Sunday, 31 January 2016
JANSAMPARK NEWS 30-1-16
जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर (म.प्र.)
समाचार
स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न
दृृढ़संकल्प होकर कार्य करेगें तो शीघ्रता से खुले में शौच मुक्त होगी ग्राम पंचायतें
बुरहानपुर - ( 30 जनवरी 2016 ) - जिले में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है। यह कार्यशाला रेणुका मंडी परिसर में संपन्न हुई।
कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया ने कहा कि यदि हम दृ़ढ़संकल्प होकर कार्य करेगें तो ग्राम पंचायत को खुले में शौच मुक्त कर सकते है। उन्होनें सभी समुदाय को एक साथ मिलकर ग्राम पंचायत को खुले में शौच मुक्त करने का संकल्प भी दिलाया। उन्होनें सरपंच एवं सचिवों को ग्राम पंचायतों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने अनुरोध किया। साथ ही मार्च माह तक शौच मुक्त करने के लिये कहा। कार्यशाला में राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन भोपाल की सी.एल.टी.एस. विशेषज्ञ श्रीमती आस्था अनुरागी, जनपद पंचायत सीईओ श्री राकेश शर्मा, समग्र स्वच्छता श्री प्रवीण गुप्ता, जिला सलाहकार आई.ई.सी. श्री राजेश ठाकुर, ग्राम पंचायतों के सरपंच, उपयंत्री, सचिव, रोजगार सहायक और आंगनवाड़ी व आशा कार्यकर्ता सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
श्रीमती अनुरागी ने कहा कि अभी हम शौचालय निर्माण कार्य व्यक्तिगत रूप से कर रहे है। जबकि शौचालय निर्माण एवं उपयोग और साफ-सफाई का मुद््दा व्यक्तिगत ना होकर समाज का है। समाज के साथ मिलकर किसी भी ग्राम पंचायत को खुले में शौच मुक्त बनाया जा सकता है। उन्होनें कार्यशाला में कई उदाहरण देते हुए सभी लोगों को एहसास कराया कि हम ही स्वच्छता के दुश्मन है। यदि हम चाहे तो आसानी से ग्राम को खुले में शौच मुक्त बना सकते है। उन्होनें कहा कि शौचालय पहले दिल में बनता है। फिर दिमाग में उसके बाद तो धरातल पर आसानी से बन जाता है।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न
क्रमांकः 95/95/सचिन/पं.ग्रा.वि./फोटो
समाचार
आवेदन पत्र 5 फरवरी तक स्वीकार
बुरहानपुर - ( 30 जनवरी 2016 ) - राज्य शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने तथा उपभोक्ता संरक्षण क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले स्वैच्छिक संगठनों के लिये राज्य एवं संभाग स्तरीय पुरस्कार योजना संचालित है।
योजनान्तर्गत राज्य स्तर पर तीन पुरस्कार क्रमशः 30 हजार रूपये, 20 हजार और 10 हजार रूपये मय प्रशस्ति पत्र सहित दिये जायेगें। वहीं संभाग स्तर पर तीन पुरस्कार क्रमशः 6000/-रूपये, 4000/- रूपये तथा 2000/-रूपये के साथ प्रशस्ति पत्र दिये जाना है। जिन्हें प्रतिवर्ष की तरह विश्व उपभोक्ता दिवस 15 मार्च के अवसर पर प्रदान किये जायेगें। पुरस्कार हेतु प्रदेश की ऐसे स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठनों एवं व्यक्तियों का चयन किया जायेगा। जो उपभोक्ता के हित संरक्षण के आंदोलन में सक्रिय रूप से जुडे़ है। ग्रामीण आंचलों, आदिवासियों एवं पिछडे़ क्षेत्र में कार्यरत संगठनों को प्राथमिकता दी जायेगी। विस्तृत जानकारी के लिये संबंधित कार्यालय से संपर्क करें। ईच्छुक स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठन आवेदन पत्र 5 फरवरी तक कार्यालयीन समय मंे खाद्य नागरिक आपूर्ति कार्यालय में जमा कर सकते है।
क्रमांकः 96/96/सचिन/खा.ना.वि.
