जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर
समाचार
थाना क्षेत्रान्तर्गत निजि मुद्रणालय की जानकारी भेजने संबंधी निर्देश
समाचार
थाना क्षेत्रान्तर्गत निजि मुद्रणालय की जानकारी भेजने संबंधी निर्देश
बुरहानपुर/28
अक्टूबर/- नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2014 में मध्य प्रदेश स्थानीय
प्राधिकरण (निर्वाचन अपराध) अधिनियम 1964 (अद्यतन-2014) की धारा 14 ‘क‘ के
अनुसार निजि मुद्रणालय स्वामियों को उद्धरण घोषणा पत्र लाईन में मुद्रण एवं
प्रकाशक के नाम पते एवं दूरभाष क्रमांक दर्शाया जाना अति आवश्यक है।
इस हेतु जिले में सभी थाना क्षेत्रान्तर्गत आने वाले निजि मुद्रणालय (प्रिटिंग प्रेस) की जानकारी संकलित की जा रही है। समस्त थाना प्रभारियों को उक्त जानकारी निर्धारित प्रारूप में विशेष वाहक के हस्ते तत्काल भेजने निर्देश जारी किये गये है।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश रेवाल ने उक्त संबंध में बताया कि निर्वाचन में प्रिटिंग प्रेस द्वारा मुद्रित की जाने वाली सामग्री की चार प्रतियां प्रकाशक, मुद्रक के घोषणा पत्र दिनांक से तीन दिन के भीतर जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा गठित जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणीकरण एवं अनुवीक्षण समिति बुरहानपुर को प्रस्तुत करना अनिवार्य है।
इस हेतु जिले में सभी थाना क्षेत्रान्तर्गत आने वाले निजि मुद्रणालय (प्रिटिंग प्रेस) की जानकारी संकलित की जा रही है। समस्त थाना प्रभारियों को उक्त जानकारी निर्धारित प्रारूप में विशेष वाहक के हस्ते तत्काल भेजने निर्देश जारी किये गये है।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश रेवाल ने उक्त संबंध में बताया कि निर्वाचन में प्रिटिंग प्रेस द्वारा मुद्रित की जाने वाली सामग्री की चार प्रतियां प्रकाशक, मुद्रक के घोषणा पत्र दिनांक से तीन दिन के भीतर जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा गठित जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणीकरण एवं अनुवीक्षण समिति बुरहानपुर को प्रस्तुत करना अनिवार्य है।
----------
समाचार
जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणीकरण एवं अनुवीक्षण समिति गठित
जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणीकरण एवं अनुवीक्षण समिति गठित
बुरहानपुर/28
अक्टूबर/- राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप जिले में
स्थानीय निकाय निर्वाचन 2014 स्वतंत्र व निष्पक्ष रूप से कराये जाएगें। इस
हेतु प्रिन्ट/इलेक्ट्रॉनिक/सोशल मीडिया के संभावित दुरूपयोग पर नियंत्रण
रखने जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणीकरण एवं अनुवीक्षण समिति का गठन किया गया
है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने बताया कि नगरीय निकाय आम निर्वाचन के दौरान पेड न्यूज पर नियंत्रण रखने एवं प्रिन्ट/इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में विज्ञापनों के प्रमाणीकरण जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणीकरण एवं अनुवीक्षण समिति द्वारा किया जायेगा।
