जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
जिले में आज 14 अगस्त को विशाल निःशुल्क क्षय रोग स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार शिविर का होगा आयोजन
16 अगस्त को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लालबाग में होगा आयोजित
बुरहानपुर
- ( 13 अगस्त 2013) - बुरहानपुर में बढते क्षय रोगी की संख्या चिंता का
विषय है। जिसके मद्देनजर स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमति अर्चना चिटनीस के
विशेष प्रयास से आस्था अभियान के अंतर्गत आज 14 अगस्त को प्रातः 10.00 बजे
से जिला चिकित्सालय बुरहानपुर में विशाल स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन
किया गया है । समाचार
जिले में आज 14 अगस्त को विशाल निःशुल्क क्षय रोग स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार शिविर का होगा आयोजन
16 अगस्त को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लालबाग में होगा आयोजित
शिविर में क्षय रोग के लक्षण वाले मरीजो की निःशुल्क जांच एवं परामर्श तथा डॉट्स पध्दती से उपचार कर दवाईयो का वितरण किया जायेगा। 16 अगस्त को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लालबाग में आयोजित होने वाले शिविर में मुख्य अतिथी स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमति अर्चना चिटनीस और अध्यक्ष महापौर श्रीमति माधुरी पटेल होगीं। क्षय रोग नोडल अधिकारी डॉ. एन कनासीया ने बताया कि शिविर संभावित टी.बी. मरीजो की तुरंत जांच कर डॉट्स के तहत पंजीकृत कर टी.बी. श्रेणी अनुसार क्षय रोग ठीक होने तक निगरानी में रखा जायेगा।
क्र-49/2013/762/वर्मा
सभी अधिकारी अपनी समीक्षा स्वयं कर दिसम्बर माह तक लक्ष्य पूर्ण करें-कलेक्टर श्री अवस्थी
बुरहानपुर
- ( 13 अगस्त 2013) - सोमवार को आयोजित कलेक्टोरेट सभागार में महिला बाल
विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त बैठक में कलेक्टर श्री आशुतोष
अवस्थी ने परेठा में डॉक्टर की व्यवस्था करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग
के अधिकारियों को दिये। साथ ही समस्त विभागीय माह दिसम्बर तक पूर्ण करने के
निर्देश भी दिये। मुख्यमंत्री बाल ह्दय उपचार योजना में गति लाने के
साथ-साथ एम.सी.टी.एस.साफ्टवेयर में शत् प्रतिशत प्रविष्टीयां सावधानी
पूर्वक करने के निर्देश भी दिये। महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना
अधिकारियो को 2 एवं पर्यवेक्षक को 1 ग्राम को मर्यादा अभियान के अंतर्गत
निर्मल ग्राम बनाने हेतु कार्य करने, आंगनवाड़ी केन्द्रों पर बच्चों की
उपस्थिती बड़ाने हेतु आंगनवाड़ी सहायिकाओं को सक्रिय करने और आंगनवाड़ी
केन्द्रों का भ्रमण नियमित करने के आदेश भी दिये। आंगनवाड़ी केन्द्रों पर वितरित होने वाले टेक होम राशन की व्यवस्था में सुधार करने तथा बच्चों की माताओं को पोषण के संबंध में जागरूक करने तथा चित्रात्मक पोस्टर तैयार करने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिये। साथ ही टीकाकरण व्यवस्था में सुधार, ग्राम आरोग्य केन्द्रों को सक्रिय करने, सभी अधिकारी-कर्मचारियों को मुख्यालय पर निवास करने, राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक््रम में तेजी लाने के निर्देश भी दिये गये।
बैठक में महिला बाल विकास अधिकारी अब्दुल गफ्फार खान, डॉ.श्रीमती नानावटी और स्वास्थ्य विभाग और महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
क्र-50/2013/763/वर्मा
कलेक्टर श्री अवस्थी ने डिप्टी कलेक्टर के बीच किया कार्यो का विभाजन
बुरहानपुर
(13 अगस्त 2013)- कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री आषुुतोष अवस्थी ने नव
पदस्थ डिप्टी कलेक्टर कलेक्टर काषीराम बडोले और डिप्टी कलेक्टर के.एल.यादव
को कार्यो का विभाजन करते हुए विभिन्न कार्याे की जिम्मेदारी सौंपी है।
