Wednesday, 15 October 2014

JANSAMPARK NEWS 15-10-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
हाथ धोने की दिनचर्या से अनेक बीमारियों का बचाव-श्री चौहान
सांसद के मुख्य आतिथ्य में विश्व हाथ धुलाई दिवस कार्यक्रम संपन्न
बुरहानपुर/15 अक्टूबर/ विश्व हाथ धुलाई दिवस पर जिले भर में कुल 729 शैक्षणिक संस्थाओं के 91 हजार 300 विद्यार्थियों ने हाथ धोऐ। इस मौके पर शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को हाथ धुलाई का महत्व और अनिवार्यता को समझाया गया। यह कार्यक्रम गिनीज बुक वर्ल्ड रिकार्ड द्वारा चिन्हित 184 शैक्षणिक संस्थाओं में आयोजित किया गया था। जिसमें 18 हजार 385 प्रतिभागी विद्यार्थियों ने विधिवत ढंग से हाथ धोऐ।
    जिला मुख्यालय पर विश्व हाथ धुलाई कार्यक्रम सांसद नंदकुमारसिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस मौके पर पूर्व मंत्री स्थानीय विधायक श्रीमती अर्चना चिटनीस ने  कार्यक्रम की अध्यक्षता की। विशिष्ट अतिथि के रूप में नेपानगर विधायक श्री राजेन्द्र दादू, महापौर श्रीमती माधुरी पटेल, श्री दिलीप श्रॉफ, नगर निगम निर्माण समिति अध्यक्ष श्री अनिल भोसले, शिक्षा समिति सभापति रूद्रेश्वर एंडोले, श्री मुकेश शाह ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया, अपर कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश रेवाल, निगम आयुक्त श्री सुरेश रेवाल सहित अनेक गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
    मुख्य अतिथि श्री चौहान ने स्थानीय सुभाष स्कूल में आयोजित विश्व हाथ धुलाई दिवस मां सरस्वती के छायाचित्र पर पूजन व विधिवत वंदन कर शुभारंभ किया। उन्होनें छात्र-छात्राओं को हाथ धुलाई का महत्व समझाते हुए बताया कि हाथ धोना हमारी दिनचर्या में शामिल है। इससे अनेक बीमारियों से बचाव होता है। इसकी अनिवार्यता को मुस्तैद करने और आम जनजीवन को स्वस्थ्य रखने की दिशा में विश्वभर में हाथ धोने कार्यक्रम चलाया गया है।
    मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को हाथ धोने की सीख देते हुए संकल्प भी कराया। उन्होनें बताया कि कब-कब हाथ धोना है। इस दिनचर्या को विस्तार से समझाया। हमें भोजन करने के पूर्व एवं शौच के बाद हाथों को साबुन आदि से धोना चाहिए। वातावरण में कई कीटाणु रहते हैं। किंतु हमें वे दिखते नही है। इसलिए सतर्कता से जब भी कुछ खाते-पीते है। इसके पूर्व और बाद में हाथ अवश्य धोऐ। हाथ धोने के अलावा भी देश में स्वच्छता अभियान चलाया गया है। इस अभियान में जनप्रतिनिधियों ने भी झाडू लगाकर सफाई की है। साथ ही समाज को स्वच्छता का जागरूक संदेश दिया है। साफ-सफाई रहेगी तो वहां बीमारी कभी नही आएगी। इसलिए सरकार ने सफाई की ओर आमजन का ध्यान आकर्षित किया है। देश, प्रदेश व शहर स्वच्छता से ही स्वस्थ और समृद्ध होगें।
    कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्रीमती चिटनीस ने कहा कि दुनिया की अधिकांश बीमारियां गंदे हाथो के कारण ही फैलती है। हाथ धोना और कुल्ला करना भी जरूरी है। हाथ धोने से हाथ स्वच्छ हो जाते है। हाथ नही धोने से हैजा, उल्टी, दस्त, पीलिया साथ ही सामुहिक रोग जैसे आंख आना आदि अन्य बीमारियां सिर्फ हाथ नही धोने के कारण ही होती है। इसलिए हाथ धोने के प्रति सतत जागरूक रहे। कुल्ला करने से भी मुंह की सफाई के साथ ही मस्तिष्क की अनेक मांसपेशियांे को राहत मिलती है। सुबह उठते वक्त आंख एवं मुख पर हाथ फैरने कर दिनचर्या स्वास्थ्य संवर्धन में सहायक होती है। उन्होनें विद्यार्थियों से कहा कि घर, स्कूल, सड़क, सार्वजनिक स्थलों को साफ-सुथरा रखें। इस हेतु स्कूलों में भी डस्टबिन रखा जाए। जो भी कचरा है बच्चें उसमें डाले। शहरों में भी डस्टबिन की व्यवस्था की जाना चाहिए। यत्र-तत्र कचरा नहीं पड़ा होना चाहिए। हाथ धोना छोटी सी बात है। लेकिन यह प्रक्रिया हमें बड़ी खतरनाक बीमारियों से बचाती है।
    कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री चौहान और विधायक श्रीमती चिटनीस सहित अन्य सभी अतिथियों ने भी हाथ धोकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। स्कूली बच्चों ने जनप्रतिनिधियों के साथ साबुन से हाथ धोकर अलग-अलग तोलिये व नेपकिन से हाथ भी पोछे। जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.एल.उपाध्याय ने हाथ धुलाई कार्यक्रम का ब्यौरा प्रस्तुत किया। इस दरम्यान प्राचार्य श्री प्राणवीर सिसोदिया, जिला पंचायत परियोजना अधिकारी श्री विजय पचौरी, स्वच्छता अभियान जिला समन्वयक श्री प्रवीण गुप्ता, सहायक परियोजना अधिकारी श्री प्रवीण पटेल एवं अभियान से जुड़ी स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारीगणों में श्री मनोज अग्रवाल सहित अनेक प्रतिनिधिगण व शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
---------
क्रमांक/68/786/2014                                                       पवार/सचिन/ग्रा.वि./फोटो
समाचार
जैनाबाद नवीन हिन्दी कन्या प्राथमिक शाला में हाथ धुलाई कार्यक्रम उत्साह से संपन्न
बुरहानपुर/15 अक्टूबर/ विश्व हाथ धुलाई दिवस जिले में बुरहानपुर विकासखण्ड क्षेत्रान्तर्गत जैनाबाद ग्राम की शासकीय नवीन हिन्दी प्राथमिक कन्या शाला में उत्साह से मनाया गया। इस दौरान शाला में अध्यनरत 150 बालिकाओं ने हाथ धोकर बीमारियों से बचाव का संकल्प लिया। यह कार्यक्रम जिला पंचायत बुरहानपुर के मार्गदर्शन एवं सहयोग से कृष्णा युवा मंडल समिति द्वारा प्राथमिकता से आयोजित किया गया। जिसमें कन्याओं को हाथ धुलाई का महत्व और प्रक्रिया प्रत्यक्षरूप से समझाई गई। इस मौके पर छात्र-छात्राओं के हितार्थ स्वास्थ्य व स्वच्छता पर आधारित अंतर्राष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस कार्यक्रम के गवाह मास्टर ट्रेनर (एन.बी.ए.) धोण्डू प्रजापति, श्री वामन प्रजापति, श्री कमल कुुशवाह और प्रबंधकगण प्रधानपाठक श्रीमती शबाना परवीन, श्री प्रमोद महाजन, श्रीमती कल्पना जोशी, श्रीमती सीमा जाधव तथा वालेन्टियर मुश्ताक खान व संजू राठौर और विटठल कुशवाह उपस्थित रहे। इन सभी के सहयोग से गिनीज बुक में भारत का नाम दर्ज कराने टीम ने हाथ धुलाई कार्यक्रम को सफल बनाने भरपूर प्रयास किया।
    इस मौके पर ने जिसमें हाथ धुलाई कार्यक्रम के लिए प्रशिक्षण प्रमुखता से दिया गया है। विद्यार्थी हमेशा हाथ धोना नही भूलें। छात्राओं का ध्यान में यह भी लाया गया कि निवास, स्कूल और हर स्थान को स्वच्छ व साफ-सुथरा रखना चाहिए। तभी हमारा जीवन स्वस्थ्य रहेगा। इसलिए स्वच्छता अभियान शारीरिक, स्थल, पेयजल स्त्रोत, निवास, आबादी स्थल को साफ-सुथरा रखने हेतु संचालित किया गया है। जिसमें हाथ धुलाई अभियान के सार्थक पहलूओं पर ध्यान देने की आवश्यकता है। तभी हम स्वस्थ रह सकेगें। 
