Tuesday 9 September 2014

JANSAMPARK NEWS 9-9-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
गणेश प्रतिमाएं विसर्जन स्थलों पर सुरक्षात्मक प्रबंध
कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने भ्रमण कर व्यवस्थाओं पर सतत् नजर रखी
बुरहानपुर/9 सितम्बर/जिले में सोमवार को अनंत चतुर्दशी से लेकर आज मंगलवार तक गणेश विसर्जन का सिलसिला जारी रहा। इस दरम्यान विसर्जन स्थलों पर सुरक्षा प्रबंध प्राथमिकता से किए गए थे। 
    कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आइरिन सिंथिया व पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सिंह कुशवाह ने गणेश विसर्जन स्थलों पर सतत्् भ्रमण कर सुविधाओं व सुरक्षा प्रबंध का जायजा लेते रहे। खासकर अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी नजर रखी। इस दरम्यान श्रद्धालुओं ने विसर्जन स्थलों पर यातायात के लिए तथा पैदल चलने वालो को मुनादी कराकर समझाईश दी गई। जिससे यातायात व्यवस्था चल समारोह में सुचारू रूप से संचालित रही। विसर्जन स्थलों पर छोटे बच्चों को दूर रखा गया। प्रतिमाओं के विसर्जन बारी-बारी से होता रहा। जिससे श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना नही करना पड़ा।
    समस्त विसर्जन स्थलों पर श्रद्धालुओं ने उत्साह से गणेशजी की आरती कर गोताखोरो को प्रतिमाएं सौंपी। सुरक्षा के लिए बेरीकेट्स तथा पार्किंग, प्रकाश व्यवस्था आदि का प्रबंध किया गया था। इस अवसर पर एडीएम श्री प्रकाश रेवाल, एडीशनल एस.पी. श्री बी.एस.बिरदे, एसडीएम श्री काशीराम बड़ोले, डिप्टी कलेक्टर श्री के.एल.यादव, डिप्टी कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंगाडे़, एसडीएम नेपानगर श्री सूरज नागर, नगर निगम आयुक्त श्री सुरेश रेवाल सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी विसर्जन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्थाओं में मुस्तैद रहे।
    यहां स्वास्थ्य विभाग का अमला मय चिकित्सक के साथ उपस्थित रहा। इस मौके पर सीएसपी श्री बी.पी.एस.परिहार, नगर निगम कार्यपालन यंत्री श्री डी.के.पटेल एवं डी.के.बत्रा एवं उपयंत्री सगीर अहमद, लोक निर्माण विभाग उपयंत्री श्री पाटिल, सहायक संचालक मत्स्य श्री बी.एल.मीना, सहायक मत्स्य अधिकारी श्री भट्नागर, अशोक पाटिल, जैनाबाद पटवारी श्री रूईसिंह पवार, गोपाल महाजन सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी व बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
----------
क्रमांक/39/632/2014                                                              पवार/सचिन/प्रशासन/फोटो
समाचार
जिले में अभी तक 971.7 मिली मीटर औसत वर्षा हुई
बुरहानपुर/9 सितम्बर/ जिले में जारी मौसम में अभी तक 971.7 मिली मीटर औसत वर्षा हुई है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि तक 1197.1 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी।
    पिछले 24 घंटो के दरम्यान अनवरत वर्षा हुई है। इस अंतराल में बुरहानपुर तहसील में 37.2 मि.मी. एवं नेपानगर 29 मि.मी. तथा खकनार तहसील में 40 मि.मी. वर्षा मापी गई है।
    अधीक्षक भू-अभिलेख श्री एम.एल.पालीवाल ने बताया कि अभी तक सर्वाधिक वर्षा 1215.2 मि.मी. खकनार और सबसे कम 659.9 मि.मी. बुरहानपुर में तथा 1040 मि.मी. वर्षा नेपानगर तहसील में आकी गई है।
----------
क्रमांक/40/633/2014                                                                              पवार/सचिन/भू.अ.

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...