Wednesday, 10 September 2014

JANSAMPARK NEWS 10-9-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
मुख्यमंत्री का दौरा कार्यक्रम
बुरहानपुर/10 सितम्बर/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 12 सितम्बर को दोपहर 1.15 बजे हेलीकॉप्टर से बुरहानपुर आयेगें। 
    मुख्यमंत्री के प्रस्तावित आगमन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक व्यवस्था करायी जा रही है। इस हेतु लोक निर्माण विभाग को हेलीपेड व अन्य विभागों को विविध कार्यो के लिए निर्देश दिए गए है।
----------
क्रमांक/41/634/2014                                                          पवार/सचिन/प्रशासन
समाचार
शासन द्वारा 3.50 लाख रूपये की अनुदान निधि आवंटित
बुरहानपुर/10 सितम्बर/ माननीय मंत्रीगणों के जनसंपर्क भ्रमण दौरान जरूरतमंदो के लिए अनुदान सहायता स्वीकृत की जाती है।
    राज्य शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2014-15 (31 जुलाई तक) बुरहानपुर जिले की दो विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 3 लाख 50 हजार रूपये जनसंपर्क अनुदान निधि आवंटित की गई है।
    कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आइरिन सिंथिया ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि शासन ने यह राशि प्रति विधानसभा क्षेत्र को 1 लाख 75 हजार रूपये के मान से राशि उपलब्ध कराई है।
----------
क्रमांक/42/635/2014                                                                 पवार/सचिन/प्रशासन
समाचार
बी.एल.सी.सी. की बैठक 17 को
बुरहानपुर/10 सितम्बर/जिला अग्रणी बैंक द्वारा बुरहानपुर बी.एल.सी.सी. बैठक 17 सितम्बर को सायं 4 बजे जनपद पंचायत सभागार में आयोजित की गई है।
    जिला प्रबंधक श्री किशोर कुमार तोलानी ने बताया कि इस बैइक में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन योजना एवं अन्य शासकीय योजनाओं के अंतर्गत ऋण प्रकरणों की प्रगति, प्रधानमंत्री जनधन योजना की प्रगति की समीक्षा की जावेगी। साथ ही आर.आर.सी. दायर खातों की वसूली एवं ब्रिस्क राशि पर भी चर्चा होगी। बैठक में सर्व संबंधित बैंक एवं विभागीय अधिकारियों की बैठक में आवश्यक जानकारी के साथ उपस्थित रहना सुनिश्चित की जाए।
----------
क्रमांक/43/636/2014                                                         पवार/सचिन/जि.अ.बै.
समाचार
जिले की विकासीय उपलब्धि पर आधारित विकास कार्यो का लोकार्पण व शिलान्यास प्रस्तावित 
बुरहानपुर/10 सितम्बर/ मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में जिले की विकासीय उपलब्धि पर आधारित विभिन्न संपादित एवं स्वीकृत करोड़ों रूपये लागत के विकासीय कार्यो का लोकार्पण व शिलान्यास किया जायेगा। इस दरम्यान जरूरतमंदों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों के माध्यम से विभिन्न सुविधाएं सुलभ कराई जायेगी।
    कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आइरिन सिंथिया ने उक्त क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होनें बैठक में विभिन्न विभागों से जानकारी प्राप्त व चर्चा कर उपलब्धियों का जायजा लिया। इस अवसर पर कृषि, जलसंसाधन, पीएचई, स्वास्थ्य, शिक्षा, उद्यानिकी, रेशम, उद्योग, श्रम, ग्रामीण विकास, सामाजिक न्याय, महिला एवं बाल विकास, आदिवासी विकास, अल्पसंख्यक कल्याण, राजस्व, सहकारिता, अग्रणी बैंक, रोजगार, नगरीय एवं ग्रामीण निकाय, लोक सेवा गारंटी, जिला योजना, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, खादी ग्रामोद्योग, अंत्यावसायी, विद्युत, मत्स्य, वन, परिवहन, खनिज, आबकारी, वाणिज्यक कर, पुलिस, लोक निर्माण, प्रधानमंत्री सड़क, कृषि उपज मंडी सहित अन्य विभागों द्वारा विभागीय उपलब्धियां प्रस्तुत की गई।
    बैठक में अपर कलेक्टर श्री प्रकाश रेवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री सुरेेश्वरसिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री सूरज नागर, एसडीएम श्री काशीराम बड़ोले, डिप्टी कलेक्टर श्री के.एल.यादव, डिप्टी कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंगाडे़ सहित सभी विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
----------
क्रमांक/44/637/2014                                                           पवार/सचिन/प्रशासन/फोटो
समाचार
त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन हेतु जिला स्तरीय स्टेडिंग कमेटी गठित
बुरहानपुर/10 सितम्बर/ मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2014-15 में पारदर्शिता और निष्पक्षता हेतु जिला स्तरीय स्टेडिंग कमेटी का गठन किया गया है।
    आयोग के निर्देशानुसार गठित स्टेडिंग कमेटी में निर्वाचन कार्य से संबंधित अधिकारियों को सम्मिलित किये गए है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आइरिन सिंथिया कमेटी की अध्यक्ष है।
    इसके अलावा पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व एवं रिटर्निंग ऑफिसर, विकासखण्ड बुरहानपुर, अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व, नेपानगर एवं रिटर्निंग ऑफिसर, विकासखण्ड खकनार, डिप्टी कलेक्टर श्री के.एल.यादव, डिप्टी कलेक्टर, श्री शंकरलाल सिंगाड़े, डिप्टी कलेक्टर, श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत बुरहानपुर तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत, खकनार को कमेटी में सदस्य के रूप में नियुक्त किये गए है। 
    उक्त कमेटी की प्रथम बैठक त्रि-स्तरीय पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन (दावे/आपत्तियां प्राप्त किये जाने के पूर्व) आयोजित होगी। जिसमें फोटोयुक्त मतदाता सूची के संबंध में समीक्षा की जावेगी। इसी तरह दूसरी बैठक निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के पूर्व (मतदान केन्द्रांे की सूची प्रकाशित होने के पूर्व) आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। निर्वाचन की प्रक्रिया के दौरान किसी भी समय महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा हेतु बैठक आयोजित की जावेगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होंगा।
----------
क्रमांक/45/638/2014                                                                             पवार/सचिन/निर्वाचन

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...