जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
गांधी जयंती पर मद्य निषेध सप्ताह 2 से 8 अक्टूबर तक आयोजित
समाचार
गांधी जयंती पर मद्य निषेध सप्ताह 2 से 8 अक्टूबर तक आयोजित
बुरहानपुर/18
सितम्बर/ राज्य शासन संचालनालय सामाजिक न्याय विभाग के निर्देशानुसार जिले
में 2 अक्टूबर को गांधी जयंती से 8 अक्टूबर तक मद्य निषेध सप्ताह मनाया
जायेगा। इस दिवस के मनाने का उद््देश्य समाज में बढ़ती हुई मदिरापान सेवन
प्रवृत्ति की रोकथाम करना है। इस दौरान विविध कार्यक्रमों के माध्यम से
मदिरापान के दुष्परिणामों सेे आमजन को अवगत कराने जनजागृति प्रसारित करना
सुनिश्चित किया गया है।
कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आइरिन सिंथिया ने उक्त जानकारी देते हुए सामाजिक न्याय विभाग उपसंचालक श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा को सप्ताह के अंतर्गत संपादित गतिविधियों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। मद्य निषेध सप्ताह में जागरूक गतिविधियों के प्रचार-प्रसार हेतु आयुक्त नगर निगम, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, आदिम जाति कल्याण, राजीव गांधी शिक्षा मिशन, नगरीय निकाय नेपानगर/शाहपुर तथा ग्रामीण निकाय जनपद पंचायत बुरहानपुर/खकनार को तथा समस्त शासकीय/अशासकीय विद्यालय/महाविद्यालय के प्राचार्यो को निर्देश दिए है।
नोडल अधिकारी श्री मुजाल्दा ने बताया कि सप्ताह के अंतर्गत मदिरापान के सेवन से ह््दय रोग, अलसर, लीवर का खराब होना आदि गंभीर बीमारियां होती है। इसके दुष्परिणामों से खासकर युवावर्ग तथा जन-जन को बचाव के लिए सचेत किया जाएगा। इस मौके पर युवावर्ग व अन्य मदिरापान का सेवन करने वालो को स्वेच्छा से मदिरा पान त्यागने हेतु संकल्प पत्र भरवाए जाएगे। उन्हें संकल्प भी लेना होगा, कि मैं मदिरापान नहीं करूंगा।
इस अवधि में मदिरापान के भयावह दुष्परिणामों पर आधारित कार्यक्रम संपन्न होगे। इन जागरूक कार्यक्रमों में सेमिनार, रैली, पोस्टर, प्रदर्शनी, वादविवाद, निबंध लेखन, प्रश्न मंच, चित्रकला, नुक्कड़ नाटक, गीत, नृत्य आदि का आयोजन किया जाना शामिल है।
इन कार्यक्रमों में विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, स्कूलों, नगर पालिका, नगर निगम, जिला पंचायत, जनपद पंचायत, स्वैच्छिक संस्थाएं एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल होगें। इस कार्यक्रमों के लिए विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के प्राचार्यो को विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए गए है। अतः सभी विद्यालयों/महाविद्यालयों में अनिवार्य रूप से उक्त कार्यक्रर्मो का आयोजन सुनिश्चित करने एवं संस्थाओं को भी इस दिशा में अपने स्तर पर व्यापक प्रयास करने हेतु निर्देशित किया गया है। यह हमारा नैतिक दायित्व है कि बढ़ती प्रवृत्ति से बचाव के लिए जिले के हर युवा, वृद्ध एवं नागरिकों को पहल करना होगी। सभी संस्थाए मद्य निषेध सप्ताह में संपादित किए गए कार्यक्रमों का प्रतिवेदन कार्यालय उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग कार्यालय में प्रस्तुत करेगें।
कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आइरिन सिंथिया ने उक्त जानकारी देते हुए सामाजिक न्याय विभाग उपसंचालक श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा को सप्ताह के अंतर्गत संपादित गतिविधियों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। मद्य निषेध सप्ताह में जागरूक गतिविधियों के प्रचार-प्रसार हेतु आयुक्त नगर निगम, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, आदिम जाति कल्याण, राजीव गांधी शिक्षा मिशन, नगरीय निकाय नेपानगर/शाहपुर तथा ग्रामीण निकाय जनपद पंचायत बुरहानपुर/खकनार को तथा समस्त शासकीय/अशासकीय विद्यालय/महाविद्यालय के प्राचार्यो को निर्देश दिए है।
नोडल अधिकारी श्री मुजाल्दा ने बताया कि सप्ताह के अंतर्गत मदिरापान के सेवन से ह््दय रोग, अलसर, लीवर का खराब होना आदि गंभीर बीमारियां होती है। इसके दुष्परिणामों से खासकर युवावर्ग तथा जन-जन को बचाव के लिए सचेत किया जाएगा। इस मौके पर युवावर्ग व अन्य मदिरापान का सेवन करने वालो को स्वेच्छा से मदिरा पान त्यागने हेतु संकल्प पत्र भरवाए जाएगे। उन्हें संकल्प भी लेना होगा, कि मैं मदिरापान नहीं करूंगा।
इस अवधि में मदिरापान के भयावह दुष्परिणामों पर आधारित कार्यक्रम संपन्न होगे। इन जागरूक कार्यक्रमों में सेमिनार, रैली, पोस्टर, प्रदर्शनी, वादविवाद, निबंध लेखन, प्रश्न मंच, चित्रकला, नुक्कड़ नाटक, गीत, नृत्य आदि का आयोजन किया जाना शामिल है।
इन कार्यक्रमों में विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, स्कूलों, नगर पालिका, नगर निगम, जिला पंचायत, जनपद पंचायत, स्वैच्छिक संस्थाएं एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल होगें। इस कार्यक्रमों के लिए विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के प्राचार्यो को विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए गए है। अतः सभी विद्यालयों/महाविद्यालयों में अनिवार्य रूप से उक्त कार्यक्रर्मो का आयोजन सुनिश्चित करने एवं संस्थाओं को भी इस दिशा में अपने स्तर पर व्यापक प्रयास करने हेतु निर्देशित किया गया है। यह हमारा नैतिक दायित्व है कि बढ़ती प्रवृत्ति से बचाव के लिए जिले के हर युवा, वृद्ध एवं नागरिकों को पहल करना होगी। सभी संस्थाए मद्य निषेध सप्ताह में संपादित किए गए कार्यक्रमों का प्रतिवेदन कार्यालय उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग कार्यालय में प्रस्तुत करेगें।
----------
समाचार
जिले में अभी तक 1025.8 मिली मीटर औसत वर्षा हुई
जिले में अभी तक 1025.8 मिली मीटर औसत वर्षा हुई
बुरहानपुर/18
सितम्बर/ जिले में जारी मौसम में अभी तक 1025.8 मिली मीटर औसत वर्षा हुई
है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि तक 1253.4 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी।
पिछले 24 घंटो के दरम्यान बुरहानपुर तहसील में निल मि.मी. एवं नेपानगर निल मि.मी. तथा खकनार तहसील में 3.2 मि.मी. वर्षा मापी गई है।
अधीक्षक भू-अभिलेख श्री एम.एल.पालीवाल ने बताया कि अभी तक सर्वाधिक वर्षा 1294.6 मि.मी. खकनार और सबसे कम 693.7 मि.मी. बुरहानपुर में तथा 1089 मि.मी. वर्षा नेपानगर तहसील में आकी गई है।
पिछले 24 घंटो के दरम्यान बुरहानपुर तहसील में निल मि.मी. एवं नेपानगर निल मि.मी. तथा खकनार तहसील में 3.2 मि.मी. वर्षा मापी गई है।
