Monday, 8 September 2014

JANSAMPARK NEWS 8-9-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
मुख्यमंत्री का बुरहानपुर आगमन 12 सितम्बर को
बुरहानपुर/8 सितम्बर/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 12 सितम्बर को हेलीकॉप्टर से बुरहानपुर आयेगें।
    मुख्यमंत्री के प्रस्तावित आगमन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक व्यवस्था करायी जा रही है। इस हेतु लोक निर्माण विभाग को हेलीपेड निर्माण कार्य के लिए निर्देश दिए गए है।
----------
क्रमांक/34/627/2014                                                                              पवार/सचिन/प्रशासन
समाचार
जिले में अभी तक 936.3 मिली मीटर औसत वर्षा हुई
बुरहानपुर/8 सितम्बर/ जिले में जारी मौसम में अभी तक 936.3 मिली मीटर औसत वर्षा हुई है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि तक 1197.1 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी।
    पिछले 24 घंटो के दरम्यान अनवरत वर्षा हुई है। इस अंतराल में बुरहानपुर तहसील में 92 मि.मी. एवं नेपानगर 102 मि.मी. तथा खकनार तहसील में 115 मि.मी. वर्षा मापी गई है।
    अधीक्षक भू-अभिलेख श्री एम.एल.पालीवाल ने बताया कि अभी तक सर्वाधिक वर्षा 1175.2 मि.मी. खकनार और सबसे कम 622.7 मि.मी. बुरहानपुर में तथा 1011 मि.मी. वर्षा नेपानगर तहसील में आकी गई है।
----------
क्रमांक/35/628/2014                                                                                  पवार/सचिन/भू.अ.
समाचार
नेशनल लोक अदालत 6 दिसम्बर को
बुरहानपुर/8 सितम्बर/ माननीय उच्च न्यायालय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार आगामी 6 दिसम्बर 2014 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जावेगा।
    यह राष्ट्र स्तरीय लोक अदालत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में बुरहानपुर जिला व तहसील मुख्यालय पर आयोजित होगी।
    जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि इस लोक अदालत में आपसी राजीनामे से समझौते योग्य न्यायालयीन प्रकरण निराकृत किए जाएगें। इसमें बीमा, वाहन मोटर दुर्घटना दावा अभिकरण, भरण पोषण तथा लंबित भू-अर्जन, राजस्व, नगर निगम/नगर पालिका/नगर परिषद, श्रम, बैंक, विद्युत विभाग, मोबाईल कंपनियां आदि प्रकरणों का निराकरण किया जाना प्रस्तावित है।
----------
क्रमांक/36/629/2014                                                                        पवार/सचिन/जि.वि.से.प्रा.
समाचार
बिजनेस रजिस्टर के तहत सर्वे कार्य में तेजी लाए-श्री सिंह
जिला पंचायत सीईओ ने टीएल बैठक में दिए निर्देश
बुरहानपुर/8 सितम्बर/ राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग द्वारा बिजनेस रजिस्टर अद्यतन किया जाना है। जिसके तहत प्रगणकों द्वारा पंजीकृत प्रतिष्ठानों/दुकानों/व्यवसायिक संस्थाओं की जानकारी संकलित की जा रही है। इस बिजनेस रजिस्टर सर्वे कार्य में विभाग को पंजीयन कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए है।
        इस संबंध में जिला पंचायत सीईओ श्री सुरेश्वरसिंह ने जिला योजना अधिकारी श्री बी.एस.वासुनिया को आगाह किया है। श्री सिंह ने आज समय सीमा की बैठक में विभिन्न विभागों कि प्रगति की समीक्षा की।
