Thursday, 25 September 2014

JANSAMPARK NEWS 24-9-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
विशाल किसान सम्मेलन 26 सितम्बर को
बुरहानपुर/24 सितम्बर/ जिला मुख्यालय पर विशाल किसान सम्मेलन 26 सितम्बर को प्रातः 9 बजे से आयोजित किया गया है। यह सम्मेलन जनप्रतिनिधियों के आतिथ्य में रेणुका कृषि उपज मण्डी प्रागंण स्थित भव्यता से सम्पन्न होगा।
    इस मौके पर सर्व कृषकों एवं कृषि और उद्यानिकी व्यवसाय तथा अधोसंरचना से जुड़ी संस्था प्रतिष्ठान, संगठन, समुदाय आदि से संबंधित सभी आमजन नागरिकों से भाग लेने अपील की गई है।
    कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने उक्त अपील करते हुए सम्मेलन की रूपरेखा नियत की है। उन्होनें आयोजक किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग को उक्त कार्यक्रम की तैयारियां निर्धारित आकार के तहत करने हेतु निर्देश दिए है। उन्होनें कहा कि इस कार्यक्रम में कृषको की जरूरतों को पूरा करने वाले अधोसंरचनात्मक घटकों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाए। इसके साथ ही समस्त शासकीय विभाग भी कृषि महोत्सव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। जिसमें विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी किसानों तक प्राथमिकता से पहुंचे। किसान रथ भ्रमण में किसानों को उन्नत फसल उत्पादन कृषि व उद्यानिकी तकनीक अवगत कराई जाए।
    कृषि महोत्सव रथ भ्रमण के दरम्यान कृषकों को कृषि, उद्यानिकी, पशु, मत्स्य पालन, स्वास्थ्य, वन, विद्युत, उद्योग, श्रम, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, सहकारिता, बैंक, नाबार्ड, राजस्व, सामाजिक न्याय, महिला एवं बाल विकास, विपणन, कृषि उपज मंडी, बीज निगम, पीएचई, जलसंसाधन, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, दुग्ध संघ, आदिम जाति कल्याण, शिक्षा, पंचायत, वाणिज्य, रोजगार, आरसेटी, परिवहन, पर्यावरण, खाद्य नागरिक आपूर्ति, खादी ग्रामोद्योग, जन अभियान परिषद्, लोक सेवा गारंटी, रेशम आदि अन्य विभागों द्वारा विभागीय जानकारी ग्रामीण अंचलों में दी जाएगी।
मुख्यमंत्री बीज कान्फ्रेस का टीवी प्रसारण
    मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान राज्य स्तरीय कृषि अभियान की महोत्सव में बीज कान्फ्रेन्स में किसानों को संबोधित करेगें। इस कार्यक्रम का सीधा टी.वी.प्रसारण 26 सितम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे से 1.30 बजे तक होगा। विशाल किसान सम्मेलन में प्रसारण प्रदर्शन की संपूर्ण व्यवस्था की गई है।
    कृषि उपसंचालक श्री मनोहर देवके ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि इस सम्मेलन में किसानों को कपास, केला, मधुमक्खी व रेशम पालन सहित विविध रबी व खरीफ तथा उद्यानिकी फसलों के उत्पादन की तकनीकि जानकारी विशेषज्ञों द्वारा दी जावेगी। इस सम्मेलन में उडीसा के जोनल कॉडिनेटर कृषि वैज्ञानिक डॉ.अनुपम मिश्रा कृषकों को उन्नत तकनीकि प्रशिक्षण देगें।     साथ ही अन्य कृषिमूलक कार्यो के लिए भी अन्य विशेषज्ञ द्वारा किसानों को जानकारी दी जाएगी।
-------
क्रमांक/92/684/2014                                                                            पवार/सचिन/कृषि
समाचार
जिलें में कृषि महोत्सव के तहत खण्ड स्तरीय कृषि क्रांति रथ रवानगी आज 
बुरहानपुर/24 सितम्बर/ राज्य शासन किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग व्दारा 25 सितम्बर से 20 अक्टूबर 2014 के मध्य जिले में ’’बुरहानपुर कृषि महोत्सव’’ का आयोजन किया जा रहा है।
