Monday 26 August 2013

JANSAMPARK NEWS 26-8-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
मध्य प्रदेष विद्युत मंडल को 30 दिनों में 25 हजार रूपये की सहायता राषि भुगतान के आदेष
लोक दायित्व अधिनियम 1991 के अंतर्गत जिला दण्डाधिकारी श्री अवस्थी ने दिये निर्देष
बुरहानपुर-(26 अगस्त 2013)- कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आषुतोष अवस्थी ने अरविंद पिता सुखलाल निवासी गजानन मोहल्ला खकनार द्वारा मध्य प्रदेष जन षिकायत निवारण विभाग भोपाल में मध्य प्रदेष विद्युत मंडल की लापरवाही से मजदूर सुखलाल पिता दादू जाति कोरकु की मृत्यु होने और आर्थिक सहायता प्रदान ना करने का प्रकरण दर्ज कराया था। जिस पर निर्णय लेते हुए श्री अवस्थी ने तहसीलदार खकनार द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन, पुलिस प्रतिवेदन और पीएम रिपोर्ट के आधार पर आवेदक के पिता सुखलाल की मृत्यु विद्युत करंट से होनी पायी गई। जिस पर उन्होनें विद्युत लाईन के रख-रखाव की जिम्मेदारी मध्य प्रदेष विद्युत मंडल की होने और इस उत्तरदायित्व का निर्वहन विभाग द्वारा नही करने पर मध्य प्रदेष विद्युत मंडल को लोक दायित्व अधिनियम 1991 की धारा 3(1) के अंतर्गत आवेदक के पात्र होने पर लोक दायित्व अधिनियम 1991 की धारा 7(1) सहपठित धारा 7(3) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए अनावेदक मध्य प्रदेष राज्य विद्युत मंडल को धारा 3(1) के अंतर्गत अनुसूची की कंडिका (1) के अनुसार आवेदक को 25 हजार रूपये की राहत राषि का भुगतान 30 दिनों में करने के आदेष दिये। भुगतान न होने की दषा में राषि भू-राजस्व की बकाया राषि की भांति वसूल की जायेगी।
    गौरतलब है कि तहसीलदार खकनार द्वारा जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। प्रतिवेदन का अवलोकन किया। तहसीलदार ने अपने प्रतिवेदन में बताया कि पटवारी हल्का नंबर 22 ग्राम खकनारकलां में 22 जून 2013 को दोपहर 3.30 बजे कृषक रामकिषन पिता नारायण बेले के खेत बखर कर कृषि कार्य कर रहे मजदूर सुखलाल पिता दादू जाति कोरकु की बिजली के टूटे तार जिसमें करंट था। करंट लग जाने से सुखलाल की मृत्यु हुई है। मध्य प्रदेष विद्युत मंडल द्वारा समय पर टूटे हुए तार जिसमें विद्युत करंट प्रवाहित हो रहा था, विद्युत प्रवाह बंद कर दिया जाता तो उक्त घटना घटित नही होती। विद्युत मंडल की लापरवाही के कारण उक्त घटना घटित हुई है। मृतक सुखलाल के मुख्य वारसान मांगूबाई बेवा सुखलाल उम्र 46 वर्ष, अरविंद पिता सुखलाल उम्र 17 वर्ष, सुमनबाई पुत्री सुखलाल उम्र 14 वर्ष और दुर्गा पुत्री सुखलाल उम्र 12 वर्ष है।
क्र-102/2013/815/वर्मा

कलेक्टर श्री अवस्थी ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से 50,000 रूपये कि राशि की जारी
बुरहानपुर-(26 अगस्त 2013) - कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से 50,000 रूपये कि राशि जारी की है। उन्होनें यह राशि सुनील पिता दत्तूलाल अग्रवाल निवासी भाउसेठ की गली कारंज बाजार बुरहानपुर को उपचार के लिये दी प्रदान की है। इसके साथ ही उन्होनें उनकी जल्द से जल्द ठीक होने की कामना की है।
क्र-103/2013/816/वर्मा

