जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
मुख्यमंत्री का भ्रमण कार्यक्रम संशोधित
समाचार
मुख्यमंत्री का भ्रमण कार्यक्रम संशोधित
बुरहानपुर/11 सितम्बर/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 12 सितम्बर को अब दोपहर 12 बजे हेलीकॉप्टर से बुरहानपुर आयेगें।
श्री चौहान यहा पहुंचकर भव्य समारोह में कन्या पूजन, विकासीय कार्यो का शिलान्यास व लोकार्पण करेगे। इस अनुक्रम में मुख्यमंत्री कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद आमजन से भी मिलेगें। तत्पश्चात मुख्यमंत्री दोपहर 1.30 बजे बुरहानपुर से मंडलेश्वर के लिए रवाना होगें।
श्री चौहान यहा पहुंचकर भव्य समारोह में कन्या पूजन, विकासीय कार्यो का शिलान्यास व लोकार्पण करेगे। इस अनुक्रम में मुख्यमंत्री कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद आमजन से भी मिलेगें। तत्पश्चात मुख्यमंत्री दोपहर 1.30 बजे बुरहानपुर से मंडलेश्वर के लिए रवाना होगें।
----------
समाचार
मुख्यमंत्री के आतिथ्य में विकासीय उपलब्धि पर आधारित विकास कार्यो का लोकार्पण व शिलान्यास आज
मुख्यमंत्री के आतिथ्य में विकासीय उपलब्धि पर आधारित विकास कार्यो का लोकार्पण व शिलान्यास आज
बुरहानपुर/11
सितम्बर/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान बतौर मुख्य अतिथि आज 12
सितम्बर को भव्य समारोह में जिले की विकासीय उपलब्धि पर आधारित विभिन्न
संपादित एवं स्वीकृत करोड़ों रूपये लागत के विकासीय कार्यो का लोकार्पण व
शिलान्यास करेगें। श्री चौहान इस दरम्यान जरूरतमंदों को शासन की
जनकल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों के माध्यम से विभिन्न सुविधाएं और
अनुदान सहायता तथा संसाधन भी सौंपेगें। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता
सांसद श्री नंदकुमारसिंह चौहान करेगें। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रभारी
मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय उपस्थित रहेगें। यह कार्यक्रम विधायक श्रीमती
अर्चना चिटनीस, नेपानगर विधायक श्री राजेन्द्र दादू, जिला पंचायत अध्यक्ष
श्रीमती गौराबाई दरबार, महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल विशेष अतिथि सहित
अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिकों तथा आमजन सामान्य की गरिमामयी उपस्थिति
में संपन्न होगा। जिला प्रशासन द्वारा सर्वसाधारण से कार्यक्रम में शामिल
होने का अनुरोध किया गया है।
यह जानकारी कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आइरिन सिंथिया ने दी। इस मौके पर विभिन्न विभागों की उपलब्धियों में कृषि, जलसंसाधन, पीएचई, स्वास्थ्य, शिक्षा, उद्यानिकी, रेशम, उद्योग, श्रम, ग्रामीण विकास, सामाजिक न्याय, महिला एवं बाल विकास, आदिवासी विकास, अल्पसंख्यक कल्याण, राजस्व, सहकारिता, अग्रणी बैंक, रोजगार, नगरीय एवं ग्रामीण निकाय, लोक सेवा गारंटी, जिला योजना, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, खादी ग्रामोद्योग, अंत्यावसायी, विद्युत, मत्स्य, वन, परिवहन, खनिज, आबकारी, वाणिज्यक कर, पुलिस, लोक निर्माण, प्रधानमंत्री सड़क, कृषि उपज मंडी सहित अन्य विभागों की प्रगति भी सार्वजनिक की जावेगी।
कलेक्टर ने आज कार्यक्रम स्थल का भ्रमण कर तैयारियों का जायजा भी लिया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अनिलसिंह कुशवाह, एडीएम श्री प्रकाश रेवाल सहित प्रशासनिक व जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। कलेक्टर ने यहा स्थल पर पंडाल, मंच, लाईट माईक साउंड, यातायात, पर्किंग, बैठक, पेयजल, शिलान्यास, लोकार्पण व्यवस्थाएं आदि का अवलोकन किया। उन्होनें इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी अधिकारियों को दिए है।