अधीक्षक भू-अभिलेख श्री एम.एल.पालीवाल ने बताया कि अभी तक सर्वाधिक वर्षा 1294.6 मि.मी. खकनार और सबसे कम 693.7 मि.मी. बुरहानपुर में तथा 1089 मि.मी. वर्षा नेपानगर तहसील में आकी गई है।
----------
समाचार
नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संबंधी वित्त सेल गठित
नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संबंधी वित्त सेल गठित
बुरहानपुर/18
सितम्बर/ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी नगरीय निकाय एवं
त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2014-15 हेतु जिला स्तरीय वित्त सेल का गठन
किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आइरिन सिंथिया ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि जिला कार्यालय द्वारा किए जाने वाले व्यय एवं अन्य चुनाव संबंधी वित्तीय भुगतान के नियमानुसार एवं शीघ्र निराकरण हेतु निर्वाचन सेल में नोडल अधिकारी एवं सदस्य को नियुक्त किए गए है। कलेक्टर ने इस सेल में जिला कोषालय अधिकारी श्री अरविंद शर्मा को नोडल अधिकारी का दायित्व सौंपा है। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश रेवाल, सहायक कोषालय अधिकारी श्री लोकेन्द्रसिंह चौधरी और जिला पंचायत परियोजना अधिकारी श्री विजय पचौरी को सदस्य के रूप में नियुक्त किया है। कलेक्टर ने वित्त सेल को स्थानीय निर्वाचन कार्यालय के अधीन कार्य करने हेतु निर्देश दिए है। जारी निर्देश में कहा गया है, कि यह सुनिश्चित कर ले कि जो भी भुगतान इस वर्ष होना है। आवंटन उपलब्ध होने पर तत्काल भुगतान करेगें। कोई भी भुगतान अगले वर्ष नही किए जावेगे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आइरिन सिंथिया ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि जिला कार्यालय द्वारा किए जाने वाले व्यय एवं अन्य चुनाव संबंधी वित्तीय भुगतान के नियमानुसार एवं शीघ्र निराकरण हेतु निर्वाचन सेल में नोडल अधिकारी एवं सदस्य को नियुक्त किए गए है। कलेक्टर ने इस सेल में जिला कोषालय अधिकारी श्री अरविंद शर्मा को नोडल अधिकारी का दायित्व सौंपा है। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश रेवाल, सहायक कोषालय अधिकारी श्री लोकेन्द्रसिंह चौधरी और जिला पंचायत परियोजना अधिकारी श्री विजय पचौरी को सदस्य के रूप में नियुक्त किया है। कलेक्टर ने वित्त सेल को स्थानीय निर्वाचन कार्यालय के अधीन कार्य करने हेतु निर्देश दिए है। जारी निर्देश में कहा गया है, कि यह सुनिश्चित कर ले कि जो भी भुगतान इस वर्ष होना है। आवंटन उपलब्ध होने पर तत्काल भुगतान करेगें। कोई भी भुगतान अगले वर्ष नही किए जावेगे।
----------
समाचार
आतिशबाजी अस्थाई अनुज्ञप्ति प्राप्त हेतु आवेदन आमंत्रित
अंतिम तिथि 26 सितम्बर
आतिशबाजी अस्थाई अनुज्ञप्ति प्राप्त हेतु आवेदन आमंत्रित
अंतिम तिथि 26 सितम्बर
बुरहानपुर/18
सितम्बर/ जिले में आयुध एवं विस्फोटक विधि तथा विस्फोटक नियम 2008 के
अनुसार दीपावली पर्व पर आतिशबाजी के कब्जे और विक्रय हेतु अस्थाई
अनुज्ञप्ति के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है।
आवेदन पत्र आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर कलेक्ट्रेट कार्यालय (आवक शाखा) में
अंतिम तिथि 26 सितम्बर 2014 तक कार्यालयीन समय में स्वीकार किए जावेगे।
इच्छुक आवेदक स्थानीय निकाय एवं ग्राम पंचायत द्वारा चयनित स्थलों पर दुकान