---------
क्रमांक/69/787/2014                                                          पवार/सचिन/ग्रा.वि./फोटो
समाचार
जिले में 22 प्रतिष्ठानों पर 31 घरेलू गैस सिलेण्डर व 50 लीटर केरोसीन जप्त कर प्रकरण दर्ज
बुरहानपुर/15 अक्टूबर/ जिले में बुरहानपुर, लोनी बहादरपुर, दर्यापुर, सिरपुर, डोईफोडिया तथा जैनाबाद के कुल 22 होटल एवं ढाबों की जॉच की गई। जिसमें घरेलू गैस सिलेण्डरों का व्यावसायिक उपयोग करते पाए जाने पर 31 घरेलू गैस सिलेण्डर तथा 50 लीटर केरोसीन जब्त किया गया है। जिसमें प्रतिष्ठानों के स्वामियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई है। गत दिनों संयुक्त जांच दल ने उक्त कार्यवाही को अंजाम दिया है।   
    कलेक्टर श्रीमती जे.पी. आईरिन सिथिंया के निर्देषन में जिला आपूर्ति अधिकारी श्री अजीत कुमार कुजूर के नेतृत्व में नाप तौल विभाग तथा खाद्य अपमिश्रण विभाग के संयुक्त जॉच दल ने उक्त कार्यवाही को अंजाम दिया है। इस दौरान खाद्य अपमिश्रण विभाग द्वारा 07 प्रतिष्ठानो में खाद्य तेल एवं मावा मिठाई के नमूने लिए गए। नाप तौल विभाग द्वारा तौल काटा आदि में गडबडी पाए जाने पर 5 प्रकरण बनाए गए। इस संयुक्त जॉच दल ने बहादरपुर के पवन जलपान गृह, सांई टेस्टी कॉर्नर, हरिओम रेस्टोरेंट, पवन वेज एण्ड नॉनवेज ढाबा लोनी, प्रदीप इण्डस्ट्रिज लोनी तथा आनंद रेस्टोरेंट बहादरपुर रोड, निमाड भोजनालय बुरहानपुर, साई स्वीटस दर्यापुर, संकेत जलपान गृह दर्यापुर, ओंकारेष्वर जलपान गृह दर्यापुर, चौकसे होटल सिरपुर, कमलेष जलपान गृह डोईफोडिया, वृन्दावन ढाबा दर्यापुर फाटा, नेषनल ढाबा दर्यापुर फाटा, जयबालाजी होटल दर्यापुर फाटा, अतुल कुषवाह टी स्टॉल से घरेलू गैस सिलेन्डर जप्त किए गए। कुंदन स्वीट्स बुरहानपुर एवं मिलन स्वीट्स होम, बुरहानपुर से मिठाई तथा कालू लालूमल किराना दुकान बहादरपुर से खाद्य तेल के नमूने लिए गए।
    इसी प्रकार साई स्वीट्स दर्यापुर से मिठाई के नमूने, औंकारेष्वर जल पान गृह दर्यापुर से खाद्य तैल का नमूना, वैष्णवी होटल दर्यापुर से मावा तथा युवराज लक्ष्मण होटल डोईफोडिया से बेसन का नमूना लिया गया।  नाप तौल विभाग द्वारा साई स्वीट्स दर्यापुर, औंकारेष्वर जन पान गृह दर्यापुर, हरिओम टेªडर्स डोईफोडिया, गुरूकृपा इलेक्ट्रॉनिक दर्यापुर तथा पीयुष जलपान गृह दर्यापुर के विरूध्द नाप तौल अधिनियम के तहत प्रकरण निर्मित किए गए।       
    संयुक्त जॉच दल में जिला आपूर्ति अधिकारी के अलावा श्री एन.एस. चौहान, सहायक आपूर्ति अधिकारी, श्री सचिन भास्करे, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, श्री चेतन वमार्, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, श्री आर.आर.सोलंकी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, श्री एच.एल. आवास्या खाद्य सुरक्षा अधिकारी तथा श्री पाठक नाप तौल निरीक्षक बुरहानपुर आदि शामिल रहे। 
---------
क्रमांक/70/788/2014                                                                     पवार/सचिन/खाद्य/फोटो