यह जानकारी कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आइरिन सिंथिया ने दी। इस मौके पर विभिन्न विभागों की उपलब्धियों में कृषि, जलसंसाधन, पीएचई, स्वास्थ्य, शिक्षा, उद्यानिकी, रेशम, उद्योग, श्रम, ग्रामीण विकास, सामाजिक न्याय, महिला एवं बाल विकास, आदिवासी विकास, अल्पसंख्यक कल्याण, राजस्व, सहकारिता, अग्रणी बैंक, रोजगार, नगरीय एवं ग्रामीण निकाय, लोक सेवा गारंटी, जिला योजना, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, खादी ग्रामोद्योग, अंत्यावसायी, विद्युत, मत्स्य, वन, परिवहन, खनिज, आबकारी, वाणिज्यक कर, पुलिस, लोक निर्माण, प्रधानमंत्री सड़क, कृषि उपज मंडी सहित अन्य विभागों की प्रगति भी सार्वजनिक की जावेगी।
कलेक्टर ने आज कार्यक्रम स्थल का भ्रमण कर तैयारियों का जायजा भी लिया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अनिलसिंह कुशवाह, एडीएम श्री प्रकाश रेवाल सहित प्रशासनिक व जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। कलेक्टर ने यहा स्थल पर पंडाल, मंच, लाईट माईक साउंड, यातायात, पर्किंग, बैठक, पेयजल, शिलान्यास, लोकार्पण व्यवस्थाएं आदि का अवलोकन किया। उन्होनें इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी अधिकारियों को दिए है।
----------
समाचार
खकनार बी.एल.बी.सी. की बैठक 18 को
खकनार बी.एल.बी.सी. की बैठक 18 को
बुरहानपुर/11
सितम्बर/जिला अग्रणी बैंक द्वारा खकनार बी.एल.सी.सी. बैठक 18 सितम्बर को
सायं 4 बजे जनपद पंचायत सभाकक्ष में संपन्न होगी।
जिला प्रबंधक श्री किशोर कुमार तोलानी ने बताया कि इस बैठक में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन योजना एवं अन्य शासकीय योजनाओं के अंतर्गत ऋण प्रकरणों की प्रगति, प्रधानमंत्री जनधन योजना की प्रगति की समीक्षा की जावेगी। साथ ही आर.आर.सी. दायर खातों की वसूली एवं ब्रिस्क राशि पर भी चर्चा होगी। उक्त बैठक में सर्व संबंधित बैंक एवं विभागीय अधिकारियों को आवश्यक जानकारी के साथ उपस्थित रहना है।
जिला प्रबंधक श्री किशोर कुमार तोलानी ने बताया कि इस बैठक में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन योजना एवं अन्य शासकीय योजनाओं के अंतर्गत ऋण प्रकरणों की प्रगति, प्रधानमंत्री जनधन योजना की प्रगति की समीक्षा की जावेगी। साथ ही आर.आर.सी. दायर खातों की वसूली एवं ब्रिस्क राशि पर भी चर्चा होगी। उक्त बैठक में सर्व संबंधित बैंक एवं विभागीय अधिकारियों को आवश्यक जानकारी के साथ उपस्थित रहना है।
----------
समाचार
जिले में अभी तक 980.7 मिली मीटर औसत वर्षा हुई
जिले में अभी तक 980.7 मिली मीटर औसत वर्षा हुई
बुरहानपुर/11
सितम्बर/ जिले में जारी मौसम में अभी तक 980.7 मिली मीटर औसत वर्षा हुई
है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि तक 1197.1 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी।
पिछले 24 घंटो के दरम्यान बुरहानपुर तहसील में निल एवं नेपानगर 2 मि.मी. तथा खकनार तहसील में 25 मि.मी. वर्षा मापी गई है।
अधीक्षक भू-अभिलेख श्री एम.एल.पालीवाल ने बताया कि अभी तक सर्वाधिक वर्षा 1240.2 मि.मी. खकनार और सबसे कम 659.9 मि.मी. बुरहानपुर में तथा 1042 मि.मी. वर्षा नेपानगर तहसील में आकी गई है।
पिछले 24 घंटो के दरम्यान बुरहानपुर तहसील में निल एवं नेपानगर 2 मि.मी. तथा खकनार तहसील में 25 मि.मी. वर्षा मापी गई है।
अधीक्षक भू-अभिलेख श्री एम.एल.पालीवाल ने बताया कि अभी तक सर्वाधिक वर्षा 1240.2 मि.मी. खकनार और सबसे कम 659.9 मि.मी. बुरहानपुर में तथा 1042 मि.मी. वर्षा नेपानगर तहसील में आकी गई है।
