जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत वार्डवार प्रारंभिक मतदाता सूची के विरूद्ध दावे आपत्तियां प्राप्त करने कर्मचारी नियुक्त
समाचार
नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत वार्डवार प्रारंभिक मतदाता सूची के विरूद्ध दावे आपत्तियां प्राप्त करने कर्मचारी नियुक्त
बुरहानपुर/28
अगस्त/ बुरहानपुर नगर निगम की मतदाता सूची तैयार करने रजिस्ट्रीकरण/सहायक
रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की सहायता के लिए कर्मचारियों को प्राधिकृृत रूप से
नियुक्त किये गए है।
इस कार्य में प्राधिकृत कर्मचारी नगर निगम की प्रारंभिक (प्रारूप) मतदाता सूची का आम लोगों को निरीक्षण करायेगें। इन कर्मचारियों द्वारा सूची के विरूद्ध दावे एवं आपत्तियां प्रस्तुत करने हेतु निर्धारित फार्म (प्रारूप) उपलब्ध भी कराया जायेगा। इसके साथ फार्म भरने में मार्गदर्शन प्रदान करेगें। कर्मचारियो द्वारा दावे/आपत्तियाँ प्राप्त कर प्रतिवेदन संबंधित अधिकारी को प्रस्तुत किया जायेगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (नगर निकाय) श्रीमती जे.पी.आइरिन सिंथिया ने इस कार्यवाही के लिए वार्डवार स्थान निर्धारित करते हुए प्राधिकृत कर्मचारियों को तैनात किया है। मतदाता सूची दावे/आपत्तियाँ तथा अन्य कार्य के लिए नियंत्रण अधिकारी भी नियुक्त किए गए है।
इस हेतु नगर निगम क्षेत्र में वार्ड क्रमांक एक के लिए जव्हेरीवाड़ा हिन्दी प्रा.शा. के नवनिर्मित भवन में प्राधिकृत कर्मचारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती रंजना लताड, वार्ड क्रमांक 2 के लिए शासकीय आयुर्वेद कॉलेज भवन में कृषि उपज मण्डी लिपिक श्री पांडुरंग पाटिल और वार्ड क्रमांक 3 के लिए उक्त स्थल पर ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती पुष्पा, वार्ड क्रमांक 4 के लिए मेन हिन्दी प्राथमिक शाला भवन बाड़ी की पोल स्थित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती मीना पूनीवाला, वार्ड क्रमांक 5 हेतु नवनिर्मित मेन गुजराती प्रा.शा.भवन मंे लोक निर्माण विभाग स्थल सहायक श्री शंकर जामनेरकर प्रारंभिक प्रारूप मतदाता सूची दावे आपत्तियां प्राप्त करने आदि अन्य कार्यवाही के लिए तैनात किए गए है। उक्त प्राधिकृत कर्मचारी उपयंत्री श्री बी.जी.गुप्ता के नियंत्रण में कार्य करेगंे।
इस अनुक्रम में वार्ड क्रमांक 6 के लिए मेन गुजराती हि.प्रा.शाला महर्षि दयानन्द वार्ड स्थित पशु चिकित्सा विभाग श्री रविन्द्र पाटिल, वार्ड क्रमांक 7 के लिए तिलक हॉल में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती कल्पना विजय, वार्ड क्रमांक 8 के लिये मूलभूत सेवा केन्द्र दौलतपुरा में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती मंदा मोरे, वार्ड क्रमांक 9 के लिए विवर्स सहकारी गोदाम शाह बाजार में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती करूणा गुजराती तथा वार्ड क्रमांक 10 के लिए हकीमिया मल्टी हॉयर सेकेण्डरी स्कूल स्थान पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती निर्मला चौहान की ड््यूटी लगाई गई है। इन वार्डो में मतदाता सूची संबंधी कार्य सहायक ग्रेड-3 श्री संजय मुंशी के नियंत्रण में संपन्न होगा।
इसी प्रकार से वार्ड क्रमांक 11 के लिए मेन हिन्दी प्राथमिक शाला भारत मैदान में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती मीनाश्री शाह, वार्ड क्रमांक 12 के लिए शासकीय कन्या शाला चौक में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सुनीजा हजारे, वार्ड क्रमांक 13 के लिए हकीमिया मल्टी हायर सेकेण्डरी स्कूल में कृषि उपज मण्डी निरीक्षक श्री नवलसिंह अलावे, वार्ड क्रमांक 14 के लिए उर्दू स्कूल भवन बैरी मैदान में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती नजमा बानो अंसारी तथा वार्ड क्रमांक 15 के लिए कादरिया स्कूल पुराना भवन स्थित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती रमण बैरागी को प्राधिकृत किया गया है। सभी कर्मचारी नगर पालिका निगम मानचित्रकार श्रीधर पाटिल के नियंत्रण में मतदाता सूची संबंधी कार्य संपादित करेगें।
इस क्रमबद्धता में नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 16 के लिए नागझिरी हिन्दी स्कूल में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती कल्पना देवेन्द्र, वार्ड क्रमांक 17 के लिए मूलभूत सेवा केन्द्र आलमगंज में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती दिपीका नागराज, वार्ड क्रमांक 18 के लिए केएमपी स्कूल स्थित भवन में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुरेखा भागवत, वार्ड क्रमांक 19 के लिए गुजराती.प्रा.शाला इतवारा में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती हर्षदा चन्द्रकांत एवं वार्ड क्रमांक 20 के लिए उर्दू स्कूल सिंधीपुरा स्थित भवन में सहायक ग्रेड-3 हाथ करघा विभाग श्री आर.एस.ठाकुर को नियुक्त किया गया है। उक्त सभी कर्मचारी सहायक ग्रेड-2 नगर पालिका निगम श्री के.आर.अहिर के नियंत्रण कार्य करेेगें।
इस श्रखंला में वार्ड क्रमांक 21 के लिए नवनिर्मित सिंधीपुरा स्थित शासकीय मा.हि.शाला बुधवारा में सहायक उपनिरीक्षक कृषि उपज मंडी श्री अनूपसिंह सोलंकी, वार्ड क्रमांक 22 के लिए सेंट टेरेसा शाला भवन में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती मंजु परदेशी, वार्ड क्रमांक 23 के लिए लोहार मंडी उर्दू प्रा.शाला में सहायक उपनिरीक्षक कृषि उपज मंडी श्री गजानंद महाजन, वार्ड क्रमांक 24 के लिए नेशनल उर्दू गर्ल्स हायर सेकेण्डरी स्कूल में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सुनिता सुखदाने तथा वार्ड क्रमांक 25 के लिए नवनिर्मित शासकीय उर्दू मा.शाला भवन लोहारमंडी में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती साबिरा अंसारी को प्राधिकृत किया गया है। यह सभी उपयंत्री नगर पालिका निगम श्री अशोक पाटिल के नियंत्रण में रहेगें।
आगामी वार्ड क्रमांक 26 के लिए कृषि उपज मंडी समिति कार्यालय में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती संध्या विवेकर, वार्ड क्रमांक 27 के लिए शासकीय युनानी औषधालय में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती फरहत शेख अख्तर, वार्ड क्रमांक 28 के लिए उर्दू प्राथमिक शाला बैरी मैदान में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती मेहरून्निशा सईद, वार्ड क्रमांक 29 के लिए नवनिर्मित मंडी उर्दू स्कूल भवन जाकीर हुसैन वार्ड में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती साजेदा बानो और वार्ड क्रमांक 30 के लिए मंडी उर्दू प्राथमिक शाला मोमीनपुरा में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सुशीला देवकर को दावे/आपत्तियां प्राप्त करने नियुक्त किया है। समस्त कर्मचारी सहायक ग्रेड-3 नगर पालिका निगम श्री रामचरण पटवारे के नियंत्रण में कार्य को अंजाम देगें।
क्रमबद्धता में वार्ड क्रमांक 31 के लिए शासकीय उर्दू प्राथमिक कन्या माध्यमिक शाला हरीरपुरा में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती कमरून्निशा, वार्ड क्रमांक 32 के लिए अधिवक्ता कक्ष में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती रेखा संतोष, वार्ड क्रमांक 33 के लिए नवीन रेडक्रास भवन में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती शकीला बानो, वार्ड क्रमांक 34 के लिए जनपद पंचायत कार्यालय भवन में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती जरीना अंसारी एवं वार्ड क्रमांक 35 के लिए शासकीय कन्या उ.मा.वि. भवन राजपुरा में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती अर्पणा तिवारी को नियुक्त किया गया हैं। सभी उपयंत्री नगर पालिका निगम श्री अनिल गंगराडे़ के नियंत्रण में कार्य करेगें।
