Wednesday, 11 May 2016

JANSAMPARK NEWS 10-5-16

कलेक्टर ने जनसुनवाई में आवेदकों की सुनी समस्याऐं 
संबंधित अधिकारियों को प्रकरणों निराकरण करने के निर्देश 
बुरहानपुर | 10-मई-2016
मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया द्वारा विभिन्न प्रकार की शिकायतें, समस्याऐं और मांग से संबंधित जनसुनवाई की गई। 
   इस दौरान आवेदकों ने जनसुनवाई में पट्टे, बीपीएल, अतिक्रमण, कब्जा व पेंशन व अन्य प्रकरणों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये गये। कलेक्टर के समक्ष जनसुनवाई में हरीरपुरा निवासी ने पेंशन नहीं मिलने की समस्या बताई कलेक्टर ने सामाजिक न्याय विभाग को पात्रतानुसार हितग्राही को पेंशन दिलवाने के निर्देश दिये। वहीं ग्राम पांतोडा निवासी अफजल पिता जफरअली ने जनसुनवाई में वृद्धावस्था पेंशन हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ माह से पेंशन नही मिल रही है। कलेक्टर श्रीमती सिंथिया ने सीईओ जनपद पंचायत बुरहानपुर को उक्त प्रकरण निराकरण करने के निर्देश दिये। वहीं उन्होंने अन्य आवेदकों के प्रकरणों का निराकरण करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। जनसुनवाई में संयुक्त कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रही।

रोजगार मेला का आयोजन आज 
 
बुरहानपुर | 10-मई-2016
 जिले के शिक्षित बेरोजगारों को निजी क्षेत्रान्तर्गत प्रतिष्ठित कंपनियों में रोजगार के अवसर दिलाने के उद्देश्य से रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला आज 11 मई को प्रातः 11 बजे से जिला रोजगार कार्यालय मीरा हॉस्टल अमरावती रोड़ बुरहानपुर में आयोजित किया गया है। 
   जिला रोजगार अधिकारी श्री मनोजसिंह रावत ने बताया कि रोजगार मेला में निजी क्षेत्र की कंपनियां शामिल होगी। कंपनियों द्वारा चयनित युवकों/युवतियों को उनकी योग्यतानुसार पदों हेतु चयन कर रोजगार उपलब्ध करवाया जायेगा। जैसें ट्रैनीकर्मी, सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर, ट्रेनी, मशीन ऑपरेटर, बीमा अभिकर्ता/बीमा एजेन्ट और मार्केटिंग एक्जीक्योटिव ऐरिया मेनेजर व सेल्समैन इत्यादि पदों पर अवसर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसमें 18 से 35 वर्ष के युवाओं एवं जो 8 वी कक्षा से स्नातक योग्यताधारी युवा व युवतियां भाग ले सकती है। इच्छुक उम्मीद्वार अपने साथ समस्त मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र व छायाप्रतियां और दो पासपोर्ट साईज के फोटो अपने साथ अवश्य लायें।
 
सामान्य निर्धन वर्ग छात्रवृत्ति की आय सीमा बढ़ी 
 
बुरहानपुर | 10-मई-2016
स्कूल शिक्षा विभाग ने सामान्य निर्धन वर्ग छात्रवृत्ति योजना कक्षा 6 से 8 तक, सुदामा प्री-मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना, स्वामी विवेकानन्द पोस्ट मैट्रिक प्रवीण छात्रवृत्ति सुदामा शिष्यवृत्ति, डॉ. ए.पी.जे. अब्दुलकलाम मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना हेतु शासकीय शालाओं में अध्ययनरत सामान्य निर्धन वर्ग के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति, शिष्यवृत्ति प्रदान किए जाने के निर्देश जारी किए हैं। सामान्य निर्धन वर्ग के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति, शिष्यवृत्ति पात्रतानुसार अभिभावक की आय 54 हजार से बढ़ाकर एक लाख रूपए निर्धारित की गई है। इस योजना का लाभ वर्ष 2016-17 शैक्षणिक सत्र से दिया जाना सुनिश्चित करें।
राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु आवेदन 31 मई तक आवेदन आमंत्रित 