इस समिति में अध्यक्ष जिला पंचायत सीईओ श्री बसंत कुर्रे को बनाया गया है। एम.सी.एम.सी. में एसडीएम नेपानगर एवं सहायक रिर्टनिग आफीसर नगर निगम बुरहानपुर श्री सूरज नागर, डिप्टी कलेक्टर एवं सहायक रिर्टनिग आफीसर श्री के.एल.यादव, डिप्टी कलेक्टर एवं सहायक रिर्टनिग आफीसर श्री शंकरलाल सिंगाडे, डिप्टी कलेक्टर एवं सहायक रिर्टनिग आफीसर नगर निगम बुरहानपुर श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा, अंबर होटल संचालक श्री होशंग हवलदार, बुरहानपुर टाईम्स संपादक सुश्री मालती प्रजापति तथा जिला जनसंपर्क अधिकारी एम.एल.पवार को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने बताया कि नगरीय निकाय आम निर्वाचन के दौरान पेड न्यूज पर नियंत्रण रखने एवं प्रिन्ट/इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में विज्ञापनों के प्रमाणीकरण जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणीकरण एवं अनुवीक्षण समिति द्वारा किया जायेगा।
इस समिति में अध्यक्ष जिला पंचायत सीईओ श्री बसंत कुर्रे को बनाया गया है। एम.सी.एम.सी. में एसडीएम नेपानगर एवं सहायक रिर्टनिग आफीसर नगर निगम बुरहानपुर श्री सूरज नागर, डिप्टी कलेक्टर एवं सहायक रिर्टनिग आफीसर श्री के.एल.यादव, डिप्टी कलेक्टर एवं सहायक रिर्टनिग आफीसर श्री शंकरलाल सिंगाडे, डिप्टी कलेक्टर एवं सहायक रिर्टनिग आफीसर नगर निगम बुरहानपुर श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा, अंबर होटल संचालक श्री होशंग हवलदार, बुरहानपुर टाईम्स संपादक सुश्री मालती प्रजापति तथा जिला जनसंपर्क अधिकारी एम.एल.पवार को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।
----------
समाचार
जनसुनवाई में दूर-दराज ग्रामीण अंचल रोजगारियों को मजदूरी का भुगतान कराने हेतु निर्देश
जनसुनवाई में दूर-दराज ग्रामीण अंचल रोजगारियों को मजदूरी का भुगतान कराने हेतु निर्देश
बुरहानपुर/28
अक्टूबर/- कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने पंचायतों को रोजगारियों
की लंबित मजदूरी भुगतान हेतु निर्देश दिए है।
कलेक्टर को जनसुनवाई में जम्बूपानी से आए 8 मजदूरों ने बताया कि गांव में सीसी रोड़ निर्माण कराया गया है। इस कार्य में हम सभी ने मजदूरी की है। 7-8 महिने हो गए है। अभी तक ग्राम पंचायत द्वारा हमारी मजदूरी का भुगतान नही किया जा रहा है। यह कार्य पंचायत द्वारा मनरेगा मद से कराया गया था। इसी प्रकार से सुनील पिता भागचंद ने बताया कि ग्राम पंचायत डवालीकलां द्वारा मनरेगा से गांव में सीसी रोड़ का निर्माण कार्य कराया गया है। जिसमें मैंने टेªक्टर द्वारा रेत ढुलाई की है। टेªक्टर ढुलाई कार्य का 18 हजार रूपये का भुगतान पंचायत द्वारा नहीं किया जा रहा है।
कलेक्टर ने जनसुनवाई में दूर-दराज ग्रामीण अंचलों से आए मजदूरों की समस्याओं को गंभीरता से सुना। उन्होनंे तत्काल संबंधित क्षेत्र के जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देशित किया है। जारी निर्देशों में अधिकारियों से कहा गया है कि पंचायतों द्वारा मजदूरों को उनकी मजदूरी का जल्द से जल्द भुगतान कराना सुनिश्चित करें।
जनसुनवाई में सुशीलाबाई निवासी जैनबाद ने बताया कि राजाराम सोमाने द्वारा मेरी 12 फीट जमीन पर कब्जा कर मकान बना लिया है। मेरी जमीन वापिस नही कर रहा है। कलेक्टर ने एसडीएम को निर्देश दिए है कि आवेदक को अतिक्रमित भूमि मुक्त कराकर कब्जा दिलाया जाए। इस दौरान बीपीएल में नाम जुड़वाने संबंधी आवेदन अधिक आए।
