Friday, 30 August 2013

A-JANSAMPARK NEWS 30-8-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
मुख्यमंत्री युवा इंजीनियर-कांट्रेक्टर योजना
किसी भी संकाय के इंजीनियर ले सकेंगे लाभ
डिग्रीधारी एक सितम्बर से कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
बुरहानपुर (30 अगस्त 2013)- प्रदेश के अधोसंरचना विकास कार्यों में योगदान के लिये युवा अभियंताओं की कान्ट्रेक्टर के रूप में क्षमता विकसित करने के उद्देश्य से श्मुख्यमंत्री युवा इंजीनियर-कांट्रेक्टर योजनाश्श् तैयार की गई है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 16 जनवरी, 2013 को युवा पंचायत में की गई घोषणा के अनुपालन में 14 अगस्त 2013 को मंत्रि-परिषद् ने योजना को मंजूरी दी। इस संबंध में 23 अगस्त, 2013 को शासन ने आदेश भी जारी कर दिया है।
योजना के क्रियान्वयन के लिये लोक निर्माण विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है। योजना में किसी भी संकाय के इंजीनियरिंग में डिग्रीधारी 500 युवा अभियंता को 6 माह का प्रशिक्षण (इन्टर्नशिप) दिया जायेगा। डिग्रीधारी इंजीनियर एक सितम्बर, 2013 से योजना का लाभ लेने के लिये ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके लिये वेबसाइट ूूू.उचचूक.हवअ.पद  पर सम्पर्क किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिये नोडल कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 0755-2552769 पर भी नोडल अधिकारी श्री के.सी. अहिरवार से सम्पर्क कर सकते हैं। प्रारंभिक वर्ष में प्रायोगिक तौर पर 500 युवा अभियंता को प्रशिक्षण का लक्ष्य रखा गया है। आगामी वर्षों में लक्ष्य और उपलब्धि का पुनरावलोकन कर प्रतिवर्ष लक्ष्य निर्धारित किया जायेगा। प्रशिक्षण की छह माह की अवधि को तीन भाग में विभाजित किया गया है। इसमें दो माह एकेडेमिक ट्रेनिंग दी जायेगी। कार्यालयीन ज्ञान तथा विभाग के संबंध में जानकारी के लिये एक माह और मैदानी प्रशिक्षण तीन माह का होगा।
आर.सी.व्ही.पी. नरोन्हा प्रशासन अकादमी में एक मुख्य अभियंता के अधीन एकेडेमिक ट्रेनिंग का पृथक प्रकोष्ठ गठित किया जायेगा। प्रकोष्ठ द्वारा योजना में ट्रेनिंग का मॉड्यूल विकसित किया जायेगा। इसके लिए नेशनल इन्सटीट्यूट ऑफ कन्सट्रक्शन मैनेजमेंट हैदराबाद और इसके सदृश अन्य संस्थान से सहायता ली जा सकेगी। आने वाले समय में प्रदेश में ही निर्माण, प्रबंधन एवं उद्यमिता के क्षेत्र में पूर्णकालिक संस्थागत प्रशिक्षण की व्यवस्था की जायेगी। एकेडेमिक प्रशिक्षण के मध्य और अंत में परीक्षा के आधार पर प्रशिक्षुओं को प्रमाण-पत्र जारी किये जायेंगे। तीन चरण को सफलता से पूर्ण करने के बाद ही नोडल विभाग द्वारा प्रमाण-पत्र जारी किये जायेंगे। योजना में पात्र अभियंता सिर्फ एक बार ही प्रशिक्षण ले पायेंगे।
प्रशिक्षु को मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना आवश्यक है। आवेदक डिग्री के 3 वर्ष के अंदर ही आवेदन कर सकता है। आवेदकों की संख्या अधिक होने पर प्रशिक्षु का चयन लॉटरी द्वारा किया जा सकेगा। प्रशिक्षुओं के चयन में राज्य सरकार द्वारा जारी सेवा भर्ती नियमों में अनुसूचित जाति, जनजाति और महिला वर्ग के लिये निर्धारित आरक्षण कोटे का पालन किया जायेगा।
प्रशिक्षण अवधि में स्नातक अभियंता को 5000 रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जायेगा। मैदानी प्रशिक्षण के समय मैदानी भत्ते के रूप में 2000 रुपये प्रतिमाह अतिरिक्त दिया जायेगा। मानदेय का भुगतान प्रकोष्ठ द्वारा सीधे प्रशिक्षणार्थियों के खाते में इलेक्ट्रानिकली ट्रांसफर कर किया जायेगा। इसके लिये लोक निर्माण विभाग के बजट में प्रशिक्षण मद में आवश्यक बजट का प्रावधान किया जायेगा।
योजना के क्रियान्वयन के लिये प्रशासनिक व्यवस्था लागू की गई है। इसके लिये प्रशासनिक विभाग जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, ग्रामीण विकास, ऊर्जा, वाणिज्य एवं उद्योग, आवास एवं पर्यावरण, नगरीय प्रशासन और विकास, कृषि विकास, नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण आदि होंगे। इन विभाग में निगम, मण्डल, बोर्ड, कम्पनी, सार्वजनिक उपक्रम तथा ऐसे सभी उपक्रम जो निर्माण कार्य करते हैं, उनमें भी इस कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया जा सकता है।
योजना में प्रशिक्षित युवा इंजीनियर कांट्रेक्टर को निविदा शर्तों में प्रावधान अनुसार उप ठेके (सब लेटिंग) के माध्यम से प्रतिष्ठित ठेकेदारों से भी जोड़ा जायेगा। प्राप्त अनुभव से युवा आगामी ठेके ले सकेंगे।
प्रशिक्षण के बाद युवा इंजीनियरों को राज्य शासन की केन्द्रीयकृत पंजीयन प्रणाली के अंतर्गत श्सीश् श्रेणी में पंजीकृत किया जा सकेगा, लेकिन मध्यप्रदेश अनुज्ञापन मण्डल (विद्युत) विनियमन 1960 की पूर्ति के लिये विद्युत वितरण, ट्रांसमिशन और उत्पादन से संबंधित कार्यों के लिये ठेकेदारों को श्एश् और श्बीश् श्रेणी के विद्युत लायसेंस धारक होने की आवश्यकता यथावत बनी रहेगी। योजना में प्रशिक्षित इंजीनियर मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना में 25 लाख रुपये तक ऋण प्राप्त कर सकेंगे।
क्र-117/2013/830/वर्मा

 खरपतवारों का जैविक खेती में उपयोग
बुरहानपुर (30 अगस्त 2013) - किसान कल्याण तथा कृषि विकास (आत्मा) के विषय वस्तु विशेषज्ञ विशाल पाटीदार के द्वारा किसान भाईयों को सलाह दी जाती है कि हमारे खेतों के आसपास चरोटा (केसिया टोरा) एवं  गाजरघास (पारथेनियम) बहुतायत में दिखाई देती है। इनका हम अपनी खेती में नाडेप विधि से खाद बनाकर फसलों को पोषक तत्व पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करा सकते हैं। इसकी खाद का उपयोग करने से फसलों में पोषक तत्व ग्रहण करने की शक्ति बढ़ती है तथा कीट एवं रोगों से लड़ने की क्षमता भी प्राप्त होती है।
चरोटा में लेटरोनिया आइसीनिया नामक पदार्थ पाया जाता है जो नाडेप विधि से कम्पोस्ट बनाने में डिकम्पोजिशन क्रिया को तेज करता है, जिससे जैविक खाद शीघ्र बनती है। गाजरघास को उखाड़कर नाडेप विधि से खाद बनाकर पौधों के लिए पोषक का साधन बन सकता है। इससे पौधों में प्रतिरोधक क्षमता में वृृद्धि होती है। इसलिए खरपतवारों को अभिशाप न मानते हुए यदि इनका सूझबूझ से प्रबंधन किया जाए तो ये वरदान सिद्ध हो सकते हैं।
क्र-118/2013/831/वर्मा

डेढ़ सौ रुपये बोनस सहित 1460 रुपये प्रति क्विंटल की दर से होगा मक्का का उपार्जन
बुरहानपुर (30 अगस्त 2013)- राज्य शासन इस साल खरीफ विपणन मौसम 2013-14 में 1460 रुपये प्रति क्विंटल की दर से मक्का का उपार्जन करेगा। इसमें समर्थन मूल्य 1310 रुपये प्रति क्विंटल तथा 150 रुपये प्रति क्विंटल बोनस राशि शामिल है। शासन ने समस्त संभागायुक्त और कलेक्टर को समर्थन मूल्य एवं बोनस की जानकारी से किसानों को अवगत करवाने के निर्देश दिये हैं।
क्र-119/2013/832/वर्मा

सिंधु आइडल-दो, 6 अक्टूबर को गायन एवं नृत्य प्रतिभाओं को मिलेगा मंच
बुरहानपुर (30 अगस्त 2013)- सिंधी साहित्य अकादमी मध्यप्रदेश एवं प्रांतीय सिंधी महापंचायत द्वारा सिंधु आइडल-2 का आयोजन 6 अक्टूबर को शाम 6.30 बजे रवीन्द्र भवन में किया जा रहा है। इसमें प्रदेश से गायन एवं नृत्य के क्षेत्र में सिंधु आइडल-2 का चयन किया जायेगा।
भोपाल में 5 अक्टूबर को ईदगाह हिल्स कम्युनिटी हॉल में शाम 5 से 8 बजे तक ऑडीशन होगा। प्रथम विजेता को 11 हजार रुपये का नगद पुरस्कार एवं अन्य उपहार दिये जायेंगे। विस्तृत जानकारी सिंधी साहित्य अकादमी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
क्र-120/2013/833/वर्मा

Thursday, 29 August 2013

C-JANSAMPARK NEWS 29-8-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
केन्द्रीय कपड़ा मंत्री डॉ.के.संभा षिवाराव आज करेगें ताप्ती मिल में आधुनिकीकृत युनिट्स का शुभारंभ
बुरहानपुर (29 अगस्त 2013) - केन्द्रीय कपड़ा मंत्री डॉ.के.संभा षिवाराव आज जिले के प्रवास पर रहेगें। वह दोपहर 10 बजे इंदौर से हेलिकॉप्टर के द्वारा 11 बजे बुरहानपुर पहुंचेगे। जिसके बाद वह 11.15 बजे हेलिपेड से ताप्ती मिल पहुंचेगें। जहा पर वह बुरहानपुर ताप्ती मिल का उद्घाटन करने के बाद जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय जायेगें। जिसके बाद डॉ.के संभा षिवाराव पार्टी कार्यालय से हेलिपेड पहुंचने के बाद हेलिकॉप्टर से अचलपुर पहुंचेगें।
क्र-115/2013/828/वर्मा

आज जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी शालेय षिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस
बुरहानपुर (29 अगस्त 2013) - मध्य प्रदेष शासन में स्कूल षिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस आज शुक्रवार को प्रातः 10 बजे लालबाग में स्थित ताप्ती मिल के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेंगी। जिसके बाद दोपहर 12.30 बजे श्रीमती चिटनीस चाणक्यापुरी में वास्तुपूजन में भाग लेने के बाद वह दोपहर 1 बजे आषा, उषा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता महिला सम्मेलन की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी। जिसके बाद दोपहर 3.30 बजे बक्खारी में बैराज का भूमिपूजन करेेंगी। तदउपरांत वह शाम 6 बजे मुरैना के लिये प्रस्थान करेंगी।
क्र-116/2013/829/वर्मा

B-JANSAMPARK NEWS 29-8-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
केन्द्रीय राज्यमंत्री श्रीमती पनबाका लक्ष्मी आज जिले के प्रवास पर
बुरहानपुर (29 अगस्त 2013) - केन्द्रीय राज्यमंत्री पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस और टेक्सटाईल्स श्रीमती पनबाका लक्ष्मी आज जिले के प्रवास पर रहेंगी। वह दोपहर 10 बजे इंदौर से हेलिकॉप्टर के द्वारा 11 बजे बुरहानपुर पहुंचेगी। जिसके बाद वह 11.15 बजे हेलिपेड से ताप्ती मिल पहुंचेगी। जहा पर वह बुरहानपुर ताप्ती मिल के उद्घाटर समारोह में हिस्सा लेने के बाद जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय जायेंगी। जिसके बाद श्रीमती लक्ष्मी पार्टी कार्यालय से हेलिपेड पहुंचने के बाद हेलिकॉप्टर से अचलपुर पहुंचेगी।
क्र-114/2013/827/वर्मा

JANSAMPARK NEWS 29-8-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
निर्वाचन - 2013
नया सेक्टर बनाने की हो आवष्यकता तो बनायें
निर्वाचन 2013 की समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री अवस्थी ने दिये निर्देष
मतदान केन्द्रों को व्यवस्थित करने के भी दिये आदेष
बुरहानपुर (29 अगस्त 2013) - निर्भीक और निष्पक्ष निर्वाचन के लिये यदि नया सेक्टर बनाना पडे़ तो बनायें। यह निर्देष विधानसभा निर्वाचन 2013 के सुव्यवस्थित आयोजन के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर आषुतोष अवस्थी ने दोनों ही विधानसभाओं के आर.ओ. एवं संबंधित अधिकारियों को दिये। नवीन संयुक्त जिला कार्यालय में सेक्टर और रूट चार्ट की समीक्षा को लेकर आयोजित बैठक में कलेक्टर श्री अवस्थी ने सभी आर.ओ, ए.आर.ओ, नगर निगम आयुक्त और जिले के थाना प्रभारियों को संयुक्त रूप से व्यवस्थित सेक्टर जिसमें निर्वाचन के दौरान आसानी से पुलिस मोबाईलिंग हो सके। उसका निर्माण करने के आदेष दिये। साथ ही समूह में उसका अभ्यास करने के निर्देष भी दिये।
    इसके साथ ही बैठक में कलेक्टर आषुतोष अवस्थी और पुलिस अधीक्षक अविनाष शर्मा ने सेक्टर अधिकारियों से उनके रूट की समीक्षा करने के साथ ही एक मतदान केन्द्र से दूसरे मतदान केन्द्र की दूरी भी जानी। उन्होनें सभी संबंधित अधिकारियों को युक्तियुक्त सेक्टरों का निर्माण करने के साथ ही -
ऽ    मतदान केन्द्रों को व्यवस्थित करने के निर्देष ग्रामीण क्षेत्रों में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी को और शहरी क्षेत्रों में नगर निगम आयुक्त को दिये।
ऽ    साथ ही उन्होनें मतदान केन्द्रों की अच्छे से मरम्मत कराने, और रंगरोगन कराने के निर्देष भी दिये।
ऽ    उन्होनें बैठक में संबंधित अधिकारियों को सफेद पृष्ठ पर नीले रंग से मतदान केन्द्र की जानकारी लिखवाने।
ऽ    निर्वाचन के दौरान मतदान केन्द्रों में पानी, छाया और बिजली का प्रबंध की तैयारी अभी से सुनिश्चित करने।
ऽ    और कम्युनिकेशन प्लॉन की पृथक से मिटींग आयोजित करने के निर्देश भी दिये।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत सुरेश्वरसिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी के एल.यादव, नेपानगर एसडीएम सूरज नागर और नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव समेत अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न
क्र-111/2013/824/वर्मा