समाचार
स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की स्मृति में रखा गया 2 मिनट का मौन
बुरहानपुर - ( 30 जनवरी 2016 ) - राज्य शासन के निर्देशानुसार स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की स्मृति में शनिवार को प्रातः 11 बजे 2 मिनट का मौन रखा गया। कलेक्टोरेट कार्यालय मंे सभी अधिकारियों/कर्मचारियों ने 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रृद्धांजलि दी।
इस मौके पर कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया, अपर कलेक्टर श्री प्रकाश रेवाल, डिप्टी कलेक्टर श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा, खनिज अधिकारी श्री अशोक सिंगारे सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। इस दौरान 2 मिनट का मौन रखकर सभी कार्य और गतिविधियाँ रोक दी गईं।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न
क्रमांकः 97/97/सचिन/प्रशासन/फोटो
समाचार
फरवरी-मार्च माह में अवकाश दिवसों में खुले रहेंगे पंजीयन कार्यालय
बुरहानपुर - ( 30 जनवरी 2016 ) - राज्य शासन द्वारा जनसामान्य को दस्तावेजों के पंजीयन कार्य में अधिक सुविधा देने के लिये माह फरवरी एवं मार्च 2016 में जिला एवं उप पंजीयक कार्यालय अवकाश के दिवसों में खुले रहेंगे।
जिला पंजीयक डॉ.अमरेश नायडु ने बताया कि जिला एवं उप पंजीयक कार्यालय माह फरवरी में दिनांक 13, 20 एवं 22 फरवरी और मार्च महिने में दिनांक 6, 7, 12, 13, 19, 20, 25 एवं 27 मार्च को खुले रहेंगे।
क्रमांकः 98/98/सचिन/पंजीयन
समाचार
विभागीय कार्याे की समीक्षा बैठक 8 को
बुरहानपुर - ( 30 जनवरी 2016 ) - जिले में विभागीय कार्यो एवं योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई है। यह बैठक कलेक्टोरेट सभागार में 8 फरवरी को दोपहर 3 बजे से होगी। कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया ने सम्बधित विभाग प्रमुखों को बैठक में जानकारी सहित उपस्थित रहने के निर्देश दिये।
क्रमांकः 99/99/सचिन/प्रशासन
समाचार
महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती माया सिंह 2 फरवरी को बुरहानपुर आयेंगी
बुरहानपुर - ( 30 जनवरी 2016 ) - प्रदेश शासन की महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री श्रीमती माया सिंह 2 फरवरी को खण्डवा आयेंगी तथा हनुमंतिया में आयोजित केबिनेट की बैठक में शामिल होकर रात्रि विश्राम बुरहानपुर में करेगी।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती सिंह 2 फरवरी को इंदौर से प्रातः 9 बजे रवाना होकर प्रातः 11ः30 बजे हनुमंतिया आयेंगी तथा दोपहर 2 बजे से आयोजित मंत्रीमण्डल की बैठक में शामिल होकर अपरान्ह 4 बजे बुरहानपुर के लिए कार द्वारा प्रस्थान करेगी। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती सिंह रात्रि 7 बजे बुरहानपुर पहॅुंचकर सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेगी तथा अगले दिन 3 फरवरी को प्रातः 8 बजे इच्छापुर के लिए रवाना होगी। इच्छापुर में देवी मंदिर के दर्शन कर प्रातः 9ः30 बजे श्रीमती सिंह बुरहानपुर में आंगनवाड़ी केन्द्रों का अवलोकन कर दोपहर 1 बजे बुरहानपुर से प्रस्थान कर दोपहर 2ः15 बजे खण्डवा आयेगी। अपरान्ह 3 बजे महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती सिंह विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर सायं 5 बजे इंदौर के लिए प्रस्थान करेगी।
क्रमांकः 100/100/सचिन/प्रशासन
|
JANSAMPARK NEWS 29-1-16
जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर (म.प्र.)