कलेक्टर को जनसुनवाई में जम्बूपानी से आए 8 मजदूरों ने बताया कि गांव में सीसी रोड़ निर्माण कराया गया है। इस कार्य में हम सभी ने मजदूरी की है। 7-8 महिने हो गए है। अभी तक ग्राम पंचायत द्वारा हमारी मजदूरी का भुगतान नही किया जा रहा है। यह कार्य पंचायत द्वारा मनरेगा मद से कराया गया था। इसी प्रकार से सुनील पिता भागचंद ने बताया कि ग्राम पंचायत डवालीकलां द्वारा मनरेगा से गांव में सीसी रोड़ का निर्माण कार्य कराया गया है। जिसमें मैंने टेªक्टर द्वारा रेत ढुलाई की है। टेªक्टर ढुलाई कार्य का 18 हजार रूपये का भुगतान पंचायत द्वारा नहीं किया जा रहा है।
कलेक्टर ने जनसुनवाई में दूर-दराज ग्रामीण अंचलों से आए मजदूरों की समस्याओं को गंभीरता से सुना। उन्होनंे तत्काल संबंधित क्षेत्र के जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देशित किया है। जारी निर्देशों में अधिकारियों से कहा गया है कि पंचायतों द्वारा मजदूरों को उनकी मजदूरी का जल्द से जल्द भुगतान कराना सुनिश्चित करें।
जनसुनवाई में सुशीलाबाई निवासी जैनबाद ने बताया कि राजाराम सोमाने द्वारा मेरी 12 फीट जमीन पर कब्जा कर मकान बना लिया है। मेरी जमीन वापिस नही कर रहा है। कलेक्टर ने एसडीएम को निर्देश दिए है कि आवेदक को अतिक्रमित भूमि मुक्त कराकर कब्जा दिलाया जाए। इस दौरान बीपीएल में नाम जुड़वाने संबंधी आवेदन अधिक आए।
----------
समाचार
जनपद पंचायत अध्यक्ष व सदस्य आरक्षण कार्यवाही संपन्न
जनपद पंचायत अध्यक्ष व सदस्य आरक्षण कार्यवाही संपन्न
बुरहानपुर/28
अक्टूबर/- जिले में जनपद पंचायत खकनार/बुरहानपुर के अध्यक्ष एवं सदस्य
पदों के आरक्षण हेतु कार्यवाही विधिवत रूप से संपन्न हुई। इस दरम्यान
बुरहानपुर जनपद पंचायत की आरक्षण कार्यवाही एसडीएम श्री काशीराम बडोले और
सीईओ जनपद श्री राकेश शर्मा द्वारा की गई। इसी प्रकार से खकनार जनपद पंचायत
आरक्षण संबंधी कार्यवाही अपर कलेक्टर श्री प्रकाश रेवाल व संयुक्त कलेक्टर
श्री सूरज नागर और जनपद सीईओ श्री आर.बी.एस.दंडोतिया की उपस्थिति में
सार्वजनिक रूप से की गई है। उक्त निकायों की आरक्षण संबंधी जानकारी संबंधित
निकाय से प्राप्त करें।
----------
समाचार
जिला पंचायत सदस्य पद हेतु आरक्षण कार्यवाही संपन्न
जिला पंचायत सदस्य पद हेतु आरक्षण कार्यवाही संपन्न
बुरहानपुर/28 अक्टूबर/- बुरहानपुर जिले के अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य पद आरक्षण कार्यवाही जिला मुख्यालय पर संपन्न हुई।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने उक्त कार्यवाही सार्वजनिक रूप से की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री प्रकाश रेवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे उपस्थित रहे। इस संबंध में जानकारी निकाय प्रमुख से प्राप्त करें।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने उक्त कार्यवाही सार्वजनिक रूप से की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री प्रकाश रेवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे उपस्थित रहे। इस संबंध में जानकारी निकाय प्रमुख से प्राप्त करें।
----------
No comments:
Post a Comment