Thursday, 25 September 2014

JANSAMPARK NEWS 24-9-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
विशाल किसान सम्मेलन 26 सितम्बर को
बुरहानपुर/24 सितम्बर/ जिला मुख्यालय पर विशाल किसान सम्मेलन 26 सितम्बर को प्रातः 9 बजे से आयोजित किया गया है। यह सम्मेलन जनप्रतिनिधियों के आतिथ्य में रेणुका कृषि उपज मण्डी प्रागंण स्थित भव्यता से सम्पन्न होगा।
    इस मौके पर सर्व कृषकों एवं कृषि और उद्यानिकी व्यवसाय तथा अधोसंरचना से जुड़ी संस्था प्रतिष्ठान, संगठन, समुदाय आदि से संबंधित सभी आमजन नागरिकों से भाग लेने अपील की गई है।
    कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने उक्त अपील करते हुए सम्मेलन की रूपरेखा नियत की है। उन्होनें आयोजक किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग को उक्त कार्यक्रम की तैयारियां निर्धारित आकार के तहत करने हेतु निर्देश दिए है। उन्होनें कहा कि इस कार्यक्रम में कृषको की जरूरतों को पूरा करने वाले अधोसंरचनात्मक घटकों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाए। इसके साथ ही समस्त शासकीय विभाग भी कृषि महोत्सव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। जिसमें विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी किसानों तक प्राथमिकता से पहुंचे। किसान रथ भ्रमण में किसानों को उन्नत फसल उत्पादन कृषि व उद्यानिकी तकनीक अवगत कराई जाए।
    कृषि महोत्सव रथ भ्रमण के दरम्यान कृषकों को कृषि, उद्यानिकी, पशु, मत्स्य पालन, स्वास्थ्य, वन, विद्युत, उद्योग, श्रम, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, सहकारिता, बैंक, नाबार्ड, राजस्व, सामाजिक न्याय, महिला एवं बाल विकास, विपणन, कृषि उपज मंडी, बीज निगम, पीएचई, जलसंसाधन, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, दुग्ध संघ, आदिम जाति कल्याण, शिक्षा, पंचायत, वाणिज्य, रोजगार, आरसेटी, परिवहन, पर्यावरण, खाद्य नागरिक आपूर्ति, खादी ग्रामोद्योग, जन अभियान परिषद्, लोक सेवा गारंटी, रेशम आदि अन्य विभागों द्वारा विभागीय जानकारी ग्रामीण अंचलों में दी जाएगी।
मुख्यमंत्री बीज कान्फ्रेस का टीवी प्रसारण
    मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान राज्य स्तरीय कृषि अभियान की महोत्सव में बीज कान्फ्रेन्स में किसानों को संबोधित करेगें। इस कार्यक्रम का सीधा टी.वी.प्रसारण 26 सितम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे से 1.30 बजे तक होगा। विशाल किसान सम्मेलन में प्रसारण प्रदर्शन की संपूर्ण व्यवस्था की गई है।
    कृषि उपसंचालक श्री मनोहर देवके ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि इस सम्मेलन में किसानों को कपास, केला, मधुमक्खी व रेशम पालन सहित विविध रबी व खरीफ तथा उद्यानिकी फसलों के उत्पादन की तकनीकि जानकारी विशेषज्ञों द्वारा दी जावेगी। इस सम्मेलन में उडीसा के जोनल कॉडिनेटर कृषि वैज्ञानिक डॉ.अनुपम मिश्रा कृषकों को उन्नत तकनीकि प्रशिक्षण देगें।     साथ ही अन्य कृषिमूलक कार्यो के लिए भी अन्य विशेषज्ञ द्वारा किसानों को जानकारी दी जाएगी।
-------
क्रमांक/92/684/2014                                                                            पवार/सचिन/कृषि
समाचार
जिलें में कृषि महोत्सव के तहत खण्ड स्तरीय कृषि क्रांति रथ रवानगी आज 
बुरहानपुर/24 सितम्बर/ राज्य शासन किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग व्दारा 25 सितम्बर से 20 अक्टूबर 2014 के मध्य जिले में ’’बुरहानपुर कृषि महोत्सव’’ का आयोजन किया जा रहा है।
    आज 25 सितम्बर को विकासखण्ड स्तरीय कृषि क्रांति रथ की रवानगी होगी। जिसमें बुरहानपुर विकासखण्ड के लिए रथ आज प्रातः 9 बजे ठाकुर शिवकुमारसिंह चौराहे से जनप्रतिनिधियों के आतिथ्य में प्रस्थान करेगा। इसी प्रकार से खकनार विकासखण्ड क्षेत्र के लिए कृषि क्रांति रथ आज प्रातः 9 बजे जनपद पंचायत परिसर से विधायक, जनपद अध्यक्ष सहित पंचायत जनप्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर विधिवत रूप से रवाना किए जावेगा।
    यह जानकारी उपसंचालक कृषि श्री मनोहरसिंह देवके द्वारा दी गई। उन्होनें बताया कि कृृषि महोत्सव तहत भ्रमण रथ के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को जिम्मेदारियां सौंपी है। उपसंचालक ने अवगत कराया कि विकास खण्ड स्तर पर दो किसान क्रांति रथ प्रत्येक ग्राम में पहुंचेगें। यह रथ प्रति दिन 5-5 ग्रामों का भ्रमण कर रात्रि विश्राम ग्राम में ही करेगा। इस दरम्यान किसान संगोष्ठी आयोजित कर शासन की कृषि मूलक योजनाओं व तकनीकि तथा सुविधाओं के बारे में कृषकों को जागरूक किया जावेगा।
    जिले में रथ भ्रमण के दरम्यान ग्रामों में विभिन्न विभागों द्वारा हितग्राहीमूलक गतिविधियांें की जानकारी किसानों को दी जायेगी। इसमें जैसे - मिनी किट वितरण, कृषि यंत्र वितरण, मिट्टी परीक्षण नमूना संग्रह, बलराम तालाब का शुभारंभ, कस्टम हायरिंग केन्द्र का शुभारंभ, पशु उपचार, स्वीकृति पत्र, मछुआ आवास ग्रह प्रवेश, फलदार पौधों का वितरण, किसान क्रेडिट कार्ड वितरण आदि शामिल है। इस अवसर पर उक्त योजनाओं का साहित्य वितरण भी किया जायेगा। इसके साथ-साथ विद्यालयों, आगंनवाडियों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें।
    उपसंचालक आत्मा श्री राजेश चतुर्वेदी ने भी महोत्सव के संबंध में शासन की आवश्यक दिशा-निर्देशों से अवगत कराया। उन्होने बताया कि इसमें माननीय मुख्यमंत्री के संदेश प्रसारण हेतु टीवी की व्यवस्था कराने में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सहयोग प्रदान करेगें।
    कृषि महोत्सव के दौरान विकास खण्ड स्तरीय किसान संगोष्ठी तथा कृषि विज्ञान मेले का आयोजन आगामी 18 से 20 अक्टूबर 2014 के मध्य आयोजित किए जाएगें। जिसमें कृषि विशेषज्ञ वैज्ञानिकों द्वारा कृषि तकनीक संबंधी जानकारी दी जावेगी। इन आयोजनों में कृषि से संबंधित विभाग जैसे-पशुपालन, उद्यानिकी, मत्स्य, रेशम की उन्नत तकनीकों के बारे में प्रदर्शन के माध्यम से कृषकों को जागृृत किया जायेगा।
-------
क्रमांक/93/685/2014                                                                  पवार/सचिन/कृषि
समाचार
कृषि महोत्सव के तहत सामग्री विक्रेताओं की बैठक संपन्न
बुरहानपुर/24 सितम्बर/ जिला मुख्यालय पर विशाल किसान सम्मेलन 26 सितम्बर को रेणुका कृषि उपज मण्डी प्रागंण स्थित आयोजित किया गय है। इस कृषि महोत्सव में जिले के समस्त कृषि सामग्री विक्रेताओं व प्रतिष्ठानों और संस्थाओं से किसान सम्मेलन में भागीदारी सुनिश्चित की गई है।
    कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया के निर्देश पर आज उक्त संबंध में बैठक संपन्न हुई। आयोजक किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग उपसंचालक श्री मनोहर देवके ने उपस्थित सभी को कृषि महोत्सव मनाने का उद््देश्य अवगत कराते हुए विस्तार से जानकारी दी। उन्होनें बताया कि शासन द्वारा कृषकों को कृषि आदान सामग्री पूर्ति कराने वालो की  भी महोत्सव में भागीदारी अपेक्षित की गई है। अतः सभी कृषि, उद्यानिकी तथा अधोसंरचनात्मक मशीनरी सामग्री विक्रेता, प्रतिष्ठान व संस्थाएं के स्वामी व प्रतिनिधि अवश्य सम्मेलन में भाग ले। इस दरम्यान वैज्ञानिकों द्वारा नई-नई कृषि व उद्यानिकी तकनीक व विधियां अवगत कराई जाएगी। उनसे विक्रेता/प्रतिष्ठान व संस्थाएं अवगत हो सकें। ताकि कृषि सामग्री की उपलब्धता सहज हो सके। इस कार्यक्रम में किसानों के वाद-संवाद से उनकी मांग अनुसार वस्तुओं का भंडारण, संग्रहण की जानकारी विक्रेताओं को मिल सकेगी। इस बैठक में आत्मा उपसंचालक श्री राजेश चतुर्वेदी एवं सहायक संचालक आर.एन.एस तोमर ने भी सम्मेलन संबंधी जानकारी दी।
-------
क्रमांक/94/686/2014                                                                         पवार/सचिन/कृषि/फोटो
समाचार
अनुसूचित जाति युवाओं को प्रशिक्षण के बाद प्लेसमेंट की व्यवस्था
बुरहानपुर/24 सितम्बर/म.प्र.राज्य सहकारी अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम मर्यादित भोपाल द्वारा अनुसूचित जाति युवाओं को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। प्रदेश में उक्त वर्ग के गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले 10 हजार युवाओं को 2014-15 में कौशल उन्नयन हेतु विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में प्रशिक्षण अर्जित कराया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षणार्थी प्लेसमेंट की व्यवस्था से लाभान्वित होगें।
    कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने बताया कि जिले में ऐसे युवा जो कम से कम 8 वी उतीर्ण होवे। वे मंडीदीप जिला रायसेन, पीथमपुर जिला धार में उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते है। तो वे अपना आवेदन एवं सहमति पत्र 27 सितम्बर तक कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी सह विकास मर्यादित समिति कलेक्ट्रेट कार्यालय जिला बुरहानपुर के कक्ष क्रमांक 68 में जमा कर सकते है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी कार्यपालन अधिकारी श्री एस.आर.बकोरिया से प्राप्त करें।
-------
क्रमांक/95/687/2014                                                                         पवार/सचिन/जि.अंत्या.
