Friday, 31 October 2014

JANSAMPARK NEWS 31-10-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर
समाचार
जिले में समर्थन मूल्य पर मक्का, ज्वार का उपार्जन पांच खरीदी केन्द्रों पर जारी
बुरहानपुर/31 अक्टूबर/ जिले में खरीफ विपणन मौसम 2014-15 में समर्थन मूल्य पर मक्का, ज्वार उपार्जन 27 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 25 जनवरी 2015 तक किया जायेगा। इस हेतु 5 खरीदी केन्द्र स्थापित किए गए है। जिसमें एमागिर्द सेवा सहकारी समिति संस्था बुरहानपुर, वृृहताकार सेवा सहकारी संस्था लोनी एवं शाहपुर तथा आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था तुकईथड़ और सीवल खरीदी केन्द्र शामिल है। इस वर्ष 1310 रूपये मक्का, 1530 ज्वार हाइब्रिड तथा 1550 रूपये ज्वार मालदंडी प्रति क्विंटल की दर से समर्थन मूल्य घोषित किया गया है।
    यह जानकारी जिला आपूर्ति अधिकारी श्री ए.के.कुजूर द्वारा दी गई। उन्होनें बताया कि जिन कृषकों द्वारा संबंधित खरीदी केन्द्रों पर उपार्जन का पंजीयन कराया गया है। उन्हें एस.एम.एस.के माध्यम से सूचना दी जा रही है। इसके माध्यम से प्राप्त सूचना अनुसार कृषक समर्थन मूल्य पर निर्धारित तिथि व समय पर अपनी उपज संबंधित खरीदी केन्द्र पर विक्रय हेतु ले जावे। कृषकों से अनुरोध किया गया है कि, वे खरीदी केन्द्रों पर अनाज को सुखाकर एवं छनना लगाकर ही बिक्री हेतु खरीदी केन्द्र पर लाना सुनिश्चित करें।
    शासन द्वारा एफ.ए.क्यू.गुणवत्ता का निर्धारण किया गया है। कृषकों को उनके उपज का मूल्य का भुगतान इलेक्ट्रॉनिक फण्ड ट्रान्सफर द्वारा किया जाएगा। तुलाई के 7 दिवस भीतर किया जावेगा। खरीदी केन्द्र पर कृषक का अपनी ऋण पुस्तिका की स्वप्रमाणित छायाप्रति प्रस्तुत करना अनिवार्य है। कृषक खरीदी के संबंध में जानकारी/शिकायत मध्य प्रदेश शासन के टोल फ्री नंबर 155343 तथा सी.एम.हेल्पलाईन 181 पर संपर्क कर सकते है। इसके अलावा आयुक्त खाद्य कार्यालय भोपाल नियंत्रण कक्ष 0755-2573877 एवं बुरहानपुर जिले में नियंत्रण कक्ष दूरभाष क्रमांक 07325-258011 पर भी अवगत करा सकते है।
----------
क्रमांक/122/840/2014                                                                       पवार/सचिन/खाद्य
समाचार
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में
एकता दौड़ और संकल्प कार्यक्रम संपन्न
बुरहानपुर/31 अक्टूबर/ 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में जिला मुख्यालय पर एकता दौड़ एवं राष्ट्रीय एकता संकल्प कार्यक्रम संपन्न हुआ। एकता दौड़ तहसील चौराहा से मुख्य अतिथि द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ कराई गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने आमजन को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई।
    इस दौड़ में आमजन नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, शैक्षणिक संस्थाओं ने उत्साह से भाग लिया। इस मौके पर कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया सहित सभी अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे। यह दौड़ राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने के लिए आयोजित की गई। एकता दौड़़ तहसील चौराहा से प्रारंभ होकर कमल टॉकीज चौराहा, गांधी चौक, सुभाष चौक, कोतवाली थाना, फूल चौक, बाई साहब की हवेली, पांडुमल चौराहा, राजपुरा गेट से होते हुए स्टेडियम पर संपन्न हुई।
----------
क्रमांक/123/841/2014                                                                पवार/सचिन/प्रशासन
समाचार
मध्य प्रदेश स्थापना दिवस जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दरबार के मुख्य आतिथ्य में आयोजित
बुरहानपुर/31 अक्टूबर/- राज्य शासन के निर्देशानुसार मध्य प्रदेश स्थापना दिवस आगामी एक नवम्बर को पूर्ण गरिमामयी ढंग से मनाया जायेगा। इस दरम्यान एक नवम्बर से 30 नवम्बर तक पूरे माह विविध कार्यक्रम संपन्न होगे। मध्य प्रदेश का जिला स्तरीय मुख्य समारोह में आज मुख्य अतिथि श्रीमती गौराबाई दरबार एक नवम्बर को प्रातः 10.30 बजे राष्ट्रध्वज फहरायेगी। तत्पश्चात राष्ट्रगान व मध्य प्रदेश गीत का गायन किया जायेगा। समारोह में श्रीमती दरबार माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का प्रदेशवासियों के नाम संदेश वाचन भी करेगी। मुख्य अतिथि स्थानीय जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम ग्राउंड पर आयोजित समारोह में उपस्थित जनसमूह को प्रदेश के विकास एवं समृद्धि के लिए दृढ़ प्रतिज्ञ होने का संकल्प भी करायेगी। 
    कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने मध्य प्रदेश दिवस समारोह में सभी आमजन नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, उद्योगपतियों, व्यवसायियों, समाजसेवियों, धर्मगुरूओं, स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी एवं सदस्यों से गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराने की अपील की गई है। इस दौरान जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, मीसाबंदियों एवं शहीद सैनिकों के परिवारों को तथा स्वच्छ मध्य प्रदेश अभियान अंतर्गत गठित समितियों के पदाधिकारियों की भी विशेष तौर पर सम्मानीय उपस्थिति अपेक्षित है। समारोह में हाई/हॉयर सेकेण्डरी स्कूल एवं महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं, शासकीय अधिकारियों/कर्मचारियों की प्रतिभागिता अनिवार्य है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम
    मध्य प्रदेश दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होगें। जिसमें देश भक्ति से ओत-प्रोत गीत, नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति स्कूली विद्यार्थियों द्वारा दी जाएगी। कार्यक्रम समापन अवसर पर वन्दे मातरम का गायन सामुहिक रूप से सम्मान पूर्व किया जाएगा।
----------
क्रमांक/124/842/2014                                                                  पवार/सचिन/प्रशासन
समाचार
जिले में अवैध शराब विक्रय 29 प्रकरण कायम
बुरहानपुर/31 अक्टूबर/- जिले में अवैध मदिरा विक्रय की प्रभावी रोकथाम हेतु विशेष अभियान  चलाया गया। जिसमें अवैध शराब कारोबारियों के विरूद्ध 29 प्रकरण कायम किए गए है। आबकारी विभाग द्वारा इस अभियान में अवैध शराब विक्रय व बनाने वाले लोगों से इन प्रकरणों में 171 लीटर अवैध हाथ भट्टी मदिरा, 25 पाव देषी मदिरा, 10 पाव अंग्रेजी शराब और 8 बोतल बीयर तथा 320 किलोग्राम महुआ लाहन की जप्ती की गई है। इस अभियान में विभाग द्वारा आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही में जप्त सामग्री का कुल मूल्य 22610/- रूपये आका गया है।
    कलेक्टर श्रीमती जे.पी. आईरिन सिंथिया के दिशा-निर्देषन में यह अभियान 21 से 30 अक्टूबर तक संचालित रहा। जिला आबकारी अधिकारी श्री राजेन्द्र शर्मा के मार्ग दर्षन में आबकारी विभाग के दलों द्वारा 30 अक्टूबर को नागझिरी में आरोपी काला पिता गफ्फार के कब्जे से 04 लीटर हाथ भट्टी शराब, मालती ढाबा में विषाल पिता रमेष से 05 पाव प्लेन शराब, ग्राम झांझर में कुवरसिंह पिता जयसिंह से 09 पाव प्लेन शराब एवं ग्राम ईच्छापुर में रहमान पिता करीम, तड़वी पठान से 05 लीटर हाथभट्टी शराब तथा अन्य स्थान से 08 लीटर कच्ची शराब पकड़ी है। उक्त आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गई हैं। अभियान के अन्तर्गत यह कार्यवाही सतत् रूप से आगे भी जारी रहेगी।
----------
क्रमांक/125/843/2014                                                                            पवार/सचिन/आब.
समाचार
मध्य प्रदेश निःशक्त जन हितार्थ चलित न्यायालय आज बुरहानपुर में
आयुक्त द्वारा शिकायतों व समस्याओं की सुनवाई होगी
बुरहानपुर/31 अक्टूबर/मध्य प्रदेश निःशक्तजन हितार्थ चलित न्यायालय आज एक नवम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे बुरहानपुर तहसील कार्यालय में आयोजित होगा। इस मोबाइल कोर्ट में आयुक्त श्री बलदीप सिंह मेनी निःशक्तों की समस्याएं व शिकायतें सुनेगें। इस दरम्यान आयुक्त द्वारा यथा संभव त्वरित निराकरण करने हेतु आदेश पारित किये जाएगें।
    कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि यह आयोजन निःशक्त व्यक्ति (समान अवसर अधिकार संरक्षण और पूर्ण भागीदारी) अधिनियम 1955 के प्रावधान अनुसार निःशक्तजनों को प्रदत्त सुविधाओं एवं उनके अधिकारों को संरक्षित रखने हेतु किया गया है। इस हेतु सामाजिक न्याय को आयोजन संबंधी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
    डिप्टी कलेक्टर एवं सामाजिक न्याय विभाग प्रभारी उपसंचालक श्री समुेरसिंह मुजाल्दा ने बताया कि मोबाइल कोर्ट के प्रचार-प्रसार हेतु निर्देश जारी किए गए है। जिसमें नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों इस संबंध में जानकारी अनिवार्य रूप से पहुंचाना सुनिश्चित किया गया है। इस हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत के सचिव/नगरीय निकाय में वार्ड प्रभारी को आवश्यक पम्पलेट/ब्रोसर/मुनादी कराने निर्देश दिए गए है। इस दौरान विकलांगों की शिकायतों को सचिव एवं वार्ड प्रभारी पंजीयन करेगें। उक्त पंजीकृत दस्तावेज जनपद पंचायत सीईओ एवं नगर पालिका अधिकारी द्वारा उपसंचालक सामाजिक न्याय को भेजे जाएगें। उपसंचालक द्वारा प्रत्येक शिकायत की स्कूटिनी की जाकर संबंधित अधिकारी से टीप/अभिमत प्राप्त कर आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर लिया जायेगा। उक्त सभी आवेदनों को अंतिम सुनवाई/निराकरण हेतु मोबाइल कोर्ट में आयुक्त निःशक्तजन मध्य प्रदेश के न्याय निर्णय हेतु प्रस्तुत किए जाएगें।
    कोर्ट आयोजन की तिथि को भी निःशक्तजनों द्वारा समस्या, शिकायत से संबंधित आवेदन प्राप्त किए जाएगें। ऐसे सभी आवेदनों का पंजीयन काउंटर पर किया जाएगा। ऐसे आवेदन पत्रों पर भी विभागीय अधिकारियों से प्राप्त कर उसी दिन आयुक्त निःशक्तजन मध्य प्रदेश के समक्ष प्रस्तुत किए जा सकते है।
----------
क्रमांक/126/844/2014                                                                 पवार/सचिन/सा.न्या.
समाचार
वाहन निविदा आमंत्रित
बुरहानपुर/31 अक्टूबर/ कार्यालय कलेक्टर (जिला योजना एवं सांख्यिकी), जिला बुरहानपुर, द्वारा मासिक किराया दर पर वाहन निविदायें शर्तों के अधीन 10 नवम्बर 2014 तक सांयकाल 4 बजे तक आमंत्रित की है। अतः इच्छुक ट्रेवल्स, एजेन्सी/वाहन स्वामी कार्यालय में रूपये 250/- जमा कर, निविदा प्रपत्र प्राप्त कर सकते है। उक्त सीलबंद निविदायें कार्यालय में इसी तिथि को प्राप्त निविदायें निविदाकारों की उपस्थिति में सांय 4.30 बजे खोली जावेगी। इस संबंध में विस्तृत जानकारी कलेक्टेªट कक्ष क्रमांक 55 से प्राप्त कर सकते है।
----------
क्रमांक/127/845/2014                                                             पवार/सचिन/जि.यो.वि.