----------
समाचार
मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत खाद्यान्न हेतु 31.13 लाख से अधिक राशि का भुगतान
मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत खाद्यान्न हेतु 31.13 लाख से अधिक राशि का भुगतान
बुरहानपुर/11
सितम्बर/ जिले में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम योजनान्तर्गत द्वितीय त्रैमास
जुलाई, अगस्त, सितम्बर में परिदान किए गए खाद्यान्न गेहूँ व चावल पर कुल 31
लाख 13 हजार 885 रूपये व्यय किए गए है। जिला पंचायत द्वारा इस व्यय का
भुगतान चैक के माध्यम से म.प्र.राज्य नागरिक आपूर्ति निगम को कर दिया गया
है।
जिला पंचायत सीईओ श्री सुरेश्वरसिंह ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि द्वितीय त्रैमास देयक भुगतान राशि प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं को पृथक-पृथक खातों में जमा की गई। राज्य नागरिक आपूर्ति निगम जिला प्रबंधक को दोनों चैक प्राप्त कर पावती कार्यालय में प्रस्तुत करना सुनिश्चित किया गया है।
जिला पंचायत सीईओ श्री सुरेश्वरसिंह ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि द्वितीय त्रैमास देयक भुगतान राशि प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं को पृथक-पृथक खातों में जमा की गई। राज्य नागरिक आपूर्ति निगम जिला प्रबंधक को दोनों चैक प्राप्त कर पावती कार्यालय में प्रस्तुत करना सुनिश्चित किया गया है।
----------
समाचार
नगरीय निकायों के आम निर्वाचन हेतु जिला स्तरीय स्टेडिंग कमेटी गठित
नगरीय निकायों के आम निर्वाचन हेतु जिला स्तरीय स्टेडिंग कमेटी गठित
बुरहानपुर/11
सितम्बर/ मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों के आम
निर्वाचन 2014-15 में पारदर्शिता और निष्पक्षता हेतु जिला स्तरीय स्टेडिंग
कमेटी का गठन किया गया है।
आयोग के निर्देशानुसार गठित स्टेडिंग कमेटी में निर्वाचन कार्य से संबंधित अधिकारियों को सम्मिलित किये गए है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आइरिन सिंथिया कमेटी की अध्यक्ष है।
इसके अलावा पुलिस अधीक्षक श्री अनिलसिंह कुशवाह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सुरेश्वरसिंह, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश रेवाल, अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व एवं रिटर्निंग ऑफिसर विकासखण्ड बुरहानपुर श्री काशीराम बड़ोले, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नेपानगर एवं रिटर्निंग ऑफिसर, विकासखण्ड खकनार श्री सूरज नागर, डिप्टी कलेक्टर श्री के.एल.यादव, डिप्टी कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंगाड़े, डिप्टी कलेक्टर श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बुरहानपुर श्री राकेश शर्मा तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खकनार श्री आर.बी.एस.दंडोतिया को स्टेडिंग कमेटी में सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है।
जिला स्तरीय स्टेडिंग कमेटी में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भी रहेगें। जिसमें बहुजन समाज पार्टी प्रतिनिधि श्री अर्जुन निकम, भारतीय जनता पार्टी श्री दिलीप श्रॉफ, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया एवं कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी पार्टी), इंडियन नेशनल कांग्रेस से श्री अजय रघुवंशी और नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि शामिल किए गए है।