नगर निगम के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 36 के लिए रैन बसेरा नवनिर्मित भवन में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती अनुराधा संजय, वार्ड क्रमांक 37 के लिए नवनिर्मित मराठी शाला भवन न्यामतपुरा में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सुन्दर श्रावण बिले, वार्ड क्रमांक 38 के लिए नवनिर्मित शाला भवन रास्तीपुरा (मूक बधिर विद्यालय के पास) में अध्यापक श्रीमती उमा हजारी, वार्ड क्रमांक 39 के लिए भारतीय उ.मा.विद्यालय में सहायक अध्यापक श्रीमती वैशाली अत्रे एवं वार्ड क्रमांक 40 के लिए नवनिर्मित शा.उ.मा.विद्यालय पुररूषार्थी वार्ड में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती योगिता महाजन को मतदाता सूची के विरूद्ध दावे/ आपत्ति प्राप्त करने के लिए प्राधिकृत किया गया है। यह सभी कर्मचारी नगर पालिका निगम सहायक ग्रेड-3 श्री केशव प्रजापति के नियंत्रण में कार्य का संपादन करेगें।
मतदाता प्रारूप प्रकाशन के बाद दावे/आपत्तियों की कार्यवाही के लिए वार्ड क्रमांक 41 हेतु इंदिरा कॉलोनी स्थित आशा निकेतन स्कूल में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती कविता ठाकुर, वार्ड क्रमांक 42 के लिए मराठी प्राथमिक शाला भवन श्रमिक बस्ती में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती लता दिनेश, वार्ड क्रमांक 43 के लिए नवनिर्मित मराठी शाला भवन लालबाग में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती शोभा बागुल तथा वार्ड क्रमांक 44 के लिए नेहरू मान्टेसरी स्कूल में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती मंदा पवार आदि को प्राधिकार सौंपा गया है। यह सभी नगर पालिका निगम राजस्व उप निरीक्षक श्री हिरालाल सन्यास के नियंत्रण में रहेगें।
उपरोक्तानुसार ही वार्ड क्रमांक 45 के लिए लालबाग हिन्दी स्कूल नवीन भवन में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती आशा अर्जुन, वार्ड क्रमांक 46 के लिए शासकीय उर्दू शाला नवीन भवन गांधी कॉलोनी में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती आशा मोहरे, वार्ड क्रमांक 47 के लिए स्व.ठाकुर शिवकुमार सिंह हिन्दी प्रा.शाला में श्रीमती सरिता मनीष तथा वार्ड क्रमांक 48 के लिए राममंदिर चिंचाला स्थित नवनिर्मित प्राथमिक शाला में कृषि विभाग के श्री एम.एल.पाटीदार को मतदाता प्रारूप के विरूद्ध दावे/आपत्तियां प्राप्त करने अधिकृत किया गया है। सभी कर्मचारी नगर पालिका निगम सहायक राजस्व निरीक्षक श्री शशिकांत पवित्रे के नियंत्रण में उक्त कार्य को जिम्मेदारी से करेगें।
इस कार्य में प्राधिकृत कर्मचारी नगर निगम की प्रारंभिक (प्रारूप) मतदाता सूची का आम लोगों को निरीक्षण करायेगें। इन कर्मचारियों द्वारा सूची के विरूद्ध दावे एवं आपत्तियां प्रस्तुत करने हेतु निर्धारित फार्म (प्रारूप) उपलब्ध भी कराया जायेगा। इसके साथ फार्म भरने में मार्गदर्शन प्रदान करेगें। कर्मचारियो द्वारा दावे/आपत्तियाँ प्राप्त कर प्रतिवेदन संबंधित अधिकारी को प्रस्तुत किया जायेगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (नगर निकाय) श्रीमती जे.पी.आइरिन सिंथिया ने इस कार्यवाही के लिए वार्डवार स्थान निर्धारित करते हुए प्राधिकृत कर्मचारियों को तैनात किया है। मतदाता सूची दावे/आपत्तियाँ तथा अन्य कार्य के लिए नियंत्रण अधिकारी भी नियुक्त किए गए है।
इस हेतु नगर निगम क्षेत्र में वार्ड क्रमांक एक के लिए जव्हेरीवाड़ा हिन्दी प्रा.शा. के नवनिर्मित भवन में प्राधिकृत कर्मचारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती रंजना लताड, वार्ड क्रमांक 2 के लिए शासकीय आयुर्वेद कॉलेज भवन में कृषि उपज मण्डी लिपिक श्री पांडुरंग पाटिल और वार्ड क्रमांक 3 के लिए उक्त स्थल पर ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती पुष्पा, वार्ड क्रमांक 4 के लिए मेन हिन्दी प्राथमिक शाला भवन बाड़ी की पोल स्थित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती मीना पूनीवाला, वार्ड क्रमांक 5 हेतु नवनिर्मित मेन गुजराती प्रा.शा.भवन मंे लोक निर्माण विभाग स्थल सहायक श्री शंकर जामनेरकर प्रारंभिक प्रारूप मतदाता सूची दावे आपत्तियां प्राप्त करने आदि अन्य कार्यवाही के लिए तैनात किए गए है। उक्त प्राधिकृत कर्मचारी उपयंत्री श्री बी.जी.गुप्ता के नियंत्रण में कार्य करेगंे।
इस अनुक्रम में वार्ड क्रमांक 6 के लिए मेन गुजराती हि.प्रा.शाला महर्षि दयानन्द वार्ड स्थित पशु चिकित्सा विभाग श्री रविन्द्र पाटिल, वार्ड क्रमांक 7 के लिए तिलक हॉल में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती कल्पना विजय, वार्ड क्रमांक 8 के लिये मूलभूत सेवा केन्द्र दौलतपुरा में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती मंदा मोरे, वार्ड क्रमांक 9 के लिए विवर्स सहकारी गोदाम शाह बाजार में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती करूणा गुजराती तथा वार्ड क्रमांक 10 के लिए हकीमिया मल्टी हॉयर सेकेण्डरी स्कूल स्थान पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती निर्मला चौहान की ड््यूटी लगाई गई है। इन वार्डो में मतदाता सूची संबंधी कार्य सहायक ग्रेड-3 श्री संजय मुंशी के नियंत्रण में संपन्न होगा।
इसी प्रकार से वार्ड क्रमांक 11 के लिए मेन हिन्दी प्राथमिक शाला भारत मैदान में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती मीनाश्री शाह, वार्ड क्रमांक 12 के लिए शासकीय कन्या शाला चौक में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सुनीजा हजारे, वार्ड क्रमांक 13 के लिए हकीमिया मल्टी हायर सेकेण्डरी स्कूल में कृषि उपज मण्डी निरीक्षक श्री नवलसिंह अलावे, वार्ड क्रमांक 14 के लिए उर्दू स्कूल भवन बैरी मैदान में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती नजमा बानो अंसारी तथा वार्ड क्रमांक 15 के लिए कादरिया स्कूल पुराना भवन स्थित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती रमण बैरागी को प्राधिकृत किया गया है। सभी कर्मचारी नगर पालिका निगम मानचित्रकार श्रीधर पाटिल के नियंत्रण में मतदाता सूची संबंधी कार्य संपादित करेगें।
इस क्रमबद्धता में नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 16 के लिए नागझिरी हिन्दी स्कूल में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती कल्पना देवेन्द्र, वार्ड क्रमांक 17 के लिए मूलभूत सेवा केन्द्र आलमगंज में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती दिपीका नागराज, वार्ड क्रमांक 18 के लिए केएमपी स्कूल स्थित भवन में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुरेखा भागवत, वार्ड क्रमांक 19 के लिए गुजराती.प्रा.शाला इतवारा में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती हर्षदा चन्द्रकांत एवं वार्ड क्रमांक 20 के लिए उर्दू स्कूल सिंधीपुरा स्थित भवन में सहायक ग्रेड-3 हाथ करघा विभाग श्री आर.एस.ठाकुर को नियुक्त किया गया है। उक्त सभी कर्मचारी सहायक ग्रेड-2 नगर पालिका निगम श्री के.आर.अहिर के नियंत्रण कार्य करेेगें।
