Wednesday, 15 October 2014

JANSAMPARK NEWS 14-10-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
हाथ धुलाई हेतु प्रशिक्षण आयोजित
बुरहानपुर/14 अक्टूबर/ जिला पंचायत बुरहानपुर के मार्गदर्शन एवं सहयोग से कृष्णा युवा मंडल समिति द्वारा जैनाबाद ग्राम में बच्चों को हाथ धोने का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस दौरान बच्चों को हाथ धुलाई का महत्व और प्रक्रिया प्रत्यक्षरूप से समझाई गई। यह प्रशिक्षण शासकीय नवीन हिन्दी प्राथमिक कन्या शाला में बच्चों को सी.एल.टी.एस. के मास्टर ट्रेनर (प्रशिक्षक) धोण्डू प्रजापति ने दिया। उन्होनें छात्र-छात्राओं को बताया कि स्वास्थ्य व स्वच्छता पर आधारित अंतर्राष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस मनाया जाएगा। जिसमें हाथ धुलाई कार्यक्रम के लिए प्रशिक्षण प्रमुखता से दिया गया है। विद्यार्थी हमेशा हाथ धोना नही भूलें। इस मौके पर शाला प्रधान पाठक श्रीमती शबाना परवीन, अध्यापक प्रमोद महाजन, श्रीमती कल्पना जोशी, श्रीमती सीमा जाधव, विठ्ठल कुशवाह ने सभी बच्चों को भोजन से पहले तथा शौचालय के बाद साबुन से हाथ धोने का तरीका बताया। स्वस्थ्य जीवन के लिए सफाई बहुत ही आवश्यक है। मास्टर टेनर श्री प्रजापति ने विद्यार्थियों को बताया कि हमें निवास, स्कूल और हर स्थान को स्वच्छ व साफ-सुथरा रखना चाहिए। तभी हम हमारा जीवन स्वस्थ्य रहेगा। स्वच्छता से ही काया निरोगी रहेगी। इसलिए स्वच्छता अभियान शारीरिक, स्थल, पेयजल स्त्रोत, निवास, आबादी स्थल को साफ-सुथरा रखने हेतु संचालित किया गया है। अभियान की सार्थक पहलूओं पर ध्यान देने की आवश्यकता है। तभी हम स्वच्छता अभियान को सफल बना सकेगें।
---------
क्रमांक/59/777/2014                                                                         पवार/सचिन/जि.पं/फोटो
समाचार
आज खकनार/बुरहानपुर के 6 ग्रामों में पहुंचेगा कृषि क्रांति रथ
बुरहानपुर/14 अक्टूबर/ राज्य शासन किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के निर्देशानुसार विकासखण्ड स्तरीय कृषि क्रांति रथ जिले के 6 ग्रामो में कृषि को उन्नत बनाने भ्रमण कर संदेश देगा।
    उपसंचालक श्री मनोहरसिंह देवके ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि आज 15 अक्टूबर को खकनार विकाखण्ड के ग्राम रायतलाई, झिरमिटी एवं चिड़ियामाल में रथ किसानों के बीच पहुंचेगा। जिसका रात्रि विश्राम चिड़ियामाल में होगा।
    वहीं बुरहानपुर विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम गंभीरपुरा, सुक्ता और धुलकोट में कृृषि रथ भ्रमण करेगा। जिसमें किसानों को कृषि तकनीक व उद्यानिकी व पशुपालन व अन्य विभिन्न विभागों द्वारा जानकारी प्रदान की जाएगी। इस मौके पर कृषि मूलक योजनाओं व तकनीकि तथा सुविधाओं के बारे में कृषकों को जागरूक किया गया।
    इस अवसर पर कृषकों को कृषि, उद्यानिकी, पशु, मत्स्य पालन, स्वास्थ्य, वन, विद्युत, उद्योग, श्रम, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, सहकारिता, बैंक, नाबार्ड, राजस्व, सामाजिक न्याय, महिला एवं बाल विकास, विपणन, कृषि उपज मंडी, बीज निगम, पीएचई, जलसंसाधन, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, दुग्ध संघ, आदिम जाति कल्याण, शिक्षा, पंचायत, वाणिज्य, रोजगार, आरसेटी, परिवहन, पर्यावरण, खाद्य नागरिक आपूर्ति, खादी ग्रामोद्योग, जन अभियान परिषद्, लोक सेवा गारंटी, रेशम आदि अन्य विभागों द्वारा विभागीय जानकारी ग्रामीणों को दी जाएगी।
---------
क्रमांक/60/778/2014                                                                                    पवार/सचिन/कृषि
