Sunday 3 January 2016

JANSAMPARK NEWS 2-1-16




जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर (म.प्र.)

समाचार 

भरण पोषण हेतु सुलह समिति गठित 


बुरहानपुर - (02 जनवरी 2016) - जिले में कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया के निर्देशानुसार नवीन सुलह अधिकारियों की समिति गठित की गई है। उक्त समिति का गठन माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिक के लिये भरण पोषण तथा कल्याण अधिनियम 2007 तथा 2009 के तहत अनुभाग स्तर बुरहापुर अंतर्गत पूर्व में गठित समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों का स्थानातरण/सेवानिवृृत्त होने से किया गया है। 
समिति में यह शामिल 
सुलह समिति में अनुविभागीय राजस्व बुरहानपुर श्री के.आर.बडोले अध्यक्ष होगें। वही नगर पुलिस अधीक्षक श्री बी.पी.एस.परिहार सदस्य होगें। सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय श्री एम.के.गुप्ता, लायन्स क्लब श्रीमती मीना चौहान, रेडक्रास सोसायटी श्री ए.हसन, सामाजिक कार्याकर्ता शमीम आजाद, श्री महेन्द्र जैन, पेंशनर संगठन प्रतिनिधि श्री अतिउल्लाखां, श्री सै.फरीद सै.ईदु व श्री संजय अग्रवाल सदस्य के रूप में शामिल है। समिति में सामाजिक न्याय विभाग सदस्य सचिव रहेगें। 
क्रमांकः 8/8/सचिन/राजस्व 
समाचार