समाचार
दो अवैध गौण खनिज प्रकरणों में साढे़ बारह हजार रूपये का जुर्माना
बुरहानपुर/24 सितम्बर/ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी न्यायालय द्वारा जिले में 2 अवैध गौण खनिज प्रकरणों में 12 हजार 500 रूपये का जुर्माना किया गया है।
    जिला दण्डाधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने अवैध रूप से तीन घनमीटर मुरूम खनिज की बिना रायल्टी चुकाये परिवहन किए जाने पर 4 हजार 500 रूपये का अर्थदण्ड से अनावेदक को दण्डित किया है। इसमें टैªक्टर-ट्रॉली क्रमांक एम.पी.68-ए-1019 के वाहन चालक कमल पिता राजाराम बंजारा के पास अभिवहन स्वीकृति पत्र  नही था। इस आरोप के प्रति वाहन चालक पर गौण खनिज अधिनियम के तहत तहसीलदार खकनार एवं खनिज अधिकारी के प्रतिवेदन व प्रकरण के आधार पर जुर्माना किया गया है। जुर्माना भरने के पश्चात ही वाहन मुक्त करने का निर्णय पारित किया है।
    इसी प्रकार से जिला दण्डाधिकारी न्यायालय द्वारा अवैध गौण खनिज 2 घनमीटर रेत परिवहित करते हुए टैªक्टर-ट्रॉली क्रमांक एम.पी.-12 ए.बी.-7669 निरीक्षण में खनिज की रायल्टी चुकाये बिना पाया गया। अनावेदक वाहन चालक ईश्वर मोहन राठौर पर आठ हजार रूपये का अर्थदण्ड आरोपित किया गया है। जुर्माना जमा करने पर वाहन अनावेदक को सौंपा जाएगा।
-------
क्रमांक/96/688/2014                                                                               पवार/सचिन/राजस्व
समाचार
कृषि महोत्सव के तहत किसान संगोष्ठी आज
बुरहानपुर/24 सितम्बर/कृषि महोत्सव के तहत जिले में किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। यह संगोष्ठी आज 25 सितम्बर को सायंकाल 4 बजे जनपद पंचायत सभागार बुरहानपुर में संपन्न होगी।
    यह जानकारी उपसंचालक कृषि श्री मनोहरसिंह देवके द्वारा दी गई। उन्होनें बताया कि संगोष्ठी में किसानों को कपास, केला, मधुमक्खी व रेशम पालन सहित विविध रबी व खरीफ तथा उद्यानिकी फसलों के उत्पादन की तकनीकि जानकारी विशेषज्ञों द्वारा दी जावेगी।
-------
क्रमांक/97/689/2014                                                                                  पवार/सचिन/कृषि
समाचार
लोक सेवा दिवस आज
कलेक्ट्रेट में अधिकारियों-कर्मचारियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित
बुरहानपुर/24 सितम्बर/ राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में आज 25 सितम्बर 2014 को ‘’लोक सेवा दिवस’’ मनाया जायेगा। इस दौरान विविध कार्यक्रम संपन्न होगें। इस मौके पर प्रातः 10.30 कलेक्टेªट में अधिकारियों-कर्मचारियों का शपथ ग्रहण कराई जाएगी।
    कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आइरिन सिंथिया ने उक्त संबंध में सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देश जारी कर दिए है। इस हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बुरहानपुर और नेपानगर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। लोक सेवा दिवस पर विविध गतिविधियां व कार्यक्रमों के आयोजन सुनियोजित रूप से संपादित करने निम्नानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की गई है।
    इस दरम्यान जिलें के प्रत्येक कार्यालय में कार्यालय प्रमुख द्वारा 25 सितम्बर 2014 को प्रातः 10.30 बजे सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को लोक सेवा की शपथ दिलाई जाएगी। जिला मुख्यालय एवं विकासखण्ड स्तर पर मुख्य समारोह आयोजित किए गए है। इस मौके पर जिलें के प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायक आदि समस्त जन प्रतिनिधियों, विभिन्न विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों तथा लोक सेवा केन्द्र संचालकों एवं गणमान्य नागरिकों को अनिवार्य रूप से आमंत्रित किया जाना हैै।
    लोक सेवा दिवस पर लोक सेवा गारंटी अधिनियम के प्रावधानों तथा उसके अंतर्गत प्रदान की जाने वाली सेवाओं की जानकारी का प्रचार-प्रसार विभिन्न माध्यमों से किया जावेंगा। जिससे अधिनियम की शक्तियों एवं समय-सीमा में सेवा प्रदाय करने की शासन की मंशा की जानकारी अधिक से अधिक लोगों को प्राप्त हो सके।
    इस दिवस के उपलक्ष्य में सभी विघालयों में लोक सेवाओं के संबंध में वाद विवाद, चित्रकला एवं निबंध लेखन जैसी प्रतियोगिताएं एवं प्रदर्शनी/नुक्कड नाटक आदि आयोजित किये जायेगंे। उक्त कार्य हेतु जिला शिक्षा अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
-------
क्रमांक/98/690/2014                                                                          पवार/सचिन/लो.से.गा.
समाचार
स्वच्छ मध्य प्रदेश अभियान 25 सितम्बर से प्रारंभ
बुरहानपुर/24 सितम्बर/ राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती से स्वच्छ मध्य प्रदेश अभियान का शुभारंभ किया जा रहा है। यह अभियान 25 सितम्बर से 19 नवम्बर तक संचालित रहेगा। अभियान के संचालन के लिए सरपंच, सचिव एवं शिक्षकों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है।   
    कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आइरिन सिंथिया ने उक्त विषयक निर्देश सर्व संबंधितों को जारी कर दिए है। इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के आतिथ्य में कार्यक्रम संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे। ग्रामों की साफ-सफाई के लिए हाथ गाड़ी से घर-घर जाकर कचरा एकत्र करे। उसे नाडेप में डाले। कृषि विभाग को ग्रामों में नाडेप बनाने के निर्देश दिए गए है। मवेशियों के गोबर के निपटान के लिए बायोगैस संयत्र सुविधा ग्राम वासियांे को उपलब्ध कराने विभाग को आगाह किया गया है। ग्रामों में निस्तारी पानी तथा हैडपंपों पर बहने वाले पानी के लिए सोख्ता गढ््ढो का निर्माण करने पंचायतों द्वारा किया जावेगा। ताकि ग्रामों की सड़कों पर कीचड़ और कचरा तथा गोबर से ग्राम स्वच्छ रहेगा। निर्मल ग्राम बनाने के लिए उक्त कार्य कराने के लिए विशेष जोर दिया गया है। जिले में मर्यादा अभियान के तहत शौचालय निर्माण प्राथमिकता से कराए जाएगें। व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के लिए भी लोगों को प्रेरित किया जाएगा। कलेक्टर ने बताया कि स्वच्छ मध्य प्रदेश अभियान का उद््देश्य सभी शालाओं में शौचालय का निर्माण शत-प्रतिशत रूप से होना चाहिए।
    15 अक्टूबर को विश्व हाथ धुलाई दिवस मनाया जाएगा। इस दौरान शालाओं में सही तरीके से हाथ धोने विद्यार्थियों को सीख दी जाएगी। इस जागरूक के लिए प्रत्येक ग्राम की सभी शालाएं मिलकर एक स्थल पर हाथ धुलाई दिवस कार्यक्रम संपन्न होगा। शासन ने इस कार्यान्वयन को गिनीज बुक वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज कराने का निर्णय लिया है। श्रीमती सिंथिया ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि प्रत्येक विद्यालय में हाथ धुलाई दिवस समारोह-पूर्वक मनाया जाए। इस कार्य को गति देने सरपंच, सचिव तथा समग्र स्वच्छता ब्लॉक समन्वयकों, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, शिक्षा, जनपद आदि की भागीदारी सुनिश्चित की गई है।
    जिला पंचायत सीईओ श्री सुरेश्वरसिंह ने इस संबंध में सभी जनपद सीईओ को उक्त कार्य की मॉनीटरिंग करने निर्देशित किया है। अभियान के दौरान शालाओं में स्वच्छ शौचालयों के निर्माण का सर्वे भी अधिकारी करेगंें। जहां शौचालय नही है। वहां निर्माण कराना सुनिश्चित करें। शौचालयों क्षतिग्रस्त है तो उनकी मरम्मत कराये। शौचालयों को साफ-सुथरा रखने हेतु प्रबंध किए जावे। शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में शौचालयों का सत्यापन कर जानकारी ऑनलाईन पंजीयन किया जाना है। यह रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। शिक्षा विभाग को बाल्टी, मग, साबुन, तौलिया हेतु राशि दी गई है।
     सीईओ जिला पंचायत ने जनपद पंचायत सीईओ बुरहानपुर और खकनार से कहा कि 2 अक्टूबर को ग्राम संभाए होगी। मध्यान्ह भोजन के पूर्व बच्चों को हाथ कैसे धोना है। इसके बारे में प्रत्यक्ष रूप से समझाया जायेगा। कचरे गाड़ियों का निर्माण ग्राम की जनसंख्या के आधार पर कराया जाए। इस कार्यक्रम में शत प्रतिशत बच्चों को भाग लेना अनिवार्य है।
-------
क्रमांक/99/691/2014                                                                                पवार/सचिन/जि.पं.

