Wednesday 13 January 2016

JANSAMPARK NEWS 12-1-16

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर (म.प्र.)
समाचार 
मुख्य कार्यक्रम में महापौर, जन प्रतिनिधिगण व अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं के साथ किया सूर्य नमस्कार
बुरहानपुर-(12 जनवरी 2016 )- राज्य शासन के निर्देशानुसार स्वामी विवेकानंद जी की जयंती युवा दिवस के रूप मंे मनाई गई। इस दौरान प्रायोजित सामुहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम विधिवत सामयिक रूप से संपन्न हुआ। जिले में मंगलवार को स्कूली समस्त विद्यार्थियों ने सूर्यनमस्कार प्राणायाम किया। 
जिला मुख्यालय पर शिक्षा विभाग के तत्वावधान में सामुहिक सूर्य नमस्कार का मुख्य कार्यक्रम स्थानीय शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय प्रांगण में आयोजित किया गया। जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ महापौर श्री अनिल भोंसले, नगर निगम अध्यक्ष श्री मनोज तारवाला, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री अश्विनी शिवहरे, जनपद अध्यक्ष श्री किशोर पाटील, अपर कलेक्टर श्री प्रकाश रेवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे, एसडीएम श्री के.आर.बड़ोले, नगर पुलिस अधीक्षक श्री बी.एस.परिहार, जनप्रतिनिधीगण सहित अन्य विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भी योगाभ्यास किया। 
यह कार्यक्रम राज्य स्तरीय आकाशवाणी के माध्यम से वंदेमातरम्् राष्ट्रीय गीत से प्रारंभ हुआ। इस अनुक्रम में मध्य प्रदेश गायन के बाद सामुहिक सूर्य नमस्कार प्राणायाम आकाशवाणी द्वारा विद्यार्थियों व अधिकारियों, कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने किया। जिसमें सूर्य नमस्कार के 12 प्राणायाम आसन किए गए। सभी छात्र-छात्राओं ने प्रसारण की आवाज के साथ योग किया। संपूर्ण मध्य प्रदेश के साथ ही जिले भर में स्कूल, कॉलेज के तहत सामुहिक सूर्य नमस्कार संपन्न हुआ। 



क्रमांकः 39/39/सचिन/शिक्षा/फोटो 
समाचार 
जिले में मतदाता दिवस पर सभी शासकीय कार्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों में मतदाता शपथ लेने के निर्देश 
बुरहानपुर-(12 जनवरी 2016 )- मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल के निर्देशानुसार जिले में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला एवं मतदान केन्द्र स्तर पर आयोजन किया जायेगा। 
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश रेवाल ने समस्त कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिये है कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शासकीय विभागों एवं विद्यालयों में प्रातः 11 बजे शपथ पत्र का वाचन करें। उन्होनें आदेश देते हुए कहा कि समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में शपथ पत्र का वाचन कराया जाये। साथ ही इसकी एक फोटोग्राफ व पालन प्रतिवेदन जिला निर्वाचन कार्यालय बुरहानपुर में प्रस्तुत करें। साथ ही शपथ पत्र का प्रारूप कार्यालय/संस्था के नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा कराना सुनिश्चित करें ।
क्रमांकः 40/40/सचिन/निर्वाचन

