Friday 8 January 2016

JANSAMPARK NEWS 6-1-16

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर (म.प्र.)
समाचार 
जिले में गणतंत्र दिवस पूर्ण गरिमा व सम्मान से मनाया जायेगा
कलेक्टर की अध्यक्षता में मुख्य समारोह की पूर्व तैयारियां संबंधी बैठक संपन्न
बुरहानपुर - ( 6 जनवरी 2016 ) - राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस जिले में पूर्ण गरिमा और सम्मानपूर्वक मनाया जायेगा। मुख्य समारोह 26 जनवरी को स्थानीय पं.जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम ग्राउंड में संपन्न होगा। इस मौके पर मुख्य अतिथि द्वारा निर्धारित समय पर विधिवत रूप से राष्ट्रध्वज फहराया जायेगा। 
यह जानकारी कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने इस पर्व के जिला स्तरीय मुख्य समारोह की पूर्व तैयारियां संबंधी बैठक में दी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अनिलसिंह कुशवाह, एडीएम श्री प्रकाश रेवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री बी.एस.बिरदे, डिप्टी कलेक्टर श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा, आयुक्त नगर निगम श्री सुरेश रेवाल सहित सभी विभाग प्रमुख अधिकारीगण उपस्थित रहे। 
कलेक्टर ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रध्वज फहराने के बाद बैंड की मधुर धुन पर राष्ट्रगान का गायन सामुहिक रूप से सम्मानपूर्वक किया जायेगा। इस दरम्यान अनेकता में एकता को प्रदर्शित करने वाले रंगीन गुब्बारे आसमान में छोड़े जायेगे। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, कारगिल युद्ध में शहीदों के परिजनों एवं मीसाबंदियों का शॉल-श्रीफल भेंट देकर सम्मान किया जायेगा। समारोह में परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम, उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होगें। जिसमें स्कूली छात्र-छात्राएं देशभक्ति से ओत-प्रोत गीत, नृत्य और गायन की शानदार प्रस्तुति देेगें। 
मुख्य समारोह की व्यवस्था संबंधी अधिकारियों को दायित्व
कलेक्टर ने कहा कि जिले में गणतंत्र दिवस के पूर्व सभी नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई प्राथमिकता से की जावेगी। मुख्य समारोह आयोजन स्थल पर नगर निगम उक्त व्यवस्था सुनिश्चित कराये। इसके साथ ही प्रकाश, पेयजल, पंडाल, मंच, साज-सज्जा, रंग रोगन, विद्युत व बैठक व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें। गणतंत्र दिवस पर्व पर रात्रि में सर्व राष्ट्रीय स्मारको, शासकीय भवनों आदि पर रोशनी की जावेगी। समस्त शासकीय/अर्धशासकीय, सहकारी विभागों एवं संस्थाओं में विधिवत ध्वजारोहण किया जायेगा। 
उक्त सभी संस्थाओं के प्रमुख प्रातः निर्धारित समय पर ध्वजारोहण अनिवार्य रूप से करेगें। स्टेडियम ग्राउंड में पार्किंग व सुरक्षा प्रबंध पुलिस विभाग के नियंत्रण में किया जायेगा। मुख्य समारोह में सभी विभाग विभागीय कार्यक्रमों पर आधारित झांकीया व प्रदर्शनी स्टॉल लगायेगें। पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त परेड अभ्यास संबंधी दिशा-निर्देश दिऐ। उन्होनें बताया कि 24 जनवरी को फाइनल रिहर्सल होगी। सभी शासकीय अधिकारी/कर्मचारी को अनिवार्य रूप से शामिल होने विभाग प्रमुख को निर्देश देने समझाईश दी गई है। 
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न क्र-1

