Friday, 28 March 2014

JANSAMPARK NEWS 28-3-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेश
समाचार
लोकसभा निर्वाचन-2014
जिले में मतदाता जागरूकता अभियान जारी
बुरहानपुर/28 मार्च, 2014/निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं, जिससे मतदान का प्रतिशत बढ़ सकंे। जिला प्रशासन द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2009 के सांख्यिकी आकड़ों के आधार पर चिन्हित न्यूनतम मतदान केन्द्रों में पदस्थ बूथ लेबल ऑफिसर को जनजागरण अभियान चलाकर मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के निर्देश दिये गये है।
    मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं अध्यक्ष स्वीप कमेटी श्री सुरेश्वरसिंह ने जारी निर्देश में कहा है कि जिले में मतदाता जागरूकता के लिये कॉलेजों में वाद-विवाद, प्रतियोगिता, निबंध और रैली का आयोजन किया जा रहा हैं। बूथ लेबल ऑफिसर घर-घर जाकर मतदाताओं को वोट देने के लिये प्रेरित कर रहे हैं। मेलों आदि में भी मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। शासकीय सेवाओं को प्रदाय करने वाले दस्तावेजों, विभिन्न उपभोक्ताओं सामग्रियांे जैसे दूध उत्पादन, दवाई की दुकान, सिनेमा घर, पेट्रोल पंप, शैक्षणिक संस्थान, बैंकिग सेवा, शासकीय उपभोक्ता भंडारो आदि के माध्यम से जागरूकता अभियान चलया जा रहा हैं। बीएसएनाएल ने अपनी ट्यून में बदलाव करके मतदाताओं को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से जातिवाद और संप्रदायवाद से ऊपर उठकर तथा बिना किसी प्रलोभन के वोट देने के लिये प्रेरित किया जा रहा हैं। जिले में बैंक ऑफ इंडिया ने मतदाताओं के शपथ पत्र छपवाकर पैम्पेलट वितरित किये हैं। स्थानीय स्थानीय केबल पर भी मतदाताओं को वोट देने के लिये प्रेरित किया जा रहा हैं। कॉलेजों में नव मतदाता जागरूकता के लिये एम्बेसेडर स्टूडेण्ट की नियुक्ति कर दी गयी है।
    श्री सुरेश्वरसिंह ने जारी किये पत्र में एसडीएम बुरहानपुर और नेपानगर, तहसीलदार बुरहानपुर, नेपानगर और खकनार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र, जिला खाद्य अधिकारी, जिला वाणिज्यक अधिकारी, प्रबंधक, जिला अग्रणी बैंक, जिला शिक्षा अधिकारी, आयुक्त नगर निगम, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नेपानगर और शाहपुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बुरहानपुर और खकनार को पत्र लिखकर अधीनस्थ स्टॉफ को मतदाता जागरूकता अभियान में लगाने के निर्देश दिये हैं तथा वॉल पेटिंग, नुक्कड़ नाटक, प्रभातफेरी और रैली निकालने के निर्देश दिये हैं। 
क्रमांकः 246/मार्च/2014



लोकसभा निर्वाचन-2014
नाम निर्देशन पत्र आज से
बुरहानपुर/28 मार्च, 2014/निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2014 हेतु खंडवा-बुरहानपुर संसदीय क्षेत्र के लिये आज 29 मार्च से 5 अप्रैल, 2014 तक नामांकन पत्र दाखिल किये जायेगें। यह नामांकन पत्र पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक कलेक्टर न्यायालय कक्ष खंडवा में जमा किये जायेंगे। 7 अप्रैल को नाम निर्देशनों पत्रों की संवीक्षा की जायेगी और 9 अप्रैल को अपरान्ह 3 बजे तक नाम अभ्यर्थियों द्वारा वापिस लिये जा सकेंगे। 24 अप्रैल, 2014 (गुरूवार) को प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा।
क्रमांकः 247/मार्च/2014



Thursday, 27 March 2014

JANSAMPARK NEWS 27-3-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेश
समाचार
लोकसभा निर्वाचन-2014
328 अधिकारियों को मतदान का प्रशिक्षण संपन्न
अभी तक लगभग 1200 अधिकारियों का प्रशिक्षण सत्र पूरा
बुरहानपुर/27 मार्च, 2014/ आज स्थानीय जीजामाता शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में 328 अधिकारियों को मतदान का प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण दल में 14 सेक्टर अधिकारी, 81 पीठासीन अधिकारी और 233 मतदान अधिकारियों ने भाग लिया।
    अभी तक 24 मार्च से आज तक लगभग 1200 अधिकारियों को मतदान, कानून और व्यवस्था, इवीएम मशीन संधारण, फोटोयुक्त निर्वाचन नामावली, मतदान केन्द्र की सुरक्षा, मतदान केन्द्र की स्थापना, मतदान पूर्व मॉकपोल, मतदान के पश्चात इवीएम मशील सील करना, मतदाता रजिस्टर तैयार करना, रिकार्ड किये गये मतो का लेखा तैयार करना, मतदाता की आयु के संबंध में घोषणा पत्र तैयार करना, पीठासीन अधिकारी की डायरी सही ढंग से भरने का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया तथा टेस्ट भी लिये गये।
    इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंगाडे़ ने कहा कि सेक्टर अधिकारी, मतदान अधिकारी और पीठासीन अधिकारी अपने दायित्वों का गंभीरता से निर्वहन करें। आप सभी कर्मचारी पहले कई बार चुनाव करा चुके हैं। मगर हर बार एक नई समस्या सामने आ जाती हैं। जिसका हल वे अपने विवेक से निकाले। इस प्रशिक्षण का उद््देश्य उनके ज्ञान और अनुभव को तरासना हैं।
    प्रशिक्षण में श्री मोजीलाल ठाकुर, श्री नारायण पाटिल, श्री संजय सोनवणे, श्री सुनील चौधरी, श्री हबीउर रहमान, श्री रामा कास्डे, श्री ललित महालकरी अनुपस्थित रहे। जिन्हें शोकाज नोटिस जारी कर दिया गया हैं। इनके खिलाफ नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
    इन अधिकारियों को मास्टर टेनर्स श्री अनिल शाह, नरेन्द्र मोदी, श्री मुकेश मिश्रा, श्री प्रकाश चौधरी, राजेश तकझरे, श्री संजय बोरसे, श्री प्राणवीर सिसोदिया, श्री अरूण महाजन और आर.एस.पटेल ने दिया। प्रशिक्षण में प्रबंधन की जिम्मेदारी श्री हितेश शाह ने निभाई।
टीप:- फोटोग्राफ संलग्न
क्रमांकः 241/मार्च/2014

माईक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण आज
बुरहानपुर/27 मार्च, 2014/ आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में लोकसभा निर्वाचन 2014 के परिपेक्ष्य में नियुक्त माईक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण 28 मार्च शुक्रवार को 12 बजे से दिया जायेगा। प्रशिक्षणार्थियों को पृृथक से सूचना दे दी गयी हैं। कार्यक््रम का संयोजन डिप्टी कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंगाडे़ करेंगे।
क्रमांकः 242/मार्च/2014


दत्तक बनने के लिये उपलब्ध अनाथ कन्या
बुरहानपुर/27 मार्च, 2014/ इंदिरा कॉलोनी कृृष्ण मंगल परिसर के पास 7 मार्च 2014 को लगभग प्रातः 6.30 बजे एक नवजात शिशु (बच्ची) लावारिस अवस्था में पायी गयी थी। जिसे चाचा नेहरू चिकित्सालय बुरहानपुर में भर्ती कराया गया था। भर्ती करते समय चिकित्सकों द्वारा बालिका का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वस्थ्य परीक्षण में बच्ची स्वस्थ्य एवं तन्दुरूस्त थी। अध्यक्ष बाल कल्याण समिति जिला बुरहानपुर के आदेशानुसार बालिका के जैविक माता-पिता का पता लगाने का हर संभव प्रयास किया गया। वर्तमान में हर संभव प्रयास असफल होने के कारण बाल कल्याण समिति जिला बुरहानपुर ने बालिका को 26 मार्च 2014 को विधिक रूप से दत्तक ग्रहण हेतु मुक्त घोषित कर दिया हैं।    
    आगामी आदेश तक बालिका को शिशु गृह मिशनरी ऑफ चैरिटी मदर टेरेसा ज्योति निवास ए.बी.रोड़ इंदौर मध्य प्रदेश में रखा गया हैं। दत्तक ग्रहण हेतु कार्यवाही राज्य दत्तक ग्रहण संस्थान अभिकरण
SARA के निर्देशानुसार की जायेगी। दत्तक ग्रहण हेतु इच्छुक दम्पति adoptionmp.in पर जाकर ऑन लाईन आवेदन कर सकते हैं। अथवा दत्तक ग्रहण हेतु हेल्प लाइन नंबर 0755-2551196 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न
क्रमांकः 243/मार्च/2014

आबकारी विभाग लेंगा किराये पर वाहन
बुरहानपुर/27 मार्च, 2014/ लोकसभा निर्वाचन 2014 के संदर्भ में आबकारी विभाग में 1 अप्रैल, 2014 से लोकसभा निर्वाचन की मतगणना दिनांक तक के लिये पूर्व निर्धारित शर्तांे एवं निर्बन्धों के अधीन कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी बुरहानपुर को अपराध नियंत्रण एवं प्रवर्तन कार्य हेतु एक वाहन (यथा बोलेरो या टाटा सूमो या मार्शल या मैक्स या बजाज गामा या समान स्वरूप का अन्य वाहन) की नियत शर्तों के अधीन आवश्यकता हैं।
    इच्छुक वाहन स्वामी यातायात या एजेन्सियों से आगामी 29 मार्च, 2014 अपरान्ह 2 बजे तक बंद लिफाफे में पूर्ण विवरण सहित निविदाएँ जिला आबकारी कार्यालय में दे सकते हैं। निर्धारित समय तक प्राप्त निविदाएं 29 मार्च, 2014 को अपरान्ह 4 बजे जिला आबकारी कार्यालय में उपस्थित निविदादाताओं के समक्ष खोली जायेगी। इच्छुक निविदादाता कार्यालयीन समय में निविदा फार्म एवं अनुबंध व शर्तांे की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
क्रमांकः 244/मार्च/2014

    कोषालय में 28 मार्च तक ही होंगे बिल स्वीकार्य
बुरहानपुर/27 मार्च, 2014/ जिला कोषालय अधिकारी श्री अरविन्द शर्मा ने बताया कि समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को ऑनलाइन बिल जनरेशन की स्लीम सुविधा 28 मार्च, 2014 की अपरान्ह 5.30 बजे के पश्चात् नहीं रहेंगी।
    अतःऑनलाइन जनरेट किये जाने वाले समस्त देयक 28 मार्च, 2014 तक जनरेट कर कोषालय में प्रस्तुत कर दिये जाये तथा प्रेषित कर दिये गये समस्त देयकों की हार्डकॉपी 29 मार्च, 2014 तक कोषालय में जमा कर दी जाये। 29 मार्च, 2014 के पश्चात कोई देयक या हार्डकापी कोषालय पर स्वीकार नहीं की जायेगी।
क्रमांकः 245/मार्च/2014

Wednesday, 26 March 2014

JANSAMPARK NEWS 26-3-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेश
समाचार
लोकसभा निर्वाचन-2014
303 मतदानकर्मियों का प्रशिक्षण संपन्न
बुरहानपुर/26 मार्च, 2014/ आज स्थानीय जीजामाता शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में 303 अधिकारियों को मतदान का प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण दल में 192 पीठासीन अधिकारी और 111 मतदान अधिकारी शामिल हैं। इस अवसर पर इन मतदानकर्मियों को संबोधित करते हुए डिप्टी कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंगाडे़ ने कहा कि समस्त कर्मचारी और अधिकारी स्वतंत्र और निष्पक्ष ढंग से काम करें। उन्हें ईवीएम मशीन, फोटोयुक्त निर्वाचक नामावाली, मतदान केन्द्र की स्थापना और मतदान केन्द्रों की सुरक्षा व्यवस्था का प्रशिक्षण लेना जरूरी है।
    श्री सिंगाडे़ ने मतदानकर्मियों से यह भी कहा कि मतदानकर्मी पूरे मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करें। जहाँ कोई संदेह हो मास्टर टेनर्स से बार-बार प्रश्न पँूछकर अपनी शंका का समाधान करें। मतदान कर्मियों को ईवीएम मशीन को सुधारना भी आना चाहिए। मतदानकर्मियों को ईवीएम की नियंत्रण यूनिट की तैयार करना, मतदान प्रारंभ होने के पूर्व मतदान मशीन को तैयार करना, दिखावटी मतदान संचालित करना (मॉकपोल), नियंत्रण यूनिट में ग्रीन पेपर सील लगाना, नियंत्रण यूनिट को बंद एवं सील करना, मतदान कराना, विकलांग मतदाताओं से मतदान कराना आदि की जानकारी दी।
    इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री सिंगाडे़ ने मतदान की जानकारी देते हुए कहा कि मतदानकर्मियों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के संचालन और संधारण का व्यवहारिक ज्ञान जरूरी हैं। मतदानकर्मियों कानून और व्यवस्था, जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के फोन एवं मोबाइल नंबर, सेक्टर अधिकारियों के मोबाइल नंबर की जानकारी होना भी जरूरी है। मतदान की समाप्ति के बाद मतदान मशीन को सील बंद करना, पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों के द्वारा मतदाता रजिस्टर तैयार करना, रिकार्ड किये गये मतों का लेखा तैयार करना, मतदाता द्वारा उनकी आयु के संबंध में घोषणा का प्रारूप, पीठासीन अधिकारी की डायरी सही ढंग से भरना, दिखावटी मतदान (मॉक पोल) प्रमाण पत्र तैयार करना होता हैं। सभी कर्मचारी अनुभवी हैं। वे अपने ज्ञान, विवेक, अनुभव और तत्काल उत्पन्न मति से भी समस्याओं का निदान कर सकते हैं। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य उनके ज्ञान और अनुभव को तरासना हैं।
    इस अवसर पर मास्टर टेनर्स, जिन्हें भोपाल में चुनाव आयोग द्वारा प्रशिक्षण दिया गया है, श्री अनिल शाह, श्री नरेन्द्र मोदी, श्री मुकेश मिश्रा, श्री प्रकाश चौधरी, श्री राकेश तकझटे, श्री संजय बोरसे, श्री प्राणवीर सिसोदिया, श्री विवेक वैद्य, श्री अरूण महाजन, श्री आर.एस.पटेल ने मतदान कर्मियों को सघन प्रशिक्षण दिया। यह प्रशिक्षण 27 मार्च तक चलेगा। कल दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक अन्य सेक्टर अधिकारियों को इसी स्थान पर अन्तिम दिन का प्रशिक्षण दिया जायेगा।
टीप:- फोटोग्राफ संलग्न
क्रमांकः 240/मार्च/2014

