Friday 9 August 2013

JANSAMPARK NEWS 9-8-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
12 अगस्त तक 14 ग्राम पंचायत में आयोजित होगा आधार कार्ड पंजीयन शिविर
30 मशीनों में होगा पंजीयन
वही जिले के नगरीय निकायों में 20 मशीनों पर होगा रजिस्टेªशन
बुरहानपुर - ( 9 अगस्त 2013) -कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी द्वारा दिये गये निर्देशानुसार अब जिले के नागरिकों का आधार कार्ड पंजीयन उनके ही ग्राम पंचायतों में होगा। जिसके तृतीय रूट चार्ट के अनुसार जिले की 14 ग्राम पंचायतों में आधार पंजीयन शिविर का आयोजन 9 अगस्त से 12 अगस्त तक किया जायेगा। जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में 30 मशीनों पर पंजीयन का कार्य होगा।
                तृतीय चरण के रूट चार्ट की जानकारी देते हुए जिला पंचायत सीईओ सुरेश्वरसिंह ने बताया कि 9 अगस्त से 12 अगस्त तक ग्राम पंचायत बड़झिरी में 2 मशीनों पर, बोदरली में 2 मशीनो पर, तारापाटी में 2 मशीनों पर, चिल्लारा में 2 मशीनों पर, जंसौदी में 3 मशीनों पर, रायगांव में 2 मशीनों पर, बड़सिंगी में 2 मशीनों पर, उमरदा में 2 मशीनों पर, टिटगांव में 2 मशीनों पर, बड़गांवमाफी में 2 मशीनों पर, दर्यापुरकलां में 3 मशीनों पर, खड़कोद में 2 मशीनों पर, सुखपुरी में 2 मशीनों पर और सेलगांव में 2 मशीनों पर आधार कार्ड पंजीयन का कार्य होगा।
                वही नगर निगम बुरहानपुर में 12 मशीनों पर, नगर पंचायत शाहपुर में 4 मशीनों पर और नगर पंचायत नेपानगर में भी 4 मशीनों पर आधार कार्ड पंजीयन का कार्य होगा।
क्र-38/2013/752/वर्मा
भोपाल में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यमंत्री करेंगे ध्वजारोहण 
वही स्वतंत्रता दिवस समारोह बुरहानपुर में शालेय शिक्षामंत्री करेंगी ध्वजारोहण
बुरहानपुर - ( 9 अगस्त 2013) - स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को भोपाल में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ध्वजारोहण करेंगे। वही बुरहानपुर जिले में आयोजित मुख्य स्वतंत्रता दिवस समारोह में शालेय शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ध्वजारोहण करेंगी। इसी प्रकार विधानसभा अध्यक्ष श्री ईश्वरदास रोहाणी जबलपुर में राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे। भोपाल के अलावा अन्य जिला मुख्यालय में मंत्री, राज्य मंत्री और कलेक्टर ध्वजारोहण करेंगे।
मंत्री श्री बाबूलाल गौर हरदा में, श्री जयंत मलैया दमोह में, श्री कैलाश विजयवर्गीय इंदौर में, श्री गोपाल भार्गव सागर में, श्री अनूप मिश्रा भिण्ड में, श्री सरताज सिंह होशंगाबाद में, श्री नरोत्तम मिश्रा ग्वालियर में, श्री जगदीश देवड़ा मंदसौर में, श्री अजय विश्नोई कटनी में, श्री लक्ष्मीकांत शर्मा रायसेन में, श्री नागेन्द्र सिंह नागौद सीधी में, श्री जगन्नाथ सिंह सिंगरौली में, डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया छतरपुर में, श्री गौरीशंकर चतुर्भज बिसेन छिंदवाड़ा में, श्री तुकोजी राव पंवार देवास में, श्री करण सिंह वर्मा सीहोर में, श्री उमाशंकर गुप्ता शाजापुर, श्रीमती रंजना बघेल धार में, श्री पारस जैन उज्जैन में और श्री राजेन्द्र शुक्ल रीवा में ध्वजारोहण करेंगे।
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह पन्ना में, राज्य मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह शिवपुरी में, श्री कन्हैयालाल अग्रवाल गुना में, श्री हरिशंकर खटीक टीकमगढ़ में, श्री देवसिंह सैयाम मण्डला में, श्री जयसिंह मरावी शहडोल में, श्री महेन्द्र हार्डिया बड़वानी में, श्री नानाभाऊ मोहोड़ सिवनी में और श्री मनोहर ऊँटवाल रतलाम में राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे।
इनके अलावा जिला अनूपपुर, खरगोन, राजगढ़, श्योपुर, मुरैना, अशोक नगर, डिण्डोरी, बालाघाट, नरसिंहपुर, झाबुआ, अलीराजपुर, दतिया, उमरिया, सतना, खण्डवा, बैतूल, विदिशा और नीमच में कलेक्टर ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे।
क्र-39/2013/753/वर्मा
रेगिंग-मुक्त केम्पस बनाने की गई कार्यवाही की जानकारी भेजने के निर्देश
बुरहानपुर - ( 9 अगस्त 2013) - उच्च शिक्षा विभाग द्वारा शून्य कक्षाओं के आयोजन तथा रेगिंग-मुक्त केम्पस बनाने के संबंध में किये गये कार्यों की जानकारी सभी महाविद्यालय से माँगी गई है। महाविद्यालयों से मानव अधिकार विषय पर हुए व्याख्यानों, नशा-मुक्त केम्पस और हरित परिसर बनाने की दिशा में किये गये कार्यों की जानकारी भी माँगी गई है।
क्र-40/2013/754/वर्मा

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...