Friday, 19 September 2014

JANSAMPARK NEWS 19-9-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
जिले में अभी तक 1042.8 मिली मीटर औसत वर्षा हुई
बुरहानपुर/19 सितम्बर/ जिले में जारी मौसम में अभी तक 1042.8 मिली मीटर औसत वर्षा हुई है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि तक 1253.4 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी।
    पिछले 24 घंटो के दरम्यान बुरहानपुर तहसील में 10.8 मि.मी. एवं नेपानगर 12 मि.मी. तथा खकनार तहसील में 28.2 मि.मी. वर्षा मापी गई है।
    अधीक्षक भू-अभिलेख श्री एम.एल.पालीवाल ने बताया कि अभी तक सर्वाधिक वर्षा 1322.8 मि.मी. खकनार और सबसे कम 704.5 मि.मी. बुरहानपुर में तथा 1101 मि.मी. वर्षा नेपानगर तहसील में आकी गई है।
--------
क्रमांक/74/666/2014                                                    पवार/सचिन/भू.अ.
समाचार
नगरीय एवं ग्रामीण निकाय की मतदाता सूची का प्रकाशन 23 सितम्बर को
बुरहानपुर/19 सितम्बर/ त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2014-15 हेतु बुरहानपुर विकासखण्ड में 77 एवं खकनार विकासखण्ड की 90 ग्राम पंचायतों में तथा संबंधित जनपद पंचायत, कार्यालय रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में फोटोयुक्त मतदाता सूची की सार्वजनिक सूचना का प्रकाशन 23 सितम्बर 2014 को किया जावेंगा।
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आइरिन सिंथिया ने बताया कि जिले में कुल 167 ग्राम पंचायतों में प्राधिकृत कर्मचारियों द्वारा 23 सितम्बर 2014 से 15 अक्टूबर 2014 को अपरान्ह 3 बजे तक दावें/आपत्तियां कार्यालयीन समय में प्राप्त की जावेगी। एक जनवरी 2014 को दावेदार की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। वह मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए पात्रता रखता है। दावे/आपत्तियो के निराकरण रजिस्ट्रीकरण/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा 24 अक्टूबर 2014 तक किये जायेगे।
    उन्होनें बताया कि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 14 नवम्बर 2014 को किया जावेंगा। प्रारूप-‘क’ में दावा केवल मतदाता सूची में नाम सम्मिलित के लिए किया जा सकेगा। दावें के समर्थन में आवेदन पत्र में किसी ऐसे व्यक्ति के हस्ताक्षर होना जरूरी है। जिसका नाम मतदाता सूची में पहले से दर्ज हो। यदि कोई मतदाता अपना नाम सूची के एक वार्ड से दूसरे वार्ड में अंतरित करना चाहता है। (स्थान परिवर्तन की दशा में) तो भी उसके द्वारा प्रारूप क में दावा प्रस्तुत किया जायेगा। प्रारूप-‘ख’ में दावा मतदाता सूची में सम्मिलित किसी प्रविष्टि के ब्यौरे जैसे-मकान नंबर, नाम, आयु आदि के संबंध में प्रविष्टि को सुधार करने के लिए किया जायेगा। प्रारूप-‘ग’ में सम्मिलित किसी नाम पर आपत्ति केवल ऐसा ही व्यक्ति कर सकता है, जिसका नाम मतदाता सूची में पहले से ही सम्मिलित है। अर्थात् जो उस ग्राम पंचायत का मतदाता है। ऐसी आपत्ति के समर्थन में उस ग्राम पंचायत के मतदाता का जिसका नाम मतदाता सूची में है हस्ताक्षर होना जरूरी है।
    इसी प्रकार से नगरीय निकाय आम चुनाव एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन मेेें पहली बार ई.व्ही.एम. मशीन से होगें। नगर निगम, बुरहानपुर हेतु महापौर के लिए सफेद तथा नगर निगम के पार्षद के लिये गुलाबी रंग के मतपत्र होगें। नगर परिषद्, शाहपुर के अध्यक्ष पद हेतु सफेद तथा नगर परिषद् के पार्षद के लिये नीले रंग के मतपत्र होगें। त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन हेतु पंच पद के लिए मतपत्र सफेद रंग का होंगा। सरपंच पद के लिये नीला, जनपद सदस्य के लिए पीला तथा जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी रंग होंगा। उपरोक्त चारो पदों के लिए मतदाता एक ही समय में मतदान करेगें।
--------