JANSAMPARK NEWS 25-9-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
कलेक्ट्रेट में अधिकारियों-कर्मचारियों ने ली शपथ
बुरहानपुर/25 सितम्बर/ राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में ‘’लोक सेवा दिवस’’ के अवसर पर कलेक्टेªट में अधिकारियों-कर्मचारियों कोे शपथ ग्रहण कराई गई।
    अपर कलेक्टर श्री प्रकाश रेवाल ने शपथ का वाचन किया। जिसे अधिकारियों व कर्मचारियों ने दोहराया।
    इस मौके पर शपथ........मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता/लेती हूँ कि मैं स्वर्णिम मध्यप्रदेश के निर्माण के लिए सुशासन को अपने कार्यो में सर्वोच्च प्राथमिकता दूंगा/दंूगी। मैं शपथ लेता/लेती हूँ कि मैं लोक सेवा गारंटी अधिनियम के उद्देश्य एवं मंशा के अनुरूप अपने पदीय दायित्वों को निर्वहन पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से करूंगा/करूंगी। मैं यह भी शपथ लेता/लेती हूँ कि एक कर्तव्य परायण लोक सेवक के रूप में पदीय गरिमा अनुरूप व्यवहार करते हुए नागरिकों को लोक-सेवाएं समय सीमा में प्रदान करने का पूरा-पूरा प्रयास करूंगा/करूंगी।
    इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री के.एल.यादव, जिला कोषालय अधिकारी श्री अरविन्द शर्मा, ई-गर्वेन्स प्रबंधक श्री आकाश जैन, अधीक्षक श्री उमेश तिवारी, इलेक्शन सुपरवाइजर श्री सुधीर अत्रे, जिला नाजिर श्री राजू तायडे़, स्थापना श्री एन.के.जांगडे़ सहित अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।
-------
क्रमांक/100/692/2014                                                               पवार/सचिन/लो.से.गा./फोटो
समाचार
स्वच्छता अभियान के तहत शाला में हाथ धुलाई प्रशिक्षण संपन्न
बुरहानपुर/25 सितम्बर/ राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती से स्वच्छ मध्य प्रदेश अभियान का शुभारंभ किया गया है। आज शुभारंभ अवसर पर जिला पंचायत द्वारा मोहम्मदपुरा माध्यमिक शाला में स्वच्छता अभियान के तहत 58 छात्र-छात्राओं को हाथ धुलाई प्रशिक्षण संपन्न हुआ। इस अवसर पर स्वच्छता का संदेष भी विद्यार्थियों को दिया गया।
    प्रशिक्षण में जिला पंचायत मास्टर ट्रेनर्स (एन.बी.ए.) जितेन्द्र चोलकर द्वारा छात्र/छात्राओं को हाथ धुलाई के 5 चरणों की जानकारी दी गई। टेªनर्स ने हाथ न धोने से होने वाली बीमारियों (जैसे-हैजा, डायरिया, पीलिया) जैसे गंभीर रोगों के प्रति जागृत किया गया।
    इस मौके पर जिला पंचायत मास्टर ट्रेनर्स (एन.बी.ए.) शेख अनिस ने व्यक्तिगत शौचालय का महत्व  छात्र/छात्राओं को बताया। घरों में स्वच्छ शौचालय निर्माण/उपयोग करने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रधान अध्यापक श्रीमती अपर्णा अत्रे, षिक्षिका श्रीमती सारिका भावसार, श्रीमती पदमा अगनानी एवं ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक श्री सतिष महाजन, ग्राम स्वच्छता दूत सतीष सोनवणे आदि ग्रामीणजन बडी संख्या में उपस्थित थे।
-------
क्रमांक/101/693/2014                                                                     पवार/सचिन/जि.पं./फोटो
समाचार
कृषि महोत्सव संपूर्ण विकास की अवधारणा-श्रीमती चिटनीस
विधायक के आतिथ्य में विकासखण्ड स्तरीय कृषि क्रांति भ्रमण रथ रवाना
बुरहानपुर/25 सितम्बर/ किसान कृषि के साथ अन्य व्यवसायिक गतिविधियां भी अपनाएं। जिससें उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो सकें। अब खेती के साथ पशुपालन, मुर्गी, मत्स्य पालन, फलदार पौधें लगाना, मधुमक्खी, रेशम पालन जैसी अन्य व्यवसायों को करना होगा। तभी कृषक प्राकृतिक आपदा से फसलों के नुकसान होने पर अपनी अर्थव्यवस्था संतुलित रख सकेेगें। वास्तव में प्रदेश सरकार द्वारा संचालित कृषि महोत्सव का उद््देश्य संपूर्ण विकास की अवधारणा है।
    यह बात पूर्व शिक्षा मंत्री एवं बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र विधायक श्रीमती अर्चना चिटनीस ने कही। इस मौके पर श्रीमती चिटनीस ने बतौर मुख्य अतिथि विकासखण्ड स्तरीय कृषि क्रांति भ्रमण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस शुभारंभ अवसर पर कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने अध्यक्षता की।
    मुख्य अतिथि ने कहा कि वर्तमान में इन्टीग्रेटेड फार्मिंग से किसान निश्चित रूप से समृद्ध होगें। सरकार की मंशा है कि कृषि को लाभ का धंधा बनाना है। कृषि महोत्सव में कास्तकारी से जुडे़ सभी विभाग द्वारा किसानांें को जानकारी दी जा रही है। जिसमें बकरी व गाय पालन अतिआवश्यक है। चूकि यह कृषि भूमि की उर्वरा शक्ति को बढ़ाने में सहायक है। साथ ही बुरहानपुर जिला जो कि दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में पिछड़ा है। यहां दुग्ध क्रांति पशुपालन पर ही निर्भर है। इस व्यवसाय से पशुपालकों को आमदनी का जरिया बढ़ेगा। कृषि के लिए गौबर खाद, जैविक खाद मिलेगा। इससे उत्पादित खाद्यान्न व फल के सेवन से लोग स्वस्थ रहेगें। छोटे किसानों को मुर्गीपालन, तालाब में मछलीपालन से भी लाभ होगा। रासायनिक खाद के उपयोग से जहां कृषि भूमि बंजर हो गई है। अमेरिका जैसे देशों में बंजर भूमि कृषि के लिए प्रतिबंधित कर दी जाती है। लेकिन तकनीकि के अभाव में हमारे कृषक वर्षोबरस पीढ़ियों से एक ही जमीन पर खेती करते है। जिससे कभी-कभी उत्पादन की लागत में निकलना मुश्किल हो जाती है। आई.सी.आर. कृषि वैज्ञानिक ने 72 इन्टीग्रेटेड फार्मिंग के क्षेत्र में व्यवसाय चिन्हित किए है। जो कृषि पर आधारित किसानों को समृद्ध बनाने में कारगर रूप से सिद्ध होगें। भारत में खेती की परम्परागत विधि को अपनाना होगा। आज जैविक खेती को अपनाने की जरूरत है। विदेशों में जैविक उत्पादित खाद्यान्न की मांग बढ़ी है। जिससे किसानों को उत्पादन का अच्छा खासा मूल्य मिल रहा है।    
    कलेक्टर श्रीमती सिंथिया ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कृषि महोत्सव का मूल उद्देश्य कृषि को लाभ का धंधा बनाना है। छोटे किसानों के पास जमीन कम भी है तो वह विभिन्न व्यवसायों से अपनी आमदनी बढ़ा सकते है। कृषि के साथ जैसें मुर्गीपालन, पशुपालन, मछली पालन, सब्जी, फल-फूल उत्पादित करें। जैविक खेती को महत्व दिया जाए। वर्तमान में जैविक खाद्यान्न का निर्यात किया जा रहा है। जैविक खेती से उत्पादित वस्तुओं पर टेªडमार्क लगा होता है। कृषि क्रांति रथ भ्रमण के दौरान कृषि वैज्ञानिक किसानों को जैविक खेती की तकनीक देगें। इसके अलावा पशुपालन विभाग, मत्स्य पालन, उद्यानिकी, कृषि सहित अन्य विभाग भी किसानों को जानकारी देगें। कृषि यंत्रों के बारे में भी किसानों को अवगत कराया जायेगा। जिससे उन्हें श्रम पर व्यय करने से बचत होगी। जलसंवर्धन कार्यो के लिए भी किसान को आगाह किया जाएगा। इसके साथ ही कम पानी फसल उत्पादन की तकनीक उपलब्ध कराई जाएगी। यह रथ 25 सितम्बर से 20 अक्टूबर तक सभी ग्रामों में पहुंचेगा। प्र्रतिदिन 3 ग्राम में कृषि संबंधी संगोष्ठी में कृषकों को कृषि और अन्य व्यवसाय के बारे में जागरूक किया जाएगा। इस दरम्यान शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और सुविधाओं के लाभ लेने के बारे में भी समझाया जाएगा।
    आईसीआर के कृषि वैज्ञानिक डॉ. अनुपम मिश्रा ने भी रथ शुभारंभ अवसर पर संबोधित किया। उन्होनें बताया कि मध्य प्रदेश कृषि के क्षेत्र में गति से अग्रसर है। यहां 60 प्रतिशत लोग कृषि पर निर्भर होकर आर्थिक आमदनी अर्जित करते है। इसमें हमारे पेड़-पौधें व जीवजन्तु भी कृषि से जुडे़ हैं। जिससे 25.99 प्रतिशत ग्रोथ है। बुरहानपुर जिला छोटा है। किन्तु यहा हजारो हैक्टेयर में कपास, केला की नगद फसलें उत्पादित होती है। अब कम पानी में अधिक उत्पादन लेेने वाली फसले आ गई है। किसानों को जल संवर्धन के लिए भी प्रेरित किया जाए। प्रदेश में नहरों में पानी छोड़ना, विद्युत आपूर्ति आदि अन्य के संबंध में समन्वित तरीके से कार्य करने पर उत्पादन बढ़ेगा। कृषि विभाग रथ की 25 दिवसीय कार्ययोजना में तमाम तकनीकी किसानों को उपलब्ध करायेगा। तकनीकी का लाभ पाने से किसान निश्चित रूप से कामयाब होगें। कृषि विज्ञान केन्द्र वैज्ञानिक डॉ.अजीतसिंह ने किसानों को नये बीजों व कम पानी में बोऐ जाने वाली वैरायटियां की जानकारी दी। उन्होनें बुरहानपुर जिले की जलवायु पर आधारित फसलों का उत्पादन करने की जानकारी दी। मिट््टी परीक्षण तकनीक तथा केचुआं खाद उपयोग करने से कास्तकारी में उत्पादन बढ़ोतरी करने की विधि भी बतलाई।