Monday, 24 March 2014

JANSAMPARK NEWS 24-3-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेश
समाचार
लोकसभा निर्वाचन-2014
आठ अधिकारियों को शोकाज नोटिस जारी
बुरहानपुर/24 मार्च, 2014/अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश रेवाल ने मतदानकर्मी प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने के कारण आठ अधिकारियों को कारण बताओें नोटिस जारी किया हैं। इसमे पांच पीठासीन अधिकारी और 3 मतदान अधिकारी शामिल हैं।
    श्री रेवाल ने पीठासीन अधिकारी सर्वश्री निखिल सुखदेवे (सहायंत्री), श्री वीरेन्द्र शाक्य एसडीओ कृृषि, श्री देवेन्द्र जुगतावत और श्री रवीन्द्र महाजन श्री उमाकांत भिरूड़ को मतदानदल प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने के कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसी प्रकार मतदान अधिकारी श्री उमेश पोस्टा, श्री वी.एस.दीवान और श्री तुलाराम अहिरवार को मतदानदल प्रशिक्षण अनुपस्थित रहने पर कारण बताओं नोटिस जारी किया हैं। इन अधिकारियों से 3 दिन में जवाब मांगा गया हैं। उत्तर संतोषजनक न होने पर इनके खिलाफ नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
क्रमांकः 237/मार्च/2014

JANSAMPARK NEWS 24-3-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेश
समाचार
लोकसभा निर्वाचन-2014
305 मतदानकर्मियों का प्रशिक्षण संपन्न
मतदानकर्मी स्वतंत्र और निष्पक्ष ढंग से काम करें-कलेक्टर श्री अवस्थी
बुरहानपुर/24 मार्च, 2014/ आज स्थानीय जीजामाता शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में 305 कर्मचारियों को मतदान का प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण दल में सेक्टर ऑफिसर, पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी शामिल हैं। इस अवसर पर इन मतदान कर्मियों को संबोधित करते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने कहा कि समस्त कर्मचारी और अधिकारी स्वतंत्र और निष्पक्ष ढंग से काम करें। उन्हें इवीएम मशीन, फोटोयुक्त निर्वाचक नामावाली, मतदान केन्द्र की स्थापना और मतदान केन्द्रों की सुरक्षा व्यवस्था का प्रशिक्षण लेना जरूरी हैं।
    श्री अवस्थी ने मतदानकर्मियों से यह भी कहा कि मतदानकर्मी पूरे मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करें। जहां कोई संदेह हो मास्टर टेनर्स से बार-बार प्रश्न पँूछकर अपनी शंका का समाधान करें। मतदान कर्मियों को इवीएम मशीन को सुधारना भी आना चाहिए। मतदानकर्मियों को इवीएम की नियंत्रण यूनिट की तैयार करना, मतदान प्रारंभ होने के पूर्व मतदान मशीन को तैयार करना, दिखावटी मतदान संचालित करना (मॉकपोल), नियंत्रण यूनिट में ग्रीन पेपर सील लगाना, नियंत्रण यूनिट को बंद एवं सील करना, मतदान कराना, विकलांग मतदाताओं से मतदान कराना आदि की जानकारी दी।
    इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंगाडे़ ने मतदान की जानकारी देते हुए कहा कि मतदानकर्मियों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के संचालन और संधारण का व्यवहारिक ज्ञान जरूरी हैं। मतदानकर्मियों कानून और व्यवस्था, जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के फोन एवं मोबाइल नंबर, सेक्टर अधिकारियों के मोबाइल नंबर की जानकारी भी होना जरूरी है। मतदान की समाप्ति के बाद मतदान मशीन को सील बंद करना, पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों के द्वारा मतदाता रजिस्टर तैयार करना, रिकार्ड किये गये मतों का लेखा तैयार करना, निर्वाचक द्वारा उनकी आय के संबंध में घोषणा का प्रारूप, पीठासीन अधिकारी की डायरी सही ढंग से भरना, दिखावटी मतदान (मॉक पोल) प्रमाण पत्र तैयार करना होता हैं। सभी कर्मचारी अनुभवी हैं। वे अपने ज्ञान, विवेक, अनुभव और तत्काल उत्पन्न मति से भी समस्याओं का निदान कर सकते हैं। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य उनके ज्ञान और अनुभव को तरासना हैं।
    इस अवसर पर मास्टर टेनर्स, जिन्हें भोपाल में चुनाव आयोग द्वारा प्रशिक्षण दिया गया है, श्री अनिल शाह, श्री नरेन्द्र मोदी, श्री मुकेश मिश्रा, श्री प्रकाश चौधरी, श्री राकेश तकझटे, श्री संजय बोरसे, श्री प्राणवीर सिसोदिया, श्री विवेक वैद्य, श्री अरूण महाजन, श्री आर.एस.पटेल ने मतदान कर्मियों को सघन प्रशिक्षण दिया। यह प्रशिक्षण 27 मार्च तक चलेगा। कल दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक अन्य मतदानकर्मियों को इसी स्थान पर सघन प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस अवसर पर सभी 305 मतदानकर्मी मौजूद थे। कार्यक्रम का संयोजन डिप्टी कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंगाड़े ने किया।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न
क्रमांकः 236/मार्च/2014

Saturday, 22 March 2014

JANSAMPARK NEWS 22-3-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेश
समाचार
लोकसभा निर्वाचन-2014
मजबूत लोकतंत्र के लिये सभी वर्गो द्वारा मतदान जरूरी -कलेक्टर श्री अवस्थी
पिछले चुनाव में प्रचार-प्रसार से मतदान में 9 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी
प्रचार-प्रसार पारस पत्थर के समान प्रभावशाली
बुरहानपुर/22 मार्च, 2014/ आज स्थानीय सेवा सदन महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने उपस्थित विद्यार्थियों से कहा कि जिले में 60 प्रतिशत युवा मतदाता हैं। लोकसभा चुनाव 2009 की तुलना में अब तक 1 लाख 3 हजार मतदाता बढ़ गये हैं इनमें से 90 प्रतिशत निश्चित रूप से युवा मतदाता हैं। लोकतंत्र को मजबूत करने के लिये मतदाता सूची में नाम जुड़वाना हैं, बल्कि वोट देना भी उनकी एक राजनैतिक जिम्मेदारी हैं। स्वस्थ और मजबूत लोकतंत्र के लिये ज्ञान और विवेक का इस्तेमाल करके हमें सही प्रतिनिधि का चुनाव करना हैं। प्रचार-प्रसार पारस पत्थर हैं, इसका असर निश्चित रूप से मानव मस्तिष्क पर दिखाई देता हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में स्वीप प्लॉन के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। वाद-विवाद प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, स्लोगन, रैली, संगोष्ठी, वॉल पेटिंग और रंगोली आदि के जरिये जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसका परिणाण यह हुआ कि न केवल मतदाताओं की संख्या बड़ी बल्कि मतदान का प्रतिशत भी लगभग 9 प्रतिशत बढ़ा। जिला प्रशासन की यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि अंकित की गयी।
    इस अवसर पर श्री अवस्थी ने यह भी कहा कि हमें मतदान स्वतंत्र और निष्पक्ष ढंग से करना है। किसी दबाव या प्रभाव में आकर मतदान नहीं करना हैं। हमें जातिवाद और साम्प्रादियकता से ऊपर उठकर मतदान करना हैं। मजबूत लोकतंत्र के लिये हमें अपनी जिम्मेदारी निभाना है।
    इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप कमेटी के अध्यक्ष श्री सुरेश्वरसिंह ने कहा कि जिले में जागरूकता अभियान तेजी से चल रहा हैं। स्कूलों और कॉलेजों में निबंधों का आयोजन किया जा रहा हैं। मतदाता जागरूकता का मूल उद््देश्य सभी वयस्कों को मतदान के लिये प्रेरित करना तथा मतदान के जरिये देश की सत्ता में भागीदारी सुनिश्चित करना हैं। मतदान एक सामाजिक, राजनैतिक और नैतिक जिम्मेदारी हैं। हम इस जिम्मेदारी से बच नहीं सकते।
    इस अवसर पर कलेक्टर श्री अवस्थी ने विद्यार्थियों को लोकतंत्र में आस्था रखते हुए लोकतांत्रिक परम्पराओं का पालन करने, स्वतंत्र और निष्पक्ष ढंग से वोट देने, धर्म, जाति, भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में मताधिकार का प्रयोग करने शपथ दिलाई।
    इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य श्री अनिल कापड़िया ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। इस अवसर पर जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री अब्दुल गफ्फार सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न
क्रमांकः 233/मार्च/2014

JANSAMPARK NEWS 21-3-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेश
समाचार
लोकसभा निर्वाचन-2014
ग्राम पंचायत सचिव निलंबित
बुरहानपुर/21 मार्च, 2014/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सुरेश्वरसिंह ने हितग्राही मूलक योजनाओं में लापरवाही बरतने के कारण विकासखण्ड खकनार के ग्राम पंचायत गोलखेड़ा के सचिव श्री महेश अटवालकर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया हैं। निलंबन अवधि में श्री अटवालकर का मुख्यालय जनपद पंचायत खकनार होगा। श्री अटवालकर को नियमानुसार जीवन निर्वाह के भत्तें की पात्रता होगी।
    ग्राम पंचायत गोलखेड़ा के सचिव का प्रभार रोजगार सहायक श्री अमोल सहारे को सौंपा गया हैं।
क्रमांकः 231/मार्च/2014

मतदान दलों का प्रशिक्षण 24 मार्च से
बुरहानपुर/21 मार्च, 2014/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी के निर्देश पर आगामी 24 से 27 मार्च तक अपरान्ह 2 बजे से मतदान दलों को स्थानीय जीजामाता पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस प्रशिक्षण में अधिकारी और कर्मचारी दोनों भाग लेगें। सेक्टर अधिकारी, पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी इस प्रशिक्षण में भाग लेंगे। प्रशिक्षण का आयोजन, संयोजन और संचालन डिप्टी कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंगाडे करेंगे।
क्रमांकः 232/मार्च/2014

मतदाता परिचय पत्र की अंतिम तिथि 25 मार्च
पात्र मतदाताओं से नाम जुड़वाने की अपील
बुरहानपुर/21 मार्च 2014/ चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिये अंतिम अवसर और अंतिम तिथि जो फार्म-6 आवेदन करने के लिये 25 मार्च हैं। जिन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं हैं, वे जिले के संबंधित लोक सभा क्षेत्र की विधानसभाओं के मतदाता 25 मार्च, 2014 तक नाम जोड़ने के लिये आवेदन कर सकते हैं।
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने जिले के पात्र नागरिकों से अपील की है कि वे अपने नजदीक के मतदान केन्द्र के बूथ लेबल आफिसर से संपर्क कर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वायें। आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान अवश्य करें तथा मजबूत लोकतंत्र में सबकी भागीदारी जरूरी हैं।
    हमारा नारा होगा कि सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो। जिले के मतदाता बीएलओ का नाम, मोबाइल नंबर और मतदान केन्द्र http://deoburhanpur.blogspot.in और https://www.facebook.com/electionoffice.burhanpur पर देखा जा सकता हैं।
क्रमांकः 233/मार्च/2014

Wednesday, 19 March 2014

JANSAMPARK NEWS 19-3-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेश
समाचार
लोकसभा निर्वाचन-2014
सेक्टर अधिकारियों की बैठक संपन्न
हर मतदान केन्द्र पर रहेगी पेयजल और छाया की सुविधा
प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा मतदान
बुरहानपुर/19 मार्च, 2014/ आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश चन्द्र रेवाल की अध्यक्षता में सेक्टर अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में श्री रेवाल ने बताया कि जिले के सभी 539 मतदान केन्द्रों पर पेयजल, छाया, सुविधाघर और विकलांगों के लिये रैम्प की सुविधा रहेगी। उन्होनें कहा कि यह सुविधाएं ग्रामीण क्षेत्र में सचिव ग्राम पंचायत और नगरीय क्षेत्र में मुख्य नगर पालिका अधिकारी और आयुक्त नगर निगम करेगें। सभी सेक्टर अधिकारियों ने मतदान केन्द्रों का प्रथम दृष्ट्या निरीक्षण कर लिया हैं तथा अपना प्रतिवेदन जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रस्तुत कर दिया हैं। जिले में आगामी 24 अप्रैल को मतदान होगा। यह मतदान प्रातः 7 बजे से शुरू होगा और शाम 6 बजे खत्म होगा। कुल 11 घंटे मतदान चलेगा। मतदान का समय इस बार 2 घंटे बढ़ा दिया गया हैं।
    श्री रेवाल ने सेक्टर अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे फील्ड में जाकर उन ग्रामों का दौरा करें, जहां पर 75 प्रतिशत से अधिक और 50 प्रतिशत से कम मतदान हुआ हैं। सभी सेक्टर अधिकारी मतदाताओं से चर्चा करें कि आखिर किस कारण से 75 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ और जहां पर 50 प्रतिशत कम मतदान हुआ हैं, वहाँ पर मतदाताओं को प्रेरित करें कि अबकी बार ज्यादा से ज्यादा मतदान करें। सभी सेक्टर अधिकारियों को लोकसभा निवार्चन 2009 की जिले के मतदान केन्द्र के प्रतिशत की पूरी सूची दी जायेगी। जिससे उन्हें पता चलेगा कहा अधिक और कहा कम मतदान हुआ। उन्होनें सभी सेक्टर अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे 22 से 27 मार्च तक इवीएम मशीन संधारित करने का सघन प्रशिक्षण प्राप्त करें, जिससे मतदान केन्द्रों पर इवीएम मशीन खराब होने पर वे उन्हें तुरंत सुधार सकें।
    श्री रेवाल ने इस अवसर पर यह भी बताया कि इस बार मतदान से पूर्व पोलिंग एजेन्ट का 15 मिनट तक इंतेजार किया जायेगा। एजेण्ट के आने या नहीं आने पर भी 50 मॉकपोल वोट डाले जायेगें। इवीएम मशीन के प्रत्येक बटन को 5 से 10 बार दबाकर टेस्ट किया जायेगा।
क्रमांकः 222/मार्च/2014

