जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
हड़ताल पर रहने वाले 2 रोजगार सहायकों की सेवा समाप्त
कलेक्टर श्रीमती सिंथिया ने जारी किये बर्खास्तगी के आदेश
बुरहानपुर/10 मार्च 2016/- कर्तव्यों में लापरवाही एवं हड़ताल पर रहने तथा लंबे समय तक अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वाले दो रोजगार सहायकों को कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया ने पद से पृथक करने के आदेश जारी किये है। उन्होंने बताया कि रोजगार गांरटी योजना के अतंर्गत संविदा आधार पर नियुक्त ग्राम पंचायतों में पदस्थ दो ग्राम रोजगार सहायकों की सेवाएं समाप्त की गई हैं। जिन रोजगार सहायकों की सेवाएं समाप्त करने के आदेश जारी किये गये है, उनमें जनपद पंचायत बुरहानपुर की ग्राम पंचायत एमागिर्द श्री योगेश भागवत महाजन और खकनार विकासखण्ड के ग्राम पंचायत अमुल्लाखुर्द के रोजगार सहायक अशोक बर्मन की संविदा सेवा समाप्त की गई है।
राष्ट्रीय साक्षरता परीक्षा 20 मार्च को
बुरहानपुर/10 मार्च 2016/- साक्षर भारत योजनान्तर्गत जिले में 20 मार्च को राष्ट्रीय साक्षरता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इस परीक्षा में 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नवसाक्षर शाला त्यागी जिनके पास किसी प्रकार का शैक्षणिक प्रमाणीकरण नही है जो पूर्व से ग्राम लोक शिक्षा केन्द्रों में नामांकित/चिन्हांकित हो परीक्षा में सम्मिलित हो सकते है। सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे ने बताया कि परीक्षा के केन्द्र प्राथमिक शाला और माध्यमिक शाला या ग्राम पंचायत भवन होंगे। परीक्षा का समय प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक होगा तथा परीक्षा तीन घण्टे की होगी। सफल शिक्षार्थियों को राष्ट्रीय साक्षरता मिशन प्राधिकरण तथा राष्ट्र मुक्त विधालयी शिक्षा संस्थान के द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा।
फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने के लिए संषोधित कार्यक्रम जारी
बुरहानपुर/10 मार्च 2016/- मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा जिले में नगरीय निकायों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के सतत्् पुनरीक्षण हेतु कार्यक्रम जारी किया गया है।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश रेवाल बताया कि नगरीय निकायों की मतदाता सूची के तहत द्वितीय चरण कार्यक्रम में आंशिक संशोधन किया गया है। जो इस प्रकार है 22 मार्च 2016 को आवश्यकता अनुसार राजनैतिक दलों को मतदाता सूची उपलब्ध कराना। 11 अप्रैल को प्रारूप मतदाता सूची के संबंध में सार्वजनिक सूचना का प्रकाशन और दावे तथा आपत्तियां प्राप्त करना। दावे-आपत्तियां 26 अप्रैल तक प्राप्त किये जायेगे। वहीं 3 मई को दावे आपत्तियों का निपटारा किया जायेगा। 5 मई को परिवर्धन, संशोधन, विलोपन की पाण्डुलिपि एवं फार्म वेण्डर को डाटा एन्ट्री के उपलब्ध किये जायेगें। वहीं 7 मई को वेण्डर से प्राप्त चेकलिस्ट का निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा जांच की जायेगी। तत्पश्चात चेकलिस्ट संशोधन करवाया जायेगा। वेण्डर द्वारा 10 मई को मतदाता सूची अनुपूरक, सूची सहित मुद्रण कर जिला कार्यालय को प्रदाय की जायेगी। उसी दिन मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा।
खनिज शाखा अब विशेषज्ञ आंकन समिति के सचिवालय के रूप में
कार्य करेगी
बुरहानपुर/10 मार्च 2016/- भारत सरकार पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की अधिसूचना के पालन में कलेक्टर कार्यालय बुरहानपुर की खनिज शाखा को जिला स्तरीय पर्यावरण समाघात निर्धारण प्राधिकरण क्म्प्।। के रूप में स्थापित किया गया है। कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया ने बताया कि यह खनिज शाखा अब जिला स्तरीय विशेषज्ञ आकंन समिति क्म्।ब् के सचिवालय के रूप में कार्य करने के लिये अधिसूचित की गई है।
No comments:
Post a Comment