Friday 22 January 2016

JANSAMPARK NEWS 20-1-16

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर (म.प्र.)
समाचार 
जिला, विकासखण्ड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर जनसुनवाई आयोजित करें
कलेक्टर ने समस्त विभाग प्रमुखों को दिये निर्देश 
बुरहानपुर - ( 20 जनवरी 2016 ) - राज्य शासन निर्देशानुसार प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में समस्त अधिकारियों को अपने-अपने कार्यालय में उपस्थित रहकर जनसुनवाई आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया है। 
यह निर्देश कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया ने समस्त कार्यालय प्रमुखों को दिये है। उन्होनें आदेश देते हुए कहा कि प्रति मंगलवार को जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर प्रातः 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक जनसुनवाई अनिवार्य रूप से आयोजित कर आमजनता की समस्याओं का निराकरण करें। ताकि आवेदकों को राहत दिलाई जा सकें। इसी प्रकार पंचायत स्तर पर जनसुनवाई में सचिव एवं पटवारी कार्यालय/मुख्यालय में पटवारी आवेदकों से प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों का निराकरण करेंगे। जनसुनवाई में निराकरण व लंबित पडे़ आवेदन पत्रों की समीक्षा प्रत्येक सोमवार को समय सीमा बैठक में समीक्षा की जायेगी। इस दौरान सभी अधिकारी जिला, विकासखण्ड एवं ग्राम पंचायत स्तर की जानकारी अनिवार्य रूप से बैठक में लेकर उपस्थित रहेगें। 
क्रमांकः 57/57/सचिन/प्रशासन
समाचार 
नेशनल मिशन ऑन सस्टेनेबल के तहत ड्रिप सिस्टम पर अनुदान उपलब्ध 
बुरहानपुर - ( 20 जनवरी 2016 ) - जिले में नेशनल ऑन सस्टेनेबल एग्रीकल्चर योजनांतर्गत अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के लघु सीमांत कृषकों को 65 प्रतिशत अनुदान और अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के बड़े कृषकों को 55 प्रतिशत अनुदान देय है। 
    उद्यानिकी उपसंचालक सुश्री शानु मेश्राम ने बताया कि वर्ष 2013-14 से एम.पी. ऑनलाईन पर किये गये पंजीयन और एम.पी.एग्रो की वेबसाईट पर आज तक किये गये पंजीकृत अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के हितग्राही उद्यान विभाग के अंतर्गत फलपौध रोपण योजना में लाभान्वित कृषक ड्रिप सिस्टम प्रतिस्थापन हेतु 25 जनवरी तक कृषक शीघ्र अपने क्षेत्र ग्रामीण विस्तार अधिकारी या उद्यानिकी उपसंचालक कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते है। 
क्रमांकः 58/58/सचिन/उद्यान
समाचार 
ग्राम लोखण्डिया में मोती माता मेला आयोजन संबंधी बैठक संपन्न
मेला 21 जनवरी से 27 जनवरी तक आयोजित 
बुरहानपुर - ( 20 जनवरी 2016 ) - गत दिवस ग्राम लौखण्डिया में मोती माता मेला संबंधी पूर्व तैयारियों की बैठक अनुविभागीय राजस्व नेपानगर श्री शंकरलाल सिंगाडे़ की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उक्त मेला 21 जनवरी से 27 जनवरी तक आयोजित किया गया है। 
बैठक में सीईओ खकनार श्री आर, बी.एस.दण्डोतिया, खकनार तहसीलदार श्री अनिल सपकाले, एसडीओपी नेपानगर, वन विभाग रेंज अधिकारी, लोखण्डिया सरपंच, सचिव सहित मेला मेला समिति अध्यक्ष उपस्थित रहे।  बैठक में सुरक्षा, प्रकाश, परिवहन, साफ-सफाई व्यवस्था के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिये गये। इस दौरान श्री सिंगाडे़ ने कहा कि मेले के दौरान ग्राम सचिव साफ-सफाई के लिये ग्राम पंचायत एवं मेला समिति द्वारा पर्याप्त रूप से सफाइकर्मी लगाया जाना सुनिश्चित करें। प्रत्येक सफाईकर्मी को पहचान पत्र जारी करें। कार्य के पर्यवेक्षण के लिये सीईओ खकनार पीसीओ लेवल के अधिकारी को पर्यवेक्षक नियुक्त करें। कूड़ा-करकट व कचरा प्रतिदिन सफाई की व्यवस्था की जायेे। ताकि मेला स्थल पर किसी प्रकार की गंदगी ना हो पाये। लोखण्डिया मेले में नदी पर श्रद्धालुओं द्वारा स्नान किया जाता है। इस हेतु होमगार्ड जिला कमाडेंट प्रशिक्षित तैराकों की ड्यूटी लगावे। 