35 से अधिक मतदान केन्द्रों के भवन परिवर्तित
बुरहानपुर/19 मार्च, 2014/ अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश चन्द्र रेवाल ने बताया कि जिले के 35 जीर्ण-शीर्ण, क्षतिग्रस्त और 1500 से अधिक मतदाता होने के कारण मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेश भोपाल के माध्यम से निर्वाचन आयोग को प्रस्ताव भेजा गया था, जो कि स्वीकृत हो गया हैं और जिले के 35 मतदान केन्द्र भवनों को परिवर्तित किया गया हैं।
(सूचीः-संलग्न हैं)
क्रमांकः 223/मार्च/2014

राजनैतिक दलों द्वारा रैली में राष्ट्रीय झंडे के उपयोग पर रोक
बुरहानपुर/19 मार्च, 2014/ अपर कलेक्टर श्री प्रकाश रेवाल ने बताया कि उच्च न्यायालय इलाहाबाद की खण्डपीठ लखनऊ के आदेश दिनांक 30 जनवरी, 2014 के परिपालन में तथा चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिले के राजनैतिक दलों द्वारा रैली में राष्ट्री झंडे के उपयोग पर रोक लगा दी गयी हैं। उन्होनें जिले के सभी राजनैतिक दलों से इस निर्देश का कड़ाई से पालन करने का अनुरोध किया है।
क्रमांकः 224/मार्च/2014

शासकीय व्यय पर विज्ञापन पर रोक
बुरहानपुर/19 मार्च 2014/ अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश चन्द्र रेवाल ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन के दौरान कोइ भी विभाग शासकीय व्यय पर कोई विज्ञापन प्रकाशित करेगा और न ही होर्डिंग्स का प्रदर्शन किया जायेगा।
क्रमांकः 225/मार्च/2014

वीडियो निगरानी टीम गठित
बुरहानपुर/19 मार्च 2014/ अपर कलेक्टर श्री प्रकाश चन्द्र रेवाल ने लोक सभा निर्वाचन पर निगरानी रखने के लिये वीडियो निगरानी टीम का गठन किया हैं, जिसमें उपयंत्री नगर निगम नेपानगर श्री राजू कामले और राजस्व अधिकारी नगर निगम बुरहानपुर श्री एम.एल.सोलंकी को शामिल किया हैं। इनके साथ एक-एक वीडियोग्राफर भी रहेगा।
क्रमांकः 226/मार्च/2014

सहायक व्यय प्रेक्षक नियुक्त
बुरहानपुर/19 मार्च, 2014/ अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश चन्द्र रेवाल ने लोकसभा निर्वाचन 2014 के मद्देनजर जिले में चुनाव व्यय पर निगरानी रखने के लिये दो सहायक व्यय प्रेक्षक नियुक्त किये हैं, जिसमें सहायक पेंशन अधिकारी श्री धर्मराज कोडले तथा लोक निर्माण विभाग के लेखाधिकारी श्री दलजीत सिंह को शामिल किया गया हैं।
क्रमांकः 227/मार्च/2014

छः उड़नदस्ते दल गठित
बुरहानपुर/19 मार्च, 2014/ अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश चन्द्र रेवाल ने लोक सभा निर्वाचन के मद््देनजर आगामी लोक सभा चुनाव पर कड़ी निगरानी के लिये 6 उड़नदस्ते (फ्लांइग स्कैवड) गठित किया हैं, जिसमें कार्यपालिका मजिस्टेªट और पुलिस अधिकारी को शामिल किया गया हैं।
    ज्ञातव्य है कि प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में तीन उड़नदस्ते हैं, जो अवैध नगदी का आदान-प्रदान या शराब का वितरण या अन्य कोई संदेहास्पद वस्तुएं जो मतदाताओं को घूस देने के लिये प्रयोग में लाई जा रही हो, उसका पता लगाएंगे। उड़नदस्ते में टीम का प्रमुख एक वरिष्ठ अधिकारी कार्यापालिक मजिस्टेªट है, पुलिस स्टेशन का एक पुलिस अधिकारी, एक वीडियोग्राफर और 3-4 सशस्त्र पुलिस कार्मिक हैं। उसको नगदी या सामान इत्यादि की जब्ती के लिये एक वाहन, मोबाइल फोन, एक वीडियो कैमरा और एक अपेक्षित पंचनामा दस्तावेज दिए जायेगें।
क्रमांकः 228/मार्च/2014

स्थैतिक निगरानी टीम रखेगी अवैध नगदी और शराब पर कड़ी नजर
बुरहानपुर/19 मार्च 2014/ अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश चन्द्र रेवाल ने आगामी लोकसभा चुनाव पर कड़ी निगरानी रखने के लिये स्थैतिक निगरानी टीम का गठन किया हैं। यह टीम आज 20 मार्च से काम करना शुरू करेगी। प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में तीन निगरानी टीमें होगी, जिनमें प्रत्येक टीम में एक मजिस्टेªट और तीन पुलिस कार्मिक हैं। यह टीम चैक पोस्ट बनाएगी और अपने क्षेत्र में भारी मात्रा में लाए वाली नगदी, अवैध शराब कोई संदेहास्पद वस्तु या शस्त्रों इत्यादि की आवाजाही पर निगरानी रखेगी। जांच की समस्त प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी।
    इसी तरह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र स्तर पर वीडियो अवलोकन टीम एवं वीडियों निगरानी टीम अपने क्यू शीट और सीडी आदि के साथ साक्ष्य पूरी करेगें, उन्हें संसदीय निर्वाचन क्षेत्र मुख्यालय स्तर पर सहायक व्यय प्रेक्षक या नोडल अधिकारी व्यय को प्रदर्शित करेगें। रिटर्निंग आफिसर, खण्डवा के स्तर पर एक लेखा टीम गठित की गयी हैं तथा अन्य विधानसभावार लेखा टीमें उसे रिपोर्ट भेजेगें। लोकसभा क्षेत्र के अभ्यर्थीवार शेडो आब्जर्वेशन रजिस्टर (छाया प्रेक्षण रजिस्टर) मुख्यालय वाली टीम ही संधारित करेगी।
    वीडियो निगरानी टीम और वीडियो अवलोकन टीम सभी प्रमुख राजनैतिक दलों तथा अभ्यर्थियों छायाप्रेक्षण रजिस्टर संधारित करेगा, जो जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणीकरण और निगरानी समिति के कार्यों का पर्यवेक्षण करेगें और उसके प्रभावी कार्य संचालन के विषय में व्यय प्रेक्षक को रिपोर्ट प्रस्तुत करेगें। सहायक व्यय प्रेेक्षक, व्यय प्रेक्षक के साथ-साथ रिटर्निंग आफिसर खण्डवा एवं जिले के नोडल अधिकारी व्यय श्री के.डी बैरागी पेंशन बुरहानपुर को रिपोर्ट प्रस्तुत करेगें।
क्रमांकः 229/मार्च/2014

मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिये अंतिम अवसर
बुरहानपुर/19 मार्च 2014/ चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिये अंतिम अवसर/अंतिम तिथि जो फार्म-6 आवेदन करने के लिये 25 मार्च हैं। जिन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं हैं, वे जिले के संबंधित लोक सभा क्षेत्र की विधानसभाओं के मतदाता 25 मार्च, 2014 तक नाम जोड़ने के लिये आवेदन कर सकते हैं।
क्रमांकः 230/मार्च/2014

Tuesday, 18 March 2014

JANSAMPARK NEWS 18-3-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेश
समाचार
लोकसभा निर्वाचन-2014
सेक्टर अधिकारियों की बैठक आज
बुरहानपुर/18 मार्च 2014/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी के निर्देशानुसार कलेक्टोरेट सभागार में आज 19 मार्च गुरूवार को दोपहर 12 बजे लोकसभा निर्वाचन 2014 के मद््देनजर बैठक आहूत की गयी हैं। बैठक में सभी सेक्टर अधिकारियों को आमंत्रित किया गया हैं। सेक्टर अधिकारियों को निर्वाचन, कानून व्यवस्था, मतदान प्रक्रिया, इवीएम मशीन, निर्वाचन व्यय आदि की जानकारी दी जायेगी।
मतदान दलों का प्रशिक्षण 24 मार्च से
बुरहानपुर/18 मार्च 2014/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी के निर्देश पर आगामी 24, 25, 26 एवं 27 मार्च को स्थानीय जीजामाता पॉलिटेक्निक कॉलेज में अपरान्ह 2 बजे से 5 बजे तक सघन प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण का आयोजन और संयोजन डिप्टी कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंगाडे़ करेगें।
क्रमांकः 220/मार्च/2014

तीन दिन में राशन कार्डो की जांच कर रिपोर्ट देने के सख्त निर्देश
बुरहानपुर/18 मार्च 2014/ आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने सहायकों के साथ राशन कार्डो की सघन जांच करेगें तथा 3 दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करें। 21 मार्च को शाम 5 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राशन कार्डो की जांच एवं खोज अभियान की पुनः समीक्षा की जायेगी।
    कलेक्टर श्री अवस्थी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे राशनकार्डो की जांच करते समय इस बात का ध्यान रखें कि किसी भी व्यक्ति के एक से अधिक राशन कार्ड न हो तथा राशनकार्डो में सदस्यों को दोहराव न हों, मकान की पक्की छत वालों के बीपीएल राशनकार्ड निरस्त किये जायेगें और निवास के पते का सत्यापन करने के निर्देश दिये गये हैं। मृृत व्यक्तियों के नाम से जारी राशनकार्ड निरस्त किये जायेगें।
    इसके अलावा जिनके पास टू-व्हीलर, फोर व्हीलर गाडियां हैं, 4 कमरे का मकान हैं, 4 पावरलूम कुटीर उद्योग चल रहें हैं और 540 रूपये प्रतिमाह से अधिक की आय हैं उनके राशन कार्ड भी निरस्त किये जायेगें तथा बात की भी जांच की जा रही हैं कि ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र दोनों जगह या एक से अधिक वार्ड में राशनकार्ड हैं तो उनके राशनकार्ड भी जांच के दायरे में लिये जायेगें। इस जांच दल में जिले के राजपत्रित अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, आर.आई., पटवारी, और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता छानबीन में लगाया गया हैं।
    इस अवसर पर कलेक्टर श्री अवस्थी ने अधिकारियों से कहा कि वे बिना किसी दबाव के स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से काम करें। जिससे राशनकार्डो के दुरूपयोग से जिले में रोक लगायी जा सकें। इस अवसर पर सभी अधिकारीगण मौजूद थे।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न
क्रमांकः 221/मार्च/2014

Saturday, 15 March 2014

JANSAMPARK NEWS 15-3-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेश
समाचार
लोकसभा निर्वाचन-2014
मास्टर टेनर्स का प्रशिक्षण संपन्न
बुरहानपुर/15 मार्च 2014/ आज कलेक्टोरेट सभागार में डिप्टी कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंगाडे की अध्यक्षता में जिले के मास्टर टेनर्स का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। इस अवसर पर श्री सिंगाडे ने कहा कि यहां पर आज मास्टर टेनर्स को इसलिये टेªनिंग दी जा रही हैं कि उनमें किसी प्रकार का संदेह न रहें। आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान दलों को सही टेªनिंग दी जाये तथा उन्हें इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और डायरी आदि संधारित करने की पूर्ण जानकारी दी जायें। मतदान दलों को बताया जाये कि पीठासीन अधिकारी कुल मतदाताओं की संख्या, डाले गये मतों की संख्या, महिला और पुरूषों की संख्या निर्धारित प्रपत्र में सही-सही भरें। मतदान दलों को यह भी सिखाया जायें कि मतदाता परिचय पत्र और मतदाता पर्ची में अंतर होता हैं। मतदान समाप्ति के बाद ईवीएम मशीन को ठीक ढंग से सील की जायें। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मास्टर टेनर्स मौजूद थे।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न
क्रमांकः 215/मार्च/2014

राजनैतिक दल आदर्श आचरण संहिता का करें पालन
बुरहानपुर/15 मार्च 2014/ भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव के दौरान राजनैतिक दलों से चुनावी सभा एवं जुलूस के दौरान आदर्श आचार संहिता का पालन करने का अनुरोध किया हैं। राजनैतिक दलों से कहा गया है कि वे किसी प्रस्तावित सभा के स्थान व समय के बारे में स्थानीय प्राधिकारियों को उपयुक्त समय पर सूचना देे, जिससे यातायात को नियंत्रित करने और शांति व्यवस्था बनाये रखने आवश्यक इंतजाम किया जा सकें।
    आयोग ने राजनैतिक दलों और उम्मीद््वारों से कहा है कि वे सभा के लिये जिस स्थान का प्रस्ताव दे रहे हैं, वहाँ किसी तरह का प्रतिबंधात्मक आदेश लागू तो नहीं हैं। प्रस्तावित सभा के संबंध में लाउडस्पीकर के उपयोग या किसी अन्य सुविधा के लिये समय पूर्व राजनैतिक दलों को अनुमति प्राप्त कर लेना चाहिए। सभा के आयोजकों के लिये यह अनिवार्य है कि वे सभा में विघ्न डालने वाले या अव्यवस्था फैलाने का प्रयत्न करने वाले व्यक्तियों से निपटने ड््यूटी पर तैनात पुलिस की सहायता प्राप्त करें। आयोजकों को ऐसे समय ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध स्वयं कोई कार्यवाही नहीं करना चाहिए। आयोग ने राजनैतिक दलों और उम्मीद््वारों से चुनावी जुलूस के दौरान यह सुनिश्चित करने को कहा है कि वे प्रशासन के अधिकारियों को पूर्व से इसकी जानकारी देगें कि जुलूस किस समय और किस स्थान से शुरू होगा, किस मार्ग से होकर जाएगा एवं किस समय और किस स्थान पर समाप्त होगा। जुलूस के मार्ग में अचानक फेरबदल नहीं किया जाना चाहिए। आयोजकों को चाहिए कि वे कार्यक्रम के बारे में स्थानीय पुलिस अधिकारियों को पहले से सूचना दें, ताकि आवश्यक प्रबंध किए जा सकें।
क्रमांकः 216/मार्च/2014

मकान मालिक की अनुमति से ही लगाए जा सकेगें झंडे-बैनर
बुरहानपुर/15 मार्च 2014/ जिले में होने वाले आगामी लोकसभा निर्वाचन 2014 के मद््देनजर भारत निर्वाचन आयोग ने संपत्ति विरूपण अधिनियम के संबंध में दिए गए निर्देशों को स्पष्ट किया है। आयोग ने कहा है कि जिन राज्यों में संपत्ति विरूपण निवारण के संबंध में कानून मौजूद हैं। वहाँ इसका कड़ाई से पालन किया जाएं। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि जिन राज्यों एवं स्थानों में संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम नहीं हैं, वहाँ प्रचार सामग्री जैसें झंडे, बैनर, होर्डिंग्स आदि निजी मकान या संपत्ति के मालिक के अनुमति से ही प्रदर्शित किए जाएगें।
क्रमांकः 217/मार्च/2014