लगाने हेतु अस्थाई अनुज्ञप्ति प्राप्त करने शीघ्र आवेदन प्रस्तुत करंे।
डिप्टी कलेक्टर श्री के.एल.यादव ने इस संबंध में बताया कि विस्फोटक नियम 2008 की अनुसूची प्ट भाग-2 नियम 100 व 113 के अनुसार जारी की जाने वाले उक्त अस्थाई अनुज्ञप्ति हेतु शुल्क 500 रूपये है। जो निर्धारित शीर्ष में चालान द्वारा बैंक में जमा कर निर्धारित प्रपत्र में (मय आवेदक के छायाचित्र) आवेदन पत्र प्रस्तुत किये जाए। आवेदन पत्र के साथ आवेदक द्वारा अपना एक नवीनतम पासपोर्ट आकार का छायाचित्र (पृष्ठ भाग पर स्वयं के हस्ताक्षर व नाम अंकित) पृथक से संलग्न किया जाना है। जो कि कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कार्यालय से जारी की जाने वाली अस्थाई अनुज्ञप्ति पर चस्पा किया जावेगा।
उन्होनें बताया कि जिन आवेदकों द्वारा वर्ष 2013 में दीपावली पर्व पर आतिशबाजी के कब्जे और विक्रय करने के लिए अस्थाई अनुज्ञप्ति प्राप्त की गई थी। वह विगत वर्ष जारी मूल अनुज्ञप्ति को अपने आवेदन पत्र के साथ संलग्न करेगें।
डिप्टी कलेक्टर श्री के.एल.यादव ने इस संबंध में बताया कि विस्फोटक नियम 2008 की अनुसूची प्ट भाग-2 नियम 100 व 113 के अनुसार जारी की जाने वाले उक्त अस्थाई अनुज्ञप्ति हेतु शुल्क 500 रूपये है। जो निर्धारित शीर्ष में चालान द्वारा बैंक में जमा कर निर्धारित प्रपत्र में (मय आवेदक के छायाचित्र) आवेदन पत्र प्रस्तुत किये जाए। आवेदन पत्र के साथ आवेदक द्वारा अपना एक नवीनतम पासपोर्ट आकार का छायाचित्र (पृष्ठ भाग पर स्वयं के हस्ताक्षर व नाम अंकित) पृथक से संलग्न किया जाना है। जो कि कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कार्यालय से जारी की जाने वाली अस्थाई अनुज्ञप्ति पर चस्पा किया जावेगा।
उन्होनें बताया कि जिन आवेदकों द्वारा वर्ष 2013 में दीपावली पर्व पर आतिशबाजी के कब्जे और विक्रय करने के लिए अस्थाई अनुज्ञप्ति प्राप्त की गई थी। वह विगत वर्ष जारी मूल अनुज्ञप्ति को अपने आवेदन पत्र के साथ संलग्न करेगें।
----------
समाचार
कृषि महोत्सव की तैयारियां हेतु बैठक संपन्न
कृषि महोत्सव की तैयारियां हेतु बैठक संपन्न
बुरहानपुर/18
सितम्बर/ राज्य शासन किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग व्दारा 25 सितम्बर
से 20 अक्टूबर 2014 के मध्य जिले में ’’बुरहानपुर कृषि महोत्सव’’ का आयोजन
किया जा रहा है। इस महोत्सव की तैयारियों को लेकर विभागीय अधिकारियों व
कर्मचारियों की बैठक संपन्न हुई। उपसंचालक कृषि श्री मनोहरसिंह देवके ने
कृृषि महोत्सव की रूपरेखा के तहत अधिकारियों व कर्मचारियों को
जिम्मेदारियां सौंपी है। सभी से जिम्मेदारियों का निर्वहन व विभागीय
दायित्वों का पालन निष्ठा से करने की समझाईश दी गई है। उपसंचालक ने बैठक
में अवगत कराया कि विकास खण्ड स्तर पर दो किसान क्रांति रथ प्रत्येक ग्राम
में पहुंचेगें। यह कृषि रथ प्रति दिन 5-5 ग्रामों का भ्रमण कर रात्री
विश्राम ग्राम में करेगें तथा किसान संगोष्ठी आयोजित कर कृषि मूलक योजनाओं व
तकनीकि से कृषकों को जागरूक करेगें।