चिकित्सा अधिकारियों को व्यवसाय निषेध भत्ता मंजूर
बुरहानपुर (29 अगस्त 2013) - मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी ने अपने चिकित्सा अधिकारियों के लिये व्यवसाय निषेध भत्ता मंजूर किया है। इसमें वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी को 2500 रुपये प्रतिमाह की दर से तथा चिकित्सा अधिकारी को 1500 रुपये प्रतिमाह दिया जायेगा। यह व्यवसाय निषेध भत्ता चिकित्सा अधिकारियों को एक सितम्बर, 2013 से देय होगा।
क्र-112/2013/825/वर्मा

राज्यपाल द्वारा बाढ़ पीड़ितों की सहायता की अपील
बुरहानपुर (29 अगस्त 2013) - राज्यपाल राम नरेश यादव ने बाढ़ की विभीषिका सबको बहुत विचलित कर देने वाली है। उन्होंने स्वयंसेवी संस्थाओं से संकट की इस घड़ी में सरकार का हाथ बँटाने तथा बाढ़ पीड़ितों के लिए अधिक से अधिक सहायता पहुँचाने की अपील की है। राज्यपाल ने कहा कि सरकार को सभी बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में पीड़ितों की सहायता के लिए युद्ध-स्तर पर कदम उठाने की आवश्यकता है।
क्र-113/2013/826/वर्मा

Tuesday, 27 August 2013

JANSAMPARK NEWS 27-8-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
अब अजा-अजजा विद्यार्थियों को मिलेंगी आवास सहायता
केबिनेट में हुआ निर्णय
बुरहानपुर (27 अगस्त 2013)-मंत्रि-परिषद् ने अनुसूचित-जाति एवं जनजाति के ऐसे विद्यार्थियों को आवास सहायता देने का निर्णय लिया, जिन्हें पोस्ट मेट्रिक छात्रावासों में प्रवेश नहीं मिल पाता। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के अनुरूप अनुसूचित-जाति के छात्र-छात्राओं के लिये आवास सहायता योजना वर्ष 2013-14 से संचालित करने की स्वीकृति दी गई। इन छात्र-छात्राओं को कक्षा 11वीं और 12वीं में जिला-स्तर पर 2 छात्र के लिये 2500 एवं विकासखण्ड-स्तर पर 2 छात्र के लिये 2000 रुपये मासिक आवास सहायता दी जायेगी।
अनुसूचित-जनजाति के पोस्ट मेट्रिक छात्र-छात्राओं के लिये आवास सहायता योजना में प्रत्येक छात्र-छात्रा को जिला-स्तर पर 1250 रुपये प्रतिमाह तथा तहसील/ब्लॉक स्तर पर 1000 रुपये प्रतिमाह आवास सहायता दी जायेगी। यह राशि विद्यार्थियों के बैंक खातों में सीधी जमा होगी।
क्र-107/2013/820/वर्मा

आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ा
साथ ही भंडारण क्षमता बढ़ाने के लिये गोदाम निर्माण के लिये भू आवंटन का निर्णय
बुरहानपुर (27 अगस्त 2013)- मंत्रि-परिषद् की बैठक में आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का अतिरिक्त मानदेय 1000 रुपये से बढ़ाकर 2000 रुपये प्रतिमाह करने का निर्णय लिया गया। साथ ही आँगनवाड़ी सहायिका का मानदेय 500 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 1000 रुपये प्रतिमाह और उप आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाकर 1000 रुपये प्रतिमाह करने का निर्णय भी लिया गया।
वही केबिनेट ने कृषि को लाभकारी धंधा बनाने के लिये किये जा रहे प्रयासों के तहत गोदाम निर्माण के लिये मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित और प्राथमिक विपणन सहकारी समितियों को निरूशुल्क भूमि आवंटित करने का निर्णय लिया। इस निर्णय से प्रदेश में भण्डारण क्षमता बढ़ेगी और किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य प्राप्त करने में मदद मिलेगी।
क्र-108/2013/821/वर्मा

खुले में शौचमुक्त बनाने के उद्देष्य प्रचार रथ के माध्यम से ग्रामीणों को किया जागरूक
बुरहानपुर (27 अगस्त 2013) - निर्मल भारत अभियान (मर्यादा अभियान) अन्तर्गत बुरहानपुर जिले को शौच मुक्त करने के उददेश्य से तथा ग्रामीणों को शौचालय निर्माण व उसके उपयोग के लिए जागरूक करने के लिये प्रचार रथ के माध्यम से जनपद पंचायत बुरहानपुर की ग्राम पंचायातों में 5 अगस्त से 30 अगस्त तक लगातार प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
इस दौरान रथ के माध्यम से लोनी, बहादरपुर, ईच्छापुर, वारोली, भोटा और बोरसर ग्राम पंचायतों में स्वच्छता पर आधारित फिल्मों का भी प्रदर्शन किया गया और ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इन फिल्मों को देखकर ग्रामीणों ने स्वच्छता अपनाने व शौचालय निर्माण व उसका उपयोग करने का निश्चय भी किया।
क्र-109/2013/822/वर्मा

Monday, 26 August 2013

JANSAMPARK NEWS 26-8-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
मध्य प्रदेष विद्युत मंडल को 30 दिनों में 25 हजार रूपये की सहायता राषि भुगतान के आदेष
लोक दायित्व अधिनियम 1991 के अंतर्गत जिला दण्डाधिकारी श्री अवस्थी ने दिये निर्देष
बुरहानपुर-(26 अगस्त 2013)- कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आषुतोष अवस्थी ने अरविंद पिता सुखलाल निवासी गजानन मोहल्ला खकनार द्वारा मध्य प्रदेष जन षिकायत निवारण विभाग भोपाल में मध्य प्रदेष विद्युत मंडल की लापरवाही से मजदूर सुखलाल पिता दादू जाति कोरकु की मृत्यु होने और आर्थिक सहायता प्रदान ना करने का प्रकरण दर्ज कराया था। जिस पर निर्णय लेते हुए श्री अवस्थी ने तहसीलदार खकनार द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन, पुलिस प्रतिवेदन और पीएम रिपोर्ट के आधार पर आवेदक के पिता सुखलाल की मृत्यु विद्युत करंट से होनी पायी गई। जिस पर उन्होनें विद्युत लाईन के रख-रखाव की जिम्मेदारी मध्य प्रदेष विद्युत मंडल की होने और इस उत्तरदायित्व का निर्वहन विभाग द्वारा नही करने पर मध्य प्रदेष विद्युत मंडल को लोक दायित्व अधिनियम 1991 की धारा 3(1) के अंतर्गत आवेदक के पात्र होने पर लोक दायित्व अधिनियम 1991 की धारा 7(1) सहपठित धारा 7(3) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए अनावेदक मध्य प्रदेष राज्य विद्युत मंडल को धारा 3(1) के अंतर्गत अनुसूची की कंडिका (1) के अनुसार आवेदक को 25 हजार रूपये की राहत राषि का भुगतान 30 दिनों में करने के आदेष दिये। भुगतान न होने की दषा में राषि भू-राजस्व की बकाया राषि की भांति वसूल की जायेगी।
    गौरतलब है कि तहसीलदार खकनार द्वारा जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। प्रतिवेदन का अवलोकन किया। तहसीलदार ने अपने प्रतिवेदन में बताया कि पटवारी हल्का नंबर 22 ग्राम खकनारकलां में 22 जून 2013 को दोपहर 3.30 बजे कृषक रामकिषन पिता नारायण बेले के खेत बखर कर कृषि कार्य कर रहे मजदूर सुखलाल पिता दादू जाति कोरकु की बिजली के टूटे तार जिसमें करंट था। करंट लग जाने से सुखलाल की मृत्यु हुई है। मध्य प्रदेष विद्युत मंडल द्वारा समय पर टूटे हुए तार जिसमें विद्युत करंट प्रवाहित हो रहा था, विद्युत प्रवाह बंद कर दिया जाता तो उक्त घटना घटित नही होती। विद्युत मंडल की लापरवाही के कारण उक्त घटना घटित हुई है। मृतक सुखलाल के मुख्य वारसान मांगूबाई बेवा सुखलाल उम्र 46 वर्ष, अरविंद पिता सुखलाल उम्र 17 वर्ष, सुमनबाई पुत्री सुखलाल उम्र 14 वर्ष और दुर्गा पुत्री सुखलाल उम्र 12 वर्ष है।
क्र-102/2013/815/वर्मा

कलेक्टर श्री अवस्थी ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से 50,000 रूपये कि राशि की जारी
बुरहानपुर-(26 अगस्त 2013) - कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से 50,000 रूपये कि राशि जारी की है। उन्होनें यह राशि सुनील पिता दत्तूलाल अग्रवाल निवासी भाउसेठ की गली कारंज बाजार बुरहानपुर को उपचार के लिये दी प्रदान की है। इसके साथ ही उन्होनें उनकी जल्द से जल्द ठीक होने की कामना की है।
क्र-103/2013/816/वर्मा

भूतपूर्व सैनिकों को रोजगार के अवसर
बुरहानपुर-(26 अगस्त 2013)- जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल डी.सी.गोयल ने बताया कि भूतपूर्व सैनिकों के लिए भारत सरकार रक्षा उत्पादन विभाग में टेलर और इलेक्ट्रीशियन के पद पर रोजगार के अवसर उपलब्ध हैं। ऐसे भूतपूर्व सैनिक जो अनुसूचित जाति व जनजाति के हैं उन्हें आरक्षण का लाभ भी मिलेगा।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल गोयल ने बताया है कि आवेदन भारत सरकार (रक्षा मंत्रालय) रक्षा उत्पादन विभाग आयुध वस्त्र निर्माणी चैन्नई तमिलनाडु के पते पर 28 अगस्त, 13 तक आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के भोपाल कार्यालय अथवा उनके दूरभाष 2556198 और 4253023 पर संपर्क कर सकते हैं।
क्र-104/2013/817/वर्मा

लोक गीत प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
बुरहानपुर-(26 अगस्त 2013)- मध्य प्रदेष जन अभियान परिषद् जिला बुरहानपुर विकासखण्ड खकनार अन्तर्गत ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों की मध्य प्रदेेष जन अभियान परिषद् के सागफाटा सेक्टर के विभिन्न प्रस्फुटन ग्रामों मे ग्राम स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन नवांकुर संस्था बहुउद्द्ेषीय ग्राम विकास समिति, सिवल के सहयोग से बदनापुर, रतागढ़, निम्ना, माण्डवा, पलासुर, पांचईमली, बाकडी, सिवल, हिवरा, हैदरपुर आदि ग्रामो मंे लोक गीत मंडलीयों की ग्राम स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 16.08.2013 से किया जा रहा है। जिसमें पलासुर, सिवल, रतागढ़ मंडलीयॉ सेक्टर स्तर पर चयनित होकर आयी।
सेक्टर स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 25 अगस्त को स्थान पलासुर दत्तात्रेय मंदिर में प्रतियोगिता आयोजित कि गई, जिसमें एक चयन समिति बनाई गई। चयन समिति सदस्य विकासखण्ड समन्वयक अमजद खान, बहुउद्देषीय ग्राम विकास समिति, सिवल के सचिव मोईन सिद्द्ीकि एवं संगीत के जानकार मधुकर महाजन, दिलीप जामडेकर, लीलाधर चौधरी, सुनिल देवरे, ओमप्रकाष महाजन आदि लोग चयन समिति में सम्मिलित हुये।
मंडलीयों की प्रस्तुती सुनने के बाद ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति, सीवल को सेक्टर स्तरीय विजेता घोषित किया गया। विजेता टीम को 02 अक्टूबर को विकासखण्ड स्तरीय सम्मेलन में मान. मुख्यमंत्री द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र भी वितरित किया जायेगा।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न
क्र-105/2013/818/वर्मा

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
आज ईच्छापुर में सेक्टर स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन
बुरहानपुर-(26 अगस्त 2013)- जन अभियान परिषद् द्वारा आयोजित ईच्छापुर सेक्टर स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आज सुबह 11 बजे आयोजित होगी। सेक्टर स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विकासखंड समन्वयक अशोक त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि ग्राम सिरसौदा, धामनगांव, दापोरा, ईच्छापुर और भोटा प्रस्फुटन ग्राम के प्रतिभागी सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेगें।
    कार्यक्रम के अंतर्गत लोकगीत, लोकसंगीत और लोक नाटक का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये मोहन पवार प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष ईच्छापुर एवं नरेन्द्र प्रजापति नवांकुर संस्था प्रभारी ने कार्यक्रम को सफल बनाने की ग्रामीणों से अपील की है।
क्र-106/2013/819/वर्मा