उक्त कमेटी की बैठक निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के पूर्व (मतदान केन्द्रों की सूची प्रकाशित होने के पूर्व) आयोजित की जावेगी। निर्वाचन की प्रक्रिया के दौरान किसी भी समय महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा हेतु बैठक आयोजित होगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील कर दिया गया है।
आयोग के निर्देशानुसार गठित स्टेडिंग कमेटी में निर्वाचन कार्य से संबंधित अधिकारियों को सम्मिलित किये गए है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आइरिन सिंथिया कमेटी की अध्यक्ष है।
इसके अलावा पुलिस अधीक्षक श्री अनिलसिंह कुशवाह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सुरेश्वरसिंह, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश रेवाल, अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व एवं रिटर्निंग ऑफिसर विकासखण्ड बुरहानपुर श्री काशीराम बड़ोले, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नेपानगर एवं रिटर्निंग ऑफिसर, विकासखण्ड खकनार श्री सूरज नागर, डिप्टी कलेक्टर श्री के.एल.यादव, डिप्टी कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंगाड़े, डिप्टी कलेक्टर श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बुरहानपुर श्री राकेश शर्मा तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खकनार श्री आर.बी.एस.दंडोतिया को स्टेडिंग कमेटी में सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है।
जिला स्तरीय स्टेडिंग कमेटी में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भी रहेगें। जिसमें बहुजन समाज पार्टी प्रतिनिधि श्री अर्जुन निकम, भारतीय जनता पार्टी श्री दिलीप श्रॉफ, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया एवं कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी पार्टी), इंडियन नेशनल कांग्रेस से श्री अजय रघुवंशी और नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि शामिल किए गए है।
उक्त कमेटी की बैठक निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के पूर्व (मतदान केन्द्रों की सूची प्रकाशित होने के पूर्व) आयोजित की जावेगी। निर्वाचन की प्रक्रिया के दौरान किसी भी समय महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा हेतु बैठक आयोजित होगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील कर दिया गया है।
----------
समाचार
बालापाट ग्राम पंचायत सचिव ईश्वर कास्डे तत्काल प्रभाव से निलंबित
बालापाट ग्राम पंचायत सचिव ईश्वर कास्डे तत्काल प्रभाव से निलंबित
बुरहानपुर/11
सितम्बर/ जिले में खकनार विकासखण्ड क्षेत्र के बालापाट ग्राम पंचायत
द्वारा विकासीय कार्य कराये जा रहे है। सचिव द्वारा इन कार्यो में घोर
लापरवाही व वित्तीय अनियमितता बरती गई है। इस कृत्य के तहत सचिव ईश्वर
कास्डे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
जिला पंचायत सीईओ श्री सुरेश्वरसिंह ने उक्त कार्यवाही खकनार जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर की है। जिसमें सचिव के विरूद्ध मध्य प्रदेेश पंचायत राज-ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 एवं मध्य प्रदेश पंचायत सेवा के नियमों का उल्लघंन किए जाने पर उक्त कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। निलंबन अवधि में सचिव का मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत खकनार रहेगा। सचिव पद का प्रभार ग्राम पंचायत बालापाट रोजगार सहायक/सहायक सचिव श्री गजानन श्रावण को अपने वर्तमान दायित्वों के अलावा सौंपा गया है।