वर्ष 2016 के लिए अवकाश घोषित


बुरहानपुर - ( 2 जनवरी 2016 ) - राज्य शासन ने वर्ष 2016 में मध्यप्रदेश के सभी शासकीय कार्यालयों तथा संस्थाओं के लिये 20 सामान्य अवकाश घोषित किये हैं। मंगलवार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस, सोमवार 22 फरवरी को संत रविदास जयंती, सोमवार 7 मार्च को महाशिवरात्रि, बुधवार 23 मार्च को होली, शुक्रवार 25 मार्च को गुड फ्रायडे, शुक्रवार 8 अप्रैल को गुड़ी पड़वा चैती चाँद, गुरुवार 14 अप्रैल को डॉ.अम्बेडकर जयंती वैशाखी, शुक्रवार 15 अप्रैल को रामनवमी, मंगलवार 19 अप्रैल को महावीर जयंती, सोमवार 9 मई को परशुराम जयंती, शनिवार 21 मई को बुद्ध पूर्णिमा, बुधवार 6 जुलाई को ईद-उल-फितर, सोमवार 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, गुरुवार 18 अगस्त को रक्षा-बंधन, गुरुवार 25 अगस्त को जन्माष्टमी, सोमवार 12 सितम्बर को ईदुज्जुहा, मंगलवार 11 अक्टूबर को दशहरा (विजयादशमी), बुधवार 12 अक्टूबर को मोहर्रम, सोमवार 14 नवम्बर को गुरु नानक जयंती और मंगलवार 13 दिसम्बर को मिलाद-उन-नबी सहित सभी रविवार को छुट्टी रहेंगी। चार दिन रविवार होने से अलग से छुट्टी के दिन घोषित नहीं किये गये हैं। इनमें 2 अक्टूबर गाँधी जयंती, 16 अक्टूबर महर्षि वाल्मीकी जयंती, 30 अक्टूबर दीपावली और 25 दिसम्बर क्रिसमस शामिल है।
सार्वजनिक अवकाश - राज्य शासन ने निगोशिएबल इन्स्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत इन अवकाशों में 16 सार्वजनिक छुट्टियाँ घोषित की हैं। इनमें गणतंत्र दिवस, महाशिवरात्रि, होली, शुक्रवार एक अप्रैल को बैंकों की वार्षिक लेखाबंदी, रामनवमी, महावीर जयंती, बुद्ध पूर्णिमा, ईद-उल-फितर, स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, ईदुज्जुहा, दशहरा, मोहर्रम, गुरु नानक जयंती और मिलाद-उन-नबी शामिल है।
ऐच्छिक अवकाश - राज्य शासन ने सभी शासकीय सेवकों के लिए 58 ऐच्छिक अवकाश घोषित किये हैं। इसमें से शासकीय सेवक उनकी इच्छानुसार तीन दिन की छुट्टियाँ ले सकेंगे। ऐच्छिक अवकाशों में शुक्रवार 1 जनवरी नववर्ष दिवस, बुधवार 6 जनवरी महर्षि गोकुलदासजी महाराज का जन्म-दिवस, शुक्रवार 15 जनवरी मकर संक्रांति पोंगल, शनिवार 16 जनवरी गुरु गोविन्द सिंहजी का जन्म-दिवस, गुरुवार 21 जनवरी हेमू कालाणी का शहीदी दिवस, शुक्रवार 29 जनवरी डॉ. सैयदना साहब का जन्म-दिवस, शनिवार 13 फरवरी वसंत पंचमी, बुधवार 24 फरवरी शबरी जयंती, शुक्रवार 4 मार्च महर्षि दयानन्द सरस्वती का जन्म-दिवस, मंगलवार 22 मार्च होलिका दहन, शुक्रवार 25 मार्च भाई दूज, सोमवार 11 अप्रैल निषादराज जयंतीध्महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती, गुरुवार 14 अप्रैल विशु, बुधवार 20 अप्रैल हाटकेश्वर जयंती, गुरुवार 21 अप्रैल हजरत अली का जन्म-दिवस, मंगलवार 3 मई वल्लभाचार्य जयंती, बुधवार 4 मई सेन जयंती, सोमवार 9 मई अक्षय तृतीया, बुधवार 11 मई शंकराचार्य जयंती, सोमवार 23 मई शब-ए-बारात, मंगलवार 7 जून छत्रसाल जयंती महाराणा प्रताप जयंती, गुरुवार 9 जून बिरसा मुंडा का शहीदी दिवस, सोमवार 13 जून महेश जयंती, शनिवार 18 जून बड़ा महादेव पूजन, सोमवार 20 जून कबीर जयंती, शुक्रवार 24 जून वीरांगना दुर्गावती का बलिदान दिवस, शुक्रवार 1 जुलाई जमात-उल-विदा, मंगलवार 5 जुलाई ईद-उल-फितर के ठीक पहले का दिन, बुधवार 6 जुलाई रथ यात्रा, मंगलवार 19 जुलाई गुरु पूर्णिमा, बुधवार 10 अगस्त गोस्वामी तुलसीदास जयंती, शनिवार 13 अगस्त दुर्गादास राठौर जयंती, बुधवार 17 अगस्त पारसी नववर्ष दिवस, मंगलवार 23 अगस्त बलराम जयंती, सोमवार 5 सितम्बर गणेश चतुर्थी, गुरुवार 8 सितम्बर नवाखाई, सोमवार 12 सितम्बर डोल ग्यारस, बुधवार 14 सितम्बर ओणम, गुरुवार 15 सितम्बर अनंत चतुर्दशी, शनिवार 17 सितम्बर विश्वकर्मा जयंती, सोमवार 19 सितम्बर गदीर-ए-खुम, गुरुवार 29 सितम्बर प्राणनाथ जयंती, शुक्रवार 30 सितम्बर सर्वपितृ मोक्ष अमावस्या, शनिवार 1 अक्टूबर अग्रसेन जयंती, सोमवार 10 अक्टूबर महानवमी, मंगलवार 11 अक्टूबर योम-ए-अशुरा, बुधवार 19 अक्टूबर करवा चौथ पर्व, शनिवार 29 अक्टूबर दीपावली (दक्षिण भारतीय), सोमवार 31 अक्टूबर दीपावली का दूसरा दिन, मंगलवार 1 नवम्बर भाई दूज, सोमवार 7 नवम्बर भगवान सहस्त्रबाहु जयंती, गुरुवार 10 नवम्बर नामदेव जयंती, मंगलवार 15 नवम्बर बिरसा मुंडा जयंती, मंगलवार 22 नवम्बर झलकारी जयंती, गुरुवार 24 नवम्बर गुरु तेगबहादुर का शहीदी दिवस, मंगलवार 6 दिसम्बर संत श्री जिन तरण तारण जयंती, मंगलवार 13 दिसम्बर दत्तात्रय जयंती और शनिवार 31 दिसम्बर बालीनाथजी बैरवा जयंती शामिल है।
क्रमांकः 9/9/सचिन/प्रशासन
समाचार 


स्व सहायता समूहों से संबंधी प्रकरणों के निराकरण हेतु समिति 

गठित 
बुरहानपुर - (02 जनवरी 2016) - राज्य शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग निर्देशानुसार जिले में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के तहत स्व सहायता समूहों से सम्बधित वाद-विवाद/अनियमितता की शिकायतों के निराकरण के लिये समिति गठित की गई है। 
सीईओ जिला श्री बसंत कुर्रे ने बताया कि उक्त समिति को प्राप्त प्रकरणों पर कार्यवाही कर प्रतिवेदन जिला पंचायत बुरहानपुर में प्रस्तुत करना होगा। समिति में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अध्यक्ष होगें। वही विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक सदस्य/सचिव के रूप में शामिल है। परियोजना अधिकारी एकीकृत महिला एवं बाल विकास विभाग सदस्य होगें। 
क्रमांकः 10/10/सचिन/पं.ग्रा.वि.
समाचार


