Thursday 5 May 2016

JANSAMPARK NEWS 4-5-16

मध्याह्न भोजन कार्यक्रम क्रियान्वयन संबंधी बैठक 7 को 

बुरहानपुर | 04-मई-2016
जिले में सूखा प्रभावित तहसील नेपानगर एवं खकनार के तहत प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं के विद्यार्थियों को ग्रीष्म अवकाश अवधि में मध्याह्न भोजन प्रदाय किया जायेगा। जिला पंचायत सीईओ श्री बसंत कुर्रे ने बताया कि मध्याह्न भोजन कार्यक्रम के क्रियान्वयन संबंधी बैठक 7 मई को प्रातः 11 बजे जिला पंचायत सभागृह में आयोजित की गई है। सीईओ श्री कुर्रे ने सभी संबंधित अधिकारियों को बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिये है।
श्रम मंत्री श्री अंतर सिंह आर्य आज बुरहानपुर आयेंगे 
 
बुरहानपुर | 04-मई-2016
श्रम, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री श्री अंतर सिंह आर्य 5 मई को बुरहानपुर में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद 6 मई को श्रम मंत्री श्री आर्य खरगोन के लिए प्रस्थान करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्रम मंत्री श्री आर्य 5 मई को दोपहर 1 बजे खण्डवा से प्रस्थान कर दोपहर 2 बजे बुरहानपुर आयेंगे। इसके बाद म़ंत्री श्री आर्य स्थानीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। बुरहानपुर में रात्रि विश्राम कर अगले दिन 6 मई को सुबह 9 बजे खरगोन के लिए प्रस्थान करेंगे।
जिले के शिक्षित बेरोजगार युवको और युवतियों के लिये रोजगार मेला 11 मई को 

बुरहानपुर | 04-मई-2016
जिले के शिक्षित बेरोजगारों को निजी क्षेत्रान्तर्गत प्रतिष्ठित कंपनियों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला जिला रोजगार कार्यालय मीरा हॉस्टल अमरावती रोड़ बुरहानपुर में 11 मई 2016 को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित होगा। 
   रोजगार मेला में निजी क्षेत्र की कंपनियां भाग लेगी। कंपनियों द्वारा चयनित युवकों को उनकी योग्यतानुसार पदों हेतु चयन कर रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। जैसें ट्रैनीकर्मी, सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर, ट्रेनी, मशीन ऑपरेटर, बीमा अभिकर्ता/ बीमा एजेन्ट और मार्केटिंग एक्जीक्योटिव ऐरिया मेनेजर व सेल्समैन इत्यादि पदों पर अवसर दिया जायेगा। जिला रोजगार अधिकारी श्री मनोजसिंह रावत ने बताया कि इसमें 18 से 35 वर्ष के युवाओं एवं जो 8 वी कक्षा से स्नातक योग्यताधारी युवा व युवतियां भाग ले सकती है। इच्छुक उम्मीद्वार अपने साथ समस्त मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र व छायाप्रतियां तथा दो पासपोर्ट साईज के फोटो आदि अवश्य लाये।
राष्ट्रीय निर्वाचन नामावलियों का शुद्धिकरण अभियान-2016 