समाचार
सरपंच व वार्ड आरक्षण कार्यक्रम तिथि संशोधित
बुरहानपुर/14 अक्टूबर/ म.प्र.पंचायत राज अधिनियम 1993 के अंतर्गत जनपद पंचायत बुरहानपुर/खकनार आदि में ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं वार्डो के आरक्षण प्रक्रिया की कार्यवाही 21 अक्टूबर को किया जाना प्रस्तावित थी। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल द्वारा उक्त कार्यक्रम संशोधित कर दिया गया है।
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि अब यह प्रक्रिया 27 अक्टूबर 2014 को प्रातः 10.30 बजे बुरहानपुर और खकनार जनपद पंचायत कार्यालय में संपन्न होगी। जिसमें ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं वार्डो के आरक्षण कार्यवाही संपादित की जावेगी। इसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और महिलाओं के लिए आरक्षित करने हेतु निर्धारित प्रक्रिया के तहत कार्यवाही का संपादन होगा। इस दरम्यान इच्छुक व्यक्ति उपस्थित होना चाहते है। वे निर्धारित दिनांक समय एवं स्थान पर पहुंच जाए।
---------
क्रमांक/61/779/2014                                                                    पवार/सचिन/निर्वाचन

समाचार
जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष हेतु आरक्षण प्रक्रिया तिथि संशोधित
बुरहानपुर/14 अक्टूबर/ म.प्र.पंचायत राज अधिनियम 1993 के अंतर्गत जिले में जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्रों, जनपद पंचायत बुरहानपुर/खकनार के निर्वाचन क्षेत्रांें तथा जनपद पंचायत के अध्यक्ष पद आरक्षित करने हेतु 24 अक्टूबर को कार्यवाही किया जाना प्रस्तावित था। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल द्वारा उक्त कार्यक्रम की तिथि संशोधित की गई है।   
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि अब संशोधित तिथि 28 अक्टूबर मंगलवार को प्रातः 10.30 बजे कलेक्टेªट कार्यालय बुरहानपुर में उक्त पदों के लिए आरक्षण प्रक्रिया संपन्न होगी। जिसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और महिलाओं के लिए आरक्षित करने हेतु कार्यवाही की जावेगी। इस दरम्यान इच्छुक व्यक्ति उपस्थित होना चाहते है। वे निर्धारित दिनांक समय एवं स्थान पर पहुंच जाए।
---------
क्रमांक/62/780/2014                                                                             पवार/सचिन/निर्वाचन
समाचार
विश्व हाथ धुलाई दिवस आज
बुरहानपुर/14 अक्टूबर/ राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में आज 15 अक्टूबर को विश्व हाथ धुलाई दिवस मनाया जाएगा। इस दौरान शालाओं में सही तरीके से हाथ धोने विद्यार्थियों को सीख दी जाएगी। इस जागरूकता के लिए प्रत्येक ग्राम की सभी शालाएं मिलकर एक स्थल पर हाथ धुलाई दिवस कार्यक्रम संपन्न होगा।   
    कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने इस संबंध में शिक्षा विभाग को निर्देश दिए है। जिसमें कहा गया है कि प्रत्येक विद्यालय में हाथ धुलाई दिवस समारोह-पूर्वक मनाया जाए। इस कार्य को गति देने सरपंच, सचिव तथा समग्र स्वच्छता ब्लॉक समन्वयकों, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, शिक्षा, जनपद आदि की भागीदारी सुनिश्चित की गई है। विश्व हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर विशेष मध्यान्ह भोजन शालाओं में प्रदाय किया जाएगा। इस कार्यक्रम में शत प्रतिशत छात्र-छात्राओं को भाग लेना अनिवार्य है।
---------
क्रमांक/63/781/2014                                                                                 पवार/सचिन/जि.पं.
