Saturday 30 January 2016

JANSAMPARK NEWS 25-1-16

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर (म.प्र.)
समाचार 
श्रीमती सिंथिया झंडावंदन कर परेड की सलामी लेगी आज 
कलेक्टर के मुख्य आतिथ्य में गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह आयोजित 
बुरहानपुर -(25 जनवरी 2016)-  जिले में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पूर्ण गरिमा उत्साह व उमंग से मनाया जायेगा। जिला स्तरीय मुख्य समारोह स्थानीय नेहरू स्टेडियम में संपन्न होगा। कलेक्टर श्रीमती जे.पी. आईरिन सिंथिया बतौर मुख्य अतिथि 26 जनवरी को प्रातः 9 बजे विधिवत राष्ट्रध्वज फहरायेगी व परेड की सलामी लेगी। इस मौके पर मुख्य अतिथि द्वारा माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का प्रदेशवासियों के नाम संदेश का वाचन भी किया जायेगा। परेड कमाण्डर द्वारा हर्ष फायर, मार्च पास्ट वहीं स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी जायेगी। 
झांकियों का आयोजन
इस दौरान नेहरू स्टेडियम में चल झांकियों का आयोजन भी किया गया है। इन विभागों की रहेगी झांकियां जिला पंचायत द्वारा जिले में स्मार्ट विलेज पर आधारित झांकी, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आदर्श आंगनवाडियां, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग द्वारा अस्पर्श्यता निवारण की ओर अग्रसर, स्वास्थ्य विभाग मिशन इन्द्रधनुष, जल संसाधन विभाग द्वारा घनश्यामपुरा तालाब से नहर योजना तथा कृषि का सिंचित क्षेत्र बढ़ते हुए, पशु चिकित्सा सेवाएंे द्वारा ग्रीष्मकालीन एवं अल्पवर्षा की स्थिति में पशुओं के लिये हरा चारा संरक्षण करने की विधि, राजस्व विभाग द्वारा नामांतरण/बंटवारा/सीमांकन प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में, नगर निगम द्वारा पॉलीथीन मुक्त एवं वॉटर हारवेस्टिंग सिस्टम के फायदे, कृषि उपज मंडी द्वारा मृदा स्वास्थ्य कार्ड, पुलिस विभाग द्वारा 100 डॉयल -आपकी सुरक्षा में सदैव तत्पर, शिक्षा विभाग द्वारा सूर्य नमस्कार, योग, स्वास्थ्य एवं शिक्षा और वन विभाग द्वारा वन्य प्राणी सुरक्षा थीम पर झांकिया निकाली जायेगी। 
--------
क्रमांकः 75/75/सचिन/प्रशासन
समाचार
राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने का उद््देश्य मतदान के प्रति जागरूकता लाना है-श्रीमती सिंथिया 
कलेक्टर के मुख्य आतिथ्य में मतदाता दिवस संपन्न 
बुरहानपुर -(25 जनवरी 2016)-  राष्ट्रीय मतदाता दिवस आज पूर्ण गरिमा और भव्यता से मनाया गया। यह कार्यक्रम जिला मुख्यालय पर स्थानीय शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में संपन्न हुआ। 
कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी. आईरिन सिंथिया ने माँ सरस्वती के छायाचित्र पर पूजन द्वीप प्रज्जवलन कर किया। इस दौरान उन्होेनें कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने का उद््देश्य नागरिकों को दिये गये अधिकार के प्रति जागरूकता लाना है। उन्होनें छंठवे राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभी मतदाताओं को बधाई व शुभकामनाएं दी। 
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री अनिलसिंह कुशवाह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश रेवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोज राय, नगर निगम आयुक्त श्री सुरेश रेवाल, डिप्टी कलेक्टर श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा, एसडीएम श्री के.आर.बडोले, तहसीलदार श्री जी.एस.गहरवार, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.एल.रघुवंशी, कार्यालय अधीक्षक श्री सुधीर अत्रे सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी/कर्मचारी आमजन नागरिक व नवीन मतदाता उपस्थित रहे। 
इस अनुक्रम में श्रीमती सिंथिया ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त का मतदाताओं नाम संदेश का वाचन किया। मुख्य अतिथि ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने के लिए उपस्थित सभी नागरिकों एवं नये जुड़ने वाले मतदाताओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलायी। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में बताया कि बुरहानपुर जिले में 1 जनवरी 2015 की स्थिति में 5,01,890 मतदाताओं की संख्या थी। जो 1 जनवरी 2016 की स्थिति में 5,08,656 मतदाता पंजीकृत किये गये है। इस एक वर्ष के अंतराल में कुल 6766 मतदाता बढे़ है। जिनमें नेपानगर विधानसभा क्षेत्र क्र.179 में 1067 तथा बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र क्र.180 में 1634 मतदाताओं के नाम जोड़े गये है। जिसके तहत 18-19 वर्ष के युवा मतदाताओं के नाम निर्वाचक नामावली में शामिल किये गये है। लोकसभा चुनाव के दौरान बुरहानपुर जिला प्रदेश में मतदान प्रतिशत में द्वितीय स्थान पर रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान में मतदाताओं को जागरूक करने में मीडिया, स्वयंसेवी संस्थाओं संगठनों ने अहम भूमिका निभाई है। इस दौरान मुख्य अतिथि ने अंतिम प्रकाशित नामावली में नये जुड़ने वाले मतदाताओं को फोटो पहचान पत्र का वितरण किया गया। 