समाचार 
विकासखण्ड खकनार में पंच महाभुत यात्रा का शुभारंभ 
साथ ही स्कूली छात्र-छात्राओं ने किया सूर्य नमस्कार 
बुरहानपुर-(12 जनवरी 2016 )- मध्य प्रदेष जन अभियान परिषद् के निर्देशन में विकासखण्ड खकनार द्वारा पंच महाभुत साक्षरता यात्रा का शुभारंभ ग्राम डाभियाखेडा, पांचईमली से किया गया। इस यात्रा में पंच महाभुत जैसे आकाष, पृथ्वी, जल, वायु, अग्नि इन तत्वो के बारे में लोगो को जागरूकता लाने के उद्देश्य से ग्राम चौपाल व रैली आयोजित की गई। इस अवसर पर स्वामी विवेकानंदजी के जयंती पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने सूर्यनमस्कार किया। इस मौके पर प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष श्री मोहन एवं श्री बसंत गावस्कर तथा बी.एस.डब्ल्यू के छात्र मनीष राठौड़ एवं समस्त मेंटर्स ने भाग लिया। विकासखण्ड समन्वयक अमजद खान ने लोगो को पंच महाभुत के बारे मंे जानकारी दी। यह यात्रा 11 जनवरी से प्रारंभ होकर 14 जनवरी तक विकासखण्ड खकनार में निकाली जायेगी। उसके बाद यात्रा बुरहानपुर विकासखण्ड में प्रवेश कर आगामी 19 जनवरी को जिला स्तरीय सम्मेलन में समापन किया जायेगा। इस अवसर पर प्रधान अध्यापक श्री संजय शर्मा, अध्यापिका श्रीमती सुषमा तकझरे, हर्षल कोली, गजानन्द चतुर्वेदी, कपूरचंद, प्रमिला, उषा गावस्कर उपस्थित रही। 


क्रमांकः 41/41/सचिन/ज.अ.प./फोटो 
समाचार 
महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंदजी के जंयती अवसर पर किया सूर्य नमस्कार 
बुरहानपुर-(12 जनवरी 2016 )- राज्य शासन के निर्देशानुसार शासकीय महाविद्यालय बुरहानपुर में स्वामी विवेकानंद जी की जंयती युवा दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती सरिता शर्मा एवं प्राचार्य डॉ. सुषील सोमवंषी द्वारा स्वामी जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को स्वामी जी के आदर्षाे से प्रेरणा लेने की बात कही। डॉ. सुषील सोमवंषी ने विद्यार्थियों को स्वामीजी के योग षिक्षा को अपनाने की सीख दी।  महाविद्यालय परिवार के सदस्यो, विद्याथर््िायों के साथ स्कूल के विद्यार्थियों एवं स्थानीय निवासी ने आकाषवाणी द्वारा प्रसारित सामूहिक सूर्य नमस्कार के 12 चरणों का विधिवत् पालन करते हुये सूर्य नमस्कार एवं योगाभ्यास किया। इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रमोद गुप्ता ने किया। इस अवसर पर डॉ. प्रमोद गुप्ता, डॉ. संगीता सोमवंषी, डॉ. प्रमोद चौधरी, कु. सोनल विवरेकर, प्रो. रफीक अंसारी, महेन्द्र राणे, कु. मौर्वी सोमवंषी, कु. मेहक श्रीवास, कु. गुनगुन श्रीवास, कैलाष नागर, अंकित चौहान, दुर्गेष सराठे, प्रकाष भाल्से, कु. संगीता घाटे, श्रीमति वैषाली बजाज, कु. निषा कोर्वा, कु. निधि गुप्ता, श्रीमति सावित्री सोनी एवं बडी संख्या में विद्यार्थीगण उपस्थित थे। 

क्रमांकः 42/42/सचिन/शिक्षा/ फोटो 
समाचार
जप्तशुदा रेत की नीलामी 19 जनवरी को  
बुरहानपुर - ( 12 जनवरी 2016 ) - ग्राम जैनाबाद के घोषीवाड़ा में लगभग 36 घनमीटर जप्तशुदा भण्डारित रेत की लोक नीलामी 19 जनवरी 2016 को प्रातः 11 बजे होगी। 
     खनिज अधिकारी श्री अशोक सिंगारे ने बताया कि उक्त रेत की नीलामी म.प्र.गौण खनिज नियम 1996 के प्रावधानों के अंतर्गत यथास्थिति में कलेक्टोरेट प्रांगण में नीलाम की जायेगी। श्री सिंगारे ने बताया कि नीलामी में इच्छुक बोलीकर्ता शासकीय बोली 16 हजार 200 रूपये का अग्रिम राशि मौके पर जमा कर भाग ले सकते है। विस्तृत जानकारी हेतु कलेक्टेªट स्थित खनिज कार्यालय से कार्यालयीन समय में संपर्क किया जा सकता है।
क्रमांकः 43/43/सचिन/खनिज

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...