समाचार
समाधान ऑन लाइन कार्यक्रम 2 फरवरी को
बुरहानपुर -(29 जनवरी 2016)- समाधान ऑन लाइन 2 फरवरी को सायं 4 बजे से आयोजित की जायेगी। इसमें मुख्यमंत्री द्वारा वीडियो कांन्फ्रेस के माध्यम से विभागीय योजनाओं एवं विभिन्न स्तरों पर प्राप्त शिकायतों के निराकरण की समीक्षा की जायेगी। कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया ने सभी जिला अधिकारियों को अपने विभाग की अद्यतन जानकारी के साथ निर्धारित तिथि और समय पर एन.आई.सी.के वीडियो कांफ्रेंस कक्ष में उपस्थित होने के निर्देश दिये हैं।
क्रमांकः 89/89/सचिन/प्रशासन
समाचार
आज शहीदों की स्मृति में रखा जायेगा मौन
बुरहानपुर -(29 जनवरी 2016)- भारत के स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की स्मृति में 30 जनवरी को मौन रखा जायेगा। इस दिन सुबह 11 बजे 2 मिनट का मौन रखकर कार्य और गतिविधियाँ रोक दिये जाने के निर्देश सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी किये गये हैं। सभी विभाग, विभागाध्यक्ष, संभागीय आयुक्त और कलेक्टर को इस संबंध में अवगत करवाया गया है।
निर्देश में कहा गया है कि यह श्रद्धांजलि केवल सरकारी दफ्तरों तक सीमित न रहकर सार्वजनिक परिपाटी होना चाहिये। इस दिन व्यापक रूप से आम जनता की भागीदारी होना चाहिये। इसके लिये प्रदेशभर में सुबह 11 बजे कार्य और अन्य गतिविधियाँ रोककर 2 मिनट का मौन रखा जाये। सायरन बजाकर अथवा सेना की तोप दागकर मौन शुरू होने तथा समाप्त होने की सूचना दी जाये। सायरन के जरिये मौन शुरू होने की सूचना 10.59 बजे से 11 बजे तक और मौन समाप्त होने की सूचना 11 बजकर 2 मिनट से 11 बजकर 3 मिनट तक दी जाना चाहिये। सायरन सुनकर सभी व्यक्ति खड़े होकर मौन धारण करें। संभव हो तो अकेले खड़े होने की बजाय एक ही स्थान पर इकट्ठे होकर मौन रखा जाये। प्रत्येक जिले और शहर में सायरन बजाने की व्यवस्था करने को भी कहा गया है। निजी संस्थाओं, औद्योगिक प्रतिष्ठानों, अशासकीय संस्थाओं, स्कूलों और महाविद्यालयों को भी इस संबंध में निर्देश दिये गये हैं। शहीद दिवस को गंभीरता और जनता की भागीदारी से मनाये जाने के आवश्यक उपाय करने को कहा गया है। जिला प्रशासन को जिले की सभी शैक्षणिक संस्थाओं और निजी एवं सार्वजनिक उपक्रमों को शहीद दिवस सम्पूर्ण गरिमा के साथ मनाये जाने के निर्देश देने के लिये कहा गया है। जिले में विभिन्न वाणिज्य और उद्योग संघों से भी भागीदारी करने को कहा गया है।
क्रमांकः 90/90/सचिन/प्रशासन
समाचार
मद्य निषेध संकल्प दिवस आज
बुरहानपुर - ( 29 जनवरी 2016 ) - जिले में 30 जनवरी को महात्मा गांधीजी की पुण्यतिथि के अवसर पर मद्यनिषेध संकल्प दिवस का आयोजन किया जायेगा। जिला पंचायत सीईओ श्री बसंत कुर्रे ने बताया कि इसका उद््देश्य समाज में सभी वर्गो में बढ़ती हुई मदिरापान के सेवन प्रवृत्ति की रोकथाम तथा इससे होने वाले दुष्परिणामों से समाज को अवगत कराना है। ताकि इससे भयावह बीमारियां जैसें-ह््दयरोग, अल्सर, लीवर का खराब होना आदि गंभीर बीमारियों से युवावर्ग जन सामान्य को बचाया जा सके। स्वेच्छा से मदिरापान त्यागने हेतु संकल्प दिलाना एवं संकल्प लेने वाले व्यक्तियों से संकल्प पत्र भरवाने का कार्य किया जायेगा।
इस अवसर पर सेमिनार, रैली, पोस्टर, प्रदर्शनी, वाद विवाद, निबंध लेखन, प्रश्न मंच, चित्रकला प्रतियोगिता व नुक्कड नाटक, गीत, नृत्य आदि कार्यक्रमों के माध्यम से समाज को मदिरापान के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराया जायेगा। सीईओ ने इस संबंध में आयुक्त नगर निगम, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्या विभाग, जिला परियोजना समन्वयक, सीएमओ नेपानगर/शाहपुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बुरहानपुर/खकनार और सभी शासकीय व अशासकीय महाविद्यालय के प्राचार्यो को उक्त कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये है। साथ ही आयोजन के बाद प्रतिवेदन कार्यालय उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग में अनिवार्य रूप से भिजवाना सुनिश्चित करें।