समाचार
फोटो निर्वाचक नामावलियों का प्रारूप प्रकाशित
दावे/आपत्तियां प्रकाशन तिथि से लेकर 10 नवम्बर तक स्वीकार
बुरहानपुर/15 अक्टूबर/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फोटो निर्वाचक नामावली संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत सूची तैयार की गई है। जिसका प्रारूप प्रकाशन आज 15 अक्टूबर बुधवार को किया गया है। इस फोटो निर्वाचक नामावली प्रारूप के विरूद्ध दावे/आपत्तियां प्रकाशन तिथि से लेकर आगामी 10 नवम्बर 2014 तक स्वीकार की जावेगी।

    यह जानकारी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने दी। उक्त फोटो निर्वाचक नामावली की संबंधित सूची का वाचन 17 अक्टूबर एवं 30 अक्टूबर को ग्राम सभा, स्थानीय निकायों, निवासी कल्याण समितियों की बैठकों में भी किया जाएगा। इस अनुक्रम में 19 अक्टूबर और 2 नवम्बर को राजनैतिक दलों द्वारा नियुक्त बूथ लेबल असिस्टेंट के साथ विशेष अभियान तहत दावे/आपत्तियां प्राप्त किया जाना प्रस्तावित है। 20 नवम्बर को प्राप्त दावे-आपत्तियों का निराकरण किया जावेगा। इसी दिन डाटाबेस को अपडेट कर फोटो मर्जिंग किया जाना है। इस दरम्यान कन्ट्रोल टेबल अपडेट करना तथा पूरक सूचियां भी तैयार की जावेगी। आगामी 5 जनवरी 2015 को फोटो निर्वाचक नामावलियों का अंतिम रूप से प्रकाशन किया जावेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उक्त मतदाता सूची 1 जनवरी 2015 को अर्हता तिथि को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले समस्त युवा मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु पात्र है। दावे/आपत्तियां मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की वेबसाईट ूूूण्बमवउंकीलंचतंकमेीण्दपबण्पद पर उपलब्ध है। जिसे कोई भी मतदाता, राजनैतिक दल अवलोकन कर सकते है। किसी को कोई  आपत्ति हो तो वह आपत्ति दर्ज करा सकते है। अभी तक मतदाता सूची एवं प्रारूपों में पुरूष/महिला एवं अन्य के आधार पर डाटा संधारित किया जा रहा था। अब भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अन्य के स्थान पर थर्ड जेण्डर अंकित किया जाएगा। मतदान केन्द्रवार बूथ लेबल एजेन्ट की सूची राजनैतिक दलों से प्राप्त करने हेतु अनुरोध किया गया है। प्रारूप फोटो निर्वाचक नामावली-179 नेपानगर विधानसभा क्षेत्र में 294 मतदान केन्द्र है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 180 बुरहानपुर में कुल 337 मतदान केन्द्र है। इस प्रकार से कुल मतदान केन्द्र 631 है। मतदाता सूचियों का परीक्षण तथा अवलोकन गंभीरता और सूक्षमता से किया जाएगा। दावे/आपत्तियां आर. ओ. द्वारा सुनी जाएगी।   
---------
क्रमांक/71/789/2014                                                                      पवार/सचिन/निर्वाचन
समाचार
जिला टॉस्क फोर्स समिति बैठक आज
बुरहानपुर/15 अक्टूबर/ लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जिला टॉस्क फोर्स समिति की बैठक आज 16 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे आयोजित की गई है।
