Thursday 15 August 2013

JANSAMPARK NEWS 15-8-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
उत्साह व भव्यता के साथ मनाया गया स्वतंत्रता का महापर्व
शालेय शिक्षामंत्री अर्चना चिटनीस ने फहराया तिरंगा
मुख्यमंत्री के संदेश का किया वाचन
बुरहानपुर ( 15 अगस्त 2013) -  जिलेे में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन अपूर्व उत्साह के साथ किया गया । मुख्य समारोह बुरहानपुर के नेहरू स्टेडियम में हुआ। यहॉ प्रदेश की शिक्षामंत्री माननीय अर्चना चिटनीस ने तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली। जिले भर की ग्राम पंचायतो में भी ध्वजारोहण हुआ और मुख्यमंत्री का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया गया।
      बुरहानपुर में स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने ध्वजारोहण किया और विभिन्न बलों की परेड की सलामी ली। इसके साथ ही उन्होने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं कारगिल के शहीदों के परिजनों का शॉल व श्रीफल से सम्मान भी किया।
शानदान परेड का हुआ आयोजन- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हुये मार्च पास्ट में विशेष सशस्त्र सेना बल, जिला पुलिस बल, जिला पुलिस बल महिला एवं पुरूष सम्मिलित और नगर सेना बल के जवानों ने हिस्सा लिया। वही एनसीसी जुनियर डिवीजन के अंतर्गत शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विधालय, भारतीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय और श्री गणेश उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय व एनसीसी जुनियर विंग के अंतर्गत शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय, सावित्री बाई फुले शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय और सेेेंट टेरेसा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के साथ ही स्काउट के अंतर्गत शासकीय सुभाष उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, वैदिक विद्यापीठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, श्री गणेश उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सेंट टेरेसा उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय व गाईड के अंतर्गत सेंट टेेरेसा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सावित्रीबाई फुले शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और वैदिक विद्यापीठ विद्यालयों के कैडिट्स ने बढ-चढकर हिस्सा लिया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन- आजादी के पावन अवसर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिला मुख्यालय में आयोजित मुख्य कार्यक्रम समारोह की सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में 6 रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें पहली प्रस्तुति सेवा सदन उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय, दूसरी प्रस्तुती सावित्री बाई फुले शासकीय कन्या शाला, तीसरी प्रस्तुती नेहरू मोंटेसरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, चौथी प्रस्तुती बुरहानपुर पब्लिक विद्यालय, पांचवी प्रस्तुती सेंट टेरेसा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और बाकड़ी से आये आदिवासी लोक नृत्य दल  ने अपनी प्रस्तुती दी। जिसे की समारोह में उपस्थित दर्शकों ने अत्याधिक सराहा।
किया पुरूस्कार वितरण - स्वतंत्रता दिवस के सुअवसर पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम समारोह में शालेय शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने मार्चपास्ट में विशेष सशस्त्र बल को प्रथम व जिला पुलिस बल प्रथम दल को द्वितीय पुरस्कार दिया। इसी प्रकार एनसीसी जूनियर डिवीजन में भारतीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रथम एवं शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय को द्वितीय पुरस्कार दिया गया। वही एनसीसी जुनियर विंग मार्च पास्ट में शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय को प्रथम व सेंट टेरेसा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को द्वितीय तथा स्काउट के अंतर्गत वैदिक विद्यापीठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को प्रथम और सावित्री बाई फुले शासकीय कन्या उ.मा.विद्यालय को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया।
इन्हें भी किया गया पुरस्कृतः- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में समारोह में रंगारंग कार्यक्रम में अच्छा प्रदर्शन करने पर सभी स्कुलों को पुरस्कृत किया गया। इसी प्रकार जिले में पशु विभाग द्वारा आयोजित की गई। गौपाल पुरूस्कार योजना के अंतर्गत खकनार निवासी मोहम्मद शाकीर मोहम्मद शब्बीर प्रथम, खकनार निवासी अब्दुल सत्तार अब्दुल करीम द्वितीय और खड़कोद निवासी अविनाश भागवत तृतीय स्थान आने पर पुरस्कृत किया गया।
इसी कड़ी में कक्षा 10 वी और 12 वी के मैधावी छात्र-छात्राओं को जिले में प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी में आने पर पुरूस्कृत किया।
     स्वतंत्रता दिवस समारोह में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सभी प्रतिभागी समूहो को सम्मानित किया। कार्यक्रम में महापौर माधुरी पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष गौराबाई दरबार  और अन्य जनप्रतिनिधि, जिला एवं सत्र न्यायधीश महोदय तथा कलेक्टर आशुतोष अवस्थी, एसपी अविनाश शर्मा, वनमण्डलाधिकारी ए.के.सिंह, अपर कलेक्टर प्रकाशचंद रेवाल, सीईओ जिला पंचायत सुरेश्वरसिंह, एएसपी सत्येन्द्रसिंह तोमर, कारगील शहीदों के परिजन, स्वतं़त्रता सग्रमा सेनानी, मिसा बंदी और गणमान्य नागरिको सहित स्कुली छात्र-छात्रआंे सहित अतिथि उपस्थित थे।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न
क्र-66/2013/779/वर्मा