इस श्रखंला में वार्ड क्रमांक 21 के लिए नवनिर्मित सिंधीपुरा स्थित शासकीय मा.हि.शाला बुधवारा में सहायक उपनिरीक्षक कृषि उपज मंडी श्री अनूपसिंह सोलंकी, वार्ड क्रमांक 22 के लिए सेंट टेरेसा शाला भवन में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती मंजु परदेशी, वार्ड क्रमांक 23 के लिए लोहार मंडी उर्दू प्रा.शाला में सहायक उपनिरीक्षक कृषि उपज मंडी श्री गजानंद महाजन, वार्ड क्रमांक 24 के लिए नेशनल उर्दू गर्ल्स हायर सेकेण्डरी स्कूल में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सुनिता सुखदाने तथा वार्ड क्रमांक 25 के लिए नवनिर्मित शासकीय उर्दू मा.शाला भवन लोहारमंडी में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती साबिरा अंसारी को प्राधिकृत किया गया है। यह सभी उपयंत्री नगर पालिका निगम श्री अशोक पाटिल के नियंत्रण में रहेगें।
आगामी वार्ड क्रमांक 26 के लिए कृषि उपज मंडी समिति कार्यालय में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती संध्या विवेकर, वार्ड क्रमांक 27 के लिए शासकीय युनानी औषधालय में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती फरहत शेख अख्तर, वार्ड क्रमांक 28 के लिए उर्दू प्राथमिक शाला बैरी मैदान में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती मेहरून्निशा सईद, वार्ड क्रमांक 29 के लिए नवनिर्मित मंडी उर्दू स्कूल भवन जाकीर हुसैन वार्ड में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती साजेदा बानो और वार्ड क्रमांक 30 के लिए मंडी उर्दू प्राथमिक शाला मोमीनपुरा में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सुशीला देवकर को दावे/आपत्तियां प्राप्त करने नियुक्त किया है। समस्त कर्मचारी सहायक ग्रेड-3 नगर पालिका निगम श्री रामचरण पटवारे के नियंत्रण में कार्य को अंजाम देगें।
क्रमबद्धता में वार्ड क्रमांक 31 के लिए शासकीय उर्दू प्राथमिक कन्या माध्यमिक शाला हरीरपुरा में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती कमरून्निशा, वार्ड क्रमांक 32 के लिए अधिवक्ता कक्ष में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती रेखा संतोष, वार्ड क्रमांक 33 के लिए नवीन रेडक्रास भवन में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती शकीला बानो, वार्ड क्रमांक 34 के लिए जनपद पंचायत कार्यालय भवन में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती जरीना अंसारी एवं वार्ड क्रमांक 35 के लिए शासकीय कन्या उ.मा.वि. भवन राजपुरा में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती अर्पणा तिवारी को नियुक्त किया गया हैं। सभी उपयंत्री नगर पालिका निगम श्री अनिल गंगराडे़ के नियंत्रण में कार्य करेगें।
नगर निगम के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 36 के लिए रैन बसेरा नवनिर्मित भवन में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती अनुराधा संजय, वार्ड क्रमांक 37 के लिए नवनिर्मित मराठी शाला भवन न्यामतपुरा में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सुन्दर श्रावण बिले, वार्ड क्रमांक 38 के लिए नवनिर्मित शाला भवन रास्तीपुरा (मूक बधिर विद्यालय के पास) में अध्यापक श्रीमती उमा हजारी, वार्ड क्रमांक 39 के लिए भारतीय उ.मा.विद्यालय में सहायक अध्यापक श्रीमती वैशाली अत्रे एवं वार्ड क्रमांक 40 के लिए नवनिर्मित शा.उ.मा.विद्यालय पुररूषार्थी वार्ड में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती योगिता महाजन को मतदाता सूची के विरूद्ध दावे/ आपत्ति प्राप्त करने के लिए प्राधिकृत किया गया है। यह सभी कर्मचारी नगर पालिका निगम सहायक ग्रेड-3 श्री केशव प्रजापति के नियंत्रण में कार्य का संपादन करेगें।
मतदाता प्रारूप प्रकाशन के बाद दावे/आपत्तियों की कार्यवाही के लिए वार्ड क्रमांक 41 हेतु इंदिरा कॉलोनी स्थित आशा निकेतन स्कूल में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती कविता ठाकुर, वार्ड क्रमांक 42 के लिए मराठी प्राथमिक शाला भवन श्रमिक बस्ती में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती लता दिनेश, वार्ड क्रमांक 43 के लिए नवनिर्मित मराठी शाला भवन लालबाग में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती शोभा बागुल तथा वार्ड क्रमांक 44 के लिए नेहरू मान्टेसरी स्कूल में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती मंदा पवार आदि को प्राधिकार सौंपा गया है। यह सभी नगर पालिका निगम राजस्व उप निरीक्षक श्री हिरालाल सन्यास के नियंत्रण में रहेगें।
उपरोक्तानुसार ही वार्ड क्रमांक 45 के लिए लालबाग हिन्दी स्कूल नवीन भवन में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती आशा अर्जुन, वार्ड क्रमांक 46 के लिए शासकीय उर्दू शाला नवीन भवन गांधी कॉलोनी में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती आशा मोहरे, वार्ड क्रमांक 47 के लिए स्व.ठाकुर शिवकुमार सिंह हिन्दी प्रा.शाला में श्रीमती सरिता मनीष तथा वार्ड क्रमांक 48 के लिए राममंदिर चिंचाला स्थित नवनिर्मित प्राथमिक शाला में कृषि विभाग के श्री एम.एल.पाटीदार को मतदाता प्रारूप के विरूद्ध दावे/आपत्तियां प्राप्त करने अधिकृत किया गया है। सभी कर्मचारी नगर पालिका निगम सहायक राजस्व निरीक्षक श्री शशिकांत पवित्रे के नियंत्रण में उक्त कार्य को जिम्मेदारी से करेगें।
--------
समाचार
पशु कल्याण योजनान्तर्गत पशु उपचार शेड निर्मित करने निर्देश जारी
पशु कल्याण योजनान्तर्गत पशु उपचार शेड निर्मित करने निर्देश जारी
बुरहानपुर/28
अगस्त/ जिले में पशु कल्याण योजनान्तर्गत कुल 28 पशु उपचार शेड बनाये
जायेगें। इसमें 14 शेड बुरहानपुर और 14 शेड का निर्माण खकनार विकासखण्ड के
अंतर्गत ग्रामों में किया जावेगा। इस हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति
जारी कर दी गई है।
कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आइरिन सिंथिया ने उक्त निर्माण कार्यो के लिए ग्राम पंचायत सचिवों को सख्त निर्देश दिए है। उन्होनें कहा है कि जहाँ पशु शेड निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुए है। उन ग्रामों में जल्दी ही 7 दिवस के भीतर पशु शेड निर्माण कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होनें इस कार्य की मॉनीटरिंग के लिए एसडीएम को निर्देश दिए है। इस संबंध में जनपद पंचायत के सहायक यंत्री को भी आगाह किया गया है।
पशु चिकित्सा सेवाएं उपसंचालक श्री एम.के.शर्मा ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि निर्माण कार्य हेतु राशि प्रति शेड उपचार स्थल निर्माण के लिए 32 हजार 591 रूपये सीधे ग्राम पंचायत खाते में जमा की गई है। विभागीय अमले के प्रयासों पर चूकि सरपंच/सचिवों द्वारा निर्माण कार्य में रूचि नही ली गई। अतः यह बात पहले जिला पंचायत सीईओ श्री सुरेश्वरसिंह के संज्ञान में लायी गई थी। उन्होनें तत्काल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बुरहानपुर एवं खकनार को इस संबंध मंें कार्यवाही के निर्देश दिये थे।
तत्पश्चात कलेक्टर के संज्ञान में भी लायी गई। तो उन्होनें तत्काल दोनों विकासखण्ड सीईओ, पशुपालन विभाग एवं संबंधित सरपंच, सचिवों की बैठक विकासखंड स्तरों पर तत्काल आयोजित कर उन्हें एक सप्ताह में पशु उपचार स्थलों को बनाने के सख्त निर्देश दिए। वर्तमान में उक्त निर्माण कार्य प्रारंभ होकर प्रगति पर है।
कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आइरिन सिंथिया ने उक्त निर्माण कार्यो के लिए ग्राम पंचायत सचिवों को सख्त निर्देश दिए है। उन्होनें कहा है कि जहाँ पशु शेड निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुए है। उन ग्रामों में जल्दी ही 7 दिवस के भीतर पशु शेड निर्माण कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होनें इस कार्य की मॉनीटरिंग के लिए एसडीएम को निर्देश दिए है। इस संबंध में जनपद पंचायत के सहायक यंत्री को भी आगाह किया गया है।
पशु चिकित्सा सेवाएं उपसंचालक श्री एम.के.शर्मा ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि निर्माण कार्य हेतु राशि प्रति शेड उपचार स्थल निर्माण के लिए 32 हजार 591 रूपये सीधे ग्राम पंचायत खाते में जमा की गई है। विभागीय अमले के प्रयासों पर चूकि सरपंच/सचिवों द्वारा निर्माण कार्य में रूचि नही ली गई। अतः यह बात पहले जिला पंचायत सीईओ श्री सुरेश्वरसिंह के संज्ञान में लायी गई थी। उन्होनें तत्काल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बुरहानपुर एवं खकनार को इस संबंध मंें कार्यवाही के निर्देश दिये थे।
तत्पश्चात कलेक्टर के संज्ञान में भी लायी गई। तो उन्होनें तत्काल दोनों विकासखण्ड सीईओ, पशुपालन विभाग एवं संबंधित सरपंच, सचिवों की बैठक विकासखंड स्तरों पर तत्काल आयोजित कर उन्हें एक सप्ताह में पशु उपचार स्थलों को बनाने के सख्त निर्देश दिए। वर्तमान में उक्त निर्माण कार्य प्रारंभ होकर प्रगति पर है।
--------
समाचार
टिशुकल्चर लैब की सहायक नर्सरी का पंजीयन अनिवार्य
टिशुकल्चर लैब की सहायक नर्सरी का पंजीयन अनिवार्य
बुरहानपुर/28
अगस्त/ जिले में उद्यान विभाग की टिशुकल्चर लैब की सहायक नर्सरी (डार्डनिग
सेन्टर) का मध्य प्रदेश फलन रोपणी (विनीयमय) अधिनियम 2010 एवं इसके संचालन
हेतु लागू मध्य प्रदेश फल पौध रोपणी (विनीयमय) नियम 2011 के अंतर्गत लागू
है। उद्यान विभाग से इस टिशुकल्चर लैब की सहायक नर्सरी का पंजीयन प्राप्त
करना अनिवार्य कर दिया गया है।
उक्त जानकारी उपसंचालक उद्यान श्री आर.एन.तोमर ने दी। उन्होनें बताया कि राज्य व राज्य के बाहर की सभी टिशुकल्चर प्रयोगशालाओं जिन्होनें जिले में हार्डनिग सेंटर स्थापित किया है। कृषकों को केला/अनार के टिशु कल्चर पौधें विक्रय करना चाहते है, वे उपसंचालक उद्यान से आवेदन पत्र प्राप्त कर अपना पंजीयन कराऐ। साथ ही श्री तोमर ने किसानों को सलाह दी है कि पंजीकृत हार्डनिग सेन्टर से ही केला टिशु के पौधें खरीदे। अन्यथा वे अनुदान के पात्र नहीं होगें।
उक्त जानकारी उपसंचालक उद्यान श्री आर.एन.तोमर ने दी। उन्होनें बताया कि राज्य व राज्य के बाहर की सभी टिशुकल्चर प्रयोगशालाओं जिन्होनें जिले में हार्डनिग सेंटर स्थापित किया है। कृषकों को केला/अनार के टिशु कल्चर पौधें विक्रय करना चाहते है, वे उपसंचालक उद्यान से आवेदन पत्र प्राप्त कर अपना पंजीयन कराऐ। साथ ही श्री तोमर ने किसानों को सलाह दी है कि पंजीकृत हार्डनिग सेन्टर से ही केला टिशु के पौधें खरीदे। अन्यथा वे अनुदान के पात्र नहीं होगें।
--------
समाचार
वोटर लिस्ट में नाम जोड़ना व सुधार करना हुआ अब और भी आसान
टोल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क करें
वोटर लिस्ट में नाम जोड़ना व सुधार करना हुआ अब और भी आसान
टोल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क करें
बुरहानपुर/28
अगस्त/ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेश द्वारा आम मतदाताआंे की
सुविधा के लिए वोटर लिस्ट में नाम जोड़ना की आसान व्यवस्था की है। मतदाता
सूची में नाम जोड़ने अपने नजदीकी एम.पी.ऑनलाईन के 11000 कियोस्कों में से
किसी भी नजदीकी कियोस्क पर जाकर निर्धारित शुल्क मात्र 15 रूपये में आवेदन
कर सकते है।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश रेवाल ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए फार्म नंबर 6 एवं संशोधन के लिए फार्म नंबर 8 भरना अनिवार्य है। जिसकी विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिये टोल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क किया जा सकता है। कियोस्क संचालक आपके आवेदन को ऑनलाईन प्रविष्ट कर, फोटो अपलोड करते हुए अन्य पहचान एवं पते के वांछित दस्तावेज को भी अपलोड कर आपको रसीद देगे। साथ ही ऑनलाईन फार्म को निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को भेजेगें।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश रेवाल ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए फार्म नंबर 6 एवं संशोधन के लिए फार्म नंबर 8 भरना अनिवार्य है। जिसकी विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिये टोल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क किया जा सकता है। कियोस्क संचालक आपके आवेदन को ऑनलाईन प्रविष्ट कर, फोटो अपलोड करते हुए अन्य पहचान एवं पते के वांछित दस्तावेज को भी अपलोड कर आपको रसीद देगे। साथ ही ऑनलाईन फार्म को निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को भेजेगें।
--------
समाचार
जिले में कुल 183 माध्यमिक शालाओं के लिए 611.96 क्विंटल खाद्यान्न आवंटित
जिले में कुल 183 माध्यमिक शालाओं के लिए 611.96 क्विंटल खाद्यान्न आवंटित
बुरहानपुर/28
अगस्त/ जिला पंचायत द्वारा मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत जिले में कुल 183
माध्यमिक शालाआंे के लिए जारी माह अगस्त का कुल 611.96 क्विंटल खाद्यान्न
आवंटित किया गया है। इसमें 23 दिवसों के लिए 505.54 क्विंटल गेहूँ और
106.42 चांवल खाद्यान्न लीड सोसायटीवार/शालावार उपलब्ध कराया है।
जिला पंचायत सीईओ श्री सुरेश्वरसिंह ने उक्त आवंटन आदेश जारी करते हुए बताया कि नागरिक आपूर्ति निगम को संबंधित शाला प्रबंधन समिति/स्व सहायता समूह के लिए अच्छी किस्म का खाद्यान्न देने के निर्देश दिए गए है। इस संबंध में जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम लक्षित शालाओं को आवंटित खाद्यान्न लीड सोसायटी द्वारा प्रदाय करना सुनिश्चित करेंगे। साथ इसकी जानकारी कार्यालय को अनिवार्य रूप से भेजी जावेगी।
जिला पंचायत सीईओ श्री सुरेश्वरसिंह ने उक्त आवंटन आदेश जारी करते हुए बताया कि नागरिक आपूर्ति निगम को संबंधित शाला प्रबंधन समिति/स्व सहायता समूह के लिए अच्छी किस्म का खाद्यान्न देने के निर्देश दिए गए है। इस संबंध में जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम लक्षित शालाओं को आवंटित खाद्यान्न लीड सोसायटी द्वारा प्रदाय करना सुनिश्चित करेंगे। साथ इसकी जानकारी कार्यालय को अनिवार्य रूप से भेजी जावेगी।
--------
समाचार
जिले में मध्यान्ह भोजन पकाने हेतु 23 शैक्षणिक दिवसों के लिए 35.19 लाख से अधिक राशि प्रदत्त
जिले में मध्यान्ह भोजन पकाने हेतु 23 शैक्षणिक दिवसों के लिए 35.19 लाख से अधिक राशि प्रदत्त
बुरहानपुर/28
अगस्त/ जिले में मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत लक्षित प्राथमिक शालाओं में
भोजन पकाने हेतु राशि बैंक खातों के माध्यम से निकायवार वितरित की गई है।
जिसमें माह अगस्त के 23 शैक्षणिक दिवसों के लिए कुल 35 लाख 19 हजार 639
रूपये प्रदत्त किए गए है।