शहर के 6 स्थानों पर लगेगें होलिका दहन हेतु लकड़ी के स्टॉल
बुरहानपुर/15 मार्च 2014/ वनमण्डलाधिकारी श्री ए.के.सिंह ने बताया कि होलिका दहन हेतु जलाऊ लकड़ी एवं हर्बल गुलाल के स्टॉल 16 मार्च को सामान्य वन मण्डल बुरहानपुर द्वारा लालबाग (काला टॉवर के पास), प्रतापपुरा (गौशाला के पास), दुर्गा मैदान, रेणुका डिपो, इंदिरा कॉलोनी, किला मैदान आदि स्थानों पर 460 रूपये प्रति क्विंटल की दर से बेचेंगा। जलाऊँ लकड़ी खरीदने के इच्छुक व्यक्ति निर्धारित दर से जलाऊँ लकड़ी प्राप्त कर सकते हैं।
क्रमांकः 218/मार्च/2014

Thursday, 13 March 2014

JANSAMPARK NEWS 13-3-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेश
समाचार
कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के निर्देश
बुरहानपुर/13 मार्च 2014/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने जिले के सभी कार्यालय प्रमुखों को पत्र लिखकर निर्देशित किया है कि वे और उनके परिवार के सदस्य अनिवार्य रूप से अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाकर सूचित करें। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत ऐसा करना जरूरी हैं। जिले के सभी नागरिकों के नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाना अनिवार्य हैं। चुनाव आयोग की मंशा है कि समस्त वयस्क नागरिकों के नाम मतदाता सूची में जुडंे़ और अधिकाधिक मतदाता चुनाव प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी देते हुए मतदान करें।
क्रमांकः 208/मार्च/2014

मतदान दलों का प्रशिक्षण 15 मार्च को
बुरहानपुर/13 मार्च 2014/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी के निर्देशानुसार आगामी 15 मार्च को दोपहर 1 बजे लोकसभा निर्वाचन हेतु गठित मतदान दलों के अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण कलेक्टोरेट सभागृह में दिया जायेगा। यह प्रशिक्षण मास्टर टेनर्स श्री प्राणवीर सिसोदिया और श्री मुकेश मिश्रा देगें। कार्यक्रम का आयोजन, संयोजन एवं संचालन डिप्टी कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंगाडे़ करेगें। इस प्रशिक्षण कार्यक््रम में तकनीकी सहयोग प्रभारी अधिकारी ई-गवर्नेंस सुश्री प्रणिती शर्मा करंेगी तथा प्राचार्य महिला पॉलीटेक्निक श्री आर.के.चौकसे एल.सी.डी. प्रोजेक्टर आदि उपलब्ध करायेंगे।
क्रमांकः 209/मार्च/2014

आबकारी अपराधों पर नियंत्रण
बुरहानपुर/13 मार्च 2014/ मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम-1915 के उपबंधों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिले में अवैध मदिरा पर नियंत्रण रखने के लिये आबकारी नियंत्रण कक्ष न्यामतपुरा डाकवाड़ी में स्थापित हैं। नियंत्रण कक्ष का दूरभाष क्रमांक 07325-252600 हैं। आबकारी अपराधों से संबंधित सूचनाएँ नियंत्रण कक्ष पर दर्ज करवायी जा सकती हैं। नियंत्रण कक्ष प्रभारी श्री पी.आर.पोटफोड़े सहायक जिला आबकारी अधिकारी का मोबाइल नंबर 9424444539 हैं।
क्रमांकः 210/मार्च/2014

Wednesday, 12 March 2014

JANSAMPARK NEWS 12-3-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेश
समाचार
बुरहानपुर नगर के बीपीएल और अंत्योदय राशन कार्डों की होगी सूक्ष्म जाँच
जांच दल घर-घर जाकर करेगा सर्वे
बुरहानपुर/12 मार्च 2014/ - कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में बीपीएल और अंत्योदय राशनकार्डो के सत्यापन के संबंध में बैठक संपन्न हुई। जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में जांच दल गठित किया गया हैं। प्रत्येक गठित दल में तीन सदस्य हैं तथा इनके कार्य में संबंधित वार्ड की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी मदद करेगी। इस जाँच दल का काम बीपीएल सूची के अनुसार परिवार और उसके सदस्यों की जाँच करना, परिवार के निवास का सत्यापन करना, निवासरत होने के स्थिति में राशनकार्ड, बिजली बिल, आधारकार्ड, वोटर आईडी की छायाप्रति लेना, बीपीएल सूची में नाम हैं या नहीं इसकी जाँच करना और हितग्राही का मोबाइल नंबर या फोन नंबर प्राप्त करना हैं।
    कलेक्टर श्री अवस्थी द्वारा दिये गये निर्देशानुसार नगर के सभी वार्डो की जांच की जायेगी, जिससे सार्वजनिक वितरण प्रणाली में हो रही गड़बड़ी में अकंुश लगाया सकें। बैठक में कलेक्टर श्री अवस्थी ने कहा कि सभी अधिकारी राशनकार्ड की जांच स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से करें। किसी प्रकार के दबाव में आने की जरूरत नहीं हैं। वैध राशन कार्डों की एन्ट्री समग्र पोर्टल पर 17 मार्च तक प्रविष्टि किया जाना अनिवार्य हैं। 17 मार्च तक सभी दावे-आपत्ति का निराकरण करना भी जरूरी हैं। हितग्राही का नाम, मोबाइल नंबर, परिवार की सदस्यों की संख्या और परिवार के मुखिया का नाम की सूक्ष्म जाँच की जायेगी। वार्डवार दल गठित कर दिया गया हैं। जिले के वरिष्ठ अधिकारी को इस दल को प्रेरित और मार्गदर्शित करेगें। समन्वय का काम जिला खाद्य अधिकारी श्री ए.के.कूजूर होगें, जिनका मोबाइल नंबर 9826848495 हैं। बैठक में जाँच दल के सदस्य और जिले के सभी अधिकारी मौजूद थे।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न
क्रमांकः 203/मार्च/2014

डिप्टी कलेक्टरों के मध्य कार्य विभाजन
बुरहानपुर/12 मार्च 2014/ - कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने डिप्टी कलेक्टरों के मध्य पुनः कार्य विभाजन किया हैं। डिप्टी कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंगाडे़ को नजूल, भू-अभिलेख, डायवर्सन, राजस्व वसूली, शिकायत, जनशिकायत, समाधान ऑनलाइन, जनसुनवाई, पीजीआर और बाढ़ राहत का दायित्व सौंपा गया हैं।
    इसी प्रकार नवागत डिप्टी कलेक्टर श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा को उपसंचालक सामाजिक न्याय का प्रभार एवं आहरण-संवितरण, शहरी विकास प्राधिकरण, अंत्यव्यवासी, जिला योजना एवं आर्थिक एवं सांख्यिकी, पुरातत्व एवं पर्यटन का कार्य सौंपा गया हैं तथा श्री मुजाल्दा को टेलीसमाधान, सीएम कार्नर, पर्यटन संवर्धन, विधानसभा, लोकसभा, राज्यसभा प्रश्नों के उत्तर, समस्त बैठक, सड़क सुरक्षा विकास शाखा, राष्टीय पर्व का आयोजन, अभिलेख शाखा, तकाबी, सिलींग, सूचना का अधिकार, सिटीजन चार्टर, मुख्यमंत्री राहतकोष, जिला एवं राज्य बीमारी सहायता, बंधुवा मजदूर और संनिर्माण कर्मकार मण्डल का दायित्व सौंपा गया हैं।
क्रमांकः 204/मार्च/2014

नेपानगर में चुनाव कन्ट्रोल रूम स्थापित
बुरहानपुर/12 मार्च 2014/ - एसडीएम नेपानगर श्री सूरज नागर ने तहसील कार्यालय नेपानगर में चुनाव कंट्रोल रूम की स्थापना किया हैं, जिसका नंबर 07325-223397 हैं। कंटोल रूम 24 घंटे चालू रहेगा। कन्ट्रोल रूम में श्रीमती चम्पू काजले, श्रीमती उषा अग्रवाल, श्रीमती लक्ष्मी गौतम, श्रीमती एम.के.तंवर, श्री राजेश गौस्वामी, श्री प्रभाकर इंगले और श्री गंगाराम नायक की ड््यूटी लगायी गयी हैं।
क्रमांकः 205/मार्च/2014

जनसुनवाई अब लोकसभा चुनाव के बाद
बुरहानपुर/12 मार्च 2014/ - लोकसभा के मद््देनजर कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी द्वारा जनसुनवाई कार्यक्रम लोक सभा निर्वाचन तक स्थगित कर दिया हैं। मगर जनता द्वारा रूटीन में शिकायतें कलेक्टर की आवक शाखा में दी जा सकती हैं। कलेक्टर श्री अवस्थी द्वारा जिले कि किसी भी समस्या को संज्ञान में लेकर कभी भी कोई भी कार्यवाही की जा सकती हैं।
क्रमांकः 206/मार्च/2014


जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेश
समाचार
होली और धुलंेडी का त्यौहार शांति और सद्भाव से मनाने की अपील
त्यौहार के दिन होेगे सुरक्षा के मुकम्मल इंतेजाम
बुरहानपुर/12 मार्च 2014/ आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी की अध्यक्षता में आगामी होली और धुलेंडी के त्यौहार के मद््देनजर शांति समिति की बैठक संपन्न हुई, जिसमें अधिकारियों के अलावा शांति समिति के सदस्य मौजूद थे। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अवस्थी ने शांति समिति के सदस्यों और जिले की जनता से आगामी 16 और 17 मार्च को होली और धुलेंडी का त्यौहार आपसी प्रेम, शांति और सद्भाव से मनाने की अपील की।
    श्री अवस्थी ने इस अवसर पर कहा कि इस त्यौहार के दौरान नगर निगम बुरहानपुर पेयजल, साफ-सफाई और प्रकाश व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करेेगा। वन विभाग द्वारा निस्तारी लकड़ी के शहर में जगह-जगह स्टॉल लगायेगा और वन विभाग जड़ी-बूटी (हर्बल कलर) रंग भी अपने जिला कार्यालय में बेचेगा। वन विभाग द्वारा शहर के लालबाग, प्रतापपुरा, मालवीय गार्डन, रेणुका डिपो, इंदिरा कॉलोनी, दुर्गा मैदान और किला मैदान में लकड़ी के स्टॉल लगायेगा। यह लकड़ी 460 रूपये प्रति क्विंटल की दर से बिकेगी। इसी प्रकार आबकारी विभाग 16 मार्च को शाम 5 बजे से 17 मार्च शाम को 5 बजे तक पूरे जिले में शराब की दुकानें बंद रखेगा, अर्थात शुष्क दिवस रहेगा।
    श्री अवस्थी ने इस अवसर पर बताया कि त्यौहार के दौरान जिला प्रशासन द्वारा कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, स्वास्थ्य विभाग द्वारा एम्बुलेंस, बिजली विभाग द्वारा बिजली की व्यवस्था, नगर निगम द्वारा साफ-सफाई, और पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा के मुकम्मल इंतेजाम किये जायेगे। उन्होंने यह भी कहा कि जनता द्वारा बिजली के ट्रांसफार्मर के पास होली का दहन नहीं किया जाये, अन्यथा ट्रांसफार्मर में आग लग सकती हैं। इसी प्रकार होलिका दहन सड़क के बीचो-बीच न किया जाये, सड़क किनारे सुरक्षित स्थान पर होलिका दहन किया जाये। क्योंकि बीच सड़क पर होलिका दहन करने से एम्बुलेंस, पुलिस और कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के वाहनों के आने-जाने में बाधा उत्पन्न होती हैं।
    इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अनिलसिंह कुशवाह ने कहा कि जिले के नागरिक होली के दिन नशे में तेज गति से वाहन न चलायंे। चूँकि बोर्ड की परिक्षाएं चल रही हैं, इसलिये होली मनाने वाले लोग तेज गति से और बडे़ पैमाने पर श्रृंखलाबद्ध लाउड स्पीकर न बजाये। लाउड स्पीकर का उपयोग कम से कम आवाज में किया जाये। उन्होनें समाज के सभी वर्गों से अपील की है कि होली के दिन छोटी-मोटी गलतियों पर ध्यान न दे और किसी प्रकार का विवाद खड़ा न करें। शांति समिति के सदस्य आगे आकर इस त्यौहार के दिन जिला प्रशासन की हर संभव मदद करें। आप हमें शांति और सद्भाव देगें तो हम आपकोे बेहतर प्रशासन देगें।
    बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सुरेश्वरसिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री बी.एस.बिरदे, नगर पुलिस अधीक्षक श्री बी.एस.परिहार और शांति समिति के अनेक सदस्य उपस्थित थे।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न
क्रमांकः 207/मार्च/2014



Tuesday, 11 March 2014

JANSAMPARK NEWS 11-3-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेश
समाचार
लोकसभा निर्वाचन-2014
जिला प्रशासन द्वारा मतदाता चलाया जायेगा जागरूकता अभियान
नोडल अधिकारी नियुक्त
बी.एस.एन.एल.बजायेगा रिंगटोन की जगह स्लोगन
बुरहानपुर/11 मार्च 2014/ - चुनाव आयोग के निर्देशानुसार लोक सभा निर्वाचन में मतदान से पूर्व मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। जिसके तहत मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोडे़ जायेगें। मतदाताओं को बिना किसी प्रलोभन के वोट देने के लिये प्रेरित किया जायेगा तथा जिन क्षेत्रों में मतदाताओं का प्रतिशत पिछले चुनाव में कम था। उस क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिये विशेष अभियान चलाया जायेगा।
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार स्वीप प्लान के तहत जिले में छूटे हुए मतदाताओं के नाम जोडे़ जा रहे हैं। इसके अलावा मतदान का प्रतिशत बढ़ाने तथा मतदाताओं को जागरूक करने के लिये विभिन्न विभागों के सहयोग से बैनर और पोस्टर लगाये जायेगें। स्कूलों और कॉलेजों में वाद-विवाद प्रतियोगिता करायी जायेगी। जिले के महाविद्यालयों में विद्यार्थी एम्बेसेडर नियुक्त किये जायेगें। हॉट बाजार मंे मतदाता प्रचार रथ घुमाया जायेगा। ग्रामों मे रात को एसडीएम और जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी रात्रि चौपाल लगायेंगे। जन अभियान परिषद्् के कलापथक दलों द्वारा जिले के बडे़-बडे़ ग्रामों में नुक्कड़ नाटक के जरिये मतदाताओं को जागरूक करेगें।
    श्री अवस्थी ने बताया कि जिले में बैंक और बीएसएनएल द्वारा अपने ग्राहको को वोट देने के लिये प्रेरित करेगा। बैंकों में जमा और आहरण पर्ची पर मतदाताओं को प्रेरित करने वाले नारे लिखे जायेगें। बैंकों में प्रचार-प्रसार के लिये फ्लैक्स लगाये जायेगें। एटीएम मशीनों में स्क्रोल लगाये जायेगें। रेडिया चैनलों पर जिंगल और मोबाइल में एस.एम.एस. के जरिये भी मेसेज भेजा जायेगा। बीएसएनएल द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिये रिंगटोन के स्थान पर स्लोगन और जिंगल का प्रसारण किया जायेगा।
    इस अभियान में ग्रामीण विकास विभाग, नगर निगम, ग्राम पंचायत, जन अभियान परिषद्, आकाशवाणी, दूरदर्शन और जनसंपर्क विभाग का सहयोग लिया जायेगा। इस संबंध में चुनाव आयोग भोपाल द्वारा वीडियो कान्फ्रेन्स भी आयोजित की गयी और इसी सिलसिले में कल भी अपरान्ह 3 बजे से 5 बजे तक वीडियो कान्फ्रेन्स आयोजित की जायेगी। इस अभियान के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सुरेश्वरसिंह को मतदाता जागरूकता अभियान का अध्यक्ष और महिला बाल विकास अधिकारी श्री अब्दुल गफ्फार खान को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया हैं।
क्रमांकः 197/मार्च/2014