जिले में रथ भ्रमण के दरम्यान ग्रामों में विभिन्न विभागों द्वारा हितग्राहीमूलक गतिविधियांें की जानकारी किसानों को दी जायेगी। इसमें जैसे - मिनी किट वितरण, कृषि यंत्र वितरण, मिट्टी परीक्षण नमूना संग्रह, बलराम तालाब का शुभारंभ, कस्टम हायरिंग केन्द्र का शुभारंभ, पशु उपचार, स्वीकृति पत्र, मछुआ आवास ग्रह प्रवेश, फलदार पौधों का वितरण, किसान क्रेडिट कार्ड वितरण आदि शामिल है। इस अवसर पर उक्त योजनाओं का साहित्य वितरण भी किया जायेगा। इसके साथ-साथ विद्यालयों, आगंनवाडियों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। कृषि महोत्सव के दौरान विकास खण्ड स्तरीय किसान संगोष्ठी तथा कृषि विज्ञान मेले का आयोजन आगामी 18 से 20 अक्टूबर 2014 के मध्य आयोजित किए जाएगें। जिसमें कृषि विशेषज्ञ वैज्ञानिकों द्वारा कृषि तकनीक संबंधी जानकारी दी जावेगी। इन आयोजनों में कृषि से संबंधित विभाग जैसे-पशुपालन, उद्यानिकी, मत्स्य, रेशम की उन्नत तकनीकों के बारे में प्रदर्शन के माध्यम से कृषकों को जागरूक किया जायेगा।
बैठक में उपसंचालक आत्मा श्री राजेश चतुर्वेदी ने भी महोत्सव के संबंध में शासन की आवश्यक दिशा-निर्देशों से अवगत कराया। उन्होने बताया कि इसमें माननीय मुख्यमंत्री के संदेश प्रसारण हेतु टीवी की व्यवस्था कराने में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सहयोग प्रदान करेगें।
इस अवसर पर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री व्ही.टी.पाटील एवं श्री के.आर.पवार के साथ में ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी विकास खण्ड बुरहानपुर एवं खकनार श्री आर.डी जरिया, प्रदीप श्रीमाली, प्रकाश पाटील, श्री व्ही.डी.गंगराडे, श्री वाय.एस.चौधरी आदि उपस्थित थे।
जिले में रथ भ्रमण के दरम्यान ग्रामों में विभिन्न विभागों द्वारा हितग्राहीमूलक गतिविधियांें की जानकारी किसानों को दी जायेगी। इसमें जैसे - मिनी किट वितरण, कृषि यंत्र वितरण, मिट्टी परीक्षण नमूना संग्रह, बलराम तालाब का शुभारंभ, कस्टम हायरिंग केन्द्र का शुभारंभ, पशु उपचार, स्वीकृति पत्र, मछुआ आवास ग्रह प्रवेश, फलदार पौधों का वितरण, किसान क्रेडिट कार्ड वितरण आदि शामिल है। इस अवसर पर उक्त योजनाओं का साहित्य वितरण भी किया जायेगा। इसके साथ-साथ विद्यालयों, आगंनवाडियों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। कृषि महोत्सव के दौरान विकास खण्ड स्तरीय किसान संगोष्ठी तथा कृषि विज्ञान मेले का आयोजन आगामी 18 से 20 अक्टूबर 2014 के मध्य आयोजित किए जाएगें। जिसमें कृषि विशेषज्ञ वैज्ञानिकों द्वारा कृषि तकनीक संबंधी जानकारी दी जावेगी। इन आयोजनों में कृषि से संबंधित विभाग जैसे-पशुपालन, उद्यानिकी, मत्स्य, रेशम की उन्नत तकनीकों के बारे में प्रदर्शन के माध्यम से कृषकों को जागरूक किया जायेगा।
बैठक में उपसंचालक आत्मा श्री राजेश चतुर्वेदी ने भी महोत्सव के संबंध में शासन की आवश्यक दिशा-निर्देशों से अवगत कराया। उन्होने बताया कि इसमें माननीय मुख्यमंत्री के संदेश प्रसारण हेतु टीवी की व्यवस्था कराने में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सहयोग प्रदान करेगें।
इस अवसर पर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री व्ही.टी.पाटील एवं श्री के.आर.पवार के साथ में ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी विकास खण्ड बुरहानपुर एवं खकनार श्री आर.डी जरिया, प्रदीप श्रीमाली, प्रकाश पाटील, श्री व्ही.डी.गंगराडे, श्री वाय.एस.चौधरी आदि उपस्थित थे।
--------
No comments:
Post a Comment