जिले में अवैध रेत खनन के 15 मामलों में लगभग दो लाख चार 


हजार रूपये का अर्थदण्ड 

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने की कार्यवाही 

बुरहानपुर - (02 जनवरी 2016) - न्यायालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी बुरहानपुर द्वारा अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन के 15 मामलों में लगभग कुल 2 लाख चार हजार रूपये का जुर्माना किया गया है। 
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने खनिज अधिकारी द्वारा प्रस्तुत प्रकरणों के आधार पर आवेदकों को जुर्माने से दण्डित किया है। इसमें वाहन कृषि कार्य के लिये पंजीयन होने के बावजूद अनावेदकों द्वारा वाहनों का उपयोग व्यवसायिक कार्य में किया गया। जो कि मोटर व्हीकल एक्ट के तहत पंजीयन शर्तो का उल्लंघन है। 
इस दौरान वाहन स्वामी सुरेश यादव निमना निवासी पर 3 घनमीटर अवैध रेत का परिवहन किया गया। जिसमें परिवहनकर्ता के पास कोई भी दस्तावेज नहीं पाये गये। इस दौरान जिला दण्डाधिकारी ने खनिज अधिकारी के प्रतिवेदन आधार पर वाहन स्वामी को 10,000/-रूपये जुर्माने से दण्डित किया है। 
इसी प्रकार निमना निवासी वाहन मालिक सोहेल बेग पर 10,000/- रूपये। 
राजपाल सुखराम दाहिंदा, नरेश पिता बंशीलाल प्रजापति शेखपुरा एवं मनीष पिता गजानन मालवीय गांेदरी द्वारा लगभग 48 घनमीटर अवैध रेत का भण्डारण करने पर 30,000/-रूपये। 
टिटगांव निवासी वाहन मालिक गोविंदा वसंता पर 10,000/-रूपये। 
देड़तलाई निवासी आकाश कास्डेकर पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 5000/-रूपये एवं अवैध रेत खनन पर 13,000/-रूपये। 
वाहन स्वामी जैनाबाद निवासी शेख शरीफ पर 10,000/-रूपये। 
वाहन मालिक रायगांव निवासी महेन्द्र पिता लक्ष्मण पंवार पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 5000/-और अवैध रेत खनन पर 12,000/-रूपये। 
उमरदा निवासी वाहन स्वामी कैलाश बारी पर 10,000/-रूपये। 
सिंधीपुरा निवासी वाहन मालिक ईमरान अली पिता जुल्फेकार अली पर 20,000/-रूपये। 
खड़कोद निवासी निलेश चौकसे पर 10,000/-रूपये। 
सिरपुर निवासी वाहन मालिक यशवंत पिता चुड़ामन पाटिल पर 10,000/-रूपये। 
नेपानगर लिंगा निवासी वाहन मालिक संजय चौधरी पर 10,000/-रूपये। 
नागझिरी निवासी वाहन स्वामी बाबाभाई पर 10,000/-रूपये। 
वाहन स्वामी सैयद शारिक खानका पर 19,000/-रूपये। 
और जिला दण्डाधिकारी ने महाराष्ट्र भुसावल निवासी वाहन मालिक अकबर शाह पर 10,000/-रूपये से अर्थदण्ड से दण्डित किया है। 
क्रमांकः 11/11/सचिन/खनिज

समाचार


12 जनवरी को सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन 

बुरहानपुर - (02 जनवरी 2016) - जिले में स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस 12 जनवरी को “युवा दिवस” के अवसर पर सभी शिक्षण संस्थाओं में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया जायेगा। जिला शिक्षा अधिकारी श्री जे.एल.रघुवंशी ने बताया कि उक्त कार्यक्रम हेतु 4 जनवरी 2016 को अपरान्ह 3 बजे बैठक कलेक्टोरेट सभागृह में आयोजित की गई है। 
क्रमांकः 12/12/सचिन/शिक्षा 
समाचार

मंत्री श्री आर्य आज बुरहानपुर आयेगें

बुरहानपुर - (02 जनवरी 2016) - श्रम एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री श्री अंतर सिंह आर्य 3 जनवरी को बुरहानपुर एक दिवसीय दौरे पर आयेगें। 
श्रम मंत्री श्री आर्य 3 जनवरी को दोपहर 2 बजे बड़वानी से कार द्वारा प्रस्थान कर सायं 6 बजे बुरहानपुर आयेगें और रात्रि 7 बजे बुरहानपुर में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होकर रात्रि 8.50 बजे मंगला एक्सप्रेस भोपाल के लिये प्रस्थान करेगें। 
क्रमांकः 13/13/सचिन/प्रशासन

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...