    कृषि क्रांति रथ का ब्यौरा उपसंचालक कृृषि श्री मनोहर सिंह देवके ने प्रस्तुत किया। उन्होनें बताया कि वैज्ञानिकों द्वारा फसलों के किस्में बाजार में आ गई है। किंतु किसान अभी तक सन् 1977 के फसल बीजों से फसल उत्पादन कर रहा है। रथ के माध्यम से किसान को नये-नये बीजों की वैरायटियों की जानकारी प्रमुखता से दी जाएगी। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री सुरेश्वरसिंह, श्री मुकेश शाह, श्री किशोर पाटील सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण तथा कृषकगण व पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।
    अंत में कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन उपसंचालक आत्मा श्री राजेश चतुर्वेदी ने किया। कार्यक्रम का संचालन ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री दिलीप इंगले ने किया।
-------
क्रमांक/102/694/2014                                                                 पवार/सचिन/कृषि/फोटो
समाचार
बहादरपुर में खण्ड स्तरीय कृषि क्रांति रथ द्वारा कृषक संगोष्ठी संपन्न 
बुरहानपुर/25 सितम्बर/ राज्य शासन किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के निर्देशानुसार 25 सितम्बर से विकासखण्ड स्तरीय कृषि क्रांति रथ ग्रामो में पहुंचने लगे है। जिसमें आज प्रथम दिवस व ग्राम बहादरपुर में बुरहानपुर विकासखण्ड स्तरीय रथ पहुंचा। इस दौरान कृषक संगोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमें किसानों में विभिन्न विभागों द्वारा जानकारी उपलब्ध कराई गई। इस दरम्यान संगोष्ठी में शासन की कृषि मूलक योजनाओं व तकनीकि तथा सुविधाओं के बारे में कृषकों को जागरूक किया गया।
    रथ प्रभारी एडीईओ श्री जुम्मा तड़वी ने बताया कि संगोष्ठी में हितग्राहीमूलक योजनाओं व गतिविधियांें की जानकारी भी किसानों को दी गई। इसमें जैसे - नए बीज की वैरायटियां, मिनी किट वितरण, कृषि यंत्र वितरण, मिट्टी परीक्षण नमूना संग्रह, बलराम तालाब का शुभारंभ, कस्टम हायरिंग केन्द्र का शुभारंभ, पशु उपचार, स्वीकृति पत्र, मछुआ आवास ग्रह प्रवेश, फलदार पौधों का वितरण, किसान क्रेडिट कार्ड वितरण आदि शामिल है। इस अवसर पर उक्त योजनाओं का साहित्य वितरण भी किया गया।    
    कृषक संगोष्ठी में एसडीओ कृषि व नोडल अधिकारी श्री आर.एस.निगवाल, विषय वस्तु विशेषज्ञ डॉ.जगन्नाथ पाठक, डॉ.नीलेश बारी, उद्यान अधीक्षक श्री जी.एन.पांडे, पटवारी कसरतसिंह रंधा, पशु चिकित्सा ए.व्ही.एफ.ओ. श्री दिनेश कुमार सोलंकी तथा दुर्गाशंकर सोलंकी, एडीओ श्री प्रदीप श्रीमाली आदि अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
-------
क्रमांक/103/695/2014                                                                        पवार/सचिन/कृषि/फोटो
समाचार
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन हेतु इवीएम प्रशिक्षण आयोजित
बुरहानपुर/25 सितम्बर/ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन हेतु मतदाताओं को इवीएम प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण आज गुरूवार को ग्राम बहादरपुर, लोनी व बिरोदा में आयोजित किया गया। जिसमें ग्रामीण मतदाताओं को मतदान के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की तकनीकि समझाई गई।
    पुरूषार्थी स्कूल प्राचार्य श्री प्राणवीर सिसोदिया ने ग्रामीणों को इवीएम से मतदान करने की विधा को विस्तृत रूप से समझाई। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला-पुरूषों ने इवीएम से वोटिंग करने की जानकारी प्रायोगिक रूप से प्राप्त की।
-------
क्रमांक/104/696/2014                                                                 पवार/सचिन/निर्वाचन/फोटो
समाचार
अवैध गौण खनिज परिवहन करने पर दो मामलों में 31़ हजार रूपये का अर्थदण्ड
बुरहानपुर/25 सितम्बर/ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी न्यायालय द्वारा जिले में 2 अवैध गौण खनिज दो मामलों में अनावेदकों पर कुल 31 हजार रूपये का अर्थदण्ड किया गया है।
    जिला दण्डाधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने अनावेदक वाहन चालक मिथुन पिता रतिराम इंगले को 18 हजार रूपये जुर्माने से दण्डित किया है। न्यायालय ने यह निर्णय मध्य प्रदेश गौण खनिज अधिनियम के तहत पारित किया है। उल्लेखनीय है कि आरोपी द्वारा अवैध रूप से तीन घनमीटर गिट्टी गौण खनिज की बिना रायल्टी चुकाये परिवहन किया जा रहा था। खनिज अधिकारी ने उक्त गौण खनिज से भरे टैªक्टर-ट्रॉली क्रमांक एम.पी.12-डी-1729 का निरीक्षण किया। जिसमें वाहन चालक के पास अभिवहन स्वीकृति पत्र नही था। इस आरोप के प्रति वाहन चालक पर गौण खनिज अधिनियम के तहत खनिज अधिकारी के प्रतिवेदन व प्रकरण के आधार पर जुर्माना किया गया है। ज्ञातव्य होवे कि जिला खनिज अधिकारी को निरीक्षण में वाहन चालक ने बताया कि वाहन मालिक इस्तेहार के कहने पर डोंगरगांव से बुरहानपुर गिट्टी भरकर ला रहा था। अनावेदक द्वारा जुर्माना भरने के पश्चात ही वाहन शिकारपुरा थाने की निगरानी से मुक्त होगा।  
    इसी प्रकार से जिला दण्डाधिकारी न्यायालय द्वारा सारोला घाट से अवैध गौण खनिज 3 घनमीटर रेत परिवहित करते हुए टैªक्टर-ट्रॉली क्रमांक एम.पी.-68 ए.-0213 जांच में खनिज की रायल्टी चुकाये बिना पकड़ा गया। इस कृत्य पर गौण खनिज अधिनियम के तहत अनावेदक वाहन सुल्तान सलीम पर 13 हजार रूपये का अर्थदण्ड आरोपित किया गया है। उल्लेखनीय है कि जिला खनिज अधिकारी को निरीक्षण में वाहन चालक ने अवगत कराया कि वाहन स्वामी सईद के कहने पर रेत भरकर लाया था। इस प्रकरण में टैªक्टर-ट्रॉली जप्त किया गया था। अनावेदक द्वारा जुर्माना जमा करने पर ही उक्त वाहन थाने की निगरानी से मुक्त किया जाएगा।
-------
क्रमांक/105/697/2014                                                                            पवार/सचिन/ राजस्व
समाचार
केरोसीन की कालाबाजारी में लिप्त तुलावटी और प्रबंधक पर 3 हजार से अधिक जुर्माना
बुरहानपुर/25 सितम्बर/ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी न्यायालय द्वारा जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली नीले केरोसिन की कालाबाजारी करने पर मां भगवती उपभोक्ता भंडार रास्तीपुरा बुरहानपुर के तुलावटी श्री विशाल चूड़ामन सिरतुरे और प्रबंधक श्री अमर मंगतानी पर 3 हजार 180 रूपये का जुर्माना आरोपित किया है। जिला दण्डाधिकारी द्वारा अनावेदक प्रबंधक को चेतावनी दी गई है, कि भविष्य में केरोसीन की अफरा-तफरी करते पाया जाता है तो लायसेंस निरस्त कर दिया जाएगा।
    जिला दण्डाधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने यह निर्णय मध्य प्रदेश केरोसीन व्यापार अनुज्ञापन आदेश (उपयोग पर निर्बंधन तथा अधिकतम कीमत नियतन) के उल्लघंन पर अनावेदकों के विरूद्ध पारित किया है। जिला दण्डाधिकारी को कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर अनावेदको के इस कृत्य पर दण्डित किया गया है। आपूर्ति विभाग द्वारा अनावेदकों को कारण बताओं सूचना पत्र भी जारी किया है।
    उल्लेखनीय है कि जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि 8 जून 2014 को पार्षद पांडूरंग जाधव द्वारा दूरभाष पर सूचना दी गई कि मां भगवती उपभोक्ता भंडार रास्तीपुरा में केरोसीन की कालाबाजारी हो रही है। जिसके आधार पर विभाग द्वारा निरीक्षण किया गया। प्रकरण दर्ज कर केरोसीन जप्त किया।
-------
क्रमांक/106/698/2014                                                                                 पवार/सचिन/राजस्व
समाचार
विशाल किसान सम्मेलन आज
बुरहानपुर/25 सितम्बर/ जिला मुख्यालय पर विशाल किसान सम्मेलन आज 26 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से आयोजित किया गया है। यह सम्मेलन जनप्रतिनिधियों के आतिथ्य में रेणुका कृषि उपज मण्डी प्रागंण स्थित भव्यता से सम्पन्न होगा।    
    इस मौके पर सर्व कृषकों एवं कृषि और उद्यानिकी व्यवसाय तथा अधोसंरचना से जुड़ी संस्था प्रतिष्ठान, संगठन, समुदाय आदि से संबंधित सभी आमजन नागरिकों से भाग लेने अपील की गई है।
    कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने उक्त अपील करते हुए सम्मेलन की रूपरेखा नियत की है। उन्होनें आयोजक किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग को उक्त कार्यक्रम की तैयारियां निर्धारित आकार के तहत करने हेतु निर्देश दिए है। उन्होनें कहा कि इस कार्यक्रम में कृषको की जरूरतों को पूरा करने वाले अधोसंरचनात्मक घटकों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाए। इसके साथ ही समस्त शासकीय विभाग भी कृषि महोत्सव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। जिसमें विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी किसानों तक प्राथमिकता से पहुंचे। किसान रथ भ्रमण में किसानों को उन्नत फसल उत्पादन कृषि व उद्यानिकी तकनीक अवगत कराई जाए।
    कृषि महोत्सव रथ भ्रमण के दरम्यान कृषकों को कृषि, उद्यानिकी, पशु, मत्स्य पालन, स्वास्थ्य, वन, विद्युत, उद्योग, श्रम, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, सहकारिता, बैंक, नाबार्ड, राजस्व, सामाजिक न्याय, महिला एवं बाल विकास, विपणन, कृषि उपज मंडी, बीज निगम, पीएचई, जलसंसाधन, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, दुग्ध संघ, आदिम जाति कल्याण, शिक्षा, पंचायत, वाणिज्य, रोजगार, आरसेटी, परिवहन, पर्यावरण, खाद्य नागरिक आपूर्ति, खादी ग्रामोद्योग, जन अभियान परिषद्, लोक सेवा गारंटी, रेशम आदि अन्य विभागों द्वारा विभागीय जानकारी ग्रामीण अंचलों में दी जाएगी।
मुख्यमंत्री बीज कान्फ्रेस का टीवी प्रसारण
    मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान राज्य स्तरीय कृषि अभियान की महोत्सव में आज 26 सितम्बर को बीज कान्फ्रेन्स में किसानों को संबोधित करेगें। मुख्यमंत्री प्रातः 11 बजे लाल परेड ग्राउण्ड भोपाल में आयोजित ‘‘हलधर एक्सपो‘‘ कृषि मेले का शुभारंभ करेगें।
    उक्त कार्यक्रम का सीधा टी.वी.प्रसारण आज पूर्वान्ह 11 बजे से 1.30 बजे तक किया जाएगा। कृषि महोत्सव बुरहानपुर में विशाल किसान सम्मेलन में उक्त प्रसारण प्रदर्शन की संपूर्ण व्यवस्था की गई है।
    कृषि उपसंचालक श्री मनोहर देवके ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि इस सम्मेलन में किसानों को कपास, केला, मधुमक्खी व रेशम पालन सहित विविध रबी व खरीफ तथा उद्यानिकी फसलों के उत्पादन की तकनीकि जानकारी विशेषज्ञों द्वारा दी जावेगी। इस सम्मेलन में उडीसा के जोनल कॉडिनेटर कृषि वैज्ञानिक डॉ.अनुपम मिश्रा कृषकों को उन्नत तकनीकि प्रशिक्षण देगें।  साथ ही अन्य कृषिमूलक कार्यो के लिए भी अन्य विशेषज्ञ द्वारा किसानों को जानकारी दी जाएगी।
-------
क्रमांक/107/699/2014                                                                              पवार/सचिन/कृषि

Tuesday, 23 September 2014

JANSAMPARK NEWS 23-9-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
अवैध गौण खनिज से लदे दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जप्त कर प्रकरण पंजीबद्ध
बुरहानपुर/23 सितम्बर/ जिले में गौण खनिज खदानों पर सतत् निगरानी मुस्तैद की गई है। गत दिवस खनिज विभाग द्वारा सारोला दर्यापुर, शाहपुर आदि आस-पास के क्षेत्रों में स्थित गौण खनिज सम्पदा की सुरक्षा हेतु भ्रमण किया गया। जिला खनिज अधिकारी श्री अनिल नारनवरे ने गौण खनिज परिवहन एवं उत्खनन के संबंध में वाहनों की सघन जाँच की गई। इस पड़ताल में अवैध गौण खनिज रेत से लदे 2 टैªक्टर ट्रालियां जप्त की गई।
    इन दो वाहनों को उत्खनन जांच के दौरान सारोला-जैनाबाद मार्ग पर रेत का परिवहन करते हुए टेªक्टर क्रमांक एम.पी.68-ए-0213 को जप्त किया गया। जिसमें खनिज परिवहन के संबंध में वाहन चालक के पास किसी भी प्रकार की अनुमति अभिवहन पास नही पाया गया। उक्त वाहन चालक का नाम सुल्तान पिता सलीम निवासी बुरहानपुर एवं वाहन मालिक सईद, निवासी बुरहानपुर बताया गया।
        इसी प्रकार से विभागीय अधिकारियों को इन्दौर इच्छापुर मार्ग बाबला ढाबा के सामने खनिज गिट्टी का परिवहन करते हुए टेªक्टर क्रमांक एम.पी.-12-डी-1729 मिला। जिसमें खनिज परिवहन नियमों के तहत वाहन चालक के पास किसी भी प्रकार की अनुमति एवं अभिवहन पास नही था। इस वाहन चालक का नाम रतिराम इंगडे़ निवासी जैनाबाद एवं वाहन मालिक इस्तिहाक निवासी बुरहानपुर बताया गया है।
जप्त वाहनो को मौके पर प्रकरण दर्ज कर षिकारपुरा थाना में अभिरक्षा हेतु रखा गया है। दोनो टैªक्टरों वाहन मालिको के विरूद्ध अवैध परिवहन का प्रकरण तैयार कर कलेक्ट्रेट न्यायालय में दर्ज किया गया है। इसी प्रकार ताप्ती/मोहना नदी क्षेत्र में भी अवैध गौण खनिज की सघन जांच जारी है। इस हेतु अधिकारियों द्वारा नित्य भ्रमण कर विभागीय दायित्वों को अंजाम दिया जा रहा है।
--------
क्रमांक/84/676/2014                                                                                पवार/सचिन/खनिज
समाचार
गौण खनिज रायल्टी दरंे संशोधित
बुरहानपुर/23 सितम्बर/ राज्य शासन संचालक भौमिकी तथा खनिकर्म विभाग द्वारा जिले में गौण खनिजों की रायल्टी दरें संशोधित की गई है। जिले में संशोधित दरें प्रभावशील कर दी गई है।
    कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने बताया कि शासन द्वारा समस्त पट्टेदार/ठेकेदार को अब निम्नानुसार निर्धारित दरों के मान से रायल्टी देना होगी। जिसमें गौण खनिजों की रायल्टी दरों एवं अनिवार्य भाटक (डेड रेन्ट) की दरों में संशोधन किया गया है। इसमें साधारण रेत, बजरी प्रति घनमीटर 100 रूपये, गिट्टी तथा रोड़ मेटल 100 रूपये प्रति घनमीटर, बोल्डर 50 रूपये प्रति घनमीटर एवं परिष्कृत पत्थर, खण्डा तथा ढोका 100 रूपये प्रति घनमीटर तथा मुरूम 50 रूपये प्रति घन मीटर के मान से नई दरों का निर्धारण किया गया है।
    इसी प्रकार से प्रति हैक्टेयर हर वर्ष अनिवार्य भाटक (डेडरेंट) की दरें परिवर्तित की गई है। इसमें अब पट्टेदार/ठेकेदार को क्रेशर के लिये पत्थर उत्खनन पट्टे का प्रथम वर्ष निरंक रहेगा। इस हेतु द्वितीय और तृतीय वर्ष उत्खनन पट्टे के लिए 30 हजार रूपये एवं चतुर्थ वर्ष और उससे आगे की अवधि के लिए 40 हजार रूपये रायल्टी जमा करनी होगी। कलेक्टर ने शासन द्वारा परिवर्तित दरों के मान से रायल्टी जमा कराने खनिज विभाग को निर्देश जारी कर दिए गए है।
--------
क्रमांक/85/677/2014                                                                                 पवार/सचिन/खनिज
समाचार
लोक सेवा दिवस 25 सितम्बर को मनाया जाएगा
विविध कार्यक्रम आयोजित, अधिकारियों-कर्मचारियों को दिलाई जाएगी शपथ
बुरहानपुर/23 सितम्बर/ राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में 25 सितम्बर 2014 को ‘’लोक सेवा दिवस’’ मनाया जायेगा। इस संबंध में प्राप्त निर्देशों के अनुरूप विविध कार्यक्रम  आयोजित किए जाएगें। कार्यक्रमों के आयोजन हेतु शिक्षा विभाग को दायित्व सौंपे गए है।
    कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आइरिन सिंथिया ने लोक सेवा दिवस के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिए है। इस हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बुरहानपुर और नेपानगर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। लोक सेवा दिवस पर विविध गतिविधियां व कार्यक्रमों के आयोजन सुनियोजित रूप से संपादित करने निम्नानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की गई है।
    इस दरम्यान जिलें के प्रत्येक कार्यालय में कार्यालय प्रमुख द्वारा 25 सितम्बर 2014 को प्रातः 10.30 बजे सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को लोक सेवा की शपथ दिलाई जाएगी। जिला मुख्यालय एवं विकासखण्ड स्तर पर मुख्य समारोह आयोजित किए गए है। इस मौके पर जिलें के प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायक आदि समस्त जन प्रतिनिधियों, विभिन्न विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों तथा लोक सेवा केन्द्र संचालकों एवं गणमान्य नागरिकों को अनिवार्य रूप से आमंत्रित किया जाना हैै।
    लोक सेवा दिवस पर लोक सेवा गारंटी अधिनियम के प्रावधानों तथा उसके अंतर्गत प्रदान की जाने वाली सेवाओं की जानकारी का प्रचार-प्रसार विभिन्न माध्यमों से किया जावेंगा। जिससे अधिनियम की शक्तियों एवं समय-सीमा में सेवा प्रदाय करने की शासन की मंशा की जानकारी अधिक से अधिक लोगों को प्राप्त हो सके।
    इस दिवस के उपलक्ष्य में सभी विघालयों में लोक सेवाओं के संबंध में वाद विवाद, चित्रकला एवं निबंध लेखन जैसी प्रतियोगिताएं एवं प्रदर्शनी/नुक्कड नाटक आदि आयोजित किये जायेगंे। उक्त कार्य हेतु जिला शिक्षा अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
--------
क्रमांक/86/678/2014                                                                            पवार/सचिन/लो.से.गा.