JANSAMPARK NEWS 26-8-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
मध्य प्रदेष विद्युत मंडल को 30 दिनों में 25 हजार रूपये की सहायता राषि भुगतान के आदेष
लोक दायित्व अधिनियम 1991 के अंतर्गत जिला दण्डाधिकारी श्री अवस्थी ने दिये निर्देष
बुरहानपुर-(26 अगस्त 2013)- कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आषुतोष अवस्थी ने अरविंद पिता सुखलाल निवासी गजानन मोहल्ला खकनार द्वारा मध्य प्रदेष जन षिकायत निवारण विभाग भोपाल में मध्य प्रदेष विद्युत मंडल की लापरवाही से मजदूर सुखलाल पिता दादू जाति कोरकु की मृत्यु होने और आर्थिक सहायता प्रदान ना करने का प्रकरण दर्ज कराया था। जिस पर निर्णय लेते हुए श्री अवस्थी ने तहसीलदार खकनार द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन, पुलिस प्रतिवेदन और पीएम रिपोर्ट के आधार पर आवेदक के पिता सुखलाल की मृत्यु विद्युत करंट से होनी पायी गई। जिस पर उन्होनें विद्युत लाईन के रख-रखाव की जिम्मेदारी मध्य प्रदेष विद्युत मंडल की होने और इस उत्तरदायित्व का निर्वहन विभाग द्वारा नही करने पर मध्य प्रदेष विद्युत मंडल को लोक दायित्व अधिनियम 1991 की धारा 3(1) के अंतर्गत आवेदक के पात्र होने पर लोक दायित्व अधिनियम 1991 की धारा 7(1) सहपठित धारा 7(3) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए अनावेदक मध्य प्रदेष राज्य विद्युत मंडल को धारा 3(1) के अंतर्गत अनुसूची की कंडिका (1) के अनुसार आवेदक को 25 हजार रूपये की राहत राषि का भुगतान 30 दिनों में करने के आदेष दिये। भुगतान न होने की दषा में राषि भू-राजस्व की बकाया राषि की भांति वसूल की जायेगी।
    गौरतलब है कि तहसीलदार खकनार द्वारा जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। प्रतिवेदन का अवलोकन किया। तहसीलदार ने अपने प्रतिवेदन में बताया कि पटवारी हल्का नंबर 22 ग्राम खकनारकलां में 22 जून 2013 को दोपहर 3.30 बजे कृषक रामकिषन पिता नारायण बेले के खेत बखर कर कृषि कार्य कर रहे मजदूर सुखलाल पिता दादू जाति कोरकु की बिजली के टूटे तार जिसमें करंट था। करंट लग जाने से सुखलाल की मृत्यु हुई है। मध्य प्रदेष विद्युत मंडल द्वारा समय पर टूटे हुए तार जिसमें विद्युत करंट प्रवाहित हो रहा था, विद्युत प्रवाह बंद कर दिया जाता तो उक्त घटना घटित नही होती। विद्युत मंडल की लापरवाही के कारण उक्त घटना घटित हुई है। मृतक सुखलाल के मुख्य वारसान मांगूबाई बेवा सुखलाल उम्र 46 वर्ष, अरविंद पिता सुखलाल उम्र 17 वर्ष, सुमनबाई पुत्री सुखलाल उम्र 14 वर्ष और दुर्गा पुत्री सुखलाल उम्र 12 वर्ष है।
क्र-102/2013/815/वर्मा

कलेक्टर श्री अवस्थी ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से 50,000 रूपये कि राशि की जारी
बुरहानपुर-(26 अगस्त 2013) - कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से 50,000 रूपये कि राशि जारी की है। उन्होनें यह राशि सुनील पिता दत्तूलाल अग्रवाल निवासी भाउसेठ की गली कारंज बाजार बुरहानपुर को उपचार के लिये दी प्रदान की है। इसके साथ ही उन्होनें उनकी जल्द से जल्द ठीक होने की कामना की है।
क्र-103/2013/816/वर्मा

भूतपूर्व सैनिकों को रोजगार के अवसर
बुरहानपुर-(26 अगस्त 2013)- जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल डी.सी.गोयल ने बताया कि भूतपूर्व सैनिकों के लिए भारत सरकार रक्षा उत्पादन विभाग में टेलर और इलेक्ट्रीशियन के पद पर रोजगार के अवसर उपलब्ध हैं। ऐसे भूतपूर्व सैनिक जो अनुसूचित जाति व जनजाति के हैं उन्हें आरक्षण का लाभ भी मिलेगा।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल गोयल ने बताया है कि आवेदन भारत सरकार (रक्षा मंत्रालय) रक्षा उत्पादन विभाग आयुध वस्त्र निर्माणी चैन्नई तमिलनाडु के पते पर 28 अगस्त, 13 तक आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के भोपाल कार्यालय अथवा उनके दूरभाष 2556198 और 4253023 पर संपर्क कर सकते हैं।
क्र-104/2013/817/वर्मा

लोक गीत प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
बुरहानपुर-(26 अगस्त 2013)- मध्य प्रदेष जन अभियान परिषद् जिला बुरहानपुर विकासखण्ड खकनार अन्तर्गत ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों की मध्य प्रदेेष जन अभियान परिषद् के सागफाटा सेक्टर के विभिन्न प्रस्फुटन ग्रामों मे ग्राम स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन नवांकुर संस्था बहुउद्द्ेषीय ग्राम विकास समिति, सिवल के सहयोग से बदनापुर, रतागढ़, निम्ना, माण्डवा, पलासुर, पांचईमली, बाकडी, सिवल, हिवरा, हैदरपुर आदि ग्रामो मंे लोक गीत मंडलीयों की ग्राम स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 16.08.2013 से किया जा रहा है। जिसमें पलासुर, सिवल, रतागढ़ मंडलीयॉ सेक्टर स्तर पर चयनित होकर आयी।
सेक्टर स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 25 अगस्त को स्थान पलासुर दत्तात्रेय मंदिर में प्रतियोगिता आयोजित कि गई, जिसमें एक चयन समिति बनाई गई। चयन समिति सदस्य विकासखण्ड समन्वयक अमजद खान, बहुउद्देषीय ग्राम विकास समिति, सिवल के सचिव मोईन सिद्द्ीकि एवं संगीत के जानकार मधुकर महाजन, दिलीप जामडेकर, लीलाधर चौधरी, सुनिल देवरे, ओमप्रकाष महाजन आदि लोग चयन समिति में सम्मिलित हुये।
मंडलीयों की प्रस्तुती सुनने के बाद ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति, सीवल को सेक्टर स्तरीय विजेता घोषित किया गया। विजेता टीम को 02 अक्टूबर को विकासखण्ड स्तरीय सम्मेलन में मान. मुख्यमंत्री द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र भी वितरित किया जायेगा।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न
क्र-105/2013/818/वर्मा

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
आज ईच्छापुर में सेक्टर स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन
बुरहानपुर-(26 अगस्त 2013)- जन अभियान परिषद् द्वारा आयोजित ईच्छापुर सेक्टर स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आज सुबह 11 बजे आयोजित होगी। सेक्टर स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विकासखंड समन्वयक अशोक त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि ग्राम सिरसौदा, धामनगांव, दापोरा, ईच्छापुर और भोटा प्रस्फुटन ग्राम के प्रतिभागी सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेगें।
    कार्यक्रम के अंतर्गत लोकगीत, लोकसंगीत और लोक नाटक का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये मोहन पवार प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष ईच्छापुर एवं नरेन्द्र प्रजापति नवांकुर संस्था प्रभारी ने कार्यक्रम को सफल बनाने की ग्रामीणों से अपील की है।
क्र-106/2013/819/वर्मा

JANSAMPARK NEWS 26-8-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
मध्य प्रदेष विद्युत मंडल को 30 दिनों में 25 हजार रूपये की सहायता राषि भुगतान के आदेष
लोक दायित्व अधिनियम 1991 के अंतर्गत जिला दण्डाधिकारी श्री अवस्थी ने दिये निर्देष
बुरहानपुर-(26 अगस्त 2013)- कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आषुतोष अवस्थी ने अरविंद पिता सुखलाल निवासी गजानन मोहल्ला खकनार द्वारा मध्य प्रदेष जन षिकायत निवारण विभाग भोपाल में मध्य प्रदेष विद्युत मंडल की लापरवाही से मजदूर सुखलाल पिता दादू जाति कोरकु की मृत्यु होने और आर्थिक सहायता प्रदान ना करने का प्रकरण दर्ज कराया था। जिस पर निर्णय लेते हुए श्री अवस्थी ने तहसीलदार खकनार द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन, पुलिस प्रतिवेदन और पीएम रिपोर्ट के आधार पर आवेदक के पिता सुखलाल की मृत्यु विद्युत करंट से होनी पायी गई। जिस पर उन्होनें विद्युत लाईन के रख-रखाव की जिम्मेदारी मध्य प्रदेष विद्युत मंडल की होने और इस उत्तरदायित्व का निर्वहन विभाग द्वारा नही करने पर मध्य प्रदेष विद्युत मंडल को लोक दायित्व अधिनियम 1991 की धारा 3(1) के अंतर्गत आवेदक के पात्र होने पर लोक दायित्व अधिनियम 1991 की धारा 7(1) सहपठित धारा 7(3) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए अनावेदक मध्य प्रदेष राज्य विद्युत मंडल को धारा 3(1) के अंतर्गत अनुसूची की कंडिका (1) के अनुसार आवेदक को 25 हजार रूपये की राहत राषि का भुगतान 30 दिनों में करने के आदेष दिये। भुगतान न होने की दषा में राषि भू-राजस्व की बकाया राषि की भांति वसूल की जायेगी।
    गौरतलब है कि तहसीलदार खकनार द्वारा जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। प्रतिवेदन का अवलोकन किया। तहसीलदार ने अपने प्रतिवेदन में बताया कि पटवारी हल्का नंबर 22 ग्राम खकनारकलां में 22 जून 2013 को दोपहर 3.30 बजे कृषक रामकिषन पिता नारायण बेले के खेत बखर कर कृषि कार्य कर रहे मजदूर सुखलाल पिता दादू जाति कोरकु की बिजली के टूटे तार जिसमें करंट था। करंट लग जाने से सुखलाल की मृत्यु हुई है। मध्य प्रदेष विद्युत मंडल द्वारा समय पर टूटे हुए तार जिसमें विद्युत करंट प्रवाहित हो रहा था, विद्युत प्रवाह बंद कर दिया जाता तो उक्त घटना घटित नही होती। विद्युत मंडल की लापरवाही के कारण उक्त घटना घटित हुई है। मृतक सुखलाल के मुख्य वारसान मांगूबाई बेवा सुखलाल उम्र 46 वर्ष, अरविंद पिता सुखलाल उम्र 17 वर्ष, सुमनबाई पुत्री सुखलाल उम्र 14 वर्ष और दुर्गा पुत्री सुखलाल उम्र 12 वर्ष है।
क्र-102/2013/815/वर्मा

कलेक्टर श्री अवस्थी ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से 50,000 रूपये कि राशि की जारी
बुरहानपुर-(26 अगस्त 2013) - कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से 50,000 रूपये कि राशि जारी की है। उन्होनें यह राशि सुनील पिता दत्तूलाल अग्रवाल निवासी भाउसेठ की गली कारंज बाजार बुरहानपुर को उपचार के लिये दी प्रदान की है। इसके साथ ही उन्होनें उनकी जल्द से जल्द ठीक होने की कामना की है।
क्र-103/2013/816/वर्मा

भूतपूर्व सैनिकों को रोजगार के अवसर
बुरहानपुर-(26 अगस्त 2013)- जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल डी.सी.गोयल ने बताया कि भूतपूर्व सैनिकों के लिए भारत सरकार रक्षा उत्पादन विभाग में टेलर और इलेक्ट्रीशियन के पद पर रोजगार के अवसर उपलब्ध हैं। ऐसे भूतपूर्व सैनिक जो अनुसूचित जाति व जनजाति के हैं उन्हें आरक्षण का लाभ भी मिलेगा।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल गोयल ने बताया है कि आवेदन भारत सरकार (रक्षा मंत्रालय) रक्षा उत्पादन विभाग आयुध वस्त्र निर्माणी चैन्नई तमिलनाडु के पते पर 28 अगस्त, 13 तक आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के भोपाल कार्यालय अथवा उनके दूरभाष 2556198 और 4253023 पर संपर्क कर सकते हैं।
क्र-104/2013/817/वर्मा

लोक गीत प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
बुरहानपुर-(26 अगस्त 2013)- मध्य प्रदेष जन अभियान परिषद् जिला बुरहानपुर विकासखण्ड खकनार अन्तर्गत ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों की मध्य प्रदेेष जन अभियान परिषद् के सागफाटा सेक्टर के विभिन्न प्रस्फुटन ग्रामों मे ग्राम स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन नवांकुर संस्था बहुउद्द्ेषीय ग्राम विकास समिति, सिवल के सहयोग से बदनापुर, रतागढ़, निम्ना, माण्डवा, पलासुर, पांचईमली, बाकडी, सिवल, हिवरा, हैदरपुर आदि ग्रामो मंे लोक गीत मंडलीयों की ग्राम स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 16.08.2013 से किया जा रहा है। जिसमें पलासुर, सिवल, रतागढ़ मंडलीयॉ सेक्टर स्तर पर चयनित होकर आयी।
सेक्टर स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 25 अगस्त को स्थान पलासुर दत्तात्रेय मंदिर में प्रतियोगिता आयोजित कि गई, जिसमें एक चयन समिति बनाई गई। चयन समिति सदस्य विकासखण्ड समन्वयक अमजद खान, बहुउद्देषीय ग्राम विकास समिति, सिवल के सचिव मोईन सिद्द्ीकि एवं संगीत के जानकार मधुकर महाजन, दिलीप जामडेकर, लीलाधर चौधरी, सुनिल देवरे, ओमप्रकाष महाजन आदि लोग चयन समिति में सम्मिलित हुये।
मंडलीयों की प्रस्तुती सुनने के बाद ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति, सीवल को सेक्टर स्तरीय विजेता घोषित किया गया। विजेता टीम को 02 अक्टूबर को विकासखण्ड स्तरीय सम्मेलन में मान. मुख्यमंत्री द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र भी वितरित किया जायेगा।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न
क्र-105/2013/818/वर्मा

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
आज ईच्छापुर में सेक्टर स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन
बुरहानपुर-(26 अगस्त 2013)- जन अभियान परिषद् द्वारा आयोजित ईच्छापुर सेक्टर स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आज सुबह 11 बजे आयोजित होगी। सेक्टर स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विकासखंड समन्वयक अशोक त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि ग्राम सिरसौदा, धामनगांव, दापोरा, ईच्छापुर और भोटा प्रस्फुटन ग्राम के प्रतिभागी सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेगें।
    कार्यक्रम के अंतर्गत लोकगीत, लोकसंगीत और लोक नाटक का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये मोहन पवार प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष ईच्छापुर एवं नरेन्द्र प्रजापति नवांकुर संस्था प्रभारी ने कार्यक्रम को सफल बनाने की ग्रामीणों से अपील की है।
क्र-106/2013/819/वर्मा