जिला पंचायत सीईओ श्री सुरेश्वरसिंह ने उक्त कार्यवाही खकनार जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर की है। जिसमें सचिव के विरूद्ध मध्य प्रदेेश पंचायत राज-ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 एवं मध्य प्रदेश पंचायत सेवा के नियमों का उल्लघंन किए जाने पर उक्त कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। निलंबन अवधि में सचिव का मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत खकनार रहेगा। सचिव पद का प्रभार ग्राम पंचायत बालापाट रोजगार सहायक/सहायक सचिव श्री गजानन श्रावण को अपने वर्तमान दायित्वों के अलावा सौंपा गया है।
----------
समाचार
किसान भाईयों को मौसम दौरान कीट व्याधि एवं खरपतवार प्रबंधन हेतु सामयिक सलाह
किसान भाईयों को मौसम दौरान कीट व्याधि एवं खरपतवार प्रबंधन हेतु सामयिक सलाह
बुरहानपुर/11
सितम्बर/ किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग द्वारा जिले के किसानों को
मौसम के मद््देनजर कीट व्याधि से बचाव एवं खरपतवार प्रबंधन हेतु सामयिक
सलाह दी गई है।
कृषि उपसंचालक श्री मनोहरसिंह देवके ने बताया कि वर्तमान में फसलों में होने वाले रोग - सोयाबीन, मूंग, उडद फसल में पीला मोजेक वायरस के फैलने की स्थिति में रोग से ग्रसित पौधों को उखाड कर नष्ट कर दें। पीला मोजेक वायरस को फैलाने वाली सफेद मक्खी (व्हाईट फ्लाई) के रोकथाम हेतु थायो मिथाक्सीन 25 डब्ल्यू.जी. (100 ग्राम प्रति हेक्टर) का छिडकाव करें या ऐसीटामेप्रिमेड का 7-8 एम.एम. प्रति पंप 15 लीटर पानी में घोल बनाकर छिडकाव करें। कीटनाषक एवं खरपतवार नाषक के छिडकाव हेतु पानी की मात्रा 500 से 600 लीटर प्रति हेक्टर का प्रयोग करें। हरी सेमीलूपर इल्ली (ग्रीन सेमीलूपर), तम्बाकू की इल्ली ( टोबेको केटरपीलर), चन्ने की इल्ली (ग्राम पोड बोरर) एवं चक्रभंग्र (गर्डल बीटल) की प्रारंभिक अवस्था को देखने हेतु खेत का सतत् निरीक्षण करें। चक्रभंग (गर्डल बीटल) के संक्रमण की प्रारंभिक अवस्था में ग्रसित पौधे के भाग को निकाल कर नष्ट करें।
इसके साथ ही कीट नियंत्रण हेतु निम्न अनुषंसित कीटनाषकों का फसल में छिडकाव करने हेतु भी सलाह दी। उन्होनें कहा कि हरी अर्द्ध कुण्डलॉक इल्ली (ग्रीन सेमीलूपर) के रोकथाम हेतु क्यूनालफॉस 25 ई.सी. ( 1.5 लीटर प्रति हेक्टर) या ट्रायजोफॉस 40ई.सी. ( 0.8 लीटर प्रति हेक्टर) या इन्डोक्साकॉर्ब 14.5एस.सी. ( 0.5 लीटर प्रति हेक्टर) या राईनेक्सीपायर 20एस.सी. (0.1 ली. प्रति हेक्टर) का छिडकाव करें। तम्बाकू की इल्ली (टोबेको केटरपीलर), की प्रांरभिक आवस्था में जैव कीटनाषक जैसे- एस.एल.पी.वी. (250 एल.ई. प्रति हेक्टर) या बेसीलस थ्रूरिन जिंएन्सिस/बिवेरिया बेसियाना (1 ली. प्रति हेक्टर) का छिडकाव करें तथा आवष्यकतानुसार उपर दी गई कीटनाषकों का उपयोग करें। चने की इल्ली (ग्रामपोड बोरर) के रोकथाम हेतु जैव कीटनाषक जैसे-एच.एन.पी.वी. (250 एल.ई. प्रति हेक्टर) का छिडकाव करें तथा आवष्यकतानुसार क्वीनालफॉस 25ई.सी. (1.5ली. प्रति हेक्टर) या इन्डोक्साकॉर्ब 14.5 एस.सी. (0.5 ली. प्रति हेक्टर) का छिडकाव करें। चक्रभंग (गर्डल बीटल) के रोकथाम हेतु ट्रायजोफॉस 40ई.सी. (.8 ली. प्रति हेक्टर) या थाइक्लोप्रीड 21.7 एस.सी. (0.65 ली. प्रति हेक्टर) का छिडकाव करें। एक समय में एक ही कीटनाषक का उपयोग करें।
अन्य आवष्यक सलाह
ऐसे किसान जिन्होने बी.बी.एफ. सीड ड्रील या फर्ब्स सीड ड्रील का उपयोग की बौवनी की है उन्हे सलाह है कि अधिक वर्षा की स्थिति में इन मषीनों से बनी हुई नालियों को खोले। इसी प्रकार सूखे की स्थिति से निपटने हेतु नालियों को बंद करें जिससे नालियों में वर्षा जल का संग्रहण होकर नमी बरकरार रहें। अधिक वर्षा की स्थिति में कृषकों को सलाह है कि वे अपने खेत से अतिरिक्त वर्षा जल के निकास की तुरंत व्यवस्था करे। कृषकों को यह भी सलाह है कि वे अपने खेत में पक्षियों के बैठने हेतु व्यवस्था करें एवं जगह-जगह पर उपयुक्त फिरोमेन ट्रेप/प्रकाष प्रपंच लागऐं। सोयाबीन की बौवनी देरी से होने के कारण सोयाबीन में फूल आने एवं पकने की अवस्था भी देरी से हो सकती है। कृषकों को सलाह है कि इन क्रांतिक अवस्थाओं में बारिष के अभाव के कारण जमीन में नमी की कमी समस्या से निपटने हेतु संभव होने पर स्पिं्रकलर प्रणाली से सिचंाई की व्यवस्था की पूर्व में ही तैयारी रखें।