बुरहानपुर | 10-मई-2016
राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर पदक विजेता खिलाडीयों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहन दिया जाता है। जिसके तहत नवीन नियमों के अन्तर्गत वर्ष 2016-17 में 01 अप्रैल 2015 से 31 मार्च 2016 तक प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में व्यक्तिगत विधा में प्रथम विजेता को 7200/- रूपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 6000/- रूपये एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 4800/- रूपये एवं दलीय विधा में प्रथम को 4800/- रूपये, द्वितीय स्थान को 3600/- रूपये, तृतीय स्थान को 3000/- रूपये की खेलवृत्ति दी जाती है। वरीयता राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक अर्जित करने वाले खिलाडीयों को दी जायेगी। खेलवृत्ति प्राप्त करने वाले वर्ष में खिलाडीयों की आयु 01 अप्रेल को 19 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए। खेलवृत्ति प्राप्त करने के लिये 31 मई 2016 तक खिलाडी खेल एवं युवा कल्याण विभाग, बुरहानपुर से एवं खेल प्रशिक्षक उमेश कोष्टा एवं श्रीमती ममता देव से आवेदन प्राप्त कर सकते है। 
जिला महिला सशक्तिरण कार्यालय में वाहन हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित 
बुरहानपुर | 10-मई-2016
 
 
   जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी/ जिला बाल संरक्षण अधिकरी बुरहानपुर के द्वारा समेकित बाल संरक्षण योजनांतर्गत कार्यालयीन उपयोग हेतु मासिक वाहन किराये पर लिये जाने हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये है। जिसमें स्कार्पियो/ इनोवा/ क्वालिस/ मार्शल/ बोलेरो/ सूमो/ स्पेईसियों/ इंडिका/ मारूती/ फीगो/ स्वीप्ट आदि वाहन मासिक किराये पर अनुबंध किया जाना है। इच्छुक वाहन मालिक एवं प्रतिष्ठित फर्म आवेदन पत्र 20 मई तक निविदा जमा कर सकते है। निविदा से संबंधित नियम शर्तो एवं आवेदन पत्र जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी कार्यालय से कार्यालयीन समय से प्राप्त कर सकते है।
मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजनान्तर्गत आवेदन आमंत्रित 
बुरहानपुर | 10-मई-2016
 
 
   मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजनांतर्गत विपत्तिग्रस्त, पीड़ित, कठिन परिस्थितियों में निवास कर रही महिलाओं के आर्थिक, सामाजिक उन्नयन के लिए स्थाई प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये है।
   उक्त जानकारी जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री रतनसिंग गुंडिया ने दी। उन्होनें बताया कि प्रशिक्षण हेतु ऐसी विपत्तिग्रस्त महिलाएं जिनके परिवार में कोई नहीं है। बलात्कार से पीड़ित महिला, बालिका, एसिड विक्टिम, जेल से रिहा महिलाएं, शासकीय एवं अशासकीय आश्रय गृह, बालिका गृह, अनुरक्षण गृह आदि गृहों में निवासरत, विपत्तिग्रस्त महिलाएं, बालिकाएं, दहेज प्रताड़ित, अग्नि पीड़ित महिलाएं दुर्व्यवहार से बचाई गई महिला, परित्यक्ता एवं तलाकशुदा महिलाएं जो गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करती हो, ऐसी महिलाएं आवेदन पत्र जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी के कार्यालय से प्राप्त कर सकती है। इसके बाद आवेदन पत्र भरकर डाक द्वारा अथवा स्वयं उपस्थित होकर 10 दिवस के भीतर प्रस्तुत कर सकती है। सामान्य वर्ग की महिला की उम्र 45 तथा विधवा, परित्यक्ता, तलाकशुदा, एससी, एसटी एवं पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए 50 वर्ष तक की पात्रता होगी। प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के अनुसार शैक्षणिक योग्यता होना अनिवार्य होगा। आवेदन व अधिक जानकारी के लिए कलेक्टोरेट स्थित जिला महिला सशक्तिकरण कार्यालय से कार्यालयीन समय में सम्पर्क कर सकते है।

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...