Wednesday, 17 September 2014

JANSAMPARK NEWS 17-9-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
सामाजिक आर्थिक एवं जाति जनगणना 2011 अंतर्गत प्रारूप सूची का प्रकाशन आज
बुरहानपुर/17 सितम्बर/सामाजिक आर्थिक एवं जाति जनगणना 2011 अंतर्गत प्रारूप सूची का प्रकाशन आज 18 सितम्बर को किया जा रहा है। आमजन के अवलोकनार्थ हेतु उक्त सूची संबंधित नगरीय क्षेत्र में वार्ड के मतदान केन्द्रों पर एवं ग्रामीण क्षेत्र के लिए ग्राम पंचायत कार्यालय में उपलब्ध कराई गई है। इस सूची के विरूद्ध दावे-आपत्ति आगामी 17 अक्टूबर 2014 तक प्रस्तुत कर सकते है।
    यह जानकारी कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आइरिन सिंथिया ने दी। उन्होनें बताया कि संपूर्ण जिले के लिए प्रारूप का प्रकाशन कलेक्टर कार्यालय तथा एन.आई.सी. पर भी प्रदर्शित किया गया है। ग्राम के सार्वजनिक स्थान, तहसील, जनपद पंचायत में भी प्रारूप सूची प्रदर्शित की जावेगी। सूची में तथ्यों पर दावे और आपत्ति होने पर ग्रामीण क्षेत्र में संबंधित ग्राम पंचायत कार्यालय एवं नगरीय क्षेत्र में संबंधित वार्ड के मतदान केन्द्र में नियुक्त पदांकित अधिकारी/संबंधित नायब तहसीलदार/तहसीलदार को विहित प्रारूप फार्म में स्वयं अथवा डाक से निर्धारित तिथि 17 अक्टूबर को कार्यालयीन समय तक प्रस्तुत की जा सकती है।
    इस हेतु विहित प्रारूप (फार्म) ग्राम पंचायत कार्यालय व तहसील कार्यालय में निःशुल्क उपलब्ध रहेगें। विहित प्रारूप (फार्म) आपत्तिकर्ता द्वारा हाथ से लिखे/टाईप किये/साईक्लोस्टाईल या फोटोकॉपी अथवा एनआईसी साईट से डाउनलोड कर प्राप्त किए जा सकते है।     
    प्रारूप सूची का प्रकाशन, दावा-आपत्ति प्राप्ति अंतर्गत विभिन्न कार्यवाही - ड्राफ्ट सूची का प्रकाशन 18 सितम्बर को होगा। ग्राम सभाओं/वार्ड-मोहल्ला सभाओं का आयोजन 27 नवम्बर को प्रायोजित है। जिसमें प्राधिकृत अधिकारियो द्वारा निर्धारित प्रारूप में दावे-आपत्तियों संबंधी आवेदनों की प्राप्ति की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर नियत की गई है। दावे आपत्तियों के निराकरण की अंतिम तिथि 10 नवम्बर है। अंतिम सूची का प्रकाशन 17 नवम्बर को किया जावेगा।  जिला स्तर पर अपील प्राप्त करने हेतु अंतिम तिथि 21 नवम्बर नियत की गई है। इस हेतु अपील निराकरण की अंतिम तिथि 6 दिसम्बर और अंतिम सूची के परिशिष्ट का प्रकाशन 8 दिसम्बर को किया जावेगा। 
----------
क्रमांक/63/656/2014                                                                             पवार/सचिन/प्रशासन
समाचार
जिले में अभी तक 1024.7 मिली मीटर औसत वर्षा हुई
बुरहानपुर/17 सितम्बर/ जिले में जारी मौसम में अभी तक 1024.7 मिली मीटर औसत वर्षा हुई है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि तक 1253.4 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी।
    पिछले 24 घंटो के दरम्यान बुरहानपुर तहसील में निल मि.मी. एवं नेपानगर 14 मि.मी. तथा खकनार तहसील में निल मि.मी. वर्षा मापी गई है।
    अधीक्षक भू-अभिलेख श्री एम.एल.पालीवाल ने बताया कि अभी तक सर्वाधिक वर्षा 1291.4 मि.मी. खकनार और सबसे कम 693.7 मि.मी. बुरहानपुर में तथा 1089 मि.मी. वर्षा नेपानगर तहसील में आकी गई है।
----------
क्रमांक/64/657/2014                                                                                 पवार/सचिन/भू.अ.