बुरहानपुर | 04-मई-2016
भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार राष्ट्रीय निर्वाचक नामावलियों का शुद्धिकरण अभियान 01 मार्च से 31 अगस्त, 2016 तक चलाया जायेगा।  
   संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम.एल आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान यदि किसी मतदाता का नाम एक से अधिक स्थानों पर दर्ज है तो वास्तविक निवास स्थान के अतिरिक्त अन्य स्थान से नाम कम किये जाने हेतु स्वेच्छा से फार्म नंबर-7 भर कर/नाम हटाने की जानकारी प्रस्तुत कर मतदाता सूची को शुद्ध एवं विश्वसनीय बनाने हेतु आगे आयें। दो जगह नाम दर्ज करवाना कानूनन एवं दण्डनीय अपराध है। यदि मतदाता सूची में फोटो धुंधला, अद्यतन नहीं है तो फार्म नंबर-8 में जानकारी भरकर हाल ही में खींचा हुआ पासपोर्ट आकार का रंगीन फोटो चस्पा कर प्रस्तुत करें। यदि नाम, रिस्ते, जन्मतिथि पते इत्यादि की त्रुटि हो तो भी फार्म नंबर-8 भरकर तहसील कार्यालय, संबधित बी.एल.ओ. अथवा जिला निर्वाचन कार्यालय में मतदाता सहायता केन्द्र पर जमा कर सकते है।
   मतदाता सूची के डाटा बेस में मतदाता का मोबाइल नंबर, ई-मेल आई.डी. आधार नंबर इत्यादि की जानकारी होने पर मतदाताओं को चुनाव के समय आवश्यक जानकारी समय-समय पर आसानी से उपलब्ध कराई जा सकेगी। यदि आपका मतदान केन्द्र (बूथ) आपके निवास से 2 कि.मी. से अधिक दूरी पर हो तो सुविधाजनक भवन न हो तो इसकी जानकारी दें। अन्य शासकीय भवन कौन सा उपलब्ध है इसकी जानकारी भी अवश्य दें। यदि किसी मतदाता की उम्र्र 01 जनवरी, 2016 को 18 वर्ष या उससे अधिक की हो गई हो तथा आपका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है तो फार्म नंबर 06 में आपसे संबंधित समस्त जानकारी भरकर तथा रंगीन फोटो के साथ आपके क्षेत्र के बी.एल.ओ. के समक्ष प्रस्तुत कर सकते है। वहीं विद्यार्थी अपना आवेदन पत्र शैक्षणिक संस्था के प्राचार्य अथवा नोडल आफिसर को दे सकते है।
जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक 16 मई को 

बुरहानपुर | 04-मई-2016
कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया के निर्देशानुसार जिला स्तरीय संयुक्त परामर्श दात्री समिति की बैठक 16 मई को आयोजित की गई है। यह बैठक समय सीमा बैठक बाद दोपहर 2 बजे कलेक्ट्रेट सभागृह में आयोजित होगीं। संयुक्त कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य ने उक्त बैठक में समस्त कार्यालय प्रमुखों उपस्थित रहने के निर्देश दिये है। इस दौरान उन्होनें 21 दिसम्बर 2015 को आयोजित परामर्श दात्री समिति की बैठक का पालन प्रतिवेदन 5 मई तक अनिवार्य भेजने के लिये निर्देशित किया है। 
 
निर्वाचक नामावली शुद्धिकरण अभियान संबंधी बैठक संपन्न 
 
बुरहानपुर | 04-मई-2016
जिले में राष्ट्रीय फोटो निर्वाचक नामावली शुद्धिकरण अभियान 2016 के अंतर्गत किये जा रहे कार्यो व मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेश भोपाल से प्राप्त निर्देशों से अवगत कराने हेतु बैठक आयोजित हुई। उक्त बैठक गत दिवस कलेक्ट्रेट कार्यालय में संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम.एल.आर्य की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस अवसर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे। 
    बैठक में राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली शुद्धिकरण अभियान के अंतर्गत आयोग से प्राप्त निर्देशों तथा जिला निर्वाचन कार्यालय, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों व बीएलओ द्वारा किये जा रहे कार्यो के संबंध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया। श्री आर्य ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 180 बुरहानपुर एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 179 नेपानगर में नियुक्त बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा फोटो निर्वाचक नामावली के शुद्धिकरण की कार्यवाही 16 अप्रैल से घर-घर जाकर सर्वेक्षण कार्य किया जा रहा है तथा यह कार्य 31 मई 2016 तक जारी रहेगा। सर्वे के दौरान ऐसे मतदाता जो 18 वर्ष से अधिक है एवं जिनके नाम मतदाता सूची में शामिल नही है। उनके द्वारा फार्म नंबर 6 भरवाकर प्राप्त किये जा रहे है। इस विशेष अभियान में विशेषकर जेण्डर रेशो एवं ई.पी. रेशा बढ़ाने एवं 18-19 वर्ष के समस्त छूटे हुए मतदाताओं के नाम तथा 18 से 29 वर्ष आयु वर्ग की महिला मतदाताओं के शत-प्रतिशत नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किये जाना है। बैठक में राजनैतिक दलों को अवगत कराया गया कि वर्तमान में आयोग के निर्देशानुसार मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण कार्यवाही की जा रही है। जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में 1200 तथा शहरी क्षेत्रों में 1400 से अधिक मतदाता होने पर पृथक से मतदान केन्द्र एवं कोई मतदान केन्द्र की जीर्ण-शीर्ण अवस्था में हैं तो उनका प्रस्ताव तैयार कर आयोग को भेजा जायेगा। 
सर्वोत्तम कृषक पुरूस्कार के लिए आवेदन 15 जुलाई तक 
 
