Sunday 31 January 2016

JANSAMPARK NEWS 30-1-16

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर (म.प्र.)
समाचार
स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न
दृृढ़संकल्प होकर कार्य करेगें तो शीघ्रता से खुले में शौच मुक्त होगी ग्राम पंचायतें
बुरहानपुर - ( 30 जनवरी 2016 ) - जिले में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है। यह कार्यशाला रेणुका मंडी परिसर में संपन्न हुई। 
कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया ने कहा कि यदि हम दृ़ढ़संकल्प होकर कार्य करेगें तो ग्राम पंचायत को खुले में शौच मुक्त कर सकते है। उन्होनें सभी समुदाय को एक साथ मिलकर ग्राम पंचायत को खुले में शौच मुक्त करने का संकल्प भी दिलाया। उन्होनें सरपंच एवं सचिवों को ग्राम पंचायतों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने अनुरोध किया। साथ ही मार्च माह तक शौच मुक्त करने के लिये कहा। कार्यशाला में राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन भोपाल की सी.एल.टी.एस. विशेषज्ञ श्रीमती आस्था अनुरागी, जनपद पंचायत सीईओ श्री राकेश शर्मा, समग्र स्वच्छता श्री प्रवीण गुप्ता, जिला सलाहकार आई.ई.सी. श्री राजेश ठाकुर, ग्राम पंचायतों के सरपंच, उपयंत्री, सचिव, रोजगार सहायक और आंगनवाड़ी व आशा कार्यकर्ता सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। 
श्रीमती अनुरागी ने कहा कि अभी हम शौचालय निर्माण कार्य व्यक्तिगत रूप से कर रहे है। जबकि शौचालय निर्माण एवं उपयोग और साफ-सफाई का मुद््दा व्यक्तिगत ना होकर समाज का है। समाज के साथ मिलकर किसी भी ग्राम पंचायत को खुले में शौच मुक्त बनाया जा सकता है। उन्होनें कार्यशाला में कई उदाहरण देते हुए सभी लोगों को एहसास कराया कि हम ही स्वच्छता के दुश्मन है। यदि हम चाहे तो आसानी से ग्राम को खुले में शौच मुक्त बना सकते है। उन्होनें कहा कि शौचालय पहले दिल में बनता है। फिर दिमाग में उसके बाद तो धरातल पर आसानी से बन जाता है। 
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न


क्रमांकः 95/95/सचिन/पं.ग्रा.वि./फोटो
समाचार
आवेदन पत्र 5 फरवरी तक स्वीकार
बुरहानपुर - ( 30 जनवरी 2016 ) - राज्य शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने तथा उपभोक्ता संरक्षण क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले स्वैच्छिक संगठनों के लिये राज्य एवं संभाग स्तरीय पुरस्कार योजना संचालित है।
योजनान्तर्गत राज्य स्तर पर तीन पुरस्कार क्रमशः 30 हजार रूपये, 20 हजार और 10 हजार रूपये मय प्रशस्ति पत्र सहित दिये जायेगें। वहीं संभाग स्तर पर तीन पुरस्कार क्रमशः 6000/-रूपये, 4000/- रूपये तथा 2000/-रूपये के साथ प्रशस्ति पत्र दिये जाना है। जिन्हें प्रतिवर्ष की तरह विश्व उपभोक्ता दिवस 15 मार्च के अवसर पर प्रदान किये जायेगें। पुरस्कार हेतु प्रदेश की ऐसे स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठनों एवं व्यक्तियों का चयन किया जायेगा। जो उपभोक्ता के हित संरक्षण के आंदोलन में सक्रिय रूप से जुडे़ है। ग्रामीण आंचलों, आदिवासियों एवं पिछडे़ क्षेत्र में कार्यरत संगठनों को प्राथमिकता दी जायेगी। विस्तृत जानकारी के लिये संबंधित कार्यालय से संपर्क करें। ईच्छुक स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठन आवेदन पत्र 5 फरवरी तक कार्यालयीन समय मंे खाद्य नागरिक आपूर्ति कार्यालय में जमा कर सकते है। 
क्रमांकः 96/96/सचिन/खा.ना.वि.
समाचार
स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की स्मृति में रखा गया 2 मिनट का मौन
बुरहानपुर - ( 30 जनवरी 2016 ) - राज्य शासन के निर्देशानुसार स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की स्मृति में शनिवार को प्रातः 11 बजे 2 मिनट का मौन रखा गया। कलेक्टोरेट कार्यालय मंे सभी अधिकारियों/कर्मचारियों ने 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रृद्धांजलि दी। 
इस मौके पर कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया, अपर कलेक्टर श्री प्रकाश रेवाल, डिप्टी कलेक्टर श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा, खनिज अधिकारी श्री अशोक सिंगारे सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। इस दौरान 2 मिनट का मौन रखकर सभी कार्य और गतिविधियाँ रोक दी गईं। 
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न