JANSAMPARK NEWS 30-10-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर
समाचार
नगरीय एवं ग्रामीण निकाय चुनाव में फोटोयुक्त मतदाता सूची व ई.व्ही.एम.का उपयोग किया जाएगा
बुरहानपुर/30 अक्टूबर/राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन में पहली बार फोटोयुक्त मतदाता सूची, मतदाता पर्ची एवं इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का उपयोग किया जायेगा। इस दरम्यान नोटा का प्रावधान भी किया गया है। इन नवाचारों से मतदाताओं को भली-भांति परिचित कराना आवश्यक है। इस हेतु निकायों को सेन्स के तहत प्रचार-प्रसार करने संबंधी निर्देश दिए गए है।
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती आईरिन सिंथिया ने बताया कि आयोग के निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया गया है। इस संबंध में जिले में समस्त नगरीय एवं ग्रामीण निकायों को क्रियान्वयन संबंधी दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए है। जिसमें नगर निगम/नगर पालिका/परिषद के आयुक्त एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निम्नानुसार कार्यवाही संपादित करने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निकाय निर्वाचन के नवाचार में आमजन को इस प्रकार से अवगत कराया गया है।
मतदाता सूची में नाम जोड़ने/सुधार करने की कार्यवाही
    कोई भी नागरिक अपने मताधिकार का उपयोग अथवा अभ्यर्थी के रूप में अपना दावा तभी कर सकता है। जबकि उसका नाम मतदाता सूची में दर्ज हो। अतः यह आवश्यक है कि पात्र व्यक्तियों को मतदाता सूची में नाम जोड़ने/सुधार करने हेतु प्रेरित किया जाए।
इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से मतदाता का पूर्व परिचय
    प्रदेश में पहली बार मल्टी पोस्ट ई.व्ही.एम. का उपयोग किया जा रहा है। नगरीय निकाय चुनाव में महापौर/अध्यक्ष तथा पार्षद के लिए पृथक-पृथक बैलेट यूनिट होगी। पंचायत चुनाव में भी सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य की अलग-अलग बैलेट यूनिट रहेगी। मतदाता द्वारा पृथक-पृथक बैलेट यूनिट पर बटन दबाकर मतदान किया जायेगा। अतः यह आवश्यक है कि मतदान के पूर्व मतदाता इन मशीनों के माध्यम से मत देने की प्रक्रिया से परिचित हो सके। इससे त्रुटिरहित मतदान के साथ ही निर्वाचन प्रक्रिया को निर्धारित समय पर पूर्ण किये जाने से सहायता मिल सकेगी।
नैतिक मतदान हेतु मतदाता को अभिप्रेरित करना
    मतदान की प्रक्रिया में अधिकाधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सके। महिला मतदाताओं तथा वंचित समूहों के मतदाताओं को मतदान का वातावरण उपलब्ध हो सके। सभी मतदाता बिना किसी प्रलोभन के निर्भीक होकर, स्वविवेक से मतदान कर सके। इस जानकारी का व्यापक प्रचार-प्रसार करने से मतदान का प्रतिशत भी अपेक्षाकृत रूप से बढ़ सकेगा।
मतदाता पर्ची का वितरण
    मतदाता पर्ची मतदाता सूची में नाम मतदाता का नाम होने की पुष्टि करता है। यह मतदान केन्द्र पर मतदाता की पहचान भी सुनिश्चित करती है। इसलिए मतदान दिवस के पहले मतदाता को एक तरह से आमंत्रण के रूप में भी अभिप्रेषित करती है। इस हेतु प्रचार-प्रसार में मतदाता को इस संबंध में भी अवगत कराया जाएगा।
मतदान केन्द्र की व्यवस्था
    कलेक्टर ने बताया कि आयोग के निर्देशों के अनुपालन में पंचायत चुनाव में मतदान केन्द्र की आंतरिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। मतदाता को पंच पद का वोट मत पत्र द्वारा मत पेटी में डालना होगा। जबकि सरपंच, जनपद व जिला पंचायत सदस्य का वोट ईवीएम में बटन दबाकर किया जाएगा। इस संबंध में मतदाताओं को मतदान की प्रक्रिया सुविधाजनक हो सकेगी। उक्त सभी संबंधित निकाय अधिकारियों को अपने निकाय क्षेत्रों में उपरोक्तानुसार प्रचार-प्रसार कार्यवाही अविलम्ब करने हेतु निर्देशित किया गया है।

----------
क्रमांक/114/832/2014                                                                   पवार/सचिन/निर्वाचन
समाचार
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में
एकता दौड़ एवं राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन 
बुरहानपुर/30 अक्टूबर/ 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में एकता दौड़ एवं राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन किया गया है। तहसील चौराहा पर आज मुख्य अतिथि द्वारा प्रातः 7 बजे दौड़ आमजन को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई जाएगी। तत्पश्चात एकता दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जायेगा।
    कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने उक्त दौड़ में सभी आमजन नागरिकों, शैक्षणिक संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों से भाग लेने की अपील की है। उन्होनें इस भव्य आयोजन की सफलता के लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपे है। यह आयोजन पुलिस अधीक्षक श्री अनिलसिंह कुशवाह के मार्गदर्शन में किया जाएगा।
    यह जानकारी दौड़ प्रभारी एवं जिला युवा समन्वक श्री अजीज डिप्टी ने दी। उन्होनें बताया कि राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने के लिए एकता दौड़ का आयोजन किया गया है। यह दौड़ तहसील चौराहा से प्रारंभ होकर कमल टॉकीज चौराहा, गांधी चौक, सुभाष चौक, कोतवाली थाना, फूल चौक, बाई साहब की हवेली, पांडुमल चौराहा, राजपुरा गेट से होते हुए स्टेडियम पर संपन्न होगी।
----------
क्रमांक/115/833/2014                                                          पवार/सचिन/ने.यु.
समाचार
राष्ट्रीय संकल्प दिवस आज
बुरहानपुर/30 अक्टूबर/ पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय संकल्प दिवस के रूप में मनाई जाएगी। राज्य शासन के निर्देशानुसार इस दरम्यान जिले में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जायेगे।
    कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने इस संबंध में सभी विभागों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए है। 31 अक्टूबर को स्थानीय प्रशासन द्वारा रैली का आयोजन किया जाएगा। रैलियों में राष्ट्रीय भावना व देश भक्ति के गीत गायन होगा। गणमान्य व्यक्तियों द्वारा भाषण व्याख्यान दिए जाएगें। साथ ही युवा नेताओं को इस आयोजन में शामिल करना सुनिश्चित किया गया है।