जिला पंचायत सीईओ श्री सुरेश्वरसिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि भोजन पकाने की प्रतिदिन की लागत राशि शाला में संलग्न स्व सहायता समूह/शाला प्रबंधन समिति के नवीन खातों में आर.टी.जी.एस के माध्यम से शाला की नामित पंजाब नेशनल बैंक बुरहानपुर की शाखा में जमा कराई गई है। इसमें मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत शाहपुर द्वारा कुल 64 हजार 155 रूपये, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बुरहानपुर ने 18 लाख 53 हजार 872 रूपये, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद नेपानगर 84 हजार 799 रूपये तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खकनार द्वारा 15 लाख 16 हजार 813 रूपये प्राथमिक शालाओं को भोजन पकाने की लागत राशि वितरित की गई है।
जिला पंचायत सीईओ श्री सुरेश्वरसिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि भोजन पकाने की प्रतिदिन की लागत राशि शाला में संलग्न स्व सहायता समूह/शाला प्रबंधन समिति के नवीन खातों में आर.टी.जी.एस के माध्यम से शाला की नामित पंजाब नेशनल बैंक बुरहानपुर की शाखा में जमा कराई गई है। इसमें मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत शाहपुर द्वारा कुल 64 हजार 155 रूपये, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बुरहानपुर ने 18 लाख 53 हजार 872 रूपये, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद नेपानगर 84 हजार 799 रूपये तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खकनार द्वारा 15 लाख 16 हजार 813 रूपये प्राथमिक शालाओं को भोजन पकाने की लागत राशि वितरित की गई है।
--------
समाचार
नगरीय निकाय आम निर्वाचन प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन 29 अगस्त को
सूची के विरूद्ध दावे आपत्तियां 15 सितम्बर तक स्वीकार
नगरीय निकाय आम निर्वाचन प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन 29 अगस्त को
सूची के विरूद्ध दावे आपत्तियां 15 सितम्बर तक स्वीकार
बुरहानपुर/28
अगस्त/ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में नगरीय निकायों के
आम निर्वाचन 2014 हेतु फोटोयुक्त मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 29
अगस्त को होगा। उक्त सूची के विरूद्ध दावे/आपत्तियां 29 अगस्त से 15
सितम्बर तक स्वीकार की जावेगी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आइरिन सिंथिया ने बताया कि फोटोयुक्त मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, नगर पालिक निगम/नगर परिषद् के कार्यालय में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा किया जावेगा।
सूची के विरूद्ध दावें/आपत्तियां प्राधिकृत कर्मचारियों द्वारा प्राप्त की जावेगी। रजिस्ट्रीकरण अधिकारी प्राधिकृत कर्मचारियों को प्रशिक्षण में दावें/आपत्तियां किस स्थान पर बैठकर लेना है की जानकारी भी सार्वजनिक कर दी गई है। इसके साथ ही उनके नियुक्ति आदेश भी जारी कर दिए गए है। रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 03 प्राधिकृत कर्मचारियों के ऊपर एक सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त कर दिया गया है। सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी स्वयं प्राधिकृत कर्मचारी जिस स्थान पर कार्य करेगें। उसका वह निरीक्षण करके वहॉं बैठने और कार्य करने के लिए समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर दी गई है। जिस स्थान पर प्राधिकृत कर्मचारी बैठेगा। उस स्थान पर एक सूचना फलक दावा प्राप्ति का केन्द्र का निर्धारित प्रारूप में 2ग्4 के आकार का लगायेगा। तथा रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी प्रतिदिन नियत प्रपत्र में प्रकरणों के निराकरण की दैनिक जानकारी प्रतिदिन 11.00 बजे स्थानीय जिला निर्वाचन कार्यालय में अनिवार्य रूप से भेजना सुनिश्चित करेगें।
रजिस्ट्रीकरण अधिकारी प्रारूप मतदाता सूची मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जिला अध्यक्ष यदि जिलें में है तो उन्हंे 20 अगस्त 2014 को निःशुल्क उपलब्ध कराकर उसकी पावती की एक प्रति प्राप्त की गई है। प्राप्ती कार्यालय को उसी दिन भेज दी गई है। दावें/आपत्तियों का निराकरण तत्काल किया जावेंगा। दावें/आपत्तियां प्राप्त करने के लिए नियत अंतिम तारीख का इंतजार नही किया जावें। जैसे-जैसे दावें/आपत्तियों का निराकरण हो जावें। तत्काल दावें/आपत्तियों के निराकरण पश्चात परिवर्धन, संशोधन तथा विलोपन की पांडुलिपियॉ एवं फार्म-‘क’ ‘ख’ ‘ग’ एवं ‘घ’ वेण्डर को डाटा एन्ट्री हेतु तुरंत उपलब्ध करायें। वेण्डर से चेक लिस्ट प्राप्त कर उसकी जांच करवाकर तथा जांच उपरांत वेण्डर से संशोधन कराना सुनिश्चित किया जावे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आइरिन सिंथिया ने बताया कि फोटोयुक्त मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, नगर पालिक निगम/नगर परिषद् के कार्यालय में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा किया जावेगा।
सूची के विरूद्ध दावें/आपत्तियां प्राधिकृत कर्मचारियों द्वारा प्राप्त की जावेगी। रजिस्ट्रीकरण अधिकारी प्राधिकृत कर्मचारियों को प्रशिक्षण में दावें/आपत्तियां किस स्थान पर बैठकर लेना है की जानकारी भी सार्वजनिक कर दी गई है। इसके साथ ही उनके नियुक्ति आदेश भी जारी कर दिए गए है। रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 03 प्राधिकृत कर्मचारियों के ऊपर एक सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त कर दिया गया है। सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी स्वयं प्राधिकृत कर्मचारी जिस स्थान पर कार्य करेगें। उसका वह निरीक्षण करके वहॉं बैठने और कार्य करने के लिए समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर दी गई है। जिस स्थान पर प्राधिकृत कर्मचारी बैठेगा। उस स्थान पर एक सूचना फलक दावा प्राप्ति का केन्द्र का निर्धारित प्रारूप में 2ग्4 के आकार का लगायेगा। तथा रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी प्रतिदिन नियत प्रपत्र में प्रकरणों के निराकरण की दैनिक जानकारी प्रतिदिन 11.00 बजे स्थानीय जिला निर्वाचन कार्यालय में अनिवार्य रूप से भेजना सुनिश्चित करेगें।
रजिस्ट्रीकरण अधिकारी प्रारूप मतदाता सूची मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जिला अध्यक्ष यदि जिलें में है तो उन्हंे 20 अगस्त 2014 को निःशुल्क उपलब्ध कराकर उसकी पावती की एक प्रति प्राप्त की गई है। प्राप्ती कार्यालय को उसी दिन भेज दी गई है। दावें/आपत्तियों का निराकरण तत्काल किया जावेंगा। दावें/आपत्तियां प्राप्त करने के लिए नियत अंतिम तारीख का इंतजार नही किया जावें। जैसे-जैसे दावें/आपत्तियों का निराकरण हो जावें। तत्काल दावें/आपत्तियों के निराकरण पश्चात परिवर्धन, संशोधन तथा विलोपन की पांडुलिपियॉ एवं फार्म-‘क’ ‘ख’ ‘ग’ एवं ‘घ’ वेण्डर को डाटा एन्ट्री हेतु तुरंत उपलब्ध करायें। वेण्डर से चेक लिस्ट प्राप्त कर उसकी जांच करवाकर तथा जांच उपरांत वेण्डर से संशोधन कराना सुनिश्चित किया जावे।
--------
समाचार
शाहपुर में प्रारंभिक मतदाता सूची के विरूद्ध दावे आपत्तियां प्राप्त करने हेतु कर्मचारी नियुक्त
शाहपुर में प्रारंभिक मतदाता सूची के विरूद्ध दावे आपत्तियां प्राप्त करने हेतु कर्मचारी नियुक्त
बुरहानपुर/28
अगस्त/ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में नगर पालिका शाहपुर