क्रमांक/75/667/2014                                                                             पवार/सचिन/निर्वाचन
समाचार
जिला एवं ब्लॉक स्तर पर गोपाल पुरस्कार प्रतियोगिता आयोजित
बुरहानपुर/19 सितम्बर/ पशुपालन विभाग द्वारा गोपाल पुरस्कार प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में वे सभी पशुपालक भाग ले सकते है। जिनके पास देश नस्ल की दुधारू गाय हो। प्रतियोगिता अंतर्गत पंजीकृत गायों कोदुग्ध उत्पादन (तीन समय का) मापन होगा। अधिकतम दुध उत्पादन करने वाली गायों को पुरस्कृत किया जायेगा।
    उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं श्री एम.के.शर्मा ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि यह प्रतियोगिता ब्लॉक स्तर संपन्न होने के बाद जिला स्तर पर आयोजित होगी। बुरहानपुर में ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता 23 से 24 सितम्बर को गायत्री गौशाला खड़कोद में होगी। खकनार विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता 22 से 23 सितम्बर तक पशु चिकित्सालय खकनार में आयोजित की गई है। प्रत्येक विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 10 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार 7 हजार 500 रूपये और तृतीय पुरस्कार 5 हजार रूपये पशुपालक को दिया जायेगा।   
    इसी प्रकार जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 50 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार 15 हजार रूपये तथा सात्वंना पुरस्कार प्रत्येक 5 हजार रूपये के प्रदत्त किए जाएगें। पंजीयन हेतु पशुपालक निकटतम ग्राम व नगर क्षेत्र के पशु औषधालय अथवा पशु चिकित्सालय में संपर्क कर आवेदन कर सकते है।
--------
क्रमांक/76/668/2014                                                                            पवार/सचिन/प.चि.वि.
समाचार
घरेलू गैस सिलेण्डर जप्त कर प्रकरण निर्मित
अभियान में अपमिश्रण जाँच हेतु खाद्य सामग्री नमूने लिए गए
बुरहानपुर/19 सितम्बर/ जिले में खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग तथा खाद्य अपमिश्रण विभाग के संयुक्त जॉच दल ने कुल 05 प्रतिष्ठानों की छापामार कार्यवाही की।
    इस सघन जॉच अभियान में 07 घरेलू गैस सिलेण्डर जब्त किए गए। इसके साथ ही खाद्य अपमिश्रण विभाग द्वारा खाद्यान्न सामग्री के भी नमूने लिए गए। जिसमें शुद्धता की जांच करने आटा, मैदा, खाद्य तेल एवं टोस के कुल 05 नमूने प्रयोगषाला में भेजें गए है। उक्त नमूने अमानक पायें जाने पर सम्बन्धितों के विरूध्द दण्डात्मक कार्यवाही की जावेंगी।
    कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आइरिन सिंथिया ने उक्त संबंध में लगातार मिल रही शिकायतों के मद््देनजर जिला खाद्य आपूर्ति विभाग तथा खाद्य अपमिश्रण विभाग को निर्देश दिए थे। कलेक्टर के निर्देशन में  गत दिवस जिला आपूर्ति अधिकारी श्री अजीत कुमार कुजूर के नेतृत्व में संयुक्त जॉच दल ने उक्त कार्यवाही को अंजाम दिया। इस दरम्यान कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री सचिन भास्करे एवं श्री चेतन वर्मा तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री एस.आर.सोलंकी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री आवास्या आदि दल में शामिल रहे।
    इस प्रभावी छापामार संयुक्त जॉच दल ने रेहमानिया मिडवे बुरहानपुर, गुरूसिख ढाबा रईपुरा, ए-वन ढाबा झिरी, फाईन बेकरी बुरहानपुर तथा शंकर बेकरी बुरहानपुर आदि प्रतिष्ठानो पर जॉच कार्यवाही की जाकर प्रकरण निर्मित किये गये है।
--------
क्रमांक/77/669/2014                                                                              पवार/सचिन/खाद्य
समाचार
पन्द्रह दिवसीय योग शिविर 22 सितम्बर से प्रारंभ