JANSAMPARK NEWS 26-8-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
मध्य प्रदेष विद्युत मंडल को 30 दिनों में 25 हजार रूपये की सहायता राषि भुगतान के आदेष
लोक दायित्व अधिनियम 1991 के अंतर्गत जिला दण्डाधिकारी श्री अवस्थी ने दिये निर्देष
बुरहानपुर-(26 अगस्त 2013)- कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आषुतोष अवस्थी ने अरविंद पिता सुखलाल निवासी गजानन मोहल्ला खकनार द्वारा मध्य प्रदेष जन षिकायत निवारण विभाग भोपाल में मध्य प्रदेष विद्युत मंडल की लापरवाही से मजदूर सुखलाल पिता दादू जाति कोरकु की मृत्यु होने और आर्थिक सहायता प्रदान ना करने का प्रकरण दर्ज कराया था। जिस पर निर्णय लेते हुए श्री अवस्थी ने तहसीलदार खकनार द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन, पुलिस प्रतिवेदन और पीएम रिपोर्ट के आधार पर आवेदक के पिता सुखलाल की मृत्यु विद्युत करंट से होनी पायी गई। जिस पर उन्होनें विद्युत लाईन के रख-रखाव की जिम्मेदारी मध्य प्रदेष विद्युत मंडल की होने और इस उत्तरदायित्व का निर्वहन विभाग द्वारा नही करने पर मध्य प्रदेष विद्युत मंडल को लोक दायित्व अधिनियम 1991 की धारा 3(1) के अंतर्गत आवेदक के पात्र होने पर लोक दायित्व अधिनियम 1991 की धारा 7(1) सहपठित धारा 7(3) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए अनावेदक मध्य प्रदेष राज्य विद्युत मंडल को धारा 3(1) के अंतर्गत अनुसूची की कंडिका (1) के अनुसार आवेदक को 25 हजार रूपये की राहत राषि का भुगतान 30 दिनों में करने के आदेष दिये। भुगतान न होने की दषा में राषि भू-राजस्व की बकाया राषि की भांति वसूल की जायेगी।
    गौरतलब है कि तहसीलदार खकनार द्वारा जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। प्रतिवेदन का अवलोकन किया। तहसीलदार ने अपने प्रतिवेदन में बताया कि पटवारी हल्का नंबर 22 ग्राम खकनारकलां में 22 जून 2013 को दोपहर 3.30 बजे कृषक रामकिषन पिता नारायण बेले के खेत बखर कर कृषि कार्य कर रहे मजदूर सुखलाल पिता दादू जाति कोरकु की बिजली के टूटे तार जिसमें करंट था। करंट लग जाने से सुखलाल की मृत्यु हुई है। मध्य प्रदेष विद्युत मंडल द्वारा समय पर टूटे हुए तार जिसमें विद्युत करंट प्रवाहित हो रहा था, विद्युत प्रवाह बंद कर दिया जाता तो उक्त घटना घटित नही होती। विद्युत मंडल की लापरवाही के कारण उक्त घटना घटित हुई है। मृतक सुखलाल के मुख्य वारसान मांगूबाई बेवा सुखलाल उम्र 46 वर्ष, अरविंद पिता सुखलाल उम्र 17 वर्ष, सुमनबाई पुत्री सुखलाल उम्र 14 वर्ष और दुर्गा पुत्री सुखलाल उम्र 12 वर्ष है।
क्र-102/2013/815/वर्मा

कलेक्टर श्री अवस्थी ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से 50,000 रूपये कि राशि की जारी
बुरहानपुर-(26 अगस्त 2013) - कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से 50,000 रूपये कि राशि जारी की है। उन्होनें यह राशि सुनील पिता दत्तूलाल अग्रवाल निवासी भाउसेठ की गली कारंज बाजार बुरहानपुर को उपचार के लिये दी प्रदान की है। इसके साथ ही उन्होनें उनकी जल्द से जल्द ठीक होने की कामना की है।
क्र-103/2013/816/वर्मा

भूतपूर्व सैनिकों को रोजगार के अवसर
बुरहानपुर-(26 अगस्त 2013)- जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल डी.सी.गोयल ने बताया कि भूतपूर्व सैनिकों के लिए भारत सरकार रक्षा उत्पादन विभाग में टेलर और इलेक्ट्रीशियन के पद पर रोजगार के अवसर उपलब्ध हैं। ऐसे भूतपूर्व सैनिक जो अनुसूचित जाति व जनजाति के हैं उन्हें आरक्षण का लाभ भी मिलेगा।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल गोयल ने बताया है कि आवेदन भारत सरकार (रक्षा मंत्रालय) रक्षा उत्पादन विभाग आयुध वस्त्र निर्माणी चैन्नई तमिलनाडु के पते पर 28 अगस्त, 13 तक आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के भोपाल कार्यालय अथवा उनके दूरभाष 2556198 और 4253023 पर संपर्क कर सकते हैं।
क्र-104/2013/817/वर्मा

लोक गीत प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
बुरहानपुर-(26 अगस्त 2013)- मध्य प्रदेष जन अभियान परिषद् जिला बुरहानपुर विकासखण्ड खकनार अन्तर्गत ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों की मध्य प्रदेेष जन अभियान परिषद् के सागफाटा सेक्टर के विभिन्न प्रस्फुटन ग्रामों मे ग्राम स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन नवांकुर संस्था बहुउद्द्ेषीय ग्राम विकास समिति, सिवल के सहयोग से बदनापुर, रतागढ़, निम्ना, माण्डवा, पलासुर, पांचईमली, बाकडी, सिवल, हिवरा, हैदरपुर आदि ग्रामो मंे लोक गीत मंडलीयों की ग्राम स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 16.08.2013 से किया जा रहा है। जिसमें पलासुर, सिवल, रतागढ़ मंडलीयॉ सेक्टर स्तर पर चयनित होकर आयी।
सेक्टर स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 25 अगस्त को स्थान पलासुर दत्तात्रेय मंदिर में प्रतियोगिता आयोजित कि गई, जिसमें एक चयन समिति बनाई गई। चयन समिति सदस्य विकासखण्ड समन्वयक अमजद खान, बहुउद्देषीय ग्राम विकास समिति, सिवल के सचिव मोईन सिद्द्ीकि एवं संगीत के जानकार मधुकर महाजन, दिलीप जामडेकर, लीलाधर चौधरी, सुनिल देवरे, ओमप्रकाष महाजन आदि लोग चयन समिति में सम्मिलित हुये।
मंडलीयों की प्रस्तुती सुनने के बाद ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति, सीवल को सेक्टर स्तरीय विजेता घोषित किया गया। विजेता टीम को 02 अक्टूबर को विकासखण्ड स्तरीय सम्मेलन में मान. मुख्यमंत्री द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र भी वितरित किया जायेगा।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न
क्र-105/2013/818/वर्मा

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
आज ईच्छापुर में सेक्टर स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन
बुरहानपुर-(26 अगस्त 2013)- जन अभियान परिषद् द्वारा आयोजित ईच्छापुर सेक्टर स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आज सुबह 11 बजे आयोजित होगी। सेक्टर स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विकासखंड समन्वयक अशोक त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि ग्राम सिरसौदा, धामनगांव, दापोरा, ईच्छापुर और भोटा प्रस्फुटन ग्राम के प्रतिभागी सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेगें।
    कार्यक्रम के अंतर्गत लोकगीत, लोकसंगीत और लोक नाटक का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये मोहन पवार प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष ईच्छापुर एवं नरेन्द्र प्रजापति नवांकुर संस्था प्रभारी ने कार्यक्रम को सफल बनाने की ग्रामीणों से अपील की है।
क्र-106/2013/819/वर्मा

JANSAMPARK NEWS 26-8-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
मध्य प्रदेष विद्युत मंडल को 30 दिनों में 25 हजार रूपये की सहायता राषि भुगतान के आदेष
लोक दायित्व अधिनियम 1991 के अंतर्गत जिला दण्डाधिकारी श्री अवस्थी ने दिये निर्देष
बुरहानपुर-(26 अगस्त 2013)- कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आषुतोष अवस्थी ने अरविंद पिता सुखलाल निवासी गजानन मोहल्ला खकनार द्वारा मध्य प्रदेष जन षिकायत निवारण विभाग भोपाल में मध्य प्रदेष विद्युत मंडल की लापरवाही से मजदूर सुखलाल पिता दादू जाति कोरकु की मृत्यु होने और आर्थिक सहायता प्रदान ना करने का प्रकरण दर्ज कराया था। जिस पर निर्णय लेते हुए श्री अवस्थी ने तहसीलदार खकनार द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन, पुलिस प्रतिवेदन और पीएम रिपोर्ट के आधार पर आवेदक के पिता सुखलाल की मृत्यु विद्युत करंट से होनी पायी गई। जिस पर उन्होनें विद्युत लाईन के रख-रखाव की जिम्मेदारी मध्य प्रदेष विद्युत मंडल की होने और इस उत्तरदायित्व का निर्वहन विभाग द्वारा नही करने पर मध्य प्रदेष विद्युत मंडल को लोक दायित्व अधिनियम 1991 की धारा 3(1) के अंतर्गत आवेदक के पात्र होने पर लोक दायित्व अधिनियम 1991 की धारा 7(1) सहपठित धारा 7(3) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए अनावेदक मध्य प्रदेष राज्य विद्युत मंडल को धारा 3(1) के अंतर्गत अनुसूची की कंडिका (1) के अनुसार आवेदक को 25 हजार रूपये की राहत राषि का भुगतान 30 दिनों में करने के आदेष दिये। भुगतान न होने की दषा में राषि भू-राजस्व की बकाया राषि की भांति वसूल की जायेगी।
    गौरतलब है कि तहसीलदार खकनार द्वारा जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। प्रतिवेदन का अवलोकन किया। तहसीलदार ने अपने प्रतिवेदन में बताया कि पटवारी हल्का नंबर 22 ग्राम खकनारकलां में 22 जून 2013 को दोपहर 3.30 बजे कृषक रामकिषन पिता नारायण बेले के खेत बखर कर कृषि कार्य कर रहे मजदूर सुखलाल पिता दादू जाति कोरकु की बिजली के टूटे तार जिसमें करंट था। करंट लग जाने से सुखलाल की मृत्यु हुई है। मध्य प्रदेष विद्युत मंडल द्वारा समय पर टूटे हुए तार जिसमें विद्युत करंट प्रवाहित हो रहा था, विद्युत प्रवाह बंद कर दिया जाता तो उक्त घटना घटित नही होती। विद्युत मंडल की लापरवाही के कारण उक्त घटना घटित हुई है। मृतक सुखलाल के मुख्य वारसान मांगूबाई बेवा सुखलाल उम्र 46 वर्ष, अरविंद पिता सुखलाल उम्र 17 वर्ष, सुमनबाई पुत्री सुखलाल उम्र 14 वर्ष और दुर्गा पुत्री सुखलाल उम्र 12 वर्ष है।
क्र-102/2013/815/वर्मा

कलेक्टर श्री अवस्थी ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से 50,000 रूपये कि राशि की जारी
बुरहानपुर-(26 अगस्त 2013) - कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से 50,000 रूपये कि राशि जारी की है। उन्होनें यह राशि सुनील पिता दत्तूलाल अग्रवाल निवासी भाउसेठ की गली कारंज बाजार बुरहानपुर को उपचार के लिये दी प्रदान की है। इसके साथ ही उन्होनें उनकी जल्द से जल्द ठीक होने की कामना की है।
क्र-103/2013/816/वर्मा

भूतपूर्व सैनिकों को रोजगार के अवसर
बुरहानपुर-(26 अगस्त 2013)- जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल डी.सी.गोयल ने बताया कि भूतपूर्व सैनिकों के लिए भारत सरकार रक्षा उत्पादन विभाग में टेलर और इलेक्ट्रीशियन के पद पर रोजगार के अवसर उपलब्ध हैं। ऐसे भूतपूर्व सैनिक जो अनुसूचित जाति व जनजाति के हैं उन्हें आरक्षण का लाभ भी मिलेगा।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल गोयल ने बताया है कि आवेदन भारत सरकार (रक्षा मंत्रालय) रक्षा उत्पादन विभाग आयुध वस्त्र निर्माणी चैन्नई तमिलनाडु के पते पर 28 अगस्त, 13 तक आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के भोपाल कार्यालय अथवा उनके दूरभाष 2556198 और 4253023 पर संपर्क कर सकते हैं।
क्र-104/2013/817/वर्मा

लोक गीत प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
बुरहानपुर-(26 अगस्त 2013)- मध्य प्रदेष जन अभियान परिषद् जिला बुरहानपुर विकासखण्ड खकनार अन्तर्गत ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों की मध्य प्रदेेष जन अभियान परिषद् के सागफाटा सेक्टर के विभिन्न प्रस्फुटन ग्रामों मे ग्राम स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन नवांकुर संस्था बहुउद्द्ेषीय ग्राम विकास समिति, सिवल के सहयोग से बदनापुर, रतागढ़, निम्ना, माण्डवा, पलासुर, पांचईमली, बाकडी, सिवल, हिवरा, हैदरपुर आदि ग्रामो मंे लोक गीत मंडलीयों की ग्राम स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 16.08.2013 से किया जा रहा है। जिसमें पलासुर, सिवल, रतागढ़ मंडलीयॉ सेक्टर स्तर पर चयनित होकर आयी।
सेक्टर स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 25 अगस्त को स्थान पलासुर दत्तात्रेय मंदिर में प्रतियोगिता आयोजित कि गई, जिसमें एक चयन समिति बनाई गई। चयन समिति सदस्य विकासखण्ड समन्वयक अमजद खान, बहुउद्देषीय ग्राम विकास समिति, सिवल के सचिव मोईन सिद्द्ीकि एवं संगीत के जानकार मधुकर महाजन, दिलीप जामडेकर, लीलाधर चौधरी, सुनिल देवरे, ओमप्रकाष महाजन आदि लोग चयन समिति में सम्मिलित हुये।
मंडलीयों की प्रस्तुती सुनने के बाद ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति, सीवल को सेक्टर स्तरीय विजेता घोषित किया गया। विजेता टीम को 02 अक्टूबर को विकासखण्ड स्तरीय सम्मेलन में मान. मुख्यमंत्री द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र भी वितरित किया जायेगा।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न
क्र-105/2013/818/वर्मा

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
आज ईच्छापुर में सेक्टर स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन
बुरहानपुर-(26 अगस्त 2013)- जन अभियान परिषद् द्वारा आयोजित ईच्छापुर सेक्टर स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आज सुबह 11 बजे आयोजित होगी। सेक्टर स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विकासखंड समन्वयक अशोक त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि ग्राम सिरसौदा, धामनगांव, दापोरा, ईच्छापुर और भोटा प्रस्फुटन ग्राम के प्रतिभागी सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेगें।
    कार्यक्रम के अंतर्गत लोकगीत, लोकसंगीत और लोक नाटक का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये मोहन पवार प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष ईच्छापुर एवं नरेन्द्र प्रजापति नवांकुर संस्था प्रभारी ने कार्यक्रम को सफल बनाने की ग्रामीणों से अपील की है।
क्र-106/2013/819/वर्मा