जनसुनवाई स्थगित
बुरहानपुर/11 मार्च 2014/ - लोकसभा के मद््देनजर कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी द्वारा जनसुनवाई कार्यक्रम लोक सभा निर्वाचन तक स्थगित कर दिया हैं। मगर जनता द्वारा रूटीन में शिकायतें कलेक्टर की आवक शाखा में दी जा सकती हैं। कलेक्टर श्री अवस्थी द्वारा जिले कि किसी भी समस्या को संज्ञान में लेकर कभी भी कोई भी कार्यवाही की जा सकती हैं।
क्रमांकः 198/मार्च/2014

बच्ची के जैविक माता-पिता की तलाश
बुरहानपुर/11 मार्च 2014/ - इंदिरा कॉलोनी, कृृष्ण मंगल परिसर के पास बुरहानपुर से गत 7 मार्च को लगभग प्रातः 6.30 बजे एक नवजात शिशु (बच्ची) लावारिस अवस्था में पायी गयी, जिसे चाचा नेहरू चिकित्सालय बुरहानपुर में भर्ती कराया गया। भर्ती करते समय चिकित्सकों द्वारा बालिका का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें उसका वजन 2.2 किलोग्राम व रक्त समूह ए पॉजिटिव पाया गया। उक्त बच्ची के पेट एवं छाती पर चींटी काटने के निशान थे। बच्ची को मिट्टी लगी हुई थी। स्वस्थ्य परीक्षण में बच्ची स्वस्थ्य एवं तन्दुरूस्त हैं। इस संबंध में पुलिस थाना लालबाग में मर्ग कायम किया गया हैं। अध्यक्ष बाल कल्याण समिति बुरहानपुर के आदेशानुसार बालिका के जैविक माता-पिता जिला कार्यालय जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री अब्दुल गफ्फार खान के समक्ष उपस्थित होकर मय साक्ष्यों के अपना दावा 7 दिवस में प्रस्तुत कर सकते हैं, अन्यथा बालिका को विधिक रूप से मुक्त घोषित कर दत्तक ग्रहण की कार्यवाही प्रारंभ की जायेगी।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न
क्रमांकः 199/मार्च/2014

Monday, 10 March 2014

JANSAMPARK NEWS 10-3-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेश
समाचार
लोकसभा निर्वाचन-2014
किसी भी सामग्री के प्रकाशन के लिये प्रकाशक की लिखित सहमति आवश्यक
बुरहानपुर/10 मार्च 2014/ - आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने मुद्रकों और लोकल केबल संचालकों को संबोधित करते हुए कहा कि निजी केबल संचालक कलेक्टेªट में गठित जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एवं निगरानी समिति की सहमति से ही विज्ञापन जारी करें। विज्ञापन घृृणित और भड़कानऊ नहीं होना चाहिए। नियमों के उल्लघंन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी। जिसमें पहलीबार दोषी पाये जाने पर 2 वर्ष का कारावास और एक हजार रूपये जुर्माना और उसके बाद पुनः दोषी पाये जाने पर 5 वर्ष की सजा और 5 हजार रूपये का जुर्माना किया जायेगा।
    इस अवसर पर कलेक्टर श्री अवस्थी ने कहा कि मुद्रकगण प्रकाशकों लिखित सहमति के बिना कोई सामग्री नहीं छापंे। पैम्पलेट, पोस्टर और फ्लैक्स पर मुद्रक का नाम जरूरी हैं। मगर बेच, टेग और स्टिकर पर मुद्रक का नाम आवश्यक नहीं हैं। मुद्रकगण प्रकाशकों से निर्धारित प्रपत्र में लिखित सहमति अवश्य लंे। इसी प्रकार सामग्री छापने के 3 दिन के भीतर निर्धारित प्रपत्र में आवेदन करते हुए जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रकाशित सामग्री तीन प्रतियों में अनिवार्य रूप से जमा करवायें।
    कलेक्टर श्री अवस्थी ने मुद्रकों से कहा कि लोकल चैनल और मुद्रक धार्मिक सद््भाव को ठेस और भड़काउ नहीं होना चाहिए। सभी मुद्रक सारे भुगतान चेक या ड्राफ से लें। नियमों का उल्लघंन करने वाले प्रकाशकों और मुद्रकों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी, जिसमें 2 वर्ष का कारावास तथा 5 हजार रूपये तक का जुर्माना का प्रावधान हैं।
क्रमांकः 195/मार्च/2014

धार्मिक स्थलों का प्रयोग चुनाव कार्य के लिये प्रतिबंधित
बुरहानपुर/10 मार्च 2014/ - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने जिले के राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये है कि जिले में आगामी लोक सभा चुनाव में चुनाव आयोग के निर्देशानुसार धार्मिक स्थलों-मस्जिद, गिरिजाघर एवं पूजा का अन्य स्थान चुनाव प्रचार के लिये मंच का उपयोग नहीं किया जायेगा तथा किसी धार्मिक संस्था के तत्वावधान में आयोजित किसी समारोह, उत्सव, सत्संग, शोभायात्रा या सभा का उपयोग किसी राजनैतिक क्रियाकलाप के लिये नहीं किया जा सकता। धार्मिक स्थलों का राजनैतिक क्रियाकलाप करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी। जिसमें 5 वर्ष तक कारावास और 10 हजार रूपये तक के जुर्माने का प्रावधान हैं।
क्रमांकः 196/मार्च/2014

Friday, 7 March 2014

JANSAMPARK NEWS 7-3-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेश
समाचारचार
लोकसभा निर्वाचन-2014
विश्रामगृह का खर्च अभ्यर्थी के होगा व्यय लेखे में शामिल
बुरहानपुर/7 मार्च 2014/ - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2014 स्वंतत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराये जाना हैं। लोकसभा निर्वाचन 2014 में चुनाव लड़ने वाले अभ्यार्थियों के पक्ष में चुनावी सभाएँ लेने हेतु जेड प्लस श्रेणी के सुरक्षा प्राप्त स्टार प्रचार पधारेगें। उक्त स्थिति को दृृष्टिगत रखते हुए राजनैतिक दलों या अभ्यर्थियों के जिले में आने वाले जेड प्लस श्रेणी के सुरक्षा प्राप्त स्टार प्रचारकों को विश्राम गृृह आवंटन शर्तों के अधीन प्रदाय किया जायेगा।
    विश्रामगृृह का किराया, जो लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्धारित हैं, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग के कार्यालय में जमा कराया जायेगा और इस पर होने वाले व्यय को संबंधित अभ्यर्थी के व्यय लेखे में शामिल किया जायेगा। विश्रामगृृह में किसी भी प्रकार की प्रेसवार्ता, चुनावी बैठक या अन्य किसी प्रकार की राजनैतिक गतिविधियां संचालित नहीं की जायेगी। विश्रामगृृह रिक्त होने पर पहले आओ, पहले पाओं के आधार पर आवंटित किया जायेगा।
क्रमांकः191/मार्च/2014

कलेक्टर ने एसपी को दिये अवैध हथियार जब्त करने और वाहनों की जांच के निर्देश
हथियार थानें में जमा कराने के निर्देश
बुरहानपुर/7 मार्च 2014/ - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने पुलिस अधीक्षक श्री अनिलसिंह कुशवाह को जिले में अस्त्र-शस्त्रों तथा वाहनों की जांच के निर्देश दिये हैं। स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन सुनिश्चित करने हेतु मध्य प्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन विभाग भोपाल द्वारा जारी निर्वाचन पुस्तिका में निम्नानुसार कार्यवाहियाँ करने हेतु निर्देश दिये गये हैं।   
    निर्वाचन की घोषणा दिनांक से निर्वाचन समाप्ति तक नवीन शस्त्र लायसेंस जारी करने पर रोक, गुण्डा तत्वों के विरूद्ध अभियान चलाना, अवैध अस्त्र-शस्त्रों को जब्त करना, सर्व करना एवं संलग्न तत्वों या व्यक्तियों को गिरफ्तार करना, जमानत पर छूटे तत्वों की निगरानी करना, हिस्ट्रीशीटर बदमाशों पर कार्यवाही, लायसेंसशुदा व्यक्तियों की पहचान कर, आग्नेय अस्त्र जमा कराना तथा लायसेंस निरस्त करना, शस्त्रों को लाने-ले-जाने पर निर्वाचन अवधि में प्रतिबंधित करना, लारी, छोटे व्हीकल एवं अन्य सभी वाहनों की निर्वाचन के तीन दिन पूर्व से परिणाम घोषणा के दिनांक तक सघन जाँच करना, जिससे अवांछित तत्व शस्त्र या अस्त्रों का परिवहन निर्वाचन क्षेत्र में नहीं करना आदि पर रोक लगाने के निर्देश दिये हैं।
    कलेक्टर श्री अवस्थी ने लोकसभा निर्वाचन 2014 के मतदान दिवस पर वाहनों का प्रयोग प्रतिबंधित करने संबंधी आयोग के निर्देशों का मतदान के दिन वाहनों के चलने के संबंध में कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देेश दिये हैं। निर्वाचन करने की अवधि के दौरान उम्मीद््वारों व उनके अभिकर्ताओं द्वारा निजी वाहन का उपयोग किया जाता हैं और निर्वाचन क्षेत्र के भीतर उम्मीद््वारों के समर्थकों और कई बार असामाजिक तत्व वाहनों का खुले रूप से उपयोग कर, निर्वाचक के दिमाग में भय पैदा करते हैं। कभी-कभी इन वाहनों का प्रयोग तस्करी से अवैध हथियार और आयुधों एवं मदिरा का परिवहन निर्वाचन अवधि में बाधा उत्पन्न करने की दृृष्टि से भी करते हैं। ऐसे असामाजिक तत्वों पर 24 घंटे कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिये हैं, जिससे जिले में शांति एवं सुव्यवस्था बनी रहें तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष और निर्विघ्न रूप से लोक सभा चुनाव कराया जा सकें।
क्रमांकः192/मार्च/2014

लॉज मालिकों को आगन्तुकों की जानकारी देने के निर्देश
बुरहानपुर/7 मार्च 2014/ - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने लॉज मालिकों को आगन्तुकों की जानकारी स्थानीय थाने में प्रतिदिन देने के निर्देश दिये हैं। लोकसभा निर्वाचन के दौरान प्रचार-प्रसार आदि कार्य में बाहरी व्यक्तियों में कुछ असामाजिक तत्व भी जिलें में घुसपैठ कर जिले की शांति एवं कानून व्यवस्था को भंग करने का प्रयास कर सकते हैं।
    कलेक्टर श्री अवस्थी ने सराय अधिनियम 1867 की धारा 8 के अंतर्गत जिले की राजस्व सीमा में आने वाले सभी सराय, धर्मशालाओं, होटलों तथा लॉज के मालिकों एवं प्रबंधकों को निर्देशित किया हैं कि वे अपने होटल, लॉज, सराय एवं धर्मशाला में ठहरने वाले व्यक्तियों की दैनिक जानकारी संबंधित थाना प्रभारी एवं निकटतम कार्यपालिक दण्डाधिकारी को लिखित में देने के निर्देश दिये हैं। यह सूचना संबंधित अधिकारियों के पास अगले दिवस सायंकाल 5 बजे तक भेजना अनिवार्य हैं। यह आदेश 28 मई 2014 चुनाव आचार संहिता की समाप्ति तक लागू रहेगा।
क्रमांकः193/मार्च/2014

अवकाश पर प्रतिबंध
बुरहानपुर/7 मार्च 2014/ - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने जिले के सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित कर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अवकाश पर सामान्यतया रोक लगा दी हैं। निर्वाचन कार्य के सुचारू संपादन के लिये जिले के सभी कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारियों को विभिन्न हैसियतों से कार्य करने हेतु इस कार्यालय द्वारा निर्देशित किया गया हैं।
    लोक सभा निर्वाचन 2014 का कार्य सुचारू रूप से संपन्न हो सकें तथा निर्वाचन कार्य हेतु नियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारी सदैव तत्परता के साथ उपलब्ध हो सकें। इसलिये मतगणना समाप्ति तक किसी भी अधिकारी एवं कर्मचारी को किसी भी प्रकार का अवकाश इस कार्यालय की सहमति लिये बिना स्वीकृृत न किया जाये।
    निर्वाचन के प्रशिक्षण की दिनांक एवं मतदान सामग्री प्राप्त करने के 5 दिन पूर्व से लेकर मतगणना परिणाम की घोषणा तक किसी अधिकारी या कर्मचारी का आकस्मिक अवकाश कदापि स्वीकृृत न किया जाये और यदि अपरिहार्य स्थिति में ऐसा करना आवश्यक हो तो इस कार्यालय की स्वीकृृत प्राप्त की जाये।
    यदि किसी अधिकारी या कर्मचारी का स्थानांतरण जिले के बाहर हुआ हैं, तब उसे इस कार्यालय की अनुमति के बिना कार्यमुक्त नहीं किया जाये, जिससे निर्वाचन अभिलेखों में आवश्यक संसोधन किया सकें। यह निर्देश तत्काल प्रभावशील हो गये हैं तथा निर्देशों का पालन करना, कार्यालय प्रमुख की व्यक्तिगत जवाबदारी होगी।
क्रमांकः194/मार्च/2014