की मतदाता सूची तैयार करने रजिस्ट्रीकरण/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की
सहायता के लिए कर्मचारियों को प्राधिकृृत रूप से नियुक्त किये गए है।
इस कार्य में प्राधिकृत कर्मचारी नगर पालिका की प्रारंभिक (प्रारूप) मतदाता सूची का आम लोगों को निरीक्षण करायेगें। इन कर्मचारियों द्वारा सूची के विरूद्ध दावे एवं आपत्तियां प्रस्तुत करने हेतु निर्धारित फार्म (प्रारूप) उपलब्ध भी कराया जायेगा। इसके साथ फार्म भरने में मार्गदर्शन प्रदान करेगें। कर्मचारियो द्वारा दावे/आपत्तियाँ प्राप्त कर प्रतिवेदन संबंधित अधिकारी को प्रस्तुत किया जायेगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (नगर निकाय) श्रीमती जे.पी.आइरिन सिंथिया ने इस कार्यवाही के लिए वार्डवार स्थान निर्धारित करते हुए प्राधिकृत कर्मचारियों को तैनात किया है। मतदाता सूची दावे/आपत्तियाँ तथा अन्य कार्य के लिए नियंत्रण अधिकारी भी नियुक्त किए गए है।
इस हेतु शाहपुर नगर पालिका क्षेत्रान्तर्गत वार्ड क्रमांक एक के लिए स्वामी विवेकानंद शासकीय उ.मा.शाला उतरी भाग कक्ष क्रमांक एक मंच के पीछे स्थित तथा स्वामी विवेकानंद के लिए ही शासकीय उ.मा.शाला उतरी भाग कक्ष क्रमांक 2 स्थित सहायक अध्यापक श्री प्रेमचंद महाजन (मो. 9425909452) को दावे आपत्तियां लेने प्राधिकृत किया गया है।
इस अनुक्रम में वार्ड क्रमांक 2 अंबेड़कर वार्ड के लिए शा.उ.मा.शाला उत्तरी भाग कक्ष क्रमांक 2 स्थित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती आशा ससाने (मो. 9617449641), श्री कृष्ण मंदिर वार्ड क्रमांक 3 के लिए शा.उ.मा.शाला दक्षिण भाग में सहायक अध्यापक श्री सदु निराले (मो. 8435152371), लाल बहादुर शास्त्री वार्ड क्रमांक 4 के लिए शा.उ.मा.शाला मध्य भाग स्थित सहायक अध्यापक श्री नारसिंह रावत (मो. 9753061996), सरदार पटेल वार्ड क्रमांक 5 के लिए प्रा.शाला भवन उत्तरी भाग में उ.श्रे.लि. श्री प्रकाश काले (मो. 7509990808) को मतदाता सूची के विरूद्ध दावे/आपत्ति प्राप्त करने के लिए दायित्व सौंपा गया है।
इस क्रम में महाराणा प्रताप वार्ड क्रमांक 6 के लिए आ.जा.का.छात्रावास भवन कोदरी स्थित सहायक अध्यापक श्री एकनाथ महाजन (मो. 9691003530), महात्मा ज्योति फूले वार्ड क्रमांक 7 के लिए शा.प्रा.क.शाला भवन उत्तरी भाग में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती ज्योति पाटिल (मो. 8128464500), चन्द्रशेखर वार्ड क्रमांक 8 के लिए शा.प्रा.क.शाला भवन कक्ष क्रमांक-1 स्थित सहायक अध्यापक श्री श्याम बारी (मो. 9993244850), सावती माली वार्ड क्रमांक 9 शा.प्रा.क.शाला सर्व शिक्षा अभियान का पश्चिम भाग स्थित भवन में अध्यापक ग्रेड-2 श्री कैलाश भिडे़ (मो. 8959953266), शिवाजी वार्ड क्रमांक 10 शा.प्रा.क.शाला पश्चिम भाग में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती उज्ज्वला यावतकर (मो. 8959490426) तथा तानाजी वार्ड क्रमांक 11 के लिए नगर पालिका भवन मध्य भाग में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती छाया गणेरकर (मो. 9752537444) को तैनात किया गया है।
इसी प्रकार से महात्मा गांधी वार्ड क्रमांक 12 के लिए बालवाड़ी भवन में सहायक शिक्षक श्री शिवलाल भूते (मो. 97529-37674) को, भगतसिंह वार्ड क्रमांक 13 के लिए प्रा.उर्दू शाला नवीन भवन स्थित सहायक अध्यापक श्री मो.अमीन अंसारी (मो. 98276-00725), मोलाना आजाद वार्ड क्रमांक 14 के लिए उर्दू शाला भवन का उत्तर भाग स्थित अध्यापक श्री अफजल एहमद अंसारी (मो. 9981572513) को तथा रानी लक्ष्मीबाई वार्ड क्रमांक 15 के लिए शा.प्रा.शाला कोदरी में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती अरूणा पाटील (मो. 8959748292) आदि को दावे/आपत्तियां प्राप्त करने कार्यवाही हेतु प्राधिकृत किए गए है।
इस कार्य में प्राधिकृत कर्मचारी नगर पालिका की प्रारंभिक (प्रारूप) मतदाता सूची का आम लोगों को निरीक्षण करायेगें। इन कर्मचारियों द्वारा सूची के विरूद्ध दावे एवं आपत्तियां प्रस्तुत करने हेतु निर्धारित फार्म (प्रारूप) उपलब्ध भी कराया जायेगा। इसके साथ फार्म भरने में मार्गदर्शन प्रदान करेगें। कर्मचारियो द्वारा दावे/आपत्तियाँ प्राप्त कर प्रतिवेदन संबंधित अधिकारी को प्रस्तुत किया जायेगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (नगर निकाय) श्रीमती जे.पी.आइरिन सिंथिया ने इस कार्यवाही के लिए वार्डवार स्थान निर्धारित करते हुए प्राधिकृत कर्मचारियों को तैनात किया है। मतदाता सूची दावे/आपत्तियाँ तथा अन्य कार्य के लिए नियंत्रण अधिकारी भी नियुक्त किए गए है।
इस हेतु शाहपुर नगर पालिका क्षेत्रान्तर्गत वार्ड क्रमांक एक के लिए स्वामी विवेकानंद शासकीय उ.मा.शाला उतरी भाग कक्ष क्रमांक एक मंच के पीछे स्थित तथा स्वामी विवेकानंद के लिए ही शासकीय उ.मा.शाला उतरी भाग कक्ष क्रमांक 2 स्थित सहायक अध्यापक श्री प्रेमचंद महाजन (मो. 9425909452) को दावे आपत्तियां लेने प्राधिकृत किया गया है।
इस अनुक्रम में वार्ड क्रमांक 2 अंबेड़कर वार्ड के लिए शा.उ.मा.शाला उत्तरी भाग कक्ष क्रमांक 2 स्थित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती आशा ससाने (मो. 9617449641), श्री कृष्ण मंदिर वार्ड क्रमांक 3 के लिए शा.उ.मा.शाला दक्षिण भाग में सहायक अध्यापक श्री सदु निराले (मो. 8435152371), लाल बहादुर शास्त्री वार्ड क्रमांक 4 के लिए शा.उ.मा.शाला मध्य भाग स्थित सहायक अध्यापक श्री नारसिंह रावत (मो. 9753061996), सरदार पटेल वार्ड क्रमांक 5 के लिए प्रा.शाला भवन उत्तरी भाग में उ.श्रे.लि. श्री प्रकाश काले (मो. 7509990808) को मतदाता सूची के विरूद्ध दावे/आपत्ति प्राप्त करने के लिए दायित्व सौंपा गया है।
इस क्रम में महाराणा प्रताप वार्ड क्रमांक 6 के लिए आ.जा.का.छात्रावास भवन कोदरी स्थित सहायक अध्यापक श्री एकनाथ महाजन (मो. 9691003530), महात्मा ज्योति फूले वार्ड क्रमांक 7 के लिए शा.प्रा.क.शाला भवन उत्तरी भाग में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती ज्योति पाटिल (मो. 8128464500), चन्द्रशेखर वार्ड क्रमांक 8 के लिए शा.प्रा.क.शाला भवन कक्ष क्रमांक-1 स्थित सहायक अध्यापक श्री श्याम बारी (मो. 9993244850), सावती माली वार्ड क्रमांक 9 शा.प्रा.क.शाला सर्व शिक्षा अभियान का पश्चिम भाग स्थित भवन में अध्यापक ग्रेड-2 श्री कैलाश भिडे़ (मो. 8959953266), शिवाजी वार्ड क्रमांक 10 शा.प्रा.क.शाला पश्चिम भाग में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती उज्ज्वला यावतकर (मो. 8959490426) तथा तानाजी वार्ड क्रमांक 11 के लिए नगर पालिका भवन मध्य भाग में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती छाया गणेरकर (मो. 9752537444) को तैनात किया गया है।
इसी प्रकार से महात्मा गांधी वार्ड क्रमांक 12 के लिए बालवाड़ी भवन में सहायक शिक्षक श्री शिवलाल भूते (मो. 97529-37674) को, भगतसिंह वार्ड क्रमांक 13 के लिए प्रा.उर्दू शाला नवीन भवन स्थित सहायक अध्यापक श्री मो.अमीन अंसारी (मो. 98276-00725), मोलाना आजाद वार्ड क्रमांक 14 के लिए उर्दू शाला भवन का उत्तर भाग स्थित अध्यापक श्री अफजल एहमद अंसारी (मो. 9981572513) को तथा रानी लक्ष्मीबाई वार्ड क्रमांक 15 के लिए शा.प्रा.शाला कोदरी में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती अरूणा पाटील (मो. 8959748292) आदि को दावे/आपत्तियां प्राप्त करने कार्यवाही हेतु प्राधिकृत किए गए है।