JANSAMPARK NEWS 26-8-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
मध्य प्रदेष विद्युत मंडल को 30 दिनों में 25 हजार रूपये की सहायता राषि भुगतान के आदेष
लोक दायित्व अधिनियम 1991 के अंतर्गत जिला दण्डाधिकारी श्री अवस्थी ने दिये निर्देष
बुरहानपुर-(26 अगस्त 2013)- कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आषुतोष अवस्थी ने अरविंद पिता सुखलाल निवासी गजानन मोहल्ला खकनार द्वारा मध्य प्रदेष जन षिकायत निवारण विभाग भोपाल में मध्य प्रदेष विद्युत मंडल की लापरवाही से मजदूर सुखलाल पिता दादू जाति कोरकु की मृत्यु होने और आर्थिक सहायता प्रदान ना करने का प्रकरण दर्ज कराया था। जिस पर निर्णय लेते हुए श्री अवस्थी ने तहसीलदार खकनार द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन, पुलिस प्रतिवेदन और पीएम रिपोर्ट के आधार पर आवेदक के पिता सुखलाल की मृत्यु विद्युत करंट से होनी पायी गई। जिस पर उन्होनें विद्युत लाईन के रख-रखाव की जिम्मेदारी मध्य प्रदेष विद्युत मंडल की होने और इस उत्तरदायित्व का निर्वहन विभाग द्वारा नही करने पर मध्य प्रदेष विद्युत मंडल को लोक दायित्व अधिनियम 1991 की धारा 3(1) के अंतर्गत आवेदक के पात्र होने पर लोक दायित्व अधिनियम 1991 की धारा 7(1) सहपठित धारा 7(3) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए अनावेदक मध्य प्रदेष राज्य विद्युत मंडल को धारा 3(1) के अंतर्गत अनुसूची की कंडिका (1) के अनुसार आवेदक को 25 हजार रूपये की राहत राषि का भुगतान 30 दिनों में करने के आदेष दिये। भुगतान न होने की दषा में राषि भू-राजस्व की बकाया राषि की भांति वसूल की जायेगी।
    गौरतलब है कि तहसीलदार खकनार द्वारा जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। प्रतिवेदन का अवलोकन किया। तहसीलदार ने अपने प्रतिवेदन में बताया कि पटवारी हल्का नंबर 22 ग्राम खकनारकलां में 22 जून 2013 को दोपहर 3.30 बजे कृषक रामकिषन पिता नारायण बेले के खेत बखर कर कृषि कार्य कर रहे मजदूर सुखलाल पिता दादू जाति कोरकु की बिजली के टूटे तार जिसमें करंट था। करंट लग जाने से सुखलाल की मृत्यु हुई है। मध्य प्रदेष विद्युत मंडल द्वारा समय पर टूटे हुए तार जिसमें विद्युत करंट प्रवाहित हो रहा था, विद्युत प्रवाह बंद कर दिया जाता तो उक्त घटना घटित नही होती। विद्युत मंडल की लापरवाही के कारण उक्त घटना घटित हुई है। मृतक सुखलाल के मुख्य वारसान मांगूबाई बेवा सुखलाल उम्र 46 वर्ष, अरविंद पिता सुखलाल उम्र 17 वर्ष, सुमनबाई पुत्री सुखलाल उम्र 14 वर्ष और दुर्गा पुत्री सुखलाल उम्र 12 वर्ष है।
क्र-102/2013/815/वर्मा

कलेक्टर श्री अवस्थी ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से 50,000 रूपये कि राशि की जारी
बुरहानपुर-(26 अगस्त 2013) - कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से 50,000 रूपये कि राशि जारी की है। उन्होनें यह राशि सुनील पिता दत्तूलाल अग्रवाल निवासी भाउसेठ की गली कारंज बाजार बुरहानपुर को उपचार के लिये दी प्रदान की है। इसके साथ ही उन्होनें उनकी जल्द से जल्द ठीक होने की कामना की है।
क्र-103/2013/816/वर्मा

भूतपूर्व सैनिकों को रोजगार के अवसर
बुरहानपुर-(26 अगस्त 2013)- जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल डी.सी.गोयल ने बताया कि भूतपूर्व सैनिकों के लिए भारत सरकार रक्षा उत्पादन विभाग में टेलर और इलेक्ट्रीशियन के पद पर रोजगार के अवसर उपलब्ध हैं। ऐसे भूतपूर्व सैनिक जो अनुसूचित जाति व जनजाति के हैं उन्हें आरक्षण का लाभ भी मिलेगा।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल गोयल ने बताया है कि आवेदन भारत सरकार (रक्षा मंत्रालय) रक्षा उत्पादन विभाग आयुध वस्त्र निर्माणी चैन्नई तमिलनाडु के पते पर 28 अगस्त, 13 तक आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के भोपाल कार्यालय अथवा उनके दूरभाष 2556198 और 4253023 पर संपर्क कर सकते हैं।
क्र-104/2013/817/वर्मा

लोक गीत प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
बुरहानपुर-(26 अगस्त 2013)- मध्य प्रदेष जन अभियान परिषद् जिला बुरहानपुर विकासखण्ड खकनार अन्तर्गत ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों की मध्य प्रदेेष जन अभियान परिषद् के सागफाटा सेक्टर के विभिन्न प्रस्फुटन ग्रामों मे ग्राम स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन नवांकुर संस्था बहुउद्द्ेषीय ग्राम विकास समिति, सिवल के सहयोग से बदनापुर, रतागढ़, निम्ना, माण्डवा, पलासुर, पांचईमली, बाकडी, सिवल, हिवरा, हैदरपुर आदि ग्रामो मंे लोक गीत मंडलीयों की ग्राम स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 16.08.2013 से किया जा रहा है। जिसमें पलासुर, सिवल, रतागढ़ मंडलीयॉ सेक्टर स्तर पर चयनित होकर आयी।
सेक्टर स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 25 अगस्त को स्थान पलासुर दत्तात्रेय मंदिर में प्रतियोगिता आयोजित कि गई, जिसमें एक चयन समिति बनाई गई। चयन समिति सदस्य विकासखण्ड समन्वयक अमजद खान, बहुउद्देषीय ग्राम विकास समिति, सिवल के सचिव मोईन सिद्द्ीकि एवं संगीत के जानकार मधुकर महाजन, दिलीप जामडेकर, लीलाधर चौधरी, सुनिल देवरे, ओमप्रकाष महाजन आदि लोग चयन समिति में सम्मिलित हुये।
मंडलीयों की प्रस्तुती सुनने के बाद ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति, सीवल को सेक्टर स्तरीय विजेता घोषित किया गया। विजेता टीम को 02 अक्टूबर को विकासखण्ड स्तरीय सम्मेलन में मान. मुख्यमंत्री द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र भी वितरित किया जायेगा।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न
क्र-105/2013/818/वर्मा

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
आज ईच्छापुर में सेक्टर स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन
बुरहानपुर-(26 अगस्त 2013)- जन अभियान परिषद् द्वारा आयोजित ईच्छापुर सेक्टर स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आज सुबह 11 बजे आयोजित होगी। सेक्टर स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विकासखंड समन्वयक अशोक त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि ग्राम सिरसौदा, धामनगांव, दापोरा, ईच्छापुर और भोटा प्रस्फुटन ग्राम के प्रतिभागी सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेगें।
    कार्यक्रम के अंतर्गत लोकगीत, लोकसंगीत और लोक नाटक का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये मोहन पवार प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष ईच्छापुर एवं नरेन्द्र प्रजापति नवांकुर संस्था प्रभारी ने कार्यक्रम को सफल बनाने की ग्रामीणों से अपील की है।
क्र-106/2013/819/वर्मा

Sunday, 25 August 2013

JANSAMPARK NEWS 25-8-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
बहादरपुर सेक्टर स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता संपन्न
ग्रामीण प्रतिभावों ने प्रस्तुतियों से बांधा समा
बुरहानपुर-(25 अगस्त 2013) - आज रविवार को मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद् द्वारा विशेष कार्यक्रमों की श्रृंखला बहादरपुर सेक्टर में सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चिंचाला, लोनी, बहादरपुर और विरोदा के ग्रामीण प्रतिभागियों द्वारा वाद यंत्रों सहित सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। गीत, भजन, नुक्कड़ नाटक और गायन के माध्यम से कलाकारों ने श्रोता का मन जीता। कुपोषण पर आधारित नुक्कड़ नाटक में श्रोताओं को कुपोषण के महत्व को बारीकियों से समझाया साथ ही कुपोषण की प्रस्तुति में उपस्थित जनसमुदाय को उत्साहित एवं प्रेरित किया। वही निर्मला प्रजापति द्वारा देश भक्ति से ओत-प्रोत गीत ने श्रोताओं वहा उपस्थित श्रोताओं का दिल जीत लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथी के रूप में उपस्थित बहादरपुर ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती रेखा सोनी द्वारा मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा चलाये जा रहे स्वर्णिम मध्य प्रदेश अभियान की सराहना की। सामजिक कार्यकर्ता मनोज महाजन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित की जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं रचनात्मक गतिविधीयों के लिये प्रस्फुटन समितियों नवांकुर संस्था की सराहना की, व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के संदेश को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिये जन अभियान परिषद् का आभार माना। जनअभियान परिषद    ् के द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों से ग्राम एकता की पहल पर हर्ष व्यक्त किया।
कार्यक्रम में पधारें जिला जनसंपर्क अधिकार सुनील वर्मा ने जागरूकता विषय पर चर्चा करते हुए ग्रामीणों को जागरूक होकर कार्य करने के लिये प्रेरित किया गया, और शासन की जन कल्याणकारी योजनओं का लाभ लेने की बात भी कही।
जिला समन्वयक महेश खराडे़ द्वारा सामाजिक समरसता और महिला सशक्तिकरण विषय पर विचार व्यक्त करते हुए उपस्थित जनसमुदाय को जन अभियान परिषद् के कार्याे और उद्देश्यों को विस्तार से बताया। साथ ही जन अभियान परिषद् के माध्यम से प्रस्फुटन समितियों में अधिक से अधिम महिलाएं जोड़कर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें, एवं महिलाओं के माध्यम से ग्राम में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लायें।
साथ ही महिलाएं अपने घर आंगन में सब्जियों की खेती करें। सांस्कृतिक कार्यक्रम में जानकारी प्रदान करते हुए विकासखंड समन्वयक अशोक त्रिपाठी द्वारा बहादरपुर सेक्टर के 20 ग्रामों में संपादित गतिविधीयों के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम में आगामी समय में भी विकासखंड स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं की जानकारी दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम में सहयोगी संस्था के रूप में कार्य कर रही बहादरपुर सेक्टर की मां रेणुका महिला समिति के प्रतिनिधी रघुनाथ महाजन, भगवानदास महाजन द्वारा कार्यक््रम का संचालन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित समस्त जनसमुदाय को शासन के द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं के पुस्तक पम्पलेट, पोस्टर, फोल्डर और आगे आओ लाभ उठाये पुस्तक का वितरण भी किया गया।
    सांस्कृतिक कार्यक्रम में अर्जुन देवचंद महाजन, लताबाई कोगे, आशा महाजन, संध्या सोनी, भारती ठाकुर का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन समिति सदस्य आशा महाजन द्वारा किया गया।
टीप- फोटोग्राफ संलग्न
क्र-99/2013/812/वर्मा

मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत जिले के लिये 75 का लक्ष्य निर्धारित
बुरहानपुर - (25 अगस्त 2013) - मध्य प्रदेश शासन अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के अंतर्गत शासन की महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति आर्थिक विकास योजना जिलें को 75 का लक्ष्य मिला है। इस योजनान्तर्गत जिले में अनुसूचित जाति वर्ग के आर्थिक विकास के लिये प्रारंभ की जा रही है। योजना में 50 हजार से लेकर 25 लाख तक की वित्तिय सहायता बैंको के माध्यम से पात्र हितग्राहियों को प्रदान की जायेगी। जिसकी अधिक जानकारी देते हुए जिला अंत्यावसायी अधिकारी श्री बकोरिया ने बताया कि इस योजना में पात्र हितग्राही को परियोजना लागत का 30 प्रतिशत एवं अधिकतम 3 लाख तक का अनुदान देय है, और 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान भी देय होगा। हितग्राही की ओर से ऋण की गारंटी भी मध्य प्रदेश शासन द्वारा ली जायेगी।
यह होगें पात्र:- मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति आर्थिक विकास योजना के लिये अभ्यार्थी को यह पात्रता रखना होगी जिसमें -
ऽ    आवेदक मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
ऽ    वही आवेदक अनुसूचित जाति वर्ग को होना चाहिए।
ऽ    आवेदक की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच में होना चाहिए।
ऽ    और आवेदक 8 वी कक्षा उर्तीण हो, एवं पारंम्परिक व्यवसायीक कौशल उन्नयन के प्रशिक्षण व स्वरोजगार हेतु शैक्षणिक योग्यता की अनिवार्य का बंधन नही होगा।
यहा करें आवेदन:- मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति आर्थिक विकास योजना लाभ प्राप्त करने के लिये आवेदन फार्म 10 रूपये प्राप्त कर उसे पूर्णरूप से भरकर कार्यालय में कार्यालयीन समय में जमा किया जा सकता है। विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिये एस.आर.बकोरिया कार्यापालन अधिकारी से कार्यालयीन समय में संपर्क भी किया जा सकता है।
क्र-100/2013/813/वर्मा

राज्य पुलिस बल के अधिकारी-कर्मचारी को मिलेगा के.एफ. रूस्तमजी पुरस्कार
परम विशिष्ट, अति विशिष्ट और विशिष्ट होगी पुरस्कार की श्रेणी
बुरहानपुर -(25 अगस्त 2013) - राज्य पुलिस बल के अधिकारियों-कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाये रखने के लिये उन्हें प्रतिवर्ष के. एफ.रूस्तमजी पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा। इसमें परम-विशिष्ट, अति-विशिष्ट और विशिष्ट पुरस्कार की श्रेणी रखी गई है। यह पुरस्कार राज्य-स्तरीय होगा। इसमें राज्य पुलिस सेवा और उसके नीचे के रेंक के पुलिस अधिकारी-कर्मचारी पुरस्कृत किये जा सकेंगे। पुरस्कार मरणोपरांत भी दिया जा सकेगा। यह पुरस्कार दिए जाने वाले वर्ष के ठीक पूर्व के वित्तीय वर्ष अर्थात 01 अप्रैल से 31 मार्च में किए गए कार्य के लिए दिया जाएगा।
श्रेणी- परम विशिष्ट, पुरस्कार राशि पाँच लाख रुपये अथवा रिवाल्वर, 12 बोर गन अथवा 315 बोर रायफल तथा प्रमाण-पत्र     और पुरस्कार - 5
श्रेणी- अति विशिष्ट    पुरस्कार राशि दो लाख रुपये अथवा रिवाल्वर, 12 बोर गन अथवा 315 बोर रायफल तथा प्रमाण-पत्र    और पुरस्कार - 6
श्रेणी- विशिष्ट 50 हजार रुपये एवं प्रमाण-पत्र और पुरस्कार - 50
ऽ विशेष परिस्थितियों में किसी वर्ष में किसी श्रेणी विशेष में इन पुरस्कारों की संख्या राज्य शासन द्वारा बढ़ाई जा सकेगी।
चयन समिति - पुलिस महानिरीक्षकों से प्राप्त अनुशंसाओं पर विचार कर पुरस्कार के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों का चयन करने के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशासन की अध्यक्षता में चयन समिति का गठन किया जायेगा। इसमें पुलिस महानिरीक्षक गुप्त वार्ता, पुलिस महानिरीक्षक विशेष सशस्त्र बल सदस्य, पुलिस महानिरीक्षक प्रशासन सदस्य सचिव होंगे।
चयन के मापदण्ड - इन पुरस्कारों के लिये दस्यु उन्मूलन अभियान, नक्सल विरोधी अभियान, साम्प्रदायिक दंगों एवं कानून व्यवस्था की गंभीर परिस्थितियों के नियंत्रण में उल्लेखनीय सफलता और कार्य निर्वहन में उच्च कोटि की वीरता अथवा व्यावसायिक दक्षता का प्रदर्शन मुख्य मापदण्ड होंगे।
प्रक्रिया - विशिष्ट श्रेणी के पुरस्कार स्क्रीनिंग समिति की अनुशंसा पर पुलिस महानिदेशक के अनुमोदन के बाद स्वीकृत किया जायेगा। अति-विशिष्ट एवं परम-विशिष्ट श्रेणी के पुरस्कार के प्रकरण स्क्रीनिंग समिति की अनुशंसा के बाद पुलिस महानिदेशक की अनुशंसा सहित राज्य शासन को स्वीकृति के लिये भेजेंगे।
किसी अधिकारी-कर्मचारी को वीरता पुरस्कार अथवा इस पुरस्कार में से किसी एक की पात्रता होगी। पुरस्कार दिये जाने के बाद यदि यह तथ्य सामने आते हैं कि पुरस्कार देने के आधार तथ्यात्मक नहीं थे तो पुरस्कार वापस लिया जा सकेगा। उल्लेखित कार्यों के अतिरिक्त अन्य महत्वपूर्ण कार्यों के लिये सुशील चन्द्र वर्मा पुरस्कार योजना में अधिकारी-कर्मचारी पुरस्कृत किये जायेंगे।
क्र-101/2013/814/वर्मा

