जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
ग्रामवासियों ने हतनूर ग्राम पंचायत को साफ-सुथरा रखने की शपथ ली
समाचार
ग्रामवासियों ने हतनूर ग्राम पंचायत को साफ-सुथरा रखने की शपथ ली
बुरहानपुर/3
अक्टूबर/ राष्ट्रीय स्वच्छ भारत अभियान जिले में बुरहानपुर विकासखण्ड
क्षेत्र की ग्राम पंचायत हतनूर में भी संपन्न हुआ। इस मौके पर ग्रामवासियों
ने स्वच्छता की शपथ लेकर ग्राम के सभी वार्डो में झाडू़ लगाकर नालियां
फावड़े से साफ कर तगाड़ियों से कचरा फेंककर सड़कें व गलियां साफ की। जिससे
ग्रामीण परिवेश स्वच्छता से अच्छा लगने लगा। इस अभियान के सार्थक सीख का
असर ग्रामीणों में नजर आने लगा। देखते-देखते लोगों ने अपने घरों की तथा
आसपास बाडे़ व बाहरी तरफ लगे गौबर और कचरे के ढेर उठाकर अन्यत्र स्थान पर
फेंककर सफाई की। जिससे ग्राम में अब मच्छर-मक्खी, कीडे़ मकोडों से छूटकारा
मिला। यह अभियान 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व
प्रधानमंत्री स्व. श्री लालबहादुर शास्त्री के जयंती पर ग्राम पंचायत उप
सरपंच श्री दिलीप झेंडू ने उनके छायाचित्र पर पुष्पमाला अर्पित शुरूआत की
गई।
इस मौके पर श्री अशोक पाटिल, ग्राम पंचायत सचिव श्री किशोर महाजन, पंचायत समन्वयक श्री राजकुमार कैथवास, रोजगार सहायक योगेश श्यामराव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शुभांगी धनगे, सुश्री सुषमा चोरे तथा पंचगण, शिक्षक-शिक्षिकाएं, स्कूली छात्र-छात्राएं व बड़ी संख्या में ग्रामीणजन समुदाय ने सहभागिता निभाई।
इस मौके पर श्री अशोक पाटिल, ग्राम पंचायत सचिव श्री किशोर महाजन, पंचायत समन्वयक श्री राजकुमार कैथवास, रोजगार सहायक योगेश श्यामराव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शुभांगी धनगे, सुश्री सुषमा चोरे तथा पंचगण, शिक्षक-शिक्षिकाएं, स्कूली छात्र-छात्राएं व बड़ी संख्या में ग्रामीणजन समुदाय ने सहभागिता निभाई।
---------
समाचार
जैनाबाद में प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान संदेश का वाचन
जैनाबाद में प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान संदेश का वाचन
बुरहानपुर/3
अक्टूबर/ जिले में स्वच्छ भारत अभियान के तहत बुरहानपुर जनपद
क्षेत्रान्तर्गत जैनाबाद ग्राम पंचायत स्तर पर विविध गतिविधियां संपन्न
हुई। इस अवसर पर आयोजित ग्राम सभा में सरपंच श्रीमती सुनीता प्रताप ने
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का देशवासियों के नाम स्वच्छ भारत अभियान
संदेश का वाचन किया। इस दरम्यान सरपंच ने ग्रामवासियों को ग्राम को स्वच्छ
रखने का संकल्प भी कराया।
कृृष्णा युवा मंडल समिति के तत्वावधान में आयोजित स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री लालबहादुर शास्त्री के जयंती पर विधिवत पुष्पमाला अर्पित व वंदन कर सरपंच द्वारा किया गया।
जिला पंचायत के निर्देशानुसार समिति ने उक्त कार्यक्रम के तहत संपूर्ण ग्राम को साफ-सुथरा रखने के लिए अभिप्रेरित किया। अभियान में सक्रिय सहभागिता निभाते हुए सरपंच, उपसरपंच श्रीमती वहिदा बिस्म्मिला, समिति अध्यक्ष श्री धोण्डू प्रजापति एवं समस्त पदाधिकारी, सचिव धनवंत महाजन, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कविता प्रजापति, लता बारी, कुसुम इंगले, सब इंजिनियर सबा खान, शोभा बारी, घोसीवाड़ा स्कूल प्रधानपाठक शेखबाबू, स्वच्छता दूत श्रीमती मीना मुणके एवं सकु जाड़तकर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने ग्राम में झाडू़ लगाकर कचरा फेंककर सफाई की। जिससे ग्रामीणों में भी साफ-सफाई के प्रति जागरूकता आएगी। समिति ने ग्राम सभा में ग्रामीणों को स्वच्छता के बारे में विस्तार से उपयोगी बाते बतलाई। जिससे मानव स्वस्थ रहकर व्यक्तिगत व समाज, प्रदेश-देश के विकास में सदैव अग्रणी रहे।
कृृष्णा युवा मंडल समिति के तत्वावधान में आयोजित स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री लालबहादुर शास्त्री के जयंती पर विधिवत पुष्पमाला अर्पित व वंदन कर सरपंच द्वारा किया गया।