देश को अब हमारें पसीने की जरूरत है-शालेय शिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस
सिंधीपुरा स्थित उर्दु प्राथमिक शाला में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम हुआ आयोजित
बुरहानपुर - ( 15 अगस्त 2013) - हमें देश की रक्षा करना है प्रतिकुल हवाओं से, हमकों दरबार सजाने नई-नई आशाओं से। ओजपूर्ण यह पंक्तियां स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर सिंधीपुरा स्थित उर्दु प्राथमिक शाला में मध्यान्ह भोजन कार्यक््रम के अवसर पर व्यक्त किये। साथ ही उन्होनें स्कुल छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता के पूर्व वतन को लहु की जरूरत थी। परंतु आजादी के बाद अब देश को हमारे पसीने, ईमानदारी और परिश्रम की जरूरत है। इस अवसर पर शालेय शिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस ने स्कुल छात्र-छात्राओं को कामचोरी ना करने का संकल्प लेने की बात भी कही।
    मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के अवसर पर कलेक्टर आशुतोष अवस्थी, पुलिस अधीक्षक अविनाश शर्मा, वनमंडलाधिकारी ए.के.सिंह और नगर निगम में लोक निर्माण विभाग के अध्यक्ष अनिल भोंसले ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर सम्मानित पार्षदगणों और गणमान्य जनप्रतिनिधीयों समेत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुरेश्वरसिंह और जिला शिक्षा अधिकारी आर.एल.उपाध्याय भी उपस्थित थे।
टीप:- फोटो संलग्न।
क्र-67/2013/780/वर्मा

आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लालबाग में विशाल स्वास्थ्य परीक्षण शिविर होगा आयोजित
बुरहानपुर - ( 15 अगस्त 2013) - बुरहानपुर में बढते क्षय रोगी की संख्या चिंता का विषय है। जिसके मद्देनजर स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमति अर्चना चिटनीस के विशेष प्रयास से आस्था अभियान के अंतर्गत आज 16 अगस्त प्रातः 10.00 बजे से लालबाग सामुदायिक केन्द्र में विशाल स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है ।
शिविर में क्षय रोग के लक्षण वाले मरीजो की निःशुल्क जांच एवं परामर्श तथा डॉट्स पध्दती से उपचार कर दवाईयो का वितरण किया जायेगा। इस शिविर में मुख्य अतिथी स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमति अर्चना चिटनीस और अध्यक्ष महापौर श्रीमति माधुरी पटेल होगीं। क्षय रोग नोडल अधिकारी डॉ. एन कनासीया ने बताया कि शिविर संभावित टी.बी. मरीजो की तुरंत जांच कर डॉट्स के तहत पंजीकृत कर टी.बी. श्रेणी अनुसार क्षय रोग ठीक होने तक निगरानी में रखा जायेगा।
क्र-68/2013/781/वर्मा