JANSAMPARK NEWS 25-8-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
बहादरपुर सेक्टर स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता संपन्न
ग्रामीण प्रतिभावों ने प्रस्तुतियों से बांधा समा
बुरहानपुर-(25 अगस्त 2013) - आज रविवार को मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद् द्वारा विशेष कार्यक्रमों की श्रृंखला बहादरपुर सेक्टर में सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चिंचाला, लोनी, बहादरपुर और विरोदा के ग्रामीण प्रतिभागियों द्वारा वाद यंत्रों सहित सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। गीत, भजन, नुक्कड़ नाटक और गायन के माध्यम से कलाकारों ने श्रोता का मन जीता। कुपोषण पर आधारित नुक्कड़ नाटक में श्रोताओं को कुपोषण के महत्व को बारीकियों से समझाया साथ ही कुपोषण की प्रस्तुति में उपस्थित जनसमुदाय को उत्साहित एवं प्रेरित किया। वही निर्मला प्रजापति द्वारा देश भक्ति से ओत-प्रोत गीत ने श्रोताओं वहा उपस्थित श्रोताओं का दिल जीत लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथी के रूप में उपस्थित बहादरपुर ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती रेखा सोनी द्वारा मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा चलाये जा रहे स्वर्णिम मध्य प्रदेश अभियान की सराहना की। सामजिक कार्यकर्ता मनोज महाजन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित की जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं रचनात्मक गतिविधीयों के लिये प्रस्फुटन समितियों नवांकुर संस्था की सराहना की, व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के संदेश को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिये जन अभियान परिषद् का आभार माना। जनअभियान परिषद    ् के द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों से ग्राम एकता की पहल पर हर्ष व्यक्त किया।
कार्यक्रम में पधारें जिला जनसंपर्क अधिकार सुनील वर्मा ने जागरूकता विषय पर चर्चा करते हुए ग्रामीणों को जागरूक होकर कार्य करने के लिये प्रेरित किया गया, और शासन की जन कल्याणकारी योजनओं का लाभ लेने की बात भी कही।
जिला समन्वयक महेश खराडे़ द्वारा सामाजिक समरसता और महिला सशक्तिकरण विषय पर विचार व्यक्त करते हुए उपस्थित जनसमुदाय को जन अभियान परिषद् के कार्याे और उद्देश्यों को विस्तार से बताया। साथ ही जन अभियान परिषद् के माध्यम से प्रस्फुटन समितियों में अधिक से अधिम महिलाएं जोड़कर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें, एवं महिलाओं के माध्यम से ग्राम में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लायें।
साथ ही महिलाएं अपने घर आंगन में सब्जियों की खेती करें। सांस्कृतिक कार्यक्रम में जानकारी प्रदान करते हुए विकासखंड समन्वयक अशोक त्रिपाठी द्वारा बहादरपुर सेक्टर के 20 ग्रामों में संपादित गतिविधीयों के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम में आगामी समय में भी विकासखंड स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं की जानकारी दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम में सहयोगी संस्था के रूप में कार्य कर रही बहादरपुर सेक्टर की मां रेणुका महिला समिति के प्रतिनिधी रघुनाथ महाजन, भगवानदास महाजन द्वारा कार्यक््रम का संचालन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित समस्त जनसमुदाय को शासन के द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं के पुस्तक पम्पलेट, पोस्टर, फोल्डर और आगे आओ लाभ उठाये पुस्तक का वितरण भी किया गया।
    सांस्कृतिक कार्यक्रम में अर्जुन देवचंद महाजन, लताबाई कोगे, आशा महाजन, संध्या सोनी, भारती ठाकुर का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन समिति सदस्य आशा महाजन द्वारा किया गया।
टीप- फोटोग्राफ संलग्न
क्र-99/2013/812/वर्मा

मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत जिले के लिये 75 का लक्ष्य निर्धारित
बुरहानपुर - (25 अगस्त 2013) - मध्य प्रदेश शासन अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के अंतर्गत शासन की महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति आर्थिक विकास योजना जिलें को 75 का लक्ष्य मिला है। इस योजनान्तर्गत जिले में अनुसूचित जाति वर्ग के आर्थिक विकास के लिये प्रारंभ की जा रही है। योजना में 50 हजार से लेकर 25 लाख तक की वित्तिय सहायता बैंको के माध्यम से पात्र हितग्राहियों को प्रदान की जायेगी। जिसकी अधिक जानकारी देते हुए जिला अंत्यावसायी अधिकारी श्री बकोरिया ने बताया कि इस योजना में पात्र हितग्राही को परियोजना लागत का 30 प्रतिशत एवं अधिकतम 3 लाख तक का अनुदान देय है, और 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान भी देय होगा। हितग्राही की ओर से ऋण की गारंटी भी मध्य प्रदेश शासन द्वारा ली जायेगी।
यह होगें पात्र:- मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति आर्थिक विकास योजना के लिये अभ्यार्थी को यह पात्रता रखना होगी जिसमें -
ऽ    आवेदक मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
ऽ    वही आवेदक अनुसूचित जाति वर्ग को होना चाहिए।
ऽ    आवेदक की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच में होना चाहिए।
ऽ    और आवेदक 8 वी कक्षा उर्तीण हो, एवं पारंम्परिक व्यवसायीक कौशल उन्नयन के प्रशिक्षण व स्वरोजगार हेतु शैक्षणिक योग्यता की अनिवार्य का बंधन नही होगा।
यहा करें आवेदन:- मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति आर्थिक विकास योजना लाभ प्राप्त करने के लिये आवेदन फार्म 10 रूपये प्राप्त कर उसे पूर्णरूप से भरकर कार्यालय में कार्यालयीन समय में जमा किया जा सकता है। विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिये एस.आर.बकोरिया कार्यापालन अधिकारी से कार्यालयीन समय में संपर्क भी किया जा सकता है।
क्र-100/2013/813/वर्मा

राज्य पुलिस बल के अधिकारी-कर्मचारी को मिलेगा के.एफ. रूस्तमजी पुरस्कार
परम विशिष्ट, अति विशिष्ट और विशिष्ट होगी पुरस्कार की श्रेणी
बुरहानपुर -(25 अगस्त 2013) - राज्य पुलिस बल के अधिकारियों-कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाये रखने के लिये उन्हें प्रतिवर्ष के. एफ.रूस्तमजी पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा। इसमें परम-विशिष्ट, अति-विशिष्ट और विशिष्ट पुरस्कार की श्रेणी रखी गई है। यह पुरस्कार राज्य-स्तरीय होगा। इसमें राज्य पुलिस सेवा और उसके नीचे के रेंक के पुलिस अधिकारी-कर्मचारी पुरस्कृत किये जा सकेंगे। पुरस्कार मरणोपरांत भी दिया जा सकेगा। यह पुरस्कार दिए जाने वाले वर्ष के ठीक पूर्व के वित्तीय वर्ष अर्थात 01 अप्रैल से 31 मार्च में किए गए कार्य के लिए दिया जाएगा।
श्रेणी- परम विशिष्ट, पुरस्कार राशि पाँच लाख रुपये अथवा रिवाल्वर, 12 बोर गन अथवा 315 बोर रायफल तथा प्रमाण-पत्र     और पुरस्कार - 5
श्रेणी- अति विशिष्ट    पुरस्कार राशि दो लाख रुपये अथवा रिवाल्वर, 12 बोर गन अथवा 315 बोर रायफल तथा प्रमाण-पत्र    और पुरस्कार - 6
श्रेणी- विशिष्ट 50 हजार रुपये एवं प्रमाण-पत्र और पुरस्कार - 50
ऽ विशेष परिस्थितियों में किसी वर्ष में किसी श्रेणी विशेष में इन पुरस्कारों की संख्या राज्य शासन द्वारा बढ़ाई जा सकेगी।
चयन समिति - पुलिस महानिरीक्षकों से प्राप्त अनुशंसाओं पर विचार कर पुरस्कार के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों का चयन करने के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशासन की अध्यक्षता में चयन समिति का गठन किया जायेगा। इसमें पुलिस महानिरीक्षक गुप्त वार्ता, पुलिस महानिरीक्षक विशेष सशस्त्र बल सदस्य, पुलिस महानिरीक्षक प्रशासन सदस्य सचिव होंगे।
चयन के मापदण्ड - इन पुरस्कारों के लिये दस्यु उन्मूलन अभियान, नक्सल विरोधी अभियान, साम्प्रदायिक दंगों एवं कानून व्यवस्था की गंभीर परिस्थितियों के नियंत्रण में उल्लेखनीय सफलता और कार्य निर्वहन में उच्च कोटि की वीरता अथवा व्यावसायिक दक्षता का प्रदर्शन मुख्य मापदण्ड होंगे।
प्रक्रिया - विशिष्ट श्रेणी के पुरस्कार स्क्रीनिंग समिति की अनुशंसा पर पुलिस महानिदेशक के अनुमोदन के बाद स्वीकृत किया जायेगा। अति-विशिष्ट एवं परम-विशिष्ट श्रेणी के पुरस्कार के प्रकरण स्क्रीनिंग समिति की अनुशंसा के बाद पुलिस महानिदेशक की अनुशंसा सहित राज्य शासन को स्वीकृति के लिये भेजेंगे।
किसी अधिकारी-कर्मचारी को वीरता पुरस्कार अथवा इस पुरस्कार में से किसी एक की पात्रता होगी। पुरस्कार दिये जाने के बाद यदि यह तथ्य सामने आते हैं कि पुरस्कार देने के आधार तथ्यात्मक नहीं थे तो पुरस्कार वापस लिया जा सकेगा। उल्लेखित कार्यों के अतिरिक्त अन्य महत्वपूर्ण कार्यों के लिये सुशील चन्द्र वर्मा पुरस्कार योजना में अधिकारी-कर्मचारी पुरस्कृत किये जायेंगे।
क्र-101/2013/814/वर्मा

जिला जनसंपर्क कार्यालय बुरहानपुर द्वारा Election-office Burhanpur नामक फेसबुक एकाउंट किया तैयार

अब फेसबुक पर भी विधानसभा निर्वाचन की जानकारी
जिला जनसंपर्क कार्यालय बुरहानपुर द्वारा Election-office Burhanpur नामक फेसबुक एकाउंट किया तैयार
बुरहानपुर-( 21 जून 2013)- बुरहानपुर जिले में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा व्यापक तैयारियाँ की जा रही हैं। जिसकी जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी के.एल.यादव ने बताया कि सौ फीसदी मतदाताओं के फोटोयुक्त परिचय-पत्र बनवाने और मतदान का प्रतिशत बढाने के लिए सोशल नेटवर्किंग का भी सहारा लिया जा रहा... है। इसी दिशा में पहल करते हुए मतदाताओं को विधानसभा निर्वाचन संबंधी गतिविधियों की जानकारी देने के लिए फेसबुक पर जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा इलेक्शन ऑफिस बुरहानपुर नामक एकांउट बनाया गया है।
जिले में चुनाव संबंधी गतिविधियों का पता लगाने के लिए फेसबुक पर जिला जनसंपर्क कार्यालय के एकांउट Election-office Burhanpur को सर्च करना होगा। तब आपके सामने आ जायेगी विधानसभा चुनाव संबंधी विभिन्न गतिविधियों की जानकारी। इसमें मतदाता सहायता केन्द्र, कॉल सेन्टर का 1950 टोल फ्री नबंर, मतदाता कार्ड बनवाने की प्रक्रिया, राष्ट्रीय मतदाता दिवस, स्वीप प्लान, प्रकाशित समाचारों की कतरनें और अन्य विषय शामिल हैं।

विगत एक माह के दौरान सैकडों लोगों ने फेसबुक पर इसे सर्च कर मतदाता कार्ड बनवाने एवं सुधरवाने की प्रक्रिया की जानकारी लेकर लाभ उठाया। फेसबुक पर सम्पर्क करने वालों में युवाओं की तादाद अधिक रही।
https://www.facebook.com/electionoffice.burhanpur







