Thursday, 22 August 2013

JANSAMPARK NEWS 22-8-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
1 करोड़ की लागत से नवीन जिला पंचायत भवन का स्कूल षिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस ने किया लोकार्पण
मोहम्मदपुरा को जिले की आदर्ष पंचायत बनाने का दिलाया संकल्प
 साथ ही मर्यादा अभियान के अंतर्गत घरों में शौचालय बनानें की कि अपील
बुरहानपुर (22 अगस्त 2013) - गुरूवार को बुरहानपुर जिले को एक बड़ी सौगात नवीन जिला पंचायत भवन के रूप में मिली। जिसका की लोकार्पण प्रदेष की शालेय षिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने किया। 1 करोड़ रूपये के लागत से बनें नवीन जिला पंचायत कार्यालय भवन का लोकार्पण करते हुए श्रीमती चिटनीस ने सभी जिला अधिकारियों एवं मोहम्मदपुरा ग्रामवासियों को मोहम्मदपुरा को जिले की आदर्ष ग्राम पंचायत बनाने का संकल्प दिलाया। साथ ही उन्होनें कहा कि अब तो मोहम्मदपुरा बुरहानपुर की राजधानी बनता जा रहा है, गांव की हैसियत बढ़ती जा रही है। इसलिये अब ग्रामीणों को भी अपने दायित्वों को समझते हुए अपने गांव को स्वच्छ रखने के लिये अपने घर में शौचालय बनाना चाहिए।
                वही इसके पूर्व लोकार्पण समारोह में कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री सोनी ने पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। जिसके बाद जिला पंचायत उपाध्यक्ष अरूण पाटिल ने भी जिला पंचायत के माध्यम से जिले के चहुमुखी विकास का मार्ग प्रषस्त होने की बात कही। वही कलेक्टर आषुतोष अवस्थी, पुलिस अधीक्षक अविनाष शर्मा ने भी जिला पंचायत भवन के लोकार्पण पर सभी अधिकारी-कर्मचारियों को हार्दिक बधाई दी। इसी प्रकार कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुरेष्वरसिंह ने समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों से नये भवन में दायित्व पूर्वक तनमयता से कार्य करने का आग्रह किया।
एक नजर जिला पंचायत भवन पर:- मोहम्मदपुरा स्थित नवीन जिला पंचायत कार्यालय भवन -
     जिला पंचायत भवन के लिये आवंटित भवन का कुल क्षेत्रफल 1 हैक्टेयर है।
     दर अनुसूची 12 अक्टुबर 2010 के आधार पर भवन की कुल लागत 1 करोड़ रूपये है।
     जिला पंचायत भवन का कुर्सी क्षेत्रफल (षुद्ध) 11100 वर्ग फीट है।
     इस भवन के मध्य खुला क्षेत्र 2336 वर्ग फीट है।
     भवन का प्रति वर्ग मीटर/वर्ग फीट लागत 901 रूपये है।
भवन में उपलब्ध सुविधाएंः- नवीन जिला पंचायत कार्यालय भवन उपलब्ध सुविधाये है जिसमें -
     अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी कक्ष 2 संलग्न- प्रसाधन कक्ष है।
     उपाध्यक्ष कक्ष 1 संलग्न प्रसाधन कक्ष है।
     सामने वाले बड़े कक्ष में 2 कक्ष है।
     अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी कक्ष 1 है।
     सभा कक्ष के लिये 1 कक्ष है।
     प्रषासनिक कक्ष के लिये 1 कक्ष है।
     संगणक लिये कम्प्युटर कक्ष 1 है।
     आंतरिक बरामदा में भवन के तीनों ओर है।
     प्रवेष चौपाल (फोयर) के लिये 3 कक्ष है।
     पुरूष और महिला प्रसाधन 2 कक्ष है।
     प्रथम तल पर जाने के लिये 2 सीढ़िया है।
टीपः-फोटाग्राफ संलग्न
क्र-85/2013/798/वर्मा
जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
बुरहानपुर में बगीचें नही बुरहानपुर को बगीचा बनाना है-स्कूल षिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस
बुरहानपुर (22 अगस्त 2013) - बुरहानपुर में बगीचे नही बुरहानपुर को बगीचा बनाना चाहती हूंॅ, यह बात बहादरपुर रोड़ स्थित नवीन संयुक्त जिला कार्यालय के परिसर में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में प्रदेष की स्कूल षिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने कही। साथ ही उन्होनेें कहा कि पौधा लगाना आसान है, परंतु उसे संभालकर बड़ा करना उससे अधिक चुनौतीपूर्ण है। प्रकृति हमारी मां है, और जो मां की चिंता ना करें वह गैर जिम्मेदाराना है। साथ ही उन्होनें कार्यक्रम में कहा कि हमें बुरहानपुर को दुनिया का सबसे सुंदर शहर बनाना है। जिसकी जिम्मेदारी हमारी है।
इसके पूर्व पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए वन विभाग के एसडीओ श्री हरित ने पालन प्रतिवेदन पढ़ते हुए वन विभाग द्वारा वर्ष 2012-13 में किये गये पौधारोपण में जानकारी दी। वही जिला कलेक्टर आषुतोष अवस्थी ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त छात्र-छात्राओं से अपने घरों में एक-एक पौधा रोपकर उसकी देखभाल करते हुए उसे बड़ा करने की अपील भी की।
वन विभाग द्वारा आयोजित पौधा रोपण कार्यक्रम में गुरूवार को स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा लगभग 600 पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गौराबाई दरबार, उपाध्यक्ष अरूण पाटिल, पुलिस अधीक्षक अविनाष शर्मा, जिला पंचायत सीईओ सुरेष्वरसिंह और जिला पंचायत सदस्य कविता चतुर्वेदी समेत विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी और सम्मानित गणमान्य जनप्रतिनिधीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संजय गुप्ता ने किया।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न
क्र-87/2013/800/वर्मा

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...