जिला पंचायत के निर्देशानुसार समिति ने उक्त कार्यक्रम के तहत संपूर्ण ग्राम को साफ-सुथरा रखने के लिए अभिप्रेरित किया। अभियान में सक्रिय सहभागिता निभाते हुए सरपंच, उपसरपंच श्रीमती वहिदा बिस्म्मिला, समिति अध्यक्ष श्री धोण्डू प्रजापति एवं समस्त पदाधिकारी, सचिव धनवंत महाजन, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कविता प्रजापति, लता बारी, कुसुम इंगले, सब इंजिनियर सबा खान, शोभा बारी, घोसीवाड़ा स्कूल प्रधानपाठक शेखबाबू, स्वच्छता दूत श्रीमती मीना मुणके एवं सकु जाड़तकर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने ग्राम में झाडू़ लगाकर कचरा फेंककर सफाई की। जिससे ग्रामीणों में भी साफ-सफाई के प्रति जागरूकता आएगी। समिति ने ग्राम सभा में ग्रामीणों को स्वच्छता के बारे में विस्तार से उपयोगी बाते बतलाई। जिससे मानव स्वस्थ रहकर व्यक्तिगत व समाज, प्रदेश-देश के विकास में सदैव अग्रणी रहे।
---------
समाचार
आकाशवाणी खेती गृहस्थी कार्यक्रम में श्री दार्वेकर
आकाशवाणी खेती गृहस्थी कार्यक्रम में श्री दार्वेकर
बुरहानपुर/3
अक्टूबर/ आकाशवाणी इंदौर में बुरहानपुर मलेरिया शाखा से श्री राजेश
दार्वेकर ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन लाभ की जानकारी देगें। जिसका प्रसारण 12
अक्टूबर को शाम 7.21 बजे खेती गृहस्थी कार्यक्रम में होगा।
---------
समाचार
घरेलू गैस दुरूपयोग मामले में 6 प्रतिष्ठानों पर लगभग 23 हजार रूपये से अधिक अर्थदण्ड
घरेलू गैस दुरूपयोग मामले में 6 प्रतिष्ठानों पर लगभग 23 हजार रूपये से अधिक अर्थदण्ड
बुरहानपुर/3
अक्टूबर/ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी न्यायालय द्वारा जिले में घरेलू
गैस का व्यवसायिक उपयोग करने वाले 6 प्रतिष्ठानों पर कुल 23 हजार 800 रूपये
का जुर्माना किया गया है।
जिला दण्डाधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने यह कृृत्य म.प्र.द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस (प्रदाय/वितरण विनियम) आदेश का उल्लघंन करने आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत दण्डनीय मानते हुए उक्त निर्णय पारित किया है।
इस निर्णय के तहत बुरहानपुर नगर में न्यू संतोषी जलपान गृह पर 10 हजार रूपये का जुर्माना करते हुए 3 घरेलू गैस सिलेण्डर राजसात किए गए है। चूकि इस प्रतिष्ठान को विगत दिनों अधिनियम के उल्लंघन पर दण्डित किया गया है। इस वजह नियमानुसार जप्त सिलेण्डर राजसात कर लिए गए है।
इसी प्रकार से सुरभि टी कार्नर संजय नगर प्रतिष्ठान द्वारा घरेलू गैस सिलेण्डर का दुरूपयोग करने पर 5000/- रूपये एवं व्यंकटेश रेस्टारेंट बस स्टैंण्ड बुरहानपुर को 1,700/- रूपये अर्थदण्ड लगाया गया है। इस कृृत्य पर शाहपुर में व्यवसायिक प्रतिष्ठान दिलीप होटल बस स्टैण्ड 1,600/- रूपये और सांईकृपा टी स्टाल पर 2,000/- रूपये तथा इच्छापुर में एकता ढाबा (इंदौर-इच्छापुर रोड़ स्थित) 3,500/- रूपये का जुर्माना किया है। इन प्रतिष्ठानों की जाँच में खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा 7 घरेलू गैस सिलेण्डर जप्त किए जाकर प्रकरण बनाए गए थे। इस निर्णय में उक्त सिलेण्डरों को अनावेदकों द्वारा जुर्माना राशि जमा करने पर वापिस किए जाएगें। इन सभी को चेतावनी दी गई है कि भविष्य में घरेलू गैस सिलेण्डरों का व्यवसायिक उपयोग नही करें। अन्यथा अर्थदण्ड से दण्डित व सिलेण्डर जप्त कर लिए जाएगें।
जिला दण्डाधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने यह कृृत्य म.प्र.द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस (प्रदाय/वितरण विनियम) आदेश का उल्लघंन करने आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत दण्डनीय मानते हुए उक्त निर्णय पारित किया है।
