Tuesday 28 October 2014

JANSAMPARK NEWS 27-10-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर
समाचार
आंगनवाड़ी चलो अभियान एवं बाल स्वच्छता मिशन अंतर्गत गतिविधियां आयोजित
बुरहानपुर/27 अक्टूबर/- राज्य शासन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य संवर्धन हेतु विविध स्वास्थ्य सुविधाए उपलब्ध कराई जा रही है। इसके साथ ही बच्चों को स्वस्थ्य रखने विविध जागरूक कार्यक्रम भी संचालित है। शासन की मंशा है कि बच्चे हमारा आने वाला कल है। इन नौनिहालों को स्वस्थ रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।
    चूंकि यह आने वाले समय में देश के कर्णधार है। इसलिए जरूरी है कि बाल अवस्था स्वस्थ एवं सुपोषित होना चाहिए। हमारे परिवेश में विभिन्न अंधविश्वास कुरीतियां, गलत स्वास्थ्य पोषण धारणाएं/आदतें इस दिशा में सबसे बड़ी बाधाएं है। इन्हीं के चलते वर्तमान में चलाए जा रहे कार्यक्रम/योजनाएं अपना प्रभावशाली परिणाम नहीं दे पाते है। इसके अलावा समाज/जनसमुदाय उनके लिए यदि समेकित बाल विकास सेवा जैसे कार्यक्रमों में जनसमुदाय, जनप्रतिनिधि, हितग्राही भी सकारात्मक दृष्टिकोण से सहयोग करें। तो त्वरित परिणाम निकलेगें और हमारी आने वाली पीढी स्वस्थ एवं सुपोषित होगी।
    यह संदेश कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने व्यापक रूप से जनजागरूकता बढ़ाने के उद््देश्य से दिया है। उन्होनें आमजन से अपील की है कि जिले में आंगनवाड़ी चलो अभियान और बाल स्वच्छता मिशन अंतर्गत विविध गतिविधियां संचालित है। जनसमुदाय आगे आकर इन सुविधाओं का लाभ अवश्य ले। इस परिपेक्ष्य में आंगनवाड़ी की सेवाओं की उपयोगिता समुदाय में स्थापित करना है। समुदाय में आई.सी.डी.एस. की मांग बढ़ाने के लिऐ 1 से 19 नवम्बर तक विशेष राज्यव्यापी आँगनवाड़ी चलों अभियान एवं बाल स्वच्छता कार्यक्रम की कार्ययोजना अभियान का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आँगनवाड़ी केन्द्रों की सेवाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करना। केन्द्रों पर शत-प्रतिशत पात्र बच्चों/गर्भवती/धात्री एवं किशोरियों का रजिस्ट्रेशन। केन्द्रों पर हितग्राहियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति। सेवा प्रदाय में समुदाय/पोषण मित्र/सहयोगिनी की भागदारी। आँगनवाड़ी केन्द्रों को आकर्षण बनाना। समुदाय में आँगनवाड़ी केन्द्रों की सेवाओं की मांग बढ़ाना। आँगनवाड़ी केन्द्रों से दी जा रही सेवाओं में सतत् गुणात्मक सुधार करना। व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक स्वच्छता के प्रति जागृति लाना और स्वच्छता संबंधी सकारात्मक व्यवहारों को बढ़ाना है।
    इस दरम्यान हितग्राहियों का शत-प्रतिशत रजिस्ट्रेशन करना है। केन्द्रों पर हितग्राहियों की सौ फीसदी उपस्थिति दर्ज कराने से आई.सी.डी.एस. में समुदाय की भागदारी को प्रोत्साहित कर स्वास्थ्य सूचकांको में दुरूस्त किया जाना है। कलेक्टर ने अभियान की संपूर्ण कार्ययोजना तैयार करने हेतु संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को आंगनवाड़ी चलो अभियान में सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु आगाह किया है। ताकि अभियान की सार्थकता आमजन तक पहुंच सकें।
----------
क्रमांक/100/818/2014                                                        पवार/सचिन/म.बा.वि.