    आज 25 सितम्बर को विकासखण्ड स्तरीय कृषि क्रांति रथ की रवानगी होगी। जिसमें बुरहानपुर विकासखण्ड के लिए रथ आज प्रातः 9 बजे ठाकुर शिवकुमारसिंह चौराहे से जनप्रतिनिधियों के आतिथ्य में प्रस्थान करेगा। इसी प्रकार से खकनार विकासखण्ड क्षेत्र के लिए कृषि क्रांति रथ आज प्रातः 9 बजे जनपद पंचायत परिसर से विधायक, जनपद अध्यक्ष सहित पंचायत जनप्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर विधिवत रूप से रवाना किए जावेगा।
    यह जानकारी उपसंचालक कृषि श्री मनोहरसिंह देवके द्वारा दी गई। उन्होनें बताया कि कृृषि महोत्सव तहत भ्रमण रथ के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को जिम्मेदारियां सौंपी है। उपसंचालक ने अवगत कराया कि विकास खण्ड स्तर पर दो किसान क्रांति रथ प्रत्येक ग्राम में पहुंचेगें। यह रथ प्रति दिन 5-5 ग्रामों का भ्रमण कर रात्रि विश्राम ग्राम में ही करेगा। इस दरम्यान किसान संगोष्ठी आयोजित कर शासन की कृषि मूलक योजनाओं व तकनीकि तथा सुविधाओं के बारे में कृषकों को जागरूक किया जावेगा।
    जिले में रथ भ्रमण के दरम्यान ग्रामों में विभिन्न विभागों द्वारा हितग्राहीमूलक गतिविधियांें की जानकारी किसानों को दी जायेगी। इसमें जैसे - मिनी किट वितरण, कृषि यंत्र वितरण, मिट्टी परीक्षण नमूना संग्रह, बलराम तालाब का शुभारंभ, कस्टम हायरिंग केन्द्र का शुभारंभ, पशु उपचार, स्वीकृति पत्र, मछुआ आवास ग्रह प्रवेश, फलदार पौधों का वितरण, किसान क्रेडिट कार्ड वितरण आदि शामिल है। इस अवसर पर उक्त योजनाओं का साहित्य वितरण भी किया जायेगा। इसके साथ-साथ विद्यालयों, आगंनवाडियों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें।
    उपसंचालक आत्मा श्री राजेश चतुर्वेदी ने भी महोत्सव के संबंध में शासन की आवश्यक दिशा-निर्देशों से अवगत कराया। उन्होने बताया कि इसमें माननीय मुख्यमंत्री के संदेश प्रसारण हेतु टीवी की व्यवस्था कराने में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सहयोग प्रदान करेगें।
    कृषि महोत्सव के दौरान विकास खण्ड स्तरीय किसान संगोष्ठी तथा कृषि विज्ञान मेले का आयोजन आगामी 18 से 20 अक्टूबर 2014 के मध्य आयोजित किए जाएगें। जिसमें कृषि विशेषज्ञ वैज्ञानिकों द्वारा कृषि तकनीक संबंधी जानकारी दी जावेगी। इन आयोजनों में कृषि से संबंधित विभाग जैसे-पशुपालन, उद्यानिकी, मत्स्य, रेशम की उन्नत तकनीकों के बारे में प्रदर्शन के माध्यम से कृषकों को जागृृत किया जायेगा।
-------
क्रमांक/93/685/2014                                                                  पवार/सचिन/कृषि
समाचार
कृषि महोत्सव के तहत सामग्री विक्रेताओं की बैठक संपन्न
बुरहानपुर/24 सितम्बर/ जिला मुख्यालय पर विशाल किसान सम्मेलन 26 सितम्बर को रेणुका कृषि उपज मण्डी प्रागंण स्थित आयोजित किया गय है। इस कृषि महोत्सव में जिले के समस्त कृषि सामग्री विक्रेताओं व प्रतिष्ठानों और संस्थाओं से किसान सम्मेलन में भागीदारी सुनिश्चित की गई है।
    कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया के निर्देश पर आज उक्त संबंध में बैठक संपन्न हुई। आयोजक किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग उपसंचालक श्री मनोहर देवके ने उपस्थित सभी को कृषि महोत्सव मनाने का उद््देश्य अवगत कराते हुए विस्तार से जानकारी दी। उन्होनें बताया कि शासन द्वारा कृषकों को कृषि आदान सामग्री पूर्ति कराने वालो की  भी महोत्सव में भागीदारी अपेक्षित की गई है। अतः सभी कृषि, उद्यानिकी तथा अधोसंरचनात्मक मशीनरी सामग्री विक्रेता, प्रतिष्ठान व संस्थाएं के स्वामी व प्रतिनिधि अवश्य सम्मेलन में भाग ले। इस दरम्यान वैज्ञानिकों द्वारा नई-नई कृषि व उद्यानिकी तकनीक व विधियां अवगत कराई जाएगी। उनसे विक्रेता/प्रतिष्ठान व संस्थाएं अवगत हो सकें। ताकि कृषि सामग्री की उपलब्धता सहज हो सके। इस कार्यक्रम में किसानों के वाद-संवाद से उनकी मांग अनुसार वस्तुओं का भंडारण, संग्रहण की जानकारी विक्रेताओं को मिल सकेगी। इस बैठक में आत्मा उपसंचालक श्री राजेश चतुर्वेदी एवं सहायक संचालक आर.एन.एस तोमर ने भी सम्मेलन संबंधी जानकारी दी।
-------
क्रमांक/94/686/2014                                                                         पवार/सचिन/कृषि/फोटो
समाचार
अनुसूचित जाति युवाओं को प्रशिक्षण के बाद प्लेसमेंट की व्यवस्था
बुरहानपुर/24 सितम्बर/म.प्र.राज्य सहकारी अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम मर्यादित भोपाल द्वारा अनुसूचित जाति युवाओं को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। प्रदेश में उक्त वर्ग के गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले 10 हजार युवाओं को 2014-15 में कौशल उन्नयन हेतु विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में प्रशिक्षण अर्जित कराया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षणार्थी प्लेसमेंट की व्यवस्था से लाभान्वित होगें।
    कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने बताया कि जिले में ऐसे युवा जो कम से कम 8 वी उतीर्ण होवे। वे मंडीदीप जिला रायसेन, पीथमपुर जिला धार में उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते है। तो वे अपना आवेदन एवं सहमति पत्र 27 सितम्बर तक कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी सह विकास मर्यादित समिति कलेक्ट्रेट कार्यालय जिला बुरहानपुर के कक्ष क्रमांक 68 में जमा कर सकते है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी कार्यपालन अधिकारी श्री एस.आर.बकोरिया से प्राप्त करें।
-------
क्रमांक/95/687/2014                                                                         पवार/सचिन/जि.अंत्या.
समाचार
दो अवैध गौण खनिज प्रकरणों में साढे़ बारह हजार रूपये का जुर्माना
बुरहानपुर/24 सितम्बर/ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी न्यायालय द्वारा जिले में 2 अवैध गौण खनिज प्रकरणों में 12 हजार 500 रूपये का जुर्माना किया गया है।
    जिला दण्डाधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने अवैध रूप से तीन घनमीटर मुरूम खनिज की बिना रायल्टी चुकाये परिवहन किए जाने पर 4 हजार 500 रूपये का अर्थदण्ड से अनावेदक को दण्डित किया है। इसमें टैªक्टर-ट्रॉली क्रमांक एम.पी.68-ए-1019 के वाहन चालक कमल पिता राजाराम बंजारा के पास अभिवहन स्वीकृति पत्र  नही था। इस आरोप के प्रति वाहन चालक पर गौण खनिज अधिनियम के तहत तहसीलदार खकनार एवं खनिज अधिकारी के प्रतिवेदन व प्रकरण के आधार पर जुर्माना किया गया है। जुर्माना भरने के पश्चात ही वाहन मुक्त करने का निर्णय पारित किया है।
