जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
निर्वाचन-2013
वलनरेबिलिटी स्थलों की मैपिंग पर सेक्टर मजिस्टेªटों और झोनल अधिकारियों की बैठक
संपन्न
जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने दिये व्यापक दिशा-निर्देश
अपने-अपने सेक्टर का कम्युनिकेशन प्लॉन बनाये झोनल अधिकारी-कलेक्टर श्री
अवस्थी
बुरहानपुर ( 14 अगस्त 2013) - विधानसभा निर्वाचन 2013 को लेकर प्रारंभिक तैयारियां शुरू हो गई है। जिसके
मद्देनजर बुधवार को नवीन संयुक्त जिला कार्यालय में वलनरेबिलिटी स्थलों की मैपिंग
को लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेटों और झोनल अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। जिसमें
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी और पुलिस अधीक्षक श्री
अविनाश शर्मा ने सभी अधिकारियों को निर्भीक और निष्पक्ष निर्वाचन के उद्देश्य से
व्यापक दिशा-निर्देश दिये। बैठक में जिला पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ भी वन
विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे। यह दिये निर्देश:- निर्वाचन संबंधी बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष अवस्थी और पुलिस अधीक्षक अविनाश शर्मा ने सभी संबंधित सेक्टर मजिस्ट्रेटों और झोनल अधिकारियों को मतदान केन्द्रों का पुलिस अधिकारियों के साथ संयुक्त निरीक्षण करने के निर्देश देने के साथ ही -
ऽ वलनरेबल ग्रामों/मजरे-टोलों अथवा वलनरेबल मतदातओं के समूहों की पहचान करने जो कि मतदाताओं को डरा-धमका कर निर्वाचन प्रक्रिया में बाधा पहुंचा सकते है। तथा मतदाताओं को मतदान करते से वंचित करने हेतु प्रयास कर सकते है।
ऽ ऐसे मतदान केन्द्रों पर कुछ विश्वसनीय कॉन्टेक्ट नंबर प्राप्त करने ताकि वलनरेबल व्यक्त्यिों की गतिविधीयों की जानकारी प्राप्त हो सकें तथा उन्हें नियंत्रित किया जा सकें।
ऽ यदि वलनरेबल मतदान केन्द्र चिन्हित किया जाये तो वहां निवास करने वाले गरीब तबको के लोगों द्वारा निर्भीकता से मतदान कराये जाने का उत्तर दायित्व संबंधित सेक्टर मजिस्टेªट का रहेगा। जिसकी पूर्ण तैयारी में यह सुनिश्चित कर ले।
ऽ साथ ही संबंधित मतदान के क्षेत्र में पूर्व से अवैध शराब, हथियार, आदि बनाये जाते रहे हो तो ऐसे स्थानों को चिन्हित करने।
ऽ संबंधित मतदान के क्षेत्र में अधिक संख्या में आदतन अपराधी वर्ग के लोग निवास करते हों उन्हें चिन्हित करने।
ऽ पहुंच मार्ग का परीक्षण करें की क्या पहुंच मार्ग व्यवहारिक रूप से ठीक है।
ऽ मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करने, जल, छाया, रैम्प, प्रसाधन, दूरभाष इत्यादि और भवन की भौतिक स्थिती की जानकारी लेने।
ऽ यह भी सुनिश्चित करें की नये मतदान केन्द्रों को व्यापक प्रचार किया जाये।
ऽ दूरभाष के नंबर एकत्रित करें, मतदान केन्द्र पर मोबाईल कनेक्टिविटी का ठीक-ठाक पता लगाने।
ऽ यह भी सुनिश्चित करे कि किसी राजनैतिक का दल कार्यालय क्या मतदान केन्द्र की 200 मीटर की परिधी में स्थित तो नही है।
ऽ वह अनाधिकृत प्रचार वाहनों का चलना, संपत्ति का विरूपण, अनाधिकृत प्रचार, सार्वजनिक भवनों, शासकीय वाहनों, शासकीय कर्मचारियों एम.सी.सी.का सभी संभव दुरूपयोग पर नजर रखे और रिपोर्ट देने।
ऽ मतदाताओं को उनके मतदान केन्द्रों के स्थान के विषय में सूचित करने। वलनरेबिलिटी इलाकों में आत्मविश्वास निर्मीत करने बेहतर तालमेल बढ़ाने के लिये अक्सर निरीक्षण करने।