----------
क्रमांक/116/834/2014                                                        पवार/सचिन/प्रशासन
समाचार
मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर कुपोषण निवारण और महिला सशक्तिकरण पर समयबद्ध कार्यक्रम निर्धारित
जिले में महिला बाल विकास विभाग द्वारा 1 से 7 नवम्बर तक विविध जागरूक गतिविधियां आयोजित
बुरहानपुर/30 अक्टूबर/- राज्य शासन के निर्देशानुसार मध्य प्रदेश स्थापना दिवस आगामी एक नवम्बर को मनाया जायेगा। इस दरम्यान जिले में एक नवम्बर से 7 नवम्बर तक कुपोषण निवारण और महिला सशक्तिकरण पर आधारित कार्यक्रम संपन्न होगे। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा उक्त विविध गतिविधियों की समयबद्ध रूपरेखा नियत की है।
    कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया के दिशा निर्देशन में कार्यक्रमों को कार्य रूप दिया गया है। जिसका क्रियान्वयन विभाग द्वारा किया जाएगा। यह जानकारी महिला एवं बाल विकास जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अब्दुल गफ्फार खान ने दी। उन्होनें बताया कि इस सप्ताह अंतर्गत आई.सी.डी.एस.द्वारा कुपोषण निवारण और महिला सशक्तिकरण पर आधारित विविध जागरूक कार्यक्रम जनहितार्थ किए जाएगें। एक नवम्बर को रैली का आयोजन किया गया है। जिसमें आंगनवाडी की सेवाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इसमें हितग्राही/स्कूली छात्र-छात्राएं भाग लेगें। आंगनवाड़ी द्वारा प्रदत्त सुविधाएं की जानकारी दी जाएगी। अभियान की गतिविधियों में शामिल होने वाले हितग्राहियों का पंजीयन किया जाएगा। महिला सशक्तिकरण की दिशा में केवल बेटियों वाले परिवारों का सम्मान कार्यक्रम होगा।
    इस अनुक्रम में 2 नवम्बर को आंगनवाडी केन्द्र पर हितग्राहियों बच्चों व किशोरियों की खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई है। आंगनवाड़ी केन्द्रों के संबंध में वातावरण निर्मित करने अनौपचारिक रूप से एक-दूसरे से खुल कर संवाद कर चर्चा कर सकेगें। इसी दिन केन्द्रों पर स्वागत लक्ष्मी योजनान्तर्गत समस्त महिला प्रतिभागियों का सम्मान किया जाएगा।
    3 नवम्बर को वजन मेला सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों में होगा। जिसमें 0 से 5 वर्ष के बच्चों का वजन लिया जाएगा। जिससे उनकी वृद्धि की आंकलन हो सकेगा। इस मौके पर स्वागत लक्ष्मी योजनान्तर्गत समस्त समस्त सामान्य वजन श्रेणी वाले बेटियों के परिवारों को भी सम्मानित करना सुनिश्चित किया गया है।
    4 नवम्बर को गोद भराई कार्यक्रम विधिवत रूप से किया जाएगा। इस खुशनुमा मौके पर अशिक्षित, अल्पशिक्षित ग्रामीण आदिवासी, गरीब परिवार, शहरी गंदी बस्ती में रहने वाली गर्भवती महिलाओं की गर्भावस्था में उचित देखभाल, प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जांच, सुरक्षित और संस्थागत प्रसव के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके साथ ही उत्तर जीविता तथा प्रसव उपरांत देखभाल करने हेतु जानकारी व सुविधाओं के संबंध में अवगत कराया जाएगा। तत्पश्चात केन्द्रों पर स्वागत लक्ष्मी योजनान्तर्गत शालाओं में प्रथम आने वाली बेटियों को पुरूस्कृत कर सम्मान किया जाएगा।     
    5 नवम्बर को सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों पर स्वस्थ्य शिशु श्रेष्ठ बालक/बालिका स्वस्थ मां प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान 6 माह से 2 साल की आयु वाले शिशुओं व उनकी माताएं। आंनगवाड़ी केन्द्रों पर 3 साल से 6 साल तक आयु वाले बच्चें व उनके माता-पिता। गर्भवती महिलाएं आंगनवाड़ी की सेवाएं लेने हेतु प्रेरित करने वाले प्रतियोगिता में सम्मिलित होगें। स्वागत लक्ष्मी योजनान्तर्गत सभी महिला प्रतिभागियो का भी स्वागत किया जाएगा।
    6 नवम्बर को पोषण दस्तक कार्यक्रम आयोजित किया गया है। सर्व आंगनवाड़ी केन्द्रों पर वजन मेेले में लिए गए वजन के अनुसार बच्चों के पोषण स्तर को उनके घरों में अंकित किया जाएगा। महिला सशक्तिकरण के तहत माह नवम्बर में जन्मी बेटी के जन्म पर घर जाकर बधाईयां दी जाएगी।
    7 नवम्बर को महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों द्वारा करके सीखो गतिविधि कुपोषण निवारण की दिशा में आयोजित होगी। जिसमें आंगनवाड़ी केन्द्र पर हितग्राहियों में भागीदारी से आपस में संदेश देना और उनके व्यवहार में परिवर्तन करना है। उपरी आहार की पोषकता बढ़ाने के लिए हितग्राहियों में करके सीखो की आदत डालने अभिप्रेरित किया जाएगा। महिला सशक्तिकरण के तहत केवल बेटियों वाले परिवारों का सम्मान करने हेतु सामाजिक संवर्धन विविध गतिविधियां बेटी बचाओं की दिशा में संपादित की जावेगी। 
----------
क्रमांक/117/835/2014                                                                     पवार/सचिन/म.बा.वि.
समाचार
मध्य प्रदेश निःशक्त जन हितार्थ चलित न्यायालय का आगमन एक नवम्बर को
बुरहानपुर में आयुक्त द्वारा शिकायतों व समस्याओं की सुनवाई होगी
बुरहानपुर/30 अक्टूबर/मध्य प्रदेश निःशक्तजन हितार्थ चलित न्यायालय एक नवम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे बुरहानपुर तहसील कार्यालय में आयोजित होगा। इस मोबाइल कोर्ट में आयुक्त श्री बलदीप सिंह मेनी निःशक्तों की समस्याएं व शिकायतें सुनेगें। इस दरम्यान आयुक्त द्वारा यथा संभव त्वरित निराकरण करने हेतु आदेश पारित किये जाएगें।
    कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि यह आयोजन निःशक्त व्यक्ति (समान अवसर अधिकार संरक्षण और पूर्ण भागीदारी) अधिनियम 1955 के प्रावधान अनुसार निःशक्तजनों को प्रदत्त सुविधाओं एवं उनके अधिकारों को संरक्षित रखने हेतु किया गया है। इस हेतु सामाजिक न्याय को आयोजन संबंधी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
    डिप्टी कलेक्टर एवं सामाजिक न्याय विभाग प्रभारी उपसंचालक श्री समुेरसिंह मुजाल्दा ने बताया कि मोबाइल कोर्ट के प्रचार-प्रसार हेतु निर्देश जारी किए गए है। जिसमें नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों इस संबंध में जानकारी अनिवार्य रूप से पहुंचाना सुनिश्चित किया गया है। इस हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत के सचिव/नगरीय निकाय में वार्ड प्रभारी को आवश्यक पम्पलेट/ब्रोसर/मुनादी कराने निर्देश दिए गए है। इस दौरान विकलांगों की शिकायतों को सचिव एवं वार्ड प्रभारी पंजीयन करेगें। उक्त पंजीकृत दस्तावेज जनपद पंचायत सीईओ एवं नगर पालिका अधिकारी द्वारा उपसंचालक सामाजिक न्याय को भेजे जाएगें। उपसंचालक द्वारा प्रत्येक शिकायत की स्कूटिनी की जाकर संबंधित अधिकारी से टीप/अभिमत प्राप्त कर आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर लिया जायेगा। उक्त सभी आवेदनों को अंतिम सुनवाई/निराकरण हेतु मोबाइल कोर्ट में आयुक्त निःशक्तजन मध्य प्रदेश के न्याय निर्णय हेतु प्रस्तुत किए जाएगें।
    कोर्ट आयोजन की तिथि को भी निःशक्तजनों द्वारा समस्या, शिकायत से संबंधित आवेदन प्राप्त किए जाएगें। ऐसे सभी आवेदनों का पंजीयन काउंटर पर किया जाएगा। ऐसे आवेदन पत्रों पर भी विभागीय अधिकारियों से प्राप्त कर उसी दिन आयुक्त निःशक्तजन मध्य प्रदेश के समक्ष प्रस्तुत किए जा सकते है।
----------
क्रमांक/118/836/2014                                                  पवार/सचिन/सा.न्या.
समाचार
राज्य स्थापना दिवस पर निःशुल्क क्षय रोग निवारण शिविर आयोजित
2 नवम्बर को शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जांच परीक्षण व उपचार 
बुरहानपुर/30 अक्टूबर/- राज्य शासन के निर्देशानुसार मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में जिले में विविध गतिविधियां संपन्न की जा रही है। इस अनुक्रम में 2 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से जिला मुख्यालय पर क्षय रोग निवारण शिविर का आयोजन किया गया है। यह शिविर शासकीय ज्योतिबा फूले कन्या माध्यमिक विद्यालय में संपन्न होगा।
    कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया के दिशा निर्देशन में उक्त शिविर की तमाम व्यवस्थाऐ जनहितार्थ सामाजिक संवर्धन की दिशा में माकूल की गई है। लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग द्वारा आयोजित उक्त शिविर में रोगियों का स्वास्थ परीक्षण व उपचार कर निःशुल्क दवाईया का वितरण किया जाएगा। इस दरम्यान खासकर बुनकरों, बीड़ी मजदूरों व उनके परिवारजनों को स्वास्थ परीक्षण की विशेष सुविधाएं सुलभ कराई जावेगी। साथ ही इनके परिवानजनों को स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने मॉस्क वितरित कर लाभान्वित किया जाएगा। सर्व संबंधित आमजन से अपील की गई है कि वे इस शिविर का लाभ अवश्य उठाये। शासन की स्वास्थ्य संवर्धन योजनाओं का लाभ उक्त परिवार आगे आकर लेवे। सीएमएचओ ने बताया कि इस शिविर में क्षय रोग के अलावा चिकित्सा विशेषज्ञों में नेत्र, शिशु रोग, नाक, कान, गला, हड्डी अन्य रोग विशेषज्ञों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार सुविधाएं उपलब्ध कराई जावेगी। मलेरिया विभाग द्वारा मलेरिया की जांच की जावेगी। दवाई वितरण हेतु फार्मसिस्ट की ड्यूटी लगाई गई है।
----------
क्रमांक/119/837/2014                                                                   पवार/सचिन/स्वास्थ
समाचार
कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाईन का पालन करने प्रशिक्षण में अधिकारियों को दिये निर्देश
बुरहानपुर/30 ंअक्टूबर/ राज्य शासन द्वारा आम नागरिकों के लिए शिकायत एवं समस्याओं के निराकरण एवं जानकारी प्रदाय तंत्र के रूप में सीएम हेल्पलाईन 181 संचालित है। जिले में समस्त विभाग प्रमुख अधिकारी अपने स्तर पर हेल्पलाईन से संबंधित शिकायत/समस्याओं का निराकरण 7 दिन की समयावधि में करना सुनिश्चित करें। उक्त कार्यवाही समयावधि में नहीं करने पर विभाग प्रमुख के प्रति नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी।
    कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने आज सीएम हेल्पलाईन संबंधी प्रशिक्षण में उक्त निर्देश लेवल 1 एवं लेवल 2 अधिकारियों को दिये है। उन्होनें इस संबंध में अधिकारियों को भी विस्तृत दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने हेतु आगाह किया है। इस प्रशिक्षण में एडीएम श्री प्रकाश रेवाल, डीएफओ श्री ए.के.सिंह व सहित सभी विभाग प्रमुख व नोडल अधिकारीगण एवं लेवल एक, लेवल दो स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।    
    अपर कलेक्टर ने बताया कि विभागीय अधिकारियों को कॉल सेंटर के पोर्टल पर एक यूनिक आई डी एवं पासवर्ड प्रदान किया गया है। जिसके माध्यम से वह लॉग इन कर सभी शिकायतों का प्रिन्ट आउट निकाल ले। उसकी गंभीरता, महत्ता और अविलंबता के आधार पर शीघ्रता से निराकरण की कार्यवाही सुनिश्चित करेगें। अधिकारी इस कार्य के संपादन हेतु एक सिस्टम बनायें। जो कि मुस्तैदी से उक्त कार्य को अंजाम दे सके। ऑपरेटर नित्य विभागीय यूजर आईडी के माध्यम से विभाग संबंधित शिकायतों की जानकारी प्राप्त करें और जिला अधिकारी को अवगत करायेगें। विभाग प्रमुख भी प्रतिदिन अपने विभाग से संबंधित शिकायतें देखेगें। नागरिकों से प्राप्त सामान्य शिकायतों के निराकरण के लिए चार स्तर के अधिकारी है। जिले में संबंधित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी फर्स्ट लेबल अधिकारी एवं विभाग या जिला कार्यालय प्रमुख अधिकारी द्वितीय स्तर के अधिकारी है। विभाग के संभाग स्तर के अधिकारी तृतीय स्तरीय अधिकारी तथा संबंधित विभाग के विभागाध्यक्ष चतुर्थ स्तरीय अधिकारी बनाये गये है। सभी स्तर के अधिकारी प्रतिदिन पोर्टल पर लागिन करके नागरिकों से प्राप्त शिकातयों का अनिवार्यतः अवलोकन करे। किंतु इन शिकायतों आदि पर त्वरित कार्यवाही कर पोर्टल पर अपलोड करने की जिम्मेदारी सर्वप्रथम प्रथम स्तर के अधिकारी की है। यह अधिकारी प्रत्येक शिकायत के संबंध में वास्तविक स्थिति और की गयी कार्यवाही की जानकारी देगें। हेल्पलाईन द्वारा शिकायत अपलोड होने के अधिकतम 7 कार्यदिवस के भीतर पोर्टल पर अपलोड करेगें। यदि प्रथम स्तर के अधिकारी द्वारा ऐसा नहीं किया जाता। तो शिकायत पर वस्तुस्थिति की जानकारी अपलोड करने की जवाबदेही स्वतः ही द्वितीय स्तर पर अंतरित हो जायेगी। इसी प्रकार समय सीमा में कार्यवाही नही होने पर यह जिम्मेदारी तृतीय एवं चतुर्थ स्तर तक पहुंच सकेगी। यद्यपि प्रथम स्तर के अधिकारी समय सीमा के बाद टोल फ्री नंबर 1800-2330-183 पर कॉल कर प्रकरण की अद्यतन स्थिति दर्ज करा सकते है। लेकिन समय सीमा किसी भी स्थिति में कम नही होगी।
    प्रशिक्षण में लोक सेवा प्रबंधक श्री मनोज शंखपाल ने सीएम हेल्पलाईन के संबंध में प्रोजेक्टर के माध्यम से उपस्थित सर्व विभाग प्रमुखों और नोडल अधिकारियों/लेवल एक/लेवल दो स्तर के अधिकारी को विस्तार से क्रियान्वयन से अवगत कराया। उन्होनें बताया कि पोर्टल पर शिकायत विशेष के लिए संबंधित विभाग/कार्यालय स्पष्ट जानकारी अपलोड करें। इसके पश्चात सीएम हेल्पलाईन द्वारा संबंधित शिकायतकर्ता को दूरभाष पर संपर्क कर समस्या के समाधान से उसकी संतुष्टि के बारे में पूछे। कि वह शिकायत के साथ निराकरण से संतुष्ट है। तो तदानुसार जानकारी दर्ज कर शिकायत को विलोपित किया जा सकता है। किंतु शिकायतकर्ता नागरिक संतुष्ट नही है तो शिकायत विलोपित नहीं होगी। वह शिकायत वरिष्ठ अधिकारी को प्रेेषित हो जाएगी। इस प्रकार से हेल्पलाईन के संबंध में अधिकारियों को क्रियान्वयन और जवाबदेही समझायी गयी एवं विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया।
----------
क्रमांक/120/838/2014                                                  पवार/सचिन/प्रशासन/फोटो
समाचार
मतदान केन्द्रों सभी आवश्यक व्यवस्थाऐ दुरूस्त करायें-श्रीमती सिंथिया
कलेक्टर द्वारा नगरीय निकाय क्षेत्र में मतदान केन्द्र निरीक्षण की समीक्षा बैठक संपन्न
बुरहानपुर/30 अक्टूबर/ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी नगरीय निकाय आम चुनाव निर्भीक एवं सुचारू रूप से संपन्न कराये जाना है। इस हेतु बुरहानपुर नगर निगम और शाहपुर नगर परिषद क्षेत्रान्तर्गत मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया गया है। जिसकी समीक्षा सेक्टर अधिकारियों की बैठक में हुई।
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने नगर निगम बुरहानपुर और नगर परिषद शाहपुर क्षेत्र में नियुक्त सेक्टर अधिकारियों से मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने हेतु आवश्यक सुविधाओं का जायजा लिया। अधिकारियों से मतदान केन्द्रों पर सुरक्षित साफ-सुथरा भवन, आवागमन की सुलभता, रैम्प, प्रकाश, पेयजल, प्रसाधन आदि अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। सेक्टर अधिकारियों ने उक्त नगरीय निकायों के मतदान केन्द्रों का सूक्ष्मता से निरीक्षण कर प्रतिवेदन बैठक में प्रस्तुत किया। कलेक्टर के निर्देश पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने निरीक्षण प्रतिवेदन का अवलोकन कर जानकारी प्रस्तुत की। बैठक में कलेक्टर ने जहां-जहां व्यवस्थाओं में कमी पाई गई। साथ ही जिन मतदान केन्द्रों में जो प्रबंध मतदाताओं के लिए आवश्यक है। उसका भी समीक्षात्मक जायजा लेते हुए मतदान केन्द्रों पर सभी आवश्यक सुविधाएं दुरूस्त और उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। इस हेतु एसडीएम श्री काशीराम बडोले, नगर निगम आयुक्त श्री सुरेश रेवाल, तहसीलदार श्री अजीत श्रीवास्तव को अपने अधीनस्थ अमले के साथ मतदान केन्द्रों का सूक्ष्मता से अवलोकन करने के निर्देश दिए गए है। साथ ही केन्द्रों में अविलम्ब सुविधाओं की सुलभता कराने के लिए ताकीद दी है। उल्लेखनीय है कि नगर निगम बुरहानपुर क्षेत्र के 48 वार्ड अंतर्गत आने वाले मतदान केन्द्रों के लिए 16 सेक्टर आफीसर की नियुक्ति की गई है। इसमें दो सेक्टर आफीसर अलग से रिजर्व रखे गए है। इसी प्रकार से शाहपुर नगर के 16 वार्डो के क्षेत्रान्तर्गत मतदान केन्द्रों के लिए एक सेक्टर अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है। नगर क्षेत्र के लिए एक सेक्टर आफीसर पृथक से रिजर्व रखा गया है।
----------
क्रमांक/121/839/2014                                                              पवार/सचिन/निर्वाचन