समाचार
योग एवं ध्यान प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ
बुरहानपुर/23 सितम्बर/ खेल एवं युवा कल्याण विभाग बुरहानपुर द्वारा जिलें में सभी आयु वर्ग के लोगो के लिए योग एवं ध्यान प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हो चुका है। इस योग प्रषिक्षण शिविर में स्वैच्छिक भागीदारी के लिये 15 दिवस तक निःषुल्क संचालित रहेगा।
    यह आयोजन 22 सितम्बर 2014 से प्रातः 07 बजे से 08 बजे तक न्यू पुलिस लाईन (षास.जीजामाता पोलीटेक्निक महाविद्यालय के पीछे) बुरहानपुर में किया जा रहा है। इस शिविर में जिला योग प्रभारी श्री भास्कर डोंगरे के द्वारा योग प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। प्रषिक्षण में सभी आयु वर्ग के महिला एवं पुरूष भाग ले सकते है। जो भी योग प्रषिक्षण षिविर में भाग लेना चाहता है। वह संयुक्त जिला कार्यालय कक्ष क्रमांक 67 बहादरपुर रोड पर एवं योग प्रभारी अधिकारी श्री उमेष कोष्टा मोबाईल नम्बर  9826406918 से सम्पर्क कर सकते है।
--------
क्रमांक/87/679/2014                                                      पवार/सचिन/खे.यु.क./फोटो
समाचार
त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन हेतु फोटोयुक्त मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन
जिले में सूची के विरूद्ध दावे-आपत्यिां 23 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक आमंत्रित
बुरहानपुर/23 सितम्बर/ त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2014-15 हेतु फोटोयुक्त मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 23 सितम्बर को कर दिया गया है। पूर्व घोषित निर्धारित स्थानों (यथाग्राम पंचायत), सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय, तथा जनपद पंचायत के कार्यालय में सूची चस्पा कर सार्वजनिक की गई है। इस सूची के विरूद्ध प्रारंभिक प्रकाशन तिथि 23 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक दावें/आपत्तियां प्राधिकृत कर्मचारियों द्वारा प्राप्त किए जाएगें।   
    अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश रेवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत अधिकारियो को फोटोयुक्त मतदाता सूची कार्य में जवाबदारी सौंपी गई है। इस दृष्टि से औसतन 10-10 ग्राम पंचायतों पर नोडल अधिकारी नियुक्त किये गए है। ताकि प्राधिकृत कर्मचारियों को आने वाली कठिनाईयों का निदान किया जा सके। फोटोयुक्त मतदाता सूचियांे के प्रकाषन के बारे में संबंधित व्यक्तियो को जैसे जिला/जनपद पंचायत सदस्यों को 07 दिन पूर्व में सूचना भेजी जावें। दावे-आपत्ति प्राप्ति केन्द्रो पर आवष्यक व्यवस्थाए सुनिष्चित किया जाना है। इसके अलावा दावा-आपत्ति प्राप्त केन्द्रांे का रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं नोडल अधिकारी द्वारा सतत निरीक्षण किया जावेंगा।
    इस संबंध में दावे-आपत्ति प्रस्तुत करने वाले व्यक्ति को प्रारूप भरने में प्राधिकृत कर्मचारी एवं नोडल अधिकारी द्वारा सहायता प्रदाय की जावेगी। 2 अक्टूबर, 2014 से आयोजित होने वाली ग्राम सभा में प्राधिकृत कर्मचारी द्वारा फोटोयुक्त प्रारूप मतदाता सूची का वाचन सांयकाल 6 बजे से किया जावेंगा। दावे-आपत्तियों के संबंध में दावंेदार या आपत्तिकर्ता को आवेदन की रसीद तथा पेषी तारीख की सूचना प्राधिकृत कर्मचारी द्वारा 03 दिवस पश्चात् की दी जाएगी। प्राधिकृत कर्मचारी एवं नोडल अधिकारी के समन्वय से प्रतिदिन दावे-आपत्तियो का देैनिक विवरण रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध कराया जावेंगा। प्रत्येक दावे तथा आपत्तियों के संबंध मंे जांच की जाकर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जावेगा।
    उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रतिदिन पूर्वान्ह में गत दिवस से संबंधित समस्त दावे-आपत्तियों का देैनिक विवरण सहित नोडल अधिकारियो द्वारा निरीक्षण किया जाना है। तत्पश्चात प्रतिदिन दावे आपत्तियां प्राप्त की जाकर रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों/सहा0 रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध करायेगें। संबंधित पुलिस थाने के थाना प्रभारी से विगत कैलेण्डर वर्ष में पंजीकृत मृतकों की जानकारी रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहा0 रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा प्राप्त की जावें। रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहा0 रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा स्वप्रेरणा के माध्यम से निर्धारित प्रारूप में सूचनाए जारी करना सुनिश्चित करें। प्राधिकृत कर्मचारियो से प्राप्त दैनिक विवरण को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहा0रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा उनके कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया जावें। रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहा0 रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा प्राप्त दैनिक विवरण सेे प्रकरण रजिस्टर निर्धारित प्रारूप में संधारित करेगें। इन अधिकारियों द्वारा प्रारूप ‘’ग’’ में प्राप्त आपत्तियों के माध्यम से तामीली रसीद को प्रकरण से संबंधित अभिलेख में संधारित किया जावेगा। रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहा0 रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा सभी दावे-आपत्तियो को नियमित रूप से निपटारा किया जावें। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा विनिष्चित तारीख 24 अक्टूबर 2014 तक आवष्यक रूप से दावे-आपत्तियों का निराकरण कर लिया जावे। अंतिम रूप से प्रकाषित मतदाता सूचीयॉ सभी कागज पत्रो सहित (जिनमें प्रांरभिक मतदाता सूची प्राप्त दावे तथा आपत्तियो से संबंधित प्रकरण और उनमंे पारित आदेष सम्मिलित है) जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा करना है। उन्हे सुरक्षित अभिरक्षा में रखी जावे। अंतिम रूप से प्रकाषित मतदाता सूचियो का सषुल्क निरीक्षण करने या उनके किसी अंष की          प्रमाणित प्रति प्रदाय करने तथा सूचियो के विक्रय की व्यवस्था दिनांक 14.11.2014 से की जावेंगा। तत्समय आयोग के निर्धारित दर अनुसार प्रतिपृष्ठ सम्पूर्ण ग्राम पंचायत की मतदाता सूची विक्रय के लिए उपलब्ध कराए। इसे मतदानवार या वार्डवार विक्रय नही किया जावें। ग्राम पंचायतों तथा ग्रामों में कोटवारों के माध्यम से डोंडी पिटवाकर तथा विविध प्रचार माध्यमों से प्रचार-प्रसार कराने हेतु निर्देश दिए गए है।
--------
क्रमांक/88/680/2014                                                                              पवार/सचिन/निर्वाचन
समाचार
दावे-आपत्तियां प्राप्त कर निराकरण हेतु कार्यालय में जमा 
बुरहानपुर/23 सितम्बर/ बुरहानपुर तहसील कार्यालय निर्वाचन शाखा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 180 (ग्रामीण) में बीएलओ द्वारा दावे-आपत्ति 1 सितम्बर से 15 सितम्बर तक सभी मतदान केन्द्रों पर प्राप्त की गई। मतदाताओं से दावे-आपत्तियां प्राप्त कर कार्यालय में जमा करने की कार्यवाही जारी है। निर्वाचन शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रारूप-6 के 1000 से 1200 तक आवेदन एवं प्रारूप-7 के नाम कटवाने हेतु 150 से 200 आवेदन प्राप्त हुए है। इसके साथ-साथ प्रारूप-8 एवं डूप्लीकेट परिचय पत्र बनाने का कार्य चल रहा है।
--------
क्रमांक/89/681/2014                                                                  पवार/सचिन/निर्वाचन/फोटो
समाचार जिले में अभी तक 1053.6 मिली मीटर औसत वर्षा हुई
बुरहानपुर/23 सितम्बर/ जिले में जारी मौसम में अभी तक 1053.6 मिली मीटर औसत वर्षा हुई है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि तक 1361.9 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी।
    पिछले 24 घंटो के दरम्यान बुरहानपुर तहसील में 9.4 मि.मी. एवं नेपानगर 23 मि.मी. तथा खकनार तहसील में निल मि.मी. वर्षा मापी गई है।
    अधीक्षक भू-अभिलेख श्री एम.एल.पालीवाल ने बताया कि अभी तक सर्वाधिक वर्षा 1322.8 मि.मी. खकनार और सबसे कम 713.9 मि.मी. बुरहानपुर में तथा 1124 मि.मी. वर्षा नेपानगर तहसील में आकी गई है।
-------
क्रमांक/90/682/2014                                                                               पवार/सचिन/भू.अ.
समाचार
सामाजिक आर्थिक एवं जाति जनगणना 2011 अंतर्गत सूची का प्रकाशन
सूची के विरूद्ध दावे-आपत्तियां आमंत्रित
बुरहानपुर/23 सितम्बर/सामाजिक आर्थिक एवं जाति जनगणना 2011 अंतर्गत प्रारूप सूची का प्रकाशन आज 18 सितम्बर को कर दिया गया है। आमजन के अवलोकनार्थ हेतु उक्त सूची संबंधित नगरीय क्षेत्र में वार्ड के मतदान केन्द्रों पर एवं ग्रामीण क्षेत्र के लिए ग्राम पंचायत कार्यालय में उपलब्ध कराई गई है। इस सूची के विरूद्ध दावे-आपत्ति आगामी 17 अक्टूबर 2014 तक प्रस्तुत कर सकते है। कोई भी व्यक्ति सादे कागज पर भी हस्तलिखित बायोडाटा से आपत्ति/दावा प्रस्तुत कर सकता है।
    यह जानकारी कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आइरिन सिंथिया ने दी। उन्होनें बताया कि संपूर्ण जिले के लिए प्रारूप का प्रकाशन कलेक्टर कार्यालय तथा एन.आई.सी. पर भी प्रदर्शित किया गया है। ग्राम के सार्वजनिक स्थान, तहसील, जनपद पंचायत में भी प्रारूप सूची प्रदर्शित की जावेगी। सूची में तथ्यों पर दावे और आपत्ति होने पर ग्रामीण क्षेत्र में संबंधित ग्राम पंचायत कार्यालय एवं नगरीय क्षेत्र में संबंधित वार्ड के मतदान केन्द्र में नियुक्त पदांकित अधिकारी/संबंधित नायब तहसीलदार/तहसीलदार को विहित प्रारूप फार्म में स्वयं अथवा डाक से निर्धारित तिथि 17 अक्टूबर को कार्यालयीन समय तक प्रस्तुत की जा सकती है।
