अब फेसबुक पर भी विधानसभा निर्वाचन की जानकारी
जिला जनसंपर्क कार्यालय बुरहानपुर द्वारा Election-office Burhanpur नामक फेसबुक एकाउंट किया तैयार
बुरहानपुर-( 21 जून 2013)- बुरहानपुर जिले में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा व्यापक तैयारियाँ की जा रही हैं। जिसकी जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी के.एल.यादव ने बताया कि सौ फीसदी मतदाताओं के फोटोयुक्त परिचय-पत्र बनवाने और मतदान का प्रतिशत बढाने के लिए सोशल नेटवर्किंग का भी सहारा लिया जा रहा... है। इसी दिशा में पहल करते हुए मतदाताओं को विधानसभा निर्वाचन संबंधी गतिविधियों की जानकारी देने के लिए फेसबुक पर जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा इलेक्शन ऑफिस बुरहानपुर नामक एकांउट बनाया गया है।
जिले में चुनाव संबंधी गतिविधियों का पता लगाने के लिए फेसबुक पर जिला जनसंपर्क कार्यालय के एकांउट Election-office Burhanpur को सर्च करना होगा। तब आपके सामने आ जायेगी विधानसभा चुनाव संबंधी विभिन्न गतिविधियों की जानकारी। इसमें मतदाता सहायता केन्द्र, कॉल सेन्टर का 1950 टोल फ्री नबंर, मतदाता कार्ड बनवाने की प्रक्रिया, राष्ट्रीय मतदाता दिवस, स्वीप प्लान, प्रकाशित समाचारों की कतरनें और अन्य विषय शामिल हैं।
विगत एक माह के दौरान सैकडों लोगों ने फेसबुक पर इसे सर्च कर मतदाता कार्ड बनवाने एवं सुधरवाने की प्रक्रिया की जानकारी लेकर लाभ उठाया। फेसबुक पर सम्पर्क करने वालों में युवाओं की तादाद अधिक रही।
https://www.facebook.com/electionoffice.burhanpur
जिला जनसंपर्क कार्यालय बुरहानपुर द्वारा Election-office Burhanpur नामक फेसबुक एकाउंट किया तैयार
बुरहानपुर-( 21 जून 2013)- बुरहानपुर जिले में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा व्यापक तैयारियाँ की जा रही हैं। जिसकी जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी के.एल.यादव ने बताया कि सौ फीसदी मतदाताओं के फोटोयुक्त परिचय-पत्र बनवाने और मतदान का प्रतिशत बढाने के लिए सोशल नेटवर्किंग का भी सहारा लिया जा रहा... है। इसी दिशा में पहल करते हुए मतदाताओं को विधानसभा निर्वाचन संबंधी गतिविधियों की जानकारी देने के लिए फेसबुक पर जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा इलेक्शन ऑफिस बुरहानपुर नामक एकांउट बनाया गया है।
जिले में चुनाव संबंधी गतिविधियों का पता लगाने के लिए फेसबुक पर जिला जनसंपर्क कार्यालय के एकांउट Election-office Burhanpur को सर्च करना होगा। तब आपके सामने आ जायेगी विधानसभा चुनाव संबंधी विभिन्न गतिविधियों की जानकारी। इसमें मतदाता सहायता केन्द्र, कॉल सेन्टर का 1950 टोल फ्री नबंर, मतदाता कार्ड बनवाने की प्रक्रिया, राष्ट्रीय मतदाता दिवस, स्वीप प्लान, प्रकाशित समाचारों की कतरनें और अन्य विषय शामिल हैं।
विगत एक माह के दौरान सैकडों लोगों ने फेसबुक पर इसे सर्च कर मतदाता कार्ड बनवाने एवं सुधरवाने की प्रक्रिया की जानकारी लेकर लाभ उठाया। फेसबुक पर सम्पर्क करने वालों में युवाओं की तादाद अधिक रही।
https://www.facebook.com/electionoffice.burhanpur
No comments:
Post a Comment