समाचार
मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर पूरे नवम्बर माह विविध कार्यक्रम होगे
जिले में कुपोषण और बेटी बचाओ विषयक कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने निर्देश जारी
बुरहानपुर/27 अक्टूबर/- राज्य शासन के निर्देशानुसार मध्य प्रदेश स्थापना दिवस आगामी एक नवम्बर को पूर्ण गरिमामयी ढंग से मनाया जायेगा। इस दरम्यान एक नवम्बर से 30 नवम्बर तक पूरे माह विविध कार्यक्रम संपन्न होगे। मुख्य अतिथि द्वारा एक नवम्बर को प्रातः 10.30 बजे राष्ट्रध्वज फहराया जाएगा। तत्पश्चात राष्ट्रगान व मध्य प्रदेश गीत का गायन प्राथमिकता से होगा। इस मौके पर मुख्य अतिथि द्वारा माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का प्रदेशवासियों के नाम संदेश वाचन किया जाएगा। मुख्य अतिथि स्थानीय जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम ग्राउंड पर आयोजित समारोह में उपस्थित जनसमूह को प्रदेश के विकास एवं समृद्धि के लिए दृढ़ प्रतिज्ञ होने का संकल्प भी दिलायेगें।   
    जिले में 1 नवम्बर से 7 नवम्बर तक कुपोषण और बेटी बचाओ विषयक प्रमुख कार्यक्रम का चयन किया गया है। उक्त कार्यक्रम सामुदायिक जनचेतना विस्तारित करने के उद्ेदश्य से आयोजित किए जाएगें। इस मौके पर शासन की विभिन्न जनसुविधाएं शिविर, संगोष्ठियाँ, मैराथन, नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से आमजन को सुलभ कराई जाने का निर्णय लिया गया है।
    कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने स्थापना दिवस के संबंध में सभी विभागो की प्रतिभागिता सुनिश्चित की है। उन्होनें महिला एवं बाल विकास विभाग को कुपोषण और बेटी बचाओ कार्यक्रम के संबंध में रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए है।
    कलेक्टर ने उक्त निर्देश व जानकारी मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के संबंधी आयोजित बैठक में दी। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अनिलसिंह कुशवाह, अपर कलेक्टर श्री प्रकाश रेवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे, डिप्टी कलेक्टर श्री के.एल.यादव, डिप्टी कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंगाडे, डिप्टी कलेक्टर श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा सहित सभी विभाग प्रमुख उपस्थित रहे।
    पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने बताया कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया है। जिसमें 9 वी, 10 वी, 11 वी एवं 12 वी के विद्यार्थी भाग लेगें। जिसमें स्वच्छ मध्य प्रदेश की थीम पर बेटी बचाओ, कुपोषण, स्वच्छता आदि अन्य कार्यक्रम नारे की तख्तियां, पोस्टर-बैनर विद्यार्थी के हाथो में होगे। मैराथन का उद््देश्य शासन के महत्वपूर्ण जनकल्याण कार्यक्रमों के प्रति आमजन को जागरूक करना है।
स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
    कलेक्टर ने बताया कि क्षय रोग परीक्षण व उपचार सुविधाएं उपलब्ध कराने स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुनकर बाहुल्य क्षेत्र में लगाकर लोगों को बीमारी से बचाव की शिक्षा देगा। बुनकरों द्वारा मुंह में धागा लेने से उक्त बीमारी की संभावना रहती है। उन्हें शटल में धागा डालने के लिए सूई उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही मास्क भी वितरित किए जाएगे। जिससे उनका स्वास्थ्य सुरक्षित रहे।
कार्यक्रम मुख्य स्थल पर साफ सफाई व अन्य व्यवस्था संबंधी निर्देश
    श्रीमती सिंथिया ने मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर मुख्य कार्यक्रम स्थल स्थित व परिसर में साफ-सफाई प्रमुखता से कराने नगर निगम को निर्देशित किया है। निगम के अधिकारी से कहा गया है कि कार्यक्रम स्थल पर पंडाल, पेयजल, माईक लाईट, झंडा वंदन, मंच का रंग-रोगन, बैठक, पार्किंग व्यवस्था, संबंधी कार्य प्राथमिकता से कराए जाए। नगर में साफ-सफाई बस स्टैंड, शनवारा से लेकर ताप्ती पुल तक साफ-सूथरा हो जाना चाहिए। लोक निर्माण विभाग को बैरिकेटिंग लगवाऐगे। इस हेतु वन विभाग से समन्वय बनाकर बांस-बल्लियां प्राप्त करेगे।