ऽ बलनरेबिलिटी स्थलों को भ्रमण के दौरान चिन्हित करने। ऐसे गांवो, खेड़ों, खण्डो की चिन्हित टुकड़ियों की पहचान करने, जो धमकी ओर डांट-डपट के लिये वलनरेबल है।
ऽ उन व्यक्तियों की पहचान करने जो इसे वलनरेबल बनाते है यह संख्या के बारे में नही है- यह नामों के बारे में है। सूचना आर.ओ./डीईओ को निर्धारित प्रारूप में दी जाये।
ऽ मतदाताओं की मतदान के लिये स्वतंत्र पहुंच सुनिश्चित करने के लिये जिम्मेदारी।
ऽ वलनरेबल समुदाय में उनके दूरभाष नंबर के साथ संपर्क बिन्दु।
ऽ मतदान केन्द्रों का स्केच मैप, मतदान केन्द्रों के दूरभाष नंबरों की सूची, चुनाव से संबंधित अधिकारियों, पुलिस थानों, जिम्मेदार व्यक्तियों की सूची, असामाजिक तत्वो की सूची इत्यादि के साथ एक जोनल मजिस्ट्रेट योजना तैयार करने।
के निर्देश भी दिये। इसके साथ ही उन्होनें सभी झोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटो को कम्युनिकेशन प्लॉन बनाने के आदेश भी दिये।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न
क्र-57/2013/770/वर्मा
जिले की सर्वश्रेष्ठ दुधारू गाय बनी खकनार निवासी मोहम्मद शाकीर मोहम्मद
शब्बीर की गाय
18.400 लीटर दुध देकर अर्जित किया जिला स्तरीय गोपाल पुरस्कार योजना में प्रथम स्थान
उपसंचालक श्री सक्सेना ने किया विजेता गाय के पालकों का सम्मान
बुरहानपुर -(14 अगस्त 2013)- मध्य प्रदेश शासन द्वारा राज्य में देशी नस्ल के दुधारू गौवंशीय पशुओं से अधिक
दुग्ध उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए गोपाल पुरस्कार योजना प्रारंभ की गई।
इसी प्रतियोगिता के अंतर्गत जिला स्तरीय गोपाल पुरस्कार समोराह का आयोजन गायत्री
गौशाला खड़कोद में किया गया। जिला स्तरीय गोपाल पुरस्कार प्रतियोगिता में जिले की 17 सर्वश्रेष्ठ दुधारू गायों का दुग्ध दोहन का कार्य 12 अगस्त शाम का और 13 अगस्त को सुबह 7 बजे से 8 बजे तक एवं शाम 5 बजे से लेकर 6 बजे तक किया गया। इस प्रतियोगिता में जिले के दोनों विकासखण्डों की सबसे अधिक दूध देने वाली गायो को शामिल किया गया था।
कार्यकम में उपसंचालक डॉ.सक्सेना ने पशुपालकों को विभाग द्वारा चलाई जा रही हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी दी। डॉ.मनोज शर्मा सिवील सर्जन द्वारा गोपाल पुरस्कार योजना की विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में अधिक संख्या में गौपालक एवं विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक््रम का संचालन श्री डॉ.आर.के.लाड़ ने किया।
खकनार निवासी मोहम्मद शाकीर मोहम्मद शब्बीर की गाय ने जीता प्रथम स्थानः- जिला स्तरीय गोपाल पुरस्कार समारोह में खकनार निवासी मोहम्मद शाकीर मोहम्मद शब्बीर की गाय ने प्रथम स्थान प्राप्त अर्जित किया। जिसकी अधिक जानकारी देते हुए उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवा श्री एम.के.सक्सेना ने बताया कि खकनार निवासी मोहम्मद शाकीर मोहम्मद शब्बीर की गाय ने 18.400 लीटर दूध देकर जिले की सर्वश्रेष्ठ दुधारू गाय बनकर जिला स्तरीय गोपाल पुरस्कार में प्रथम स्थान हासिल किया। जिन्हें 50 हजार रूपये और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। वही प्रतियोगिता में 15.600 लीटर दूध देकर खकनार निवासी अब्दुल सत्तार अब्दुल करीम की गाय ने दूसरा स्थान हासिल किया। जिन्हें 25 हजार रूपये और प्रमाण पत्र एवं खड़कोद निवासी अविनाश भागवत की गाय ने 12.150 लीटर दूध देकर प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया। जिन्हें 15 हजार रूपये और प्रमाण पत्र देकर उपसंचालक श्री एम.के.सक्सेना ने सम्मानित किया।