        इस दौरान जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री किशोर कुमार तोलानी ने बताया कि आर.आर.सी. के 3,018 प्रकरण है। जिसमें 33 करोड़ 24 लाख रूपये की वसूली प्रस्तावित थी। इसमें कुछ प्रकरण निराकृत हो चुके है। जिनकी ऑनलाईन फीडिंग कराना बाकी है। श्री तोलानी ने बताया कि सुमैया बानो पिता अब्दुल करीम का लोन प्रकरण पंजाब नेशनल बैंक द्वारा स्वीकृत हो चुका है। डिप्टी कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंगाडे ने बताया कि पट्टों का नवीनीकरण किया जा रहा है।   
        सीईओ ने अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के लिए शीघ्रता से कार्यवाही करने के निर्देश पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक विभाग को दिए है। उक्त संबंध में अवगत कराया गया है कि 159 स्कूलों से अल्पसंख्यक विद्यार्थियों की जानकारी मिल चुकी है। इसमें कुछ शैक्षणिक संस्थाओं की जानकारी आना शेष है। कृषि विभाग से कहा गया है कि कृषि महोत्सव में प्रत्येक ग्राम के 2-2 हितग्राहियों को ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी लाभान्वित कराए। खनिज अधिकारी ने बताया कि ग्राम सभाओं की जानकारी खकनार जनपद पंचायत से प्राप्त हो गई है। बुरहानपुर जनपद पंचायत से जानकारी अप्राप्त है। डिप्टी कलेक्टर श्री के.एल.यादव ने बताया कि विद्युतीकरण के प्रस्ताव जनपद, जिला पंचायत सदस्यों सहित जनप्रतिनिधियों से मांगे गए है। सीईओ ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि सशस्त्र झंडा दिवस की राशि डी.डी बनाकर पहुंचायी जाए। जिसकी छायाप्रति कलेक्ट्रेट कार्यालय में जमा कराए। स्वास्थ्य विभाग को स्मरण कराया गया है कि माउथ कैंसर रोगियों की शीघ्र पहचान करें। सीएमएचओ डॉ.गुप्ता को उक्त जानकारी संभागायुक्त को अविलंब भेजने निर्देशित किया गया है। लोक निर्माण विभाग को सड़क किनारे जो पेड़ खतरनाक साबित हो रहे है। इस संबंध में जानकारी शीघ्र ही मानव अधिकार आयोग को भेजने हेतु निर्देश दिए गए है। इस अवसर पर सभी जिला अधिकारी मौजूद रहे।
----------
क्रमांक/37/630/2014                                                                    पवार/सचिन/प्रशासन/फोटो

समाचार
श्रद्धालुओं की जागृति से अभिभूत हुआ जिला प्रशासन
गणेश प्रतिमाएं जैनाबाद कुंड और रेणुका झील में विसर्जित
बुरहानपुर/8 सितम्बर/ जिले में सोमवार को अनंत चतुर्दशी गणेश विसर्जन का पर्व विधि विधान से गौरवमयी परम्परा के अनुसार मनाया गया। इस दरम्यान श्रद्धालुओं ने गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन घोषित स्थल जैनाबाद खदान के कुंड और रेणुका झील में किया।     जिला प्रशासन श्रद्धालुओं की इस जागृति से अभिभूत हुआ है। चूकि नगर के आयोजक गणेश मंडलों ने प्रशासन की अपील को स्वीकार किया है। सभी नगरवासियों ने सूर्यपुत्री ताप्ती सलिला को प्रदूषण से मुक्त रखने में अभिनव पहल ही नहीं वरण अग्रणी भूमिका का निभाई है।