जिले की सर्वश्रेष्ठ दुधारू गाय बनी खकनार निवासी मोहम्मद शाकीर मोहम्मद शब्बीर की गाय
18.400 लीटर दुध देकर अर्जित किया जिला स्तरीय गोपाल पुरस्कार योजना में प्रथम स्थान
उपसंचालक श्री सक्सेना ने किया विजेता गाय के पालकों का सम्मान
बुरहानपुर -(15 अगस्त 2013)- मध्य प्रदेश शासन द्वारा राज्य में देशी नस्ल के दुधारू गौवंशीय पशुओं से अधिक दुग्ध उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए गोपाल पुरस्कार योजना प्रारंभ की गई। इसी प्रतियोगिता के अंतर्गत जिला स्तरीय गोपाल पुरस्कार समोराह का आयोजन गायत्री गौशाला खड़कोद में किया गया।
जिला स्तरीय गोपाल पुरस्कार प्रतियोगिता में जिले की 17 सर्वश्रेष्ठ दुधारू गायों का दुग्ध दोहन का कार्य 12 अगस्त शाम का और 13 अगस्त को सुबह 7 बजे से 8 बजे तक एवं शाम 5 बजे से लेकर 6 बजे तक किया गया। इस प्रतियोगिता में जिले के दोनों विकासखण्डों की सबसे अधिक दूध देने वाली गायो को शामिल किया गया था।
कार्यकम में उपसंचालक डॉ.सक्सेना ने पशुपालकों को विभाग द्वारा चलाई जा रही हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी दी। डॉ.मनोज शर्मा सिवील सर्जन द्वारा गोपाल पुरस्कार योजना की विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में अधिक संख्या में गौपालक एवं विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक््रम का संचालन श्री डॉ.आर.के.लाड़ ने किया।
खकनार निवासी मोहम्मद शाकीर मोहम्मद शब्बीर की गाय ने जीता प्रथम स्थानः- जिला स्तरीय गोपाल पुरस्कार समारोह में खकनार निवासी मोहम्मद शाकीर मोहम्मद शब्बीर की गाय ने प्रथम स्थान प्राप्त अर्जित किया। जिसकी अधिक जानकारी देते हुए उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवा श्री एम.के.सक्सेना ने बताया कि खकनार निवासी मोहम्मद शाकीर मोहम्मद शब्बीर की गाय ने 18.400 लीटर दूध देकर जिले की सर्वश्रेष्ठ दुधारू गाय बनकर जिला स्तरीय गोपाल पुरस्कार में प्रथम स्थान हासिल किया। जिन्हें 50 हजार रूपये और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। वही प्रतियोगिता में 15.600 लीटर दूध देकर खकनार निवासी अब्दुल सत्तार अब्दुल करीम की गाय ने दूसरा स्थान हासिल किया। जिन्हें 25 हजार रूपये और प्रमाण पत्र एवं खड़कोद निवासी अविनाश भागवत की गाय ने 12.150 लीटर दूध देकर प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया। जिन्हें 15 हजार रूपये और प्रमाण पत्र देकर उपसंचालक श्री एम.के.सक्सेना ने सम्मानित किया।
7 को दिये 5-5 हजार रूपये के सांत्वना पुरस्कार:- जिला स्तरीय गोपाल पुरस्कार के अंतर्गत हिस्सा ले रही 17 गायों में से प्रथम, द्वितीय और तृतीय के अतिरिक्त 7 गायों के पालको को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया। जिसकी जानकारी देते हुए उप संचालक पशु चिकित्सा सेवा श्री एम.के.सक्सेना ने बताया कि देवामेला झिरी, अब्दुल राजिक अब्दुल जब्बार खकनार, वालाखोडा झिरी, मैला साजन झिरी, राजेश प्रल्हाद खकनार, मफा दाना भावसा, दाना रेवा भावास को योजना के अंतर्गत 5-5 हजार रूपये का सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
कार्यक्रम में अधिक संख्या में गौपालक एवं विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न
क्र-69/2013/782/वर्मा

आज विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी स्कुल शिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस
बुरहानपुर -(15 अगस्त 2013)- मध्य प्रदेश शासन में स्कुल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस आज शुक्रवार को जिलें आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी। वह प्रातः 10 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा लालबाग सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आयोजित विशाल स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में हिस्सा लेंगी। जिसके बाद वह दोपहर 3 बजे उपस्वास्थ्य केन्द्र लालबाग मे ही आयोजित रोगी कल्याण समिति की बैठक में शामिल होने के बाद शाम 4 बजे खामनी में हाईस्कुल का लोकार्पण करेगी।
क्र-70/2013/783/वर्मा

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...