7 को दिये 5-5 हजार रूपये के सांत्वना पुरस्कार:- जिला स्तरीय गोपाल पुरस्कार के अंतर्गत हिस्सा ले रही 17 गायों में से प्रथम, द्वितीय और तृतीय के अतिरिक्त 7 गायों के पालको को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया। जिसकी जानकारी देते हुए उप संचालक पशु चिकित्सा सेवा श्री एम.के.सक्सेना ने बताया कि देवामेला झिरी, अब्दुल राजिक अब्दुल जब्बार खकनार, वालाखोडा झिरी, मैला साजन झिरी, राजेश प्रल्हाद खकनार, मफा दाना भावसा, दाना रेवा भावास को योजना के अंतर्गत 5-5 हजार रूपये का सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
कार्यक्रम में अधिक संख्या में गौपालक एवं विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न
क्र-58/2013/771/वर्मा
14 से जिले के प्रवास पर रहेंगी स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस
बुरहानपुर ( 14 अगस्त 2013) - मध्य प्रदेश शासन की स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस आज जिले के
प्रवास पर रहेंगी। वह रात्रि 10.30 बजे बुरहानपुर पहुंचेगी। जिसके बाद वह 15 अगस्त को प्रातः 8 बजे भाजपा द्वारा कमल
चौक पर आयोजित झंडा वंदन करने के पश्चात वह प्रातः 8.30 बजे नेहरू स्टेडियम ग्राउंउ में
आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण करेंगी। जिसके बाद शालेय
शिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस 11.30 बजे दुर्गा मैदान स्थित शासकीय माध्यमिक शाला सिंधीपुरा
में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। तत्पश्चात दोपहर 3 बजे वह शाहपुर में
ग्राम भारती स्कुल कार्यक्रम में शामिल होगी। क्र-59/2013/772/वर्मा
आज धूमधाम से मनाया जायेगा स्वतंत्रता दिवस
बुरहानपुर ( 14 अगस्त 2013) - जिले में आजादी का महोत्सव
स्वतंत्रता दिवस बडे़ ही धूमधाम के साथ मनाया जायेगा। जिले में स्वतंत्रता दिवस
समारोह के मुख्य कार्यक्रमों का आयोजन शहर के नेहरू स्टेडियम में होगा। जिसमें
प्रदेश की स्कूल शिक्षामंत्री मध्यप्रदेश शासन श्रीमति अर्चना चिटनीस ध्वजारोहण
करेंगी।यह होंगे कार्यक्रम - स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह की शुरूआत प्रदेश कबीना की स्कूल शिक्षामंत्री अर्चना चिटनीस प्रातः ध्वजारोहण के साथ करेंगी। जिसके बाद परेड निरीक्षण, माननीय मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन, परेड कमाण्डर द्वारा हॉर्ष फायर, मार्च पास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पुरूस्कार वितरण और आभार प्रदर्शन निश्चित तारतम्य में किया जायेगा।
मध्यान्ह भोजन का होगा आयोजनः- जिसके बाद दोपहर 11.30 बजे सिंधीपुरा स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिसमें शालेय शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस भी हिस्सा लेंगी।
क्र-60/2013/773/वर्मा
दूधिया रौशनी से जगमगया नवीन संयुक्त जिला कार्यालय
बुरहानपुर ( 14 अगस्त 2013) - आजादी के महापर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 13 अगस्त से ही बहादरपुर रोड़ स्थित