क्रमांकः 91/91/सचिन/सा.न्याय
समाचार
मध्यान्ह भोजन पकाने की दरों में वृद्धि
बुरहानपुर - ( 29 जनवरी 2016 ) - मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के तहत शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के विद्यार्थियों को मध्यान्ह भोजन वितरण किया जाता है।
जिला पंचायत सीईओ श्री बसंत कुर्रे ने बताया कि भोजन पकाने की प्रतिदिन की लागत राशि में वृ़िद्ध करते हुए 3.76 रूपये के स्थान पर 3.86 रूपये एवं माध्यमिक शाला में 5.64 रूपये के स्थान पर 5.78 रूपये प्रतिदिन प्रति विद्यार्थी के मान से निर्धारित की गई है। जिला पंचायत बुरहानपुर द्वारा माह जनवरी 2016 से नवीन दरों के अनुसार राशि प्रदाय की जायेगी। उन्होनें विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक बुरहानपुर और खकनार को निर्देश दिये है कि जनशिक्षकों के माध्यम से समस्त शाला प्रबंधन समिति एवं संलग्न स्वयं सहायता समूह को अवगत कराना सुनिश्चित करें।
क्रमांकः 92/92/सचिन/पं.ग्रा.वि.
समाचार
अंत्योदय मेला पूर्व तैयारियों सम्बधी बैठक संपन्न
विभागों में संचालित शासकीय योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाये जायें-श्रीमती सिंथिया
बैठक में कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को दिये निर्देश
साथ ही मेले संबंधी व्यवस्थाओं के सौंपे दायित्व
बुरहानपुर - ( 29 जनवरी 2016 ) - राज्य शासन की विभिन्न योजना का लाभ नागरिकों को एक ही स्थान पर और एक साथ दिलाने के उद््देश्य से अंत्योदय मेले आयोजित किये जाते हैं। इसी क्रम में बुरहानपुर के नेहरू स्टेडियम में अंत्योदय मेला 4 फरवरी को प्रातः 11 बजे प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री कुंवर श्री विजय शाह की अध्यक्षता में आयोजित किया जायेगा।
अंत्योदय मेला पूर्व तैयारियों हेतु कलेक्टोरेट सभागृह में बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया ने जिले के विभिन्न अधिकारियों को मेला आयोजन की व्यवस्थाओं के लिये दायित्व सौंपे है। उन्होनें सभी अधिकारियों को निर्देश दिये है कि अंत्योदय मेले में वे अपने-अपने विभाग की योजनाओं के हितग्राहियों को शत-प्रतिशत लाभान्वित करने की व्यवस्था करें। उन्होनें सभी जिला अधिकारियों को अंत्योदय मेले में अपने-अपने स्टॉलों पर विभागीय योजनाओं की जानकारी देने वाली प्रदर्शनी आयोजित करने तथा विभागीय योजनाओं से संबंधित प्रचार सामग्री वितरित कराने के निर्देश भी दिये है। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि स्टॉलों पर योजनाओं से संबंधित आकर्षक मॉडल रखे। ताकि किसी भी व्यक्ति को योजनाओं के बारे में जानकारी आसानी से मिल सकें।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री प्रकाश रेवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे, एसडीएम श्री के.आर.बडोले सहित जिले के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर श्रीमती सिंथिया ने अंत्योदय मेले के लिये स्टेडियम में साफ-सफाई व फर्नीचर व्यवस्था, अस्थाई शौचालयों तथा पेयजल एवं प्रकाश, बैठक व्यवस्था का दायित्व नगर निगम आयुक्त श्री सुरेश रेवाल को सौंपा है। इसी प्रकार आमंत्रण पत्र की व्यवस्था करने के लिये नगर निगम एवं जनपद पंचायत से कहा गया हैं। वही नगर निगम को मेले में आने वाले हितग्राहियों के लिये सेक्टरवार बैठक व्यवस्था तैयार कराने के निर्देश दिये है। बेरिकेटिंग के लिये बांस बल्ली की व्यवस्था के लिये वनमण्डलाधिकारी को निर्देश दिये गये है। इस अंत्योदय मेले में जनपद बुरहानपुर के साथ-साथ नगरीय क्षेत्र बुरहानपुर एवं नगर पंचायत शाहपुर क्षेत्र में निवासरत नागरिकों को लाभान्वित किया जायेगा। अंत्योदय मेला स्थल पर अस्थाई चिकित्सा शिविर की व्यवस्था के लिये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और आयुष विभाग को निर्देश दिये गये है।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न
क्रमांकः 93/93/सचिन/प्रशासन/फोटो
समाचार