    उल्लेखनीय है कि नगर के समस्त आयोजक गणेश मंडल व जिला प्रशासन की समन्वयी बैठक में उक्त निर्णय लिया गया था। ताप्ती नदी में पीओपी की मूर्तियां विसर्जित करने से जल प्रदूषित होता है। जो कि प्राणी जगत के लिए हानिकारक है। मिट्टी से बनी मूर्तियां जल को प्रदूषित नहीं करती है। इसलिए गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए उक्त वैकल्पिक व्यवस्था सर्व सम्मति से की गई है।
        आज कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आइरिन सिंथिया व पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सिंह कुशवाह गणेश विसर्जन हेतु निर्धारित स्थलों पर सतत्् भ्रमण कर सुविधाओं व सुरक्षा प्रबंध का जायजा लेते रहे। इन स्थलों पर श्रद्धालुओं ने उत्साह से गणेशजी की आरती कर गोताखोरो को प्रतिमाएं सौंपी। तैराकों द्वारा रेणुका और जैनाबाद कुंड में प्रतिमाओं को सम्मान के साथ विसर्जन किया गया। महिला, पुरूष व बच्चों तथा वाहनों की आवाजाही का मेला इन स्थलों पर सुविधाजनक रहा। श्रद्धालुओं ने स्वयं महसूस किया कि इससे सुरक्षित स्थल कही नही है। इन स्थलों पर आसानी से पूजा पाठ करने, खडे़ रहने के लिए यथोचित स्थान है। यहां खतरे का कोई डर नही है।
    इन स्थलों पर सुरक्षा के लिए बेरीकेट्स तथा पार्किंग, प्रकाश व्यवस्था आदि का प्रबंध किया गया है। जैनाबाद कुुंड पर क्रेन भी उपलब्ध है। जिससे बड़ी मूर्तिया विसर्जित की जा रही है। क्रेन द्वारा झूलें में रखकर बड़ी मूर्तिया कुंड में 15 फीट तक ले जाकर इसके बाद मूर्ति को तैराकों द्वारा नाव में रखकर गहरे पानी में सम्मान के साथ विसर्जित की गई। इस अवसर पर एडीएम श्री प्रकाश रेवाल, एडीशनल एस.पी. श्री बी.एस.बिरदे, एसडीएम श्री काशीराम बड़ोले, डिप्टी कलेक्टर श्री के.एल.यादव, नगर निगम आयुक्त श्री सुरेश रेवाल सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी विसर्जन स्थलों सुरक्षा व्यवस्थाओं पर नजर रखे रहे।   
    दोनों विसर्जन स्थल पर तैराकों की व्यवस्था पुलिस विभाग द्वारा की गई। इसके साथ ही अन्य सुरक्षा, पार्किंग व्यवस्था के लिए भी पुलिस प्रशासन, राजस्व व नगर निगम के कर्मचारी तैनात किए गए है। जो कि हर व्यवस्था पर निगरानी कर रहे है। यहां प्रकाश के लिए हैलोजन लाईट लगाए गए है। जिससे श्रद्धालुओं को आवाजाही में परेशानी नही होवे। इन स्थलों पर पार्किंग व मूर्ति आवागमन व आमजन को ठहरने के लिए व्यवस्था आदि की पर्याप्त व्यवस्था है। यहा स्वास्थ्य विभाग का अमला मय चिकित्सक के साथ स्थलों पर उपस्थित हैै। इस अवसर पर सीएसपी श्री बी.पी.एस.परिहार, नगर निगम कार्यपालन यंत्री श्री डी.के.पटेल एवं डी.के.बत्रा एवं उपयंत्री सगीर अहमद, लोक निर्माण विभाग उपयंत्री श्री पाटिल, सहायक मत्स्य अधिकारी श्री भट्नागर, अशोक पाटिल, गोपाल महाजन सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है।
    कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आइरिन सिंथिया व पुलिस अधीक्षक श्री अनिलसिंह कुशवाह ने संयुक्त रूप से प्रातःकाल जारी वर्षा के दरम्यान आज ताप्ती के किनारे बसाहट क्षेत्रों में भ्रमण कर जायजा लिया। सभी किनारे की बस्तियों में ताप्ती नदी का जल स्तर बढ़ने पर नगर निगम व राजस्व विभाग के अधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए है।
----------
क्रमांक/38/631/2014                           पवार/सचिन/प्रशासन/फोटो

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...