Wednesday, 29 October 2014

JANSAMPARK NEWS 29-10-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर
समाचार
जिले में शत प्रतिशत टीकाकरण लक्ष्य को प्राथमिकता दी जावे-श्रीमती सिंथिया
कलेक्टर की अध्यक्षता में पेंटावैलेंट वैक्सीन अभियान का शुभारंभ
बुरहानपुर/29 अक्टूबर/- प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने आज 29 अक्टूबर को पेंटावैलेंट वैक्सीन का शुभारंभ किया। जिले में भी पेंटावैलेंट टीकाकरण पर आधारित संगोष्ठी संपन्न हुई। इस मौके पर कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने पेंटावैलेंट वैक्सीन की शुरूआत कर संगोष्ठी को संबोधित किया। कलेक्टर ने आयोजित संगोष्ठी में पेंटावैलेंट टीका के महत्व को दोहराते हुए कहा कि जिले में शत प्रतिशत पेंटावैलेंट टीकाकरण लक्ष्य को प्राथमिकता दी जावे। उन्होनें स्वास्थ्य विभाग सहित समस्त शासकीय विभागों के अधिकारियों को भी टीकाकरण संबंधी जिम्मेदारी सौंपी। इस हेतु कहा गया है कि जब भी अधिकारी फील्ड में जाएगे। तब-तब ग्रामीण अंचलो में टीकाकरण की मॉनीटरिंग मुस्तैदी से करेगें। जिसकी रिपोर्ट मेरे समक्ष प्रस्तुत की जाए। ताकि जहां-जहां टीकाकरण नहीं हो पाया है। वहा तत्काल टीकाकरण हर हाल में कराया जाएगा। इस जिम्मेदारी का निर्वहन पूर्ण निष्ठा से करना सुनिश्चित करे। इसके साथ ही प्रत्येक विभाग प्रमुख अपने अधीनस्थ मैदानी अमले को भी टीकाकरण की जवाबदेही सौंपे। इस अभियान में उनकी भी सहभागिता ली जाना अपेक्षित है। टीकाकरण के प्रति जागरूकता अवश्य बढ़ाई जावे। उन्होनें संगोष्ठी में उपस्थित मीडिया बन्धुओं से भी अनुरोध किया है कि टीकाकरण प्रचार-प्रसार में अपेक्षाकृत योगदान देवे। महिला एवं बाल विकास विभाग आंगनवाड़ियों में भी उक्त टीकाकरण का संदेश प्रसारित करें। साथ ही टीकाकरण में अमला अनिवार्य रूप से सहयोग देवे। जिससे कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित नही रहे। 
    कलेक्टर ने आमजन से भी अपील करते हुए कहा है कि, पांच बीमारियों से अपने शिशु को बचाये। सिर्फ एक टीका तीन बार लगवाये। भूल ना जाना टीकाकरण जरूर करवाना है। इसमें बच्चो को डेढ़ माह, ढाई माह और साढे़ तीन माह के बच्चों को पेंटावैंलेट वैक्सीन की एक सुई लगवाए। यह पेंटावैलेंट टीका पांच संभावित मृृत्युकारक रोगों से बचाता है। जिसमें गलघोंटू, टिटनेस, काली खांसी, हिब और हेपेटाइटिस बी, हिमोफिलस और इंफ्लुएंजा टाइप बी से भी बचाव करता है। यह टीका संस्थागत प्रसव में जन्म के 24 घंटो के भीतर दी जाने वाली हेपेटाईटिस बी की खुराक पहले की तरह जारी रहेगी। पेंटावैलेंट टीका लगाने से बच्चे को लगने वाली सुईयों की संख्या कम हो जाती है। इस संगोष्ठी में प्रभारी सीएमएचओ डॉ.के.एम.गुप्ता ने हिब के बारे में प्रमुख संदेश में अवगत कराया कि हर वर्ष विश्वभर में हिब रोग 5 वर्ष से कम आयु के 3 लाख 70 हजार बच्चों की मृत्यु का कारण बनता है। इनमें से लगभग 20 प्रतिशत बच्चें भारत के होते है। हिब रोग के पश्चात जीवित बचे अधिकतर बच्चों में दीर्घकालिक प्रभाव रह जाते हैं, जैसे स्थायी लकवापन, बहरा हो जाना या मस्तिष्क क्षतिग्रस्त हो जाना। हिब टीके से निमोनिया के एक तिहाई मामलों की और हिब मैनिंजाइटिस के 90 प्रतिशत मामलों की रोकथाम हो सकती है।
    शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.बी.डी.गट्टानी, एमओ डॉ यामिनी गुप्ता, डीपीएम पूनम डेहरिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास अब्दुल गफ्फार खान आदि ने पेंटावैलेंट वैक्सीन के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री प्रकाश रेवाल, डिप्टी कलेक्टर के.एल.यादव, डिप्टी कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंगाडे, डिप्टी कलेक्टर श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा सहित सभी विभागों के अधिकारी एवं पत्रकार मौजूद रहे।
----------
क्रमांक/112/830/2014                                                                 पवार/सचिन/स्वास्थ/फोटो

Tuesday, 28 October 2014

JANSAMPARK NEWS 28-10-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर
समाचार
थाना क्षेत्रान्तर्गत निजि मुद्रणालय की जानकारी भेजने संबंधी निर्देश
बुरहानपुर/28 अक्टूबर/- नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2014 में मध्य प्रदेश स्थानीय प्राधिकरण (निर्वाचन अपराध) अधिनियम 1964 (अद्यतन-2014) की धारा 14 ‘क‘ के अनुसार निजि मुद्रणालय स्वामियों को उद्धरण घोषणा पत्र लाईन में मुद्रण एवं प्रकाशक के नाम पते एवं दूरभाष क्रमांक दर्शाया जाना अति आवश्यक है।
    इस हेतु जिले में सभी थाना क्षेत्रान्तर्गत आने वाले निजि मुद्रणालय (प्रिटिंग प्रेस) की जानकारी संकलित की जा रही है। समस्त थाना प्रभारियों को उक्त जानकारी निर्धारित प्रारूप में विशेष वाहक के हस्ते तत्काल भेजने निर्देश जारी किये गये है।
    अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश रेवाल ने उक्त संबंध में बताया कि निर्वाचन में प्रिटिंग प्रेस द्वारा मुद्रित की जाने वाली सामग्री की चार प्रतियां प्रकाशक, मुद्रक के घोषणा पत्र दिनांक से तीन दिन के भीतर जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा गठित जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणीकरण एवं अनुवीक्षण समिति बुरहानपुर को प्रस्तुत करना अनिवार्य है।
----------
क्रमांक/104/822/2014                                                    पवार/सचिन/निर्वाचन
समाचार
जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणीकरण एवं अनुवीक्षण समिति गठित
बुरहानपुर/28 अक्टूबर/- राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप जिले में स्थानीय निकाय निर्वाचन 2014 स्वतंत्र व निष्पक्ष रूप से कराये जाएगें। इस हेतु प्रिन्ट/इलेक्ट्रॉनिक/सोशल मीडिया के संभावित दुरूपयोग पर नियंत्रण रखने जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणीकरण एवं अनुवीक्षण समिति का गठन किया गया है।

