Friday 31 October 2014

JANSAMPARK NEWS 31-10-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर
समाचार
जिले में समर्थन मूल्य पर मक्का, ज्वार का उपार्जन पांच खरीदी केन्द्रों पर जारी
बुरहानपुर/31 अक्टूबर/ जिले में खरीफ विपणन मौसम 2014-15 में समर्थन मूल्य पर मक्का, ज्वार उपार्जन 27 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 25 जनवरी 2015 तक किया जायेगा। इस हेतु 5 खरीदी केन्द्र स्थापित किए गए है। जिसमें एमागिर्द सेवा सहकारी समिति संस्था बुरहानपुर, वृृहताकार सेवा सहकारी संस्था लोनी एवं शाहपुर तथा आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था तुकईथड़ और सीवल खरीदी केन्द्र शामिल है। इस वर्ष 1310 रूपये मक्का, 1530 ज्वार हाइब्रिड तथा 1550 रूपये ज्वार मालदंडी प्रति क्विंटल की दर से समर्थन मूल्य घोषित किया गया है।
    यह जानकारी जिला आपूर्ति अधिकारी श्री ए.के.कुजूर द्वारा दी गई। उन्होनें बताया कि जिन कृषकों द्वारा संबंधित खरीदी केन्द्रों पर उपार्जन का पंजीयन कराया गया है। उन्हें एस.एम.एस.के माध्यम से सूचना दी जा रही है। इसके माध्यम से प्राप्त सूचना अनुसार कृषक समर्थन मूल्य पर निर्धारित तिथि व समय पर अपनी उपज संबंधित खरीदी केन्द्र पर विक्रय हेतु ले जावे। कृषकों से अनुरोध किया गया है कि, वे खरीदी केन्द्रों पर अनाज को सुखाकर एवं छनना लगाकर ही बिक्री हेतु खरीदी केन्द्र पर लाना सुनिश्चित करें।
    शासन द्वारा एफ.ए.क्यू.गुणवत्ता का निर्धारण किया गया है। कृषकों को उनके उपज का मूल्य का भुगतान इलेक्ट्रॉनिक फण्ड ट्रान्सफर द्वारा किया जाएगा। तुलाई के 7 दिवस भीतर किया जावेगा। खरीदी केन्द्र पर कृषक का अपनी ऋण पुस्तिका की स्वप्रमाणित छायाप्रति प्रस्तुत करना अनिवार्य है। कृषक खरीदी के संबंध में जानकारी/शिकायत मध्य प्रदेश शासन के टोल फ्री नंबर 155343 तथा सी.एम.हेल्पलाईन 181 पर संपर्क कर सकते है। इसके अलावा आयुक्त खाद्य कार्यालय भोपाल नियंत्रण कक्ष 0755-2573877 एवं बुरहानपुर जिले में नियंत्रण कक्ष दूरभाष क्रमांक 07325-258011 पर भी अवगत करा सकते है।
----------
क्रमांक/122/840/2014                                                                       पवार/सचिन/खाद्य
समाचार
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में
एकता दौड़ और संकल्प कार्यक्रम संपन्न
बुरहानपुर/31 अक्टूबर/ 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में जिला मुख्यालय पर एकता दौड़ एवं राष्ट्रीय एकता संकल्प कार्यक्रम संपन्न हुआ। एकता दौड़ तहसील चौराहा से मुख्य अतिथि द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ कराई गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने आमजन को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई।
    इस दौड़ में आमजन नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, शैक्षणिक संस्थाओं ने उत्साह से भाग लिया। इस मौके पर कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया सहित सभी अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे। यह दौड़ राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने के लिए आयोजित की गई। एकता दौड़़ तहसील चौराहा से प्रारंभ होकर कमल टॉकीज चौराहा, गांधी चौक, सुभाष चौक, कोतवाली थाना, फूल चौक, बाई साहब की हवेली, पांडुमल चौराहा, राजपुरा गेट से होते हुए स्टेडियम पर संपन्न हुई।
----------
क्रमांक/123/841/2014                                                                पवार/सचिन/प्रशासन
समाचार
मध्य प्रदेश स्थापना दिवस जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दरबार के मुख्य आतिथ्य में आयोजित
