खकनार विकासखण्ड के तहत ग्राम पंचायत जामन्या सचिव निलंबित
बुरहानपुर | 06-मई-2016
सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे ने खकनार विकासखण्ड के ग्राम पंचायत जामन्या सचिव श्री हितेश जोशी को कार्य में लापरवाही बरतने पर निलंबित किया है।
जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि सचिव द्वारा ग्राम पंचायत के कार्यो में रूचि न लेना, अपने कर्तव्यों से प्रायः अनुपस्थित एवं शासन का महत्वपूर्ण कार्यक्रम ग्रामोदय से भारत अभियान में रूचि ना लेने के कारण निलंबित किया गया है। सचिव ने म.प्र.पंचायत राज-ग्राम स्वराज अधिनियम-1993 एवं म.प्र. पंचायत सेवा (ग्राम पंचायत सचिव भर्ती और सेवा की शर्ते नियम-2011) के नियमों का उल्लंघन किया है। निलंबन अवधि में सचिव का मुख्यालय जिला पंचायत कार्यालय बुरहानपुर रहेगा। सचिव को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। ग्राम पंचायत जामन्या सचिव पद का प्रभार रहमानपुरा पंचायत सचिव श्री प्रेमलाल कालु पटेल को आगामी आदेश पर्यन्त सौंपा है।
खनिज शाखा संबंधी जिले की सर्वेक्षण रिपोर्ट वेबसाइट पर उपलब्ध | ||||
बुरहानपुर | 06-मई-2016 | ||||
क्षेत्रीय प्रमुख संचालनालय, भौमिकी तथा खनिकर्म इंदौर द्वारा जिले में खनिज शाखा संबंधी सर्वेक्षण रिपोर्ट तैयार की गई है। यह रिपोर्ट जिले की वेबसाइट www.burhanpur.nic.in में अवलोकन की जा सकती है। यह जानकारी जिला खनिज अधिकारी श्री अशोक सिंगारे ने दी। उन्होनें बताया कि सर्वेक्षण रिपोर्ट किसी भी समय जनसामान्य वेबसाइट पर देख सकते है।
|
No comments:
Post a Comment