समाचार
पटाखा दुकानों के निरीक्षण संबंधी निर्देश जारी
बुरहानपुर/14 अक्टूबर/ जिले में दीपावली पर्व पर अस्थाई पटाखा अनुज्ञप्ति एल.ई.-5 के तहत जारी की गई है। यह लायसेंस 11 से 24 अक्टूबर तक की अवधि हेतु प्रदाय किया गया है।
    जिला दण्डाधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अस्थाई पटाखा विक्रेताओं की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण करने हेतु निर्देश दिए है। जारी निर्देशों में अधिकारियों से कहा गया है कि निरीक्षण के दौरान अनुज्ञप्ति धारक द्वारा निर्धारित शर्तो का पालन किया जा रहा है। इसकी गहनता से पड़ताल करना सुनिश्चित करेगें। अनियमितता पाए जाने पर तत्काल नियमानुसार कार्यवाही को अंजाम दिया जावेगा। इसके साथ ही इन दुकानों पर कोई भी अनहोनी घटनाओं से बचने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है अथवा नही। जनहित में उक्त प्रबंध का भी जायजा लेकर आवश्यक त्वरित कार्यवाही की जाए। अधिकारी की गई कार्यवाही से संबंधित प्रतिवेदन जिला कलेक्टर कार्यालय को प्रेषित करेगें।     कार्यपालिक दण्डाधिकारी श्री के.एल.यादव ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 162 अनुज्ञप्तियां जारी की गई है। जिसमें नेहरू स्टेडियम बुरहानपुर में 29 स्थल, नगर निगम द्वारा आवंटित लालबाग बाजार में 10, नगर पंचायत शाहपुर द्वारा 8 एवं नगर परिषद नेपानगर में 15 तथा ग्राम पंचायतों द्वारा 100 पटाखा दुकान स्थल आवंटित किए गए है। उक्त सभी स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था तथा निर्धारित मापदण्ड के अनुसार पर्याप्त प्रबंध करने हेतु भी निर्देश विभिन्न विभागों को जारी किए गए है। जिसका पालन करने हेतु पुलिस, नगर निगम, नगर पालिका, जनपद पंचायत व ग्राम पंचायतें को अवगत करा दिया गया है।
---------
क्रमांक/64/782/2014                                                                                पवार/सचिन/राजस्व
समाचार
जिले में सहायता, पट्टे, अतिक्रमण हटाने तथा अन्य सुविधाएं सुलभ कराने हेतु निर्देश
कलेक्टर दिन भर जनसुनवाई में सैकड़ो लोगों से हुई रूबरू
बुरहानपुर/14 अक्टूबर/ कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने आज 14 अक्टूबर को जनसुनवाई में दिनभर सैकड़ो लोगों से रूबरू हुई। कलेक्टर ने आवेदनकर्ताओं को अनुदान सहायता के प्रकरणों में तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए है। इसके साथ ही पट्टे की मांग करने वाले लोगों की विधिवत जाँच कर सुविधाएं उपलब्ध कराने विभाग को आगाह किया है। अतिक्रमण हटाने वाले आवेदनों पर राजस्व विभाग के अधिकारियों को वास्तविक स्थिति परख कर नियमानुसार कार्यवाही करने की समझाईश दी है। बीपीएल कार्डधारियों से भी कहा गया है कि जांच में जो स्थिति होगी। वैसी आपके पक्ष में कार्यवाही की जावेगी। ऐसे अनेकों आवेदकों की समस्याएं, मांग, शिकायतों को गंभीरता से सुनकर कार्यवाही के लिए संबंधित विभाग को आवेदन सौंपे गए।