 

क्रमांकः 76/76/सचिन/निर्वाचन/फोटो
समाचार 
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर निर्वाचन कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 
एवं विभिन्न प्रतियोगिता विजेता पुरस्कृत 
बुरहानपुर -(25 जनवरी 2016)-  राष्ट्रीय मतदाता दिवस जिला मुख्यालय पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में निर्वाचन कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरूस्कृृत किया गया। महाविद्यालय स्तर पर चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शा.महाविद्यालय की कु.मनीषा सोनवणे, शा.महा.बुरहानपुर से सियाराम देवडे ने द्वितीय स्थान व शा.महा.नेपानगर की कु.अंजली कौरव ने तृतीय स्थान पर रही। वही स्लोगन प्रतियोगिता में शा.महा.बुरहानपुर के श्री चन्द्रकुमार यादव ने प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान कु.योगिता चौधरी एवं शा.महा.नेपानगर की कु.अंजली कौरव तृृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार वाद विवाद प्रतियोगिता में शा.महा.बुरहानपुर की कु.तेजस्वी दास प्रथम व शा.महा.नेपानगर की कु.रूबी इब्राहीम द्वितीय स्थान और शा.महा.नेपानगर कु.अंजली कौरव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 
शाला स्तर पर निबंध प्रतियोगिता में सावित्रीबाई फुले कन्या विद्यालय कु.राशि नंदराज मरपुले ने प्रथम स्थान, शा.सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय शे.सोहेल शे.हारून ने द्वितीय व गणपत सादुलबाई ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रगति सुनील कोटवे प्रथम, पूजा राजेन्द्र द्वितीय व पायल जगन्नाथ सोहले तृतीय स्थान पर रही। वाद-विवाद प्रतियोगिता में गौरव कैलाश थदानी ने प्रथम, शैलेन्द्र नंदकिशोर यादव ने द्वितीय एवं पूजा सतीष सोनवणे तृतीय स्थान पर रही। स्लोगन प्रतियोगिता में सृजन जाधव प्रथम, समृद्धि चापोरकर द्वितीय व तृतीय स्थान जीवा भीका चारण ने प्राप्त किया। मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता महाविद्यालय एवं स्कूल स्तर पर आयोजित हुई थी। जिसमें महाविद्यालय स्तर पर भाषण प्रतियोगिता में कु.संगीता पाटील प्रथम, निबंध प्रतियोगिता में रोशन जहां प्रथम व स्लोगन प्रतियोगिता में कु.प्रियंका सोनवणे प्रथम स्थान प्राप्त किया। शाला स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत भाषण प्रतियोगिता में कोमल ग्वालानी प्रथम, किशन पटेल द्वितीय व काजल तिवारी तृृतीय स्थान पर रही। निबंध प्रतियोगिता में भाग्यश्री पाटील प्रथम, पूजा सोनवणे द्वितीय व शेख सोहेल ने तृृतीय स्थान पर प्राप्त किया। 
उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ सुपरवाईजर में पटवारी नेपानगर श्री संतोष रबनल्ली, पटवारी शरद पवार, सुपरवाईजर श्रीमती मंजुश्री ठाकुर, श्रीमती वंदना इंगले, श्रीमती देवश्री डोंगरे, श्रीमती रमा मेहता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती नीलोफर बानो, श्रीमती भारती पवार, श्रीमती नाजिया बानो, श्रीमती विद्या परदेशी, बीएलओ पवन आत्माराम बारेला व श्री मांगीलाल मार्को, श्रीमती मंगला भोपले, श्रीमती उषा बड़गूजर, श्रीमती सरोज चौहान को प्रशस्ति पत्र प्रदत्त किये गये। इसके साथ ही प्रथम को 1000/- रूपये, द्वितीय को 500/-रूपये, तृृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागी को 250 रूपये उनके खाते में जमा किये गये। बीएलओ सुपरवाईजर को 2000/-रूपये एवं बीएलओ को 1000/-रूपये से पुरस्कृत किया गया। 