बुरहानपुर/19 सितम्बर/ राज्य शासन संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग के निर्देषानुसार सभी आयु वर्ग के लोगों को योग एवं ध्यान की गतिविधियों में स्वैच्छिक भागीदारी के लिए जिला पुलिस लाईन बुरहानपुर में पन्द्रह दिवसीय योग शिविर का आयेाजन किया गया है।
    यह शिविर 22 सितम्बर से प्रारंभ होगा। जो प्रतिदिन प्रातः 6.30 बजे से 7.30 बजे तक संचालित रहेगा। उक्त योग व ध्यान प्रषिक्षण षिविर निःषुल्क आयोजित किया जा रहा हैे। प्रषिक्षण षिविर में सभी आयु वर्ग के महिला एवं पुरूष भाग ले सकते हैं। इस दरम्यान उत्कृष्ट योगा प्रषिक्षक द्वारा प्रषिक्षण दिया जावेगा। जो भी इस प्रषिक्षण षिविर में भाग लेना चाहते हैं, वे जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी कार्यालय रूम नं. 67 संयुक्त जिला कलेक्टर कार्यालय, बुरहानपुर में एवं उमेष कुमार कोष्टा जिला खेल प्रषिक्षक मो. नं. 9826406918 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
--------
क्रमांक/78/670/2014                                                                         पवार/सचिन/खे.यु.क.
समाचार
खकनार में अनुसूचित वर्ग अन्य पिछड़ा तथा विमुक्त घुम्मकड़ जाति प्रमाण पत्र वितरित
बुरहानपुर/19 सितम्बर/ राज्य शासन सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार जिले में विशेष अभियान के अंतर्गत जनजाति बाहुल्य खकनार विकासखण्ड क्षेत्र में जाति प्रमाण पत्र बड़ी संख्या में प्रदाय किए गए है। इसमें अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा विमुक्त घुम्मकड़ एवं अर्द्धघुम्मकड़ जातियां शामिल है।
    जिले में कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आइरिन सिंथिया के दिशा नियंत्रण में जाति प्रमाण पत्र बनाने राजस्व विभाग तेजी से कार्यवाही कर रहा है। कलेक्टर द्वारा जिसकी सतत् समीक्षा की जा रही है।
    एसडीएम श्री सूरज नागर ने लोक सेवा केन्द्र में आवेदकों को जाति प्रमाण पत्र वितरित किए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उक्त वर्ग के आवेदकोें ने प्रमाण पत्र प्राप्त किए। सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार कक्षा पहली में प्रवेश लेते ही छात्र-छात्राओं को स्कूलों के माध्यम से फार्म भरवाकर लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत कम्प्यूटराईज्ड तरीके से कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है। अनुविभागीय अधिकारी के डिजिटल हस्ताक्षर से जारी प्रमाण पत्र स्कूलों में भी वितरित किए जा रहे है। इस मौके पर जिला लोक सेवा प्रबंधन विभाग प्रबंधक श्री मनोज शंखपाल, तहसीलदार श्री एस.के.गौतम, नायब तहसीलदार श्री हितेन्द्र भावसार एवं लोक सेवा केन्द्र संचालक श्री प्रल्हाद सोनवणे सहित अनेक ग्रामवासी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
--------
क्रमांक/79/671/2014                                                                     पवार/सचिन/राजस्व/फोटो
समाचार
आगामी त्यौहारों को लेकर शांति समिति की बैठक 22 को
बुरहानपुर/19 सितम्बर/ नवदुर्गा उत्सव एवं बालाजी महोत्सव तथा दशहरा त्यौहार 25 सितम्बर से 3 अक्टूबर के मध्य संपन्न होगें। इस क्रम में ईदुज्जुहा त्यौहार 5 अक्टूबर को मनाया जायेगा। इन त्यौहारों के दरम्यान आम नागरिको के लिए मूलभूत सुविधाएं माकूल करने तथा कानून व्यवस्था बरकरार रखने की दृष्टि से शांति समिति की बैठक आहूत की गई है।
    कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती जे.पी.आइरिन सिंथिया की अध्यक्षता में यह बैठक 22 सितम्बर को सायंकाल 5 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी। उक्त जानकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री काशीराम बडोले द्वारा दी गई।
--------
क्रमांक/80/672/2014                                                                             पवार/सचिन/प्रशासन

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...