इस निर्णय के तहत बुरहानपुर नगर में न्यू संतोषी जलपान गृह पर 10 हजार रूपये का जुर्माना करते हुए 3 घरेलू गैस सिलेण्डर राजसात किए गए है। चूकि इस प्रतिष्ठान को विगत दिनों अधिनियम के उल्लंघन पर दण्डित किया गया है। इस वजह नियमानुसार जप्त सिलेण्डर राजसात कर लिए गए है।
इसी प्रकार से सुरभि टी कार्नर संजय नगर प्रतिष्ठान द्वारा घरेलू गैस सिलेण्डर का दुरूपयोग करने पर 5000/- रूपये एवं व्यंकटेश रेस्टारेंट बस स्टैंण्ड बुरहानपुर को 1,700/- रूपये अर्थदण्ड लगाया गया है। इस कृृत्य पर शाहपुर में व्यवसायिक प्रतिष्ठान दिलीप होटल बस स्टैण्ड 1,600/- रूपये और सांईकृपा टी स्टाल पर 2,000/- रूपये तथा इच्छापुर में एकता ढाबा (इंदौर-इच्छापुर रोड़ स्थित) 3,500/- रूपये का जुर्माना किया है। इन प्रतिष्ठानों की जाँच में खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा 7 घरेलू गैस सिलेण्डर जप्त किए जाकर प्रकरण बनाए गए थे। इस निर्णय में उक्त सिलेण्डरों को अनावेदकों द्वारा जुर्माना राशि जमा करने पर वापिस किए जाएगें। इन सभी को चेतावनी दी गई है कि भविष्य में घरेलू गैस सिलेण्डरों का व्यवसायिक उपयोग नही करें। अन्यथा अर्थदण्ड से दण्डित व सिलेण्डर जप्त कर लिए जाएगें।
---------
राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम तहत डी.डी.टी. छिड़काव कार्य जारी
बुरहानपुर/3
अक्टूबर/ राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम तहत जिले के
विभिन्न ग्रामों में डी.डी.टी. छिड़काव कार्य जारी है। यह कार्य 8 उप
स्वास्थ्य केन्द्रोें के अंतर्गत 18 ग्रामों में संचालित किया जा रहा है।
इस कार्य का प्रथम चरण 16 जून से 31 जुलाई 2014 तक एवं द्वितीय चक्र 1
सितम्बर से प्रारंभ होकर 15 अक्टूबर तक संपादित किया जावेगा।
यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा दी गई। उन्होनें बताया कि खकनार विकासखण्ड क्षेत्र में उप स्वास्थ्य केन्द्र परेठा, आमुल्ला उप स्वास्थ्य केन्द्र के तहत आमुल्ला कला एवं आमुल्लाखुर्द और रतनापुर के रतनापुर व डामुरल्ला तथा भौराघाट उपस्वास्थ्य केन्द्र क्षेत्र में भौराघाट, कानापुर रोड़ एवं कानापुर खुर्द में डी.डी.टी.छिड़काव किया गया।
इस अनुक्रम में खकनार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अंतर्गत खकनारकलां एवं खकनारखुर्द व बोरखेड़ा ग्राम में और शाहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र क्षेत्रान्तर्गत बोरसल, खापरखेड़ा, गोलखेड़ा, धामनगांव, मोरझिरा, जम्बुपानी व गढ़ी ग्राम में डी.डी.टी.छिड़काव कर वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम संपन्न हुआ है। इन ग्रामों के अंतर्गत खकनार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अंतर्गत 6 उपस्वास्थ्य केन्द्र की परिधि में आने वाले 18 ग्रामों के 3,186 मकानों की कुल 15,929 आबादी लाभान्वित हुई है।
यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा दी गई। उन्होनें बताया कि खकनार विकासखण्ड क्षेत्र में उप स्वास्थ्य केन्द्र परेठा, आमुल्ला उप स्वास्थ्य केन्द्र के तहत आमुल्ला कला एवं आमुल्लाखुर्द और रतनापुर के रतनापुर व डामुरल्ला तथा भौराघाट उपस्वास्थ्य केन्द्र क्षेत्र में भौराघाट, कानापुर रोड़ एवं कानापुर खुर्द में डी.डी.टी.छिड़काव किया गया।
इस अनुक्रम में खकनार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अंतर्गत खकनारकलां एवं खकनारखुर्द व बोरखेड़ा ग्राम में और शाहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र क्षेत्रान्तर्गत बोरसल, खापरखेड़ा, गोलखेड़ा, धामनगांव, मोरझिरा, जम्बुपानी व गढ़ी ग्राम में डी.डी.टी.छिड़काव कर वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम संपन्न हुआ है। इन ग्रामों के अंतर्गत खकनार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अंतर्गत 6 उपस्वास्थ्य केन्द्र की परिधि में आने वाले 18 ग्रामों के 3,186 मकानों की कुल 15,929 आबादी लाभान्वित हुई है।
---------
No comments:
Post a Comment