Tuesday 27 August 2013

JANSAMPARK NEWS 27-8-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
अब अजा-अजजा विद्यार्थियों को मिलेंगी आवास सहायता
केबिनेट में हुआ निर्णय
बुरहानपुर (27 अगस्त 2013)-मंत्रि-परिषद् ने अनुसूचित-जाति एवं जनजाति के ऐसे विद्यार्थियों को आवास सहायता देने का निर्णय लिया, जिन्हें पोस्ट मेट्रिक छात्रावासों में प्रवेश नहीं मिल पाता। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के अनुरूप अनुसूचित-जाति के छात्र-छात्राओं के लिये आवास सहायता योजना वर्ष 2013-14 से संचालित करने की स्वीकृति दी गई। इन छात्र-छात्राओं को कक्षा 11वीं और 12वीं में जिला-स्तर पर 2 छात्र के लिये 2500 एवं विकासखण्ड-स्तर पर 2 छात्र के लिये 2000 रुपये मासिक आवास सहायता दी जायेगी।
अनुसूचित-जनजाति के पोस्ट मेट्रिक छात्र-छात्राओं के लिये आवास सहायता योजना में प्रत्येक छात्र-छात्रा को जिला-स्तर पर 1250 रुपये प्रतिमाह तथा तहसील/ब्लॉक स्तर पर 1000 रुपये प्रतिमाह आवास सहायता दी जायेगी। यह राशि विद्यार्थियों के बैंक खातों में सीधी जमा होगी।
क्र-107/2013/820/वर्मा

आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ा
साथ ही भंडारण क्षमता बढ़ाने के लिये गोदाम निर्माण के लिये भू आवंटन का निर्णय
बुरहानपुर (27 अगस्त 2013)- मंत्रि-परिषद् की बैठक में आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का अतिरिक्त मानदेय 1000 रुपये से बढ़ाकर 2000 रुपये प्रतिमाह करने का निर्णय लिया गया। साथ ही आँगनवाड़ी सहायिका का मानदेय 500 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 1000 रुपये प्रतिमाह और उप आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाकर 1000 रुपये प्रतिमाह करने का निर्णय भी लिया गया।
वही केबिनेट ने कृषि को लाभकारी धंधा बनाने के लिये किये जा रहे प्रयासों के तहत गोदाम निर्माण के लिये मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित और प्राथमिक विपणन सहकारी समितियों को निरूशुल्क भूमि आवंटित करने का निर्णय लिया। इस निर्णय से प्रदेश में भण्डारण क्षमता बढ़ेगी और किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य प्राप्त करने में मदद मिलेगी।
क्र-108/2013/821/वर्मा

खुले में शौचमुक्त बनाने के उद्देष्य प्रचार रथ के माध्यम से ग्रामीणों को किया जागरूक
बुरहानपुर (27 अगस्त 2013) - निर्मल भारत अभियान (मर्यादा अभियान) अन्तर्गत बुरहानपुर जिले को शौच मुक्त करने के उददेश्य से तथा ग्रामीणों को शौचालय निर्माण व उसके उपयोग के लिए जागरूक करने के लिये प्रचार रथ के माध्यम से जनपद पंचायत बुरहानपुर की ग्राम पंचायातों में 5 अगस्त से 30 अगस्त तक लगातार प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
इस दौरान रथ के माध्यम से लोनी, बहादरपुर, ईच्छापुर, वारोली, भोटा और बोरसर ग्राम पंचायतों में स्वच्छता पर आधारित फिल्मों का भी प्रदर्शन किया गया और ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इन फिल्मों को देखकर ग्रामीणों ने स्वच्छता अपनाने व शौचालय निर्माण व उसका उपयोग करने का निश्चय भी किया।
क्र-109/2013/822/वर्मा

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...