Saturday, 30 January 2016

JANSAMPARK NEWS 23-1-16

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर (म.प्र.)

समाचार 

ग्राम गम्भीरपुरा में शिवा बाबा मेला पूर्व तैयारियां सम्बधी बैठक 

संपन्न 

एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों को दिये निर्देश 

बुरहानपुर - ( 23 जनवरी 2016 ) - ग्राम गम्भीरपुरा में शिवा बाबा मेला आयोजन पूर्व तैयारियां सम्बधी बैठक अनुविभागीय राजस्व अधिकारी नेपानगर श्री शंकरलाल सिंगाडे़ की अध्यक्षता में संपन्न हुई। यह मेला आगामी 13 फरवरी से 22 फरवरी तक लगाया जायेगा। मेले में जिला बुरहानपुर सहित खरगोन, खण्डवा, देवास, बड़वानी, धार सहित अन्य जिलो से बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण दर्शन के लिये आते है। इस हेतु पेयजल, साफ-सफाई, सुरक्षा, बिजली आदि सुविधाएंे उपलब्ध होना आवश्यक है। 
बैठक में श्री सिंगाडे़ ने मेले के दौरान निर्बाद्ध आवागमन के लिये यातायात व्यवस्था व सुरक्षाबल तैनात करने नेपानगर एसडीओ व थाना प्रभारी निम्बोला से कहा गया। उन्होनें मेले में उपस्थित जनसमुदाय के लिये स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करने कैम्प में दो चिकित्सकों की ड्यूटी लगाने जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व ब्लॉक मेडीकल आफीसर को निर्देश दिये। साथ ही कैम्प में पर्याप्त मात्रा में दवाईयां उपलब्ध कराई जाना सुनिश्चित करें। मेले के दौरान सडे़-गले खाद्य पदार्थ के विक्रय पर प्रतिबंध रहेगा। इसकी मॉनीटरिंग करने कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी नेपानगर को नियमित मेले में भ्रमण करने निर्देशित किया है। मेला समिति पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे तथा पानी की टंकियों की सफाई करवाकर ब्लीचिंग आदि ट्रिटमेंट कर मेले में जलआपूर्ति करेंगे। शुद्ध पेयजल हेतु समय-समय पर प्रत्येक जल स्त्रोत का जल परीक्षण पीएचई विभाग द्वारा किया जायेगा। साथ ही मेला क्षेत्र में स्थित शिव मंदिर के पास बंद पड़े हैण्डपंप का सुधार कार्य शीघ्रता से करना सुनिश्चित करें। ताकि श्रद्धालुओं को पेयजल आसानी से उपलब्ध हो सकें। 
मेले में स्वच्छता का विशेष ध्यान देने निर्देश
मेले में स्वच्छता का विशेष ध्यान दिया जाये। इस हेतु मेला समिति तथा ग्राम पंचायत के द्वारा 25-25 सफाईकर्मी नियुक्त करें। प्रत्येक कर्मी को पहचान कार्ड अनिवार्य रूप से देवें। साथ ही वालीटिंयर एवं जनपद पंचायत की ओर से पीसीओ लेवल अधिकारी को नियुक्त किया जायेे। मेले में खाद्य सामग्री के स्टॉलों का नियमित निरीक्षण हेतु खाद्य एवं औषधि विभाग को दायित्व सौंपा गया हैं। 
क्रमांकः 69/69/सचिन/राजस्व  
समाचार 

स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत जिला स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला 

27 को 

बुरहानपुर - ( 23 जनवरी 2016 ) - जिले में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है। यह कार्यशाला 27 जनवरी को प्रातः 11 बजे से जिला पंचायत कार्यालय सभागृह में आयोजित की गई है। 
कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया ने समस्त विभाग प्रमुखों को कार्यशाला में उपस्थित रहने के निर्देश दिये है। उन्होने बताया कि उक्त कार्यशाला में राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन भोपाल की सी.एल.टी.एस. विशेषज्ञ श्रीमती आस्था अनुरागी भी उपस्थित रहेंगी। 
क्रमांकः 70/70/सचिन/पं.ग्रा.वि. 
समाचार 

अनुदान प्राप्त करने आवेदन 31 जनवरी तक स्वीकार 

बुरहानपुर - ( 23 जनवरी 2016 ) - राज्य शासन उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी निर्देशानुसार वर्ष 2013-14 से दिसम्बर 2015 तक राज्य पौषित केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं में जैसें माईक्रो इरीगेशन, फलपौध रोपणी, सब्जी क्षेत्र विस्तार, संरक्षित खेती, यंत्रीकरण आदि समस्त योजनाओं में ऑनलाईन पंजीकृत हितग्राही जो योजनाओं का लाभ नहीं ले पाये है। 
उद्यानिकी उपसंचालक सुश्री शानु मेश्राम ने बताया कि ऐसे हितग्राही 31 जनवरी तक विकासखण्ड अधिकारी (उद्यान) अथवा कार्यालय उपसंचालक कार्यालय में आवेदन पत्र कार्यालयीन समय में जमा कर सकते है। उन्होनें बताया के योजना में उपलब्ध आवंटन के अनुसार कृषकों को ‘‘पहले आओ पहले पाओं‘‘  पद्धति से लाभान्वित किया जायेगा। जो कृषक निर्धारित तिथि तक आवेदन प्रस्तुत नहीं करते है तो उनका आवेदन स्वयं ही निरस्त माना जायेगा। 
क्रमांकः 71/71/सचिन/उद्यान
समाचार 

प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं का मध्यान्ह भोजन पकाने हेतु 

रसोईयों की मानदेय राशि खातों में जमा 

बुरहानपुर - ( 23 जनवरी 2016 ) - पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशानुसार जिले में प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत रसाईयों का प्रतिमाह 1000/- रूपये के मान से शाला प्रबंधन समिति के खातों में राशि जमा कर दी गई है। यह राशि जनवरी/फरवरी/मार्च 2016 तक के लिये आर.टी.जी.एस. के माध्यम जमा की गई है। 
सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बुरहानपुर/खकनार विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयकों को शाला प्रबंधन समिति द्वारा रसोईयों का भुगतान चेक के माध्यम से करने निर्देश दिये है। साथ ही प्रत्येक शाला प्रबंधन समिति को जनशिक्षकों के द्वारा अवगत कराना सुनिश्चित करेें। 
क्रमांकः 72/72/सचिन/पं.ग्रा.वि.

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...