Saturday, 24 August 2013

JANSAMPARK NEWS 24-8-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
रासायनिक खाद अमानक पाये जाने पर लाईसेंस निरस्त
बुरहानपुर-(24 अगस्त 2013)- उर्वरक गुण नियंत्रण प्रयोगशाला से प्राप्त परिणाम के आधार पर विक्रेताओं को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया था, समयावधि में जवाब प्रस्तुत नही किया गया जिससे कारण निम्नलिखित उर्वरक विक्रेताओं का उर्वरक गुण नियंत्रण आदेश 1985 के तहत निलंबित किया गया। जिसकी अधिक जानकारी देते हुए उपसंचालक कृषि कल्याण एवं कृषि विकास विभाग एम.एस.देवके ने बताया कि इन विक्रेताओं को पुनः 15 दिन का समय दिया गया। यदि इसके बाद भी उनकी तरफ से जवाब नही आता है, तो उनका पंजीयन भी निरस्त कर दिये जायेगें।
इन विक्रेताओं को किया निलंबित:-
ऽ    मेसर्स राहुल कृषि सेवा केंद्र खकनार कंपनी का नाम - महाफिड स्पेशलिटी लि. खाद का नाम - एन पी.के. 19ः19ः19ः पाये गये तत्वों की कमी - च्2व्5 19 के स्थान पर  12ण्80 जिसका परिणाम अमानक है।
ऽ    वही अमरावती रोड़ स्थित मेसर्स सहारा कृषि सेवा केन्द्र इंडियन पोटाष लिमीटेड एन.पी.के.16ः16ः16 पाये गये तत्वों की कमी- च्2व्5 16 के स्थान पर 14ण्59 अमानक है।
ऽ    इसी प्रकार अमरावती रोड़ स्थित मेसर्स अरिहंत कृषि सेवा केन्द्र कंपनी का नाम- टाटा केमिक्लस लि0 खाद का नाम- एस.एस.पी. पाये गये तत्वों की कमी- च्2व्5 16 के स्थान पर 12ण्65 अमानक है।
ऽ    और खकनार स्थित मॉ ईच्छा एग्रो में भी अमानक खाद पायेगें जिसमें एन.पी.के.19ः19ः19 जो कि अमानक है।
क्र-94/2013/807/वर्मा

सहकारी संस्थाओं के लेखाओं की संपरीक्षा
आमसभा द्वारा की जायेगी अंकेक्षक की नियुक्ति
जिले की 500 सहकारी संस्थाओं पर लागू होगा प्रावधान
बुरहानपुर (24 अगस्त 2013 ) - मध्यप्रदेश सहकारी सोसाईटी अधिनियम 1960 में निर्वाचन और अंकेक्षण के संबंध में महत्वपूर्ण परिवर्तन किए गए हैं। अब सहकारी संस्थाओं में अंकेक्षक की नियुक्ति आमसभा द्वारा की जायेगी। पूर्व में आयुक्त सहकारिता द्वारा विभागीय अंकेक्षक से अंकेक्षण करवाया जाता था। इसके साथ ही जिला सहकारी बैंकों का अंकेक्षण नाबार्ड की पेनल और सहकारी बैंकों के लिए भारतीय रिजर्व बैंक की पेनल में से अंकेक्षण करवाने का प्रावधान था। इसके अतिरिक्त शीर्ष, केन्द्रीय और प्राथमिक सहकारी कृषि साख संस्थाओं में विभागीय अंकेक्षण के साथ सनदी लेखापाल से अंकेक्षण करवाने का वैकल्पिक प्रावधान भी था। 97 वें संविधान संशोधन के बाद सभी राज्यों में सहकारिता विधान में संशोधन किये गये हैं।
जिसकी अधिक जानकारी देते हुए उपायुक्त सहकारिता श्री बर्डे ने बताया कि नवीन वैधानिक प्रावधान के अनुसार 13 फरवरी 2013 से प्रभाव में आये मध्यप्रदेश सहकारी सोसाइटी अधिनियम में धारा 58 के तहत प्रद्रेश की लगभग 40 हजार सहकारी संस्थाओं का अंकेक्षण रजिस्ट्रार द्वारा अनुमोदित संपरीक्षक फर्म की पेनल में से आमसभा द्वारा नियुक्त अंकेक्षण से करवाया जाना है। ऐसी संस्थाएँ जिनके अंकेक्षण आवंटन आदेश 13 फरवरी 2013 के पूर्व जारी किए जा चुके हैं, उन्हें पुनः संशोधित किए जाने की आवश्यकता नहीं है। 13 फरवरी 2013 के पश्चात अंकेक्षक की नियुक्ति रजिस्ट्रार द्वारा प्रसारित पेनल में से संस्थाओं की आम सभा द्वारा की जानी है। इसके विपरीत अपनायी गई प्रक्रिया वैधानुकूल न होने से संशोधित किया जाना आवश्यक है।
सहकारी संस्थाओं की संपरीक्षा संचालन की विस्तृत प्रक्रिया पत्रांक अंक 12/557 भोपाल, दिनांक 7 अगस्त 2013 से जारी की गई है। इसकी जानकारी विभाग की वेबसाइट http://www.cooperatives.mp.gov.in/ पर उपलब्ध है।
संस्थाओं को सहकारी अधिनियम की धारा 49 के प्रावधान के अनुसार प्रतिवर्ष 1 अप्रैल से 30 सितम्बर तक आयोजित होने वाली वार्षिक आमसभा में अंकेक्षक की नियुक्ति की जानी आवश्यक है।
क्र-96/2013/809/वर्मा

आज जिले के प्रवास पर रहेगें जेल मंत्री श्री आर्य
बुरहानपुर-(24 अगस्त 2013) - मध्य प्रदेश शासन में जेलमंत्री अंतरसिंह आर्य आज जिले के प्रवास पर रहेगें। वह खरगौन से 25 अगस्त को प्रात 7 बजे प्रस्थान करेगें। जिसके बाद प्रातः 9 बजे बुरहानपुर पहुंचेगें। जहां पर वह स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेगें। जिसके बाद दोपहर 1 बजे खण्डवा के लिये प्रस्थान करेगें।
क्र-97/2013/810/वर्मा

आज सिंधीबस्ती-मोहम्मदपुरा-रेणुका मार्ग का भूमिपूजन करेंगी स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस
बुरहानपुर-(24 अगस्त 2013) - मध्य प्रदेश शासन में स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस आज रविवार को दोपहर 1 बजे सिंधीबस्ती-मोहम्मदपुरा-रेणुका मार्ग का भूमिपूजन करेंगी। जिसके बाद वह रात्रि 8.50 बजे मंगला एक्सप्रेस से भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगी।
क्र-98/2013/811/वर्मा









Friday, 23 August 2013

B- JANSAMPARK NEWS 23-8-13

कृषि विभाग एवं आत्मा द्वारा किसानो के लिये सामायिक सलाह
बुरहानपुर (23 अगस्त 2013)- किसान कल्याण तथा कृषि विकास (आत्मा) जिला बुरहानपुर के द्वारा जिले के किसान भाईयों को सलाह दी गई है। कि सोयाबीन पर इस समय फलियां बनना आरम्भ हो गई ह,ै और कही-कही पर जल्द पकने वाली किस्में जैसे:- जे.एस. 95-60 में दाने भरने लग गये है, और इस समय तम्बाकू कि इल्ली, फली छेदक इल्लीयों का प्रकोप बढ़ने की सम्भावना रहती है।
जिसकी अधिक जानकारी देते हुए विषय वस्तु विशेषज्ञ आत्मा विभाग विशाल पाटीदार ने बताया कि सफेद मक्खी का भी प्रकोप बढ़ता है। जिसके कारण पीला मोजेक रोग फैलता है, और सोयाबीन के रोग जैसे मायरोथिशियम पत्ती धब्बा, टारगेट पत्ती धब्बा, फ्रोग आई पत्ती धब्बा जैसी बीमारीयों का प्रकोप होने लगता हैं। श्री पाटीदार के अनुसार किट एवं बीमारीयों का नियन्त्रण करना बहुत जरूरी है अन्यथा उत्पादन पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। इसलिये किटो की रोकथाम के लिये इन्डोक्साकार्ब 14.5 एस.सी. 15 एम.एल. या प्रोफेनोफॉस$सायपरमेथ्रीन 30 एम.एल. या क्लोरएन्ट्रानिलीप्रोल (कोराजॅन/वेस्टिकोर) 6 एम.एल., और सफेद मक्खी के नियन्त्रण के लिये इमिडाक्लोप्रिड 17.8 एस.एल. 8 एम.एल. प्रति पम्प की दर से कोई एक दवा का स्प्रे करें।
बिमारीयों की रोकथाम के लिये कॉर्बेन्डाजिम 50 डब्ल्यु. पी. 30 ग्राम या थायोफिनेट मिथाईल 70 डब्ल्यु. पी. 15 ग्राम या पायराक्लोस्ट्रोबीन 20 डब्ल्यु. जी. 20 ग्राम प्रति पम्प की दर से कोई एक दवा का स्प्रे करें। वर्तमान में सोयाबीन पर प्रति वर्ष बिमारीयों का प्रकोप बढता जा रहा है । इसी कारण सोयाबीन का समय से पहले जीवन चक्र खत्म हो जाता है और सोयबीन की फसल पकी हुई लगती है, वास्तवीकता  में यह पत्तीयों के धब्बे वाले रोगो के प्रकोप बढने के कारण सारी पत्तीयां सूख कर झड़ जाती है अतः कृषक भाईयों केवल कीट नियन्त्रण के साथ रोग नियन्त्रण भी करें और सोयाबीन की सही उपज लें।

B- JANSAMPARK NEWS 23-8-13

कृषि विभाग एवं आत्मा द्वारा किसानो के लिये सामायिक सलाह
बुरहानपुर (23 अगस्त 2013)- किसान कल्याण तथा कृषि विकास (आत्मा) जिला बुरहानपुर के द्वारा जिले के किसान भाईयों को सलाह दी गई है। कि सोयाबीन पर इस समय फलियां बनना आरम्भ हो गई ह,ै और कही-कही पर जल्द पकने वाली किस्में जैसे:- जे.एस. 95-60 में दाने भरने लग गये है, और इस समय तम्बाकू कि इल्ली, फली छेदक इल्लीयों का प्रकोप बढ़ने की सम्भावना रहती है।
जिसकी अधिक जानकारी देते हुए विषय वस्तु विशेषज्ञ आत्मा विभाग विशाल पाटीदार ने बताया कि सफेद मक्खी का भी प्रकोप बढ़ता है। जिसके कारण पीला मोजेक रोग फैलता है, और सोयाबीन के रोग जैसे मायरोथिशियम पत्ती धब्बा, टारगेट पत्ती धब्बा, फ्रोग आई पत्ती धब्बा जैसी बीमारीयों का प्रकोप होने लगता हैं। श्री पाटीदार के अनुसार किट एवं बीमारीयों का नियन्त्रण करना बहुत जरूरी है अन्यथा उत्पादन पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। इसलिये किटो की रोकथाम के लिये इन्डोक्साकार्ब 14.5 एस.सी. 15 एम.एल. या प्रोफेनोफॉस$सायपरमेथ्रीन 30 एम.एल. या क्लोरएन्ट्रानिलीप्रोल (कोराजॅन/वेस्टिकोर) 6 एम.एल., और सफेद मक्खी के नियन्त्रण के लिये इमिडाक्लोप्रिड 17.8 एस.एल. 8 एम.एल. प्रति पम्प की दर से कोई एक दवा का स्प्रे करें।
बिमारीयों की रोकथाम के लिये कॉर्बेन्डाजिम 50 डब्ल्यु. पी. 30 ग्राम या थायोफिनेट मिथाईल 70 डब्ल्यु. पी. 15 ग्राम या पायराक्लोस्ट्रोबीन 20 डब्ल्यु. जी. 20 ग्राम प्रति पम्प की दर से कोई एक दवा का स्प्रे करें। वर्तमान में सोयाबीन पर प्रति वर्ष बिमारीयों का प्रकोप बढता जा रहा है । इसी कारण सोयाबीन का समय से पहले जीवन चक्र खत्म हो जाता है और सोयबीन की फसल पकी हुई लगती है, वास्तवीकता  में यह पत्तीयों के धब्बे वाले रोगो के प्रकोप बढने के कारण सारी पत्तीयां सूख कर झड़ जाती है अतः कृषक भाईयों केवल कीट नियन्त्रण के साथ रोग नियन्त्रण भी करें और सोयाबीन की सही उपज लें।

B- JANSAMPARK NEWS 23-8-13

कृषि विभाग एवं आत्मा द्वारा किसानो के लिये सामायिक सलाह
बुरहानपुर (23 अगस्त 2013)- किसान कल्याण तथा कृषि विकास (आत्मा) जिला बुरहानपुर के द्वारा जिले के किसान भाईयों को सलाह दी गई है। कि सोयाबीन पर इस समय फलियां बनना आरम्भ हो गई ह,ै और कही-कही पर जल्द पकने वाली किस्में जैसे:- जे.एस. 95-60 में दाने भरने लग गये है, और इस समय तम्बाकू कि इल्ली, फली छेदक इल्लीयों का प्रकोप बढ़ने की सम्भावना रहती है।
जिसकी अधिक जानकारी देते हुए विषय वस्तु विशेषज्ञ आत्मा विभाग विशाल पाटीदार ने बताया कि सफेद मक्खी का भी प्रकोप बढ़ता है। जिसके कारण पीला मोजेक रोग फैलता है, और सोयाबीन के रोग जैसे मायरोथिशियम पत्ती धब्बा, टारगेट पत्ती धब्बा, फ्रोग आई पत्ती धब्बा जैसी बीमारीयों का प्रकोप होने लगता हैं। श्री पाटीदार के अनुसार किट एवं बीमारीयों का नियन्त्रण करना बहुत जरूरी है अन्यथा उत्पादन पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। इसलिये किटो की रोकथाम के लिये इन्डोक्साकार्ब 14.5 एस.सी. 15 एम.एल. या प्रोफेनोफॉस$सायपरमेथ्रीन 30 एम.एल. या क्लोरएन्ट्रानिलीप्रोल (कोराजॅन/वेस्टिकोर) 6 एम.एल., और सफेद मक्खी के नियन्त्रण के लिये इमिडाक्लोप्रिड 17.8 एस.एल. 8 एम.एल. प्रति पम्प की दर से कोई एक दवा का स्प्रे करें।
बिमारीयों की रोकथाम के लिये कॉर्बेन्डाजिम 50 डब्ल्यु. पी. 30 ग्राम या थायोफिनेट मिथाईल 70 डब्ल्यु. पी. 15 ग्राम या पायराक्लोस्ट्रोबीन 20 डब्ल्यु. जी. 20 ग्राम प्रति पम्प की दर से कोई एक दवा का स्प्रे करें। वर्तमान में सोयाबीन पर प्रति वर्ष बिमारीयों का प्रकोप बढता जा रहा है । इसी कारण सोयाबीन का समय से पहले जीवन चक्र खत्म हो जाता है और सोयबीन की फसल पकी हुई लगती है, वास्तवीकता  में यह पत्तीयों के धब्बे वाले रोगो के प्रकोप बढने के कारण सारी पत्तीयां सूख कर झड़ जाती है अतः कृषक भाईयों केवल कीट नियन्त्रण के साथ रोग नियन्त्रण भी करें और सोयाबीन की सही उपज लें।

