जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर (म.प्र.)
समाचार
सूचना का अधिकार के तहत लोक सूचना व अपीलीय अधिकारियों का
प्रशिक्षण संपन्न
बुरहानपुर - ( 4 जनवरी 2016 ) - राज्य सूचना आयोग भोपाल के निर्देशानुसार जिले में सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत समस्त कार्यालय के अपीलीय अधिकारी व लोक सूचना अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय बुरहानपुर में संपन्न हुआ। कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया के निर्देशन में प्रशिक्षण में जिले के समस्त अपीलीय अधिकारी व लोक सूचना अधिकारी उपस्थित रहे। इस मौके पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री के.आर.बडोले, तहसीलदार श्री जी.एस.गहरवार व पॉलीटेक्निक महाविद्यालय प्राचार्य श्री कोरी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। उक्त जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी श्री अब्दुल गफ्फार खान ने बताया कि प्रशिक्षण में मास्टर टेनर्स अनिल शाह ने अधिकारियों को पावर पाईन्ट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से सूचना का अधिकार के प्रावधानों को बारीकी से समझाया। उन्होेनें कहा कि सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 से लागू किया गया है। यह समस्त नागरिकों का अधिकार है। इसे सभी अधिकारियों को अमल करना होगा। उन्होनें रिकार्ड संधारण की प्रक्रिया सहित धारा 4 एवं धारा 25 संबंधी जानकारी भी दी।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न क्रमांक-1
क्रमांकः 17/17/सचिन/प्रशासन/फोटो
समाचार
कलेक्टर ने सेवानिवृत्त अधिकारियों/कर्मचारियों का शॉल-श्रीफल देकर
किया सम्मान
कलेक्टर द्वारा कार्यक्रम में जीपीओ व पीपीओ प्रदत्त
बुरहानपुर - ( 4 जनवरी 2016 ) - जिला प्रशासन द्वारा प्रतिमाह की तरह इस माह में भी सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों के लिये सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। शासकीय सेवा से निवृत्त इन 5 अधिकारियों व कर्मचारियों को कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया द्वारा शॉल व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। साथ ही उन्हें जीपीओ व पीपीओ सौंपे गये।
सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री भगवानसिंह बालकर, प्रधानपाठक श्री किशोरीलाल दावरे, उप वन क्षेत्रपाल श्री फरीद मोहम्मद खान, सहा.ग्रेड-2 श्री प्रकाश बाविस्कर व पटवारी श्री काशीनाथ महाजन शामिल थे। कार्यक्रम में कलेक्टर ने सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खुशहाल जीवन की कामना की। जिला पेंशन अधिकारी श्री अरविन्द शर्मा द्वारा पेंशन प्रकरणों की कार्यवाही प्राथमिकता से की गई। जिससें सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को समय पर पी.पी.ओ. व जी.पी.ओ. सौंपे गये। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री प्रकाश रेवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे, सहायक पेंशन अधिकारी श्री धर्मराज कोड़ले सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न क्रमांक-2
क्रमांकः 18/18/सचिन/प्रशासन/फोटो
समाचार
समाधान ऑनलाईन कार्यक्रम आज
बुरहानपुर - ( 4 जनवरी 2016 ) - समाधान ऑनलाईन कार्यक्रम 5 जनवरी को शाम 4 बजे से कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से नागरिकों की समस्याओं का निराकरण प्रदेश के मुख्यमंत्री जी अथवा मुख्य सचिव द्वारा किया जायेगा। कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया ने सभी संबंधित अधिकारियों को विभागीय योजनाओं की प्रगति की अद्यतन जानकारी के साथ इस दौरान उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।
क्रमांकः 19/19/सचिन/प्रशासन
समाचार
समय सीमा बैठक संपन्न
लंबित पडे़ निर्माण कार्यो को शीघ्रता से पूर्ण करें-श्रीमती सिंथिया
साथ ही जनसमस्याओं का त्वरित निराकरण हो
कलेक्टर ने जनसुनवाई में कोताही बतरने वाले अधिकारियों को दी
चेतावनी