    इसी प्रकार से जिला दण्डाधिकारी न्यायालय द्वारा अवैध गौण खनिज 2 घनमीटर रेत परिवहित करते हुए टैªक्टर-ट्रॉली क्रमांक एम.पी.-12 ए.बी.-7669 निरीक्षण में खनिज की रायल्टी चुकाये बिना पाया गया। अनावेदक वाहन चालक ईश्वर मोहन राठौर पर आठ हजार रूपये का अर्थदण्ड आरोपित किया गया है। जुर्माना जमा करने पर वाहन अनावेदक को सौंपा जाएगा।
-------
क्रमांक/96/688/2014                                                                               पवार/सचिन/राजस्व
समाचार
कृषि महोत्सव के तहत किसान संगोष्ठी आज
बुरहानपुर/24 सितम्बर/कृषि महोत्सव के तहत जिले में किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। यह संगोष्ठी आज 25 सितम्बर को सायंकाल 4 बजे जनपद पंचायत सभागार बुरहानपुर में संपन्न होगी।
    यह जानकारी उपसंचालक कृषि श्री मनोहरसिंह देवके द्वारा दी गई। उन्होनें बताया कि संगोष्ठी में किसानों को कपास, केला, मधुमक्खी व रेशम पालन सहित विविध रबी व खरीफ तथा उद्यानिकी फसलों के उत्पादन की तकनीकि जानकारी विशेषज्ञों द्वारा दी जावेगी।
-------
क्रमांक/97/689/2014                                                                                  पवार/सचिन/कृषि
समाचार
लोक सेवा दिवस आज
कलेक्ट्रेट में अधिकारियों-कर्मचारियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित
बुरहानपुर/24 सितम्बर/ राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में आज 25 सितम्बर 2014 को ‘’लोक सेवा दिवस’’ मनाया जायेगा। इस दौरान विविध कार्यक्रम संपन्न होगें। इस मौके पर प्रातः 10.30 कलेक्टेªट में अधिकारियों-कर्मचारियों का शपथ ग्रहण कराई जाएगी।
    कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आइरिन सिंथिया ने उक्त संबंध में सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देश जारी कर दिए है। इस हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बुरहानपुर और नेपानगर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। लोक सेवा दिवस पर विविध गतिविधियां व कार्यक्रमों के आयोजन सुनियोजित रूप से संपादित करने निम्नानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की गई है।
    इस दरम्यान जिलें के प्रत्येक कार्यालय में कार्यालय प्रमुख द्वारा 25 सितम्बर 2014 को प्रातः 10.30 बजे सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को लोक सेवा की शपथ दिलाई जाएगी। जिला मुख्यालय एवं विकासखण्ड स्तर पर मुख्य समारोह आयोजित किए गए है। इस मौके पर जिलें के प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायक आदि समस्त जन प्रतिनिधियों, विभिन्न विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों तथा लोक सेवा केन्द्र संचालकों एवं गणमान्य नागरिकों को अनिवार्य रूप से आमंत्रित किया जाना हैै।
    लोक सेवा दिवस पर लोक सेवा गारंटी अधिनियम के प्रावधानों तथा उसके अंतर्गत प्रदान की जाने वाली सेवाओं की जानकारी का प्रचार-प्रसार विभिन्न माध्यमों से किया जावेंगा। जिससे अधिनियम की शक्तियों एवं समय-सीमा में सेवा प्रदाय करने की शासन की मंशा की जानकारी अधिक से अधिक लोगों को प्राप्त हो सके।
    इस दिवस के उपलक्ष्य में सभी विघालयों में लोक सेवाओं के संबंध में वाद विवाद, चित्रकला एवं निबंध लेखन जैसी प्रतियोगिताएं एवं प्रदर्शनी/नुक्कड नाटक आदि आयोजित किये जायेगंे। उक्त कार्य हेतु जिला शिक्षा अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
-------
क्रमांक/98/690/2014                                                                          पवार/सचिन/लो.से.गा.
