जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
केन्द्रीय राज्यमंत्री श्रीमती पनबाका लक्ष्मी आज जिले के प्रवास पर
बुरहानपुर
(29 अगस्त 2013) - केन्द्रीय राज्यमंत्री पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस और
टेक्सटाईल्स श्रीमती पनबाका लक्ष्मी आज जिले के प्रवास पर रहेंगी। वह दोपहर
10 बजे इंदौर से हेलिकॉप्टर के द्वारा 11 बजे बुरहानपुर पहुंचेगी। जिसके
बाद वह 11.15 बजे हेलिपेड से ताप्ती मिल पहुंचेगी। जहा पर वह बुरहानपुर
ताप्ती मिल के उद्घाटर समारोह में हिस्सा लेने के बाद जिला कांग्रेस कमेटी
के कार्यालय जायेंगी। जिसके बाद श्रीमती लक्ष्मी पार्टी कार्यालय से
हेलिपेड पहुंचने के बाद हेलिकॉप्टर से अचलपुर पहुंचेगी। समाचार
केन्द्रीय राज्यमंत्री श्रीमती पनबाका लक्ष्मी आज जिले के प्रवास पर
क्र-114/2013/827/वर्मा
No comments:
Post a Comment