समाचार
खरीफ फसलों में लगने वाले रोग एवं कीटव्याधि संबंधी सामुहिक चर्चा संपन्न
बुरहानपुर/17 सितम्बर/ कृषि कल्याण एवं कृषि विकास विभाग द्वारा गत दिवस 11 सितम्बर को ग्राम बडझिरी में समस्त खरीफ फसलों में लगने वाले रोग एवं कीटव्याधि संबंधी सामुहिक चर्चा किसानों के साथ संपन्न हुई। जिसमें बड़ी संख्या में किसान उपस्थित हुए।
    उक्त जानकारी कृषि उपसंचालक श्री मनोहरसिंह देवके ने दी। उन्होनें बताया कि इस दरम्यान रमेश बाबूलाल, राजू दामू एवं गुलाबचंद बाबुलाल के खेतों में कपास, सोयाबीन एवं मिर्च की फसलों का कृषि विज्ञान केन्द्र से विषय वस्तु विशेषज्ञ श्री भूपेन्द्रसिंह एवं कृषि विभाग के अनुविभागीय कृषि अधिकारी आर.एस. निगवाल ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी शंकरसिंह मंडलोई व्दारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कपास के पौधो का लाल होना एवं सुखना पाया गया। मिर्च में वायरस जनीत बिमारी चुर्रा-मुर्रा का प्रकोप देखा गया।
    कीट एवं रोगो के रोकथाम हेतु विषय वस्तु विशेषज्ञ व्दारा किसानों को दिये गये सुझाव दिये गये। जिसमें कपास का सुखना (न्यूविल्ट रोग) रोक थाम हेतु 2 प्रतिशत यूरीया 300 ग्राम प्रति पंप$ कार्बन्डेजिम 2 ग्राम प्रति लिटर पानी में घोल बनाकर पौधे के चारो ओर जड के पास देवे। कपास का लाल होना रोकथाम हेतु बोरान$कापर$जिंक का 25 ग्राम प्रति पंप घोल बनाकर छिडकाव करें। कपास में सफेद एवं हरे मच्छरों की रोकथाम हेतु एमिडा$एसिफेड(लान्सरगोल्ड) 25 ग्राम पंप घोल बनाकर छिडकाव करें। कपास में फुल एवं पुडी गिरने या झडने की स्थिति मे प्लानोफिक्स का 4 एम.एल. प्रति पंप घोल बनाकर छिडकाव करें। मिर्च में वायरस जनीत रोग चुर्रा मुर्रा की रोकथाम हेतु थायोमेथाक्खुजान 10 ग्राम$ कवच 35 ग्राम प्रति पंप घोल बनाकर छिडकाव करें।
----------
क्रमांक/65/658/2014                                                                                पवार/सचिन/कृषि
समाचार
दावे आपत्तियाँ प्राप्ति स्थल पर सामग्री की पर्याप्त पूर्ति हो-श्री सिंह
राज्य निर्वाचन आयोग प्रेक्षक द्वारा निर्वाचक नामावली की गहन समीक्षा
बुरहानपुर/17 सितम्बर/ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में नगरीय निकायों के प्रारंभिक मतदाता सूची के विरूद्ध दावे/आपत्ति प्राप्त की जा रही है। इन आपत्तियों का निराकरण 22 सितम्बर 2014 तक किया जाना है। जिसकी समीक्षा आज राज्य निर्वाचन आयोग प्रेक्षक श्री हरिसिंह शेखावत ने की।
    राज्य निर्वाचन आयोग प्रेक्षक ने आज बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रारंभिक मतदाता सूची के विरूद्ध प्राप्त दावे-आपत्तियाँ के कार्य का गहनता जायजा लिया। उन्होने बैठक में कहा कि दावे-आपत्ति स्थलों पर फारमेट में फार्म, लेखन सामग्री, मतदाता सूची तथा अन्य आवश्यक सामग्री की पूर्ति पर्याप्त मात्रा में होना चाहिए। जिससे आपत्ति दर्ज कराने का कार्य सुचारू रूप से संपादित किया जा सके।