क्रमांकः 59/59/सचिन/राजस्व
समाचार 
पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 
बुरहानपुर - ( 20 जनवरी 2016 ) - पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 वर्ष 2015-16 पर शैक्षणिक सत्र 2015-16 के लिये विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाईन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 31 जनवरी है। सहायक संचालक श्री के.एल.निगम ने इस संबंध में समस्त विद्यार्थियों तथा समस्त शासकीय/अशासकीय संस्थाओं से अनुरोध किया है कि विद्यार्थी अपना आवेदन लॉक करने से पहले पूर्ण रूप से सुनिश्चित करे कि उनके द्वारा आवेदन पात्रता एवं नियमानुसार भरा गया है। 
क्रमांकः 60/60/सचिन/पि.वि.
समाचार 
राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण संपन्न 
बुरहानपुर - ( 20 जनवरी 2016 ) - लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभग द्वारा ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के तहत जिला जागरूकता कार्यशाला व सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कृष्णा रेस्टारेंट अमरावती रोड़ बुरहानपुर में संपन्न हुआ। 
कार्यक्रम का शुभारंभ मॉ सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य गुलचंद सिंह बर्ने व श्री कैलाश यावतकर, कार्यपालन यंत्री श्री मनोज कुमार वर्मा, सहायक यंत्री श्री गंगासिंह रावत सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। इस मौके पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, शिक्षा व स्वास्थ्य अन्य विभाग उपस्थित रहे। 
कार्यशाला को संबोधित करते हुए श्री बर्ने ने कहा कि कार्यशाला का उद््देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में शूद्ध पेयजल एवं स्वच्छता की जागरूकता के लिये मार्गदर्शन दिया गया। विभागीय जागरूकता गतिविधियों को ग्रामों में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के लिये कहा गया। ताकि शुद्ध पेयजल एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता के लिये ग्रामीण आगे आकर पहल करें। श्री यावतकर ने कहा कि हमारा मन एवं मस्तिष्क तभी स्वस्थ्य होगा। जब हम स्वच्छता एवं शुद्धता को अपनायेगें। कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री वर्मा ने उपस्थित विभागीय अधिकारियांे को आपसी समन्वय स्थापित कर पेयजल शुद्धता और स्वच्छता हेतु जागरूक करने के लिये सामूहिक रूप से पहल करने की सलाह दी। जिला सलाहकार आ.ई.सी. श्री राजेश ठाकुर ने शुद्ध पेयजल की उपयोगिता व पेयजल के रखरखाव के बारे में जानकारी दी। उन्होनें बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल की शुद्धता और स्वच्छता  जागरूकता के लिये आई.ई.सी. गतिविधियां चलाई जा रही है। इन गतिविधियों को जिले में गठित दो टीमों द्वारा संचालित किया जा रहा है। ब्लॉक समन्वयक बुरहानपुर श्री जितेन्द्र ठाकरे ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित हैण्डपंपो और नल जल योजना के रख-रखाव के संबंध में आवश्यक जानकारी दी। 

क्रमांकः 61/61/सचिन/पीएचई/फोटो 

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...