    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने बताया कि नगरीय निकाय आम निर्वाचन के दौरान पेड न्यूज पर नियंत्रण रखने एवं प्रिन्ट/इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में विज्ञापनों के प्रमाणीकरण जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणीकरण एवं अनुवीक्षण समिति द्वारा किया जायेगा।
    इस समिति में अध्यक्ष जिला पंचायत सीईओ श्री बसंत कुर्रे को बनाया गया है। एम.सी.एम.सी. में एसडीएम नेपानगर एवं सहायक रिर्टनिग आफीसर नगर निगम बुरहानपुर श्री सूरज नागर, डिप्टी कलेक्टर एवं सहायक रिर्टनिग आफीसर श्री के.एल.यादव, डिप्टी कलेक्टर एवं सहायक रिर्टनिग आफीसर श्री शंकरलाल सिंगाडे, डिप्टी कलेक्टर एवं सहायक रिर्टनिग आफीसर नगर निगम बुरहानपुर श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा, अंबर होटल संचालक श्री होशंग हवलदार, बुरहानपुर टाईम्स संपादक सुश्री मालती प्रजापति तथा जिला जनसंपर्क अधिकारी एम.एल.पवार को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।
----------
क्रमांक/105/823/2014                                                                   पवार/सचिन/निर्वाचन
समाचार
जनसुनवाई में दूर-दराज ग्रामीण अंचल रोजगारियों को मजदूरी का भुगतान कराने हेतु निर्देश
बुरहानपुर/28 अक्टूबर/- कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने पंचायतों को रोजगारियों की लंबित मजदूरी भुगतान हेतु निर्देश दिए है।
    कलेक्टर को जनसुनवाई में जम्बूपानी से आए 8 मजदूरों ने बताया कि गांव में सीसी रोड़ निर्माण कराया गया है। इस कार्य में हम सभी ने मजदूरी की है। 7-8 महिने हो गए है। अभी तक ग्राम पंचायत द्वारा हमारी मजदूरी का भुगतान नही किया जा रहा है। यह कार्य पंचायत द्वारा मनरेगा मद से कराया गया था। इसी प्रकार से सुनील पिता भागचंद ने बताया कि ग्राम पंचायत डवालीकलां द्वारा मनरेगा से गांव में सीसी रोड़ का निर्माण कार्य कराया गया है। जिसमें मैंने टेªक्टर द्वारा रेत ढुलाई की है। टेªक्टर ढुलाई कार्य का 18 हजार रूपये का भुगतान पंचायत द्वारा नहीं किया जा रहा है।
    कलेक्टर ने जनसुनवाई में दूर-दराज ग्रामीण अंचलों से आए मजदूरों की समस्याओं को गंभीरता से सुना। उन्होनंे तत्काल संबंधित क्षेत्र के जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देशित किया है। जारी निर्देशों में अधिकारियों से कहा गया है कि पंचायतों द्वारा मजदूरों को उनकी मजदूरी का जल्द से जल्द भुगतान कराना सुनिश्चित करें।
    जनसुनवाई में सुशीलाबाई निवासी जैनबाद ने बताया कि राजाराम सोमाने द्वारा मेरी 12 फीट जमीन पर कब्जा कर मकान बना लिया है। मेरी जमीन वापिस नही कर रहा है। कलेक्टर ने एसडीएम को निर्देश दिए है कि आवेदक को अतिक्रमित भूमि मुक्त कराकर कब्जा दिलाया जाए। इस दौरान बीपीएल में नाम जुड़वाने संबंधी आवेदन अधिक आए।       
----------
क्रमांक/106/824/2014                                                 पवार/सचिन/प्रशासन/फोटो
समाचार
जनपद पंचायत अध्यक्ष व सदस्य आरक्षण कार्यवाही संपन्न
बुरहानपुर/28 अक्टूबर/- जिले में जनपद पंचायत खकनार/बुरहानपुर के अध्यक्ष एवं सदस्य पदों के आरक्षण हेतु कार्यवाही विधिवत रूप से संपन्न हुई। इस दरम्यान बुरहानपुर जनपद पंचायत की आरक्षण कार्यवाही एसडीएम श्री काशीराम बडोले और सीईओ जनपद श्री राकेश शर्मा द्वारा की गई। इसी प्रकार से खकनार जनपद पंचायत आरक्षण संबंधी कार्यवाही अपर कलेक्टर श्री प्रकाश रेवाल व संयुक्त कलेक्टर श्री सूरज नागर और जनपद सीईओ श्री आर.बी.एस.दंडोतिया की उपस्थिति में सार्वजनिक रूप से की गई है। उक्त निकायों की आरक्षण संबंधी जानकारी संबंधित निकाय से प्राप्त करें।
----------
क्रमांक/107/825/2014                                                   पवार/सचिन/निर्वाचन/फोटो
समाचार
जिला पंचायत सदस्य पद हेतु आरक्षण कार्यवाही संपन्न
बुरहानपुर/28 अक्टूबर/- बुरहानपुर जिले के अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य पद आरक्षण कार्यवाही जिला मुख्यालय पर संपन्न हुई।
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने उक्त कार्यवाही सार्वजनिक रूप से की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री प्रकाश रेवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे उपस्थित रहे। इस संबंध में जानकारी निकाय प्रमुख से प्राप्त करें।
----------
क्रमांक/108/826/2014                                                    पवार/सचिन/निर्वाचन/फोटो

