Saturday, 2 January 2016

JANSAMPARK NEWS 1-1-16

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर (म.प्र.)
समाचार 
नववर्ष के पहले दिवस कलेक्टेªट में वंदेमातरम् गायन 
बुरहानपुर -(01 जनवरी 2016)-  कलेक्ट्रेट कार्यालय में नववर्ष के पहले दिन 01 जनवरी 2016 को वंदेमातरम् तथा मध्य प्रदेश गान का गायन हुआ। तत्पश्चात कार्यालयीन कार्य प्रारंभ हुआ। 
इस प्रायोजित कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री प्रकाश रेवाल उपस्थित रहे। उन्होनें सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएंे दी। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा सहित कलेक्ट्रेट के समस्त कार्यालयों के अधिकारी-कर्मचारियों ने भाग लिया। 
नोटः-फोटोग्राफ क्रमांक-1

क्रमांकः 1/1/सचिन/प्रशासन/फोटो 
समाचार
कलेक्टर ने जिलेवासियों को दी नववर्ष की शुभकामनाएँ
बुरहानपुर -(01 जनवरी 2016)-  कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया ने नववर्ष के अवसर पर समस्त जिलेवासियों को बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। उन्हांेने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि नव वर्ष का त्यौहार हमें नये उत्साह, उमंग, शांति, सद्.भाव, भाईचारे के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। उन्होंने सभी नागरिकों से नये वर्ष में जिले के विकास, सुख और समृद्धि में भागीदारी निभाने का आव्हान किया है। कलेक्टर ने जिले के नागरिको के सुखी, स्वस्थ और समृद्ध जीवन की मंगल कामना की है।
नोटः-फोटोग्राफ क्रमांक-2

क्रमांकः 2/2/सचिन/प्रशासन/फोटो 
समाचार 
राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को 
बुरहानपुर -(01 जनवरी 2016)- मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार छठवे राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन 25 जनवरी 2016 को जिला स्तर एवं मतदान केन्द्र पर किया जायेगा। 
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश रेवाल ने समारोह के लिये अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बुरहानपुर एवं नेपानगर को निर्देश दिये है। जिनमें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के सुचारू रूप से आयोजन एवं प्रचार-प्रसार हेतु तत्काल बूथ लेवल अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जावे। मतदान केन्द्रवार समारोह की रूपरेखा तैयार कर शीघ्र जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रस्तुत करें। 
यह भी दिये निर्देश:- 
कार्यक्रम की रूपरेखा में बूथ लेवल सुपरवाईजर, ग्राम जागरूकता समूह, समाज सेवी संस्थाओं एवं मतदान केन्द्र क्षेत्र में स्थित शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मिलित किया जाये। 
मतदान केन्द्र क्षेत्र में आने वाले सभी शैक्षणिक संस्थानों के प्राचार्य/प्रधान अध्यापक, स्थानीय निकायों, ग्राम पंचायतों तथा स्वीप पार्टन अधिकारी व कर्मचारी, युवा मतदाता, राजनैतिक दलों द्वारा नियुक्त बूल लेवल एजेन्ट आदि को समारोह में आमंत्रित किया जाये। 
समारोह में मुख्य अतिथि उपस्थित नागरिकों/अधिकारियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलायेगें। इसके लिये शपथ पत्र की छायाप्रति बीएलओ को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।  
समारोह में नवीन मतदाताओं को पहचान पत्र (ईपीक) वितरित किये जावे। पहचान पत्रों में त्रुटि हेतु समारोह में ही उपस्थित नागरिकों से आवेदन लेने की व्यवस्था करें। अंतिम प्रकाशन पश्चात भी कोई नवीन व्यक्तियों का पंजीकरण हेतु निरंतर अद्यतन प्रक्रिया के तहत आवेदन प्राप्त किये जायेगें। इस हेतु पर्याप्त मात्रा में प्रारूप 6, 7, 8 उपलब्ध कराये। समस्त बीएलओ एवं सुपरवाईजर को निर्देशित करे कि नामावलियों का भौतिक सत्यापन करते हुए शेष रहे मतदाताओं के नाम नामावलियों में अनिवार्य रूप से शामिल करें। 
उत्कृष्ठ कार्य करने वाले बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाईजर एवं निर्वाचन में कार्य करने वाले आंगनवाड़ी कर्मचारियों का सम्मान जिला स्तरीय समारोह में किया जायेगा। इस हेतु 15 जनवरी तक 3-3 कर्मचारियों के नाम निर्वाचन कार्यालय में भिजवाना सुनिश्चित करें। 
क्रमांकः 3/3/सचिन/निर्वाचन
समाचार
जिले में ई-शक्ति अभियान कार्यक्रम संपन्न  
बुरहानपुर - ( 1 जनवरी 2016 ) - राज्य शासन विज्ञान एवं टेक्नोलॉजी विभाग द्वारा जिले में विभिन्न विभागों से जुड़ी महिलाओं, स्कूल एवं महाविद्यालय की छात्राओं में इन्टरनेट और डिजीटल साक्षरता के प्रति जागरूकता लाने के उद््देश्य से ई-गवर्नेंस बुरहानपुर के तत्वावधान में ई-शक्ति अभियान के तहत प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय, सेवासदन महाविद्यालय, कन्या शाला, शासकीय सुभाष उत्कृष्ट खकनार, शासकीय शाला नेपानगर एवं शासकीय शाला शाहपुर में लगभग चार हजार महिलाओं को बेसिक कम्प्यूटर एवं डिजीटल साक्षरता का प्रशिक्षण दिया गया। यह कार्यक्रम 31 दिसम्बर 2015 को संपन्न हुआ। इस अवसर पर ई-गवर्नेंस सोसायटी प्रबंधक श्री आशीष गुप्ता, सहायक प्रबंधक सुश्री नम्रता पाठक, व श्री मनोज मोहरे सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। 
नोटः-फोटोग्राफ क्रमांक-3