    उन्होनें कहा कि प्रथम चरण कार्य की प्रगति में क्या-क्यां कठिनाईयाँ आयी। साथ ही कार्य में कितनी उपलब्धि मिली। जिसमें कितनी गति आयी। इसकी मॉनीटरिंग करना अतिआवश्यक है। तभी हम द्वितीय चरण में आगे बढ़ेगें। दावे-आपत्तियाँ प्राप्त करने वाले अधिकारी प्रशिक्षित हो। जिले में नगर पालिका शाहपुर और नगर निगम बुरहानपुर द्वारा जो दावा/आपत्तियाँ प्राप्त की जा रही है। उनका निराकरण भी तेजी से किया जा रहा है। वेण्डर ने समय पर निर्वाचक नामावली दे दी। इससे आपत्तियाँ निराकरण कार्यवाही में तेजी आयेगी। उन्होनें बताया कि आयोग ने दावे-आपत्तियां दर्ज कराने वालों की आयु सीमा की जानकारी रखने हेतु भी निर्देश दिए है। अतः फार्मेट में ऐसे मतदाताओं की आयु का उल्लेख करें। जो व्यक्ति नहीं हैं, उनके नाम मतदाता सूची से काट दिये जाए। प्रेक्षक ने कहा कि मतदाता सूची में हर पात्र मतदाता का नाम जोड़ा जाए। इस संबंध किसी व्यक्ति को सूची में नाम जुड़वाने अथवा संशोधन कराने में कोई परेशानी है। तो वह प्रेक्षक, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, रजिस्ट्रीकरण/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी से संपर्क करें।
    कलेकटर श्रीमती जे.पी.आइरिन सिंथिया ने बताया कि मतदाता सूची में नये युवा मतदाता अधिक संख्या में नाम जुड़वा रहे है। लेकिन युवतियाँ निर्वाचक नामावाली में नए मतदाता के रूप में नाम जुड़वाने बहुत कम आगे आयी है। इस हेतु स्थानीय निकायों द्वारा सतत् प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। कलेक्टर ने प्रेक्षक को नगरीय निकाय आम चुनाव के लिए इवीएम की प्रथम स्तरीय जाँच, मशीनों की तैयारी एवं रेण्डमाईजेशन के बारे में जानकारी दी।
    प्रेक्षक के समक्ष इवीएम का संचालन करके भी अवगत कराया गया। उन्होनें बताया कि नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव में उपयोग की जाने वाली इवीएम की जाँच करने हेतु नोडल अधिकारी की नियुक्ति कर दी गई है। इस हेतु लोनिवि कार्यपालन यंत्री श्री राजेन्द्र जोशी को नोडल का दायित्व सौंपा गया है।
    उन्होनें बताया कि नगरीय निकाय चुनाव हेतु बुरहानपुर नगर निगम क्षेत्र द्वारा प्रारूप क में कुल 2216 व प्रारूप ख में कुल 54 तथा प्रारूप ग में 504 आपत्तियां प्राप्त हुई है। इसी प्रकार से शाहपुर नगर परिषद क्षेत्र में प्रारूप क में कुल 171 एवं प्रारूप ख में
कुल 9 तथा प्रारूप ग में कुल 22 आपत्तियां प्राप्त की गई है। दावे-आपत्तियां प्राप्त करने का कार्य जारी है।
    बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश रेवाल ने नगरीय निकाय निर्वाचक नामावली के संबंध में ब्यौरा प्रस्तुत किया। उन्होनें बताया कि सभी बूथ लेवल अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि, किसी भी मतदाता का नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज होने से छूटना नही चाहिए। इस दौरान नगर निगम आयुक्त श्री सुरेश रेवाल और शाहपुर सीएमओ बसंत पाटील ने अपने-अपने निकायों से संबंधित प्रगति प्रस्तुत की।
नगरीय एवं ग्रामीण निकाय को निर्वाचन संबंधी निर्देश जारी
    कलेक्टर ने आज इस अनुक्रम में नगरीय एवं ग्रामीण निकायों को निर्वाचन प्रशिक्षण, मतगणना स्थल व स्ट्रांग रूप एवं रूट-चार्ट का निर्धारण करने संबंधी निर्देश दिए है। जिसकी जानकारी नगरीय निकायों के अधिकारियों से दो दिन और ग्रामीण निकायों के अधिकारियों से सोमवार तक मांगी गई है। इस हेतु मतदाता सूची में नाम जुड़वाने तथा आपत्तियांे का निराकरण विधिवत रूप से करने निर्देशित किया गया है।
    उन्होनें कहा कि वार्डो की सूचियों का मिलान अवश्य करवायें। ताकि किसी का नाम दो या उससे अधिक स्थानों पर नही जुड़ना चाहिए। इसकी तजदीक बारीकी से की जावे। ऐसी स्थिति में उसका परीक्षण तत्काल कर निराकरण किया जावे। जिस वार्ड का निवासी है उसका नाम उसी वार्ड/मोहल्ले की मतदाता सूची में होना चाहिए।   
    बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री सुरेेश्वरसिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा, बुरहानपुर जनपद सीईओ श्री राकेश शर्मा, खकनार सीईओ श्री आर.बी.एस.दंडोतिया निर्वाचन सुपरवाइजर श्री सुधीर अत्रे सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
----------
क्रमांक/66/659/2014                                                                    पवार/सचिन/निर्वाचन/फोटो
समाचार
स्वच्छ मध्य प्रदेश अभियान संबंधी बैठक संपन्न
बुरहानपुर/17 सितम्बर/ राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में स्वच्छ मध्य प्रदेश अभियान 25 सितम्बर से 19 नवम्बर तक संचालित रहेगा। अभियान के संचालन के लिए सरपंच, सचिव एवं शिक्षकों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है। 15 अक्टूबर को विश्व हाथ धुलाई दिवस स्कूलों में मनाया जायेगा। इस दरम्यान सभी विद्यालयों में तैयारियां करने निर्देश जारी कर दिए गए है।
    यह जानकारी कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आइरिन सिंथिया की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक में दी गई। जिला पंचायत सीईओ श्री सुरेश्वरसिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायतों को शालाओं में हाथ धुलाई प्लेटफार्म निर्माण करने हेतु राशि उपलब्ध करा दी है। इस दिवस को शालाओं में सही तरीके से हाथ धोने विद्यार्थियों को प्रेरित किया जाएगा। प्रत्येक ग्राम की सभी शालाएं मिलकर एक स्थल पर हाथ धुलाई दिवस कार्यक्रम संपन्न होगा। शिक्षा विभाग को बाल्टी, मग, साबुन, तौलिया हेतु राशि दी गई है। स्वच्छ मध्य प्रदेश अभियान का उद््देश्य सभी शालाओं में शौचालय का निर्माण शत-प्रतिशत रूप से होना चाहिए। शासन ने इस कार्यान्वयन को गिनीज बुक वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज कराने का निर्णय लिया है। इस कार्य को गति देने सरपंच, सचिव तथा समग्र स्वच्छता ब्लॉक समन्वयकों, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, शिक्षा, जनपद आदि को निर्देश दिए गए है।
    कलेक्टर ने कहा कि स्कूलों में प्लेटफार्म एक सप्ताह के भीतर बन जाना चाहिए। सभी जनपद सीईओ को उक्त कार्य की मॉनीटरिंग करें। इसी प्रकार से शालाओं में स्वच्छ शौचालयों के निर्माण का सर्वे करें। जहां शौचालय नही है। वहां निर्माण कराना सुनिश्चित करें। शौचालयों क्षतिग्रस्त है तो उनकी मरम्मत कराये। शौचालयों को साफ-सुथरा रखने हेतु प्रबंध किए जावे। शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में शौचालयों का सत्यापन कर जानकारी ऑनलाईन पंजीयन किया जाना है। ताकि रिपोर्ट शासन को भेजी जा सके।
    श्रीमती सिंथिया ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि प्रत्येक विद्यालय में हाथ धुलाई दिवस समारोह-पूर्वक मनाया जाए। इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के आतिथ्य में कार्यक्रम संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे। ग्रामों की साफ-सफाई के लिए हाथ गाड़ी से घर-घर जाकर कचरा एकत्र करे। उसे नाडेप में डाले। कृषि विभाग को ग्रामों में नाडेप बनाने के निर्देश दिए गए है। मवेशियों के गोबर के निपटान के लिए बायोगैस संयत्र सुविधा ग्राम वासियांे को उपलब्ध कराने विभाग को आगाह किया गया है। ग्रामों में निस्तारी पानी तथा हैडपंपों पर बहने वाले पानी के लिए सोख्ता गढ््ढो का निर्माण करने पंचायतों द्वारा किया जावेगा। ताकि ग्रामों की सड़कों पर कीचड़ और कचरा तथा गोबर से ग्राम स्वच्छ रहेगा। निर्मल ग्राम बनाने के लिए उक्त कार्य कराने के लिए विशेष जोर दिया गया है।