JANSAMPARK NEWS 27-10-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर
समाचार
आंगनवाड़ी चलो अभियान एवं बाल स्वच्छता मिशन अंतर्गत गतिविधियां आयोजित
बुरहानपुर/27 अक्टूबर/- राज्य शासन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य संवर्धन हेतु विविध स्वास्थ्य सुविधाए उपलब्ध कराई जा रही है। इसके साथ ही बच्चों को स्वस्थ्य रखने विविध जागरूक कार्यक्रम भी संचालित है। शासन की मंशा है कि बच्चे हमारा आने वाला कल है। इन नौनिहालों को स्वस्थ रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।
    चूंकि यह आने वाले समय में देश के कर्णधार है। इसलिए जरूरी है कि बाल अवस्था स्वस्थ एवं सुपोषित होना चाहिए। हमारे परिवेश में विभिन्न अंधविश्वास कुरीतियां, गलत स्वास्थ्य पोषण धारणाएं/आदतें इस दिशा में सबसे बड़ी बाधाएं है। इन्हीं के चलते वर्तमान में चलाए जा रहे कार्यक्रम/योजनाएं अपना प्रभावशाली परिणाम नहीं दे पाते है। इसके अलावा समाज/जनसमुदाय उनके लिए यदि समेकित बाल विकास सेवा जैसे कार्यक्रमों में जनसमुदाय, जनप्रतिनिधि, हितग्राही भी सकारात्मक दृष्टिकोण से सहयोग करें। तो त्वरित परिणाम निकलेगें और हमारी आने वाली पीढी स्वस्थ एवं सुपोषित होगी।
    यह संदेश कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने व्यापक रूप से जनजागरूकता बढ़ाने के उद््देश्य से दिया है। उन्होनें आमजन से अपील की है कि जिले में आंगनवाड़ी चलो अभियान और बाल स्वच्छता मिशन अंतर्गत विविध गतिविधियां संचालित है। जनसमुदाय आगे आकर इन सुविधाओं का लाभ अवश्य ले। इस परिपेक्ष्य में आंगनवाड़ी की सेवाओं की उपयोगिता समुदाय में स्थापित करना है। समुदाय में आई.सी.डी.एस. की मांग बढ़ाने के लिऐ 1 से 19 नवम्बर तक विशेष राज्यव्यापी आँगनवाड़ी चलों अभियान एवं बाल स्वच्छता कार्यक्रम की कार्ययोजना अभियान का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आँगनवाड़ी केन्द्रों की सेवाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करना। केन्द्रों पर शत-प्रतिशत पात्र बच्चों/गर्भवती/धात्री एवं किशोरियों का रजिस्ट्रेशन। केन्द्रों पर हितग्राहियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति। सेवा प्रदाय में समुदाय/पोषण मित्र/सहयोगिनी की भागदारी। आँगनवाड़ी केन्द्रों को आकर्षण बनाना। समुदाय में आँगनवाड़ी केन्द्रों की सेवाओं की मांग बढ़ाना। आँगनवाड़ी केन्द्रों से दी जा रही सेवाओं में सतत् गुणात्मक सुधार करना। व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक स्वच्छता के प्रति जागृति लाना और स्वच्छता संबंधी सकारात्मक व्यवहारों को बढ़ाना है।
    इस दरम्यान हितग्राहियों का शत-प्रतिशत रजिस्ट्रेशन करना है। केन्द्रों पर हितग्राहियों की सौ फीसदी उपस्थिति दर्ज कराने से आई.सी.डी.एस. में समुदाय की भागदारी को प्रोत्साहित कर स्वास्थ्य सूचकांको में दुरूस्त किया जाना है। कलेक्टर ने अभियान की संपूर्ण कार्ययोजना तैयार करने हेतु संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को आंगनवाड़ी चलो अभियान में सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु आगाह किया है। ताकि अभियान की सार्थकता आमजन तक पहुंच सकें।
----------
क्रमांक/100/818/2014                                                        पवार/सचिन/म.बा.वि.
समाचार
मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर पूरे नवम्बर माह विविध कार्यक्रम होगे
जिले में कुपोषण और बेटी बचाओ विषयक कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने निर्देश जारी
बुरहानपुर/27 अक्टूबर/- राज्य शासन के निर्देशानुसार मध्य प्रदेश स्थापना दिवस आगामी एक नवम्बर को पूर्ण गरिमामयी ढंग से मनाया जायेगा। इस दरम्यान एक नवम्बर से 30 नवम्बर तक पूरे माह विविध कार्यक्रम संपन्न होगे। मुख्य अतिथि द्वारा एक नवम्बर को प्रातः 10.30 बजे राष्ट्रध्वज फहराया जाएगा। तत्पश्चात राष्ट्रगान व मध्य प्रदेश गीत का गायन प्राथमिकता से होगा। इस मौके पर मुख्य अतिथि द्वारा माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का प्रदेशवासियों के नाम संदेश वाचन किया जाएगा। मुख्य अतिथि स्थानीय जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम ग्राउंड पर आयोजित समारोह में उपस्थित जनसमूह को प्रदेश के विकास एवं समृद्धि के लिए दृढ़ प्रतिज्ञ होने का संकल्प भी दिलायेगें।   
    जिले में 1 नवम्बर से 7 नवम्बर तक कुपोषण और बेटी बचाओ विषयक प्रमुख कार्यक्रम का चयन किया गया है। उक्त कार्यक्रम सामुदायिक जनचेतना विस्तारित करने के उद्ेदश्य से आयोजित किए जाएगें। इस मौके पर शासन की विभिन्न जनसुविधाएं शिविर, संगोष्ठियाँ, मैराथन, नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से आमजन को सुलभ कराई जाने का निर्णय लिया गया है।
    कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने स्थापना दिवस के संबंध में सभी विभागो की प्रतिभागिता सुनिश्चित की है। उन्होनें महिला एवं बाल विकास विभाग को कुपोषण और बेटी बचाओ कार्यक्रम के संबंध में रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए है।
    कलेक्टर ने उक्त निर्देश व जानकारी मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के संबंधी आयोजित बैठक में दी। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अनिलसिंह कुशवाह, अपर कलेक्टर श्री प्रकाश रेवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे, डिप्टी कलेक्टर श्री के.एल.यादव, डिप्टी कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंगाडे, डिप्टी कलेक्टर श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा सहित सभी विभाग प्रमुख उपस्थित रहे।
    पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने बताया कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया है। जिसमें 9 वी, 10 वी, 11 वी एवं 12 वी के विद्यार्थी भाग लेगें। जिसमें स्वच्छ मध्य प्रदेश की थीम पर बेटी बचाओ, कुपोषण, स्वच्छता आदि अन्य कार्यक्रम नारे की तख्तियां, पोस्टर-बैनर विद्यार्थी के हाथो में होगे। मैराथन का उद््देश्य शासन के महत्वपूर्ण जनकल्याण कार्यक्रमों के प्रति आमजन को जागरूक करना है।
स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
    कलेक्टर ने बताया कि क्षय रोग परीक्षण व उपचार सुविधाएं उपलब्ध कराने स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुनकर बाहुल्य क्षेत्र में लगाकर लोगों को बीमारी से बचाव की शिक्षा देगा। बुनकरों द्वारा मुंह में धागा लेने से उक्त बीमारी की संभावना रहती है। उन्हें शटल में धागा डालने के लिए सूई उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही मास्क भी वितरित किए जाएगे। जिससे उनका स्वास्थ्य सुरक्षित रहे।
कार्यक्रम मुख्य स्थल पर साफ सफाई व अन्य व्यवस्था संबंधी निर्देश
    श्रीमती सिंथिया ने मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर मुख्य कार्यक्रम स्थल स्थित व परिसर में साफ-सफाई प्रमुखता से कराने नगर निगम को निर्देशित किया है। निगम के अधिकारी से कहा गया है कि कार्यक्रम स्थल पर पंडाल, पेयजल, माईक लाईट, झंडा वंदन, मंच का रंग-रोगन, बैठक, पार्किंग व्यवस्था, संबंधी कार्य प्राथमिकता से कराए जाए। नगर में साफ-सफाई बस स्टैंड, शनवारा से लेकर ताप्ती पुल तक साफ-सूथरा हो जाना चाहिए। लोक निर्माण विभाग को बैरिकेटिंग लगवाऐगे। इस हेतु वन विभाग से समन्वय बनाकर बांस-बल्लियां प्राप्त करेगे।
कार्यक्रम में सभी को आमंत्रित किया जाए
    मध्य प्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, उद्योगपतियों, व्यवसायियों, समाजसेवियों, धर्मगुरूओं, स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी एवं सदस्यों को हाई/हॉयर सेकेण्डरी स्कूल एवं महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं, शासकीय अधिकारियों/कर्मचारियों, जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, मीसाबंदियों एवं शहीद सैनिकों के परिवारों को तथा स्वच्छ मध्य प्रदेश अभियान अंतर्गत गठित समितियों के पदाधिकारियों विशेष तौर पर आमंत्रित किया जाएगा। इसके अलावा कार्यक्रम में सर्व समाज वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित की गई है। कलेक्टर ने उक्त सभी से अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।
गामीण व नगरीय निकायो में भी कार्यक्रम आयोजित होगे
    मध्य प्रदेश स्थापना दिवस 1 नवम्बर को स्वच्छ मध्य प्रदेश अभियान संबंधी कार्य जनभागीदारी के साथ प्रारंभ किए जाएगें। इस अभियान में गांव में डोर-टू-डोर कचरा एकत्र करना ताकि गांव स्वच्छ रहे। नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों की सभी शालाओं में शत प्रतिशत शौचालय का निर्माण कराए जाएगें। इस हेतु शिक्षा विभाग और जिला पंचायत समग्र स्वच्छता अभियान परियोजना अधिकारी को निर्देशित किया गया है।
जिला मुख्यालय स्थित समस्त शासकीय भवनों पर रोशनी
    राज्य शासन के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय पर 1 नवम्बर को रात्रि में प्रमुख शासकीय भवनों पर प्रकाश व्यवस्था की जाएगी। यह जिम्मेदारी संबंधित विभाग के कार्यालय प्रमुख की होगी।
स्वच्छ मध्य प्रदेश अभियान की थीम पर प्रतियोगिताएं आयोजित
    स्वच्छ मध्य प्रदेश अभियान की थीम पर विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन विकासखण्ड/जिला एवं सभाग स्तर पर किया गया है। इसमें चित्रकला, निबंध, भाषण आदि प्रतियोगिताए शामिल है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम
    मध्य प्रदेश दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होगें। विकासखण्ड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर लोकप्रिय खेल, प्रतियोगिताए गायन आदि भी आयोजित किये जाने संबंधी निर्देश दिए गए है।
----------
क्रमांक/101/819/2014                                                                   पवार/सचिन/प्रशासन
समाचार
नवागत जिला पंचायत सीईओ श्री कुर्रे द्वारा पदभार ग्रहण
बुरहानपुर/27 अक्टूबर/- राज्य शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा जिले में जिला पंचायत सीईओ श्री बसंत कुर्रे की पदस्थापना की गई है।
    नवागत अपर कलेक्टर (विकास) एवं जिला पंचायत सीईओ श्री कुर्रे ने 27 अक्टूबर को पूर्वान्ह पदभार ग्रहण कर लिया है। नव पदस्थ सीईओ कार्यालय दूरभाष कोड सहित 07325-2442176 एवं निवास 07325-241848 व फैक्स नंबर 07325-242010 है।
----------
क्रमांक/102/820/2014                                                                   पवार/सचिन/जि.पं.
समाचार
जिले में पात्र अध्यापक संवर्ग की पदोन्नति हेतु मात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी 
बुरहानपुर/27 अक्टूबर/- जिला बुरहानपुर के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रो में संचालित शालाओ में कार्यरत सहायक अध्यापकों को अध्यापक के पद पर एवं अध्यापकों को वरिष्ठ अध्यापक के पद पर पदोन्नति प्रदान किये जाने हेतु सूची जारी कर दी गई है। उक्त सूची के विरूद्ध यदि किसी अध्यापक संवर्ग के अभ्यर्थी को कोई आपत्ति हो तो 29 अक्टूबर 2014 तक कार्यालयीन समय में अपने दावे/आपत्ति प्रस्तुत करें। इसमें अध्यापक से वरिष्ठ अध्यापक के पद पर पदोन्नति सूची में हिन्दी, अंग्रेजी, उर्दू, गणित,  जीव विज्ञान, भौतिक, रसायन, इतिहास, राजनीति शास्त्र, समाज शास्त्र, अर्थ शास्त्र, वाणिज्य आदि विषय शामिल है।  
----------
क्रमांक/103/821/2014                                                             पवार/सचिन/शिक्षा

Wednesday, 22 October 2014

JANSAMPARK NEWS 22-10-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
मध्य प्रदेश निःशक्त जन हितार्थ चलित न्यायालय का आगमन एक नवम्बर को
बुरहानपुर में आयुक्त द्वारा शिकायतों व समस्याओं की सुनवाई होगी
बुरहानपुर/22 सितम्बर/मध्य प्रदेश निःशक्तजन हितार्थ चलित न्यायालय एक नवम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे बुरहानपुर आ रहा है। मोबाइल कोर्ट में आयुक्त श्री बलदीप सिंह मेनी निःशक्तों की समस्याएं व शिकायतें सुनेगें। इस दरम्यान आयुक्त द्वारा यथा संभव त्वरित निराकरण करने हेतु आदेश पारित किये जाएगें।
    कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि यह आयोजन निःशक्त व्यक्ति (समान अवसर अधिकार संरक्षण और पूर्ण भागीदारी) अधिनियम 1955 के प्रावधान अनुसार निःशक्तजनों को प्रदत्त सुविधाओं एवं उनके अधिकारों को संरक्षित रखने हेतु किया गया है। इस हेतु सामाजिक न्याय को आयोजन संबंधी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
    डिप्टी कलेक्टर एवं सामाजिक न्याय विभाग प्रभारी उपसंचालक श्री समुेरसिंह मुजाल्दा ने बताया कि मोबाइल कोर्ट के प्रचार-प्रसार हेतु निर्देश जारी किए गए है। जिसमें नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों इस संबंध में जानकारी अनिवार्य रूप से पहुंचाना सुनिश्चित किया गया है। इस हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत के सचिव/नगरीय निकाय में वार्ड प्रभारी को आवश्यक पम्पलेट/ब्रोसर/मुनादी कराने निर्देश दिए गए है। इस दौरान विकलांगों की शिकायतों को सचिव एवं वार्ड प्रभारी पंजीयन करेगें। उक्त पंजीकृत दस्तावेज जनपद पंचायत सीईओ एवं नगर पालिका अधिकारी द्वारा उपसंचालक सामाजिक न्याय को भेजे जाएगें। उपसंचालक द्वारा प्रत्येक शिकायत की स्कूटिनी की जाकर संबंधित अधिकारी से टीप/अभिमत प्राप्त कर आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर लिया जायेगा। उक्त सभी आवेदनों को अंतिम सुनवाई/निराकरण हेतु मोबाइल कोर्ट में आयुक्त निःशक्तजन मध्य प्रदेश के न्याय निर्णय हेतु प्रस्तुत किए जाएगें।
    कोर्ट आयोजन की तिथि को भी निःशक्तजनों द्वारा समस्या, शिकायत से संबंधित आवेदन प्राप्त किए जाएगें। ऐसे सभी आवेदनों का पंजीयन काउंटर पर किया जाएगा। ऐसे आवेदन पत्रों पर भी विभागीय अधिकारियों से प्राप्त कर उसी दिन आयुक्त निःशक्तजन मध्य प्रदेश के समक्ष प्रस्तुत किए जा सकते है।
---------
क्रमांक/97/815/2014                                                                      पवार/सचिन/सा.न्या.