भूतपूर्व सैनिकों को रोजगार के अवसर
बुरहानपुर-(26 अगस्त 2013)- जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल डी.सी.गोयल ने बताया कि भूतपूर्व सैनिकों के लिए भारत सरकार रक्षा उत्पादन विभाग में टेलर और इलेक्ट्रीशियन के पद पर रोजगार के अवसर उपलब्ध हैं। ऐसे भूतपूर्व सैनिक जो अनुसूचित जाति व जनजाति के हैं उन्हें आरक्षण का लाभ भी मिलेगा।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल गोयल ने बताया है कि आवेदन भारत सरकार (रक्षा मंत्रालय) रक्षा उत्पादन विभाग आयुध वस्त्र निर्माणी चैन्नई तमिलनाडु के पते पर 28 अगस्त, 13 तक आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के भोपाल कार्यालय अथवा उनके दूरभाष 2556198 और 4253023 पर संपर्क कर सकते हैं।
क्र-104/2013/817/वर्मा

लोक गीत प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
बुरहानपुर-(26 अगस्त 2013)- मध्य प्रदेष जन अभियान परिषद् जिला बुरहानपुर विकासखण्ड खकनार अन्तर्गत ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों की मध्य प्रदेेष जन अभियान परिषद् के सागफाटा सेक्टर के विभिन्न प्रस्फुटन ग्रामों मे ग्राम स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन नवांकुर संस्था बहुउद्द्ेषीय ग्राम विकास समिति, सिवल के सहयोग से बदनापुर, रतागढ़, निम्ना, माण्डवा, पलासुर, पांचईमली, बाकडी, सिवल, हिवरा, हैदरपुर आदि ग्रामो मंे लोक गीत मंडलीयों की ग्राम स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 16.08.2013 से किया जा रहा है। जिसमें पलासुर, सिवल, रतागढ़ मंडलीयॉ सेक्टर स्तर पर चयनित होकर आयी।
सेक्टर स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 25 अगस्त को स्थान पलासुर दत्तात्रेय मंदिर में प्रतियोगिता आयोजित कि गई, जिसमें एक चयन समिति बनाई गई। चयन समिति सदस्य विकासखण्ड समन्वयक अमजद खान, बहुउद्देषीय ग्राम विकास समिति, सिवल के सचिव मोईन सिद्द्ीकि एवं संगीत के जानकार मधुकर महाजन, दिलीप जामडेकर, लीलाधर चौधरी, सुनिल देवरे, ओमप्रकाष महाजन आदि लोग चयन समिति में सम्मिलित हुये।
मंडलीयों की प्रस्तुती सुनने के बाद ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति, सीवल को सेक्टर स्तरीय विजेता घोषित किया गया। विजेता टीम को 02 अक्टूबर को विकासखण्ड स्तरीय सम्मेलन में मान. मुख्यमंत्री द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र भी वितरित किया जायेगा।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न
क्र-105/2013/818/वर्मा

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
आज ईच्छापुर में सेक्टर स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन
बुरहानपुर-(26 अगस्त 2013)- जन अभियान परिषद् द्वारा आयोजित ईच्छापुर सेक्टर स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आज सुबह 11 बजे आयोजित होगी। सेक्टर स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विकासखंड समन्वयक अशोक त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि ग्राम सिरसौदा, धामनगांव, दापोरा, ईच्छापुर और भोटा प्रस्फुटन ग्राम के प्रतिभागी सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेगें।
    कार्यक्रम के अंतर्गत लोकगीत, लोकसंगीत और लोक नाटक का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये मोहन पवार प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष ईच्छापुर एवं नरेन्द्र प्रजापति नवांकुर संस्था प्रभारी ने कार्यक्रम को सफल बनाने की ग्रामीणों से अपील की है।
क्र-106/2013/819/वर्मा

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...