जिसके अंतर्गत अब डिप्टी कलेक्टर काषीराम बडोले - नजूल अधिकारी बुरहानपुर,
प्रभारी अधिकारी नजूल भू-अभिलेख, प्रभारी अधिकारी टूरिज्म/पुरातत्व/स्टेनो
शाखा, जिला पर्यटन संवर्धन समिति, प्रभारी अधिकारी षिकायत/जन षिकायत
निवारण/समाधान आनलाईन जनसुनवाई/पी.जी.आर./सी.जी.आर/टेली समाधान/मंत्री
प्रकोष्ठ, जिला कार्यालय एवं एवं जिले के विभिन्न विभागों के
विधानसभा/लोकसभा/राज्यसभा के प्रष्नों के उत्तर भिजवाने हेतु मॉनीटरिंग,
समय सीमा एवं समस्ब बैठकें/बाढ़ राहत/सड़क सुरक्षा (यातायात)/विकास
शाखा/राष्ट्रीय पर्व आयोजन की बैठकें एवं क्रियान्वयन, प्रधान
प्रतिलिपिकार/अभिलेख प्रकोष्ठ/तकाबी/सीलिंग, वरिष्ठ लिपिक/सूचना का
अधिकार/सिटीजन चार्टर/मुख्यमंत्री सहायता को/जिला एवं राज्य बिमारी
सहायता/स्वेच्छानुदान के प्रकरणों में कार्यवाही, नोडल अधिकारी बेटी बचाओं
अभियान, डायवर्सन, राजस्व एवं अन्य वसूली हेतु नोडल अधिकारी, जिला राजस्व
लेखापाल/राजस्व लिपिक/लंबित ऑडिट कण्डिकाओं का निराकरण/राजस्व
मोहर्रिर/संस्थागत वित्त, बंधक श्रमिक/मुद्रलेखन/आवक-जावक/20 सूत्रीय/षहरी
आवास, कर्मकार संनिर्माण मण्डल के तहत योजनाओं के क्रियान्वयन, लोक सेवा
गारंटी अधिनियम/जिला ई-गवर्नेंस शाखा, कलेक्टर द्वारा समय-समय पर सौंपे गये
अन्य कार्य भी देखेगें। यह कार्य देखेगें डिप्टी कलेक्टर के.एल.यादव:- डिप्टी कलेक्टर के.एल.यादव उप जिला निवार्चन अधिकारी (भारत निर्वाचन/राज्य निर्वाचन/स्थानीय एवं मंडी निर्वाचन), प्रभारी अधिकारी स्थापना शाखा, प्रभारी अधिकारी वित/जिला नाजिर/स्टेषनरी/लायब्रेरी/कम्प्युटर, आहरण एवं संवितरण के अधिकार, 1000 रूपये तक के देयक स्वीकृति के अधिकार, प्रभारी अधिकारी लायसेंस शाखा/वाचक कलेक्टर, कलेक्टर द्वारा समय-समय पर सौंपे गये अन्य कार्य भी देखेगें।
क्र-53/2013/766/वर्मा
मदरसा बोर्ड की 10 और 12वीं के आवेदन 10 सितम्बर तक जमा होंगे
बुरहानपुर
(13 अगस्त 2013)- म.प्र. मदरसा बोर्ड की राज्य ओपन स्कूल द्वारा संचालित
कक्षा 10वीं एवं 12वीं की आगामी परीक्षा के अध्ययन केन्द्रों के लिये आवेदन
करने की अंतिम तिथि 10 सितम्बर, 2013 एवं विलम्ब शुल्क के साथ 20 सितम्बर,
2013 निर्धारित की गई है।क्रेडिट के छात्रों को फार्म के साथ क्रेडिट की अंक-सूची लगाना आवश्यक है। अंक-सूची नहीं लगाने के अभाव में फार्म अमान्य किया जायेगा। अध्ययन केन्द्रों से कहा गया है कि वे म.प्र. मदरसा बोर्ड की वेबसाइटhttp://www.mpmadarsaboard.com/ का निरंतर अवलोकन करते रहें, ताकि समय-समय पर दिये गये निर्देशों से अवगत हों और छात्र हित में क्रियान्वयन कर सकें।
क्र-54/2013/767/वर्मा
गृहविहीन मतदाताओं के नाम मतदाता-सूची में शामिल कराने के निर्देश
बुरहानपुर
(13 अगस्त 2013)- भारत निर्वाचन आयोग ने सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन
पदाधिकारियों को गृहविहीन मतदाताओं के नाम मतदाता-सूची में जोड़ने के
निर्देश दिये हैं। आयोग के अनुसार गृहविहीन इन मतदाताओं में विदेश से आये
व्यक्ति भी हो सकते हैं। गृहविहीन मतदाताओं की पूरी जानकारी बीएलओ (बूथ
लेवल ऑफीसर) द्वारा एकत्रित करवाने को कहा गया है। इस जानकारी में उनका
जन्म-स्थान, पूर्व तथा वर्तमान में रहने का स्थान आदि शामिल है। जानकारी के
आधार पर ईआरओ उनके भारतीय नागरिक होने या न होने के बारे में निर्णय ले
सकेगा। चुनाव संबंधी विधिक प्रावधानों के अनुसार केवल भारतीय नागरिकों के
नाम ही निर्वाचन नामावली में दर्ज करवाये जाते हैं।क्र-55/2013/768/वर्मा
जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल हो जिले के नागरिक-कलेक्टर श्री अवस्थी
समाचार
स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल हो जिले के नागरिक-कलेक्टर श्री अवस्थी
क्र-56/2013/769/वर्मा
No comments:
Post a Comment