    कलेक्टर को जनसुनवाई में आवेदक श्रीमती सुलोचना पति अरविन्द आलमगंज निवासी ने बताया कि श्रीमती सुमन बसंतराव कुलकर्णी ने मेरे जमीन पर कब्जा कर रखा है। उक्त भूमि कब्जे में मुक्त कराए। झिरी ग्राम से बड़ी संख्या में आवासीय पट्टे के लिए ग्रामीण बांशिदों ने मांग की है। जम्बूपानी से भी लगभग 50 आवेदक वनभूमि आदिवासी पट्टे प्रदाय करने आवेदन दिया है। उक्त सभी आवेदन राजस्व विभाग को जांचकर कार्यवाही करने हेतु तहसीलदार को भेजे गए है। इसके साथ ही नगरीय क्षेत्र में जमीन संबंधी मामलों में नगर निगम को भी निर्देशित किया गया है। इसी प्रकार से सिरसोदा ग्राम पंचायत द्वारा पति की मृत्यु हो जाने पर जनश्री समूह बीमा का लाभ नही मिला है। कलेक्टर को पत्नी ने आवेदन प्रस्तुत कर योजना का लाभ दिलाने मांग की है। दौलतपुरा में शिवराम प्रजापति ने अतिक्रमण कर रास्ता बंद कर दिया है। यह शिकायत दिनेश प्रभाकर ने अतिक्रमण हटाने आवेदन प्रस्तुत किया है। बिरोदा ग्राम पंचायत में अंबेडकर सामुदायिक भवन का निर्माण नही किया जा रहा है। ग्रामवासियों ने सामूहिक रूप से सामुदायिक भवन शीघ्र निर्माण कराने आवेदन दिया है। जिसमें अवगत कराया गया है कि उक्त भवन निर्माण हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है। आवेदक सुधाकर महाजन ने बताया कि वाटर शेड समिति का चुनाव हो गए है। किन्तु आई.डब्ल्यू.एम.पी.योजना के तहत प्रमाण पत्र अभी तक प्राप्त नही हुआ है। कलेक्टर ने उक्त आवेदनों सहित इस प्रकार अन्य मामलों में सुनवाई करते हुए आवेदक की समस्यां का पता लगाने विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। जिसमें विभागीय अधिकारियों से कहा गया है कि पीड़ितों को तत्काल कार्यवाही कर नियमानुसार राहत दिलाना सुनिश्चित किया जाए। इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। 
---------
क्रमांक/65/783/2014                                                                 पवार/सचिन/प्रशासन/फोटो
समाचार
नशा मुक्ति के साथ दिया स्वच्छता का संदेश
बुरहानपुर/14 अक्टूबर/ जिले में 2 अक्टूबर से सामाजिक न्याय विभाग के तत्वावधान में सर्व सेवा संकल्प समिति ने मद्य निषेध पखवाड़ा 14 अक्टूबर को किया संपन्न। इस पखवाडे़ के अंतर्गत बुरहानपुर/खकनार विकासखण्ड क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में नशामुक्ति और स्वच्छता पर आधारित जागरूक कार्यक्रम व गतिविधियां संपन्न हुई। उक्त कार्यक्रमों में जिला पंचायत के मास्टर टेनर्स जितेन्द्र चोलकर ने ग्राम चाकबारा की माध्यमिक शाला में स्कूली छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकगणों को 15 अक्टूबर को होने वाले हाथ धुलाई का प्रशिक्षण दिया। साथ ही हाथ कब-कब धोना चाहिए और यदि सही तरीके से नही धोने से होने वाली घातक बीमारियों के दुष्पारिणामों से अवगत कराया। जिसमें उन्होनें बताया कि भोजन करने के पूर्व और शौच के पश्चात हाथ धोना अनिवार्य है। अन्यथा डायरिया, पीलिया, हैजा, दस्त, उल्टी अन्य चर्म रोग होने की संभावना रहती है। इससे बचाव के लिए ऐसे वक्त हाथ अवश्य धोेऐं।