    इस हेतु विहित प्रारूप (फार्म) ग्राम पंचायत कार्यालय व तहसील कार्यालय में निःशुल्क उपलब्ध रहेगें। विहित प्रारूप (फार्म) आपत्तिकर्ता द्वारा हाथ से लिखे/टाईप किये/साईक्लोस्टाईल या फोटोकॉपी अथवा एनआईसी साईट से डाउनलोड कर प्राप्त किए जा सकते है।     
    प्रारूप सूची का प्रकाशन, दावा-आपत्ति प्राप्ति अंतर्गत विभिन्न कार्यवाही - ड्राफ्ट सूची का प्रकाशन 18 सितम्बर को होगा। ग्राम सभाओं/वार्ड-मोहल्ला सभाओं का आयोजन 27 नवम्बर को प्रायोजित है। जिसमें प्राधिकृत अधिकारियो द्वारा निर्धारित प्रारूप में दावे-आपत्तियों संबंधी आवेदनों की प्राप्ति की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर नियत की गई है। दावे आपत्तियों के निराकरण की अंतिम तिथि 10 नवम्बर है। अंतिम सूची का प्रकाशन 17 नवम्बर को किया जावेगा।  जिला स्तर पर अपील प्राप्त करने हेतु अंतिम तिथि 21 नवम्बर नियत की गई है। इस हेतु अपील निराकरण की अंतिम तिथि 6 दिसम्बर और अंतिम सूची के परिशिष्ट का प्रकाशन 8 दिसम्बर को किया जावेगा। 
--------
क्रमांक/91/683/2014                                                                     पवार/सचिन/आ.जनगणना


JANSAMPARK NEWS 22-9-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
जिले में फोटोयुक्त मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम निर्धारित
बुरहानपुर/22 सितम्बर/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 1 जनवरी 2015 की स्थिति में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली विशेष पुनरीक्षण का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है।
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आइरिन सिंथिया ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि प्रारूप निर्वाचक नामावलियों का प्रकाशन 15 अक्टूबर को किया जावेगा। दावे-आपत्तियां 15 अक्टूबर से 10 नवम्बर तक प्रस्तुत की जायेगी। फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली संबंधित सूची को 17 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक ग्राम सभा, स्थानीय निकाय एवं निवासी कल्याण समितियों की बैठकों में वाचन होगा। 19 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक राजनैतिक दलों द्वारा नियुक्त बूथ लेवल असिस्टेंट के साथ विशेष अभियान के अंतर्गत दावे-आपत्तियां प्राप्त की जावेगी। 20 नवम्बर को प्राप्त दावे-आपत्तियों का निराकरण होगा। 20 दिसम्बर को डाटाबेस अपडेट, फोटो मर्जिंग, कन्ट्रोल टेबल अपडेट एवं पूरक सूचिया तैयार की जाना है। निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2015 को किया जाएगा।
     कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बी.एल.ओ. की बैठक आमंत्रित की जा कर उन्हें फोटो निर्वाचक नामावली के प्रारूप प्रकाषन के दौरान दावे/आपत्तियां प्राप्त करने तथा उनका निराकरण करने के संबंध में व्यापक प्रषिक्षण दिया जावेगा। आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप विषेष रूप से कि समस्त दावे/आपत्तियों के प्रारूप/फार्म आदि पूर्णतः भरे हुए हों। उन पर रंगीन पासपोर्ट साइज का फोटो यथा स्थान लगाया गया हो। निर्धारित स्थान पर आवेदक/आवेदिका के हस्ताक्षर किये गये हो। प्राप्त होने वाले समस्त दावे/आपत्तियों को प्रस्तुत करने वाले आवेदक को फार्म 6 ,7 8 एवं 8-क में निर्धारित पावती अवष्य दी जावेगी। प्रतिदिन प्राप्त होने वाले दावे/आपत्तियों की सूची तैयार की जा कर नोटिस बोर्ड पर प्रदर्षित करना है। एक प्रति मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को भी प्रति सप्ताह दी जाना है। प्राप्त होने वाले दावे/आपत्तियों की सूची लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1960 के अनुपालन में आयोग के निर्धारित प्रारूप 09 ,10, 11 एवं 11-क में तैयार की जा कर नोटिस बोर्ड पर प्रदर्षित होगी। निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित किये जाने हेतु आक्षेप के संबंध में विधिवत् सुनवाई का अवसर देते हुए आदेष पारित किये जा कर नामावली से नाम निरसित किया जावेगा। इस संबंध में बी.एल.ओ. से जांच उपरांत कार्यवाही की जाना है। यदि किसी मतदान केन्द्र में कुल मतदाताओं के 02 प्रतिषत से अधिक प्रारूप-7 में आपत्तियां प्राप्त होती है, तो उन मतदान केन्द्रों में प्राप्त दावे/आपत्तियों का पुनः परीक्षण किया जावे। 1 जनवरी 2015 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले समस्त युवा मतदाताओं के नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित किये जावेगे। इस हेतु विधानसभा क्षेत्र में आने वाले समस्त महाविद्यालयों/उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में विषेष कैम्पों का आयोजन कर नाम सम्मिलित किये जाने हेतु हर संभव प्रयास करने निर्देश दिए गए है। इस दरम्यान निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित होने से शेष महिलाओं के नाम भी प्राथमिकता के आधार पर सम्मिलित किये जावेगें।
--------
क्रमांक/81/673/2014           
                                                    पवार/सचिन/निर्वाचन
समाचार
छात्रवृत्ति हेतु आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति जल्द करें-श्रीमती सिंथिया
कलेक्टर ने टीएल बैठक में अधिकारियों को कार्यवाही करने दी हिदायत
बुरहानपुर/22 सितम्बर/राज्य शासन की छात्रवृत्ति योजना से कोई भी अनुसूचित वर्ग का विद्यार्थी छात्रवृत्ति स्वीकृति और वितरण से वंचित नही रहना चाहिए। राजस्व, जनपद पंचायत और शिक्षा विभाग छात्रवृत्ति हेतु आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति जल्द करें।
    कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आइरिन सिंथिया ने आज समय सीमा की बैठक में शासन की विविध जनसुविधाओं की समीक्षा की। जिसमें छात्रवृत्ति योजना को लेकर गंभीरता बरतने अधिकारियों को हिदायत दी गई। उक्त विभागों को अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, निःशक्त छात्र-छात्राओं के जाति प्रमाण पत्र शीघ्रता से बनाने दिशा-निर्देश दिए है। इन निर्देशों में एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, जनपद सीईओ, पटवारी, ग्राम सचिव सभी को प्रमाण पत्रों में अविलंब कार्यवाही हेतु आगाह किया गया है। ताकि विद्यार्थियों को समय पर छात्रवृत्ति मिल सकें।
    कलेक्टर ने जिले में डायवर्सन व लीज आदि प्रकरणों की समीक्षा की। इन प्रकरणों में राजस्व विभाग को तेजी से कार्यवाही करने की समझाईश दी गई। जनसुनवाई में प्राप्त शिकायत, मांग तथा समस्याओं का निराकरण करने विभिन्न विभागों को आवेदन कार्यवाही हेतु सौंपे थे। इसमें जिला पंचायत, पुलिस, जनपद पंचायत, नगर निगम, राजस्व आदि के अधिकांश प्रकरण निराकरण हेतु लंबित है। इन सभी विभागों को जनसुनवाई के प्रकरणों में तेजी से कार्यवाही करने को कहा गया है। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में जिले को 10 ईकाइ लाभान्वित करने का लक्ष्य आवंटित किया गया है। इसमें अभी तक 3 प्रकरण ही प्राप्त हुए है। कलेक्टर ने महाप्रबंधक श्री आर.एस.ठाकुर को निर्देश दिए कि कृषि एवं उद्यानिकी से समन्वय बनाकर मशनरी प्लॉन्ट के प्रकरण तैयार करें। ताकि लक्ष्य पूर्ति शीघ्रता से की जा सकें। इसी प्रकार से मुख्यमंत्री स्वरोजगार आर्थिक कल्याण योजना में भी गति लाने कहा गया है। इस अवसर पर मानव अधिकार आयोग एवं पीजीआर प्रकरणों में भी संबंधित विभाग द्वारा की गई कार्यवाही का जायजा लिया गया। विभागों द्वारा निराकरण कार्यवाही करने पर कलेक्टर कार्यालय को रिपोर्ट प्रेषित की गई है। किन्तु कई प्रकरणों में रिपोर्ट कार्यालय में अप्राप्त है। कलेक्टर ने इस प्रक्रिया में सख्ती और निगरानी रखने नोडल अधिकारी को निर्देश दिए है। उन्होनें कहा है कि जो भी विभाग निराकरण कार्यवाही की जानकारी प्रस्तुत करता है। उसका रख-रखाव उचित माध्यम व गोपनीय ढंग से होना चाहिए। इसमें गड़बड़ी करने वाले अधिकारी-कर्मचारी पर त्वरित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
    कलेक्टर ने जनपद पंचायत और शिक्षा विभाग को हाथ धुलाई दिवस आयोजन के एक सप्ताह पूर्व सभी शासकीय शालाओं में हाथ धुलाई प्लेटफार्म बनवाने हेतु आगाह किया है। इसी प्रकार से जनपद को स्वच्छ शौचालय निर्माण और ग्राम स्वच्छता कार्यक्रम के प्रति क्रियान्वयन सुनिश्चित करने कहा गया है। जिसकी प्रगति प्रतिदिन एसएमएस के माध्यम से भेजना अनिवार्य है। पेंशन प्रकरणों के लिए भी ग्रामीण एवं नगरीय निकायों को सितम्बर माह तक हितग्राहियों को पेंशन प्रदाय करने हेतु निर्देशित किया गया है। इस संबंध में सूची में संशोधन निर्धारित समय सीमा में कर हेतु निकायों को ताकीद दी गई है। समग्र पात्रता पर्ची के संबंध में भी चर्चा कर कार्यवाही करने संबंधित विभागों को सचेत किया गया है।
    इसके अलावा विभिन्न विभागों द्वारा जनसुविधाओं के क्रियान्वयन की गहनता से जानकारी प्राप्त की गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री प्रकाश रेवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री सुरेश्वरसिंह, एसडीएम श्री काशीराम बड़ोले, डिप्टी कलेक्टर श्री के.एल.यादव, डिप्टी कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंगाड़े और डिप्टी कलेक्टर श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा समेत सभी विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
--------
क्रमांक/82/674/2014                                                                  पवार/सचिन/प्रशासन/फोटो
