जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर (म.प्र.)
समाचार
गणतंत्र दिवस अवसर पर गुलाब पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन
बुरहानपुर - (17 जनवरी 2016 ) - गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह नेहरू स्टेडियम ग्राउण्ड पर आयोजित होगा। जिसमें 26 जनवरी को गुलाब एवं पुष्प प्रदर्शनी लगाई जाएगी। यह प्रदर्शनी उद्यान विभाग द्वारा आयोजित होगी। जिसमें विविध रंगो के गुलाब एवं आकर्षक और संुदर अनेक रंग के फूलों के प्रादर्श लगाए जाएगें।
यह जानकारी उपसंचालक उद्यान सुश्री शानु मेश्राम ने दी। उन्होनें इस प्रदर्शनी में इच्छुक नागरिकों से भी अनुरोध किया गया है कि वे भी शोभायमान फूलों के प्रादर्श प्रस्तुत कर सकते हैं। इस हेतु प्रदर्शनी प्रभारी श्री आर.एन.तोमर से 24 जनवरी शाम तक संपर्क कर स्थान सुरक्षित करें। गुलाब के प्रादर्श को प्रथम पुरस्कार 1100/-रूपये, द्वितीय पुरस्कार 750/-रूपये तथा तृतीय पुरस्कार 500/-रूपये नगद पुरस्कार एवं प्रमाण प्रदत्त किया जायेगा। वहीं शोभायमान पौधें के लिये स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदत्त किया जायेगा।
क्रमांकः 53/53/सचिन/उद्यान
समाचार
पल्स पोलियों अभियान के तहत दो बंूद दवा बच्चों को पिलायी गई
बुरहानपुर - ( 17 जनवरी 2016 ) - जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान का प्रथम चरण के तहत 0 से 5 वर्ष आयु तक बच्चों को पोलियो मुक्ति की दवा पिलायी गई।
कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया के निर्देशन में सभी पोलियों बूथों पर पोलियों मुक्ति की दवाई का छोटे बच्चों को सेवन कराया गया। इसी कड़ी में कृष्णा युवा मण्डल समिति ग्राम जैनाबाद द्वारा सभी बूथों पर समिति सदस्यों ने समस्त ग्राम के बच्चों को लाकर दवाई पिलाई। समिति ने समूहों की बैठक लेकर माताओं को समझाईश दी गई कि बच्चों को पोलियों मुक्ति दवाई अवश्य पिलाये। कृष्णा युवा मण्डल समिति अध्यक्ष श्री अक्षय महाजन एवं सचिव श्री धोण्डू प्रजापति सहित समस्त सदस्यों का विशेष सहयोग रहा। वहीं समूहों द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों को मध्यान्ह भोजन कराया गया। इसी श्रृृंखला में सभी स्वयंसेवी संस्थाओं ने भी अभियान में बढ़-चढकर हिस्सा लिया। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा रेल्वे स्टेशन, बस स्थानक, सार्वजनिक कार्यक्रम तथा मेला पर्व स्थलों पर पल्स पोलियों सुविधा बच्चों के लिए उपलब्ध कराई गई। शेष रहे बच्चों को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर-घर जाकर पोलियो की दवाई दी जायेगी। ताकि कोई भी बच्चा पोलियों मुक्त दवाई सेवन से छूट ना पाये।
क्रमांकः 54/54/सचिन/स्वास्थ्य/फोटो
No comments:
Post a Comment