क्रमांकः 4/4/सचिन/ई.ग./फोटो 
समाचार
ई-गवर्नेंस उत्कृष्टता पुरस्कार हेतु ऑनलाइन आवेदन अब 18 जनवरी तक 
बुरहानपुर - ( 1 जनवरी 2016 ) - राज्य शासन द्वारा ई-गवर्नेंस के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य और अभिनव पहल के लिये वर्ष 2014-15 के ई-गवर्नेंस उत्कृष्टता पुरस्कार दिये जायेंगे। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर अब 18 जनवरी 2016 कर दी गई है। पूर्व में यह तिथि 31 दिसम्बर 2015 निर्धारित थी।
ई-गवर्नेंस उत्कृष्टता पुरस्कार 2014-15 के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अन्तर्गत मेप-आई.टी. द्वारा सभी विभाग, जिला, स्थानीय निकाय, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम और निजी क्षेत्र में 10 अलग-अलग श्रेणी में ऑनलाइन प्रस्ताव आमंत्रित किये गये हैं।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सचिव श्री मनीष रस्तोगी ने सभी शासकीय विभाग, कार्यालय, सभी कमिश्नर एवं कलेक्टर को पत्र भेजकर पुरस्कारों के ऑनलाइन प्रस्ताव भेजने के लिए अधिकारी-कर्मचारियों को इस प्रक्रिया में भाग लेने के लिये प्रेरित करने की अपेक्षा की है। पुरस्कार विभिन्न श्रेणी एवं पुरस्कार राशि तथा प्रक्रिया संबंधी और अधिक जानकारी के लिए मेप - आई.टी. में विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी श्री विनय पाण्डेय से टेलीफोन नम्बर 2518702, 2518713 एवं 2518716 पर सम्पर्क किया जा सकता है। पुरस्कार के संबंध में अधिक जानकारी एवं विवरण मेप-आई.टी. की वेबसाइट http://www.mapit.gov.in/itawards  पर उपलब्ध है। इस हेतु जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी बुरहानपुर से भी संपर्क किया जा सकता है। 
क्रमांकः 5/5/सचिन/ई-गवर्नेंस
समाचार
मुख्यमंत्री नारी सम्मान रक्षा पुरस्कार हेतु आवेदन 5 जनवरी तक स्वीकार 
बुरहानपुर - ( 1 जनवरी 2016 ) - जिले में मुख्यमंत्री नारी सम्मान रक्षा पुरस्कार 2015-16 हेतु आवेदन पत्र 5 जनवरी 2016 तक आमंत्रित किये गये है। इसमें अपराधिक और असामाजिक तत्वों के विरूद्ध साहस का प्रदर्शन कर अपने आपका या अन्य किसी का बचाव करने वाली महिला या इन तत्वों से महिलाओं का बचाव करने वाले पुरूषों का सम्मान करने के उद््देश्य से घोषित किया गया है। 
जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री अब्दुल गफ्फार खान ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त पुरस्कार के लिये राज्य एवं जिला स्तर पर प्रस्ताव आमंत्रित किये गये है। राज्य स्तर पर पुरस्कार हेतु राशि एक लाख रूपये एवं जिला स्तर पर 50 हजार रूपये प्रदान किये जायेगें। विस्तृत जानकारी कार्यालय जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। 
क्रमांकः 6/6/सचिन/म.स.वि.
समाचार
कलेक्टर द्वारा निःशक्त को ट्रायस्किल भेंट 
बुरहानपुर - ( 1 जनवरी 2016 ) -  कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया ने नववर्ष के अवसर पर निःशक्त श्री रविन्द्र दातरंगे को ट्रायस्किल भेंट देकर बधाई दी। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे, परियोजना अधिकारी श्री विजय पचौरी, श्री प्रवीण गुप्ता व श्री प्रमोद मस्कोले सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। 
नोटः-फोटोग्राफ क्रमांक-4

क्रमांकः 7/7/सचिन/सा.न्या./फोटो 

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...