क्रमांकः 97/97/सचिन/प्रशासन/फोटो 
समाचार
फरवरी-मार्च माह में अवकाश दिवसों में खुले रहेंगे पंजीयन कार्यालय
बुरहानपुर - ( 30 जनवरी 2016 ) - राज्य शासन द्वारा जनसामान्य को दस्तावेजों के पंजीयन कार्य में अधिक सुविधा देने के लिये माह फरवरी एवं मार्च 2016 में जिला एवं उप पंजीयक कार्यालय अवकाश के दिवसों में खुले रहेंगे। 
जिला पंजीयक डॉ.अमरेश नायडु ने बताया कि जिला एवं उप पंजीयक कार्यालय माह फरवरी में दिनांक 13, 20 एवं 22 फरवरी और मार्च महिने में दिनांक 6, 7, 12, 13, 19, 20, 25 एवं 27 मार्च को खुले रहेंगे।  
क्रमांकः 98/98/सचिन/पंजीयन 
समाचार
विभागीय कार्याे की समीक्षा बैठक 8 को
बुरहानपुर - ( 30 जनवरी 2016 ) - जिले में विभागीय कार्यो एवं योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई है। यह बैठक कलेक्टोरेट सभागार में 8 फरवरी को दोपहर 3 बजे से होगी। कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया ने सम्बधित विभाग प्रमुखों को बैठक में जानकारी सहित उपस्थित रहने के निर्देश दिये। 
क्रमांकः 99/99/सचिन/प्रशासन
समाचार
महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती माया सिंह 2 फरवरी को बुरहानपुर आयेंगी
बुरहानपुर - ( 30 जनवरी 2016 ) - प्रदेश शासन की महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री श्रीमती माया सिंह 2 फरवरी को खण्डवा आयेंगी तथा हनुमंतिया में आयोजित केबिनेट की बैठक में शामिल होकर रात्रि विश्राम बुरहानपुर में करेगी। 
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती सिंह 2 फरवरी को इंदौर से प्रातः 9 बजे रवाना होकर प्रातः 11ः30 बजे हनुमंतिया आयेंगी तथा दोपहर 2 बजे से आयोजित मंत्रीमण्डल की बैठक में शामिल होकर अपरान्ह 4 बजे बुरहानपुर के लिए कार द्वारा प्रस्थान करेगी। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती सिंह रात्रि 7 बजे बुरहानपुर पहॅुंचकर सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेगी तथा अगले दिन 3 फरवरी को प्रातः 8 बजे इच्छापुर के लिए रवाना होगी। इच्छापुर में देवी मंदिर के दर्शन कर प्रातः 9ः30 बजे श्रीमती सिंह बुरहानपुर में आंगनवाड़ी केन्द्रों का अवलोकन कर दोपहर 1 बजे बुरहानपुर से प्रस्थान कर दोपहर 2ः15 बजे खण्डवा आयेगी। अपरान्ह 3 बजे महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती सिंह विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर सायं 5 बजे इंदौर के लिए प्रस्थान करेगी।
क्रमांकः 100/100/सचिन/प्रशासन

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...