Tuesday, 21 October 2014

JANSAMPARK NEWS 21-10-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
रणबाकुरों की शहादत को नमन कर श्रद्धा सुमन अर्पित
शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र चढ़ाकर विधिवत सलामी दी गई
बुरहानपुर/21 सितम्बर/भारत में इस वर्ष पुलिस कर्तव्यस्थ जांबाज कुल 653 पुलिसकर्मी  शहीद हुए है। जिसमें पुलिस, सी.आर.पी., एस.ए.एफ., होमगार्ड, आदि के विविध पदों पर पदस्थ अधिकारी/कर्मचारी शामिल है। आज पुलिस स्मृति दिवस पर इन रणबांकुरों की शहादत को नमन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
    स्थानीय पुलिस परेड ग्राउण्ड स्थित शहीद स्मारक पर आज पुलिस शहीद परेड का आयोजन किया गया। पुलिस स्मृृति दिवस पर पुलिस अधीक्षक श्री अनिलसिंह कुशवाह ने समस्त प्रांतों में शहीद पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों की सूची का वाचन किया। तत्पश्चात श्री सिंह ने पुष्पचक्र शहीद स्मारक पर विधिवत रूप चढ़ाकर सलामी दी। इस मौके पर महापौर श्रीमती माधुरी पटेल, जनप्रतिनिधियों, नगर के गणमान्य नागरिकों, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री बी.एस.बिरदे, सी.एस.पी.श्री बी.एस.परिहार, समस्त थाना प्रभारी एवं पुलिसकर्मियों तथा विभिन्न विभागों के शासकीय अधिकारियों ने पुष्पचक्र/पुष्पमाला अर्पणकर देश की सेवा और सुरक्षा के लिए जान न्यौछावर करने वाले शहीदों को सम्मानपूर्वक श्रद्धांजलि दी गई।
    पुलिस अधीक्षक ने बताया कि भारत में सबसे ज्यादा पुलिसकर्मी शहीद होते है। यह संख्या भारत में आर्मी से भी ज्यादा है। हमारे पुलिस अधिकारी/कर्मचारी किसी अन्य देश के दुश्मनों द्वारा नहीं बल्कि अपने देश की सुरक्षा करते हुए अपने ही लोगों द्वारा मारे जाते है। उनके इस बलिदान को श्रद्धांजलि देने प्रतिवर्ष पुलिस स्मृति दिवस आयोजित किया जाता है। इस दौरान पुलिस परेड द्वारा शहीदों को सलामी दी गई।
---------
क्रमांक/93/811/2014                                                                 पवार/सचिन/पुलिस/फोटो
समाचार
निगम द्वारा वैज्ञानिक भण्डारण की सुविधाएं उपलब्ध
बुरहानपुर/21 सितम्बर/ केन्द्रीय भण्डारण निगम भारत सरकार का उपक्रम है। जो पूरे देश में 9.98 मिलियन मी.टन क्षमता के 469 वेयर हाउसों का नेटवर्क है। जिसमें खाद्यान्न, बीज, उर्वरकों आदि सहित 200 से भी अधिक वस्तुओं के लिये वैज्ञानिक भण्डारण की सुविधाएं प्रदान की जाती है। वेअर हाउस रसीद को गिरवी रखकर किसान ऋण सुविधा भी प्राप्त कर सकते है।
    यह जानकारी कृषि महोत्सव के अंतर्गत आयोजित कृषि विज्ञान मेला में केन्द्रीय भण्डारण गृह बुरहानपुर प्रबंधक श्री एन.के.मेहरा ने दी। उन्होनें बताया कि केन्द्रीय भण्डारण निगम सुरक्षित एवं स्वस्थ कार्य वातावरण सुनिश्चित करने तथा पर्यावरणीय शुद्धता को बनाए रखने के लिए अपनी तमाम गतिविधियां संचालित करता है। निगम द्वारा लाखों निर्यातकों तथा आयातकों के लिए 36 कंटेनर फ्रेट/अन्तर्देशीय क्लिअरेंस डिपो का परिचालन किया जा रहा है। निगम का उद्ेदश्य ग्राहकों के परिसरों में पैस्ट नियंत्रण सेवा उपलब्ध कराना। बन्दरगाहों तथा अंतरर्देशीय स्टेशनों पर अपने 66 ब्राण्डेड वेअर हाउसों में बांडेड वेअरहाउसिंग सुविधाएं उपलब्ध है। लोनी तथा गेटवे बन्दरगाहों के बीच कंटेनर रेलगाड़ियों का परिचालन किया जा रहा है। प्रत्येक पंजीकृत भांडागार के बैंक/वित्तीय संस्थानों से जुड़ने से किसानों को परक्राम्य भांडागार रसीद के विरूद्ध शीघ्र ऋण प्राप्त होगा। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में नगदी-प्रवाह में वृद्धि होगी। जिससे किसान सशक्त व समृद्ध होगें। चूंकि सभी पंजीकृत वेअर हाउस एवं उसमें भंडारित वस्तुएं बीमित है। अतः किसानों को मात्रात्मक एवं गुणात्मक क्षति/जोखिम/वस्तुओं के नुकसान का सामना नहीं करना पडे़गा। इस दौरान श्री मेहरा ने किसानों की फसलों के भण्डारण आदि के बारे में अनेक जिज्ञासाओं का भी समाधान किया गया। उन्होनें स्टॉल लगाकर निगम द्वारा किसानों को प्रदाय की जा रही सुविधाओं का विस्तार से समझाया। साथ ही पम्पलेट, पोस्टर आदि के माध्यम से जानकारी देकर किसानों को निगम के प्रति जागरूक किया।

---------
क्रमांक/94/812/2014                                                          पवार/सचिन/सी.पी.डब्ल्यू./फोटो
समाचार
पेंटावेलेंट वैक्सीन पर मीडिया कार्यशाला संपन्न
बुरहानपुर/21 सितम्बर/ भारत सरकार के नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के तहत पेंटावेलेंट टीका ऐसे किसी भी बच्चे को लगाया जा सकता है। जिसकी आयु 6 सप्ताह से अधिक और 1 वर्ष से कम है। इस पेंटावेलेंट वैक्सीन से कई लाभ है। हिब वैक्सीन शामिल करने से अतिरिक्त घातक रोग के खिलाफ सुरक्षा मिलती है। अब शिशुकाल में 9 इजेंक्शन के स्थान पर मात्र 6 बार ही इंजेक्शन लगेगा। अब बच्चों को एक सुई मात्र से पांच बीमारी से बचा सकेगें। जिसमें (डिप्थिरिया, कालीखांसी, टिटनस, हेपेटाइटिस-बी, एच इन्फ्लुएंजा) शामिल है।
    यह जानकारी जिले में पेंटावेलेंट वैक्सीन पर मीडिया एडवोकेसी कार्यशाला में दी गई। जिसमें अवगत कराया गया कि भारत सरकार द्वारा उक्त वैक्सीन आगामी नवम्बर माह से प्रदेश में भी प्रारंभ किया जा रहा है। इस हेतु जिले को 18 हजार 500 बच्चों का पेंटावेलेंट टीकाकरण लक्ष्य प्राप्त हुआ है। पेंटावेलेंट वैक्सीन को अभियान के रूप में क्रियान्वित किया जाएगा। ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रभावी क्रियान्वयन के लिये आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं ए.एन.एम को पूर्व प्रशिक्षण भी दिया जाना है। ताकि इस वैक्सीन के प्रति लोग जागरूक हो सके।
    यह जानकारी मीडिया एडवोकेसी कार्यशाला में प्रभारी सी.एम.एच.ओ.डॉ.नानावटी ने दी। उन्होनें बताया कि पहले टीकाकरण हेतु शिशुकाल में 9 बार इंजेक्शन बच्चों को लगाया जाता था। किंतु अब यह मात्र 6 बार लगाया जायेगा। इससे पांच बीमारियों से बचाव किया जा सकता है। इसमें 5 एंटीजन शामिल है। जिसमें डिप्थिरिया, परट््यूसिस, टिटनस, हिमोफिलस, इन्फ्लुएंजा टाइप-बी (बेक्टीरियल) एवं हेपेटाइटिस-बी (वायरस) शामिल है। प्रदेश में डीपीटी की 5 खुराक की जगह अब मात्र 2 खुराक पांच साल तक के बच्चों को (पहली खुराक 16 माह से 24 माह एवं दूसरी खुराक 5 से 6 साल उम्र में लगेगी)। इसी प्रकार हेपेटाइटिस-बी के 4 डोज के स्थान पर अब मात्र एक डोज शिशु जन्म के 24 घंटे के भीतर दिया जावेगा। पेंटावलेंट प्रारंभ होने से 4 प्रतिशत बाल्य मृृत्यु दर की कम होगी। एच इन्फ्लुएन्जी के खतरे यथा मेनिनजाइटिस (50 प्रतिशत) निमोनिया (30 प्रतिशत) और विकलांगता में (25 प्रतिशत) में कमी आएगी।
    डब्ल्यू.एच.ओ. के सर्विलाइंस मेडिकल आफिसर डॉ.शेखावत सिंह ने बताया कि इस पेंटावेलेंट वैक्सीन से बाल मृत्यु दर में 4 प्रतिशत की कमी लायी जा सकती है। विश्व में 80 लाख हिब केस है। भारत में 24 से 30 लाख केस एवं 72 लाख मृत्यु प्रतिवर्ष हिब से होती है। जिसमें 30 प्रतिशत निमोनिया और 50 प्रतिशत मेनिनजायटिस है। हिब प्रायः 4 से 18 माह के बच्चों बच्चों को पीड़ित करती है। जिसमें हिब 15 से 35 प्रतिशत बच्चें बीमारी से पीड़ित करती है। पेंटावेंलेट वैक्सीन 95 प्रतिशत बचाव की गारंटी रखता है। पेंटावेंलेट वैक्सीन तरल रूप में 5 एम.एल शीशी में उपलब्ध है, तथा 2 से 8 डिग्री तापमान में सुरक्षित है। इस अवसर पर जिला टीकाकरण अधिकारी श्री आर.के.वर्मा, मीडिया प्रभारी श्री रवीन्द्रसिंह राजपूत, टीकाकरण डाटा मेनेजर श्री अनिल महाजन समेत मीडिया बन्धु उपस्थित थे।
---------
क्रमांक/96/814/2014                                                                                पवार/सचिन/स्वास्थ