--------
समाचार
प्राकृतिक आपदा संबंधी प्रकरणों में कार्यवाही गति से की जावे-श्रीमती सिंथिया
कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों की बैठक में दिये निर्देश
प्राकृतिक आपदा संबंधी प्रकरणों में कार्यवाही गति से की जावे-श्रीमती सिंथिया
कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों की बैठक में दिये निर्देश
बुरहानपुर/28
अगस्त/ कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आइरिन सिंथिया ने राजस्व अधिकारियों से कहा
कि प्राकृतिक आपदा संबंधी प्रकरणों में कार्यवाही विधिवत रूप से की जावे।
जिससे पीड़ित को शासन के राजस्व नियमों के तहत राहत अविलंब दिलाई जा सकें।
कलेक्टर ने आज राजस्व अधिकारियों की बैठक में एसडीएम, तहसीलदार और पटवारियों की संयुक्त बैठक में उक्त क्रियान्वयन सुनिश्चित किया है। इस दरम्यान अविवादित नामांतरण बंटवारा और सीमांकन के मामले भी समय सीमा में निराकृत करें। नक्शे-खसरे की नकल ऑनलाईन दी जावे। एसडीएम, तहसीलदार व पटवारी हल्कों में जाकर भी राजस्व संबंधी कार्यवाही की मॉनीटरिंग करेगें। साथ ही अज्ञात दुर्घटना, प्राकृतिक आपदा जैसे प्रकरणों में कार्यवाही करते हुए पीड़ित को शीघ्र राहत देवें। तहसीलदार और पटवारी अपने-अपने क्षेत्रों में खासकर ग्रामीण अंचलों में बीमारियों तथा आपदाओं के बारे में जिला मुख्यालय को सूचित करें। बीपीएल की जाँच घर-घर जाकर की जावेगी। यह जाँच घर पर जाकर ही की जावे। किसी के बताने और एक स्थल पर बैठकर किसी का भी ब्यौरा नहीं दिया जायेगा। उस परिवार की सूक्ष्मता से घर जाकर जाँच की जावेगी। वास्तव में वह बीपीएल की पात्रता रखता है अथवा नही। इस दौरान अधिकारियों को पूर्ण निष्ठा से अपने दायित्वों का निर्वहन करने की ताकीद दी गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री प्रकाश रेवाल ने भी राजस्व अधिकारियों को लोक सेवा गारंटी अधिनियम का पालन सुनिश्चित करने समझाईश दी। उन्होनें कहा कि केन्द्रों से आये आवेदन पत्रों में समय पर प्रकरण निराकरण कार्यवाही संपादित की जावे। इस बैठक में एसडीएम श्री काशीराम बडोले, डिप्टी कलेक्टर श्री के.एल.यादव, डिप्टी कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंगाडे़, एसडीएम नेपानगर श्री सूरज नागर, लोक सेवा प्रबंधक श्री मनोज शंखपाल, खकनार तहसीलदार श्री गौतम, नेपानगर तहसीलदार श्रीमती हेमलता सोलंकी, नायब तहसीलदार श्री हितेन्द्र भावसार, एस.एल.आर. सहित अन्य सभी हल्के के पटवारीगण उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने आज राजस्व अधिकारियों की बैठक में एसडीएम, तहसीलदार और पटवारियों की संयुक्त बैठक में उक्त क्रियान्वयन सुनिश्चित किया है। इस दरम्यान अविवादित नामांतरण बंटवारा और सीमांकन के मामले भी समय सीमा में निराकृत करें। नक्शे-खसरे की नकल ऑनलाईन दी जावे। एसडीएम, तहसीलदार व पटवारी हल्कों में जाकर भी राजस्व संबंधी कार्यवाही की मॉनीटरिंग करेगें। साथ ही अज्ञात दुर्घटना, प्राकृतिक आपदा जैसे प्रकरणों में कार्यवाही करते हुए पीड़ित को शीघ्र राहत देवें। तहसीलदार और पटवारी अपने-अपने क्षेत्रों में खासकर ग्रामीण अंचलों में बीमारियों तथा आपदाओं के बारे में जिला मुख्यालय को सूचित करें। बीपीएल की जाँच घर-घर जाकर की जावेगी। यह जाँच घर पर जाकर ही की जावे। किसी के बताने और एक स्थल पर बैठकर किसी का भी ब्यौरा नहीं दिया जायेगा। उस परिवार की सूक्ष्मता से घर जाकर जाँच की जावेगी। वास्तव में वह बीपीएल की पात्रता रखता है अथवा नही। इस दौरान अधिकारियों को पूर्ण निष्ठा से अपने दायित्वों का निर्वहन करने की ताकीद दी गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री प्रकाश रेवाल ने भी राजस्व अधिकारियों को लोक सेवा गारंटी अधिनियम का पालन सुनिश्चित करने समझाईश दी। उन्होनें कहा कि केन्द्रों से आये आवेदन पत्रों में समय पर प्रकरण निराकरण कार्यवाही संपादित की जावे। इस बैठक में एसडीएम श्री काशीराम बडोले, डिप्टी कलेक्टर श्री के.एल.यादव, डिप्टी कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंगाडे़, एसडीएम नेपानगर श्री सूरज नागर, लोक सेवा प्रबंधक श्री मनोज शंखपाल, खकनार तहसीलदार श्री गौतम, नेपानगर तहसीलदार श्रीमती हेमलता सोलंकी, नायब तहसीलदार श्री हितेन्द्र भावसार, एस.एल.आर. सहित अन्य सभी हल्के के पटवारीगण उपस्थित रहे।
--------
समाचार
प्रधानमंत्री जनधन योजना का शुभारंभ जनप्रतिनिधियों के आतिथ्य में
जिले में 11 हजार नवीन बैंक खातेधारकों को पासबुक व एटीएम का वितरण
प्रधानमंत्री जनधन योजना का शुभारंभ जनप्रतिनिधियों के आतिथ्य में
जिले में 11 हजार नवीन बैंक खातेधारकों को पासबुक व एटीएम का वितरण
बुरहानपुर/28
अगस्त/ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 15 अगस्त 2014 को प्रधानमंत्री
जन धन योजना की घोषणा की गई थी। जिले में इस योजना का शुभारंभ खकनार
क्षेत्र के विधायक श्री राजेन्द्र दादू के मुख्य आतिथ्य एवं महापौर श्रीमती
माधुरी अतुल पटेल की अध्यक्षता में भव्यता व समारोहपूर्वक शुभारंभ किया
गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आइरिन
सिंथिया, वनमंडलाधिकारी श्री ए.के.सिंह, श्री दिलीप श्रॉफ, श्री मुकेश शाह,
श्री अनिल भोंसले, सीईओ जिला पंचायत श्री सुरेश्वरसिंह, नगर निगम आयुक्त
श्री सुरेश रेवाल सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री जनधन योजना के प्रसारण के बाद अतिथियों द्वारा जिले के 11 हजार नवीन खातेधारकों को बैंक पासबुक व एटीएम कार्ड का वितरण किया गया। अतिथियों द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ मॉ सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलन पुष्पमाला अर्पित व पूजन कर किया गया।
मुख्य अतिथि श्री दादू ने कहा कि प्रधानमंत्री जनधन योजना महत्वकांक्षी योजना है। इस योजना से गरीब खातेधारकों को मुक्ति मिलेगी। चूकि उन्हें शासकीय योजनाओं की राशि सब्सिडी, मनरेगा मजदूरी, बीमा लाभ और ओवर ड्राफ्ट के साथ ऋण लेना सुविधाजनक होगा। यह योजना सामाजिक और आर्थिक संवर्धन से जूड़ी है। इससे सभी वर्ग लाभान्वित होगें। पासबुक बनने से बचत की आदत भी बढे़गी। जिससे आकस्मात किसी आवश्यकता पूर्ति के लिए पैसे की जरूरत पढ़ेगी तो आपका यह बचत खाता आपूर्ति कर सकेगा। योजना में अब खाता खोलना आसान है। जिन लोगों के बैंक में खाते नही है। वे बैंक में खाते अवश्य खुलवायें। बैंक खातेधारक अन्य लोगों के खाते खुलवाने का संदेश दे। महापौर श्रीमती पटेल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की घोषणा के मात्र 13 दिन के भीतर जिले में हजारों खाते खोले गए है। इस योजना के प्रति लोग आकर्षित हुए है। चूकि इसमें अत्यधिक फायदा लोगों को नजर आ रहा है। लोग बैंक की महत्वकांक्षा को भी समझ गए है। प्रधानमंत्री के भाषण में उल्लेख किया गया कि देश की 68 प्रतिशत जनसंख्या के बैंक में खाते नही है। यह व्यवस्था मानव जीवन के आर्थिक उन्नयन से जुड़ी है।
कलेक्टर श्रीमती सिंथिया ने कहा कि प्रधानमंत्री जनधन योजना बहुआयामी है। इसके शुभारंभ अवसर पर ही 3 मिनट में राजेश कोष्टी का बैंक खाता खोलकर पासबुक प्रदान की गई है। इस प्रकार से अब ग्रामीणों के लिए बैंक खाता खोलने के लिए सरपंच का प्रमाण पत्र भी मान्य होगा। इसके साथ ही जिस व्यक्ति का परिचय पत्र नही है। वह स्वयं भी प्रमाण पत्र लिखकर बैंक को दे सकता है। बैंक उसका खाता खोलेगी। खाता खोलने के लिए शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