कृषि उपसंचालक श्री मनोहरसिंह देवके ने बताया कि वर्तमान में फसलों में होने वाले रोग - सोयाबीन, मूंग, उडद फसल में पीला मोजेक वायरस के फैलने की स्थिति में रोग से ग्रसित पौधों को उखाड कर नष्ट कर दें। पीला मोजेक वायरस को फैलाने वाली सफेद मक्खी (व्हाईट फ्लाई) के रोकथाम हेतु थायो मिथाक्सीन 25 डब्ल्यू.जी. (100 ग्राम प्रति हेक्टर) का छिडकाव करें या ऐसीटामेप्रिमेड का 7-8 एम.एम. प्रति पंप 15 लीटर पानी में घोल बनाकर छिडकाव करें। कीटनाषक एवं खरपतवार नाषक के छिडकाव हेतु पानी की मात्रा 500 से 600 लीटर प्रति हेक्टर का प्रयोग करें। हरी सेमीलूपर इल्ली (ग्रीन सेमीलूपर), तम्बाकू की इल्ली ( टोबेको केटरपीलर), चन्ने की इल्ली (ग्राम पोड बोरर) एवं चक्रभंग्र (गर्डल बीटल) की प्रारंभिक अवस्था को देखने हेतु खेत का सतत् निरीक्षण करें। चक्रभंग (गर्डल बीटल) के संक्रमण की प्रारंभिक अवस्था में ग्रसित पौधे के भाग को निकाल कर नष्ट करें।
इसके साथ ही कीट नियंत्रण हेतु निम्न अनुषंसित कीटनाषकों का फसल में छिडकाव करने हेतु भी सलाह दी। उन्होनें कहा कि हरी अर्द्ध कुण्डलॉक इल्ली (ग्रीन सेमीलूपर) के रोकथाम हेतु क्यूनालफॉस 25 ई.सी. ( 1.5 लीटर प्रति हेक्टर) या ट्रायजोफॉस 40ई.सी. ( 0.8 लीटर प्रति हेक्टर) या इन्डोक्साकॉर्ब 14.5एस.सी. ( 0.5 लीटर प्रति हेक्टर) या राईनेक्सीपायर 20एस.सी. (0.1 ली. प्रति हेक्टर) का छिडकाव करें। तम्बाकू की इल्ली (टोबेको केटरपीलर), की प्रांरभिक आवस्था में जैव कीटनाषक जैसे- एस.एल.पी.वी. (250 एल.ई. प्रति हेक्टर) या बेसीलस थ्रूरिन जिंएन्सिस/बिवेरिया बेसियाना (1 ली. प्रति हेक्टर) का छिडकाव करें तथा आवष्यकतानुसार उपर दी गई कीटनाषकों का उपयोग करें। चने की इल्ली (ग्रामपोड बोरर) के रोकथाम हेतु जैव कीटनाषक जैसे-एच.एन.पी.वी. (250 एल.ई. प्रति हेक्टर) का छिडकाव करें तथा आवष्यकतानुसार क्वीनालफॉस 25ई.सी. (1.5ली. प्रति हेक्टर) या इन्डोक्साकॉर्ब 14.5 एस.सी. (0.5 ली. प्रति हेक्टर) का छिडकाव करें। चक्रभंग (गर्डल बीटल) के रोकथाम हेतु ट्रायजोफॉस 40ई.सी. (.8 ली. प्रति हेक्टर) या थाइक्लोप्रीड 21.7 एस.सी. (0.65 ली. प्रति हेक्टर) का छिडकाव करें। एक समय में एक ही कीटनाषक का उपयोग करें।
अन्य आवष्यक सलाह
ऐसे किसान जिन्होने बी.बी.एफ. सीड ड्रील या फर्ब्स सीड ड्रील का उपयोग की बौवनी की है उन्हे सलाह है कि अधिक वर्षा की स्थिति में इन मषीनों से बनी हुई नालियों को खोले। इसी प्रकार सूखे की स्थिति से निपटने हेतु नालियों को बंद करें जिससे नालियों में वर्षा जल का संग्रहण होकर नमी बरकरार रहें। अधिक वर्षा की स्थिति में कृषकों को सलाह है कि वे अपने खेत से अतिरिक्त वर्षा जल के निकास की तुरंत व्यवस्था करे। कृषकों को यह भी सलाह है कि वे अपने खेत में पक्षियों के बैठने हेतु व्यवस्था करें एवं जगह-जगह पर उपयुक्त फिरोमेन ट्रेप/प्रकाष प्रपंच लागऐं। सोयाबीन की बौवनी देरी से होने के कारण सोयाबीन में फूल आने एवं पकने की अवस्था भी देरी से हो सकती है। कृषकों को सलाह है कि इन क्रांतिक अवस्थाओं में बारिष के अभाव के कारण जमीन में नमी की कमी समस्या से निपटने हेतु संभव होने पर स्पिं्रकलर प्रणाली से सिचंाई की व्यवस्था की पूर्व में ही तैयारी रखें।
----------
No comments:
Post a Comment