पूर्व राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा पाटिल आज बुरहानपुर आयेंगी
बुरहानपुर - ( 29 जनवरी 2016 ) - पूर्व राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा पाटिल 30 जनवरी को बुरहानपुर आयेंगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पूर्व राष्ट्रपति श्रीमती पाटिल 30 जनवरी को प्रातः 8 बजे जलगांव महाराष्ट्र से कार द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12ः15 बजे बुरहानपुर आयेंगी। बुरहानपुर सर्किट हाउस में दोपहर का भोजन कर अपरान्ह 1 बजे बुरहानपुर से खण्डवा के लिए रवाना होगी। पूर्व राष्ट्रपति श्रीमती पाटिल का दोपहर 3ः15 बजे खण्डवा सर्किट हाउस में आगमन होगा। इसके बाद पूर्व राष्ट्रपति श्रीमती पाटिल जसवाड़ी रोड स्थित श्री दिलीप सिंह मौर्य के निवास पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर अपरान्ह 5 बजे खण्डवा से बुरहानपुर के लिए प्रस्थान करेंगी। रात्रि 7 बजे बुरहानपुर पहॅुंचने के बाद रात्रि 8 बजे बुरहानपुर से जलगांव महाराष्ट्र के लिए रवाना होगी।
क्रमांकः 94/94/सचिन/प्रशासन
Saturday, 30 January 2016
JANSAMPARK NEWS 28-1-16
समाचार
उपनिषदो में योग महत्व विषय पर व्याख्यानमाला सम्पन्न
बुरहानपुर -(28 जनवरी 2016)- मध्यप्रदेष शासन उच्च षिक्षा विभाग भोपाल के निर्देषानुसार एवं व्यक्तित्व विकास प्रकोष्ठ के अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय बुरहानपुर में उपनिषदो में योग का महत्व विषय पर व्याख्यानमाला आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने मॉ सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्रों पर मार्ल्यापण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। साथ ही विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।
कार्यक्रम में कु. रोषन जहॉ बी. प्रथम वर्ष की छात्रा ने जीवन जीने की कला में योग के महत्व पर प्रकाष डाला। मुख्य अतिथि गायत्री मंदीर गायत्री परिवार के पं. सूर्यभान भारद्वाज ने अनादिकाल से चले आ रहे योग एवं योग के नियमों का ज्ञान विद्यार्थियों को दिया तथा भ्रामरी प्राणायाम का प्रदर्षन किया। शासकीय एस. एन. स्नाकोत्तर महाविद्यालय के क्रीडाधिकारी श्री अमित कुमार अब्राहम ने 11 उपनिषदो की नाम सहित विस्तृत व्याख्या समझायी। उसमें योग के विभिन्न आसनों का मानव जीवन में क्या महत्व है पर प्रकाष डाला। कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं प्राचार्य डा.ॅ सुषील सोमवंषी ने युवाओं को प्रतिदिन एक योगासन जैसे शीर्षासन 2 मिनट तक करने की सलाह दी। जिससे वे अल्पसमय में होने वाली शारीरिक क्षति एवं मानसिक क्षति से मुक्त होकर हष्ट-पुष्ट व उर्जावान बनेगे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रमोद गुप्ता, ने एवं आभार डॉ. संगीता सोमवंषी ने माना। इस कार्यक्रम के दौरान डॉ. राय, डॉ. प्रमोद गुप्ता, डॉ. प्रमोद चौधरी, कु. सोनल विवरेकर, प्रो. रफीक अंसारी, महेन्द्र कुमार राणे, कैलाष नागर, दुर्गेष सराठे, अंकित चौहान, प्रकाष भाल्से एवं महाविद्यालयीन परिवार एवं विद्यार्थीगण उपस्थित थे।
क्रमांकः 87/87/सचिन/उ.शिक्षा/फोटो
समाचार
कृषि यंत्र हैण्ड डिबलर 90 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध
बुरहानपुर -(28 जनवरी 2016)- किसान भाईयों को उन्नत कृषि यंत्र हैण्ड डिबलर 90 प्रतिशत अनुदान या राशि 190/-रूपये अनुदान पर आगामी 4 फरवरी को आयोजित होने वाले अंत्योदय मेले में वितरित किये जायेंगे। उपसंचालक कृषि श्री एम.एस.देवके ने बताया कि जो किसान भाई हैण्ड डिबलर यंत्र लेना चाहते है। वह अपने क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय में संपर्क कर अपना नाम उक्त यंत्र लेने हेतु प्रस्तावित कर सकते है। यंत्र कपास तथा मक्का बोने के साथ-साथ खाद देने का भी कार्य करता है।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न
क्रमांकः 88/88/सचिन/कृषि/फोटो
|
JANSAMPARK NEWS 27-1-16
जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर (म.प्र.)
