Friday 2 August 2013

JANSAMPARK NEWS 2-8-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
आज जिले के विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लंेगी स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस
आज जिले के विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लंेगी स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस
बुरहानपुर-(2 अगस्त 2013)- मध्य प्रदेश शासन में स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस आज दोपहर शनिवार को 12.30 बजे शाह बाजार में स्थित कन्या हॉयर सेकेण्डरी स्कूल का शुभारंभ करने के बाद दोपहर 2 बजे रईपुरा में स्थित नवीन आई.टी.आई भवन का भूमिपूजन करेंगी।
                इसी प्रकार शालेय शिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस 4 अगस्त को अपने निवास पर दोपहर दोपहर 1 बजे चुनावी घोषणा पत्र हेतु चर्चा सामाजिक, व्यापारिक, औद्योगिक संगठन और कार्यकर्ता व गणमान्य नागरिकों के साथ चर्चा करेंगी।
                वही श्रीमती चिटनीस 5 अगस्त को दोपहर 1 बजे बिरोदा में हॉयर सेकेण्डरी स्कूल का शुभारंभ करने के बाद सावता महाराज की पुण्यतिथी पर आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में सम्मिलित होगी। जिसके बाद श्रीमती चिटनीस रात्रि 11.30 बजे खरगोन के लिये प्रस्थान करेंगी।
क्र-5/2013/719/वर्मा
संविदा शाला शिक्षकों के लिए स्थान चयन हेतु पोर्टल की फीस निर्धारित
बुरहानपुर-(2 अगस्त 2013)- संविदा शाला शिक्षकों की आगामी काउंसलिंग के लिए एमपी ऑन-लाइन पोर्टल पर स्थान चयन के लिए प्रति आवेदन की दर 85 रुपये निर्धारित की गई है। सभी श्रेणी के संविदा शिक्षकों की द्वितीय काउंसलिंग से भर्ती प्रक्रिया जल्दी ही शुरू होने की संभावना है। पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध रिक्तियों का प्रदर्शन किया जायेगा। आवेदकों द्वारा उपलब्ध रिक्तियों में से वरीयता क्रम में पद-स्थापना के लिए निकायों की संस्थाओं का चयन किया जाता है। इसी स्थान चयन के लिए यह शुल्क निर्धारित की गई है।
क्र-6/2013/720/वर्मा
डिप्टी कलेक्टर श्री बड़ोले ने किया पदभार ग्रहण
बुरहानपुर-(2 अगस्त 2013)- जिले के नये डिप्टी कलेक्टर काशीराम बड़ोले ने आज पदभार ग्रहण कर लिया है। श्री बड़ोले राज्य शासन द्वारा स्थानांतरण होने पर रीवा जिले बुरहानपुर आये है। वह रीवा में राजस्व अनुभाग मउगंज में बतौर अनुविभागीय दण्डाधिकारी राजस्व पदस्थ थे।
क्र-7/2013/721/वर्मा
मतदाता जागरूकता दिवस एवं स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत महिला गोष्ठी संपन्न
बुरहानपुर-(2 अगस्त 2013)- आज शुक्रवार को महिला सशक्तिकरण विभाग द्वारा लालबाग क्षेत्र के गांधी कॉलोनी में मतदाता जागरूकता दिवस एवं स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत महिलाओं की गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी अब्दुल गफ्फार खान ने प्रतिभागियों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु फार्म नंबर 6, नाम विलोपन हेतु फार्म नंबर 7 और नाम संसोधन हेतु फार्म नंबर 8 एवं 8 क की जानकारी देते हुए टोल फ्री नंबर 1950 के संबंध में अवगत कराया।
इस कार्यक्रम में महिलाओं से निष्पक्ष एवं निर्भीक रूप से अनिवार्यतः मतदान का अनुरोध किया। क्षेत्रिय पार्षद मेहमूद रजा ने उपस्थित महिलाओं से आंगनवाड़ियों केन्द्रों पर उपस्थित होकर लाभ लेने की अपील करते हुए कहा कि सभी माताएं अपने बच्चों को अपना दूध अवश्य पिलायें, तथा आंगनवाड़ी से मिलने वाले पोषण आहार का सेवन कराये ताकि उनके बच्चें स्वस्थ एवं हष्ट पुष्ट रहें। परियोजना अधिकारी श्रीमती शुभांगी मुजुमदार ने विश्व स्तनपान सप्ताह के आयोजन का महत्व एवं रूप रेखा से अवगत कराया।
                इस अवसर पर क्षेत्रिय पर्यवेक्षक श्रीमती खरबंदा, बीएलओ, आंगनवाड़ी कार्यकता एवं सहायिकाएं भी उपस्थित थी।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न
क्र-8/2013/722/वर्मा

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...