    यह बैठक कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया की अध्यक्षता में संपन्न होगी। उक्त जानकारी सीएमएचओ डॉ.संजय शर्मा द्वारा दी गई। उन्होनें बताया कि इस बैठक का आयोजन कलेक्टेªट सभाकक्ष में किया गया है।
---------
क्रमांक/72/790/2014                                                                            पवार/सचिन/स्वास्थ
समाचार
अवैध गौण खनिज परिवहन करने पर 4 प्रकरणों में 37 हजार रूपये का जुर्माना
बुरहानपुर/15 अक्टूबर/ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी न्यायालय द्वारा जिले में 4 अवैध गौण खनिज मामलों में अनावेदकों पर कुल 37 हजार रूपये का जुर्माना किया गया है। उक्त प्रकरणों में जुर्माना भरने पर जप्त वाहनों को निगरानी से मुक्त किया जाएगा।
    जिला दण्डाधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने अनावेदक वाहन चालक शंकर पिता भीलू को 13 हजार रूपये जुर्माने से दण्डित किया है। न्यायालय ने यह निर्णय मध्य प्रदेश गौण खनिज अधिनियम के तहत पारित किया है। उल्लेखनीय है कि आरोपी द्वारा अवैध रूप से तीन घनमीटर रेत गौण खनिज की बिना रायल्टी चुकाये परिवहन किया जा रहा था। तहसीलदार खकनार द्वारा गौण खनिज रेत से भरे टैªक्टर-ट्रॉली बिना नंबर के नीले रंग का वाहन निरीक्षण में जप्त कर प्रकरण जिला दण्डाधिकारी न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था। जिसमें वाहन चालक के पास अभिवहन स्वीकृति पत्र भी नही था। इस आरोप में वाहन चालक पर गौण खनिज अधिनियम के तहत जुर्माना किया गया है।
    इसी प्रकार से तहसीलदार खकनार द्वारा निरीक्षण में ग्राम सिंधखेड़ा में टैªक्टर-ट्रॉली क्रमांक एम.पी.-12 ए.बी.-6857 रेत परिवहन करते हुए जांच में खनिज की रायल्टी चुकाये बिना पकड़ा गया। गौण खनिज अधिनियम के तहत अनावेदक वाहन चालक दिनेश के कथन के आधार पर परिवहन पास नही होना स्वीकार किया है। इस कृत्य पर वाहन स्वामी नीलेश पिता घनश्याम पर 13 हजार रूपये का अर्थदण्ड आरोपित किया गया है। तहसीलदार ने गुलई में भ्रमण के दौरान टैªक्टर-ट्रॉली क्रमांक एम.एच.-19 एल.-04932 मुरूम गौण खनिज का अवैध परिवहन करने पर प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में प्रस्तुत किया। जिला दण्डाधिकारी ने बिना अनुमति प्राप्त किए मुरूम का परिवहन करने पर वाहन चालक गुलशेर के कथन के आधार पर वाहन मालिक रहमत उल्ला उर्फ गोलू को 3 हजार रूपये का अर्थदण्ड आरोपित किया है।
    जिला दण्डाधिकारी न्यायालय में खनिज अधिकारी बुरहानपुर के प्रतिवेदन पर नाचनखेड़ा घाट से बिना अनुमति रेत परिवहन करने पर प्रकरण दर्ज कर प्रस्तुत किया था। इसमें नाव चालक विनोद नामदेव ने अपने कथन में स्वीकार किया है कि परिवहन अनुमति नही थी। यह नाव मालिक कैलाश आनंदा निवासी अटवाड़ा महाराष्ट्र का है। जिला दण्डाधिकारी ने इस प्रकरण में अनावेदक पर 8 हजार रूपये का जुर्माना लगाया है। नाव जप्त कर ग्राम सहायक सचिव उमेश बाघे की सुपदर्गी में रखी गई है। न्यायालय द्वारा आदेश दिए गए है कि नाव सहित उक्त सभी वाहन अनावेदकों द्वारा जुर्माने की राशि भरने पर ही मुक्त किये जाएगे।
---------
क्रमांक/73/791/2014                                                                          पवार/सचिन/राजस्व

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...