Thursday, 6 March 2014

JANSAMPARK NEWS 5-3-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेश
समाचार
जिले में संपत्ति विरूपण अधिनियम का प्रभावी क्रियान्वयन जरूरी-कलेक्टर


बुरहानपुर/5 मार्च 2014/ - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुुतोष अवस्थी ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले के कार्यपालिक दण्डाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें उन्होनें स्पष्ट निर्देश दिये कि जिले में लोक सभा निर्वाचन की अधिसूचना आज से लागू हो गयी हैं। जिले में संपत्ति विरूपण अधिनियम का प्रभावी क्रियान्वयन जरूरी हैं। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अनिलसिंह कुशवाह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सुरेश्वरसिंह, अपर कलेक्टर श्री प्रकाश रेवाल, सभी एसडीएम, तहसीलदार, एसडीओपी, नगर निगम के प्रतिनिधि, सभी थाना प्रभारी बैठक में मौजूद थे।
    इस अवसर पर कलेक्टर श्री अवस्थी ने कहा कि जिले में और विशेषकर जिला मुख्यालय पर अभियान चलाकर सारे अनाधिकृत बैनर पोस्टर हटाये जायेगें। नगरीय क्षेत्रों में नगर निगम और नगर पालिका, ग्रामीण क्षेत्र में सरपंच-सचिव बैनर पोस्टर हटायेगें। बीएसएनएल और एमपीईबी अपने खंबो से प्रचार सामग्री आज से ही हटाना शुरू कर देंगे।
    लोकसभा के आम निर्वाचन 2014 के दौरान विभिन्न राजनैतिक दलों एवं उनके अभ्यर्थियों व्दारा चुनाव प्रचार करने के लिए शासकीय और अषासकीय भवनों नारे लिखे जाते हैं, पोस्टर चिपकाये जाते हैं तथा विद्युत एवं टेलीफोन के खंबों पर चुनाव प्रचार से संबंधी झण्ड़ियांॅ लगाई जाती हैं, जिसके कारण शासकीय संपत्ति का स्वरूप विकृत हो जाता है । इस संबंध में शासन व्दारा मध्यप्रदेष सम्पत्ति विरूपण अधिनियम, 1994 पारित किया गया है । इस अधिनियम की धारा 3 में यह स्पष्ट उल्लेख है कि ‘‘कोई भी जो संपत्ति के स्वामी की लिखित अनुज्ञा के बिना सार्वजनिक दृष्टि में आने वाली किसी सम्पत्ति को स्याही, खड़िया, रंग या किसी अन्य पदार्थों से लिखकर या चिन्हित करके उसे विरूपित करेगा वह जुर्माने से, जो एक हजार रूपये तक का हो सकेगा, दण्डनीय होगा। ‘‘ इसके अलावा विरूपण हटाने या मिटाने हेतु व्यय संबंधितों से वसूल किया जा सकता हैं। शासकीय या निजी सभी भवन संरचना, चौराहे, नोटिस बोर्ड, रेल्वे प्लेटफार्म के नाम पट्ट, सर्वसाधारण की सूचना का पटल या बोर्ड आदि पर बिना अनुमति के नारे लिखवाना, झण्ड़ा लगवाना, बैनर टांगना, प्रतीक का अंकन आदि विरूपण में शामिल है । इस अधिनियम के अधीन दण्ड़नीय कोई भी अपराध संज्ञेय होगा ।
    चुनाव आयोग ने निर्देश हैं कि चुनाव प्रचार के दौरान यदि विभिन्न राजनैतिक दलों अथवा चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों व्दारा किसी शासकीय एवं अषासकीय भवन की दीवारों पर किसी भी प्रकार के नारे लिखकर विकृत किया जाता है, विद्युत एवं टेलीफोन के खंबो पर झण्ड़ियां लगाई जाती है अथवा ऐसे पोस्टर अथवा बेनर लगाकर शासकीय संपत्ति को विकृत किया जाता है तो ऐसे पोस्टर एवं बेनर हटाने के लिए तथा चुनावी नारे मिटाने के लिए जिले के प्रत्येक थाने में पदस्थ ‘‘लोक संपत्ति सुरक्षा दस्ता‘‘ तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करेगा। इस दस्ते में लोक निर्माण विभाग के स्थाई गैंग के पर्याप्त संख्या के कर्मचारी पदस्थ रहेंगे। यह लोक संपत्ति सुरक्षा दस्ता टी.आई. या थाना प्रभारी के सीधे देख रेख में कार्य करेगा। ‘‘इस दस्ते को सहयोग देने के लिए और स्थल पर जाकर कार्यवाही सुनिष्चित करने के लिए संबंधित थाने का एक सहायक उप निरीक्षक (पुलिस), मुख्यालय पटवारी, एवं स्थानीय निकाय के एक कर्मचारी की ड्यूटी लगाई जाए। लोक निर्माण विभाग व्दारा इस दस्ते को लोक संपत्ति को विरूपण से बचाने के लिए आवष्यक सामग्री जैसे गेरू, चूना, कूँची, बांॅस एवं सीढ़ी आदि उपलब्ध कराई जावे । यह लोक संपत्ति सुरक्षा दस्ता, निर्वाचन की समाप्ति तक टी.आई. या थाना प्रभारी की सीधे देखरेख में अपने कार्य क्षेत्र में प्रतिदिन भ्रमण करते हुए लोक संपत्तियों को विरूपित होने से हटवायेगा। यदि किसी राजनैतिक दल या चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी व्दारा किसी निजी संपत्ति को बिना उसके स्वामी के लिखित सहमति के विरूपित किया जाता है तो निजी संपत्ति के स्वामी व्दारा संबंधित थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद लोक संपत्ति सुरक्षा दस्ता निजी संपत्ति को विरूपित होने से बचाने की कार्यवाही करेगा, एवं थाना प्रभारी संबंधित प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर विधिवत जांॅच कर सक्षम न्यायालय में चालान प्रस्तुत करेगंे।
    इसी प्रकार यदि कोई राजनैतिक दल या चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी व्दारा किसी शासकीय संपत्ति भवन या परिसर को विरूपित किया जाता है तो कार्यालय प्रमुख का यह दायित्व होगा कि वह संपत्ति विरूपित होने से रोके । यदि उसकी बिना जानकारी में या अनुपस्थिति में संपत्ति विरूपित की जाती है तो कार्यालय प्रमुख संबंधित थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायेंगे तथा जिला निर्वाचन अधिकारी या अनुविभागीय दण्डाधिकारी अथवा तहसीलदार को लिखित में सूचना देंगे। थाना प्रभारी लोक संपत्ति विरूपण से संबंधित प्राप्त षिकायतों को एक पंजी में पजीबद्ध करेगे तथा षिकायत की जांॅच कर तथ्य सही पाये जाने पर लोक संपत्ति सुरक्षा दस्ता को आवष्यक कार्यवाही करेगे। थाना प्रभारी उपरोक्त के संबंध में की गई कार्यवाही से संबंधित साप्ताहिक प्रतिवेदन जिला निर्वाचन कार्यालय को भेजंेगे।
क्रमांकः185/मार्च/2014


जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेश
समाचार
सभी मतदाताओं को फोटोयुक्त मतदाता परिचय पत्र वितरित


जिले में 4.88 लाख से अधिक मतदाता
नाम निर्देशन पत्र सिर्फ खंडवा में भरें जायेगें
बुरहानपुर/5 मार्च 2014/ - आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी की अध्यक्षता में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित पत्रकारों से रूबरू होते हुए कलेक्टर श्री अवस्थी ने कहा कि जिले में लोक सभा निर्वाचन 2014 के मद््देनजर आज से आचार संहिता लागू हो गयी हैं। खंडवा में 29 मार्च से 5 अप्रैल तक नाम निर्देशन भरे जायेगें। 7 अप्रैल तक फार्मो की जांच होगी और 9 अप्रैल को नाम निर्देशन पत्र वापस लिये जायेगें। 24 अप्रैल को मतदान और 16 मई को मतगणना होगी। 28 मई को चुनाव अधिसूचना समाप्त होगी।
    उन्होनें बताया कि विधानसभा चुनाव के बाद मतदाता सूची का पुनरीक्षण किया गया हैं। इस दौरान 8 हजार मतदाताओं के नये नाम जोड़े जा चुके हैं। इस समय जिले में कुल 4 लाख 88 हजार मतदाता हैं। जिले में सभी मतदाताओं को फोटोयुक्त मतदाता परिचय पत्र दिये जा चुके हैं। जिले में लिंगानुपात में उल्लेखनीय सुधार आया हैं। जिले में 1000 पुरूषों पर 931 महिला मतदाता हैं। जिले में कुल 548 मतदान केन्द्र हैं। जिले में 883 इवीएम मशीन हैं, जिनकी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजदूगी में पहली बार जांच की जा चुकी हैं। जिले में 48 क्रिटिकल मतदान केन्द्र हैं। जिले में पेड न्यूज पर निगरानी के लिये जिला मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति का गठन किया जा चुका हैं। जिले में कानून व्यवस्था की दृष्टि से 6 फ्लांइग स्क्वैड का गठन किया गया हैं। जिले में आज से ही संपत्ति विरूपण अधिनियम 1994 लागू कर दिया गया हैं, जिसके तहत शासकीय भवन का उपयोग प्रचार-प्रसार के लिये नहीं किया जा सकता तथा निजी भवन का उपयोग भवन मालिक की अनुमति से ही किया जा सकता हैं।
    श्री अवस्थी ने बताया कि लोक प्रतिधिनित्व अधिनियम की धारा 127 के तहत प्रचार सामग्री छापने वाले प्रकाशकों को प्रचार सामग्री के नीचे अपना पता एवं पैम्पलेट की संख्या दर्ज करना अनिवार्य हैं तथा उनकी तीन प्रतियां जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा करना पडे़गी। प्रत्याशियों द्वारा निर्देशन पत्र सिर्फ जिला निर्वाचन कार्यालय खंडवा में भरे जायेगें। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में मतदान के पूर्व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में गुलाबी रंग की सील लगायी जाती हैं। सीलिंग के समय बैलेट का टेस्ट पोल होता हैं। इसी प्रकार मतदान से पूर्व इवीएम मॉकपोल भी होता हैं। इवीएम मशीन को उपयोग से पूर्व कई प्रकार की जांच से गुजरना पड़ता हैं। उस पर किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का कोई असर नहीं होता। इवीएम इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पू्रफ हैं।
    इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री प्रकाश चन्द्र रेवाल, चुनाव पर्यवेक्षक श्री सुधीर अत्रे और बड़ी संख्या में इलेक्ट्रॉनिक व प्रिन्ट मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
क्रमांकः186/मार्च/2014

JANSAMPARK NEWS 6-3-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेश
समाचार
लोक सभा निर्वाचन के मद्देन
जर जिला स्तरीय स्टैडिंग कमेटी की बैठक संपन्न
रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा लाउड स्पीकर प्रतिबन्धित
बुरहानपुर/5 मार्च 2014/ - आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी की अध्यक्षता में लोक सभा चुनाव के मद््देनजर जिला स्तरीय स्टैडिंग कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री अवस्थी ने कहा कि राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से विचार-विमर्श करके स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से लोक सभा चुनाव कराये जायेगें। कोई भी उम्मीद््वार जिला प्रशासन की अनुमति से ही सभा, रैली या जुलूस निकाल सकेगा। चुनाव खर्च की सीमा 70 लाख रूपये तय की गयी हैं। चुनाव में प्रत्याशियों की जमानत राशि सामान्य जाति के लिये 25 हजार एवं अजजा एवं अजा के लिये 12.5 हजार रूपये निर्धारित की गयी हैं।
    श्री अवस्थी ने उपस्थित कांग्रेस, बीजेपी और बहुजन समाजपार्टी के प्रतिनिधियों से कहा कि चुनाव प्रचार करते समय वाहन की विंडो स्क्रीन पर ओरीजनल अनुमति पत्र लगाना होगा। फोटोकॉपी मान्य नहीं होगी। वाहन की अनुमति बुरहानपुर जिले के लिये अपर कलेक्टर श्री प्रकाश रेवाल बुरहानपुर से, नेपानगर क्षेत्र के लिये संबंधित एसडीएम से और पूरे खंडवा बुरहानपुर के संसदीय क्षेत्र के लिये कलेक्टर खंडवा (आर.ओ.) से अनुमति लेना होगी। उन्होनें बताया कि प्रत्याशी को चुनाव के खर्च का अलग बैंक खाता खोलना होगा। प्रत्याशी को संपत्ति विरूपण अधिनियम का कड़ाई से पालन करना होगा। राजनैतिक दलों द्वारा लगाये गये बैनर और पोस्टर हटाये जा रहे हैं। इस कार्य के लिये नगर निगम द्वारा 4 टीम गठित किये गये हैं। निजी स्थानीय वीडिया चैनल पर जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति की नजर रहेगी। प्रत्याशियों द्वारा इलेक्टॉनिक चैनलों के दिये जाने वाले विज्ञापन के लिये जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति की अनुमति लेना होगी। नाम निर्देशन पत्र जिला निर्वाचन कार्यालय खंडवा में ही भरे जायेगें। रात्रि 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों 5 मार्च से 28 मई, 2014 तक प्रतिबंध जारी रहेगा।
    बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अनिलसिंह कुशवाह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सुरेश्वरसिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री बी.एस.बिरदे, नगर पुलिस अधीक्षक श्री बृृहस्पतिसिंह परिहार, राजनैतिक दलों में भारतीय राष्टीय कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी के प्रतिनिधिगण मौजूद थे।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न
क्रमांकः187/मार्च/2014

ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाने के लिये अनुमति आवश्यक
बुरहानपुर/5 मार्च 2014/ - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने लोकसभा निर्वाचन 2014 के मद््देनजर निर्वाचन के दौरान प्रचार-प्रसार कार्य में लगे लाउडस्पीकर के अनियंत्रित उपयोग व तेज आवाज से आमजन की शांति भंग होती हैं तथा इस प्रकार के होने वाले ध्वनि प्रदूषण से लोक प्रशांति को भंग होने से रोकने के लिये मध्य प्रदेश कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1995 की धारा 18 के अंतर्गत 28 मई तक के लिये संपूर्ण जिले की राजस्व सीमाओं को कोलाहल नियंत्रण क्षेत्र (साईलेन्स झोन) घोषित किया हैं। उक्त अवधि में सक्षम अधिकारी की लिखित अनुज्ञा के बिना जिले में ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा।
    मध्य प्रदेश कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1995 की धारा 2 (घ) के अंतर्गत जिले में पदस्थ अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी, समस्त अनुविभागीय दण्डाधिकारी, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार को उक्त अधिनियम के तहत सक्षम अधिकारी घोषित किया जाकर इनसे अनुमति लेना आवश्यक हैं।
    निर्वाचन प्रयोजनों के लिये आम सभाओं के दौरा स्थिर दशा में अथवा किसी भी प्रकार के वाहनों में लगाये गये लाउड स्पीकर या सार्वजनिक अभिभाषक प्रणाली या किसी भी प्रकार के ध्वनि प्रवर्धक का प्रयोग रात्रि में 10 बजे से प्रातः 6 बजे के मध्य नहीं किया जायेगा। किसी भी प्रकार की ध्वनि विस्तारक यंत्र के उपयोग की अनुमति प्रातः 6 बजे के पूर्व व रात्रि 10 के बाद नहीं दी जायेगी।
    वाहनोें से चुनाव प्रचार की अनुमति आवेदन करने पर ही दी जा सकेगी। वाहन से प्रचार करते समय अनुमति के साथ वाहन का पंजीयन रखना अनिवार्य होगा तथा बिना अनुमति लाउड स्पीकर या ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग या अनुमति में निर्दिष्ट अवधि व्यतीत हो जाने के पश्चात लाउड स्पीकर या ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग करते पाये जाने की दशा में ध्वनि विस्तारक यंत्र एवं वाहन जप्त कर लिया जायेगा और दोषी के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
क्रमांकः188/मार्च/2014

सभा, जुलुस और रैली के लिये अनुमति आवश्यक
बुरहानपुर/5 मार्च 2014/ - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर श्री अवस्थी ने निर्देश दिये है कि राजनैतिक दल या अभ्यर्थी को किसी प्रस्तावित सभा के स्थान व समय के बारे में पुलिस को सूचना देना आवश्यक होगा ताकि वे यातायात को नियंत्रित करने एवं शांति एवं कानून व्यवस्था को बनाये रखने हेतु इंतजाम कर सकें। बुरहानपुर नगर क प्रमुख चौराहों पर आमसभा की अनुमति नहीं दिये जाने के संबंध में प्रतिषेधात्मक आदेश लागू हैं। राजनैतिक सभा किये जाने के संबंध में पुलिस का सूचना पत्र होने पर वह संबंधित एसडीएम से विचार-विमर्श कर प्रस्तावित सभा में लाउड स्पीकर की अनुमति देने की कार्यवाही करेगें। एसडीएम या एसडीओ प्रतिदिन अपरान्ह 3 बजे से 5 बजे के मध्य ऐसे आवेदनों के संबंध में अनुज्ञा पत्र जारी करेगें, जिनमें पुलिस द्वारा अनुमति दिये जाने की अनुशंसा की गयी हैं।
    जिन मार्गों पर यातायात का भारी दबाव होता हैं, उन मार्गों पर यातायात पुलिस से अनुमति प्राप्त करना चाहिए व यातायात के नियमों व निर्बन्धनों का भी पालन करना चाहिए। जुलुस इस प्रकार से निकाला जाना चाहिए, जिससे कि यातायात में कोई रूकावट या बाधा उत्पन्न न हो। जुलुस को जहाँ चौराहे से होकर गुजरना हैं ऐसी स्थिति में लंबे जुलुस को रोककर चौराहे से रूके हुए यातायात के लिये समय-समय पर रास्ता दिया जाना चाहिए, जिससे भारी यातायात के जमाव से बचा जा सकें। जिन मार्गांे पर यातायात का दबाव रहता हैं, वहाँ पर जुलूस इस प्रकार से निकालना चाहिए कि दाई ओर जुलुस निकल सके तथा बांई ओर से यातायात सुगमता से होता रहें। रैली में मात्र 3 वाहनों की अनुमति मिलेगी।
लाउड स्पीकर के उपयोग के लिये अनुमति:- निर्वाचन के दौरान लाउड स्पीकर के बारे में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशानुसार लाउड स्पीकर चुनाव प्रचार के समय जनता को जानकारी प्रदाय करने का एक साधन हैं। चुनाव अभियान की अवधि में राजनैतिक दल, प्रत्याशी और उनके कार्यकर्ता, समर्थक तथा सहयोगी अपने चुनाव अभियान के लिये विभिन्न वाहनों पर लाउड स्पीकर लगाकर, वाहन से सभी सड़कों, मार्गो और गलियों में घूमते है तथा गांव, बस्तियों, मोहल्लों व कॉलोनियों में भी लाउड स्पीकर के तेज आवाज से प्रचार करते हुए गुजरते हैं, जिसके परिणाम स्वरूप ध्वनि प्रदूषण होता है और सामान्य व्यक्ति की शांति भंग होती हैं छात्र समुदाय विशेष रूप से उसकी पढ़ाई पर बुरा असर पड़ता हैं। इस बात का ध्यान रखा जाये कि ध्वनि विस्तारक यंत्रों से विद्यार्थी, रोगी और वृृद्धजनों को कोई परेशानी न हो।
क्रमांकः189/मार्च/2014

Tuesday, 4 March 2014

JANSAMPARK NEWS 4-3-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेश
समाचार
जनसुनवाई में आये 40 से अधिक प्रकरण
जनसुनवाई के प्रकरण एक सप्ताह में निराकृत करने के निर्देश
बुरहानपुर/4 मार्च 2014/ - आज कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी की अध्यक्षता में जनसुनवाई की गयी। जनसुनवाई में 40 से अधिक आवेदन आयें। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सुरेश्वरसिंह, श्रमपदाधिकारी श्री गोपाल स्वामी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री अब्दुल गफ्फार खान उपस्थित आदि थें। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अवस्थी ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि जनसुनवाई के प्रकरण एक सप्ताह में सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर निराकृत किये जायें।
    श्री अवस्थी ने इस अवसर पर यह भी कहा कि किसानों को वर्षा से हुई क्षति का शीघ्र ही भुगतान किया जायेगा। किसानों की हुई क्षति का आकलन राजस्व अमले द्वारा किया जा रहा है। किसानों के बकरा-बकरी, गाय भैंस, मुर्गा-मुर्गी यहाँ तक की चूजे के मरने पर भी क्षतिपूर्ति दी जायेगी। जिनके घरांे की छत उड़ गयी हैं, उन्हें भी राजस्व पुस्तिक परिपत्र के निहित प्रावधान के अनुसार क्षतिपूर्ति दी जायेगी। जिले में गेहूँ, चना और प्याज की फसलों का सर्वे किया जा रहा हैं। नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
    जनसुनवाई में इंदिरा आवास योजना, फसल क्षतिपूर्ति, राष्ट्रीय परिवार सहायता, स्वरोजगार ऋण, रोजगार गारंटी योजना आदि से संबंधित आवेदन आये। जिन्हें संबंधित विभागो को एक सप्ताह में परीक्षण उपरांत निराकृत करने के लिये भेज दिया गया। कई प्रकरणों में अधिकारियों को फोन करके कलेक्टर श्री अवस्थी ने प्रकरणों का मौके पर ही निराकृत कर दिया।
क्रमांकः182/मार्च/2014

प्रशासकीय स्वीकृति जारी
बुरहानपुर/4 मार्च 2014/ - कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक रोजगार गारंटी योजना श्री आशुतोष अवस्थी ने रोजगार गारंटी योजना के तहत ग्राम बोदरली में लखाबुद्धा के घर से प्रहलाद के घर तक रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत सी.सी.रोड़ स्वीकृत किया है। जिस पर 2 लाख 60 हजार रूपये की लागत आयेगी। 40 प्रतिशत राशि सामग्री पर और 60 प्रतिशत राशि मजदूरी पर खर्च की जायेगी। इस निर्माण कार्य से 452 मानव दिवस रोजगार सृजित होगा। इस कार्य में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को निर्माण एजेन्सी बनाया गया हैं।
क्रमांकः183/मार्च/2014

मीडिया प्रमाणन कमेटी गठित
बुरहानपुर/4 मार्च 2014/ - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने लोक सभा निर्वाचन 2014 के मद्देनजर जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति का गठन किया हैं। इस कमेटी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी अध्यक्ष, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश चन्द्र रेवाल सदस्य, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नेपानगर श्री सूरज नागर और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर श्री काशीराम बडोले को सदस्य, जनसंपर्क अधिकारी बुरहानपुर श्री बी.एन.सिंह को सचिव, वरिष्ठ नागरिक श्री रमेश चन्द्र शुक्ला को सदस्य और वरिष्ठ पत्रकार श्रीमती मालती प्रजापति को सदस्य मनोनीत किया हैं।
    यह कमेटी मीडिया की संदेहास्पद, पेड न्यूज प्रकरणों को चिन्हांकित कर आवश्यक कार्यवाही करेगी। यह कमेटी प्रिन्ट और इलेक्ट्रॉनिक दोनों मीडिया पर नजर रखेगी। स्थानीय न्यूज चैनलों की 24 घंटे रिकार्डिंग की जायेगी।
क्रमांकः184/मार्च/2014

Monday, 3 March 2014

JANSAMPARK NEWS 3-3-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेश
समाचार
समय-सीमा
खाद्य सुरक्षा अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन के सख्त निर्देश
बी.पी.एल. आदिवासी स्वरोजगार हितग्राहियों के चयन के लिये ग्रामवार अधिकारी नियुक्त
बुरहानपुर/3 मार्च 2014/ - आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी की अध्यक्षता में समय सीमा की बैठक संपन्न हुई। जिसमें अपर कलेक्टर श्री प्रकाश चन्द्र रेवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री सुरेश्वरसिंह, अनुविभागीय दण्डाधिकारी अधिकारी नेपानगर श्री सूरज नागर, बुरहानपुर अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री काशीराम बडोले, डिप्टी कलेक्टर श्री के.एल.यादव और डिप्टी कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंगाडे समेत अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थें।
    इस अवसर पर कलेक्टर श्री अवस्थी ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि गत 29 जनवरी मुख्यमंत्री की जिले की यात्रा के दौरान प्राप्त आवेदनों का 2 दिनों निराकरण कर सूचित करें। इसी प्रकार पीजीआर और जनसुनवाई के प्रकरणों का 4 दिन के भीतर निराकरण करके सूचित करें तथा मुख्यमंत्री टेली-समाधान के प्रकरणों का भी प्रतिदिन निराकरण करें तथा कम्प्युटर से प्रतिदिन डाउनलोड करें। सीएम ऑनलाइन वेबसाइट का प्रतिदिन अवलोकन करें।
    श्री अवस्थी ने आज टीएल में 1 मार्च से लागू खाद्य सुरक्षा योजना की भी बिन्दुवार समीक्षा की। उन्होनें फर्जी राशनकार्डो की जांच करने तथा समस्याओं का कल तक निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि इस योजना के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की बाधा नहीं आना चाहिए तथा इस योजना में आने वाली सारी बाधाएं कल तक दिन-रात एक करके ठीक कर ली जायें। यह शासन की सबसे महत्वकांशी योजना हैं और इस योजना का आगामी 6 मार्च से क्रियान्वयन होना हैं। यदि चुनाव अधिसूचना जारी नहीं होती हैं तो इस योजना का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायकों से कराया जाये।
    कलेक्टर श्री अवस्थी ने स्वरोजगार योजनाओं की समीक्षा करते समय कहा कि 10 मार्च तक सभी योजनाओं में शत्-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त हो जाना चाहिए। बैठक में टंट््याभील योजना, स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री सृृजन कार्यक्रम योजना आदि की समीक्षा की गयी। बैठक में कलेक्टर श्री अवस्थी ने परियोजना क्षेत्र से बाहर निवासरत बीपीएल आदिवासी हितग्राहियों को अनुदान हेतु कुछ अधिकारियों को एक-एक गांव गोद लेने के लिये कहा यह अधिकारी संबंधित गांव में जाकर 2 दिन के भीतर स्वरोजगार के लिये इच्छुक बीपीएल आदिवासियों का चयन करके रिपोर्ट जनपद पंचायत बुरहानपुर को सौंपेगें। इन बीपीएल आदिवासियों को बकरी पालन या किराना व्यवसाय, या साइकिल रिपेरिंग या सुतारी या लोहारी, टेलंिरंग आदि के लिये अनुभवी, पारंगत और सक्षम बीपीएल आदिवासियों को 30 हजार रूपये का अनुदान एक मुश्त दिया जायेगा। जिला आबकारी अधिकारी श्री राजेन्द्र शर्मा को सग्रामपुर, उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ.एम.शर्मा को सराय, एसडीओ फारेस्ट श्री मोतीलाल हरित को ग्राम जम्बूपानी, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन श्री बी.के.शर्मा को ग्राम झांझर, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री राजेन्द्र जोशी को ग्राम करोल, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सेवा को श्री लालजी तिवारी को ग्राम जसाैंेधी, पीआरओ श्री बी.एन.सिंह को ग्राम बोरगांवखुर्द, संचालक आत्मा परियोजना श्री राजेश चतुर्वेदी को ग्राम गढ़ताल, उपसंचालक उद्यानीकि श्री नरेन्द्रसिंह तोमर को ग्राम उतांबी और सहायक मतस्य अधिकारी श्री ए.एस.भटनागर को ग्राम रयैत में हितग्राही ढंूढने के लिये दायित्व सौंपा गया हैं। आदिवासी हितग्राहियों से 2 फोटो, जाति प्रमाण-पत्र और बीपीएल राशन कार्ड की छाया प्रति लेना हैं तथा वास्तविक हितग्राही का चयन कर उन्हें स्वरोजगार के लिये प्रेरित करना हैं।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न
क्रमांकः180/मार्च/2014
जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेश
समाचार
110 प्रतिशत लक्ष्य नसबंदी लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश
काम न करने वाले स्वास्थ्य कार्यकर्ता होगें दण्डित
बुरहानपुर/3 मार्च 2014/ - आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री आई.एल.मेहरा, सिविल सर्जन डॉ.जैनुउद््दीन बोहरा, जिला महिला बाल विकास अधिकारी अब्दुल गफ्फार खान और जिले के स्वास्थ्य विभाग के सेक्टर सुपरवाइजर, ए.एन.एम., आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि मौजूद थे। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अवस्थी ने कहा कि जिले में आगामी 20 मार्च तक नसबंदी का 110 प्रतिशत का लक्ष्य पूरा हो जाना चाहिए। अच्छा काम करने वालों को पुरस्कृत किया जायेगा और लक्ष्य पूरा न करने वालों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। शहरी क्षेत्र में काम न करने वाले स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को ग्रामीण क्षेत्र में स्थानांतरित किया जायेगा।
    उन्होनें इस अवसर पर लंबे समय से अनुपस्थित संविदा स्वास्थ्य कार्यकर्ता को सुश्री दिपाला मोर्य को सेवा से पृथक करने के निर्देश दिये। उन्होेनें 126 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने वाली सेक्टर सुपरवाइजर सुश्री लता वालपुरे के काम की तारीफ की। उन्होनें बैठक में यह भी कहा कि 65 नसबंदी कराने वाले स्वास्थ्य कार्यकर्ता को 14 इंच कलर टीवी, 50 नसबंदी कराने वाले स्वास्थ्य कार्यकर्ता को कलर मोबाइल और 25 नसबंदी कराने वाले आशा, उषा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को 14 इंच कलर टीवी और आशा, उषा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को 15 नसबंदी केस कराने वाले को कलर मोबाइल दिया जायेगा। अन्य शासकीय विभाग कर्मचारी 25 नसबंदी केस कराने पर 14 इंच कलर टीवी, इसी प्रकार किसी भी शासकीय विभाग कर्मचारी द्वारा 15 नसबंदी केस कराने वाले को मोबाइल दिया जायेगा। जिले में नसबंदी का 83 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त हो गया हैं। 4320 नसबंदी हो चुकी हैं। शासन द्वारा कुल 5200 नसबंदी का लक्ष्य दिया गया हैं।
नसबंदी शिविर:- 4 व 25 मार्च को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुर, खकनार और परेठा और 5 मार्च को नेहरू चिकित्सालय बुरहानपुर और शाहपुर, 8 मार्च को नेहरू चिकित्सालय बुरहानपुर, 11 मार्च को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नेपानगर और धुलकोट में, 12 मार्च को नेहरू चिकित्सालय बुरहानपुर और शाहपुर, 15, 19 और 26 मार्च को नेहरू चिकित्सालय बुरहानपुर में विशाल नसबंदी शिविर आयोजित किया गया हैं, जिसमें महिला नसबंदी कराने पर 600 रूपयें और पुरूष नसबंदी कराने पर 1100 रूपयें दिया जायेगे। जिले में डॉ.जैनुउद््दीन बोहरा, डॉ.अशोक पगारे, डॉ.एल.एम पंत द्वारा नसंबदी ऑपरेशन किये जायेगें। इस माह 1000 से अधिक नसबंदी का लक्ष्य रखा गया हैं।
    कलेक्टर श्री अवस्थी ने बताया कि कैंसर रोगियों के स्वास्थ्य परीक्षण लिये जिला मुख्यालय पर विशाल शिविर लगाया जायेगा। जिसमें इंदौर के प्रसिद्ध चिकित्सक जांच करेंगे। जिले के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को कैंसर के परीक्षण का सघन प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिले में विशेष अभियान चलाकर कैंसर रोगियों की पहचान की जायेगी तथा उनका इंदौर में राज्य बीमारी सहायता निधि, रेडक्रास निधि और दीनदयाल उपचार योजना के जरिये मुफ्त में इलाज कराया जायेगा।
    बैठक में मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम, अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम, कुष्ठ नियंत्रण कार्यक्म, टीकाकरण कार्यक्रम क्षय नियंत्रण कार्यक्रम की बिन्दुवार समीक्षा की गयी। श्री अवस्थी ने उपस्थित चिकित्सक को चर्मरोग निवारण शिविर आयोजित कर कुष्ठ रोगियों की पहचान करने के निर्देश दिये। जिले में शाहपुर में 76 कुष्ठ रोगी, खकनार 49, बुरहानपुर शहर में 15 इस प्रकार जिले में कुल 140 कुष्ठ रोगियों की पहचान की जा चुकी हैं। अंधत्व निवारण कार्यक्रम के तहत जिले में अभी तक 2523 नेत्र ऑपरेशन किये जा चुके हैं। जिले में स्वास्थ्य विभाग में इन्टरव्यू लेकर नर्सो की नियुक्ति की जायेगी। डॉक्टरों की भर्ती के लिये विज्ञापन जारी किये जायेगें।
क्रमांकः181/मार्च/2014