बुरहानपुर - ( 4 जनवरी 2016 ) - समय सीमा बैठक में सर्व प्रथम सीएम हेल्पलाईन, जनसुनवाई एवं पीजीआर प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया ने सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित जनसुनवाई एवं पीजीआर प्रकरणों का शत-प्रतिशत निराकरण शीघ्रता करने के निर्देश देते हुए जन समस्याओं का समय सीमा में निराकरण नहीं करने वाले अधिकारियों को अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की चेतावनी दी।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री प्रकाश रेवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे, एसडीएम नेपानगर श्री शंकरलाल सिंगाडे़, एसडीएम बुरहानपुर श्री के.आर.बडोले, डिप्टी कलेक्टर श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा व श्री एम.एल.आर्य सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
उज्जैन सिंहस्थ मेला 2016 की पूर्व तैयारियां हेतु निर्देश
बैठक में कलेक्टर ने जानकारी देते हुए कहा कि उज्जैन में सिंहस्थ मेला 2016 का आयोजन होना है। इस दौरान महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों से श्रद्धालुगण आंेकारेश्वर व उज्जैन की यात्रा जिले के मुख्य मार्गो से करेगें। कलेक्टर ने समस्त अधिकारियों को मुख्य मार्ग के दोनों ओर स्वच्छता, पेयजल एवं अन्य सुविधाओं की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होनें राजस्व अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा कि मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण किया गया है, तो उसे तत्काल हटाने की कार्यवाही करें। ताकि श्रद्धालुओं को आवागमन में कोई परेशानी का सामना ना करना पडे़े।
वही उन्होनें सर्व कार्यालय प्रमुखों को निर्देश देते हुए कहा कि हर माह के पहले दिन समाधान ऑनलाईन की अद्यतन जानकारी अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। आधार पंजीयन कार्य में तेजी लाने के निर्देश आदिवासी, शिक्षा एवं महिला बाल विकास विभाग को दिये। उन्होनें आदेश देते हुए कहा कि जिन बच्चों के आधार पंजीयन अभी तक नही हुए है। उनके आधार पंजीयन प्राथमिकता से करवाये। वन विभाग को खकनार तहसील कार्यालय परिसर में पौधारोपण करने के निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि इस परिसर में जनपद पंचायत, छात्रावास, कृषि सहित अन्य विभागों के कार्यालय है। जनवरी माह में अंत्योदय मेलो का आयोजन किया जाना है। जिसके लिये सभी विभाग अपने-अपने विभाग में संचालित योजनाओं से संबंधित प्रकरण तैयार कर पात्र हितग्राहियों की सूची आगामी 14 जनवरी तक जिला पंचायत कार्यालय में प्रस्तुत करें। साथ ही मेले के माध्यम से पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें।
यह भी दिये निर्देश
ऽ सभी निकायो को समग्र पोर्टल पर बैंक खाता नंबर एवं आधार नंबर की प्रविष्टी एवं डी-डूप्लीकेशन की कार्यवाही करने।
ऽ वहीं साधिकार अभियान के तहत प्राप्त आवेदनों का निराकरण करने के।
ऽ निर्माण एजेन्सीयों को लंबित पडे़ निर्माण कार्यो को शीघ्रता से पूर्ण करने के।
ऽ जिन विभागों के कार्यालय भवन निर्माण कार्य जनवरी में पूर्ण होने है उसकी सूची शीघ्र प्रस्तुत करने के।
ऽ समस्त विभाग प्रमुखों को एक वर्ष में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों की जानकारी प्थ्डप्ै साफ्टवेयर में एन्ट्री करने के।
ऽ जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को बैंको से संपर्क कर रोजगारमूलक योजनाओं के प्रकरणों का निराकरण करने के।
ऽ मतदाता जागरूकता दिवस के उत्सवपूर्वक आयोजन करने के।
ऽ सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को मतदाता सूची के प्रकाशन हेतु सभी आवश्यक कार्यवाही करने के।
ऽ और आगामी 12 जनवरी को सूर्य नमस्कार सभी विद्यालयों में समारोहपूर्वक करने के निर्देश दिये।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न क्रमांक-3
क्रमांकः 20/20/सचिन/प्रशासन/फोटो
समाचार
साधारण सभा/सामान्य प्रशासन समिति की बैठक अपरिहार्य कारणों से
स्थगित
बुरहानपुर - ( 4 जनवरी 2016 ) - जिला पंचायत साधारण सभा/सामन्य प्रशासन समिति की बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। जिला पंचायत परियोजना अधिकारी श्री विजय पचौरी ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि यह बैठक 5 जनवरी 2016 को दोपहर 2 बजे जिला पंचायत सभागृह में आयोजित की गई थी। आगामी बैठक सूचना पृथक से दी जायेगी।
क्रमांकः 21/21/सचिन/पं.ग्रा.वि.
No comments:
Post a Comment