समाचार
स्वच्छ मध्य प्रदेश अभियान 25 सितम्बर से प्रारंभ
बुरहानपुर/24 सितम्बर/ राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती से स्वच्छ मध्य प्रदेश अभियान का शुभारंभ किया जा रहा है। यह अभियान 25 सितम्बर से 19 नवम्बर तक संचालित रहेगा। अभियान के संचालन के लिए सरपंच, सचिव एवं शिक्षकों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है।   
    कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आइरिन सिंथिया ने उक्त विषयक निर्देश सर्व संबंधितों को जारी कर दिए है। इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के आतिथ्य में कार्यक्रम संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे। ग्रामों की साफ-सफाई के लिए हाथ गाड़ी से घर-घर जाकर कचरा एकत्र करे। उसे नाडेप में डाले। कृषि विभाग को ग्रामों में नाडेप बनाने के निर्देश दिए गए है। मवेशियों के गोबर के निपटान के लिए बायोगैस संयत्र सुविधा ग्राम वासियांे को उपलब्ध कराने विभाग को आगाह किया गया है। ग्रामों में निस्तारी पानी तथा हैडपंपों पर बहने वाले पानी के लिए सोख्ता गढ््ढो का निर्माण करने पंचायतों द्वारा किया जावेगा। ताकि ग्रामों की सड़कों पर कीचड़ और कचरा तथा गोबर से ग्राम स्वच्छ रहेगा। निर्मल ग्राम बनाने के लिए उक्त कार्य कराने के लिए विशेष जोर दिया गया है। जिले में मर्यादा अभियान के तहत शौचालय निर्माण प्राथमिकता से कराए जाएगें। व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के लिए भी लोगों को प्रेरित किया जाएगा। कलेक्टर ने बताया कि स्वच्छ मध्य प्रदेश अभियान का उद््देश्य सभी शालाओं में शौचालय का निर्माण शत-प्रतिशत रूप से होना चाहिए।
    15 अक्टूबर को विश्व हाथ धुलाई दिवस मनाया जाएगा। इस दौरान शालाओं में सही तरीके से हाथ धोने विद्यार्थियों को सीख दी जाएगी। इस जागरूक के लिए प्रत्येक ग्राम की सभी शालाएं मिलकर एक स्थल पर हाथ धुलाई दिवस कार्यक्रम संपन्न होगा। शासन ने इस कार्यान्वयन को गिनीज बुक वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज कराने का निर्णय लिया है। श्रीमती सिंथिया ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि प्रत्येक विद्यालय में हाथ धुलाई दिवस समारोह-पूर्वक मनाया जाए। इस कार्य को गति देने सरपंच, सचिव तथा समग्र स्वच्छता ब्लॉक समन्वयकों, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, शिक्षा, जनपद आदि की भागीदारी सुनिश्चित की गई है।
    जिला पंचायत सीईओ श्री सुरेश्वरसिंह ने इस संबंध में सभी जनपद सीईओ को उक्त कार्य की मॉनीटरिंग करने निर्देशित किया है। अभियान के दौरान शालाओं में स्वच्छ शौचालयों के निर्माण का सर्वे भी अधिकारी करेगंें। जहां शौचालय नही है। वहां निर्माण कराना सुनिश्चित करें। शौचालयों क्षतिग्रस्त है तो उनकी मरम्मत कराये। शौचालयों को साफ-सुथरा रखने हेतु प्रबंध किए जावे। शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में शौचालयों का सत्यापन कर जानकारी ऑनलाईन पंजीयन किया जाना है। यह रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। शिक्षा विभाग को बाल्टी, मग, साबुन, तौलिया हेतु राशि दी गई है।
     सीईओ जिला पंचायत ने जनपद पंचायत सीईओ बुरहानपुर और खकनार से कहा कि 2 अक्टूबर को ग्राम संभाए होगी। मध्यान्ह भोजन के पूर्व बच्चों को हाथ कैसे धोना है। इसके बारे में प्रत्यक्ष रूप से समझाया जायेगा। कचरे गाड़ियों का निर्माण ग्राम की जनसंख्या के आधार पर कराया जाए। इस कार्यक्रम में शत प्रतिशत बच्चों को भाग लेना अनिवार्य है।
-------
क्रमांक/99/691/2014                                                                                पवार/सचिन/जि.पं.

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...