Sunday, 2 March 2014

JANSAMPARK NEWS 2-3-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेश
समाचार
कलेक्टर ने किया सुपोषण अभियान के स्नेह षिविरों का निरीक्षण
बच्चों को खिलाये हर दो घंटे में खाना तो बच्चा होगा सुपोषित - कलेक्टर श्री अवस्थी
बुरहानपुर/2 मार्च 2014/ - जिला कलेक्टर आषुतोष अवस्थी ने आज महिला बाल विकास विभाग द्वारा सुपोषण अभियान के अन्तर्गत विभिन्न स्थानों पर चलाये जा रहे स्नेह षिविरों में विभाग द्वारा चलायी जा रही गतिविधियों का जायजा लेने के लिए बुरहानपुर शहर के षिकारपुरा, अम्बेडकर वार्ड, आलमगंज तथा ग्राम निम्बोला के आँगनवाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होनें माताओं को कुपोषित बच्चों को हर दो घण्टे में कुछ न कुछ खिलाने की समझाइश दी।
    कलेक्टर श्री अवस्थी ने षिविर में उपस्थित बच्चों के वजन तथा पोषण स्तर की तैयार की गई जानकारियों का अपने समक्ष वजन कराकर सत्यापन किया तथा बच्चों के अभिभावकों से चर्चा कर उनसे उनके बच्चों में कुपोषण के कारणों केा जाना तथा बच्चों के पोषण स्तर में सुधार लाने हेतु प्रत्येक दो घंटे में भेाजन कराने की समझाइश दी। उन्होनें उपस्थित आँगनवाड़ी कार्यकर्ताआंे एवं पर्यवेक्षकों को सभी बच्चों को नियमित रूप  से पोषण आहार खिलाने के निर्देष दिये। साथ ही उन्होनंे आँगनवाड़ी केन्द्रों में माताओं के सहयोग से तैयार किये गये पौष्टिक उपमा का निरीक्षण किया तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अब्दुल गफ्फार खान को बच्चों को षिविर में मौसमी फलों का भी सेवन सुनिष्चित कराने के निर्देष दिये। श्री अवस्थी ने उपस्थित माताओं से यह भी कहा कि वे अपने घर में बच्चों को हर दो घण्टे में कुछ न कुछ जरूर खिलायें। वे भोजन के अलावा बच्चों को मौसमी सस्ते फल, चना, गुड़ और मूंगफल्ली के दाने पीसकर उसमें गुड़ मिलाकर लड््डू बनाकर भी दे सकती हैं।
सुपोषण अभियान का उद््देश्य:- पोषण का सीधा असर बच्चों के सम्पूर्ण विकास एवं वृद्धि पर पड़़ता है। अल्प पोषण के कारण शारीरिक वृद्धि, बौद्धिक विकास एवं स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव पड़ता है तथा संक्रमण एवं मृत्यु का भी खतरा बना रहता है। इसे दूर करने के लिए बच्चे के परिवार एवं समुदाय में पोषण स्तर को सुधारने हेतु जागरूकता पैदा करने के उद्देष्य से सुपोषण अभियान चलाया जा रहा हैं, जिसके अन्तर्गत बच्चों की वृद्धि पर निगरानी खानपान के संबंध में बच्चों के अभिभावकों के व्यवहार में परिवर्तन तथा समुदाय को पोषण प्रबंधन में भागीदार बनाकर कुपोषण से मुक्त कराया जायेगा। यह सुपोषण अभियान 12 मार्च तक चलेगा। बच्चों को 2 केले के साथ-साथ 2 बार नाश्ता (पोहा व उपमा) और 1 बार भोजन (मूंग, टमाटर और चावल की खिचड़ी) मिलेगा और आंगनवाड़ी केन्द्र प्रातः 9 बजे से शाम 4 बजे तक खुलेंगे। यह अभियान जिले के अतिकुपोषित क्षेत्रों में 27 आंगनवाड़ी केन्द्रों पर चल रहा हैं।
    इस अभियान का उद््देश्य चिन्हित अतिकम वजन के बच्चों का समुदाय की निगरानी में पोषण प्रबंधन करना हैं। अभिभावकों को बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर को सुधारने हेतु परामर्ष देकर उनके व्यवहार में परिवर्तन लाना तथा क्षेत्र को कुपोषण से मुक्ति दिलाने के लिए समुदाय को सक्षम बनाना हैं। माता को भी पोषण के प्रति जागरूक करना हैं।
क्या होगा सुपोषण अभियान में:- 12 दिन के स्नेह षिविर में बच्चों को उच्च कैलोरी भोजन तथा अभिभावकों को विषेष परामर्ष दिया जायेगा। 18 दिन तक अल्प पोषित बच्चों के घरो पर भेंट देकर बच्चों की वृद्धि निगरानी और परिवारों को स्वस्थ्य एवं पोषण से संबंधित दिये गये परामर्ष को पालन के लिए प्रेरित किया जायेगा। प्रतिमाह नियमित अंतराल पर वृद्धि निगरानी करना जबतक कि बच्चे वृद्धि होकर पोषण स्तर की श्रेणी में सुधार न हो जाये।
यह भी होगा अभियान के अन्तर्गत:- इस अभियान के तहत जो बच्चे आँगनवाड़ी मंे दर्ज नहीं हैं, उन्हें आँगनवाड़ी केन्द्रों में दर्ज किया जायेगा। 6 माह तक ग्राम अथवा वार्ड में 6 स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस का आयोजन किया जायेगा तथा 20 विषेष मंगल दिवसों का आयोजन पोषण देखरेख तथा परामर्ष दिवस के रूप मंे किया जायेगा। 25 लक्षित सघन शिक्षा अभियान गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा।
ये कर रहे हैं, अभियान का संचालन:- स्थानीय जनप्रतिनिधि, पार्षद अथवा सरपंच ग्राम सभा तदर्थ समिति, मातृसहयोगिनी समिति, आँगनवाड़ी कार्यकर्ता, आँगनवाड़ी सहायिका, पर्यवेक्षक, ए.एन.एम.(आक्जिलरी नर्स मिडवाइफ)आषा कार्यकर्ता, उषा कार्यकर्ता, पोषण सहयोगिनी और पोषण मित्र के सदस्य इस अभियान का संचालन कर रहें हैं। इस अभियान सी.डी.पी.ओ. श्रीमती शुंभागी मजूमदार भी मौजूद थी।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न
क्रमांकः177/मार्च/2014

एस्कॉड योजनान्तर्गत जिला स्तरीय निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर संपन्न
बुरहानपुर/2 मार्च 2014/ - गत दिवस ग्राम सांडसकलां में जिला स्तरीय निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर संपन्न हुआ। उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ.एम.के.शर्मा ने बताया कि शिविर में बढ़चढ़ कर पशुपालकों ने हिस्सा लिया। शिविर में 72 पशुपालक उपस्थित हुए। इसमें 244 पशुओं का मौके पर उपचार, 6 पशुओं का बांझपन उपचार, 4 पशुओं का गर्भ परीक्षण, 3 पशुओं का बधियाकरण एवं 115 पशुओं हेतु दवा वितरण हुआ। शिविर में श्री कृष्णा धनसिंह चौधरी, श्रीराम महाजन ए.व्ही.एफ.ओ, मौजीलाल कास्डे, रमेश घौड पशु परिचारक और गौसेवक श्री सायबू मेहबूब उपस्थित थे। उपसंचालक डॉ.एम.के.शर्मा ने यह भी बताया कि इन शिविरों का पूर्व में समाचार एवं क्षेत्रीय स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार कराया गया हैं ताकि अधिक से अधिक पशुपालकों को इसी जानकारी हो और अधिक से अधिक पशुपालक इन शिविरों के माध्यम से लाभ ले सकते हैं।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न 
क्रमांकः178/मार्च/2014

स्वरोजगार एवं उद्योग स्थापना प्रशिक्षण हेतु आवेदन की अंतिम तिथि आज
बुरहानपुर/2 मार्च 2014/ - उद्यमिता विकास केन्द्र मध्य प्रदेश (सेडमैप) द्वारा जिले में स्वयं का उद्योग स्थापित करने के लिये चार सप्ताह का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम उद्योग संचालनालय मध्य प्रदेश शासन भोपाल द्वारा प्रायोजित हैं।
    महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री आर.एस.ठाकुर ने बताया कि चार साप्ताह का यह प्रशिक्षण कार्यक्रम बुरहानपुर में 3 मार्च व नेपानगर में 5 मार्च 2014 से प्रारंभ किया जायेगा। कार्यक्र्रम का मुख्य उद्देश्य जिले के शिक्षित युवक व युवतियों में क्षमताओं का विकास करना हैं, जिससे  वे अपना स्वयं का उद्योग स्थापित कर सफलतापूर्वक उद्योग प्रारंभ कर सकें तथा बेरोजगार के अनुपात में की आर्थिक व्यवस्था को मजबूत करता हैं।
    उद्यमिता विकास केन्द्र मध्य प्रदेश सैडमेप के जिला समन्वयक जमील कुरैशी के अनुसार प्रशिक्षण कार्यक्रम मुख्य विषय जो प्रशिक्षण में शामिल किये जायेगें। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य विषय मनोवैज्ञानिक विधियों द्वारा व्यक्तित्व विकास प्रशिक्षण जिले में उद्योग की संभावना शासन द्वारा संचालित समस्त ऋण योजनाओं की जानकारी जिले में उद्योग स्थापना के लिये सहायक शासकीय विभागों की जानकारी, बाजार सर्वेक्षण का गहन अध्ययन विक्रय कला कौशल का ज्ञान, बैंकों से ऋण वितरण की समस्त औपचारिकताएँ, उद्योग स्थापना के लिये प्रोजेक्ट रिपोर्ट की विस्तृृत जानकारी देना, सफल उद्यमी से चर्चा उद्योग व्यवसाय करायी जायेगी तथा प्रशिक्षण के पश्चात प्रमाण-पत्र वितरित किया जायेगा। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम निःशुल्क है तथा जिले में संभावित उद्योगों की सूची प्रदान की जायेगी व बाजार सर्वेक्षण एवं प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न योजनाओं में ऋण प्रकरण तैयार किये जायेगें। प्रशिक्षण के दौरान मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार एवं अन्य योजनाओं के ऋण प्रकरण तैयार किये जायेगें।
    प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के इच्छुक युवक युवतियाँ सेडमैप के जिला समन्वयक जमील कुरैशी से जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कलेक्टेªट कार्यालय में कार्यालयीन समय 11 बजे से 2 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। प्रशिक्षण आवेदन की अंतिम तिथि 3 मार्च 2014 से प्रशिक्षण प्रारंभ हो जायेगा। जिसकी कुल सीट 30 हैं अतः शीघ्र आवेदन कर सीट रिजर्व करायें। यह जानकारी सैडमेप समन्वयक श्री जमील कुरैशी ने दी, जिनका मोबाइल नंबर 9993501335 हैं।
क्रमांकः179/मार्च/2014

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...