समाचार
जिले में गणतंत्र दिवस पूर्ण गरिमा उत्साह व हर्षोल्लास से संपन्न
कलेक्टर ने मुख्य समारोह में झंडावंदन कर परेड की सलामी ली
बुरहानपुर -(27 जनवरी 2016)- जिले में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पूर्ण गरिमा उत्साह व हर्षोल्लास से संपन्न हुआ। गणतंत्र दिवस जिला स्तरीय मुख्य समारोह में कलेक्टर श्रीमती जे.पी. आइरीन सिंथिया ने बतौर मुख्य अतिथि विधिवत राष्ट्रध्वज फहराया व परेड की सलामी ली। इस अनुक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का प्रदेशवासियों के नाम संदेश का वाचन भी किया गया।
मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने समारोह में सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाईया व शुभकामनाएंे दी। राष्ट्रध्वज फहराने के बाद बैंड की मधुर धुन पर राष्ट्रगान का गायन सामुहिक रूप से सम्मानपूर्वक हुआ। मध्य प्रदेश गीत का भी प्राथमिकता से गायन किया गया। इस राष्ट्रीय पर्व में मध्य प्रदेश मदरसा बोर्ड अध्यक्ष श्री सैय्यद इमादउद््दीन, महापौर श्री अनिल भोंसले, नगर निगम अध्यक्ष श्री मनोज तारवाला, पुलिस अधीक्षक श्री अनिलसिंह कुशवाह, वनमंडलाधिकारी श्री डी.एस.कनेश, अपर कलेक्टर श्री प्रकाश रेवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोज राय, एसडीएम काशीराम बडोले, नगर निगम आयुक्त श्री सुरेश रेवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि व अधिकारी-कर्मचारी की गरिमामयी उपस्थिति रही। समारोह में शैक्षणिक संस्थाओं के स्कूली छात्र-छात्राएं और बड़ी संख्या में जनसमुदाय ने उपस्थित होकर गणतंत्र पर्व मनाया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के हस्ते अनेकता में एकता को प्रदर्शित करने वाले रंगीन गुब्बारे आसमान में छोड़े गये। इस खुशी के मौके पर पुलिस बल द्वारा हर्ष फायर कर गणतंत्र पर्व उत्साह से मनाया गया। मुख्य अतिथि को संयुक्त परेड द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट कर विधिवत सलामी दी गई। संयुक्त परेड में विशेष सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल, नगर सेना बल, वन विभाग, एनसीसी सीनियर डिवीजन, सीनियर विंग, एनसीसी जूनियर डिवीजन, जूनियर विंग, स्काउट व गाइड एवं पहली बार महिला सशक्तिकरण विभाग के शौर्या दल सम्मिलित रहा। मुख्य अतिथि द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को शॉल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती
गणतंत्र दिवस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम देशभक्ति से ओत-प्रोत गीत, नृत्य और गायन की हृदय स्पर्शी प्रस्तुति देकर समाज को राष्ट्र की एकता को बनाये रखने का संदेश दिया। कार्यक्रम में सावित्रीबाई फूले शा.कन्या विद्यालय के विद्यार्थिर्यो ने देशभक्ति पर अधारित नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। वहीं नेहरू मांटेसरी स्कूल द्वारा देश भक्ति और वीर रस पर आधारित नृत्य किया। सेवा सदन उ.मा.विद्यालय द्वारा मराठी गोंधड गीत पर नृत्य की प्रस्तुती दी। सेंट टेरेसा उ.मा.विद्यालय द्वारा ताप्ती महिमा पर आधारित म्यूजिकल ड्रामा एवं नृत्य प्रस्तुत किया। श्रीराम गुरूकुल ग्राम खड़कोद सेना का योग के माध्यम से प्रदर्शन किया गया। आदिवासी विकास विभाग द्वारा आदिवासी लोक नृत्य की प्रस्तुती दी गई।
झांकियों का प्रदर्शन सराहनीय