बुरहानपुर/31 अक्टूबर/- राज्य शासन के निर्देशानुसार मध्य प्रदेश स्थापना दिवस आगामी एक नवम्बर को पूर्ण गरिमामयी ढंग से मनाया जायेगा। इस दरम्यान एक नवम्बर से 30 नवम्बर तक पूरे माह विविध कार्यक्रम संपन्न होगे। मध्य प्रदेश का जिला स्तरीय मुख्य समारोह में आज मुख्य अतिथि श्रीमती गौराबाई दरबार एक नवम्बर को प्रातः 10.30 बजे राष्ट्रध्वज फहरायेगी। तत्पश्चात राष्ट्रगान व मध्य प्रदेश गीत का गायन किया जायेगा। समारोह में श्रीमती दरबार माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का प्रदेशवासियों के नाम संदेश वाचन भी करेगी। मुख्य अतिथि स्थानीय जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम ग्राउंड पर आयोजित समारोह में उपस्थित जनसमूह को प्रदेश के विकास एवं समृद्धि के लिए दृढ़ प्रतिज्ञ होने का संकल्प भी करायेगी। 
    कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने मध्य प्रदेश दिवस समारोह में सभी आमजन नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, उद्योगपतियों, व्यवसायियों, समाजसेवियों, धर्मगुरूओं, स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी एवं सदस्यों से गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराने की अपील की गई है। इस दौरान जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, मीसाबंदियों एवं शहीद सैनिकों के परिवारों को तथा स्वच्छ मध्य प्रदेश अभियान अंतर्गत गठित समितियों के पदाधिकारियों की भी विशेष तौर पर सम्मानीय उपस्थिति अपेक्षित है। समारोह में हाई/हॉयर सेकेण्डरी स्कूल एवं महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं, शासकीय अधिकारियों/कर्मचारियों की प्रतिभागिता अनिवार्य है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम
    मध्य प्रदेश दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होगें। जिसमें देश भक्ति से ओत-प्रोत गीत, नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति स्कूली विद्यार्थियों द्वारा दी जाएगी। कार्यक्रम समापन अवसर पर वन्दे मातरम का गायन सामुहिक रूप से सम्मान पूर्व किया जाएगा।
----------
क्रमांक/124/842/2014                                                                  पवार/सचिन/प्रशासन
समाचार
जिले में अवैध शराब विक्रय 29 प्रकरण कायम
बुरहानपुर/31 अक्टूबर/- जिले में अवैध मदिरा विक्रय की प्रभावी रोकथाम हेतु विशेष अभियान  चलाया गया। जिसमें अवैध शराब कारोबारियों के विरूद्ध 29 प्रकरण कायम किए गए है। आबकारी विभाग द्वारा इस अभियान में अवैध शराब विक्रय व बनाने वाले लोगों से इन प्रकरणों में 171 लीटर अवैध हाथ भट्टी मदिरा, 25 पाव देषी मदिरा, 10 पाव अंग्रेजी शराब और 8 बोतल बीयर तथा 320 किलोग्राम महुआ लाहन की जप्ती की गई है। इस अभियान में विभाग द्वारा आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही में जप्त सामग्री का कुल मूल्य 22610/- रूपये आका गया है।
    कलेक्टर श्रीमती जे.पी. आईरिन सिंथिया के दिशा-निर्देषन में यह अभियान 21 से 30 अक्टूबर तक संचालित रहा। जिला आबकारी अधिकारी श्री राजेन्द्र शर्मा के मार्ग दर्षन में आबकारी विभाग के दलों द्वारा 30 अक्टूबर को नागझिरी में आरोपी काला पिता गफ्फार के कब्जे से 04 लीटर हाथ भट्टी शराब, मालती ढाबा में विषाल पिता रमेष से 05 पाव प्लेन शराब, ग्राम झांझर में कुवरसिंह पिता जयसिंह से 09 पाव प्लेन शराब एवं ग्राम ईच्छापुर में रहमान पिता करीम, तड़वी पठान से 05 लीटर हाथभट्टी शराब तथा अन्य स्थान से 08 लीटर कच्ची शराब पकड़ी है। उक्त आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गई हैं। अभियान के अन्तर्गत यह कार्यवाही सतत् रूप से आगे भी जारी रहेगी।
----------
क्रमांक/125/843/2014                                                                            पवार/सचिन/आब.