    उक्त कार्यक्रमों में मास्टर टेनर शेख अनीस ने नशामुक्ति के बारे में जागरूक, संदेश स्कूली विद्यार्थियों को दिया। इस मौके पर सभी को नशामुक्ति का संकल्प भी कराया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने संकल्प लिया कि वे भविष्य में नशीले पदार्थो का सेवन नहीं करेगें। शारीरिक स्वास्थ्य के लिए संकल्प हमेशा याद रखेगें। स्वस्थ बच्चें ही आगे आने वाली पीढ़ि का भविष्य है। ऐसी आदर्श सीख बच्चों को दी गई। इस पखवाडे में संस्था अध्यक्ष श्री मनोज अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं एवं शिक्षको को नशे से होने वाले दुष्परिणामों, जानलेवा बीमारी चर्मरोग, मुख का कैंसर आदि बीमारियों से अवगत कराया। स्वच्छता एवं नशामुक्ति कार्यक्रमों में स्कूलों के प्राचार्य, प्रधानपाठक, शिक्षक-शिक्षीकाएं, छात्र-छात्राएं व उनके पालकगण व ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहें
---------
क्रमांक/66/784/2014                                                                        पवार/सचिन/ग्रा.वि./फोटो
समाचार
विश्व हाथ धुलाई दिवस की तैयारियो को लेकर आकस्मिक निरीक्षण
बुरहानपुर/14 अक्टूबर/ विश्व हाथ धुलाई दिवस की तैयारियों को लेकर जिले में 19 नोडल अधिकारियों नियुक्त किए गए है। उन्होनें आयोजित हाथ धुलाई कार्यक्रम स्थल निर्धारित शैक्षणिक संस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान निरीक्षण में पाई गई कमियों को तत्काल बहाल कराया गया।
    कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया के निर्देश पर उक्त अधिकारियों ने निरीक्षण कार्यवाही को अंजाम दिया। निरीक्षण में अधिकारियों ने हाथ धुलाई प्लेटफार्म, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, प्रसाधन व्यवस्था, स्कूल में आंतरिक व बाह्य परिसर में स्वच्छता, साफ-सफाई को प्रमुखता से परखा। जिसका निरीक्षण प्रतिवेदन अधिकारियों ने तैयार किया। मध्यान्ह भोजन व्यवस्था के बारे में भी किचनशेड, खाद्य सामग्री का भी अवलोकन किया। हाथ धुलाई के लिए बच्चों को साबुन, बॉल्टी, मग, टावेल/पेपर नेपकीन आदि की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त की।
    बुरहानपुर और खकनार विकासखण्ड के अंतर्गत इन नोडल अधिकारियों में डिप्टी कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंगाडे, डिप्टी कलेक्टर श्री के.एल.यादव, डिप्टी कलेक्टर श्री एस.मुजाल्दा, जनपद सीईओ श्री राकेश शर्मा, कार्यपालन यंत्री आरईएस श्री प्रवेश सोनी, पीएचई श्री तिवारी, जिला पंचायत परियोजना अधिकारी श्री विजय पचौरी, ब्लॉक समन्वयक मांगीलाल यादव, जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्री अब्दुल गफ्फार खान, उपसंचालक कृषि मनोहरसिंह देवके, डीओ आबकारी श्री राजेन्द्र शर्मा, तहसीलदार नेपानगर श्रीमती हेमलता सोलंकी, एपीओ श्री बी.आर.बडोले, एपीओ श्री प्रवीण पटेल, सीईओ जनपद पंचायत खकनार श्री आर.बी.एस.दंडोतिया, उपसंचालक पशु चिकित्सा विभाग डॉ.एस.के.शर्मा, महाप्रबंधक उद्योग श्री आर.एस.ठाकुर, ब्लॉक समन्वयक खकनार श्री दीपक खेडे़, सीएमएचओ डॉ. शर्मा, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत अभियान श्री प्रवीण गुप्ता और तहसीलदार श्री के.एस.गौतम आदि शामिल है।
---------
क्रमांक/67/785/2014                                                          पवार/सचिन/ग्रा.वि../फोटो

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...