Friday 22 January 2016

JANSAMPARK NEWS 15-1-16

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर (म.प्र.)
समाचार 
जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक 18 जनवरी को 
बुरहानपुर - (15 जनवरी 2016 ) - पी.सी. एण्ड पी.एन.डी.टी.अधिनियम अंतर्गत जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई है। यह बैठक कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया की अध्यक्षता में 18 जनवरी को सांय 4 बजे कलेक्टोरेट सभागृह में संपन्न होगी। 
क्रमांकः 44/44/सचिन/स्वास्थ्य
समाचार 
कृषि उपकरण हेतु ऑनलाईन पंजीयन तिथि संशोधित 
बुरहानपुर - (15 जनवरी 2016 ) - राज्य शासन किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग व्दारा किसानो को कृषि उपकरण प्रदान करने हेतु ऑन लाईन पंजीयन की तिथि में संशोधन किया गया है। 
उपसंचालक कृषि श्री देवके ने जानकारी देते हुए बताया कि अब किसान भाई विभाग की वेबसाईड www.mpfts@mp.gov.in पर 30 जनवरी 2016 तक अपना पंजीयन करा सकते है। उन्होनें कहा कि कृषक भाई स्प्रिंकलर, स्प्रिंकलर रेनगन, पाईप लाईन, कृषि यंत्र, रोटावेटर, पावर टिलर, ड्रिप, रीपर, रीपर कम बाइन्डर, ट्रेक्टर, डिजल/विद्युत पंप आदि उपकरण विभाग से प्राप्त कर सकते है। इसके लिये उन्हंे उक्त वेबसाईड पर अपना ऑनलाईन पंजीयन कराना आवश्यक है। पंजीयन हेतु किसानों को अपने साथ आवष्यक दस्तावेज पासपोर्ट साईज का फोटो, मोबाईल नंबर, आधार कार्ड, वोटरकार्ड, राशन कार्ड की छायाप्रति, बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ठ की छायाप्रति बैक खाता नंबर एवं आय.एफ.एस.सी. कोड सहित, खसरा दस्तावेज व जाति प्रमाण पत्र (अजजा/अजा किसानों के लिए जाति प्रमाणपत्र अनिवार्य है) तथा शक्तिचलित यंत्र के लिए टेªक्टर के पंजीयन पत्र भी साथ में प्रस्तुत करना होगा। इच्छुक कृषक ऑनलाईन आवेदन एवं पंजीयन एम.पी. ऑनलाईन के कियोस्क पर निर्धारित शुल्क जमा कर अथवा एम.पी. फारमर्स सब्सिडी टेªकिंग सिस्टम पोर्टल पर स्वयं के द्वारा निःषुल्क भी किया जा सकता है। आवेदन के समय हितग्राहियों को स्वयं का अथवा परिवार का मोबाईल नंबर ऑनलाईन रजिस्टेªषन में दिया जाना अनिवार्य है। जिससे की मोबाईल नंबर पर एस.एम.एस. के माध्यम से किसानों को पंजीयन व अन्य सूचना भेजी जा सकंे। पंजीयन होने के पश्चात किसान को एक युनिक आई.डी. नंबर दिया जायेगा। आवेदन पत्र लक्ष्य से अधिक संख्या में प्राप्त होने पर राज्य स्तर पर लॉटरी (कम्प्युटरीकृत प्रणाली) द्वारा चयन किया जायेगा। 
क्रमांकः 45/45/सचिन/कृषि
समाचार
अमानक उर्वरक तत्काल प्रतिबंधित 
बुरहानपुर - ( 15 जनवरी 2016 ) - कृषि विभाग द्वारा गत दिवस उर्वरक विक्रेता प्रतिष्ठानों से उर्वरकों के नमूने लिये गये थे। परीक्षण उपरांत उर्वरक अमानक स्तर के पाये गये। 
किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग उपसंचालक एवं उर्वरक पंजीयन अधिकारी श्री एम.एस.देवके ने संबंधित फर्म के विरूद्ध कार्यवाही की है। उन्होनें प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उर्वरक निर्माता कंपनी नागार्जुन फर्टिलाइजर एण्ड केमिकल्स द्वारा उर्वरक मोनो पोटेशियम सल्फेट का लॉट व बैच नंबर NYK 52322972510 और चम्बल फर्टिलाइजर एण्ड केमिकल्स निर्माता कंपनी का SSP उर्वरक का लॉट व बैच नंबर PG-800 को जिले में क्रय-विक्रय, भण्डार तथा परिवहन तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया है।  
क्रमांकः 46/46/सचिन/कृषि
समाचार 
मानव जीवन विकास में पर्यावरण संरक्षण अत्यंत महत्वपूर्ण
बुरहानपुर - ( 15 जनवरी 2016 ) - सृष्टि की संरचना पांच मूल तत्वों पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु, और आकाष से हुई है। पर्यावरण के ये पॉच अवयव पंचमहाभूत के नाम से जाने जाते है। मानव जीवन के विकास एवं निरंतरता हेतु ये सभी तत्व आवष्यक है। इनके मध्य एक शांतिपूर्ण सह अस्तित्व विद्यमान है। इसके लिये समाज में प्रत्येक व्यक्ति को पर्यावरण अर्थात वातावरण की सुरक्षा एवं सहयोग में अपनी आवष्यक भागीदारी निभाना चाहिये। 
जन अभियान परिषद जिला समन्वयक डॉ. सुप्रीति यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि इसी उददेश्य से जन अभियान परिषद द्वारा आयोजित पंचमहाभूत संवर्धन साक्षरता यात्रा एक स्वैच्छिक प्रयास है। जिसमें जिले के ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपनी सहभागिता आवश्यक है। इसी उद्देष्य को पूरा करने के लिये जन अभियान परिषद द्वारा पंचमहाभूत साक्षरता यात्रा प्रारंभ की गई है। यह यात्रा विकासखण्ड खकनार में विविध ग्रामों में पहुंचकर ग्रामीणों को इन तत्वों के महत्व के बारे में अवगत कराया गया है। इसके तहत ग्राम में ग्राम बैठकों का आयोजन भी किया गया एवं चौपालों के माध्यम से ग्रामीणों को एकत्रित करके इस संबंध में जानकारी दी गई।  साथ ही ग्राम के प्रस्फुटन सदस्य एवं विद्यार्थियों के द्वारा रैली निकालकर इन पंचमहाभूत तत्वों के संदर्भ में जागरूकता का कार्य किया गया। ब्लॉक खकनार में समस्त ग्रामीणों का सहयोग सराहनीय रहा है। अब यह यात्रा ब्लॉक खकनार से ब्लॉक बुरहानपुर में प्रवेष करेगी जिसके तहत बुरहानपुर ब्लॉक के ग्रामों में ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण और इन पंचमहाभूतों से परिचय कराया जायेगा। 



क्रमांकः 47/47/सचिन/ज.अ.प./फोटो 

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...