मुख्य समारोह में जिला पंचायत द्वारा स्मार्ट विलेज, कृषि विभाग द्वारा समन्वित कृषि प्रणाली की ओर अग्रसर, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आदर्श आंगनवाड़ीयों का प्रदर्शन, आदिवासी विकास विभाग अस्पर्शता निवारण, स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिशन इन्द्रधनुष पर आधारित झांकी, जल संसाधन विभाग, पशु चिकित्सा सेवाऐं, राजस्व, नगर निगम, कृषि उपज मण्डी, पुलिस, शिक्षा एवं वन विभाग आदि विभागो द्वारा झांकियों का प्रदर्शन किया गया। जिन्हें खूब सराहा गया।
समारोह मेें प्रमुख आकर्षण
मुख्य अतिथि सहित अधिकारियों-कर्मचारियों व जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न विभागों द्वारा शासकीय योजनाओं पर आधारित विकासीय प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। जिसमें उद्यान विभाग द्वारा गुलाब प्रदर्शनी, वन विभाग कृषि, उद्यान, स्वास्थ्य, पुलिस, शिक्षा, जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र, जिला रोजगार, महिला एवं बाल विकास विभाग, पशु चिकित्सा सेवाऐं, लोक सेवा, राजस्व, म.प्र.जन अभियान परिषद, जल संसाधन, खेल, पीएचई, रेशम, श्रम विभाग द्वारा प्रदर्शनी स्टॉल लगाये गये। समारोह में मुख्य अतिथि ने परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम, उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों आदि को पुरूस्कार का वितरण किया। जिसमें मार्चपास्ट में प्रथम विशेष सशस्त्र बल एवं द्वितीय वन विभाग ने प्राप्त किया। वहीं एनसीसी में सीनियर डिवीजन प्रथम और एनसीसी जूनियर विंग ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं गाइड को प्रथम और स्काउट द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में श्रीराम गुरूकुल खड़कोद प्रथम स्थान और नेहरू मांटेसरी स्कूल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
--------
क्रमांकः 81/81/सचिन/प्रशासन/फोटो
समाचार
कलेक्ट्रेट सहित विभिन्न शासकीय कार्यालयों में ध्वजारोहण
बुरहानपुर -(27 जनवरी 2016) राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय निगम, मंडलो, स्थानीय नगरीय एवं ग्रामीण निकायों में कार्यालय/विभाग प्रमुख द्वारा विधिवत ध्वजारोहण किया गया। इसी कड़ी में संयुक्त जिला कार्यालय में कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आइरीन सिंथिया ने झंडावंदन किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री प्रकाश रेवाल सहित सभी जिला अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
क्रमांकः 82/82/सचिन/प्रशासन/फोटो
समाचार
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में स्कूली बच्चों को विशेष भोज
कलेक्टर ने ग्राम उमरदा पहुंचकर बच्चों के साथ किया मध्यान्ह भोजन
बुरहानपुर -(27 जनवरी 2016)- राज्य शासन के निर्देशानुसार गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में जिले में सभी शासकीय और अनुदान प्राप्त प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं में बच्चों को मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में विशेष-भोज संपन्न हुआ।
