जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
केन्द्रीय कपड़ा मंत्री डॉ.के.संभा षिवाराव आज करेगें ताप्ती मिल में आधुनिकीकृत युनिट्स का शुभारंभ
बुरहानपुर
(29 अगस्त 2013) - केन्द्रीय कपड़ा मंत्री डॉ.के.संभा षिवाराव आज जिले के
प्रवास पर रहेगें। वह दोपहर 10 बजे इंदौर से हेलिकॉप्टर के द्वारा 11 बजे
बुरहानपुर पहुंचेगे। जिसके बाद वह 11.15 बजे हेलिपेड से ताप्ती मिल
पहुंचेगें। जहा पर वह बुरहानपुर ताप्ती मिल का उद्घाटन करने के बाद जिला
कांग्रेस कमेटी के कार्यालय जायेगें। जिसके बाद डॉ.के संभा षिवाराव पार्टी
कार्यालय से हेलिपेड पहुंचने के बाद हेलिकॉप्टर से अचलपुर पहुंचेगें। समाचार
केन्द्रीय कपड़ा मंत्री डॉ.के.संभा षिवाराव आज करेगें ताप्ती मिल में आधुनिकीकृत युनिट्स का शुभारंभ
क्र-115/2013/828/वर्मा
आज जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी शालेय षिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस
बुरहानपुर
(29 अगस्त 2013) - मध्य प्रदेष शासन में स्कूल षिक्षामंत्री श्रीमती
अर्चना चिटनीस आज शुक्रवार को प्रातः 10 बजे लालबाग में स्थित ताप्ती मिल
के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेंगी। जिसके बाद दोपहर 12.30 बजे श्रीमती
चिटनीस चाणक्यापुरी में वास्तुपूजन में भाग लेने के बाद वह दोपहर 1 बजे
आषा, उषा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता महिला सम्मेलन की तैयारियों के संबंध में
अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी। जिसके बाद दोपहर 3.30 बजे बक्खारी में
बैराज का भूमिपूजन करेेंगी। तदउपरांत वह शाम 6 बजे मुरैना के लिये प्रस्थान
करेंगी। क्र-116/2013/829/वर्मा
No comments:
Post a Comment