जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर (म.प्र.)
समाचार
सघन पल्स पोलियों अभियान संबंधी बैठक आज
बुरहानपुर - ( 7 जनवरी 2016 ) - सघन पल्स पोलियों अभियान का प्रथम चरण 17 जनवरी 2016 को संपूर्ण प्रदेश के साथ जिले में आयोजित होगा। इस सम्बध में आवश्यक तैयारियों और सहयोग के लिये जिला टॉस्क फोर्स समिति की बैठक 8 जनवरी 2016 को अपरान्ह 3 बजे कलेक्टोरेट सभागृह में संपन्न होगी। कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया ने सभी संबंधित अधिकारियों को बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिये है। साथ ही उन्होनें बैठक में स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को भी शामिल होने का आग्रह किया है। ताकि पल्स पोलियों अभियान को सफलतापूर्वक किया जा सके।
क्रमांकः 29/29/सचिन/स्वास्थ्य
समाचार
श्रम विभाग में पंजीयन तथा अनुज्ञप्तियांे की ऑनलाईन प्रक्रिया जारी
बुरहानपुर - ( 7 जनवरी 2016 ) - राज्य शासन श्रम विभाग द्वारा ‘‘ई ऑफ डुईंग बिजनेस‘‘ के अंतर्गत विभिन्न श्रम कानूनों में प्रदान किये जाने वाले पंजीयन तथा अनुज्ञप्तियों को ऑनलाईन किये जाने की प्रक्रिया जारी है। विभाग में अब तक मध्य प्रदेश दुकान एवं स्थापना अधिनियम (गुमाश्ता कानून) तथा कारखाना अधिनियम के अंतर्गत पंजीयन, लायसेंस तथा नक्शा अनुमोदन आदि कार्यो को एवं निर्माण श्रमिकों के पंजीयन और प्रमुख योजनाओं में हितलाभ वितरण कार्यो को पूर्णतः ऑनलाईन किया जा रहा है। प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने श्रम आयुक्त द्वारा सभी श्रेत्रीय कार्यालयों को निर्देश दिये गये है कि उक्ताशय की जानकारी सभी प्रमुख नियोजकों तथा ठेकेदारों एवं निर्माणकर्ता एजेंसियों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
श्रमपदाधिकारी श्री जी.स्वामी ने बताया कि इसी कड़ी में श्रम विभाग द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि ठेका श्रम अधिनियम 1970 के अंतर्गत प्रमुख नियोजकों के पंजीयन एवं ठेकेदारों को प्रदान किये जाने वाले लायसेंस तथा भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार (नियोजन तथा सेवाशर्तो का विनियमन) अधिनियम, 1996 के तहत बिल्डर्स के पंजीयन संबंधी आवेदन पत्र 15 जनवरी 2016 से पूर्णतः ऑनलाईन प्राप्त किये जायेगें। उक्त आवेदन पत्रों को निर्धारित समय-सीमा में ऑनलाईन निराकृत किये जायेगें। इसके लिये आवेदनकर्ता श्रम विभागीय पोर्टल www.labour.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।
क्रमांकः 30/30/सचिन/श्रम
No comments:
Post a Comment