कलेक्टर ने कहा कि इस योजना के तहत नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र की प्रत्येक बैंक शाखाओं एवं कियोस्क द्वारा नवीन खाते खोले जा रहे है। बैंक खाते खोलने के लिए ग्राम के कोटवार, पटवारी, सचिव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की मदद ले सकते है। संबंधित शाखा प्रबंधक उक्त मैदानी अमले के साथ उक्त कार्य को अंजाम दे। ताकि जिनके खाते बैंक में नही है। उन्हें बैंक के खाते के बारे में अच्छी तरह समझायें। प्रत्येक परिवार के दो खाते बैंक में होना चाहिए। ताकि उन्हें एक-दूसरे की पहचान के लिए बैंक से राशि जमा, निकासी में सहूलियत रहे।
जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री किशोर कुमार तोलानी ने बताया कि बैंक खाता खोलने से पैसों की सुरक्षा के साथ ब्याज मिलेगा। डेबिट कार्ड के जरिये किसी भी एटीएम से पैसे निकालना आसान होगा। एक लाख रूपये का दुर्घटना बीमा मुफ्त होगा। कोई न्यूनतम शेष राशि की आवश्यकता नहीं होगी। भारत में कही भी आसानी से पैसे भेजना। यदि आप हितग्राही है तो सरकारी योजनाओं की राशि खाते में सीधे पा सकेगें। 6 माह तक खाते के संतोषजनक परिचालन के बाद ओवरड्राफ्ट की सुविधा तथा पेंशन, बीमा इत्यादि की सुविधा मिलेगी। जिस व्यक्ति को बैंक खाता खोलना है। इस हेतु आधार कार्ड या आधार नंबर है तो किसी भी अन्य प्रमाण की आवश्यकता नहीं है। अगर आपका पता बदल गया है तो अपने वर्तमान पते को स्वयं के द्वारा प्रमाणित करके देना आवश्यक है। अगर आधार कार्ड नहीं है तो इनमें से एक मतदाता परिचय पत्र, राशनकार्ड, ड्रायविंग लायसेंस, प्राधिकृत जन प्राधिकारी अथवा लोक सेवक व सरपंच द्वारा जारी पत्र मान्य होगा। अन्यथा इनमें से एक (पहचान पत्र) मान्यता प्राप्त संस्थान का पहचना पत्र, मनरेगा द्वारा जारी जॉब कार्ड एवं इनमें से एक पतें के लिए बिजली या टेलिफोन का बिल, जन्म या विवाह का प्रमाण पत्र। जिनके पास आधार कार्ड नहीं है। उनके लिए शिविरों में आधार कार्ड बनाने की सुविधा भी उपलब्ध होगी। खाता खोलने के लिए अपनी नजदीकी बैंक शाखा एवं ग्राहक सेवा केन्द्र तथा बैंक शाखाओं से संपर्क कर सकते है। इस अवसर पर बैंक ऑफ इंडिया शनवार एवं ग्रामीण शाखा बहादरपुर, भारतीय स्टैट बैंक ऑफ इंडिया, नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक, बैंक ऑफ बड़ोदा, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, देना बैंक, युनियन बैंक, आईडीबीआई बैंक, सेन्ट्रल बैंक व शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री जनधन योजना के प्रसारण के बाद अतिथियों द्वारा जिले के 11 हजार नवीन खातेधारकों को बैंक पासबुक व एटीएम कार्ड का वितरण किया गया। अतिथियों द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ मॉ सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलन पुष्पमाला अर्पित व पूजन कर किया गया।
मुख्य अतिथि श्री दादू ने कहा कि प्रधानमंत्री जनधन योजना महत्वकांक्षी योजना है। इस योजना से गरीब खातेधारकों को मुक्ति मिलेगी। चूकि उन्हें शासकीय योजनाओं की राशि सब्सिडी, मनरेगा मजदूरी, बीमा लाभ और ओवर ड्राफ्ट के साथ ऋण लेना सुविधाजनक होगा। यह योजना सामाजिक और आर्थिक संवर्धन से जूड़ी है। इससे सभी वर्ग लाभान्वित होगें। पासबुक बनने से बचत की आदत भी बढे़गी। जिससे आकस्मात किसी आवश्यकता पूर्ति के लिए पैसे की जरूरत पढ़ेगी तो आपका यह बचत खाता आपूर्ति कर सकेगा। योजना में अब खाता खोलना आसान है। जिन लोगों के बैंक में खाते नही है। वे बैंक में खाते अवश्य खुलवायें। बैंक खातेधारक अन्य लोगों के खाते खुलवाने का संदेश दे। महापौर श्रीमती पटेल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की घोषणा के मात्र 13 दिन के भीतर जिले में हजारों खाते खोले गए है। इस योजना के प्रति लोग आकर्षित हुए है। चूकि इसमें अत्यधिक फायदा लोगों को नजर आ रहा है। लोग बैंक की महत्वकांक्षा को भी समझ गए है। प्रधानमंत्री के भाषण में उल्लेख किया गया कि देश की 68 प्रतिशत जनसंख्या के बैंक में खाते नही है। यह व्यवस्था मानव जीवन के आर्थिक उन्नयन से जुड़ी है।
कलेक्टर श्रीमती सिंथिया ने कहा कि प्रधानमंत्री जनधन योजना बहुआयामी है। इसके शुभारंभ अवसर पर ही 3 मिनट में राजेश कोष्टी का बैंक खाता खोलकर पासबुक प्रदान की गई है। इस प्रकार से अब ग्रामीणों के लिए बैंक खाता खोलने के लिए सरपंच का प्रमाण पत्र भी मान्य होगा। इसके साथ ही जिस व्यक्ति का परिचय पत्र नही है। वह स्वयं भी प्रमाण पत्र लिखकर बैंक को दे सकता है। बैंक उसका खाता खोलेगी। खाता खोलने के लिए शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
कलेक्टर ने कहा कि इस योजना के तहत नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र की प्रत्येक बैंक शाखाओं एवं कियोस्क द्वारा नवीन खाते खोले जा रहे है। बैंक खाते खोलने के लिए ग्राम के कोटवार, पटवारी, सचिव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की मदद ले सकते है। संबंधित शाखा प्रबंधक उक्त मैदानी अमले के साथ उक्त कार्य को अंजाम दे। ताकि जिनके खाते बैंक में नही है। उन्हें बैंक के खाते के बारे में अच्छी तरह समझायें। प्रत्येक परिवार के दो खाते बैंक में होना चाहिए। ताकि उन्हें एक-दूसरे की पहचान के लिए बैंक से राशि जमा, निकासी में सहूलियत रहे।
जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री किशोर कुमार तोलानी ने बताया कि बैंक खाता खोलने से पैसों की सुरक्षा के साथ ब्याज मिलेगा। डेबिट कार्ड के जरिये किसी भी एटीएम से पैसे निकालना आसान होगा। एक लाख रूपये का दुर्घटना बीमा मुफ्त होगा। कोई न्यूनतम शेष राशि की आवश्यकता नहीं होगी। भारत में कही भी आसानी से पैसे भेजना। यदि आप हितग्राही है तो सरकारी योजनाओं की राशि खाते में सीधे पा सकेगें। 6 माह तक खाते के संतोषजनक परिचालन के बाद ओवरड्राफ्ट की सुविधा तथा पेंशन, बीमा इत्यादि की सुविधा मिलेगी। जिस व्यक्ति को बैंक खाता खोलना है। इस हेतु आधार कार्ड या आधार नंबर है तो किसी भी अन्य प्रमाण की आवश्यकता नहीं है। अगर आपका पता बदल गया है तो अपने वर्तमान पते को स्वयं के द्वारा प्रमाणित करके देना आवश्यक है। अगर आधार कार्ड नहीं है तो इनमें से एक मतदाता परिचय पत्र, राशनकार्ड, ड्रायविंग लायसेंस, प्राधिकृत जन प्राधिकारी अथवा लोक सेवक व सरपंच द्वारा जारी पत्र मान्य होगा। अन्यथा इनमें से एक (पहचान पत्र) मान्यता प्राप्त संस्थान का पहचना पत्र, मनरेगा द्वारा जारी जॉब कार्ड एवं इनमें से एक पतें के लिए बिजली या टेलिफोन का बिल, जन्म या विवाह का प्रमाण पत्र। जिनके पास आधार कार्ड नहीं है। उनके लिए शिविरों में आधार कार्ड बनाने की सुविधा भी उपलब्ध होगी। खाता खोलने के लिए अपनी नजदीकी बैंक शाखा एवं ग्राहक सेवा केन्द्र तथा बैंक शाखाओं से संपर्क कर सकते है। इस अवसर पर बैंक ऑफ इंडिया शनवार एवं ग्रामीण शाखा बहादरपुर, भारतीय स्टैट बैंक ऑफ इंडिया, नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक, बैंक ऑफ बड़ोदा, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, देना बैंक, युनियन बैंक, आईडीबीआई बैंक, सेन्ट्रल बैंक व शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे।
--------
No comments:
Post a Comment