जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
‘‘खुले में शौच‘‘ बंद करने ग्रामों में दस्तक
बुरहानपुर/11 मार्च 2016/- विकासखण्ड बुरहानपुर में समग्र स्वच्छता मिशन के तहत ग्राम पंचायतों को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिये कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया के निर्देशानुसार सभी ग्राम पंचायतों में रैलियो, यात्रा एवं चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों में जन-जागरूकता फैलाने के उद््देश्य से कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।
ग्राम चुलखान में ब्लॉक समन्वयक श्री महेश कुमार खराडे़ ने ग्राम चौपाल व घर-घर जाकर शौचालय निर्माण एवं उपयोग हेतु ग्रामीणों को प्रेरित किया। इस दौरान चौपाल में उन्होनें महिलाओं को पेट संबंधी होने वाली व्याधियो की जानकारी भी दी। उन्होनें बताया कि अधिकतर बीमारियां खुले में शौच करने से होती है। इस श्रृृंखला में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के अंतर्गत ग्राम हतनूर में ग्रामीणों से शौचालय संबंधी जानकारी व बने हुए शौचालय का उपयोग करने हेतु बीएसडब्ल्यू के छात्र श्री राजू माझी व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा घर-घर संपर्क किया गया। साथ ही स्कूली छात्र/छात्राओं को महापुरूषो के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही अन्य ग्रामों में जैसें अड़गांव में राजश्री राठौर, निम्बोला में नेहा शाह, नागुलखेड़ा मोनिका महाजन, सिरसोदा सुनंदा वानखेड़े, झिरपंाजरिया ताराचंद सोलंकी, धोण्ड संगीता बारेला, पांतोडा वैशाली, पिपरी अर्जुन शंखपाल, दवाटिया में महेन्द्र वास्केल, मोहम्मदपुरा तिलोतमा महाजन, बहादरपुर रिंकु महाजन, बोरगांव ऐश्विनी, बसाड़ पूजा रायकवार, फतेहपुर भारती महाजन, जैनाबाद गणेश प्रजापति, जयसिंगपुरा सुपडु कुशवाह, अम्बा सईप तिरोले, परतकंुण्डिया देवीलाल मोरे, बसाली कैलाश सोलंकी, उताम्बी कैलाश सिंह, शहदरा में रजनी ज्ञानी आदि विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व विकास क्षमता कार्यक्रम के तहत अपने-अपने आवंटित ग्रामों में भ्रमण कर खुले में शौच मुक्त बनाने व शौचालय निर्माण के लिये ग्रामीणों में जागरूकता फैलाई। विद्यार्थियों ने बताया कि खुले में शौच करने से गंदगी के कारण अनेक प्रकार की गंभीर बीमारियों हो सकती है। इसलिये हमें खुले में शौच मुक्त ग्राम बनाने हेतु कदम बढ़ान होगा। तभी हमारा गांव स्वच्छ, स्वस्थ्य एवं संुदर बनेंगा। इसी प्रकार ग्राम मोहम्मपुरा में नेहरू युवा केन्द्र समन्वयक श्री अजीज डिप्टी द्वारा शर्म यात्रा निकाली गई। वहीं ग्राम बदनापुर में श्री गौण्ड द्वारा स्कूली विद्यार्थियों के साथ रैली निकालकर ग्रामीणों खुले में शौच बंद करने हेतु आग्रह किया। इसी के साथ ग्राम पातोण्डा में शर्म यात्रा निकाली गई। वही मनोजसिंह रावत के नेतृत्व में सुबह निगरानी समिति व वानर सेना द्वारा ग्रामीणों को खुले में शौच के लिये रोका गया।
No comments:
Post a Comment