कार्यक्रम में सभी को आमंत्रित किया जाए
    मध्य प्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, उद्योगपतियों, व्यवसायियों, समाजसेवियों, धर्मगुरूओं, स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी एवं सदस्यों को हाई/हॉयर सेकेण्डरी स्कूल एवं महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं, शासकीय अधिकारियों/कर्मचारियों, जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, मीसाबंदियों एवं शहीद सैनिकों के परिवारों को तथा स्वच्छ मध्य प्रदेश अभियान अंतर्गत गठित समितियों के पदाधिकारियों विशेष तौर पर आमंत्रित किया जाएगा। इसके अलावा कार्यक्रम में सर्व समाज वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित की गई है। कलेक्टर ने उक्त सभी से अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।
गामीण व नगरीय निकायो में भी कार्यक्रम आयोजित होगे
    मध्य प्रदेश स्थापना दिवस 1 नवम्बर को स्वच्छ मध्य प्रदेश अभियान संबंधी कार्य जनभागीदारी के साथ प्रारंभ किए जाएगें। इस अभियान में गांव में डोर-टू-डोर कचरा एकत्र करना ताकि गांव स्वच्छ रहे। नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों की सभी शालाओं में शत प्रतिशत शौचालय का निर्माण कराए जाएगें। इस हेतु शिक्षा विभाग और जिला पंचायत समग्र स्वच्छता अभियान परियोजना अधिकारी को निर्देशित किया गया है।
जिला मुख्यालय स्थित समस्त शासकीय भवनों पर रोशनी
    राज्य शासन के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय पर 1 नवम्बर को रात्रि में प्रमुख शासकीय भवनों पर प्रकाश व्यवस्था की जाएगी। यह जिम्मेदारी संबंधित विभाग के कार्यालय प्रमुख की होगी।
स्वच्छ मध्य प्रदेश अभियान की थीम पर प्रतियोगिताएं आयोजित
    स्वच्छ मध्य प्रदेश अभियान की थीम पर विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन विकासखण्ड/जिला एवं सभाग स्तर पर किया गया है। इसमें चित्रकला, निबंध, भाषण आदि प्रतियोगिताए शामिल है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम
    मध्य प्रदेश दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होगें। विकासखण्ड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर लोकप्रिय खेल, प्रतियोगिताए गायन आदि भी आयोजित किये जाने संबंधी निर्देश दिए गए है।
----------
क्रमांक/101/819/2014                                                                   पवार/सचिन/प्रशासन
समाचार
नवागत जिला पंचायत सीईओ श्री कुर्रे द्वारा पदभार ग्रहण
बुरहानपुर/27 अक्टूबर/- राज्य शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा जिले में जिला पंचायत सीईओ श्री बसंत कुर्रे की पदस्थापना की गई है।
    नवागत अपर कलेक्टर (विकास) एवं जिला पंचायत सीईओ श्री कुर्रे ने 27 अक्टूबर को पूर्वान्ह पदभार ग्रहण कर लिया है। नव पदस्थ सीईओ कार्यालय दूरभाष कोड सहित 07325-2442176 एवं निवास 07325-241848 व फैक्स नंबर 07325-242010 है।
----------
क्रमांक/102/820/2014                                                                   पवार/सचिन/जि.पं.
समाचार
जिले में पात्र अध्यापक संवर्ग की पदोन्नति हेतु मात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी 
बुरहानपुर/27 अक्टूबर/- जिला बुरहानपुर के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रो में संचालित शालाओ में कार्यरत सहायक अध्यापकों को अध्यापक के पद पर एवं अध्यापकों को वरिष्ठ अध्यापक के पद पर पदोन्नति प्रदान किये जाने हेतु सूची जारी कर दी गई है। उक्त सूची के विरूद्ध यदि किसी अध्यापक संवर्ग के अभ्यर्थी को कोई आपत्ति हो तो 29 अक्टूबर 2014 तक कार्यालयीन समय में अपने दावे/आपत्ति प्रस्तुत करें। इसमें अध्यापक से वरिष्ठ अध्यापक के पद पर पदोन्नति सूची में हिन्दी, अंग्रेजी, उर्दू, गणित,  जीव विज्ञान, भौतिक, रसायन, इतिहास, राजनीति शास्त्र, समाज शास्त्र, अर्थ शास्त्र, वाणिज्य आदि विषय शामिल है।  
----------
क्रमांक/103/821/2014                                                             पवार/सचिन/शिक्षा

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...