बुरहानपुर | 04-मई-2016
कृषि विस्तार सुधार कार्यक्रम आत्मा के अंतर्गत सर्वोत्तम किसान का चयन कर उसे गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुरूस्कृत किया जायेगा। यह पुरूस्कार जिले के ऐसे किसानों को दिया जाना है, जिन्होंने कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य पालन, व उन्नत कृषि यंत्रों के प्रयोग के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया है। परियोजना आत्मा श्री राजेश चतुर्वेदी ने बताया है कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई है। यह आवेदन वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय में या आत्मा परियोजना के ब्लाक टेक्नोलोजी मैंनेजर के कार्यालय में जमा किए जा सकते हैं। आवेदन के साथ किसानों को अपना फोटो, मोबाइल नम्बर व बैंक एकाउन्ट नम्बर देना अनिवार्य है। किसानों को आवेदन अपने क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से सत्यापित कराकर जमा कराना होगा। विकासखण्ड स्तर पर चयनित विजेता कृषक को 10 हजार रूपये अथवा कृषक समूह को 20 हजार रूपये का पुरूस्कार दिया जायेगा। जिला स्तर पर चयनित विजेता किसान को 25 हजार रूपये का पुरूस्कार दिया जायेगा।
कृषि आदान विक्रेताओं को सरकार करायेगी डिप्लोमा कोर्स 

बुरहानपुर | 04-मई-2016
कृषि आदान विक्रेताओं के लिए आवश्यक लायसेंस प्राप्त करने हेतु अब कृषि में स्नातक, डिग्री अथवा डिप्लोमा होना अनिवार्य है। ऐसे कृषि व्यवसायिक जिनके पास डिग्री अथवा डिप्लोमा नहीं है, उन्हें प्रदेश सरकार ने डिग्री अथवा डिप्लोमा लेने के लिए दो वर्ष का समय दिया है। परियोजना संचालक आत्मा परियोजना श्री राजेश चतुर्वेदी ने बताया कि यह डिप्लोमा कोर्स 48 सप्ताह का है। उन्होंने बताया कि हर सप्ताह में दुकान के अवकाश वाले एक दिन ये कक्षाएं लगेगी। इस डिप्लोमा के लिए कुल 40 दिन कक्षाएं लगेगी एवं 8 दिन क्षेत्र भ्रमण कराया जायेगा। एक बेच में केवल 40 व्यक्तियों को प्रवेश दिया जायेगा तथा यह प्रवेश पहले आये पहले पाये के आधार पर दिया जायेगा। इस कोर्स के लिए सरकार ने 20 हजार रूपये शुल्क निर्धारित किया है। कम्पनियों द्वारा अपने अधिकृत डीलर को शुल्क की आधी राषि 10 हजार रूपये अनुदान के रूप में वहन किया जायेगा। श्री चतुर्वेदी ने बताया कि अधिक जानकारी के लिए बहादरपुर रोड़ संयुक्त जिला कार्यालय स्थित आत्मा परियोजना के कार्यालय में कार्यलयीन समय में कार्य दिवसों में सम्पर्क किया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...