क्रमांकः 26/26/सचिन/प्रशासन/फोटो 
समाचार
पंचायत ग्रामीण विकास विभाग में संचालित हितग्राहीमूलक योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न 
शौचालय निर्माण लक्ष्य मार्च तक पूर्ण करें-श्रीमती सिंथिया 
प्रस्तावित खुले में शौच मुक्त ग्राम पंचायतों में 
रात्रि चौपाल लगाकर ग्रामीणों को सीख देगें उपयंत्री व पीसीओ
बुरहानपुर - ( 6 जनवरी 2016 ) - कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया ने जिले में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में संचालित हितग्राहीमूलक योजनाओं की समीक्षा बैठक में स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा, इंदिरा आवास, सी.एम.आवास योजना, एस.आर.एल.एम सहित अन्य योजनाओं की पंचायतवार समीक्षा की।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे, बुरहानपुर जनपद सीईओ श्री राकेश शर्मा, खकनार सीईओ श्री आर.बी.एस.दण्डोतिया, परियोजना अधिकारी श्री विजय पचौरी, श्री प्रवीण गुप्ता सहित दोनों विकासखण्ड के उपयंत्री उपस्थित रहे। 
शीघ्रता से पूर्ण करें शौचालय निर्माण कार्य 
कलेक्टर ने स्वच्छ भारत मिशन अभियान के अंतर्गत शौचालय निर्माण के साथ-साथ मार्च माह तक 2-2 ग्राम पंचायतों को खुले में शौच मुक्त करने हेतु संबंधित उपयंत्रियों को निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि शौचालय निर्माण सहित अन्य निर्माण कार्यो को भी प्राथमिकता से पूर्ण कर ले। साथ ही शौचालय निर्माण की पोर्टल पर एन्ट्री अनिवार्य रूप से दर्ज करना सुनिश्चित करें। उन्होनें धीमी गति से चल रहे निर्माण कार्यो पर नाराजगी जाहिर की। कलेक्टर ने कहा कि एक पंचायत में 5 से 8 टीमों को लगाकर शौचालय निर्माण कार्य पूरा करने एवं गुणवत्ता के साथ बनाने की हिदायत दी। संबंधित अधिकारी अपने-अपने ग्राम पंचायतों में रात्रि चौपाल लगाकर ग्रामीणों जागरूक करें। इसी प्रकार स्कूल और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से समन्वय कर साफ-सफाई हेतु कार्यक्रम आयोजित करवायें। इसी श्रृंखला में स्वयंसेवी संस्थाओं से भी मदद के साथ-साथ महाविद्यालयों में एनएसएस के छात्रों का शिविर भी प्रस्तावित पंचायतों में अवश्य लगवायें। जिससें लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा सके। सप्ताह में 3 दिवस नालियों की सफाई करें और ग्राम पंचायतों में घर-घर जाकर कचरा एकत्र कर उसे गांव के बाहर बने भू-नाडेेप में डाले। ताकि उससे जैविक खाद बनाई जा सके। सभी संबंधित अधिकारी फील्ड में जाकर निर्माण कार्यो की प्रतिदिन मॉनीटरिंग करेगें। जिसमें किस पंचायत में कितना कार्य पूर्ण और कितना शेष है। उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगें। 
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न क्र-2

क्रमांकः 27/27/सचिन/प्रशासन/फोटो 
समाचार 
पर्यावरण सुरक्षा जागरूकता अभियान सम्बधी बैठक संपन्न
कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिये निर्देश 
बुरहानपुर - ( 6 जनवरी 2016 ) - राज्य शासन परिवहन विभाग निर्देशानुसार जिले में 10 जनवरी को पर्यावरण सुरक्षा हेतु जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित होगा। उक्त अभियान की तैयारी हेतु कलेक्टोरेट सभागार में बैठक संपन्न हुई। 
बैठक में कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया ने कहा कि जिला स्तर पर आमजन को जागरूक करने हेतु स्थानीय जनप्रतिनिधियो के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित होगें। जिसमें महाविद्यालय/स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा रैली निकाली जायेगी। जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूल एवं महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं को शामिल करने के निर्देश दिये। वहीं रैली में स्वयंसेवी संस्थाऐं एवं सभी आमजन नागरिक भी रैली शामिल हो सकते है। रैली में सभी विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य है। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अनिलसिंह कुशवाह, अपर कलेक्टर श्री प्रकाश रेवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री बी.एस.बिरदे सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

टीपः-फोटोग्राफ संलग्न क्र-3
क्रमांकः 28/28/सचिन/प्रशासन/फोटो 

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...