    कलेक्टर ने मर्यादा अभियान के तहत शौचालय निर्माण कार्य प्रगति की समीक्षात्मक जायजा लिया। उन्होनें कहा कि व्यक्तिगत शौचालय निर्माण में गति लायी जावे।
    सीईओ जिला पंचायत ने जनपद पंचायत सीईओ बुरहानपुर और खकनार से कहा कि 2 अक्टूबर को ग्राम संभाए होगी। जिसमें शत प्रतिशत हाथ धुलाई प्लेटफार्म बन जाना चाहिए। मध्यान्ह भोजन के पूर्व बच्चों को हाथ कैसे धोना है। इसके बारे में प्रत्यक्ष रूप से समझाया जायेगा। कचरे गाड़ियों का निर्माण ग्राम की जनसंख्या के आधार पर कराया जाए। शिक्षा विभाग को हाथ धुलाई कार्यक्रम की फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी अनिवार्य रूप से कराना है। यह भी सुनिश्चित करें इस कार्यक्रम में शत प्रतिशत बच्चें भाग ले।
----------
क्रमांक/67/660/2014                                                                     पवार/सचिन/ग्रा.वि./फोटो
समाचार
कृषि महोत्सव में मुख्यमंत्री संदेश का टी.वी. प्रसारण 25 सितम्बर को
जिले में प्रत्येक पंचायत में विशेष ग्राम सभा आयोजित
बुरहानपुर/17 सितम्बर/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 25 सितम्बर को 11.30 बजे कृषि महोत्सव के अवसर पर आमजन को संबोधित करेगें। जिसका सीधा प्रसारण टीवी पर प्रसारित होगा।
    इस मौके पर जिले की प्रत्येक पंचायत में विशेष ग्राम सभा का आयोजन प्रातः 9 बजे से किया गया है। जिसमें शत-प्रतिशत रूप से महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की गई है। इस संबंध में प्रत्येक ग्राम पंचायत, स्कूलों आदि में टी.वी. की व्यवस्था अनिवार्य रूप से करने अधिकारियों को निर्देश दिए गए है।
    कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आइरिन सिंथिया ने जनपद पंचायत सीईओ, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता मिशन, महिला एवं बाल विकास, राजस्व, कृषि, उद्यानिकी, वन, जल संसाधान, लोक निर्माण सहित विभिन्न विभागों तथा मैदानी अमले को दायित्व सौंपे है।
    कलेक्टर ने कहा कि ग्राम सभा में सभी ग्रामवासियों को आमंत्रित किया जाए। जिसमें खासकर महिलाओं की उपस्थिति होना चाहिए। महिलाओं से ग्राम की स्वच्छता तथा शौचालय निर्माण और उसके उपयोग के बारे में जानकारी ली जाए। अधिकारी स्वच्छ शौचालय की उपयोगिताओं को ग्राम सभा में प्रस्तुत करें। ताकि लोगों में स्वच्छता के प्रति जागृृति आए।
    कृषि व उद्यानिकी को प्रोत्साहित करने हेतु भी ग्रामीणों को अवगत कराया जाए। ग्राम सभा में सभी से किसके घर में शौचालय है। कौन लोग सिर पर मेला ढोने का कार्य करते है। साथ ही बिना सुरक्षा सामग्री के नाली सफाई अथवा अन्य अस्वच्छ कार्य करते है। ऐसे लोगों से पूछकर भी सर्वे कर पंजीयन किया जाए। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग स्वच्छ जल व जल शुद्धिकरण के बारे में जानकारी दे। हाथ धुलाई के महत्व को भी ग्राम सभा में बतलाया जाए। स्वास्थ्य विभाग स्वास्थ्य संवर्धन परामर्श देवे। स्वस्थ्य रहने के लिए लाभप्रद जानकारी ग्राम सभा में देना सुनिश्चित करें। मौसमी बीमारियों व कुपोषण से बचाव हेतु जानकारी भी दी जावे।
----------
क्रमांक/68/661/2014                                                         पवार/सचिन/ग्रा.वि./फोटो

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...