समाचार
मध्य प्रदेश निःशक्त जन हितार्थ चलित न्यायालय आज बुरहानपुर में
आयुक्त द्वारा शिकायतों व समस्याओं की सुनवाई होगी
बुरहानपुर/31 अक्टूबर/मध्य प्रदेश निःशक्तजन हितार्थ चलित न्यायालय आज एक नवम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे बुरहानपुर तहसील कार्यालय में आयोजित होगा। इस मोबाइल कोर्ट में आयुक्त श्री बलदीप सिंह मेनी निःशक्तों की समस्याएं व शिकायतें सुनेगें। इस दरम्यान आयुक्त द्वारा यथा संभव त्वरित निराकरण करने हेतु आदेश पारित किये जाएगें।
    कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि यह आयोजन निःशक्त व्यक्ति (समान अवसर अधिकार संरक्षण और पूर्ण भागीदारी) अधिनियम 1955 के प्रावधान अनुसार निःशक्तजनों को प्रदत्त सुविधाओं एवं उनके अधिकारों को संरक्षित रखने हेतु किया गया है। इस हेतु सामाजिक न्याय को आयोजन संबंधी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
    डिप्टी कलेक्टर एवं सामाजिक न्याय विभाग प्रभारी उपसंचालक श्री समुेरसिंह मुजाल्दा ने बताया कि मोबाइल कोर्ट के प्रचार-प्रसार हेतु निर्देश जारी किए गए है। जिसमें नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों इस संबंध में जानकारी अनिवार्य रूप से पहुंचाना सुनिश्चित किया गया है। इस हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत के सचिव/नगरीय निकाय में वार्ड प्रभारी को आवश्यक पम्पलेट/ब्रोसर/मुनादी कराने निर्देश दिए गए है। इस दौरान विकलांगों की शिकायतों को सचिव एवं वार्ड प्रभारी पंजीयन करेगें। उक्त पंजीकृत दस्तावेज जनपद पंचायत सीईओ एवं नगर पालिका अधिकारी द्वारा उपसंचालक सामाजिक न्याय को भेजे जाएगें। उपसंचालक द्वारा प्रत्येक शिकायत की स्कूटिनी की जाकर संबंधित अधिकारी से टीप/अभिमत प्राप्त कर आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर लिया जायेगा। उक्त सभी आवेदनों को अंतिम सुनवाई/निराकरण हेतु मोबाइल कोर्ट में आयुक्त निःशक्तजन मध्य प्रदेश के न्याय निर्णय हेतु प्रस्तुत किए जाएगें।
    कोर्ट आयोजन की तिथि को भी निःशक्तजनों द्वारा समस्या, शिकायत से संबंधित आवेदन प्राप्त किए जाएगें। ऐसे सभी आवेदनों का पंजीयन काउंटर पर किया जाएगा। ऐसे आवेदन पत्रों पर भी विभागीय अधिकारियों से प्राप्त कर उसी दिन आयुक्त निःशक्तजन मध्य प्रदेश के समक्ष प्रस्तुत किए जा सकते है।
----------
क्रमांक/126/844/2014                                                                 पवार/सचिन/सा.न्या.
समाचार
वाहन निविदा आमंत्रित
बुरहानपुर/31 अक्टूबर/ कार्यालय कलेक्टर (जिला योजना एवं सांख्यिकी), जिला बुरहानपुर, द्वारा मासिक किराया दर पर वाहन निविदायें शर्तों के अधीन 10 नवम्बर 2014 तक सांयकाल 4 बजे तक आमंत्रित की है। अतः इच्छुक ट्रेवल्स, एजेन्सी/वाहन स्वामी कार्यालय में रूपये 250/- जमा कर, निविदा प्रपत्र प्राप्त कर सकते है। उक्त सीलबंद निविदायें कार्यालय में इसी तिथि को प्राप्त निविदायें निविदाकारों की उपस्थिति में सांय 4.30 बजे खोली जावेगी। इस संबंध में विस्तृत जानकारी कलेक्टेªट कक्ष क्रमांक 55 से प्राप्त कर सकते है।
----------
क्रमांक/127/845/2014                                                             पवार/सचिन/जि.यो.वि.

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...