समाचार
आगामी त्यौहार नवदुर्गा एवं विजयदशमी व ईदुज्जुहा पूर्ण श्रद्धा और भाईचारे से मनाए जाएगें
कलेक्टर की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संपन्न
बुरहानपुर/22 सितम्बर/ जिले में आगामी नवदुर्गा उत्सव, विजयादशमी, ईदुज्जुहा आदि त्यौहार शांति, सदभाव और भाईचारे के साथ मनाये जायेगे। इस दरम्यान पेयजल, प्रकाश, साफ-सफाई, आवागमन हेतु सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं माकूल रहेगी। श्रद्धालुओं के लिए रेणुका माता रोड़ दुरूस्त किया जायेगा। साथ ही बिजली के खम्भो पऱ हेलोजन लाईट ज्यादा प्रकाश देने वाले लगेगें। यहां पेयजल का भी प्रबंध रहेगा। इस देवालय में श्रद्धालुओं को तमाम सुविधाएं मिलेगी।     
    इसी प्रकार से ईदुज्जुहा और नवदुर्गा उत्सव पर सभी मंदिर-मस्जिद, ईदगाह, देवालय व मूर्ति स्थल और गरबा प्रागंण स्थित आसपास व नगर में साफ-सफाई प्राथमिकता से कराई जायेगी। पार्किंग व्यवस्था का पालन सभी के लिए अनिवार्य किया गया है। जिससे यातायात निर्बाध रूप से संचालित रहेगा।
    यह निर्णय कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आइरिन सिंथिया की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में लिया गया। कलेक्टर ने आगामी त्यौहारों की सभी को हार्दिक बधाईयां और शुभकामनाएं दी। उन्होने उक्त पर्वो को भी भाईचारे से मनाने की अपील की। उन्होनें कहा कि गत दिनों गणेशोत्सव शांतिपूर्ण रूप से मनाया है। इसी प्रकार से नवदुर्गा उत्सव भी सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाये। प्रशासन को कानून व्यवस्था बनाये रखने में अपेक्षित सहयोग प्रदान करें। उन्होनें गणेशोत्सव शांतिपूर्ण रूप से संपन्न होने पर जिलेवासियों के प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही अधिकारियों व कर्मचारियों की कर्तव्य निष्ठता को दोहराते हुए प्रशंसा की है।
    पुलिस अधीक्षक श्री अनिलसिंह कुशवाह ने कहा कि शांति समिति के सदस्यों के सुझाव और नगर की अधोसंरचना के आधार पर ही व्यवस्थाएं बनाई जाती है। जितने भी इंतजाम होते है। उनमें जनहित का ध्यान रखा जाता है। जिला प्रशासन खासकर सुरक्षा को सर्वोपरि मानता है। इस दृष्टि से ही हर घटना-दुर्घटना पर प्रशासन आपके सहयोग से ही नजर रखता है। समिति ने सुझाव दिया है कि मूर्ति व गरबा स्थलों पर नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों का सहयोग लिया जाए। पहले भी नगर सुरक्षा समितियों के सदस्यों ने त्यौहारों पर व्यवस्था बनाने में सहयोग प्रदान किया है। आगामी त्यौहारों में भी नगर सुरक्षा समिति सदस्यों की मद््द ली जावेगी।
    कलेक्टर ने व्यवस्थाओं के लिए सर्व संबंधित विभागों को दिशा-निर्देश दिये है। उन्होनें समिति के सदस्यों के सुझावों को गंभीरता से लेते हुए क्रियान्वयन सुनिश्चित किया है। श्रीमती सिंथिया ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि नगर में साफ-सफाई के लिए मुहीम चलायी जाये। त्यौहारों के मद््देनजर नगर निगम, स्वास्थ्य, पुलिस, राजस्व, विद्युत, मत्स्य, वन, पीएचई, नगरीय एवं ग्रामीण निकायों को भी निर्देश जारी किए गए है। इन निर्देशों में विद्युत, सुरक्षा, स्वास्थ्य, यातायात, पेयजल व्यवस्था तथा प्रतिदिन सड़को, गलियों साथ ही नालियों की सफाई शामिल है। श्री दिनेश शाह ने सुझाव दिया कि त्यौहार के दौरान रेत की ट्रैक्टर-ट्राली राजपुरा गेट और महाजनापेठ से  निकलने पर प्रतिबंध लगाया जाये। नफीस मंशा खान ने कहा कि चल समारोह में गुलाल आदि पंखे से नही उड़ाया जाए। श्री अजय रघुवंशी ने बताया कि रेणुका माता मंदिर पर श्रद्धालु 4 बजे रात से दर्शन के लिए जाते है। इस मार्ग को दुरूस्त कराएं। साथ ही विद्युत व्यवस्था कराई जावे। ताकि आने जाने में श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नही होवे। श्री चिंतामण महाजन ने कहा कि रेणुका माता में विजयदशमी का रावण दहन किया जायेगा। इस हेतु क्षेत्र में साफ-सफाई, सुरक्षा, पार्किंग, पेयजल आदि का प्रबंध रहना चाहिए। इस दौरान आवागमन के लिए शहर के कुछ मार्गो को एकांगी किये जायेगें।
    इस मौके पर श्री दिलीप श्रॉफ, श्री अनिल भोंसले, श्री जगदीश कपूर, डॉ.फीरोजा अली, श्री सलूजा, डॉ.तारिक, ईसाम्मुद््दीन, डॉ.आनंद दीक्षित सहित अनेक सदस्यों ने जनहित में विस्तार से अपने-अपने विचार रखे। अध्यक्ष ने क्रमशः सभी सदस्यों की विचारों को साझा करते हुए इंतजाम करने का विश्वास दिलाया। बैठक में अपर कलेक्टर श्री प्रकाश रेवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री बी.एस.बिरदे, एसडीएम श्री काशीराम बड़ोले सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
--------
क्रमांक/83/675/2014           
पवार/सचिन/प्रशासन/फोटो

समाचार
कृषक कास्तकारी के साथ ही अन्य व्यवसाय अपनाए
कृषि महोत्सव संबंधी बैठक संपन्न
बुरहानपुर/22 सितम्बर/ पूर्व शिक्षा मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक श्रीमती अर्चना चिटनीस ने कहा कि कृषि महोत्सव को सफल बनाने में हम सभी का सहयोग अपेक्षित है। कृषि महोत्सव का उद्देश्य कृषकों के लिए बहुआयामी है। मध्य प्रदेश सरकार की मंशा है कि कृषकों को कास्तकारी के साथ अन्य व्यवसाय अपनाने प्रोत्साहित किया जाए। जिससे किसान आर्थिक रूप से संपन्न हो सकें।

    श्रीमती चिटनीस आज कृषि महोत्सव संबंधी बैठक को संबोधित कर रही थी। उन्होनें जनपद पंचायत सभागार में आयोजित बैठक में कहा कि कृषि पशुपालन पर आधारित उद्योग है। किसान गौसंवर्धन से ही कृषि को उन्नत बना सकेंगे। पशुपालन से ही दूध, गौमूत्र व खाद हमें प्राप्त होगा। गौबर खाद का कास्तकारी में उपयोग करने से कृषि भूमि की उर्वरा शक्ति बढे़गी। जिससे उत्पादन भी दुगना, चौगुना होगा। शराब की खपत को कम करें। दूध की खपत बढ़ाए। महिला एवं बाल विकास विभाग गांवों में नींबू और सुरजना के पेड़ लगाए। जिससे कई बीमारियां दूर भागेगी। जिस प्रकार से कहते है कि एक सेव फल खांए तो डॉक्टर के पास कभी नही जाए। कृषकों को यह भी सलाह दी जाए कि खेत तालाब बनाए। जितना पानी जमीन से निकाला है। उसमें उतना पानी भरे। तभी यह कृषि और भूमि हमारा साथ देगी। चूकि हमारी सारी अर्थव्यवस्था कृषि पर ही निर्भर है। ग्राम में 1 हजार लोगों का चयन करें। जिनके पास 2 हैक्टेयर जमीन है वे 20 से 25 लाख रूपये का ऋण लेकर दूध डेयरी स्थापित कर सकते है। बुरहानपुर जिला दुग्ध उत्पादन में बहुत पिछड़ा है। पशुधन से दूध, खाद, गौमूत्र मिलेगा। जो खेती के लिए बहुत ही उपयोगी है। वर्तमान में जिले के किसानों यह बताया जाए कि टीशुकल्चर या कंद की खेती से क्यां लाभ व हानि है। इसी प्रकार से 100 व्यक्तियों का चयन करें। उन्हें बकरी पालन के लिए सहायता सुलभ कराई जाए। देखिए कुछ दिनों में ही उनकी दशा और दिशा बदल जाएगी। पालनकर्ता आर्थिक रूप से संपन्न होगे। उनकी आमदनी बढे़गी। किसानों को नए किस्म के अच्छे बीज लगाने की सलाह दी जाए। साथ ही कपास, केला तथा अन्य उद्यानिकी को बढ़ावास दिया जाए। जिससे किसान को हाल नुकसानी में पशुपालन और उद्यानीकि साथ दे सके। किसान एक फसल पर ही निर्भर नही रहे। अन्य फसले भी बोएं। जिससे उसे घाटा ना हो। मुर्गीपालन के लिए भी लोगों को प्रोत्साहित किया जाए। यह भी ग्रामीण किसानों के लिए आय का अच्छा स्त्रोत होगा।
    नेपानगर विधानसभा क्षेत्र विधायक श्री राजेन्द्र दादू ने भी कहा कि जब भी कृषि क्रांति रथ गांव में जाए। इस दरम्यान विभाग द्वारा उपयोगी जानकारी गरीब कृषकों को प्राथमिकता से दी जाए। उन्होनें कहा कि वर्तमान में जैविक खेती को अपनाने पर जोर दिया जाए। जिससे कृषि लागत में कमी आएगी, और उत्पादन अधिक होगा। शासन द्वारा कृषि महोत्सव के जरिये किसान को हर विभाग से जोड़ना चाहता है। जिसके पीछे कारण यह है कि उसे किसी चीज के लिए भटकना नही पडे़। उसे कास्तकारी का बेहतर तकनीकि ज्ञान मिलें। सिंचाई हेतु बिजली कनेक्शन कहा से ले। मत्स्य पालन कैसें करें। उन्नत पशुपालन किस प्रकार से किया जाए। उद्यानिकी एवं कृषि फसले कब कैसी लगाई जाए। कौनसी जलवायु अनुकूल है। उसके पास पैसे की व्यवस्था कैसे होवे। इस लिए बैंक, कृषि, उद्यानिकी, विद्युत, पशु, मत्स्य पालन, सहकारिता जैसे तमाम विभागों को कृषि महोत्सव में शामिल किए गए है।
    यहा तक कि किसानों के बच्चों के लिए शिक्षा, स्वास्थ, यातायात, वन, पर्यावरण आदि विभाग की सुविधाएं भी किसानों को महोत्सव द्वारा सुलभ कराई जा रही है। उन्होनें कहा कि कृषि महोत्सव को विधानसभा क्षेत्र स्तर पर भी आयोजित करने का विचार चल रहा है। जनपद अध्यक्ष खकनार श्री रतिलाल चिलात्रे ने भी कृषि महोत्सव के प्रचार-प्रसार पर जोर दिया है। जिससे किसानों को जानकारी मिल सकें। इस अवसर पर कृषि उपसंचालक श्री मनोहरसिंह देवके ने महोत्सव का विस्तार से ब्यौरा प्रस्तुत किया। उन्होनें बताया कि महोत्सव को लेकर जिले व ग्राम स्तर तक समितियां गठित की गई है। कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आइरिन सिंथिया के निर्देश पर महोत्सव का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया गया है। बैठक में जनपद अध्यक्ष श्रीमती संगीता सन्यास, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष श्रीमती रमकीबाई, किसान संगठन अध्यक्ष श्री रघुनाथ पाटील, किसान मोर्चा अध्यक्ष श्री मूलचंद वर्ने, श्री मुकेश शाह, श्री चिंतामण महाजन सहित अनेक जनप्रतिनिधि व कृषकगण कृषि वैज्ञानिक तथा अधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आत्मा उपसंचालक श्री राजेश चतुर्वेदी ने किया।
--------
क्रमांक/84/676/2014                                                                         पवार/सचिन/कृषि/फोटो


JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...