जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
ग्रीष्मकालीन शिविर के तहत प्रतिभागीयों को प्रमाण पत्र वितरित
बुरहानपुर/7 मई 2016/ - जन अभियान परिषद् विकासखण्ड बुरहानपुर में गठित नगर विकास प्रस्फुटन समिति महाजनापेठ द्वारा 15 दिवसीय ग्रीष्मकालीन प्रषिक्षण षिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 50 महिला एवं बालिकाओं को निःषुल्क मेंहदी, ब्युटी पार्लर का प्रषिक्षण दिया गया। उक्त प्रषिक्षण प्रषिक्षिका सुनंदा वानखेडे द्वारा प्रदाय किया गया तथा प्रषिक्षण के दौरान नगर विकास प्रस्फुटन समिति की अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी गावंडे, नारी समृद्धि प्रषिक्षण संस्थान की अध्यक्ष श्रीमती खुषबु तिवारी मेंहदी ब्युटी पार्लर प्रषिक्षण में सम्मिलित प्रतिभागीयों को प्रमाण पत्र का वितरण किये गये।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न क्रमांक-1
समाचार
जिले में माँ तुझें प्रणाम योजनान्तर्गत युवक/युवतियों का चयन
बुरहानपुर/7 मई 2016/ - राज्य शासन खेल विभाग द्वारा माँ तुझे प्रणाम योजना संचालित हैं। इस योजना के तहत जिले के 5 युवक एवं 5 युवतियों का लॉटरी के माध्यम से चयन किया गया। उक्त प्रक्रिया संयुक्त कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस अवसर पर स्काउट प्रभारी श्री संजय गुप्ता, जिला एनसीसी प्रभारी श्री संतोष ठाकुर, प्राचार्य सुभाष उत्कृष्ट उच्च.माध्य.विद्यालय, श्री मोतीलाल भोरगा, जिला एनएसएस प्रभारी, श्री गोपाल चौधरी शिक्षा विभाग जिला क्रीडा अधिकारी उपस्थित रहें। यह जानकारी जिला खेल अधिकारी श्री जोसफ बक्सला ने दी। उन्होनें बताया कि जिले से युवक/युवतियों का चयन किया गया है। लॉटरी द्वारा आवेदकों का चयन किया गया जिसकी सूची निम्नानुसार है।
विकासखण्ड बुरहानपुर ः- बालक वर्ग
क्र. विवरण चयनित का नाम प्रतीक्षासूची
1 खेल ज्ञानेश्वर मनोहर फरतडे उमेश वामन प्रजापति
2 एनसीसी मोहन मंगत गाठिया सोनू बंसीलाल सोहले
3 एनएसएस रविन्द्र नन्दकिशोर परदेशी कृष्णा दिलीप सोनवणे
4 प्रवीणता कुलदीप गोरेलाल बालके विशाल रतिलाल ठाकरे
5 सांस्कृतिक उमेश मधुकर चौरे धीरज अशोक कुरील
विकासखण्ड बुरहानपुर:- बालिकावर्ग
क्र. विवरण चयनित का नाम प्रतीक्षासूची
1 खेल रिया देवेन्द्रसिंह ठाकुर तेजल नरेन्द्र उपरारिया
2 एनसीसी प्रिती खुशाल बिडियारे स्नेहा राजेन्द्र राउत
3 एनएसएस उर्वशी अनिल चितारी हर्षिता जगदीश पवार
4 प्रवीणता रेणुका जसवन्तसिंह बालके नेहा गोरेलाल बालके
5 सांस्कृतिक निकिता संजय ठाकरे माधुरी मनोहर तायडे
विकासखण्ड खकनार:- बालिकावर्ग
क्र. विवरण चयनित का नाम प्रतीक्षासूची
1 खेल सोनू सुरेन्द्र पाल पायल जितेन्द्र पाटील
2 एनसीसी पूजा शांताराम सोनवणे अदिति राकेश त्रिपाठी
3 एनएसएस हर्षा लखन कठोतिया दुर्गा मनोहर उईके
4 प्रवीणता पूजा नन्हेलाल परते अंजली केशव जगताप
5 सांस्कृतिक किरण केशव जगताप रजनी सुरेश सोनवणे
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न क्रमांक-2
समाचार
बाल विवाह की रोकथाम हेतु उड़न दस्ता दल गठित
बुरहानपुर/7 मई 2016/ - कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया के निर्देशानुसार जिले में बाल विवाह की रोकथाम हेतु उड़न दस्ता दल गठित किया गया है। जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री रतनसिंग गुंडिया ने बताया कि अक्षय तृतीया 9 मई 2016 पर होने वाले सामुहिक विवाह सम्मेलनों में बाल विवाह की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए उड़न दस्ता दल का गठन किया गया है। यह दल जिले में भ्रमण करेगा तथा बाल विवाह की शिकायत मिलने पर त्वरित कार्यवाही की जायेगी। उक्त दल में विकासखण्ड महिला सशक्तिकरण अधिकारी सुश्री राजू बिरथरे, संरक्षण अधिकारी आशु पटेल, संरक्षण अधिकारी श्री विष्णुकांत दुबे एवं विशेष किशोर पुलिस इकाई से निरीक्षक सुश्री आशा सोलंकी, सहायक उपनिरीक्षक श्री मनीष मालवीय शामिल है।
No comments:
Post a Comment