इस मौके पर कलेक्टर श्रीमती जे.पी. आइरीन सिंथिया ने ग्राम उमरदा पहुंचकर स्कूली बच्चों के साथ मध्यान्ह भोजन किया। इस अवसर पर कलेक्टर ने बच्चों को खूब पढ़ने-लिखने की सीख दी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अनिलसिंह कुशवाह, अपर कलेक्टर श्री प्रकाश रेवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोज राय, तहसीलदार श्री जी.एस.गहरवार, जनपद सीईओ श्री राकेश शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जे.एल.रघुवंशी, सरपंच श्रीमती मंगलाबाई, उपसरपंच श्री सुभाष महाजन, प्राचार्य पी.एन.पाराशर, श्रीमती रश्मि गौर, श्री संजय जैसवाल, श्री संजय गुप्ता सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न
क्रमांकः 83/83/सचिन/प्रशासन/फोटो
समाचार
भारत पर्व पर हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
बुरहानपुर -(27 जनवरी 2016)- गणतंत्र दिवस की संध्या पर लोकतंत्र का लोक उत्सव भारत पर्व आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम स्थानीय सावित्रीबाई फूले शा.कन्या विद्यालय में आयोजित हुआ। कार्यक्रम महापौर श्री अनिल भोंसले मौजूद थे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अनिलसिंह कुशवाह, अपर कलेक्टर श्री प्रकाश रेवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बसंत कुर्रे, एसडीएम श्री के.आर.बडोले, तहसीलदार श्री जी.एस.गहरवार, कृषि उपसंचालक श्री एम.एस.देवके सहित विभिन्न अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे। प्रतिभा खोज अंतर्गत चयनित स्थानीय कलाकार श्री गजानंद गोवर्धन वारूडे़ शहनाई वादक एवं श्री ऋषि मुलतकर तबला वादक द्वारा प्रस्तुति दी। वहीं कु.अंजलि दुदवे एवं दल शाहपुर द्वारा सामुहिक लोक नृत्य की प्रस्तुति दी। कबीर गायन की प्रस्तुति इंदौर ग्रुप के श्री भैरूसिंह चौहान ने दी। वही निमाड़ लोकगीत श्रीमती पूर्णिमा चतुर्वेदी एवं ग्रुप भोपाल द्वारा अपनी प्रस्तुती दी। प्रतिभा खोज अंतर्गत चयनित स्थानीय कलाकार श्री रविन्द्र हनोते एवं दल नेपानगर द्वारा आदिवासी लोक नृत्य भगौरिया और नेपानगर जागृति कला केन्द्र के कलाकारों द्वारा गरबी की भी प्रस्तुती दी गई।
टीप - फोटोग्राफ संलग्न है।
क्रमांकः 84/84/सचिन/प्रशासन/फोटो
भारत पर्व पर विकास प्रदर्शनी आयोजित
अपर कलेक्टर ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर सराहना की
बुरहानपुर -(27 जनवरी 2016)- गणतंत्र दिवस की संध्या पर आयोजित लोकतंत्र का लोक उत्सव भारत पर्व कार्यक्रम में जिला जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा आकर्षक विकास प्रदर्षनी आयेाजित की गई। प्रदर्षनी में प्रदेष सरकार की उपलब्धियों तथा सिंहस्थ-2016 से संबंधित जानकारी देने वाले रंगीन फोटो प्रदर्षित किये गये। प्रदर्षनी का अवलोकन अपर कलेक्टर श्री प्रकाश रेवाल ने किया तथा उन्होंने प्रदर्षनी की सराहना की। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बसंत कुर्रे, एसडीएम श्री के.आर.बडोले, कृषि उपसंचालक श्री एम.एस.देवके व जनपद सीईओ श्री राकेश शर्मा सहित सैकड़ो नागरिकों ने प्रदर्षनी का अवलोकन किया।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न - प्रदर्शनी
क्रमांकः 85/85/सचिन/प्रशासन/फोटो
Subscribe to:
Posts (Atom)
JANSAMPARK NEWS 30-08-18
dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...
-
जिला जनसंपर्क बुरहानपुर द्वारा प्रस्तुत हैं अनिल गोयल की बेटी के महत्व का सन्देशा देते ख़त ,,,,,,,,,,,,,,,,,,, जिला जनसंपर्क अधिकारी बुर...
-
सुशासन की नई पहल ‘मध्यप्रदेश लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम, 2010’ नागरिक अधिकारों को सशक्त बनाने का अभिनव प्रयास है। यह कानू...