क्रमांकः 77/77/सचिन/निर्वाचन/फोटो
समाचार 
कलेक्ट्रेट सहित विभिन्न शासकीय कार्यालयों में ध्वजारोहण आज
बुरहानपुर -(25 जनवरी 2016) राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय निगम, मंडलो, स्थानीय नगरीय एवं ग्रामीण निकायों में प्रातः 7.30 बजे कार्यालय/विभाग प्रमुख द्वारा विधिवत ध्वजारोहण किया जायेगा। इस दरम्यान राष्ट्रगान का गायन सामुहिक रूप से संपन्न होगा। इसी कड़ी में संयुक्त जिला कार्यालय में कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आइरीन सिंथिया झंडावंदन करेगी।
क्रमांकः 78/78/सचिन/प्रशासन
समाचार
गणतंत्र दिवस अवसर पर कलेक्टर ने सभी जिलेवासियों को दी शुभकामनाएं
बुरहानपुर -(25 जनवरी 2016) - कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया ने जिले के सभी नागरिकों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी है । कलेक्टर ने इस पावन अवसर पर सभी नागरिकों से प्रदेश को विकसित एवं समृद्ध बनाने का संकल्प लेने का आव्हान किया है। 

क्रमांकः 79/79/सचिन/प्रशासन/फोटो 
समाचार 
भारत पर्व पर आज आयोजित होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम व विकास प्रदर्शनी
बुरहानपुर - (25 जनवरी 2016) - लोकतंत्र का लोकोत्सव भारत पर्व गणतंत्र दिवस की सांध्य बेला पर 26 जनवरी को सायं 7 बजे स्थानीय सावित्रीबाई फूले शासकीय कन्या विद्यालय बुरहानपुर में आयोजित होगा। इस दौरान स्थानीय कलाकारों के सांस्कृतिक दलों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेंगे। 
इस अवसर पर जिला जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा विकास प्रदर्शनी का आयोजन परिसर में किया जायेगा। जिला पंचायत सीईओ श्री बसंत कुर्रे ने बताया कि इस कार्यक्रम में गत दिनों प्रतिभा खोज अभियान के तहत चयनित कलाकारों के दल द्वारा तैयार देश भक्ति पूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेंगे। 
यह देगें प्रस्तुती:- प्रतिभा खोज अंतर्गत चयनित स्थानीय कलाकार श्री गजानंद गोवर्धन वारूडे़ शहनाई वादक एवं श्री ऋषि मुलतकर तबला वादक द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी। वहीं कु.अंजलि दुदवे एवं दल शाहपुर द्वारा सामुहिक लोक नृत्य की प्रस्तुति दी जायेगी। कबीर गायन की प्रस्तुति इंदौर ग्रुप के श्री भैरूसिंह चौहान देंगे। वही निमाड़ लोकगीत श्रीमती पूर्णिमा चतुर्वेदी एवं ग्रुप भोपाल द्वारा अपनी प्रस्तुती देगें। प्रतिभा खोज अंतर्गत चयनित स्थानीय कलाकार श्री रविन्द्र हनोते एवं दल नेपानगर आदिवासी लोक नृत्य की शानदार प्रस्तुती दी जायेगी। 

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...