JANSAMPARK NEWS 20-10-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
प्रदेश सरकार किसानों को सक्षम और समृृद्ध बनाने संकल्पित
कृषि महोत्सव में अतिथियों का आव्हान
बुरहानपुर में तीन दिवसीय कृषि विज्ञान मेला संपन्न
बुरहानपुर/20 सितम्बर/ जिले में कृषि महोत्सव के तहत विभिन्न जागरूक गतिविधियां संपादित की गई। जिसमें कृषि क्रांति रथ एवं किसान सम्मेलन तथा कृषि विज्ञान मेला आयोजित हुआ। इन आयोजनों में रथ के माध्यम से गांव-गांव में संगोष्ठियों द्वारा जिला स्तर पर किसान सम्मेलन और कृषि विज्ञान मेले के माध्यम से कृषकों को विविध जानकारी उपलब्ध कराई गई। जिसका उद््देश्य कृषि के अलावा किसानों को अन्य व्यवसायों में जागरूक करना है।   
    किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय मेले में देश के विभिन्न स्थानों से आए वैज्ञानिकों ने कृषि व उद्यानिकी के अलावा पशुपालन, मुर्गीपालन, मत्स्य पालन, मधुमक्खी पालन, रेशम पालन जैसे अतिरिक्त व्यवसायाओं के बारे में उन्नत तकनीक अवगत कराई। इस दौरान महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश एवं हरियाणा अन्य प्रांतों से आए प्रगतिशील कृषकों ने भी कास्तकारी, उद्यानीकि व अतिरिक्त व्यवसायाओं से लाभ लेने के गुण किसानों के साथ साझा किए।
    जिला मुख्यालय पर आयोजित तीन दिवसीय कृृषि विज्ञान मेला का समापन मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गौराबाई दरबार तथा जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री अरूण पाटिल की अध्यक्षता में हुआ। इस मौके पर मंडी अध्यक्ष श्रीमती भुरली बाई, किसान मोर्चा अध्यक्ष श्री ज्ञानेश्वर पाटिल, विधायक प्रतिनिधि श्री मुकेश शाह, पूर्व जनपद अध्यक्ष श्री काशीनाथ महाजन, श्री गनसिंह पटेल सहित अन्य प्रगतिशील कृषक विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
    सभी अतिथियों ने अपने वक्तव्य में दोहराया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने किसानों की चिंता की है। हमेशा उनकी सोच रही है कि खेती को लाभ का धंधा कैसे बनाया जाए। मुख्यमंत्री के चिंतन का परिणाम कृषि महोत्सव है। जिसके द्वारा किसानों को खेती के अलावा अन्य व्यवसायों से जोड़ना है। वास्तव में प्रदेश सरकार किसानों को सक्षम और समृृद्ध बनाने संकल्पित है।
    कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने समापन अवसर पर बताया कि इस तीन दिवसीय कृषि विज्ञान मेले में खेती के अलावा अन्य कृषि आधारित व्यवसाय भी करने की तकनीक विशेषज्ञों द्वारा अवगत कराई गई है। जिससे किसान अपनी कर सकते है। किसान अन्य व्यवसायिक गतिविधियां अपनाते है। निश्चित रूप से उनकी आमदनी में इजाफा होगा। वे उन्नत व समृद्ध होगें। एक फसल पर निर्भर नही रहे। किसान को प्राकृतिक आपदा आने पर नुकसान उठाना पड़ता है। जिसकी भरपाई के लिए शासन की मंशा है कि किसानों को खेती के अलावा अन्य फायदेमंद व्यवसाय की तकनीक भी उपलब्ध कराई जाए। जो कृषि महोत्सव के दरम्यान गांव-गांव में पूरी तकनीकि के साथ किसानों को जानकारी मुहैया कराई गई है। उस पर किसान अमल करें। केवीके बुरहानपुर द्वारा किसानों को रोज एस.एम.एस. के माध्यम से जानकारी दी जा रही है। इसमें मुर्गीपालन, उन्नत बीज व फसलों के बारे में समसामयिक रूप से किसानों को जागरूक किया जा रहा है। मोबाईल नंबर 09301227210 पर कॉल करें। जिससे आपका नंबर भी केन्द्र पर अपडेट हो जाएगा। किसानों को जब भी कोई जानकारी चाहिए तो उक्त नंबर का उपयोग करें। वैसे कृषि विभाग द्वारा गांव-गांव में तकनीकि अधिकारी भी तैनात है। उनसे भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। उन्होनें बताया कि एक माह से जारी कृषि महोत्सव में 13 हजार 592 किसान लाभान्ति हुए है। 4 हजार फसल बीज के मिनी किट किसानों को प्रदाय किए गए है। 1580 खेतों में मिट्टी का संेपल लेकर परीक्षण किया गया है। 555 वन पट्टाधिकार के तहत वनांचलों में कृषकों को पट्टे उपलब्ध कराए गए है। 18 बलराम तालाब स्वीकृति प्रदान की गई है। 1700 दुधारू पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान किया गया है। 15 लाख मत्स्य बीजों का वितरण हुआ है। राजस्व विभाग द्वारा 37 हजार नक्शा-खसरा प्रदाय कर ग्रामीण कृषकों को लाभान्वित किया गया है। उद्यानिकी के क्षेत्र में हजारों पौधें कृषकों को दिए गए है। इस कृषि रथ भ्रमण में 290 आवेदन किसानों के प्राप्त हुए है। जिले में कृषि महोत्सव में सभी किसानों, जनप्रतिनिधियों, प्रगतिशील कृषकों सभी विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों बाहर से आए वैज्ञानिकों का अभूतपूर्व सहयोग प्राप्त हुआ है। जिससे यह वृृहद आयोजन सफल हो सका है। उन्होनें सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आगामी दीपावली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए सतत् सहयोग प्रदान करने की अपील की है।
    मेला समापन कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री प्रकाश रेवाल ने कहा कि कृषि महोत्सव का उद््देश्य किसानों को उन्नत तकनीक कृषि व अन्य व्यवसायों की उपलब्ध कराना है। ताकि किसान प्रशिक्षित होकर आर्थिक रूप से उन्नत हो सके। श्री ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा कि प्रदेश सरकार का प्रमुख उदे््दश्य किसानों को समृद्ध बनाना है। वैज्ञानिक की सलाह पर किसान कास्तकारी के अलावा अन्य फसलें उत्पादित करें। साथ ही कृषि पर आधारित व्यवसायों से अपने आय के स्त्रोत बढायें। श्री मुकेश शाह ने कहा कि प्राकृतिक आपदा से किसानों के लिए बीमा आदि की व्यवस्था होना चाहिए। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा केला टिशुकल्चर पर सर्वाधिक सब्सिडी दे रहा है। किसान भाई अन्य फसलों के भी उत्पाद करें। यदि हम उन्नत बीज का व्यवसाय करें तो उपज का अच्छा खासा मूल्य अर्जित कर सकते है।
    समापन अवसर पर केला उत्पादन के उन्नत तकनीक महाराष्ट्र जिला जलगांव के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ.नजीम शेख ने किसानों को बतलाई। जलगांव के डॉ.एस.आर.परदेशी ने केला फसल की कीट व्याधि की रोकथाम के बारे में प्रशिक्षण दिया। पूणे के डॉ.विजय महाजन ने प्याज उत्पादन की तकनीकि समझाई। रेशम पालन का प्रशिक्षण हौशंगाबाद से आए वैज्ञानिक डॉ. आर.के.खरे ने दिया। आईल रिसर्च स्टेशन जलगांव के वैज्ञानिक श्री माड़ुलकर ने किसानों को समर सीजन व खरीफ आदि में मुंगफल्ली उत्पादन के बारे में अवगत कराया।
    उपसंचालक कृषि श्री मनोहर सिंह देवके ने इस तीन दिवसीय मेले की जानकारी दी। उपसंचालक आत्मा श्री राजेश चतुर्वेदी ने बताया कि मेले में 55 स्टॉल लगाकर उन्नत कृषि, उद्यानिकी बीज, उर्वरक, कीटनाशक दवाएं, फल, सब्जी, अनाज, दलहन, तिलहन, शहद व अन्य प्राकृतिक जड़ीबूटी वनोपज, आधुनिक कृषि उपकरण, सांची दुग्ध डेयरी के उत्पाद दूग्ध उत्पादन बढाने उन्नत नस्लों के पशुओं की जानकारी उपलब्ध कराई गई है। जिसका अवलोकन मुख्य अतिथि, कलेक्टर तथा जनप्रतिनिधियों व प्रगतिशील कृषकों और वैज्ञानिकों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व सहायक संचालक कृषि श्री विश्वासराव पाटील द्वारा किया गया।
---------
क्रमांक/89/807/2014                           पवार/सचिन/प्रशासन/फोटो
समाचार
विभिन्न प्रतिष्ठानों पर घरेलू गैस सिलेंडर जब्त व नापतौल प्रकरण निर्मित
एवं मिठाई मावा मिष्ठान नमूने लिये गए

बुरहानपुर/20 सितम्बर/ कलेक्टर बुरहानपुर श्रीमती जे. पी. आईरिन सिथिंया के निर्देषन में  जिला आपूर्ति अधिकारी बुरहानपुर श्री अजीत कुमार कुजूर के नेतृत्व में खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग, नाप तौल विभाग तथा खाद्य अपमिश्रण विभाग के संयुक्त जॉच दल द्वारा बुरहानपुर नगर में जॉच की कार्यवाही की गयी, जिसमें घरेलू गैस सिलेण्डरों का व्यावसायिक उपयोग करते पाए जाने के कारण 09 घरेलू गैस सिलेण्डर जब्त किए गए। खाद्य अपमिश्रण विभाग द्वारा 04 प्रतिष्ठानो में मिठाई एवं मावा के नमूने लिए गए तथा नाप तौल विभाग द्वारा 08 प्रकरण निर्मित किए गये।
    संयुक्त जॉच दल द्वारा बस स्टेण्ड स्थित मुरली मनोहर ढाबा, प्रभु टी सेन्टर, टेस्टी पोहा, मनोज कॉर्नर, लक्की टी कार्नर, ललित केटरर्स तथा ईकबाल चौक स्थित अब्दुल अजीज होटल एवं बुरहानपुर नमकीन सेन्टर से घरेलू गैस सिलेन्डर जप्त किए गये। खाद्य अपमिश्रण विभाग द्वारा बस स्टेण्ड स्थित पारूल स्वीट्स, ललित केटरर्स व श्रीराम स्वीट्स तथा ईकबाल चौक स्थित मदीना स्वीटस से मिठाई एवं मावा के नमूने लिये गये।  नापतौल विभाग द्वारा मॉ जोतावाली टेªडर्स इंदिरा कॉलोनी, स्टेडियम रोड स्थित सुपर सागर किराना, अमित टेªडर्स व मालानी स्वीट्स तथा बस स्टेण्ड स्थित रमेष किराना, मुकेष किराना स्टोर एवं ईकबाल चौक स्थित मदिना स्वीट्स व नवील बेकरी के विरूध्द नाप तौल अधिनियम के तहत प्रकरण निर्मित किए गये।     
    संयुक्त जॉच दल में जिला आपूर्ति अधिकारी के अलावा श्री एन.एस. चौहान, सहायक आपूर्ति अधिकारी, श्री सचिन भास्करे, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, श्री चेतन वमार्, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, श्री आर.आर.सोलंकी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, श्री एच.एल. आवास्या खाद्य सुरक्षा अधिकारी तथा श्री सुषील पाठक नाप तौल निरीक्षक बुरहानपुर आदि सम्मिलित थे।
---------
क्रमांक/90/808/2014                              पवार/सचिन/खाद्य
समाचार
महापौर तथा अध्यक्ष पद हेतु आरक्षण आज
बुरहानपुर/20 सितम्बर/ आगामी नगर पालिक निगम और नगर पालिका/परिषद के सामान्य निर्वाचन के प्रयोजन से मध्य प्रदेश नगर पालिका हेतु (महापौर एवं अध्यक्ष पदों का आरक्षण) नियम 1999 के तहत महापौर/अध्यक्ष पदों के आरक्षण की कार्यवाही 21 अक्टूबर को पूर्वान्ह 11 बजे रवीन्द्र भवन भोपाल के सभागृह में संपन्न होगी।
    अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश रेवाल ने उक्त संबंध में अवगत कराया। उन्होनें यह जानकारी आयुक्त नगर पालिका निगम बुरहानपुर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी शाहपुर को महापौर/अध्यक्ष के पदों के आरक्षण की कार्यवाही कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा करने हेतु निर्देशित किया है।
---------
क्रमांक/91/809/2014                              पवार/सचिन/निर्वाचन
समाचार
अवैध शराब विक्रेताओं एवं होटलों/ढाबों पर आबकारी विभाग की धरपकड़
बुरहानपुर/20 सितम्बर/ जिले में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब विक्रेताओं तथा होटल ढाबों में बिकने वाली शराब के विरूद्ध विेषेष अभियान में छापामार कार्यवाही की गई। जिसमें अभी तक अवैध हाथभटटी मदिरा के 352 पंजीबद्ध किये गये है। इसमें 3340 बल्क लीटर अवैध हाथभट्टी मदिरा तथा 18635 किलोग्राम महूआ लहान जप्त किया गया। साथ ही होटल ढाबों के विरूद्ध भी 48 प्रकरण पंजीबद्ध किये गए। इन होटल ढाबों से 95 प्रुफ लीटर विदेषी मदिरा तथा 80 बल्क लीटर बीयर जप्त की गई। संबधित आरोपियो के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही कर प्रकरण दर्ज किए गए है।
---------
क्रमांक/92/810/2014                              पवार/सचिन/आब.

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...