Saturday, 6 September 2014

JANSAMPARK NEWS 6-9-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
निर्मल भारत अभियान अंतर्गत जल एवं स्वच्छता मिशन समीक्षा बैठक 17 को
बुरहानपुर/6 सितम्बर/ निर्मल भारत अभियान अंतर्गत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की समीक्षा बैठक 17 सितम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई है।
    यह बैठक कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आइरिन सिंथिया की अध्यक्षता में संपन्न होगी। इस बैठक में निर्मल भारत अभियान/मर्यादा अभियान तथा प्रस्तावित निर्मल ग्राम की प्रगति की गहन समीक्षा प्रस्तावित है।
    उक्त जानकारी जिला पंचायत सीईओ श्री सुरेश्वरसिंह ने दी। उन्होनें बताया कि बैठक में 25 सितम्बर से 19 नवम्बर 2014 तक स्वच्छ मध्य प्रदेश अभियान आयोजन की चर्चा होगी। इस दरम्यान समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन मध्य प्रदेश द्वारा किए गए सर्वे में प्राप्त घरेलू शौचालय युक्त/विहीन की स्थिति का घर-घर जाकर तथा शाला एवं आंगनवाड़ी शौचालय का विवरण दर्ज सत्यापन करने हेतु विस्तृत विचार-विमर्श कर दिशा-निर्देश दिए जाएगें। हाथ से मैला उठाने वाले कर्मियों का प्रतिषेध एवं उनका पुर्नवास कानून 2013 के क्रियान्वयन का जायजा भी लिया जायेगा।
    बैठक में विकासखण्ड बुरहानपुर/खकनार से वर्ष 2014-15 में निर्मल ग्राम पुरस्कार हेतु प्रस्तावित ग्राम पंचायतों की समीक्षा भी की जाना है। साथ ही स्कूल/आंगनवाड़ी/व्यक्तिगत शौचालय/सामुदायिक स्वच्छता परिसर की समीक्षा। आई.ई.सी. मद प्रचार-प्रसार के संबंध में चर्चा होगी। स्वच्छता दूत प्रशिक्षण के लिए और ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन की कार्ययोजना तैयार करने निर्णय लिया जाना है।
------------
क्रमांक/30/623/2014           
 पवार/सचिन/जि.पं.
समाचार
उच्च शिक्षा ऋण शिविर में 36 आवेदकों को 1.29 करोड़ की ऋण सुविधाएं स्वीकृत
बुरहानपुर/6 सितम्बर/ राज्य शासन की महत्वाकांक्षी उच्च शिक्षा ऋण योजनान्तर्गत जिले में गत दिवस ऋण शिविर स्थानीय गुरूगोविंद सिंह डेन्टल कॉलेज में संपन्न हुआ। उक्त शिविर में संस्थागत वित्त संचालनालय के निर्देशन में तथा जिला अग्रणी बैंक के सहयोग से 36 आवेदकों को पात्रता के आधार पर कुल 1 करोड़ 29 लाख की स्थल पर ही ऋण सुविधाएं स्वीकृत की गई।
    यह जानकारी जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री किशोर कुमार तोलानी ने दी। उन्होनें बताया कि इस शिविर में 16 बैंकों ने भाग लिया था। जिसमें 42 आवेदन विद्यार्थियों से प्राप्त किए गए। बैंको द्वारा विधिवत रूप से आवेदनों का परीक्षण व विद्यार्थियों और उनके पालकों से चर्चा कर उच्च शिक्षा ऋण उपलब्ध कराने कार्यवाही की गई। इस शिविर के माध्यम से मेडिकल, इंजीनियरिंग नर्सिंग कोर्स की शिक्षा हेतु ऋण सहायता विद्यार्थियों को प्रदान की जा रही है।
------------
क्रमांक/31/624/2014           
                                     पवार/सचिन/जि.अ.बैंक/फोटो
जिले में अभी तक 831.8 मिली मीटर औसत वर्षा हुई
बुरहानपुर/6 सितम्बर/ जिले में जारी मौसम में अभी तक 831.8 मिली मीटर औसत वर्षा हुई है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि तक 1196.8 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी।
    पिछले 24 घंटो के दरम्यान बुरहानपुर तहसील में 6.2 मि.मी. एवं नेपानगर में 8 मि.मी. तथा खकनार तहसील में 5.2 मि.मी. वर्षा मापी गई है।
    अधीक्षक भू-अभिलेख श्री एम.एल.पालीवाल ने बताया कि अभी तक सर्वाधिक वर्षा 1055.8 मि.मी. खकनार और सबसे कम 530.7 मि.मी. बुरहानपुर में तथा 909 मि.मी. वर्षा नेपानगर तहसील में आकी गई है।
------------
क्रमांक/32/625/2014           
                पवार/सचिन/भू.अ.
समाचार
अनंत चतुर्दशी को शराब दुकानें बंद रहेगी
बुरहानपुर/6 सितम्बर/ जिले में अनंत चतुर्दशी गणेश विसर्जन चल समारोह के दौरान शराब दुकानें बंद रहेगी। शुष्क अवधि में शराब का विक्रय, परिवहन पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है।
    कलेक्टर एवं दण्डाधिकारी श्रीमती जे.पी.आइरिन सिंथिया ने उक्त आदेश कानून व्यवस्था एवं लोक शांति बनाये रखने की दृष्टि से आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 24 (1) में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए पारित किया है। इस दरम्यान जिले की समस्त देशी/विदेशी मदिरा दुकानें तथा एफ एल-3 होटल बार को 8 सितम्बर को सायं 6 बजे से 9 सितम्बर को अपरान्ह 2 बजे तक बंद रखा जावेगा। उक्त अवधि में यह आदेश प्रभावशील रहेगा।
------------
क्रमांक/33/626/2014           
                    पवार/सचिन/आबकारी

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...