नवीन संयुक्त जिला कार्यालय में विद्युत साज-सज्जा की गई है। जिससे जिले का नवीन
प्रशासकीय संकुल दूधिया रौशनी से जगमगा उठा है। टीपः-फोटोग्राफ संलग्न
क्र-61/2013/774/वर्मा
जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
डीबीटी पर बैठक संपन्न
बुरहानपुर (14 अगस्त 2013)- बुधवार को बहादरपुर रोड़ स्थित नवीन संयुक्त जिला कार्यालय के कलेक्टोरेट
सभागार में कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी की अध्यक्षता में डीबीटी (डायरेक्ट बेनीफिट
ट्रॉन्सफर) के संबंध में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें स्टेट नोडल ऑफिसर श्री
राकेश मुंशी भी उपस्थित थे।बैठक में श्री मुंशीजी द्वारा संबंधित विभागोें को निर्देशित किया गया कि विभिन्न हितग्राही मुलक योजनाओं के हितग्राहीयों के लिए आधार कार्ड आवश्यक है तथा आधार कार्ड के साथ बैंक खाते की सीडिंग के बिना आगामी दिनों में पेंशन/सब्सिडी एवं अन्य लाभ हितग्राही को नही मिल पायेगें। इसलिए सभी संबंधित विभाग हितग्राहीयों के आधार कार्ड लेकर उनकी सूची संबंधित बैंकोेेेे को प्रेषित करें तथा जिला प्रबंधक संबंधित सूची के अनुसार बैंक खाते एवं आधार कार्ड की सीडिंग समय सीमा में करना सुनिश्चित करें।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, आयुक्त नगर निगम, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नेपानगर/शाहपुर, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग एवं पिछडा वर्ग कल्याण, प्रभारी उपसंचालक सामाजिक न्याय, डीपीएम चिकित्सा विभाग, अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
क्र-62/2013/775/वर्मा
जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
निर्मीत हो रहे शौचालयों में बरते आवश्यक सावधानी
बुरहानपुर (14 अगस्त 2013)- मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बुरहानपुर ने निर्मल भारत अभियान के
अंतर्गत ग्राम पंचायतों में निर्मीत हो रहे शौचालयों का निर्माणं गुणवत्तापूर्ण
कराने के निर्देश जारी किये है। साथ ही उन्होनें जिले के समस्त सरपंच-सचिवों को
निर्मल भारत अभियान के अंतर्गत निर्धारित मापदण्ड के ही गढ्ढे खोदने के आदेश दिये
है। उन्होनें सरपंच-सचिवों को इस बात का विशेष ध्यान रखने का आदेश भी दिया है कि
अधिक गहरे गढ्ढे खोदे जाते है तो उन गढ्ढों को प्राथमिकता के आधार पर फर्सी या
अन्य आवश्यक सामग्री से ढंका जाये। ताकि बारिश के मौसम में किसी प्रकार दुर्घटना
ना हो। क्र-63/2013/776/वर्मा
आज नवीन संयुक्त जिला कार्यालय में कलेक्टर श्री अवस्थी करेगें ध्वजारोहण
बुरहानपुर (14 अगस्त 2013)- आज गुरूवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बहादरपुर रोड़ स्थित नवीन संयुक्त
जिला कार्यालय में कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी प्रातः 7.30 बजे ध्वजारोहण करेगें। क्र-64/2013/777/वर्मा
जिला योजना समिति की बैठक 16 को
बुरहानपुर (14 अगस्त 2013)- जिले की जिला योजना समिति की बैठक आगामी 16 अगस्त को आयोजित होगी। जिले के
प्रभारी मंत्री और राज्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग श्री मनोहर उँटवाल
की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली यह बैठक नवीन संयुक्त जिला कार्यालय के सभागार
में दोपहर 3 बजे प्रारंभ होगी। क्र-65/2013/778/वर्मा
No comments:
Post a Comment