B- JANSAMPARK NEWS 23-8-13

कृषि विभाग एवं आत्मा द्वारा किसानो के लिये सामायिक सलाह
बुरहानपुर (23 अगस्त 2013)- किसान कल्याण तथा कृषि विकास (आत्मा) जिला बुरहानपुर के द्वारा जिले के किसान भाईयों को सलाह दी गई है। कि सोयाबीन पर इस समय फलियां बनना आरम्भ हो गई ह,ै और कही-कही पर जल्द पकने वाली किस्में जैसे:- जे.एस. 95-60 में दाने भरने लग गये है, और इस समय तम्बाकू कि इल्ली, फली छेदक इल्लीयों का प्रकोप बढ़ने की सम्भावना रहती है।
जिसकी अधिक जानकारी देते हुए विषय वस्तु विशेषज्ञ आत्मा विभाग विशाल पाटीदार ने बताया कि सफेद मक्खी का भी प्रकोप बढ़ता है। जिसके कारण पीला मोजेक रोग फैलता है, और सोयाबीन के रोग जैसे मायरोथिशियम पत्ती धब्बा, टारगेट पत्ती धब्बा, फ्रोग आई पत्ती धब्बा जैसी बीमारीयों का प्रकोप होने लगता हैं। श्री पाटीदार के अनुसार किट एवं बीमारीयों का नियन्त्रण करना बहुत जरूरी है अन्यथा उत्पादन पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। इसलिये किटो की रोकथाम के लिये इन्डोक्साकार्ब 14.5 एस.सी. 15 एम.एल. या प्रोफेनोफॉस$सायपरमेथ्रीन 30 एम.एल. या क्लोरएन्ट्रानिलीप्रोल (कोराजॅन/वेस्टिकोर) 6 एम.एल., और सफेद मक्खी के नियन्त्रण के लिये इमिडाक्लोप्रिड 17.8 एस.एल. 8 एम.एल. प्रति पम्प की दर से कोई एक दवा का स्प्रे करें।
बिमारीयों की रोकथाम के लिये कॉर्बेन्डाजिम 50 डब्ल्यु. पी. 30 ग्राम या थायोफिनेट मिथाईल 70 डब्ल्यु. पी. 15 ग्राम या पायराक्लोस्ट्रोबीन 20 डब्ल्यु. जी. 20 ग्राम प्रति पम्प की दर से कोई एक दवा का स्प्रे करें। वर्तमान में सोयाबीन पर प्रति वर्ष बिमारीयों का प्रकोप बढता जा रहा है । इसी कारण सोयाबीन का समय से पहले जीवन चक्र खत्म हो जाता है और सोयबीन की फसल पकी हुई लगती है, वास्तवीकता  में यह पत्तीयों के धब्बे वाले रोगो के प्रकोप बढने के कारण सारी पत्तीयां सूख कर झड़ जाती है अतः कृषक भाईयों केवल कीट नियन्त्रण के साथ रोग नियन्त्रण भी करें और सोयाबीन की सही उपज लें।

B- JANSAMPARK NEWS 23-8-13

कृषि विभाग एवं आत्मा द्वारा किसानो के लिये सामायिक सलाह
बुरहानपुर (23 अगस्त 2013)- किसान कल्याण तथा कृषि विकास (आत्मा) जिला बुरहानपुर के द्वारा जिले के किसान भाईयों को सलाह दी गई है। कि सोयाबीन पर इस समय फलियां बनना आरम्भ हो गई ह,ै और कही-कही पर जल्द पकने वाली किस्में जैसे:- जे.एस. 95-60 में दाने भरने लग गये है, और इस समय तम्बाकू कि इल्ली, फली छेदक इल्लीयों का प्रकोप बढ़ने की सम्भावना रहती है।
जिसकी अधिक जानकारी देते हुए विषय वस्तु विशेषज्ञ आत्मा विभाग विशाल पाटीदार ने बताया कि सफेद मक्खी का भी प्रकोप बढ़ता है। जिसके कारण पीला मोजेक रोग फैलता है, और सोयाबीन के रोग जैसे मायरोथिशियम पत्ती धब्बा, टारगेट पत्ती धब्बा, फ्रोग आई पत्ती धब्बा जैसी बीमारीयों का प्रकोप होने लगता हैं। श्री पाटीदार के अनुसार किट एवं बीमारीयों का नियन्त्रण करना बहुत जरूरी है अन्यथा उत्पादन पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। इसलिये किटो की रोकथाम के लिये इन्डोक्साकार्ब 14.5 एस.सी. 15 एम.एल. या प्रोफेनोफॉस$सायपरमेथ्रीन 30 एम.एल. या क्लोरएन्ट्रानिलीप्रोल (कोराजॅन/वेस्टिकोर) 6 एम.एल., और सफेद मक्खी के नियन्त्रण के लिये इमिडाक्लोप्रिड 17.8 एस.एल. 8 एम.एल. प्रति पम्प की दर से कोई एक दवा का स्प्रे करें।
बिमारीयों की रोकथाम के लिये कॉर्बेन्डाजिम 50 डब्ल्यु. पी. 30 ग्राम या थायोफिनेट मिथाईल 70 डब्ल्यु. पी. 15 ग्राम या पायराक्लोस्ट्रोबीन 20 डब्ल्यु. जी. 20 ग्राम प्रति पम्प की दर से कोई एक दवा का स्प्रे करें। वर्तमान में सोयाबीन पर प्रति वर्ष बिमारीयों का प्रकोप बढता जा रहा है । इसी कारण सोयाबीन का समय से पहले जीवन चक्र खत्म हो जाता है और सोयबीन की फसल पकी हुई लगती है, वास्तवीकता  में यह पत्तीयों के धब्बे वाले रोगो के प्रकोप बढने के कारण सारी पत्तीयां सूख कर झड़ जाती है अतः कृषक भाईयों केवल कीट नियन्त्रण के साथ रोग नियन्त्रण भी करें और सोयाबीन की सही उपज लें।

JANSAMPARK NEWS 23-8-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
कलेक्टर श्री अवस्थी ने अतिवर्षा के कारण ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में अवकाश की कि घोषणा
बुरहानपुर -(23 अगस्त 2013) - कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने अतिवर्षा के कारण शनिवार 24 अगस्त को जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में अवकाश की घोषणा की है। सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल 24 अगस्त को बंद रहेंगे। यह आदेश शिक्षकों पर लागू नही होगा।
क्र-88/2013/801/वर्मा

काशीराम बडोले होगें बुरहानपुर के नये एसडीएम
सूरज नागर को नेपानगर एसडीएम का दायित्व
बुरहानपुर (23 अगस्त 2013)- कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आषुतोष अवस्थी ने जिला कार्यालय बुरहानपुर में पदस्थ राज्य प्रषासनिक अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन का आदेष जारी किया है। जिसके अनुसार अब काषीराम बडोले बुरहानपुर के एसडीएम होगें। वही सूरज नागर नेपानगर एसडीएम का दायित्व संभालेगें।
इसके साथ ही दोनो ही अधिकारी पूर्व में जारी कार्य विभाजन आदेष के अनुसार दिये गये दायित्वों का निर्वहन भी करेगें। कार्य विभाजन में काषीराम बडोले को नगर दंडाधिकारी बुरहानपुर का दायित्व भी सौंपा गया है। इसके अतिरिक्त दोनो ही राज्य प्रषासनिक सेवा के अधिकारियों को समय-समय पर जिला कलेक्टर द्वारा सौंपे गये अन्य समस्त दायित्वों के निर्वहन के भी आदेष जारी किये गये है।
क्र-89/2013/802/वर्मा

खरीफ उपार्जन मौसम वर्ष 2013-14 में समर्थन मूल्य के लिये पांच केन्द्र निर्धारित
22 से 14 सितम्बर तक होगा ऑनलाईन पंजीयन
बुरहानपुर (23 अगस्त 2013) - शासन के निर्देषानुसार जिले में खरीफ उपार्जन मौसम वर्ष 2013-14 में समर्थन मूल्य पर मोटा अनाज मक्का, ज्वार और बाजरा खरीदी के लिये पांच खरीदी केन्द्र निर्धारित किये गये है। जिनमें 22 अगस्त से 14 सितम्बर तक ऑनलाईन पंजीयन किया जायेगा। जिसकी अधिक जानकारी देते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी श्री कोजरू ने बताया कि जो किसान भाई अपनी उपज समर्थन मूल्य पर बिक्री करना चाहते है वह अपने नजदीकी खरीदी केन्द्र पर अपनी ऋण पुस्तिका, वनाधिकार पट्टा और बैंक पास बुक की फोटोकॉपी के साथ संबंधित केन्द्र पर अपना पंजीयन आवेदन पत्र जमा कर सकते है।
वही पंजीयन के समय मूल दस्तावेज लाना अनिवार्य है, और पंजीयन के बाद कृषक पंजीयन संबंधी कम्प्युटराईज्ड रसीद संबंधित खरीदी केन्द्र से अनिवार्यतः प्राप्त करें, एवं आगामी कार्यवाही हेतु यह रसीद अपने पास सुरक्षित रखें। जिन किसान भाईयों द्वारा निर्धारित समयावधि में पंजीयन नही कराया जायेगा, उनसे समर्थन मूल्य पर मोटे अनाज की खरीदी नही की जायेगी।
यह है समर्थन मूल्य पर खरीदी केन्द्र:- जिले में किसान भाईयों से समर्थन मूल्य पर मोटे अनाज खरीदी के लिये पांच केन्द्र बनाये गये है जिनमें -
ऽ    एमार्गिद सेवा सहकारी समिति, बुरहानपुर।
ऽ    सेवा सहकारी समिति लोनी।
ऽ    आदिम जाति सेवा सहकारी समिति तुकईथड़।
ऽ    आदिम जाति सेवा सहकारी समिति सीवल।
ऽ    और सेवा सहकारी समिति शाहपुर है।
क्र-90/2013/803/वर्मा


रोजगार मेले में 70 बेरोजगारों युवाओं को हुआ चयन
बुरहानपुर (23 अगस्त 2013)- शासन के निर्देषानुसार जिला रोजगार विभाग द्वारा षिक्षित बेरोजगारों को निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों में आकर्षण वेतन पर रोजगार प्रदान किये जाने के उद्देष्य से 20 अगस्त को रेणुका माता रोड़ स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित विषाल रोजगार मेले के अच्छे परिणाम सामने आये है।
जिसकी जानकारी देते हुए संभागीय रोजगार अधिकारी पी.सी.मंडलोई ने बताया कि मेले से अब तक विभिन्न कंपनियों द्वारा मेले में उपस्थित आवेदकों के साक्षात्कार उपरान्त कुल 70 बेरोजगारों युवकों का चयन किया गया है।  
क्र-91/2013/804/वर्मा

शासकीय चिकित्सक निवास पर सिर्फ परामर्श सेवाएँ दे सकेंगे (निजी प्रेक्टिस के नियम)
प्रदेश में चिकित्सकों की नियुक्ति का क्रम जारी
बुरहानपुर -(23 अगस्त 2013) - शासकीय अस्पतालों की व्यवस्था को ओर सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से राज्य शासन ने निजी प्रेक्टिस के संबंध में नया आदेश जारी कर सुस्पष्ट व्यवस्था लागू की है। इसके साथ ही 503 चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति का आदेश भी जारी किया गया है। इससे शहरी और ग्रामीण आबादी को बेहतर उपचार सुविधाएँ मिलेंगी। शीघ्र ही 266 और चिकित्सकों की नियुक्ति की जा रही है। इस तरह 769 नव नियुक्त चिकित्सक रोगियों को अपनी सेवाएँ प्रदान करेंगे।
सामान्य प्रशासन विभाग के 13 जनवरी 1999 को जारी एक आदेश द्वारा मध्यप्रदेश शासन लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के चिकित्सकों की निजी प्रेक्टिस पर लगाया गया प्रतिबंध हटाया गया था। उक्त आदेश के तारतम्य में शासकीय चिकित्सकों की निजी प्रेक्टिस के संबंध में अब स्वास्थ्य विभाग द्वारा नवीन आदेश जारी कर स्पष्ट किया गया है कि निजी प्रेक्टिस केवल कर्त्तव्य अवधि के बाहर की जा सकेगी। विभाग के अंतर्गत कार्यरत शासकीय चिकित्सक अपने निवास पर निजी प्रेक्टिस के अन्तर्गत केवल परामर्श सेवाएँ ही दे सकेंगे। शासकीय चिकित्सक स्वयं के नाम अथवा परिजन के नाम से कोई क्लीनिक, नर्सिंग होम अथवा निजी चिकित्सालय संचालित नहीं कर सकेंगे। परामर्श सेवाएँ मात्र पदस्थापना मुख्यालय पर ही दे सकेंगे।
शासकीय चिकित्सक को किसी भी निजी नर्सिंग होम, निजी चिकित्सालय या प्रायवेट क्लीनिक में जाकर किसी भी प्रकार की प्रेक्टिस, जिसमें परामर्श सेवाएँ भी सम्मिलित हैं, की अनुमति नहीं होगी। परामर्श के लिए वे केवल मूलभूत उपकरण/इन्स्ट्रूमेंट (यथा स्टेथोस्कोप, बीपी इनस्ट्रूमेंट, ऑप्थेल्मोस्कोप, ओटोस्कोप, ईसीजी मशीन आदि) ही निवास पर रख उपयोग कर सकेंगे। ऐसे उपकरण जिनके लिए पृथक से लाइसेंस की आवश्यकता होती है (जैसे एक्स-रे मशीन, यूएसजी, ईको-कार्डियोग्राफी मशीन आदि) उन्हें अपने निवास पर अपने नाम से पंजीकृत कर कतई नहीं रख सकेंगे। इसके साथ ही चिकित्सक अपने निवास पर अपने परिजन अथवा अन्य व्यक्ति के नाम से स्थापित/पंजीकृत उपकरणों पर कार्य के लिए स्वयं का नाम रजिस्टर नहीं कर सकेंगे एवं स्वयं उस उपकरण पर कार्य की रिपोर्टिंग नहीं कर सकेंगे। अन्य ऐसे उपकरण जिनका उपयोग शल्यक्रिया में किया जाता है जैसे डेन्टल चेयर, यागर लेजर मशीन आदि स्वयं के नाम पर अपने निवास पर नहीं रख सकेंगे न ही निवास पर अन्य किसी परिजन के नाम से रखी गयी मशीन पर कार्य करेंगे। पैथॉलाजी या बायोकेमिस्ट्री जाँचों के लिए निजी प्रेक्टिस के लिए कोई उपकरण नहीं रखे जा सकेंगे।
यदि कोई भी शासकीय चिकित्सक इस नई व्यवस्था का उल्लंघन करता है तो उसे मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 16 के उप नियम (4) का उल्लंघन माना जाएगा और मध्यप्रदेश सेवा नियम 1966 के अन्तर्गत यह दण्डनीय होगा।
क्र-92/2013/805/वर्मा

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...